Skip to main content

त्योहारों की तैयारी वर्ष भर, उसकी रस्मअदायगी की तैयारी जेब पर, समन्वय बिठाने के लिए सोच और संकल्प

लेखक : डॉ धर्मेंद्र कुमार

प्राचीन काल में पेट भरने के लिए जरूरी था कि खाद्य पदार्थों को कैसे जुटाया जाय जिससे पेट की भूख शांत शरीर को एनर्जी मिल सके। तब प्रकृति में पल रहे जीव जंतु और कृषि ही व्यक्ति का एकमात्र सहारा रही होगी । यह सर्व विदित है उद्योग धंधो से पहले कृषि और कृषि पर निर्भर मानव जाति पशु, पक्षी दीर्घकाल तक कृषि पर निर्भर रहे हैं ।यही शाश्वत है ,और सत्य है तथा वैज्ञानिक भी । 

इसी कारण प्रत्येक त्यौहार को खुशियां मनाने हेतु  फसल का आगमन या फसल बुवाई के समयमनाया गया। त्योहारों का यही वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रतीत होता है । 

सत्य आधारित मानक से जरा सोचो होली पर गन्ना ,गेहूं की बाली, जौ की बाली का प्रयोग किया जाना, दीपावली के शुभ अवसर पर धान की खील, मिठाई निर्मित खांड का प्रयोग , देवोत्थान पर गन्ना का पूजन जिसमें तिल के लड्डू ,बाजरे की टिकिया , संक्रान्ति पर चावल की खिचड़ी का बनना,लोहड़ी पर मक्का की खील का प्रयोग तथा रक्षाबंधन पर फसल बुवाई के लिए भुजरियां  प्रत्येक किसान अपने प्रत्येक खेत की मिट्टी में घर पर छोटे पात्र में बुवाई कर यह चेक करता है कि उक्त खेत में फसल कैसी होगी , अर्थात बरसात के मौसम में मेरे खेतों की उर्वरा शक्ति कैसी रहेगी और मेरे खेत की फसल अनुमानित कैसी होगी।  वहीं चैत्र में नवदुर्गा तथा क्वार महीने में नौ नौ दिन तक होने वाले उत्सव फसल बुवाई या फसल आगमन के त्योहार हैं । कुछ और त्योहार जो छूट गए हैं। पौंगल जैसे त्योहार आज भी फसल बुबाई या कटाई के उदाहरण हैं।  कोई भी त्योहार रबी, खरीफ, जायद फसलों के समय पर ही क्यों मनाए गए और इनमें प्रयुक्त पूजन सामग्री उस समय की फ़सल के प्रकार है। जैसी गन्ना, धान, जौ, गेहूं, मक्का, सिंघाड़े की मिगी,बेर , बेलपत्र, आम तथा केले के पत्ते, गाय का गोबर, लकड़ी, चंदन की लकड़ी आदि अलग अलग फसलों के उदाहरण हैं  वैज्ञानिक दृष्टिपात करें तो त्योहारों की वैज्ञानिकता स्पष्ट हो जाएगी। कुछेक त्योहार जब उद्योग धंधों का जन्म हुआ तो औद्योगिक क्रांति की ओर ले जाने वाले औद्योगिक जन्मदाता के नाम पर त्यौहार के अतिरिक्त कुछ नहीं है।

होशियार ,चालाक और मतलबी, धर्म साम्राज्य विस्तार वादी लोगों ने जिन्हें शासन करना था धर्म के आवरण में  त्योहारों को धार्मिक रंग में बुरी तरह बांधकर हिंदू ,मुस्लिम कर दिया और ईसाई, पारसी, जैन बना दिया ।लोगों को दायित्वोध की जगह  दकियानूसी फरमानों से छोटा बड़ा बनाकर भगवान का डर व्यक्ति के अंदर समाहित कर दिया। और हम सब धर्म का अंधानुकरण कर मानव जाति के बीच विभेद करने के लिऐ समर्पित हो गए हैं।


Advertising Section:




Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में आयोजित हुई राखी व मेहंदी प्रतियोगिता

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में राखी व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राखी व मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  राखी व मेहंदी प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एमएससी की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की राखी व मेहंदी की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती बीएससी प्रथम सेमेस्टर, प्रवेश बीएससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान मुस्कान बीएससी प्रथम सेमेस्टर, स्नेहलता 5th सेमेस्टर जबकि तृतीय स्थान शिफा बीएससी तृतीय सेमेस्टर, उजाला बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी बीएससी प्रथम सेमेस्टर, प्रवेश बीएससी थर्ड सेमेस्टर एव...