Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

Etawah News: इटावा आईटीआई में 04 अक्टूबर को लगेगा अप्रेंटिस मेला

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इटावा में कल अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई नामी-गिरामी कंपनियां आने वाली है जो आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों का साक्षात्कार के जरिए चयन करेंगे अप्रेंटिस मेले में प्रतिभाग करने से पूर्व छात्रों को अप्रेंटिस (पोर्टल) की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा।  उसके उपरांत ही वह साक्षात्कार में बैठ सकते हैं।  साक्षात्कार का आयोजन आईटीआई परिसर में बनी नई इमारत में किया जाएगा, छात्र सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ सुबह 10:30 से समय 3:30 तक उपस्थित हो सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज 1.बायोडाटा 2. हाई स्कूल, आईटीआई व उच्चतम योग्यता के अंकपत्र व प्रमाण पत्र  3. आईडी प्रूफ में आधार कार्ड /वोटर कार्ड /पैन कार्ड /ड्राइवर लाइसेंस/आदि 4.रंगीन नवीनतम 4 पासपोर्ट साइज फोटो। नोट सभी दस्तावेजो की कम से कम 3 प्रतियां लाना आवश्यक है।

अम्बेडकर नगर न्यूजः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का हुआ आयोजन।

संवाददाता अम्बेडकर नगर अंबेडकरनगर  जिले मे जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा विकासखंड टांडा के अंतर्गत नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्राहिमपुर कुसमा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के  मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 29 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड प्रोटोकाल पालन के साथ मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाओं का वितरण किया जाता है। शहरी व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है।  मेले का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीएमओ को मेला का व्यापक प्रचार- प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे लोग मेला में पहुंच निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके। मेले में गर्भवती महिलाओं की जांच, बुखार के मरीजों का मलेरिया जांच, आयुष्मान कार्ड का बनाया जाना तथा एलोपैथिक के साथ-साथ आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक के चिकित्सक द्वारा मरीजों को मेडिसिन का वितरण किया जाता हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्राहिमपुर कुसमा में जिलाधिकार

अम्बेडकर नगर न्यूज: प्रवेश द्वार वर्षों से बना सोपीस लोगो ने शासन प्रशासन से जल्द प्रवेश द्वार का कायाकल्प करने का किया मांग।

संवाददाता अम्बेडकर नगर  अंबेडकर नगर जिले मे महान सूफी हजरत मखदूम अशरफ सिम्नानी के किछौछा दरगाह शरीफ नगर कार्यालय के निकट बना प्रवेश द्वार वर्षों से जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों के लापरवाही से शोपीस मात्र साबित हो रहा है ।आपको बताते चलें कि पूर्व में सपा हुकूमत के दौरान एमएलसी कोटे से प्रवेश द्वार का निर्माण हुआ था ।द्वार तो बनकर तैयार हो गया लेकिन आज तक अभी भी ना तो चूना कली है ना ही कोई पत्थर ही लगा हुआ है । वह केवल शोपीस बनकर रह चुका है ऐसा नहीं कि किछौछा दरगाह शरीफ में नेताओं व अधिकारियों का आवागमन हमेशा रहता है। लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान देने का कार्य नहीं तो वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा कार्यालय में यहां तक नहीं लिखा है कि नगर पंचायत कार्यालय वह भी मुंह में उड़े हुए हैं ।क्योंकि बताया जा रहा है कि माननीय अभी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं लेकिन नगर पंचायत कार्यालय के निकट प्रवेश द्वार ना तो कार्यालय पर कुछ लिखा हुआ है इससे  लोगों में शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही प्रवेश द्वारका कायाकल्प किया जाए।

Bihar news 18 महीने के बाद गंडक बराज के रास्ते आवागमन शुरू

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया भारत नेपाल को जोड़ने वाली ऐतिहासिक गंडक बराज के रास्ते आवागमन कोरोनावायरस वैश्विक महामारी काल में 22 मार्च 2020 को दोनों देशों के द्वारा बंद कर दिया गया था। जिसे दोनों देशों के वरीय अधिकारियों के आदेश पर आज 3 अक्टूबर 2021 को आवागमन के लिए दोपहर से शुरू कर दिया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए गंडक बराज पर तैनात एसएसबी के इंस्पेक्टर कालिदास ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर फिलहाल पैदल आने-जाने की इजाजत गंडक बड़ा रास्ते  दी गई है । दोपहिया और चार पहिया वाहनों के आने-जाने के लिए फिलहाल कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है, प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। डेढ़ साल से सूखा गला आज होगा तर बिहार राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के कारण भारी संख्या में लोग नेपाल जाने के लिए तरस रहे थे आज गंडक बराज के रास्ते आवागमन शुरू होते ही भारी संख्या में लोगों की आवाजाही नेपाल की तरफ हुई डेढ़ साल से लोगों के सूखे गले आज तर हो जाएंगे। अंगूर की बेटी का स्वाद आज गंडक बराज के रास्ते आवागमन खुलने की खुशी में लोगों ने ले लिया। कोविड सर्टिफिकेट वालों को नेपाल में

Bihar news प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस पखवाड़ा के अवसर पर मछुआरों को समर्पित किया गया नाव जाल एवं मछलियां

 संवाददाता मोहन सिंह बेतिया पश्चिमी चंहपारण ज़िला के बेतिया स्थित मझौलिया से है जहां अमवा मन में सेवा समर्पण अभियान के तहत 71 नाव, जाल औऱ 71 मछलीयों को अमवा मन में छोड़कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्म दिवस पखवाड़ा मनाया गया। दरअसल मछुआरा समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय  जायसवाल के अलावा विशेष तौर पर पहुंचे बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के अलावा पर्यटन मंत्री नारायण साह भी उपस्थित रहे। जहां उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन का जोरदार स्वागत किया गया इसके बाद चनपटिया स्टार्टअप ज़ोन के लिए शाहनवाज हुसैन का काफिला रवाना हुआ । बता दें कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान साबित हुआ चनपटिया का स्टार्टअप ज़ोन आज देश मे नज़ीर बन गया है जहां मजदूर अब मालिक बन गए हैं इसे राज्य सरकार उधोग नगरी हब के साथ साथ पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित करने में जुटी है ।

Bihar news प्रदेश के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन किया पशु आहार इंडस्ट्रीज का उद्घाटन.

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 10 करोड़ की लागत से बेतिया मे बना महावीर एग्रो इंडस्ट्रीज पशु आहार उद्दोग का बिहार सरकार के उद्दोग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन , उपमुख्यमंक्ष त्री रेनू देवी , बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ॰संजय जयसवाल ने किया  उद्घाटन | इस मौके पर उद्दोग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा की हमारी सरकार मे अब रोजगार मिलना शुरू हो गया है आज इसी इंडस्ट्री मे काम करने वास्ते 100 लोगो को रोजगार मिला है | जो की उत्तम क्वालिटी का पशु फीड तैयार करेंगे जो पहले बाहर से मँगवाते थे किसान वह महंगा मिलता था अब सस्ते मे उन्हे कैटल फीड मिलेगा | उन्होने कहा की गौरमेंट सेक्टर मे जो रोजगार मिलता है वह तो मिलेगा ही साथ ही बिहार मे प्राईवेट सेक्टर मे भी उद्दोगो का जाल लगाना शुरू हो गया है अब उन्हे प्राईवेट सेक्टर मे भी रोजगार मिलेगा |  बिहार स्टेट के लिए 30 हजार करोड़ का एसआईपीबी मे प्रपोज़ल आया है | करोना काल मे भी बिहार स्टेट नंबर वैन बना है रोजगार सृजन मे | उन्होने कहा की बेतिया मे उद्दोगों का जाल बनाने वाला है | यहा करोना काल मे परवासी मजदूरो के लिए बहुत ही अच्छा काम हुआ है | साथ ही उन्

Bihar news : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 23 वा नौतन लोकल सम्मेलन संपन्न

 संवाददाता  मोहन सिंह     बेतिया   भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की नौतन लोकल कमेटी का 23 वा नौतन लोकल सम्मेलन कामरेड सफीक नगर कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल रहीमपुर में संपन्न हुआ ।सम्मेलन का प्रारंभ वरिष्ठ पार्टी सदस्य का गोपालजी प्रसाद द्वारा झंडात्तोलन से हुआ । माल्यार्पण का. प्रभुराज नारायण राव सहित अन्य साथियों ने किया।  सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड अवध बिहारी प्रसाद , अनिल अनल ने की।             सम्मेलन का उदघाटन करते हुए कामरेड प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि आज देश एक गंभीर परिस्थिति से गुजर रहा है । देश के ऊपर शासन करने वाले लोग जिन्होंने गांधी की हत्या की।  आज राजसत्ता में बैठकर संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं।  हमें अंबेडकर के उस संविधान को बचाना है।  हमें गांधी के सपनों को जिसमें उन्होंने रामराज्य की कल्पना की थी यानी कि समाजवाद की कल्पना हमें पूरा करना है। आज जिस तरीके से किसान पिछले 10 महीने से लगातार दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं । 650 से ज्यादा किसान शहीद हो गए । इसके बाद भी आज तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी किसानों की हाल चाल लेने की इ

अम्बेडकर नगर न्यूजः विपक्षियों ने पूरे परिवार को मारकर गम्भीर रूप से किया घायल पीड़िता महिला ने थानाध्यक्ष से लगाई न्याय कि गुहार।

संवाददाता अम्बेडकर नगर अम्बेडकर नगर जिले के थानाक्षेत्र बसखारी अंतर्गत ग्राम कटरा रंजनपुर में विपक्षियों ने पूरे परिवार को मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया भुक्तभोगी महिला परिवार सहित न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रही है । आपको बता दे कि थानाध्यक्ष बसखारी से न्याय की उम्मीद में महिला अपने परिजनों के साथ पहुँचकर शिकायती पत्र दिया है। मामला थाना बसखारी ग्राम कटरा रंजन का है बसखारी में दो दिनों  से महिला अपने बच्चों पति के साथ न्याय की उम्मीद में दर-दर भटक रही है ।  महिला का आरोप है कि ग्राम सभा के प्रधान द्वारा जबरन समझौता कराने का प्रयास किया जा रहा है महिला के पति और बच्चे फूट-फूट थाना बसखारी में अपने दर्द भरी दस्तान थाना अध्यक्ष को सुनाकर कार्यवाही करने की माँग की है। थाना अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि महिला का आरोप है कि ग्राम प्रधान विपक्षीगण के साथ मिलकर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं और  समझौता करवाने के लिए धमकी दे रहे हैं ।घटना में पीड़ित परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमें सौरभ,जूली, हैप्पी, पुष्पा, शान्ति देवी, और लकी शामिल हैं । वहीं विपक्षियो पर कार्यवाही

नव रात्रियों में प्रतिदिन होगी महा आरती-अजय शर्मा

भूपेन्द्र सिंह संवाददाता संभल विश्व हिंदू परिषद की रजपुरा के रामलीला मैदान में संपन्न हुई बैठक में नवरात्रों में प्रतिदिन सामूहिक महाआरती करने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन से सेवाभावी, समर्पित और निष्ठावान लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया।  विश्व हिंदू परिषद की रामलीला मैदान में आयोजित बैठक मैं सर्वप्रथम भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। विजय महामंत्र बोलकर बैठक प्रारंभ हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री यशपाल सिंह ने कहा कि विश्व में शांति स्थापना करने के लिए सनातन धर्म का मजबूत होना और सक्रिय होना अति आवश्यक है। इसलिए हम सबको हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए अथक परिश्रम कर निष्ठा, सेवा और समर्पण भाव से राष्ट्र सेवा करनी है। विश्व हिंदू परिषद के विभाग प्रचार प्रमुख अजय कुमार शर्मा ने कहा कि 7 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हो रही हैं। जनपद क्षेत्र में अनेक स्थलों पर रामलीला का मंचन होगा। रामलीला स्थल पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से चुने हुए 9 स्थानों पर मां दुर्गा की सामूहिक रूप से महा आरती का आयोजन किया जाएगा। जिसकी व्यवस्था के लिए नरेंद्

जनपद प्रतापगढ़ विकास खंड मांधाता क्षेत्र के पूरे छेमी धनीपुर सिजेंटा इंडिया लिमिटेड के टीएम अभिषेक पाठक द्वारा एक बैठक की गई

रिपोर्ट गुलाब चन्द गौतम प्रतापगढ़ मान्धाता में टी एम सुनील मौर्या के द्वारा क्षेत्र के किसानों के साथ सर्वोत्तम धान यस 4001 की  गुणवत्ता पूर्ण बताया और कहा की हमारे कंपनी का धान125- 130 दिन में पूरी तरह से तैयार हो जाता है हमारा धान मोटा और वजनदार हैं गिरने के प्रति सहनशीलता रखता है सभी किसानों के साथ कमलेश यादव खेत में फाइनल प्रदर्शन किया गया फास्ट लाइन यस 1005 के किसानों ने खूब सराहना की । क्षेत्रीय बीज भंडार मांधाता के जय हिंद बीज भंडार मांधाता किसान सेवा केंद्र होला का पुरवा चौराहा आज रिटेलर भी उपस्थित रहे पूर्व प्रधान राम दुलार यादव राजेश यादव दिनेश सिंह कडेदीन झीगुरी छोटेलाल पटेल  सोनू यादव मुन्ना तिवारी बालधर भुपेंद्र शर्मा किसानों ने भारी संख्या में उपस्थित रहे l

जनपद प्रतापगढ़ नवरात्र दुर्गा पूजा दशहरा दीपावली आदि को देखते हुए बैठक की गई l

रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़  कोतवाली मान्धाता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न साथ में  क्षेत्राधिकारी रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में नये कोतवाल  मानधाता उदय वीर सिंह का परिचय निर्वाचित ग्राम प्रधान के बीच हुआ l क्षेत्राधिकारी रानीगंज डा अतुल अंजान त्रिपाठी ने संभ्रांत जन र्निबाचित ग्राम प्रधान पत्रकारों से बातचीत करते हुए अच्छी पुलिसिंग के लिए मांगा समर्थन क्षेत्र के अपराधियों के लिए कहा कि अपराधी किसी जाति धर्म मजहब का नहीं होता है ऐसे अपराधियों से सावधान रहने की जरूरत है  गोपनीय तरीके से कप्तान साहब सहित पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित अपने कोतवाल मांधाता को तत्काल सूचित करें पुलिस आपकी सेवा में तत्पर हैं इस मौके पर यस आई सुशील मिश्रा दयाल दास गणेश दत्त सुधीर पांडे कैलास यादव राकेश चौरसिया  बाबा अमर नाथ जोती सिंह प्रधान हरी राम मोदनवाल रमेश सिंह कलीम इरशाद गुड्डू धर्मेन्द्र राम किशोर दीपू ढेमा प्रकास यादव बिकाश कुमार फूल चन्द पटेल प्रधानपति शिव कुमार रफीक मुस्ताक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l

कर्नाटक न्यूज: राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का स्वागत किया

रिपोर्ट सुनील कांबले शहर के जय भवानी समारोह हॉल में प्रशंसकों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भीड़ का अभिवादन किया और हजारों मल्लिकार्जुन खेर को संबोधित किया। उनके भाषण का संक्षिप्त नाम मैं पांच दशकों से लोगों के साथ हूं और लोगों से दूर रह रहा हूं। लोगों से दूर जीवन जीना असंभव है। प्रसन्न। आपने मुझे 11 बार भेजा है। मैं इस बार किसी कारण से हार गया। मेरी हार मिलावटी लोगों की वजह से नहीं थी। इसके बजाय, मोदी, शाह और आरएसएस ने चालाकी से मुझे हरा दिया। मोदी ने मुझे संसद में मेरी हार के बारे में खुलकर बताया। लेकिन तब हम उनकी चालाकी का एहसास करने में नाकाम रहे। दलितों की एकजुटता को बर्दाश्त नहीं करती बीजेपी मोदी के दलितों और पिछड़े समुदायों के कितने लोगों को सशक्त बनाया गया है? जब कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई, तो सभी जातियों के नेताओं को एक महत्वपूर्ण हिसाब दिया गया। कांग्रेस पार्टी हमेशा से सामाजिक न्याय के पक्ष में रही है। कांग्रेस के इस हिस्से को अनुच्छेद 371J द्वारा विशेष दर्जा दिया गया है। लेकिन बीजेपी ने क्या किया? मोदी की उपलब्धि हमारे समय में लागू की गई परियोजनाओं

Etawah news : इकदिल से मंडलअध्यक्ष रहे स्व0राजेन्द्र राजपूत की आत्मा शांति हेतु भाजपा कार्यालय इटावा पर हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।

संवाददाता : महेश कुमार  इटावा : इकदिल से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रहे राजेंद्र राजपूत जी का कुछ दिन पूर्व डेंगू की बीमारी से पीड़ित होने की वजह से स्वर्गवास हो गया था। राजेंद्र राजपूत जी की आत्मा की शांति हेतु भारतीय जनता पार्टी कार्यालय इटावा पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें जिला अध्यक्ष श्री संजीव राजपूत जी, सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया जी सहित जिले के सभी पदाधिकारी सभी मोर्चों के अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  सभी लोगों ने स्वर्गीय श्री राजेंद्र राजपूत जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। एवं उनके कार्यों को याद किया ।सभी व्यक्तियों ने कहा की राजेंद्र राजपूत जैसे कर्मठ ,ईमानदार और जनता के बीच रहने वाले नेता बहुत ही कम होते हैं अतः हम सभी को श्री राजेंद्र राजपूत जी की कमी सदैव खलती रहेगी । स्वर्गीय राजेंद्र राजपूत जी की कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता। राजेंद्र राजपूत जी सदैव हम सभी की यादों में रहेंगे।

Etawah News : हिंदू सेवा समिति द्वारा दशहरा के अवसर पर श्रीराम विजय यात्रा को लेकर जन चर्चा हुई।

संवाददाता महेश कुमार इटावा : आज दिनांक 3 अक्टूबर 2021 को हिंदू सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अक्टूबर 2021 दशहरा के अवसर पर आयोजित की जाने वाली श्री राम विजय यात्रा को सफल बनाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं एवं जनमानस के साथ टिक्सी मंदिर पर चर्चा की।  हिंदू सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा जी ने अपने कार्यकर्ताओं एवं जनमानस से 15 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाने वाली 7वीं श्रीराम विजय यात्रा पर सभी लोगों से उनके सुझाव सुने। प्रदीप शर्मा जी ने लोगों से श्रीराम विजय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अनुरोध किया।  प्रदीप शर्मा जी ने श्री राम के जीवन चरित्र से जुड़ी घटनाओं के बारे में लोगों को बताया । असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाने वाले विजयदशमी के पर्व पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम विजय यात्रा का आयोजन हिंदू सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा द्वारा किया जा रहा है। प्रदीप शर्मा द्वारा लोगों को श्री राम की विजय यात्रा को सफल रुप से पूरे शहर में भ्रमण कर

Etawah News: समाजवादी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन एवं सामाजिक न्याय यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ

संवाददाता दिलीप कुमार इटावा : समाजवादी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन एवं सामाजिक न्याय यात्रा कार्यक्रम सभागार जिला पंचायत में सपा जिला अध्यक्ष माया गोपाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद माननीय डॉक्टर राजपाल कश्यप पधारे। कार्यक्रम का संचालन सपा जिला महासचिव चंदन सिंह बघेल ने किया। इस कार्यक्रम का संयोजक पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजकिशोर भोजवाल द्वारा किया गया।      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद माननीय डॉक्टर राजपाल सिंह कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हम लोगों को जातियों के नाम पर आपस में लड़ा कर वोट हासिल करना चाहती है लेकिन हम लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है और 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को हटाकर माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है तभी इस प्रदेश के नौजवान किसानों महिलाओं अल्पसंख्यकों के चेहरे पर मुस्कान की किरण दिखाई

Etawah News: शिक्षामित्रों की आगामी अयोध्या मार्च को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक।

संवाददाता : महेंद्र सिंह  इटावा : कंपनी बाग इटावा में श्री राजू दास महाराज शिक्षामित्र उत्थान समिति जनपद इटावा उत्तर प्रदेश द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त जनपद के शिक्षामित्र साथियों ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इटावा श्री वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई। बैठक में आए समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री रविंद्र प्रताप सिंह जी ने सभी शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कहा की सभी शिक्षामित्रों को 16-10-2021 से लेकर 21-10-2021 तक अयोध्या में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में एवं अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है। रविंद्र जी ने कहा की हम शिक्षामित्रों के साथ सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है हम सभी सरकार से चाहते हैं कि हमारा खोया हुआ मान सम्मान वापस दिलाया जाए। जो हमारा मान सम्मान वापस दिलाएगा वही यूपी पर भी राज करेगा। हम सभी शिक्षामित्र हमेशा से अपने मान सम्मान के लिए लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। रविंद्र जी ने कहा कि शिक्षामित्र अयोध्या पहुंचकर एक करोड़ दीपक भी जलाएंगे।  प्रदेश अध

उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल को “वीरता का पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया।

02 जुलाई 2019 को मुजफ्फरपुर नगर  कोर्ट में पेशी पर आये, कुख्यात अपराधी रोहित साण्डू को उसके साथियों द्वारा छुड़वा/भगा लिया गया था इस घटना में एक उपनिरीक्षक की गोली लगने से मृत्यु हो गयी थी। दिनांक 16.07.2019 को उक्त कुख्यात अपराधी रोहित साण्डू व उसके एक साथी  राकेश यादव को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था।  मा0 राष्ट्रपति महोदय द्वारा 15 अगस्त 2020 को इस साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल को “वीरता का पुलिस पदक” प्रदान किया गया था ।इसी क्रम में आज दिनांक 02.10.2021 को उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल को “वीरता का पुलिस पदक” से अलंकृत किया गया।

Ambedkarnagar News:-झमाझम बारिश में स्वतंत्रता संग्राम के दो महापुरुषों की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।

संवाददाता-लालचन्द  जनपद-अम्बेडकर नगर के तहसील-आलापुर अंतर्गत नवसृजित नगर पंचायत जहाँगीरगंज कार्यालय परिसर अंतर्गत प्रधान लिपिक कृष्ण मोहन जी के कुशल नेतृत्व में नगर पंचायत जहाँगीरगंज के समस्त कर्मचारियों व अनवरत बारिश में उपस्थित नगर पंचायत क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों की मौजूदगी में अधिषासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण करके महापुरुषों की जय के गगन भेदी नारे को लगाकर सम्पूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले स्वतन्त्रता संग्राम के महानायक,अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 152 वी जयन्ती व जय जवान-जय किसान के उदघोषक,सादगी,स्वाभिमान,संकल्प व सरलता की प्रतिमूर्ति देश के द्वितीय प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर जी की 118 वी जयंती के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके साथ ही साथ इसी ही क्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य कस्बा जहाँगीरगंज में परम् पूज्य भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए भारत की आजादी में उनके अतुलनीय योगदान को हर्षोल्लास के साथ याद किया गया

मेरठ न्यूज: गाँधी जयन्ती के अवसर पर गरीब बच्चो को फल एवम् खाना बाँटा।

संवाददाता: मनीष गुप्ता देश भर में आज 02 अक्टूबर का दिन (गांधी जयंती) को स्कूलों में ऑफिसों में बहुत ही अच्छे तरीके से मनाया गया है। आज सब ही ने एक साथ मिलकर स्वर्गीय महात्मा गांधी जी को याद किया। उनके आजादी के बलिदान को भी दिल से याद किया। की तरह से गांधी जी ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया। गाँधी जयन्ती के अवसर पर  रंगोली मंडप बस्ती शास्त्री नगर मंडल में छोटे छोटे बच्चों को फल एवम् खाना बाँटा। जिसमें आशु  सिंह जी, हर्ष पाठक जी  ,गौरव जी, चितरंश, शानू, सूरज, शिवम, आशा जी, शिखा जी मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक जिलाध्यक्ष मेरठ राष्ट्रीय गौ सेवा संघ & सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा तन्या वर्मा जी। राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की जिला अध्यक्ष तान्या वर्मा जी पहले भी विशेष अवसरों पर व तीज त्यौहार पर गरीब बच्चो को झोपड़ पट्टी में रहने वाले व्यक्तियों को राशन आदि का सामान वितरण करती रही है। उनकी किसी ना किसी तरीके से उनकी मदद करती रहती है।

मेरठ न्यूज: थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण।

संवाददाता: मनीष गुप्ता वादी सोनू यादव पुत्र श्री प्यारेलाल यादव निवासी 284 तोपखाना बाजार थाना लालकुर्ती मेरठ, की तहरीर के आधार पर गाय चोरी के सम्बन्ध में थाना लालकुर्ती पर मुकदमा अपराध संख्या 229/21 धारा 379 पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के अनुक्रम में 02 अक्टूबर को अभियुक्त आरिफ पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम बेगमाबाद थाना सरधना मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष, को वादी की डेरी से गाय चोरी कर काटने के उदेश्य से ले जाते समय मौके पर ही गाय के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण आरिफ पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम बेगमाबाद थाना सरधना मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष। वादी सुधीर यादव पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल यादव निवासी बकरी मोहल्ला थाना लालकुर्ती मेरठ, की भैंस चोरी के सम्बन्ध में थाना लालकुर्ती पर मुकदमा अपराध संख्या 223/21 धारा 379 व वादी पंकज यादव पुत्र श्री पन्नी लाल यादव निवासी 221 बकरी मौहल्ला लालकुर्ती मेरठ कैन्ट मेरठ, की भैंस चोरी के सम्बन्ध में  थाना लालकुर्ती पर मुकदमा अपराध संख्या 228/21 धारा 379 पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के अनुक्रम में आज 02 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के

Etawah News: बाजार में शिक्षक की गश खाकर गिरने से हुई मौत

संवाददाता: आशीष कुमार  इटावा: जसवंतनगर बाजार करने आए एक शिक्षक की अचानक मौत हो गई। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। जसवंत नगर क्षेत्र के झबरापुरा गांव निवासी 38 वर्षीय दुर्गेश कुमार यादव पुत्र जिलेदार सिंह यादव रुकनपुरा गांव के सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। सांय तकरीबन 6 बजे वह बाजार करने आए थे। हाईवे चौराहे के निकट एक दुकान पर कुछ सामान खरीद रहे थे, कि इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आया और जमीन पर बैठ गए। कुछ देर बाद वह अचेतावस्था में चले गए।  आसपास के लोगों ने यह देख उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक  शिक्षक दुर्वेश अपने पीछे पत्नी प्रियंका व दो बेटियों 8 वर्षीय राधिका एवं 5 वर्षीय वंशिका को रोते बिलखते छोड़ गया है। घटना की सूचना मिलते ही उनके भाई शिक्षामित्र बृजेश सहित अन्य शिक्षक भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे। जैसे ही परिजनों को दुर्गेश के अचानक मृत होने की सूचना मिली तो उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

Etawah News: नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज में लैंप लाइटनिंग और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन।

संवादाता आशीष कुमार  इटावा: विकास खण्ड जसवन्तनगर कस्वे में स्थित चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज में बी0एस-सी और ए एन एम के बच्चों की लैंप लाइटनिंग और शपथ ग्रहण  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी कॉलेज की डायरेक्टर रीमा शर्मा ने बताया कि नर्सिंग के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले इन बच्चों को उनके कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और समर्पित रखने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्वारा फ्लोरेंस नाईटएंगल अवार्ड से सम्मानित उर्वशी दीक्षित ने दीप प्रज्वलित और माँ सरस्वती पर माल्यार्पण के साथ किया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने क्रम से प्रत्येक बच्चे को लैंप लाइटनिंग का मौका दिया तथा रीमा शर्मा ने बच्चों को उनके भविष्य में कार्य के लिए शपथ दिलवायी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कॉलेज प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि नर्सिंग के बच्चों को इस तरह की तालीम मिलना यहाँ काबिले तारीफ है और इस कार्यक्रम को देखकर यह महसूस हो रहा है कि इस कॉलेज से बच्चे इतना हुनर और ज्ञान लेकर भविष्य में आगे जाएंगे कि देश को के फ्लोरेंस नाईटएंगल क

Etawah News: रिटायर्ड होमगार्ड की गुमशुदगी के बाद तालाब में शव बरामद।

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा: रणवीर सिंह s/oश्री राम  निवासी निज़ाम पुर पोस्ट नगला रामसुंदर, जो रिटायर्ड होम गार्ड, उम्र 61 वर्ष मार्च में जो रिटायर हुए थे ।वह अपने खेतों पर गायों की रखवाली के लिए रात्रि विश्राम करते थे ।वह अपना खाना 29 तारीख़ को लेकर अपने खेत पर गए लेकिन जब वह अगली सुबह अपने घर वापस नहीं आए तो उनकी बहन जो अपने ससुराल से भाई से मिलने आई थी।  खेत पर गई तो देखा की खाना चारपाई के पास बिखरा पड़ा है तो  घर वालों को कुछ आशंका हुई कि कहीं कोई अनहोनी तो नहीं हो गई ,काफी खोजबीन करने पर पता ना चल सका और फिर घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी फिर अचानक 1 तारीख को शाम को 5:00 बजे उनका मृत शरीर तालाब में पाया गया ,देखने पर मालूम हो रहा था कि किसी ने हत्या की है क्योंकि देखने से प्रतीत हो रहा था कि किसी ने हत्या करके घटना को अंजाम दिया है। तालाब में जो घास थी वह उनके शरीर पर पूरी तरह से लिपटी हुई थी। वह अपने पीछे दो बेटों को छोड़कर गए हैं जो पहले बेटा इंद्र प्रताप सिंह उम्र 34 वर्ष जो अभी मथुरा पुलिस लाइन मैं डॉग स्क्वायड टीम में पोस्टेड हैं। दूसरा बेटा सुनील कुमार उर्फ सोनू उम्र 31 वर्ष , औ

Etawah News: आशा बहुओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा

क्षेत्रीय संवाददाता जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र की आशा बहुओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुशील कुमार को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी 6 सूत्रीय मांगें शासन प्रशासन तक पहुंचाए जाने की मांग की है। उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि कोविड काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है इसके बावजूद वे अभी बहुत कम मानदेय पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी आशा संगिनी का निश्चित मानदेय कर दिया जाये। जो भी कार्य आधारित राशि दी जाये वो न्यूनतम दैनिक मजदूरी से कम न हो और सबको बताया जाये। आशा बहुओं को प्रसव कराने के समय अस्पताल में समुचित व्यवस्था हो।  आशा संगिनी को मेडिकल लीव एव प्रसव काल लीव वेतन सहित प्रदान की जाये। विभागीय आशाओं को राज्य कर्मचारी घोषित किया जाये। अधिकारियों द्वारा आशाओं से सम्मानीय व्यवहार किया जाये। अगर किसी कारण वश आशा संगिनी की मृत्यू होती है तो उसके आश्रित परिवार के सदस्य को शिक्षा के अनुसार नौकरी दी जाये। इस मौके पर देवकुमारी, रश्मि कठेरिया, सीमा शाक्य, निधि यादव, सुलेखा, नीलम, सुषमा, सोनी, रीता, छाया, द्रोपदी, कृष्णकांती,

Etawah News: राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति ने गांधी जयंती पर यातायात सुरक्षा कर्मियों का किया सम्मान

संवाददाता दिलीप कुमार  इटावा: राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह जिला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार जैन जिला महामंत्री पंकज कुशवाहा के नेतृत्व में आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर महेरा  फाटक स्थित राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के कार्यालय पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यातायात सुरक्षा कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिपाहियों का सम्मान किया सम्मान पाने वालों में  टी एस आई हरिओम शर्मा रामकृष्ण सिंह चौहान गुड्डू सिंह चंदेल विवेक बाबू सुशील कुमार को प्रशस्ति पत्र तिरंगा पट्टा फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया जिला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति का लक्ष्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत वनाना है. आज जिन सुरक्षाकर्मियों का सम्मान किया गया इनके द्वारा विगत दिनों एक महिला का पर्स रोडवेज बस स्टैंड पर गिर गया था जिसमें धनराशि के साथ-साथ आवश्यक कागजात थे इस पर्स  को और धनराशि को इन सुरक्षाकर्मियों द्वारा उस महिला तक पहुंचाने का कार्य किया गया  उत्कृष्ट कार्य को लेकर आज

Etawah News: स्काउट और गाइड इटावा ने "आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत गांधी जयंती के उपलक्ष में प्रभात फेरी निकाली

संवाददाता महेश कुमार  इटावा: भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद इटावा में " आजादी का अमृत महोत्सव " के अंतर्गत गांधी जयंती के उपलक्ष में प्रभात फेरी ,महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण चंद्रशेखर स्काउट दल ने किया इस अवसर पर विद्यालय के सम्मानित प्रबंधक महोदय श्रीमान अमरीश सक्सेना जी एवं विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ उमेश यादव ने बच्चों को आशीष वचन दिए।  विगत वर्ष तृतीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट को प्रमाण पत्र अपने कर कमलों से वितरित किए विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। और उन्हें इसी तरह प्रतिभाग करने को कहा ।  सहायक स्काउट मास्टर श्री रमेश चौधरी ने कहा की इस तरह के प्रमाण पत्र आगामी जीवन में काम आएंगे सभी छात्रों को इस तरह का प्रयास करना चाहिए ।जिला संगठन आयुक्त श्री विपिन कुमार ने सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया

Etawah News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152 वीं जयंती पर आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने पुष्प अर्पित किये

संवाददाता महेश कुमार  इटावा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152 वीं जयंती पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थापना सदस्य बृजेंद्र जैन के आवास पर पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी जी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य ने कहा कि सत्य व अहिंसा को लेकर गांधी जी के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत बल्कि संपूर्ण विश्व का मार्गदर्शन करते हैं और आगे भी करते रहेंगे विश्व भर में गांधी जी का जन्म दिवस अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है, आपने जीवन भर अहिंसा की लड़ाई लड़ी और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ संघर्ष करते रहे हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक सदस्य बृजेंद्र जैन,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा, जिला महासचिव रिचा कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद,महिला जिला अध्यक्ष हेमलता दोहरे, राधा कृष्ण दोहरे, विकास शाक्य, राजेश मिश्रा, आशू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Etawah News: मिशन इकदिल ब्लाक का सत्याग्रह आंदोलन गाँधी चबूतरा ग्राम देसरमऊ से शुरू

संवाददाता दिलीप कुमार  इकदिल/इटावा : मिशन इकदिल ब्लाक ने कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री को संबोधित इटावा जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में सत्याग्रह आंदोलन की बात कही गयी थी । जिसके तहत 2 अक्टूबर को मिशन इकदिल ब्लॉक के बैनर तले ग्राम पंचायत देसरमऊ में गांधी चबूतरे से सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की गई । सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर  माल्यार्पण किया गया । उसके बाद सत्याग्रह का संचालन शुरू हुआ । मिशन संयोजक दीपक राज ने सत्याग्रह में आए हुए सभी ग्राम वासियों को नवीन विकासखंड के निर्माण से संबंधित शासन और प्रशासन की जो भी कार्यवाही  हुई उन सभी से सभी को परिचित कराया।  उन्होंने बताया कि नवीन विकासखंड के भवन निर्माण हेतु जिलाधिकारी द्वारा भूमि का प्रस्ताव भेजा चुका है साथ ही सदर विधायक और सांसद ने जो वादे किए थे उनसे अवगत कराया और कहा कि यह लोग अब अपने वादों को भूल रहे हैं अब हम सभी का कर्तव्य है की इनके वादों को याद दिलाया जाए और यह काम हम सभी ग्राम पंचायतों में अपना सत्याग्रह आंदोलन करके पूरा करेंगे। हमारा सत्याग्रह इस सोई हुई सरकार को जगाने का का

Etawah News: जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से ग्रामसभा और संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट हुआ

संवाददाता दिलीप कुमार  इटावा: आज दिनांक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष में ग्रामसभा और संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा को लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से ग्राम सभा के स्थानीय जनमानस को संबोधित किया गया। जिसका लाइव टेलीकास्ट सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित सीएससी केंद्रों के माध्यम से कराया गया। माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा आम जनमानस की पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए योजनाएं चलाई जाने की बात कही गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी को स्वच्छ बनाने हेतु चर्चा किया गया। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बताया गया कि अस्वच्छ पानी की वजह से प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं जिसको दूर करना हम सब का कर्तव्य है। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा पानी समिति के सदस्यों से भी चर्चा की गई एवं ऐसे स्थानीय समाजसेवियों की प्रशंसा की गई जिन्होंने कोरोना महामारी के समय जनता की सहयोग के लिए आगे आए एवं प्रत्येक घर में पानी की टोटी लगाने का प्रयास किया। जिला इटावा के जिला प्रबंधक उत्तम पोरवाल और मुकेश सिंह ने बताया कि जिले में