Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2025

Etawah News : सीएसजेएमयू केसहयोग से एसएमजीआई में आयोजित हुआ रोजगार मेला, 212 छात्रों को मिला रोजगार

ब्यूरो संवाददाता इटावा: विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेट एंड टेक्नोलॉजी इटावा में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में बी0बी0ए,बी0सी0ए,एम0बी0ए0, फार्मेसी एवं नर्सिंग के अंतिम वर्ष के 458 छात्र/छात्राओं ने साक्षात्कार में भाग लिया। जिसमें से कंपनी ने लगभग 359 छात्र छात्राओं को साक्षात्कार प्रक्रिया के लिये अवसर देते हुए 212 युवाओं को ग्रुप डिशकशन एवं साक्षात्कार के दो राउंड की चयन प्रक्रिया द्वारा चयनित किया गया । रोजगार मेले का प्रमुख उद्देश्य एस.एम.जी.आई के अन्तर्गत संचालित विभिन्न कोर्स के शिक्षित शिक्षित युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध  कराना था । रोजगार मेले का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अजय तिवारी प्लेसमेंट सेल काउंसिल विश्वविद्यालय कानपुर तथा डॉ प्रशांत त्रिवेदी एवं एस. एम. जी. आई. के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव, निदेशक डॉ. उमा शंकर शर्मा,रजिस्ट्रार परविन्दर सिंह संधू , विभागाध्यक्षा श्रीमती नीतू सक्सेना एवं श्री विनय चौबे की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवम मां सरस्वती की वंदना...

Etawah News : तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

संवाददाता- रिषीपाल सिंह  चौबिया/इटावा- चौबिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम मूंज से रायपुर रोड पर एक युवक घूम रहा था, वहां खड़ी डायल 112 पुलिस को युवक संदिग्ध लगा और इसकी जानकारी चौबिया थाने को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय सिंह ने युवक की तलाशी ली जिसमें युवक के पास से एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है ।  थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान सचिन पुत्र अमृतलाल उम्र 19 बर्ष के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही के लिए जांच शुरू कर दी है कि युवक के पास तमंचा कहाँ से आया और कितने लोग है उसके साथ जो इस प्रकार कि गतिविधियों मे लिप्त है, वही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें कोई युवक संदिग्ध गतिविधि करता हुआ दिखाई देता है, तो वे तुरंत 112 या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। जिससे तुरंत कार्यवाही करते हुए किसी अनहोनी को रोका जा सके।

Etawah News : सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में शस्त्र लाइसेंस व रास्ते को साफ़ करने की मांग उठी

ब्यूरो संवाददाता इटावा : व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मीटिंग पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में एस पी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सी ओ सिटी रामगोपाल शर्मा, शहर कोतवाल विक्रम सिंह, यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह, फायर बिग्रेड अधिकारी व अन्य थानों के प्रभारी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने शिवरात्रि,रमजान होली पर्व को लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाने और व्यापारियों को सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिये जाने की माँग की। युवा महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह ने साइबर क्राइम के पीड़ित व्यापारियों की घटनाओं का शीघ्र खुलासा किये जाने की माँग की। जिला प्रवक्ता इक़रार अहमद ने पक्की सराय बाजार में सड़क के बीचों- बीच खड़े दोपहिया वाहनों को हटाया जाने की माँग की जिससे आने वाले गर्मी के मौसम में बाज़ार में फायर बिग्रेड का वाहन, शव वाहन, एम्बुलेंस निकलने में आसानी हो सके। मीटिंग में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन, जिला प्रवक्ता इक़रार अहमद, जि...

Etawah News: भारत विकास परिषद समर्पण शाखा पर लगा निःशुल्क सामूहिक विवाह के नाम पर अवैध वसूली का आरोप

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/ इटावा : उत्तर प्रदेश में निर्धन कन्या विवाह के लिए प्रदेश में कई सारी योजनाएं चल रही है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी चलाई जा रही है किसी भी वर्ग विशेष गरीब तबके के लोग जो अपनी कन्या का विवाह करने में असमर्थ है बो लोग सामूहिक निःशुल्क विवाह जैसी संस्थाओं में पहुंचकर अपनी बेटियों के हाथ पीले करते है  ऐसा ही जसवन्तनगर जिला इटावा में भारत विकास परिषद समर्पण शाखा निःशुल्क सामूहिक सरल विवाह समारोह पिछले कई वर्षों से कराते चले आ रहे है जिसमें से पांच, नौ और ग्यारह जोड़ों का सामूहिक निःशुल्क विवाह का आयोजन करते है और समिति के लोग कन्या पक्ष के हित में टीवी, कूलर, बेड, सोफा, ड्रेसिंग टेबिल, सिलाई मशीन, बक्सा, बर्तन साड़ी आर्टिफिशियल आभूषण आदि भेट कर विदा करते है लेकिन भारत विकास परिषद समर्पण शाखा वर पक्ष इक्कतीस हजार रुपए और बधू पक्ष से इक्कीस हजार रुपए निःशुल्क विवाह के नाम से जमा कराती है। जिसको लेकर नगला इच्छा निवासी ब्रजेश शंखवार ने सपरिवार आकर बताया कि कस्बा के श्री प्रभु मैरिज होम में भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा आयोजित निःशुल्क सामूहिक सर...

Etawah News: मुनि श्री अभेद सागर मुनि श्री अर्गभ सागर ज़ी का नगर मे हुआ भव्य मंगल प्रवेश

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर /इटावा : शुक्रवार आज नगर मे आचार्य श्री 108 सुबल सागर के शिष्य मुनि श्री 108 अभेद सागर महाराज जी मुनि श्री 108 अर्गभ सागर महाराज सहित तीन पीक्षी अहिंसा तीर्थ क्षेत्र कुनैरा से होता हुआ जसवंतनगर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे मंगल प्रवेश हुआ समाज के युवा वर्ग महिला माताओ व बच्चों व बुजुर्गो सहित सकल दिगम्बर जैन समाज ने गुरुदेव की आगवानी की. इस दौरान जैन समाज ने जगह- जगह रोककर गुरुदेव की आरती उतारी व पाद प्रछालन किया।  मंदिर पहुंच अभेद सागर महाराज ने प्रवचन के माध्यम से कहा की समय किसी का इंतजार नहीं करता समय से जाग गए तो जीत है नहीं तो जीवन मे हार निश्चित है उन्होंने कहा की जैसे व्यापार मे भाव और समझ एक साथ मिल जाये तो लाभ होता है अपने जीवन मे समय -समय पर अपना मूल्यांकन करना चाहिए जिससे कि हमें ज्ञात होता रहे कि हमारे द्वारा किये जा रहे कर्म हमको सदगति देंगे या दुर्गति साथ ही मनुष्य के जीवन के बारे मे बताया की धर्म कर रहा वही मनुष्य है वाकी सब त्रियच समान है इसलिए मनुष्य जन्म को सार्थक करना है तो धर्म का सहारा लेकर सद मार्ग पर चलकर अपना कल्याणक ...

Etawah News: हिन्दू सेवा समिति ने 4 फ्रंटल जिलाध्यक्षों के साथ मुख्य जिलाध्यक्ष को सौंपी इटावा की कमान

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : पक्का तालाब स्थिति जागेश्वर महादेव मंदिर पर हिन्दू सेवा समिति द्वारा एक प्रेसवार्ता आहुत की गई जिसमें सर्वसहमति से संगठन के प्रमुख भगवा सेवक प्रदीप शर्मा ने जनपद इटावा के जिलाध्यक्ष पद पर भगवा सेवक श्रीकांत शर्मा जी के साथ ही वरिष्ठ जिलाध्यक्ष भगवा सेवक अनिल मिश्रा, महिला संघ जिलाध्यक्ष भगवा सेवक उमा दीक्षित, युवा संघ जिलाध्यक्ष भगवा सेवक राजेश कुमार जी के साथ ही अधिवक्ता संघ जिला अध्यक्ष एडवोकेट भगवा सेवक कुलदीप कुमार मिश्रा जी को नियुक्त किया।  नवनियुक्त जिलाध्यक्षों ने एक साझा बयान में कहा, "हम सभी सनातनी हैं और सनातन धर्म की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। यह हमारे लिए एक सौभाग्य की बात है कि हमें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।" उन्होंने आगे कहा, "हम न केवल सनातन धर्म की रक्षा करेंगे, बल्कि पीड़ित और असहाय हिंदुओं की सेवा भी करेंगे। इससे हमें परम सुख की प्राप्ति होगी। हम संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाएंगे और जातियों में बंटे हिन्दू समाज को एक माला में पिरोएंगे, जिससे संगठन प्रमुख श्री शर्मा के मिशन को पूरा किया जा सके।" ...

Etawah News: राजकीय शिक्षक संघ इटावा के तत्वाधान में नव बसंत पंचमी के अवसर पर कार्यक्रम हुआ आयोजित

  ब्यूरो संवाददाता  इटावा : राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ जनपद इटावा के तत्वाधान में नव वर्ष कार्यक्रम एवं बसंत पंचमी का उत्सव आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक एवं डॉ मुकेशयादव सह जिला विद्यालय निरीक्षक रहे इस कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री भी उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथियों में श्री राजीव यादव प्रांतीय अध्यक्ष श्री अरविंद नगर प्रांतीय महामंत्री कर्मचारी शैक्षिक वेलफेयर एसोसिएशन ,श्री अजय यादव जिला अध्यक्ष अटेवा, श्री लव कुश आडवाणी मंत्री अटेवा, श्री रणविजय सिंह यादवजिला अध्यक्ष एकजुट तथा जिला मंत्री श्री सुखराम आदिवासी इत्यादि गण मान्य अतिथि उपस्थित रहे। राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री प्रशांत कुमार ,मंत्री श्री अजय यादव ने समस्त कार्यकारिणी की ओर से सभी अतिथियों का अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह के रूप में नववर्ष की डायरी देकर स्वागत किया । इस अवसर पर राजकीय विद्यालयों के सम्मानित प्रधानाचार्य श्री पूरन सिंह, आनंद बाबू राजपूत, श्रीराम सेवक सिंह, श्रीमती सुनीता कुशवाहा, श्रीमती रूबी यादव, श्रीमती...

Etawah News: बेलगाम मिट्टी खनन में लगे डंपर ने दो युवकों को मारी ज़ोरदार टक्कर, हालत गंभीर

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर । कचौरा बाईपास पर मिट्टी खनन के डंपर बेलगाम हो चुके हैं। रविवार दोपहर ऐसे ही एक डंपर ने ई रिक्सा में सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सैफई पीजीआई की भर्ती कराया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय सूर्य प्रकाश पुत्र कमलेश कुमार और 28 वर्षीय कौशल किशोर पुत्र सीताराम, बाजार से परचोनी का सामना ई रिक्सा में भरकर अपने गाँव सिरहोल ले जा रहे थे। जैसे ही वे कचौरा बाईपास पर पहुचे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ई रिक्सा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ड्राइवर सहित दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सूर्य प्रकाश के सिर में गंभीर चोट आने से हैड इंजरी हो गई, जबकि कौशल किशोर की पसलियां टूट गईं। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां से दोनों युगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। घटना की।खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रामसहाय मौके पर पहुंचे और डंपर को अपने कब्जे में ले लिया।

Etawah News: ग्रीष्म काल में ट्रांसफार्मरों के लिए एग्जॉस्ट फैन, कूलर लगाने की तैयारी शुरू

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर : ग्रीष्म काल में विद्युत व्यवस्था क निर्बाध रूप से चलाने के लिए विद्युत विभाग की तैयारी में अभी से जुट गया है । गर्मियों में बिजली की लुप- लुप न हो इसके लिए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत और सुरक्षा के कार्य किए जाएंगे।            पावर कॉरपोरेशन जसवंत नगर के एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया है कि क्षेत्र के बिजली घरों को सौंदर्यीकरण और ट्रांसफार्मरों का मेंटन, मरम्मत कार्य शुरू किया जा रहा है। इससे आगामी गर्मियों के दिनों में ट्रांसफार्मर ज्यादा गर्म होने से खराब होने की समस्या को दूर किया जा सकेगा।         उनके बचाव के लिए हवा देने के लिए एग्जॉस्ट फैन और कूलर लगाए जाएंगे। इसके अलावा, क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में रखे हुए ट्रांसफार्मर को प्लास्टिक जाली लगाकर सुरक्षा के तहत सुरक्षा के लिए कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए सम्बंधित कार्यदायी संस्था के मैनेजर चैतन्य पांडे व सर्वेयर विक्रम सिंह द्वारा सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। सर्वेयर ने बताया है कि बिजली घरों के सौंदर्यीकरण हेतु कार्य व 27 फायर सिलेंडर, 18 ए...