Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2024

Etawah News : प्राथमिक विद्यालय कैस्त में हुआ वार्षिक उत्सव एवं अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : प्राथमिक विद्यालय कैस्त प्रथम विकासखंड जसवंतनगर में आज वार्षिक उत्सव एवं अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कमला देवी व संचालन प्रधानाध्यापक मोहम्मद फुरकान ने किया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद फुरकान ने कहा कि डीबीटी की धनराशि ₹1200 प्रति छात्र अभिभावक के खातों में पहुंच चुकी है जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए दो जोड़ी यूनिफॉर्म, एक स्वेटर, जूता मौज, स्कूल बैग, स्टेशनरी आदि सामान खरीदना होता है। निपुण  भारत मिशन के संदर्भ में प्रधानाध्यापक द्वारा अभिभावकों  को प्रेरित किया गया और बताया गया कि विद्यालय निपुणता की ओर अग्रसर है। ग्राम प्रधान कमला देवी ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। दौड़ प्रतियोगिता में श्वेता,ईशानी, योगेश, अंशुल, वंदना,आर्यन, गौतम, अभय, भूपेंद्र, अरमान, महक, दीपांशु, सोहिल, अंशु को पुरस्कृत किया गया। कहानी प्रतियोगिता में इंदु, शिवम, परी को पुरस्कृत किया गया। कविता प्रतियोगिता में ईशानी, वंश और संजना को पुरस्कृत किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में आंचल, शिखा वी, दिव्या को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण

Etawah news : तुलसी शाखा द्वारा बसंत उत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ब्यूरो संवाददाता  इतवा : स्वस्थ, समर्थ, सुसंस्कृत एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने को संकल्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा आज बसंत उत्सव का  पावन पर्व विहान श्रमिक आवासीय बालिका विद्यालय में हवन पूजन कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बालिकाओं को कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त रहते हुए स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने की प्रेरणा मातृशक्ति प्रांत संयोजिका डॉक्टर सीमा चौहान द्वारा सिखाई गई।  उन्होंने अपने संबोधन में विद्यालय की सभी अनुशासित बच्चियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। परिषद के प्रकल्प के अंतर्गत बेटियों को आत्म निर्भर एवं हुनर मंद बनाने  के लिए  सिलाई, कढ़ाई एवं आर्ट क्राफ्ट से संबंधित कुछ विशेष जानकारी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जौली यादव द्वारा दी गई उनसे प्रेरणा लेकर बच्चों ने बहुत ही सुंदर आकर्षक फूलों के गुलदस्ते अपने हाथों से बनाकर अतिथियों को प्रदान किये गए। जिसमें  सर्वश्रेष्ठ वैष्णवी एवं साधना को तुलसी शाखा द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रांतीय महिला संयोजिका नीलिमा चौधरी ने अपने उद्बोधन में बेटियों को माता-पिता एवं गुरुजनों की आज्ञा का पालन एवं सदैव उनसे कुछ सीखने की इच्छा जागृत बन

Etawah News: स्वधा हॉस्पिटल में 14 फरवरी को नि:शुल्क जांच शिविर लगेगा ।

संवाददाता: आशीष कुमार इटावा  इटावा/जसवंतनगर : कस्बा जसवंतनगर कचौरा रोड स्थित सीएसएसजीआई कैंपस में चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा संचालित हर सुविधा से सुसज्जित स्वधा हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के जन्मदिवस पर 14 फरवरी बुधवार को समय प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक मेगा नि:शुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन होगा जिसमें स्वधा हॉस्पिटल के योग्य अनुभवी और आगरा के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मानव शारीरिक रोगों, महिलाओं, बच्चों, पेट, हृदय, त्वचा आदि से संबंधित समस्याओं, क्षय रोग ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर, थायराइड रोग, जनरल मेडिसिन विभाग, जनरल सर्जरी एवं यूरोलॉजी विभाग एवं डिजिटल एक्सरे की विशेष सुविधा के साथ जांच, परामर्श एवं नैदानिक परीक्षण किया जाएगा।  पहली बार नगर में आयोजित इस तरीके के मेगा मेडिकल कैंप में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप, दवाइयां, जनरल एवं लैब चेकअप, ईसीजी एवं शुगर टेस्ट की सुविधा दी जाएगी साथ ही कैंप में रजिस्ट्रेशन करने पर डिलीवरी एवं अन्य ऑपरेशन पर विशेष छूट

Etawah News : राइस मिल गेट बना दुर्घटना का केंद्र, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल

संवाददाता: आशीष कुमार जसवंतनगर (इटावा): हाईवे पर राइस मिल गेट से निकल रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में एक ट्रक ट्राला राइस मिल में जा घुसा जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मिल में खड़ी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। विवरण के मुताबिक ट्रक ट्रॉला संख्या RJ06 GC 4285 जो कि नीमच मध्य प्रदेश से डीसी लोड करके कोलकाता जा रहा था राइस मिल की दीवाल से टकराते हुए मिल में अंदर जा घुसा। ट्रक दो हिस्सों में बट गया और ट्रक ड्राइवर बबलू पुत्र जगदीश रेजर उर्फ रामलाल उम्र 22 वर्ष निवासी भीलवाड़ा राजस्थान केबिन में फस गया। सूचना पर पहुंचे पीआरबी 1614 के कांस्टेबल विनोद और रामलखन ने थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना निरीक्षक कपिल कुमार दुबे, सिटी इंचार्ज संत कुमार कुंतल, उपनिरीक्षक राजेश और वहां इकट्ठी भीड़ ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके हाथ और पैर में चोटें आई। घायल ड्राइवर को पीआरबी 1614 कांस्टेबल विनोद रामलखन द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भर्ती कराया। गनीमत यह रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक की राइस मिल की दीवार से

Etawah News : सीआरपीएफ जवान के शहीद होने पर जिला प्रशासन समेत क्षेत्रवासियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा / बसरेहर : थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव किल्ली में उस समय शोक की लहर छा गयी, जब 55 वर्षीय गिरीश बाबू जाटव के शहीद होने की दुखद सूचना गांव पहुंची ।गिरीश बाबू सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर तैनात थे और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में उनकी नियुक्ति थी जहां 1 जनवरी की शाम रूटीन गस्त के दौरान रास्ते में नक्सलवादियों के द्वारा बिछाए हुए बारूद की चपेट में आने के कारण उनके शरीर के नीचे का हिस्सा पूरी तरीके से छति ग्रस्त हो गया। जिस पर तत्काल उन्हे छत्तीसगढ़ के रायपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां 2 फरवरी की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली और देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शहीद गिरीश की सूचना जैसे ही अधिकारियों के द्वारा इटावा जनपद के उच्च अधिकारियों को बताई गई तो तत्काल इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एवं एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित जिले के अन्य अधिकारी शहीद के परिवार से मिले और उन्हें इस दुख के समय में साथ देकर यह बताया कि उनका परिवार अकेला नही है पूरा जिला प्रशासन व पूरा क्षेत्र उनके