संवाददाता आशीष कुमार इटावा : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कांधनी के पंचायत घर के अंदर मैदान में लगभग 4 फीट लम्बा एक खतरनाक स्पेक्टिकल कोबरा सर्प आकर बैठ गया। तभी वहां खेल रहे बच्चों की नजर उस ब्लैक कोबरा सर्प पर पड़ी और वे सभी उसे देखकर बेहद ही डर गए। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय निवासी अवनीश राजपूत को सूचना दी और अवनीश ने वन्यजीव एवम सर्प विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को कॉल कर मौके पर बुलाया। डॉ आशीष ने उस 4 फीट लम्बे कोबरा सर्प को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर सभी बच्चों को भय मुक्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी अवनीश राजपूत ने बताया कि, हम सभी पिछले एक घण्टे से परेशान थे और हमे इस खतरनाक कोबरा सर्प को देखकर हमे बहुत डर भी लग रहा था क्यों कि इस पंचायत घर के बाहर बने मैदान में छोटे बच्चे रोज ही खेलते रहते है लेकिन अब सर्पमित्र डॉ आशीष के द्वारा सांप का रेस्क्यू करने के बाद से हम सबका डर खत्म हो गया है। नगर पालिका परिषद इटावा के पर्यावरण एवम वन्यजीव संरक्षण के ब्रान्ड एम्बेसडर ओशन महादचिव डॉ आशीष त्रिपाठी ने बताया कि, यह एक लगभग 4 फीट लम्बी नाजा नाजा प्रजाति ...
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें