Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2025

Etawah News: आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव बने बलवीर सिंह जाटव

संवाददाता रिषीपाल सिंह  इटावा -सिविल लाइन स्थित डॉ0 भीमराव आम्बेडकर बुद्ध बिहार में बलवीर सिंह जाटव को आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर आजाद समाज पार्टी कांशीराम और भीम आर्मी के कार्यकताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया । प्रदेश सचिव बलवीर जाटव ने सबसे पहले बुद्ध बिहार में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने सभी साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि भीम आर्मी चीफ़ एवं आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद व आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ जी का में तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ। जिन्होंने मुझ पर विश्वास करके हमें प्रदेश सचिव,और मंडल प्रभारी कानपुर मंडल की जिम्मेदारी दी है। इस दौरान उपस्थित रहे मंडल संयोजक जिला पंचायत सदस्य रोहित गौतम,भीम आर्मी जिला संयोजक गौरव गौतम ,जिला प्रभारी विनय यादव ,पूर्व जिलाध्यक्ष हर्ष चौधरी,पूर्व भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मोहित गौतम ,पूर्व प्रधान लाल सिंह जाटव ,धर्मवीर दिवाकर, सुंदरम बौद्ध ,ब्लॉक संयोजक सिद्धार्थ गौतम ,इमरान खान ,गोविंद जाटव ,ब्लॉक सं...

Etawah News : साइबर फ्रॉड रॉकी आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट वाली लग्जरी गाड़ियाँ की बरामद

ब्यूरो संवाददाता इटावा/बसरेहर : पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बसरेहर थाना पुलिस ने  बहादुरपुर बाईपास से 32 वर्षीय रॉकी पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से दो लग्जरी वाहन एक थार और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की गई, जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस को महत्वपूर्ण सामग्री भी मिली है। आरोपी के पास से दो आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एकफर्जी आरसी, चार फर्जी नंबर प्लेट और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।  पुलिस ने दोनों वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। आरोपी थाना बसरेहर इटावा का रहने वाला है। इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष समित चौधरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सौरभ राणा, राजेश कुमार, एएसआई अभय यादव समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही।

Etawah News : 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दिया सदर विधायक सरिता भदौरिया को ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आवाहन पर जिला अध्यक्ष प्रसाद अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में व्यापारियों की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौररिया को उनके निवास पर दिया। ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई 1. शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र की तरह प्रदेश के लगभग 40 लाख पंजीकृत व्यापारियों से चुनकर सभी 6 क्षेत्रों (अवध,काशी,ब्रज,गोरक्ष,कानपुर-बुंदेलखंड, पश्चिमी उ० प्र०) से 6 विधान परिषद सदस्य चुने जाए। 2. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 29 जून व्यापारी कल्याण दिवस घोषित किए जाने पर व्यापारी समाज आभार व्यक्त करता है इस बार 29 जून को समाज में अच्छा कार्य करने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया जाए। उत्तर प्रदेश की तरह देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए। 3. जीएसटी में व्यापारी को अनावश्यक नोटिस ना जारी किये जाएँ एवं किसी भी स्तर पर शोषण न किया जाए। 4.बाजारों में सैंपलिंग के नाम पर व्यापारी को अपमानित न किया जाए यदि किसी व्यापारी की कोई शिका...

Etawah News: अज्ञात वाहन की टक्कर पति की दर्दनाक मौत, पत्नी घायल

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला रामफल के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें पति-पत्नी को अज्ञात तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार मृतक संदीप उम्र 30 नगला रामफल विद्युत विभाग टकपूरा में करीब 10 सालों से एसएसओ पद पर कार्यरत थे उसकी शादी करीब 7 बर्ष पूर्व सेलामऊ मैनपुरी से हुई थीं. और उसके 6 बर्ष का पुत्र है। इस दुर्घटना में पति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि पत्नी पूजा 28 के हाँथ और पैर टूट गए। आनन फानन में सैफई पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ वो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज़ दिया। संदीप की मृत्यु से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर है।

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : जैन तीर्थ सम्मेद शिखर पर यूट्यूबर राज द्वारा फूहड़, अश्लील गाना फिल्माएं जाने से जैन समाज मे रोष

ब्यूरो संवाददाता इटावा: विश्व जैन संग़ठन एवं सकल दिगम्बर जैन समाज ने झारखंड प्रदेश में स्थित जैन तीर्थराज पारसनाथ पर्वत (सम्मेदशिखर) पर यूट्यूबर राज द्वारा मासूम सिंह नाम की लड़की के साथ 12 जनवरी 2025 को फूहड़ और अश्लील गाना फिल्माकर इसे सोशल मीडिया में प्रचारित कर जैन धर्म और तीर्थ का अपमान करने से जैन समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया जिससे समस्त जैन समाज ने रोष व्यक्त किया है।  विश्व जैन संग़ठन के जिलाध्यक्ष आकाशदीप जैन ने बताया संगठन के मुख्य कार्यालय मे आयोजित विशेष सभा में यूट्यूबर के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने यूट्यूबर राज द्वारा अपने यूट्यूब चैनल न्यू खोरथा वीडियो पर 20 जैन तीर्थंकरों की मोक्ष भूमि पर पर जाकर और विशेष रूप से निर्वाण टोंक पर गाना फिल्माकार पोस्ट कर जैनों की आस्था आहत करने पर यूट्यूब चैनल को वीडियो को तुरंत डिलीट कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का नोटिस देने के साथ साइबर क्राइम में शिकायत क्रमांक  20801250004460 दर्ज कराई है जिसको दिल्ली पुलिस के शाहदरा द्वारा स्वीकार कर लिया गया ...

Etawah News : सियादेवी मेमोरियल हॉस्पिटल में लगा थायरॉयड चेकअप कैंप

ब्यूरो संवाददाता इटावा : नेशनल हाइवे 19 पर स्थित सिया देवी मेमोरियल हॉस्पिटल,इटावा में आज थायरॉयड चेकअप कैंप लगाया गया जिसमे लगभग 50 लोगों ने अपनी जांच कराई जिसमे 10 पुरुष और 40 महिलाएं शामिल थी। आखिर क्या हैं ये थायरॉयड? चैकअप कैंप के आयोजक एवम सीनियर कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ रमाकांत रावत (MBBS MD) ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज भारत में हर 10 में से एक शख़्स थायरॉइड की समस्या से जूझ रहा है पूर्व आंकड़ों के अनुसार,भारत में क़रीब 4.2 करोड़ थायरॉइड से ग्रसित हैं। क़रीब एक तिहाई लोगों को तो ये पता ही नहीं होता कि वे इस रोग से पीड़ित हैं । उन्होंने कहा कि, हमारे गले में मौजूद थायरॉयड एक विशेष ग्रंथि है, जिससे समय समय पर थायरॉयड हार्मोन निकलता रहता है जो कि, हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है ऐसे में जब इसके निर्माण में कोई गड़बड़ी होने लगती है, तो हमारे शरीर में कई समस्याएं भी दिखाई देने लगती है जिनमें दर्द भी शामिल है। वरिष्ठ स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रजनी रावत ने बताया कि, थायरॉयड एक गंभीर बीमारी है जो कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा देखी...

Etawah News : एग्जॉड्रियम-2024 क्रिकेट फाइनल में हरिकेन्स ने नाइटमेयर को हराया।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/सैफई : 18 जनवरी (अनिल कुमार पाण्डेय)। उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के वार्षिक सांस्कृतिक तथा स्पोर्ट इवेंट एग्जॉड्रियम-2024 के क्रिकेट स्पोर्ट इवेंट में हरिकेनन्स इलेवन और नाइटमेयर इलेवन के बीच खेले गये रोमांचक फाइनल मुकाबले में हरिकेन ने नाइटमेयर को 4 विकेट से हराकर एग्जॉड्रियम-2024 क्रिकेट ट्राफी अपने नाम कर ली।  फाइनल मुकाबले में नाइटमेयर टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और अपने सारे विकेट खोकर 101 रन बनाये। जवाब में हरिकेन्स ने 13 ओवर और 3 बॉल में 105 रन बनाकर ट्राफी अपने नाम कर ली। मैन आफ द मैच तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुयश कुमार रहे। हरिकेन्स की तरफ से कप्तानी आफताब आलम ने की। 2020 बैच के हार्दिक सैनी ने पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लिये। वहीं फीमेल श्रेणी में खेले गये फाइनल मैच में 19 बैच ने 21 बैच को हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। 19 बैच की यशी सिंह मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। 21 बैच की श्रद्धा त्रिपाठी ने पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। पूरे क्रिकेट मुकाबलों को 21 बैच के अमन शुक्ला तथा 21 बैच की श्रद...

