Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

Etawah News: श्री नवग्रह अहिंसा तीर्थ पर सिद्वचक्र महामडंल विधान का आयोजन

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : श्री नवग्रह अहिंसा तीर्थ क्षेत्र कुनैरा मे चल रहा है सिद्ध चक्र महा मंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ अहिंसा तीर्थ प्रणेता इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से एवं इटावा गौरवश्रुल्लक श्री 105 प्रगुण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में चल रहा है। पूज्य गुरुदेव का मंगल चातुर्मास आचार्य श्री के मंगल आशीर्वाद से संभावित कोलंबो श्रीलंका होने जा रहा है इतिहास में पहली बार किसी दिगंबर साधु का देश से बाहर विदेश की धरती पर होने जा रहा है इटावा जैन समाज के लिए अति हर्ष का विषय आया है कि आज इटावा का गौरव बढ़ रहा है । प्रातः काल क्षुल्लक जी के मुखारविंद से शांति धारा हुई किसी के साथ गुरुदेव ने सिद्ध चक्र महामंडल विधान का महत्व बताया है की कैसे श्रीपाल केकोड के रोग को मैना सुंदरी ने ठीक किया। इसी के साथ शाम को संगीत के साथ मंगल आरती और भक्तांबर दीप अर्चना हुई जिसमें विधान करता पंडित मनोज कुमार जैन शास्त्री मुरैना के द्वारा आठ दिवसीय सिद्ध चक्र महामंडल विधान चल रहा है विधानकर्ता परिवार अनिल जैन अनिल जैन संकल्प जैन शशांक जैन व इटावा जै

Etawah News: टिकैत गुट के किसानों ने तहसील में किया प्रदर्शन

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन किया।           टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष संजीव किसान की अगुवाई में यहां तहसील मुख्यालय पर करीब 2 घंटे तक किसानों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि वे यहां अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आए थे धूप ज्यादा थी और बैठने के मीटिंग हॉल का ताला खुलवाना चाहते थे एसडीएम बाहर थे. तहसीलदार कर्मियों ने हॉल का ताला नहीं खोला तो उन्होंने प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी कहा कि एसडीएम से मोबाइल पर वार्ता हो गई है वे कुछ दिनों बाद फिर से आएंगे फिर एसडीएम से बैठकर वार्ता होगी तथा किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराएंगे तहसीलदार दिलीप कुमार से ज़ब इस संबंध में जानकारी ली गईं तो उन्होंने बताया. कि यूनियन के लोग अचानक ही हमारी ऑफिस में घुस आये और तहसील का सभागार खोलने के लिए दवाब बनाने लगे. हमने उनको समझाया कि हम कोई नई परम्परा नहीं डाल सकते है . इस पर यूनियन के लोग भड़क गये.और हमारी ऑफिस में ही बैठ गये. तब पुलिस को बुलाना पड़ा. थाना प्रभारी रामसहाय सिंह ने यूनियन के लोगों की तहसीलदार से वार्ता कराकर मामले का पटाक्षेप क

Etawah News :वंशिका ने सी.ए. परीक्षा उत्तीर्ण कर किया जिले का नाम रोशन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा: भारत विकास परिषद  इटावा तुलसी की सम्मानित सदस्य मोनिका अग्रवाल एवं नीलाभ अग्रवाल की होनहार बेटी वंशिका ने चार्टर्ड अकाउंट (सी.ए.) की परीक्षा उत्तीर्ण करके समाज का एवं हम सभी का नाम रोशन किया हैं। तुलसी शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश यादव, सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता, डॉ महेंद्र सिंह, प्रीतम खन्ना, अच्युत मिश्रा, चंद्रमुखी दुबे, शमीम बेगम,  नीतू सिंह, अनीता सिंह नरेंद्र नाथ वर्मा, मोहिनी मिश्रा, मंजू सिंह, नीलिमा चौधरी, मौसमी पाल, देशकुमारी, राजेश सिंह, सुशीला राजावत,  पंकज कुमार सिंह चौहान एवं अंजू चौधरी सहित सभी सदस्यों की तरफ से इस होनहार बेटी को सी.ए. बनने की बहुत बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित की गयी। Advertisement:- कम फीस । बेहतर शिक्षा । उत्कृष्ठ भविष्य Contact no.  :  9149359775  ,  9528520534 " ADMISSION OPEN FOR SESSION " 2024-25"  " ADMISSION OPEN FOR SESSION " 2024-25" Courses being offered in the College – Bachelor of Arts (B.A) -        ( Subjects Avai

Etawah News : सीए परीक्षा परिणाम मेंअमित जैन ने मारी बाजी, जैन समाज हुआ गौरवान्वित, लगा बधाईयों का तांता

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : "कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो" इस पंक्ति को सार्थक किया है नगर के होनहार युवा अमित जैन ने जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम, मेहनत व लगन से 27 साल की उम्र में ही इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की सीए परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करते हुए परिवार व जैन समाज का नाम रोशन किया है। नगर के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनोद जैन एवं ममता जैन के पुत्र अमित ने तीसरे प्रयास में ही इस सफलता को प्राप्त किया है। प्रतिकूल परिस्थितियों में उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है उनके पिता एक छोटी सी मिठाई की दुकान चलाते हैं व उनकी मम्मी ग्रहणी है व समय समय पर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही है फिर भी इस लक्ष्य को उन्होंने मेहनत व लगन से हासिल किया है। अपनी सफलता पर बात करते हुए सीए अमित जैन ने बताया कि उन्होंने 11वीं कक्षा से ही सीए बनने का सपना देखा था क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी तो उनके दोनों भाई अर्पित जैन व मोहित जैन ने खुद परिश्रम