Etawah News : यामिनी राज चौधरी ने मिसेज इंडिया लिगेसी 2024 में मंच पर बिखेरी चमक, जीतकर इटावा का किया नाम रोशन
ब्यूरो संवाददाता इटावा : शहर की बेटी की उपलब्धि पर शहर के होटल लीला पैलेस में हुआ शानदार स्वागत कार्यक्रम। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित प्रतिष्ठित मिसेज इंडिया लिगेसी प्रतियोगिता में यामिनी राज चौधरी ने अपनी अद्वितीय शैली और आकर्षक व्यक्तित्व से सभी को मोहित कर रनर-अप का ताज अपने नाम किया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहते हुए उन्हें स्टाइल आइकन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया, जिसने उन्हें सौंदर्य और गरिमा का प्रतीक बना दिया। पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता राज बहादुर सिंह यादव की बेटी यामिनी का जन्म और पालन-पोषण इटावा में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी इटावा में ही पूरी की और गर्व के साथ अपने ग्रहनगर का प्रतिनिधित्व करती हैं। यह अद्भुत उपलब्धि यामिनी के उस बचपन के सपने को साकार करती है, जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और जीवंतता को प्रस्तुत करना चाहती थीं। यामिनी को ऑल इंडिया विमेंस एसोसिएशन (AIBA) द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड (2020–2023) से सम्मानित किया गया है और उन्हें "परफेक्ट वुमन स्पेशल एडिशन" पत्रिका में टॉप 25 पावरफुल फ्यूचर वीमे...