Etawah News: विश्व हिंदी दिवस पर हिंदी का वैश्विक परिदृश्य : विविध आयाम विषयक कार्यशाला का आयोजन

संवाददाता रिषी पाल सिंह  इटावा :  विश्व हिंदी परिषद एवं पंजाब नेशनल बैंक किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी का वैश्विक परिदृश्य : विविध आयाम विषयक का भव्य कार्यशाला का आयोजन सैफई में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा, प्राचार्य चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैंवरा सैफई की गरिमामई उपस्थिति रही। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हिंदी को आज हम विश्व का नेतृत्व करने वाली भाषा के रूप में देखते हैं। आज दुनिया की आबादी के हिसाब से हर छठा व्यक्ति हिंदी बोलने और समझने लगा है। हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिलना चाहिए।          विशिष्ट अतिथि अनुप मिश्रा उप मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि हिंदी लगातार वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति और ताकत बढ़ा रही है। हम लोग हिंदी में कार्य के लिए दृढ़ संकल्पित है।        डॉ नन्दकिशोर साह ने विषय वस्तु पर शोध आलेख प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हमारी मातृभाषा हिंदी अनेकता में एकता के ...

Etawah News: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही सुंदरी प्रजाति के 528 कछुए बरामद

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है मैनपुरी जनपद से कोलकाता तस्करी के लिए ले जाये जा रहे सुंदरी प्रजाति के 528 कछुओं को तस्कर सहित वन विभाग एवं स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। डीएफओ इटावा अतुल कांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर मैनपुरी जनपद से आ रहे ट्रक को रोककर चेक किया गया जिसमें सुंदरी प्रजाति के 528 कछुए भरे थे जिन्हें दिल्ली से होते हुए कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश की राजधानी ढाका ले जाने की तैयारी थी आज देर रात्रि 3 बजे वन विभाग इटावा एवं स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से तस्कर गिरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नगला जैंखा थाना बिछवा ज़िला मैनपुरी को हिरासत में लिया गया पूछताछ में तस्कर द्वारा कुछ स्थानीय सफेदपोश नेताओं के नाम भी सामने आए है जिनकी जांच शुरू हो गई है।  डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने इस बड़ी बरामदगी के लिए वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल और यूपी एसटीएफ की पूरी टीम को विशेष धन्यवाद दिया । उन्होंने बताया कि अक्सर जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का ही फायदा उठाकर ऐसे तस्कर सक्रिय हो जाते है और बड़ी सप्लाई करने के ...

Etawah News: महिला प्रकोष्ठ में पूजा गुप्ता बनी नगर अध्यक्ष

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा /जसवंतनगर : समाजवादी पार्टी महिला प्रकोष्ठ में पूजा गुप्ता को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया व अनीता सिंह ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत हुईं।         समाजवादी पार्टी के नगर मीडिया प्रभारी आलोक गांगलस की उपस्थिति में उनके निजी प्रतिष्ठान पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनकी धर्मपत्नी पूजा गुप्ता को सपा महिला सभा का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। यह मनोनयन पत्र सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष सीमा यादव द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान अनीता सिंह को भी उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष का मनोनयन पत्र सौंपा। इस अवसर पर सपा महिला सभा की पूर्व प्रदेश सचिव सुमन गुप्ता, प्रदेश सचिव मीरा गुप्ता, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रत्नेश कुमारी, ब्लॉक अध्यक्ष बढ़पुरा पिंकी सिंह व विनीता देवी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने बताया कि पार्टी हाईकमान द्वारा नगर में आंतरिक व बाह्य दो अध्यक्ष बनाई गईं हैं। नगर की बाह्य अध्यक्ष के रूप में नसीमा बेगम की टीम अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ववत करेगी।          इस अवसर पर सपा नगर अध्यक...