संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इटावा में कल अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई नामी-गिरामी कंपनियां आने वाली है जो आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों का साक्षात्कार के जरिए चयन करेंगे अप्रेंटिस मेले में प्रतिभाग करने से पूर्व छात्रों को अप्रेंटिस (पोर्टल) की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा। उसके उपरांत ही वह साक्षात्कार में बैठ सकते हैं। साक्षात्कार का आयोजन आईटीआई परिसर में बनी नई इमारत में किया जाएगा, छात्र सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सुबह 10:30 से समय 3:30 तक उपस्थित हो सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज 1.बायोडाटा 2. हाई स्कूल, आईटीआई व उच्चतम योग्यता के अंकपत्र व प्रमाण पत्र 3. आईडी प्रूफ में आधार कार्ड /वोटर कार्ड /पैन कार्ड /ड्राइवर लाइसेंस/आदि 4.रंगीन नवीनतम 4 पासपोर्ट साइज फोटो। नोट सभी दस्तावेजो की कम से कम 3 प्रतियां लाना आवश्यक है।
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें