Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2024

Etawah News: पंचायत घर के मैदान में कोबरा सर्प देख खेल रहे बच्चे डर कर भागे

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कांधनी के पंचायत घर के अंदर मैदान में लगभग 4 फीट लम्बा एक खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प आकर बैठ गया। तभी वहां खेल रहे बच्चों की नजर उस ब्लैक कोबरा सर्प पर पड़ी और वे सभी उसे देखकर बेहद ही डर गए। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय निवासी अवनीश राजपूत को सूचना दी और अवनीश ने वन्यजीव एवम सर्प विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को कॉल कर मौके पर बुलाया। डॉ आशीष ने उस 4 फीट लम्बे कोबरा सर्प को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर सभी बच्चों को भय मुक्त कर दिया।  प्रत्यक्षदर्शी अवनीश राजपूत ने बताया कि, हम सभी पिछले एक घण्टे से परेशान थे और हमे इस खतरनाक कोबरा सर्प को देखकर हमे बहुत डर भी लग रहा था क्यों कि इस पंचायत घर के बाहर बने मैदान में छोटे बच्चे रोज ही खेलते रहते है लेकिन अब सर्पमित्र डॉ आशीष के द्वारा सांप का रेस्क्यू करने के बाद से हम सबका डर खत्म हो गया है।  नगर पालिका परिषद इटावा के पर्यावरण एवम वन्यजीव संरक्षण के ब्रान्ड एम्बेसडर ओशन महादचिव डॉ आशीष त्रिपाठी ने बताया कि, यह एक लगभग 4 फीट लम्बी नाजा नाजा प्रजाति ...

Etawah News: इस्लाम पार्टी हिन्द नववर्ष में गरीबों को बाटेगी कम्बल

सवाददाता आशीष कुमार  इटावा : इस्लाम पार्टी हिन्द का मुख्य उद्देश्य साम्प्रदायिक सम्मान के साथ पूरे देश के अल्पसंख्यकों विशेष कर मुस्लिम समुदाय एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा, शैशिक उत्थान आर्थिक प्रगति, राजनैतिक जागरूकता और सामाजिक सुधार है। उक्त बात इस्लाम पार्टी हिन्द के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष तसलीम मंसूरी एड. उर्फ गुड्डू मंसूरी ने महेरा चुंगी स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्र‌कारों से वार्ता के दोरान कही। जिलाध्यक्ष तसलीम मंसूरी ने कहा कि नव वर्ष में जनवरी के प्रथम सप्ताह में वह कड़ाके की ठण्ड से निजात दिलाने के लिये गरीब वर्ग के लोगों को कम्बल वितरण करेंगे। उन्होने कहा कि इस्लाम पार्टी हिन्द भारत में मुस्लिम समुदाय की राजनैतिक पार्टी है। जिसमें समुदाय के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व है जिसमें इस्लाम के विभिन्न विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करने वाले इस्लाम विद्वान, कार्यकर्ता, लोक पद लोक हितैषी, वुद्धजीवी, शिक्षा विद, कानूनी विशेषज्ञ पार्टी में शामिल है। उन्होंने कहा इस्लाम पार्टी हिन्द लम्बे समय से वक्फ के मुद्दों पर काम कर रही है। पार्टी के मुख्य लक्ष्य अल्पसंख्यको...

Etawah News : चौ. चरण सिंह पी जी कॉलेज में श्रद्धेय स्व. मुलायम सिंह यादव की मूर्ति का किया गया अनावरण

सवाददाता आशीष कुमार  इटावा / जसवंतनगर: हैवरा चौ. चरण सिंह पी जी कॉलेज में श्रद्धेय नेता स्व. मुलायम सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण किया गया. चौधरी चरण सिंह जयंती पर बोले शिवपाल यादव: "किसानों और वंचितों की आवाज थे चौधरी साहब, नेताजी ने उनके सपनों को साकार किया"  चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में आयोजित जयंती समारोह के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने चौधरी चरण सिंह और सपा संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब न केवल किसानों, गरीबों, और वंचितों की आवाज थे, बल्कि उनका जीवन देश के ग्रामीण समाज को सशक्त बनाने के लिए समर्पित था। शिवपाल यादव ने कहा, "यह कॉलेज हर वर्ष चौधरी साहब की जयंती मनाता है और साहित्यकारों को बुलाकर उनके विचारों को साझा करता है। चौधरी साहब के बाद नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने किसानों की आवाज को संसद और विधानसभा में बुलंद किया। नेताजी ने हमें भी सिखाया कि किसानों और वंचितों को कभी भूलना नहीं है।" उन्होंने नेताजी की दूरदृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि यह कॉलेज उनके सपनों का प्...

Etawah News: फार्मर रजिस्ट्री के लिए कैम्प का आयोजन

संवाददाता- ऋषिपाल सिंह  बसरेहर/इटावा - भारत सरकार द्वारा जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रधान की जा रही है अब उन किसानो की जमीन को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में फार्मर रजिस्ट्री न करने वाले किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि रोक दी जाएगी।  फार्मर रजिस्ट्री की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है, किसानो की फार्मर रजिस्ट्री करने व उनको जागरूक करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंजीकरण व किसान जागरूकता कैंपो का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत सराय मलपुरा के ग्राम नगला ठकुरी के पंचायत भवन के सभागार में एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में किसानों ने प्रतिभाग किया।  कैम्प के दौरान किसानो के पंजीकरण भी किये जिसमे लगभग 100 से अधिक किसानो के सफल पंजीकरण किये जा सके, फार्मर रजिस्ट्री किसान स्वयं के द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा भी करा सकते है। किसान स्वयं के द्वारा https://upfr.agristack.gov.in वेबसाइट पर जाकर निशुल्क पंजीकरण कर सकते है। इस मौके पर रोमेश ...

Etawah News: नगर पालिका के ISO प्रमाणित होने पर कर्मचारियों ने EO को किया सम्मानित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : कुशल नेतृत्व और लगातार की गई मेहनत का परिणाम कभी न कभी आता ही है इसी क्रम में कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ0प्र0 के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव यादव प्रांतीय महामंत्री अरविन्द धनगर के नेृतत्व में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, इटावा इ0 विनय कुमार मणि त्रिपाठी का नगर पालिका परिषद, इटावा को आई.एस.ओ.प्रमाण पत्र उनके कुशल नेतृत्व मे प्राप्त होने पर उनके सिविल लाइन इटावा आवास पर जाकर माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर एवम प्रतीक चिह्न भेट कर भव्य सम्मान किया । ईओ नगर पालिका ने कहा कि यह हमारे सभी कर्मचारियों की मेहनत और लगनशीलता का ही सुखद परिणाम है उम्मीद है भविष्य में भी हम ऐसे ही साथ साथ मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे। इस अवसर पर कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय नेता अवधेश तिवारी ,संजीव यादव (शिक्षक नेता),प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रमोद राजपूत, प्रांतीय संगठन मंत्री राम बाबू यादव , प्रांतीय संगठनमंत्री डा0 धर्मेन्द्र यादव, गिरेंद्र सिंह बघेल ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष अरूण कुमार, प्रांतीय कार्यालय मंत्री आनन्द शुक्ला, अनिल बाजपेई,प्रशांत गौड, बाबूराम यादव,राहुल त्रिपाठी (...

Etawah News: चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैंवरा में होगा मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण

संवाददाता: मनोज कुमार सैफई (इटावा) चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज हेंवरा में  किसान दिवस के अवसर पर चौधरी चरण सिंह का जयंती समारोह इस बार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जयंती समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रो रामगोपाल यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव  विधायक शिवपाल सिंह यादव, बदायूं के सांसद आदित्य यादव मौजूद रहेंगे।  इस जयंती समारोह में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है जिसमें देश के प्रख्यात कवि शबीना अदीब, गौरी मिश्रा, हासिम फिरोजाबादी, डॉ राजीव राज, बलराम श्रीवास्तव, सतीश मधुप, योगिता चौहान, मयंक विधौलिया,काव्य पाठ करेंगे।  यह जानकारी जसवंतनगर विधायक प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर ने दी है।

Etawah News: सेनानी भवन पर बैठक कर निमन्त्रण पत्र को वितरित कर सोंपी जिम्मेदारी

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : इटावा महोत्सव के तत्वावधान में 28 दिसम्बर को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन को भव्य एवं गौरवपूर्ण आयोजन को लेकर रविवार को सेनानी आश्रितों की बैठक सम्मेलन के संयोजक एवं राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन की अध्यक्षता में स्वतंत्रता सेनानी भवन पक्का तालाब चौराहा पर सम्पन्न हुई।  बैठक में तीन सैकड़ा से अधिक सेनानी परिजन उपस्थित हुये उनको सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिये निमन्त्रण पत्र भेंट किये गये। कार्यक्रम संयोजक श्री जैन ने बताया बैठक में शहर, तहसील और ब्लॉक स्तर पर जिम्मेदारी प्रदान करने के साथ ही अन्य जनपदों से आये हुये सेनानी परिजनों को ज्यादा से ज्यादा तादाद में सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिये प्रचार प्रसार करने की रूपरेखा बनाई गई है। बैठक में सेनानी पत्नी प्रेमशीला पाण्डेय, सेनानी परिवार के जिलाध्यक्ष निर्मल चन्द्र गुप्ता, महामंत्री इक़बाल हाशमी, कोषाध्यक्ष श्यामल दास गुप्ता, सुरेश चन्द्र जाटव, योगेन्द्र दीक्षित, राजन शुक्ला, अनुराग अग्निहोत्री, के के यादव, दिनेश सिंह, आनन्द बाबू, ठाकुर दास शर्...

Etawah News: दो कार मिस्रियों की ओमनी कार में सोने से दम घुटने से मौत

संवाददाता रिषी पाल सिंह  बसरेहर/इटावा : बसरेहर के गांव मुहब्बतपुर मार्ग के पास ग्वालियर बरेली हाईवे मार्ग पर चार पहिया वाहन मिस्त्रियों की ओमनी कार में दम घुटने से मौत हो गयी।  मृतकों में शैलेंद्र कुमार राजपूत उम्र 30 वर्ष पुत्र मुन्नालाल राजपूत निवासी मुहब्बतपुर थाना बसरेहर की जय बजरंगबली मोटर्स के नाम से कार रिपेयरिंग की गैराज है वही उसके यहां काम सीख रहे मिस्त्री समर उम्र 15 वर्ष पुत्र अखिलेश कुमार निवासी चकवा बुजुर्ग थाना बसरेहर दोनों लोग बसरेहर ब्लॉक के पास बरेली हाईवे मार्ग पर बने अपनी दुकानों में फोर व्हीलर कार की गेराज खोले हुए थे जहां पर कल शाम को ओमनी कार की मरम्मत करने के बाद शाम को उन्होंने दोनों गाड़ियों को सही किया वहीं एक गाड़ी को स्टार्ट कर शैलेंद्र राजपूत व समर मिस्त्री ओमनी कार के अंदर से खिड़की बंद कर उसी में लेट गए सुबह जब आसपास के लोगों ने स्टार्ट गाड़ी को देखा काफी देर गाड़ी स्टार्ट खड़ी हुई थी तो लोगों ने गाड़ी के पास जाकर देखा तो वहां पर दोनों लोग मृतक अवस्था में पड़े मिले जिसकी सूचना उनके परिजनों को दीं गयी मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने देखा तो दोनों...

Etawah News : फैकेल्टी एण्ड डाक्टर्स एसोसिएशन (FDA) ने ग्रहण किया पदभार

संवाददता रिषी पाल सिंह  सैफई / इटावा : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा के “फैकेल्टी एण्ड डाक्टर्स एसोसिएशन” (एफडीए) के नवनिर्वाचित सदस्यों को पूर्व सदस्यों ने विश्वविद्यालय के सेमिनार हाल में कार्यभार सौंपा। आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को सदस्यता की शपथ भी दिलायी गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोo डाo पीoकेo जैन के अलावा प्रतिकुलपति प्रोo डाo रमाकान्त यादव, कुलसचिव प्रोo डाoचन्द्रवीर सिंह, डीन प्रोo डाo आदेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक प्रोo डाo एसo पीo सिंह मौजूद थे। नवनिर्वाचित सदस्यों में प्रेसिडेंट प्रोo डाo नरेश पाल सिंह, सेक्रेटरी डाo अब्दुल रहमान, ट्रेजरर डाo अजय गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेटरी डाo राजमंगल, प्रोo डाo कैलाश मित्तल, एडिटर प्रोo डाo रीना शर्मा मौजूद थे। पूर्व प्रेसिडेंट प्रोo डाo आई के शर्मा, पूर्व सेक्रेटरी प्रोo डाo सुनील कुमार, पूर्व ट्रेजरर डाo अजय गुप्ता पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रोo डाo सुशील कुमार शुक्ला, डाo अजय सविता, पूर्व एडिटर डाo विनय गुप्ता के अलावा चुनाव के दौरान तैनात पी...

Etawah News: बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई बसपा नेताओं ने थामा आसपा का दामन

संवाददाता रिषीपाल सिंह  इटावा : बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता से लेकर मुख्य कॉर्डिनेटर कानपुर मंडल का सफर तय करने वाले पूर्व तेजतर्रार जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह जाटव ने आजाद समाज पार्टी की नीतियों को देखते हुए आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया है, बलबीर सिंह जाटव ने अपनी राजनीति की शुरुआत  छात्र जीवन से की थी, इटावा के के डिग्री कॉलेज में भारतीय इतिहास परिषद के गठन करने वाले प्रोफेसर शैलेन्द्र शर्मा ने बलवीर सिंह जाटव की सक्रिय राजनीति को देखते हुए भारतीय इतिहास परिषद का कोषाध्यक्ष  बनाया और उसमें भी बलबीर सिंह जाटव ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।इसके बाद बसपा पार्टी ने इन्हें दिल्ली नागलोई का जिला प्रभारी भी बनाया,बलबीर सिंह जाटव ने बसपा में अपना काफी समय दिया और वह विधानसभा संयोजक वी बी एफ विधानसभा महासचिव सुलतानपुरी एवं आगरा जिलासंयोजक वी बी एफ , जिला प्रभारी आगरा, विधानसभा संयोजक मुस्लिम भाईचारा उतरी विधानसभा कमला नगर आगरा, इटावा बसपा बूथ सचिव ,सेक्टर महासचिव,  पूर्व मुख्य कानपुर जॉन इंचार्ज कानपुर मंडल ,  एवं बसपा ने इन्हें इटावा जिले का जिला अध्यक्ष भी बनाया। बलबी...