Skip to main content

Etawah News : नवीन उपलब्धियों के साथ कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय प्रगति पथ पर अग्रसर

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, मत्स्य महाविद्यालय एवं दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. एन.के. शर्मा ने  आयोजित प्रेस वार्ता में महाविद्यालयों को आगे बढ़ाने हेतु किये गये विशेष कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुये अवगत कराया कि किसी भी संस्थान का विकास उसके मुखिया पर निर्भर करता है। इसी कड़ी में उन्होंने विश्वविद्यालय के मा. कुलपति डा. आनन्द कुमार सिंह के विस्तृत दृष्टिकोण के क्रम में उनके अथक प्रयास से रिक्त पड़े पदों पर नये शिक्षकों की नियुक्ति के कार्य का हार्दिक स्वागत किया जिसमें इटावा परिसर में एक प्राध्यापक एवं दो सह प्राध्यापक की नियुक्ति हुई है साथ ही 08 प्राध्यापक, 14 सह प्राध्यापक एवं 13 सहायक प्राध्यापक हेतु पद भी विज्ञापित किये गये है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि विगत वर्ष 2023 में छात्रों की संख्या मात्र 77 थी जो कि 2024 में बढ़कर 115 हो गयी है। 


इस बार महाविद्यालय द्वारा प्रतिष्ठित संस्थान आइ.सी.ए.आर. के साथ पहली बार समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित कर स्टूडेन्ट रेडी कार्यक्रम के अनुसार सीआइएफए, सीआईवीए, सीआईएफ में छात्रों ने अपना इन प्लान्ट प्रशिक्षण भी पूर्ण किया है। विश्वविद्यालय ने अपनी मान्यता में सुधार के लिये बायोलीग, आईएफईआरपी और आईएससीए के साथ दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया और भारत में वर्चुअल और फिजिकल मोड में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने के लिए तीन समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए है। छात्रों के हितो को ध्यान में रखते हुये छात्र उद्योग सम्पर्क कार्यक्रम में ग्रोवेल फीड प्राइवेट लिमिटेड ने छात्रों के औद्योगिक कौशल में सुधार के लिए उनके साथ दौरा किया साथ ही अन्तिम वर्ष के छात्रों के लिये ग्रामीण मत्स्य पालन कार्य के तहत मोतीझील तालाब के सौन्द्रीयकरण के लिये नगर पालिका इटावा को प्रस्ताव भी भेजा गया एवं छात्रों द्वारा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित कृषि प्रदर्शनी में मत्स्य महाविद्यालय ने प्रथम स्थान एवं कृषि इंजी. कालेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। संकाय एवं छात्रों के प्रदर्शन के लिये कम्प्यूटर विज्ञान एवं खाद्य एवं प्रक्रिया इंजी. विभाग द्वारा दो वेबीनार का आयोजन किया गया साथ ही छात्रों के प्लेसमेन्ट प्रक्रिया बढ़ाने के अन्तर्गत गेट परीक्षा में कृषि इंजी. की छात्रा वर्तिका सचान ने AIR-40, अंकित कुमार ने AIR-41, सुयेष तिवारी  AIR-58 सहित कुल 05 छात्र परीक्षा में चयनित हुये एवं 01 छात्र ऋषि सचान को पर्ड्यू यूनिवर्सिटी, अमेरिका खुराना प्रोग्राम फॉर स्कॉलर्स-2025 के तहत प्रो. किंगस्ली एम्ब्रोस के निर्देशन में इर्न्टनशिप प्राप्त हुई है। साथ ही दो छात्रों का वीएसटी ट्रैक्टर लि. एवं एक छात्र का बानस डेयरी में प्लेसमेन्ट भी कराया गया है। परिसर की प्रगति के लिये मा. उच्च शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में 250 पेड़ लगाया जाना, नियमित योग, ध्यान एवं खेलकूद की गतिविधियॉ, जन प्रतिनिधियों का दौरा कराया जाना, वाई-फाई की व्यवस्था को वेहतर बनाया जाना, छात्रों के बेहतर प्रदर्शन के लिये नियमिति वेबीनार करके वैज्ञानिकों और उद्योगपतियों, विशेषज्ञों से वार्ता कराया जाना, रार्ष्ट्रीय औेर अन्तर्रार्ष्ट्रीय सम्मेलनो में महाविद्यालय की तरफ से प्रस्तुतियॉ कराया जाने की प्रक्रिया निरन्तर जारी है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि वर्तमान में यूपीकैटेट-2025 के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है, जिसके लिये फार्म भरने की अन्तिम तिथि 08 मई 2025 निर्धारित की गई है। विद्यार्थियों के प्रवेश संख्या बढ़ाने के लिये जिला स्तर के अधिकारियों का भी विशेष सहयोग लिया जा रहा है और लगभग सभी छात्र छात्राओं को क्लीन ग्रीन कैंपस और व्यवस्थित कैंटीन की सुविधाओं के साथ नियमानुसार स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है सभी सुविधाओं से युक्त यह कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय इटावा रेलवे जंक्शन से मात्र डेढ़ किमी0 और रोडवेज बस स्टैंड से मात्र दो किमी0 की दूरी पर स्थित है। 

प्रेस वार्ता में अधिष्ठाता ने सभी शिक्षक, कर्मचारियों, पत्रकारों एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग की प्रसंशा करते हुये परिसर को आगे बढ़ाने हेतु निरन्तर नये-नये कार्य किये जाने की बात कही । इस अवसर पर प्रो. अजीत सिंह,  डा. प्रदीप कुमार सिंह भदौरिया, डा. टी.के. माहेश्वरी एवं डा. के.के. पटेल, डा. श्वेता दुबे एवं मनीष सहाय आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...