(दूसरों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं के साथ ही न्याय नहीं) ब्यूरो संवाददाता इटावा : इटावा कचहरी में यूं तो बहुत सारी सुविधाएं मौजूद है जिनमे गर्मी में पीने के लिए ठंडे पानी की मशीन है चाय नाश्ते की दो केंटीन है साथ ही सस्ती दरों पर अधिवक्ताओं को सामान उपलब्ध कराने के लिए एक अलग केंटीन भी है लेकिन इन सुविधाओं के बीच जो सबसे ज्यादा जरूरी बुनियादी सुविधा होनी चाहिए उससे अधिवक्ता वर्ग वंचित है। वैसे देखा जाए तो पूरी कचहरी में लगभग 3000 अधिवक्ता हैं। जिनमे से लगभग 40 प्रतिशत अधिवक्तागण वरिष्ठ नागरिक होने के साथ साथ बुजुर्ग है। जिनकी उम्र 55 से 75 वर्ष के आस पास है। लगभग 30 प्रतिशत अधिवक्ता 35 से 55 वर्ष के बीच के हैं और बाकी के 30 प्रतिशत युवा अधिवक्ता है जिनमे महिला पुरुष दोनों ही अधिवक्ता वर्ग शामिल है। अब देखा जाए तो बड़े अधिकारियों या न्यायधीशों के लिए तो साफ सुथरे टॉयलेट उनके कार्यालय के अंदर ही या आस पास बना दिए गए हैं इसी क्रम में कचहरी के बाहर कचहरी में ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस कर्मियों के लिए भी एक अलग से साफ सुथरे टॉयलेट की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की गई है। लेकिन कचहरी में
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें