ब्यूरो संवाददाता इटावा: विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेट एंड टेक्नोलॉजी इटावा में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में बी0बी0ए,बी0सी0ए,एम0बी0ए0, फार्मेसी एवं नर्सिंग के अंतिम वर्ष के 458 छात्र/छात्राओं ने साक्षात्कार में भाग लिया। जिसमें से कंपनी ने लगभग 359 छात्र छात्राओं को साक्षात्कार प्रक्रिया के लिये अवसर देते हुए 212 युवाओं को ग्रुप डिशकशन एवं साक्षात्कार के दो राउंड की चयन प्रक्रिया द्वारा चयनित किया गया । रोजगार मेले का प्रमुख उद्देश्य एस.एम.जी.आई के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कोर्स के शिक्षित शिक्षित युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था । रोजगार मेले का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अजय तिवारी प्लेसमेंट सेल काउंसिल विश्वविद्यालय कानपुर तथा डॉ प्रशांत त्रिवेदी एवं एस. एम. जी. आई. के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव, निदेशक डॉ. उमा शंकर शर्मा,रजिस्ट्रार परविन्दर सिंह संधू , विभागाध्यक्षा श्रीमती नीतू सक्सेना एवं श्री विनय चौबे की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवम मां सरस्वती की वंदना...
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें