Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

Etawah News : कचहरी में बुजुर्ग/वरिष्ठ अधिवक्ताओं, महिलाओं के लिए नहीं है कोई भी साफ टॉयलेट

(दूसरों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं के साथ ही न्याय नहीं) ब्यूरो संवाददाता इटावा : इटावा कचहरी में यूं तो बहुत सारी सुविधाएं मौजूद है जिनमे गर्मी में पीने के लिए ठंडे पानी की मशीन है चाय नाश्ते की दो केंटीन है साथ ही सस्ती दरों पर अधिवक्ताओं को सामान उपलब्ध कराने के लिए एक अलग केंटीन भी है लेकिन इन सुविधाओं के बीच जो सबसे ज्यादा जरूरी बुनियादी सुविधा होनी चाहिए उससे अधिवक्ता वर्ग वंचित है।  वैसे देखा जाए तो पूरी कचहरी में लगभग 3000 अधिवक्ता हैं। जिनमे से लगभग 40 प्रतिशत अधिवक्तागण वरिष्ठ नागरिक होने के साथ साथ बुजुर्ग है। जिनकी उम्र 55 से 75 वर्ष के आस पास है। लगभग 30 प्रतिशत अधिवक्ता 35 से 55 वर्ष के बीच के हैं और बाकी के 30 प्रतिशत युवा अधिवक्ता है जिनमे महिला पुरुष दोनों ही अधिवक्ता वर्ग शामिल है। अब देखा जाए तो बड़े अधिकारियों या न्यायधीशों के लिए तो साफ सुथरे टॉयलेट उनके कार्यालय के अंदर ही या आस पास बना दिए गए हैं इसी क्रम में कचहरी के बाहर कचहरी में ड्यूटी पर कार्यरत पुलिस कर्मियों के लिए भी एक अलग से साफ सुथरे टॉयलेट की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा की गई है। लेकिन कचहरी में

Etawah News : डीबीए सभागार में शहीद दिवस पर अमर शहीदों को किया गया याद

ब्यूरो संवाददाता इटावा : युवा अधिवक्तागणों द्वारा विगत वर्षों की भांति डी बी ए सभागार कलेक्ट्रेट इटावा में अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु जी की स्मृति में शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एड0 अनुराग पाण्डेय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयागराज, विशिष्ट अतिथि एड0 देवेंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट अध्यक्ष सीबीए इटावा, श्री बृजनंदन शर्मा सेवा निवृत्ति प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज इटावा संतोष कुमार सिंह चौहान एडवोकेट ,संजय दुबे पूर्व अधयक्ष सी बी ए इटावा, शिव कुमार शुक्ला एडवोकेट डीजीसी क्राइम उपस्थित रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग पांडे एवम अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता व अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l अतिथियों द्वारा अमर शहीदों के विषय में मंच से अपने-अपने विचार प्रकट किए गए । कार्यक्रम में सेवानिवृत सैनिकों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया गया । कार्यक्रम में आशीष तिवारी एडवोकेट द्वारा शहीदों पर अपने विचार व्यक्त किए गए । कार्यक्रम में ओजस्वी काव्य पाठ

विश्व जल दिवस: पानी सबसे कीमती संसाधन, बचाने पर दें जोर : भारत विकास परिषद तुलसी

ब्यूरो संवाददाता इटावा : भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल कृष्णापुरम में वैश्विक जल दिवस के अवसर पर जल के महत्व को  समझाते हुए इसे बर्बाद होने से रोकने की शपथ तुलसी अध्यक्ष डॉ कैलाश  यादव द्वारा दिलाई गयी।  इस अवसर पर उन्होंने  कहा कि हम पानी को सिर्फ बचा सकते हैं बना नही सकते हमारे जल स्रोत अत्यधिक दोहन से प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं इसका बचाव हम सबको मिलकर करना होगा।  पंकज कुमार सिंह चौहान ने कहा कि  पानी की एक-एक बूंद बहुमूल्य है यदि किसी नल से एक सेकंड में एक बूंद गिरती है तो वर्ष भर में 11000 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है, हमें जल के महत्व को समझना चाहिए और व्यर्थ होने वाले पानी को रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा। जल जीवन जल है सुधा , जल धन है अनमोल। बूँद बूँद है कीमती , समझें इसका मोल।। जीव जगत जल मूल है , जल जीवन आधार। दुरुपयोग मत कीजिए , व्यर्थ बहा बेकार।। इस अवसर पर प्रांतीय महिला संयोजिका नीलिमा चौधरी, शमीम बेगम, सचिव मंजू सिंह, संगठन सचिव अंजू चौधरी, रश्मि यादव, मौसमी पाल, नीतू सिंह,  अवधेश कुमार सहित विद्यालय परिवार एवं अन्य तुलसी सदस्यों का

Etawah news : चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का झंडा फहराया

संवाददाता : रिषीपाल सिंह  इटावा/जसवंतनगर : चौधरी  सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में द्वितीय सेमेस्टर में श्वेता ने 93.37 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं ,काजल ने 91.12% अंक  प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तीसरे स्थान पर साक्षी ने 91 % अंक प्राप्त किए हैं । इसी क्रम में 4th सेमेस्टर में खुशी ने 92.37% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है अनु सिंह ने 91.25 % अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी  क्रम मे सलोनी ने 90.87% अंक प्राप्त  कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री अनुज मोंटी यादव जी ने सभी छात्र छात्राओं का माल्यार्पण किया व उन्हें मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया , उन्होंने बताया कि निरंतर मेहनत करते रहने से कोई भी विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। कॉलेज के निदेशक डॉo संदीप पांडेय जी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया व उन्होंने बताया कि इसी तरह से अपनी आगामी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। प्राचार्य डॉo जितेंद्र य