संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा : कोतवाली पुलिस ने स्टेशन मार्ग जैन मंदिर निकट करीब तीन वर्ष की एक बालिका को लावारिस अवस्था में पाया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बालिका को कोतवाली में सुरक्षित रखा और उसके माता-पिता की खोजबीन शुरू की। थाना प्रभारी निरीक्षक ने अभियान मुस्कान के तहत पुलिस दल की तीन टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में बालिका के लापता माता-पिता की खोजबीन में जुटाया और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर बालिका का फोटो वायरल कराया। उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी और पुलिस टीम के सिपाही अवनीश कुमार आदि ने बालिका के पिता मोहल्ला मोहन की मढेया निवासी बंटी को मात्र एक घंटे उपरांत खोज निकालकर मिला हुआ तीन वर्षीय पारस को उसके पिता बंटू को सुरक्षित सुपुर्द किया गया है। बच्चे के बाल बड़े होने पर बालक कों बालिका समझा जा रहा था। पिता ने बताया बालक है। बालो का मुंडन कराना है. पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है और यह एक उदाहरण है कि कैसे पुलिस समाज की सेवा में तत्पर है
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें