ब्यूरो संवाददाता
इटावा: विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद इटावा तुलसी एवं पर्यावरण छात्र संसद के संयुक्त तत्वावधान मे सराय दयानत स्थित दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में पौधे रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में प्रबुद्ध वर्ग के मध्य एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अनिल कुमार पटेल निदेशक लायन सफ़ारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग हम सबके लिए एक बड़ा खतरा बनती जा रही है, विरासत में मिले प्राकृतिक संसाधनों को हमें आने वाली पीढी के लिए संरक्षित करना ही होगा।
ग्लोबल वार्मिंग से खतरे हैं भरपूर चलो वृक्ष लगाकर करें इन्हे दूर
पर्यावरणविद डॉ राजीव चौहान ने कहा कि मातृशक्ति अनंत काल से समय-समय पर तुलसी, आवला,केला बरगद, पीपल आदि जैसे अनेको बृक्षो की पूजा करके पर्यावरण को सहेजने का हमे संदेश देती आई हैं जिसे हम विकास की अंधी दौड़ में भूलते जा रहे हैं उनके बताये मार्ग पर चलने का अनुसरण युवा पीढी को करना ही होगा।
पर्यावरण छात्र संसद व तुलसी शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश चंद्र यादव ने सभी उपस्थिति लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने को प्रेरित किया साथ ही वृक्ष बनने तक इनके पालन पोषण व संरक्षण करने की शपथ भी दिलाई, साथ ही उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान जुलाई से वृहद पैमाने पर आयोजित किया जाएगा और बड़ी संख्या में पौधे लगाकर उनके पालन पोषण का कार्य सतत जारी रखा जाएगा। संगोष्ठी को छात्र संसद से जुड़े निर्मल सिंह, संजय सक्सेना व राजीव यादव ने भी संबोधित किया, गोष्ठी का संचालन सदस्य प्रीतम खन्ना ने किया। इस अयोजन को सफल बनाने में डॉ अनुराग श्रीवास्तव, अर्चना चौबे, डॉ ध्रुवकुमार गुप्ता, मौसमी पाल, प्रीति पांडे, नीतू सिंह, अत्रि पांडे, अंजू चौधरी एवं पंकज कुमार सिंह चौहान सहित विद्यालय परिवार एवं तुलसी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment