Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2023

Etawah News : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने मनुस्मृति दहन दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया

ब्यूरो संवाददाता इटावा : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में ग्राम रजमऊ इटावा मेंमनुस्मृति दहन दिवस को संकल्प दिवस के रूप में आहूत किया गया जिसमें ABSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने 1927 में आज के दिन एक ऐसा ग्रंथ जो समाज में विषमता व नफरत फैला रहा था देश की एकता अखंडता को विखंडित कर रहा था को दहन कर सर्वजन के कल्याण के लिए सर्वमान्य सिस्टम /संविधान देने का संकल्प लिया था। इसलिए संगठन ने आज बाबा साहब के संकल्प को बहुजन समाज के मध्य दोहराने की इसलिए आवश्यकता समझी क्योंकि यह वंचित बहुजन समाज बाबा साहब के संघर्ष एवं बलिदान को भुलाता जा रहा है और वर्तमान व्यवस्था संविधान से इतर मनु विधान के आधार पर देश में माहौल बनाने का कार्य कर रही है जो बहुजन समाज के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है साथ में कहा कि इस देश के वंचित बहुजन समाज को बाबा साहब ने अपने और अपने परिवार का बलिदान देकर जो सम्मान संविधान व अधिकार दिलाए वह सब खतरे में है शिक्षा को छीलने का षड्यंत्र किया जा रहा है साथ ही रोजगार को छीनने के लिए निजीकरण आउटसोर्सिंग लेटरल भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। कथित सनात

Etawah News: आगामी 29 दिसम्बर को स्वतंत्रता सेनानी सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण, पूरे प्रदेश से आयेंगे सेनानी वंशज

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वावधान में 29 दिसम्बर शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित होने वाले स्वतत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।  कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये वैठक रविवार को स्वतंत्रता सेनानी भवन पक्का तालाब चौराहा पर आहूत की गई जिसमे सेनानी परिजनों को आमंत्रण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम संयोजक आकाशदीप जैन बेटू ने बताया जिले एवं प्रदेश के सभी सेनानी व उनके आश्रितों को आमंत्रित किया गया हैं। कार्यक्रम में तात्या टोपे के वंशज विनायक राव टोपे, भगत सिंह के साथी के वंशज क्रांति कटियार, बॉबी दुबे आजाद, असफाक उल्ला खा के पौत्र आदि उपस्थित रहेंगे। इसके साथ पूरे प्रदेश के सेनानियों सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।  उन्होंने सेनानी आश्रितो से जिलाधिकारी द्रारा बनाया गया आश्रित प्रमाण पत्र अथवा सेनानी के जेल का प्रमाण पत्र, पेन्शन बुक साथ मे लाने का अनुरोध करते हुये शहर के समस्त प्रबुद्ध जनों से सम्मेलन में उपस्थित रहने की अपील की।

Etawah News: श्रीमदभगवतगीता जयंती आयोजन समिति ने गुरुओं व छात्रों संग बनाई मानव श्रृंखला

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : श्रीमदभगवतगीता जयंती आयोजन समिति इटावा द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में मानव श्रृंखला का निर्माण कर नित्य गीता स्वध्य्याय हेतु मानव श्रृंखला का निर्माण कर नित्य गीता स्वाध्याय संकल्प मंत्र "भगवान श्री कृष्ण एवं भारत माता का स्मरण कर, मैं ईश्वर द्वारा प्रदत्त श्रेष्ठतम श्रीमद्भगवत गीता ज्ञान को धारण कर, स्वयं के जीवन में परिवर्तन तथा समाज में श्रेष्ठ जीवन मूल्यों की स्थापना के लिए, मैं नित्य गीता स्वाध्याय का संकल्प लेता हूं और इस संकल्प का मैं दृढ़ता से पालन करूंगा" को उपस्थित सभी शिक्षकों, शिक्षिका बहनों के साथ सभी विधार्थियो ने दोहराते हुए संकल्प ग्रहण किया।  इस पुनीत कार्य में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इटावा, भारत स्काउट और गाइड इटावा,भारत विकास परिषद इटावा तुलसी, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद इटावा, संस्कार भारती इटावा सहित अन्य शैक्षिक, बौद्धिक व सामाजिक संगठनों का से जुड़े लोगों का भरपूर सहयोग रहा। सभी संगठनो के संयुक्त आवाहन पर आज जनपद भर के अधिकांश वित्त विहीन एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में गीता जयन्ती

Etawah News: ओबीसी, एससी, एसटी सेवा समिति ने धूम धाम से मनाई चौ.चरण सिंह की जयंती

संवाददाता: आशीष कुमार जसवंतनगर ( इटावा): जसवंतनगर में ओबीसी, एससी, एसटी सेवा समिति ने धूमधाम चौ.चरण सिंह की जयंती मनाई गई।           नगर के रेलमंडी में स्थित एक मैरिज होम में ओबीसी, एससी, एसटी सेवा समिति ने धूमधाम चौ.चरण सिंह जयंती का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत संगठन द्वारा ग्रामीण प्रतिभा खोज कार्यक्रम पर चर्चा की गई।       इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नरेश यादव, संगठन के उपाध्यक्ष हरीश यादव, मेघावृत, प्रदेश अध्यक्ष सनी माधव, मंजू यादव, संत प्रकाश, मुनेश, राजीव शाक्य, राजनेश, राजबेटी गोयल, राहुल, सोहित, हासिम खा, मनोज, ब्रह्मा नंद, राजकिशोर, दिनेश कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Etawah News: प्रधानमंत्री रोजगार योजना शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता: आशीष कुमार जसवंतनगर( इटावा ): जसवंतनगर के ग्राम जुगौरा में शिक्षित वेरोजगार युवाओं, महिलाओं व किसानों के लिए स्वरोजगार योजना के तहत प्रधानमंत्री रोजगार योजना शिविर का आयोजन किया गया। विवरण के अनुसार शिक्षित बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को स्थायी स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भारतीय केंद्र सरकार द्वारा प्रधान मंत्री रोज़गार योजना (PMRY) 2023-24 शुरू की गई थी। सरकार प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत व्यवसाय, और सेवा क्षेत्रों में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। केंद्र सरकार की इस प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2023-24 के तहत, बैंकों से ऋण प्रदान करके बेरोजगार युवाओं / महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकते हैं। यह योजना व्यापार, विनिर्माण और व्यापार और सेवा क्षेत्रों में उद्यम शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। भारत सरकार प्रधान मंत्री रोजगार योजना के तहत, देश के बेरोजगार युवाओं के लिए अपना रोजगार शुरू करने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। इस प्रधान मंत्री रोजगार योजना के तहत मुख्य रूप से अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जन जाति (S

Etawah News : आगामी 20 को होगा रोजगार मेले का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं टीवी कौशल विकास मिशन इटावा के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 दिसम्बर, 2023 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।  उक्त रोजगार मेले में सिक्योरिटी एण्ड इण्टेलीजेंस सर्विस, जेनेवा क्रॉप साइंस प्रा0लि0, पुखराज हेल्थ केयर प्रा0 लि0, एस0बी0आई0 लाइफ इन्श्योरेन्स प्रा0लि0 एवं एल0आई0सी0 इटावा कुल 05 कम्पनियां 341 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार अभ्यार्थियों को सूचित किया है कि दिनांक 20 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे अपने बायोडेटा/सीवी, शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं सेवायोजन कार्यालय के पंजीयन कार्ड के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर इटावा में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों। मेले में प्रतिभाग करने के लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Etawah News : डीपीएस में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव सम्पन्न, एमराल्ड हाउस बना चैंपियन

ब्यूरो संवाददाता इटावा: दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के बच्चों ने अपना प्रतिभा प्रदर्शन किया। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए रविवार को अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल बच्चों के बीच पधारी थी। विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रदर्शन किया। वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं क्रीड़ा प्रभारी रेहान अजीज सहित कोच प्रभाकर सिंह,कुलदीप सिंह,भानु प्रताप, फरहान अजीज और कोच आराधना तिवारी के निर्देशन में शुरू हुई जिसमे सर्वप्रथम रिले रेस में कक्षा 7,8 से बालक वर्ग में सफायर हाउस से अथर्व,नवनीत यादव,सम्यक गुप्ता,वेदांत यादव प्रथम, टोपाज हाउस से आर्य प्रभु,मयंक यादव,हर्ष यादव,सिद्धांत मिश्रा द्वितीय,रूबी हाउस से उत्कर्ष यादव,रोलिश,अनुसोइक, वरून तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सफायर हाउस से दिव्यांशी,अदिता तिवारी ,पलक यादव ,विभू यादव प्रथम, रूबी हाउस से अक्षा करीम,नंदनी यादव, शैलवी यादव, अवनि द्वितीय, एमराल्ड हाउस से साहनी यादव,दिविषा यादव, कु शैली,पलक सिंह तृतीय रही। 100 मीटर रेस में कक्षा 9 से 12

Etawah News : सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा वैश्विक ग्रंथ है रामचरित मानस संजय वर्मा (एसएसपी)

 ब्यूरो संवाददाता इटावा: प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन के द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि, राम चरित मानस सामाजिक समरसता का विश्व का सबसे बड़ा ग्रंथ है जिसके व्याख्यान और सिद्धांतों पर यदि हम चलें तो हम अपने समाज और भारत को बेहद मजबूत बना सकते हैं। रामचरित मानस हम सबको आत्मदीपो भवः का बोध कराती है। यह ग्रंथ और इसकी एक एक चौपाई एक भाई, पिता, पुत्र, पति, पत्नी, मित्र, शत्रु और समाज का परस्पर क्या कर्तव्य और दायित्व हैं, इसके लिए प्रेरित करती है। वास्तव में बाबा तुलसी ने यह श्रेष्ठतम ग्रंथ लिखकर पूरी मानवता की भलाई के लिए विश्व के मानस वर्ग को सबसे बड़ा अमूल्य उपहार दिया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केजीएमसी के पल्मोनरी विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकांत ने मानस के पात्र सुषैण वैद्य को चिकित्सकों का रोल मॉडल बताते हुए कहा कि, वे ऐसे वैद्य थे जो शत्रु का भी उपचार करते थे और चिकित्सीय अचार संहिता का पालन करते थे। हर चिकित्सक को जीवन में ऐसा ही व्यवहारिक होना चाहिए जो कि सबसे बड़ा मानस धर्म भी है। रामचरित मानस हमे यह

Etawah News : सफाई कर्मी की नौकरी के नाम पर प्रधान ने ठगे 70 हजार

संवाददाता रिषीपाल सिंह बसरेहर/इटावा : ग्राम पंचायत बसरेहर की निवासी किरन पत्नी केतन बाल्मीकि ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि विकासखंड बसरेहर के एक गांव के प्रधान ने उन्हे पिछले कुछ माह पहले अपने घर बुला कर कहा कि वह उनके गांव के शौचालय में सफाई कर्मी की जगह पर नौकरी प्रदान करना चाहते है इस नौकरी के लिए सम्बन्धित प्रधान ने पीड़ित के पति से 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जिसे किरन व उसके पति केतन ने अपने परिवार के जेबर गिरवी रखकर व जमा पूँजी से मांगे गये रुपये प्रधान को दे दिये।  आरोपी प्रधान ने पीड़िता के सभी दस्तावेज, पहचान पत्र, आधार कार्ड, आय, जाति, मूल निवास आदि अपने ग्राम के बनवाए तथा सखी समूह में भी जुड़वाया। प्रधान ने पीड़िता के पति को फोन पर किसी व्यक्ति को धमकाने डराने व मारपीट करने के लिए कहा जब पीड़िता के पति ने उस व्यक्ति के साथ अनुचित व्यवहार व मारपीट करने से मना किया तो प्रधान उससे खिन्न हो गया ओर नौकरी दूसरे व्यक्ति को दे दी, जब नौकरी न मिलने पर पीड़िता ने अपने रुपये बापस करने के लिए कहा तो प्रधान ने रुपये देने से मना कर दिया। अब न्याय के लिए प

Etawah News : उ. प्र. सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के बैनर तले आयोजित समारोह।

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : उ. प्र. सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के बैनर तले आयोजित समारोह में अस्सी वर्ष से अधिक आयु वाले क्षेत्र के आठ  उ. प्र. सेवानिवृत प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के बैनर तले आयोजित समारोहपेंशनर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।           बीआरसी सभागार में आयोजित हुए उक्त समारोह में बड़ी संख्या में जिले भर से पेंशनर शिक्षक पहुंचे थे। परिषद के जिलाध्यक्ष पेंशनर लज्जाराम पाल ने कहा कि पेंशनर शिक्षकों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। उनकी किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे 24 घंटे उपलब्ध हैं वे हर संभव समस्या समाधान के प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को पेंशनर डे विकास भवन इटावा में आयोजित होगा वहां भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंच सकते हैं।         ब्लॉक अध्यक्ष पेंशनर शिक्षक चंद्र प्रकाश शाक्य ने कहा कि देश के विकास व उच्च शिखर पर पहुंचने में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। तमाम समस्याओं का सामना करते हुए भी शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। पेंशनर शिक्षक राजेंद्र यादव ने कहा कि बच्चे भविष्य में देश के अच्छे कर्णधार बनें। उन्होंने यह

Etawah News : बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नें किया किक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा नें जीआईसी मैदान में स्व रामचन्द्र यादव स्मृति किक्रेट टूनामेंट का उद्घाटन किया,श्रीमान एसएसपी महोदय नें कहा कि मुझे खेल के प्रति बहुत लगाव है,में सचिन और सहवाग को खेलते हुए देख देख कर जवान हुआ हूं,आज के युवा खिलाड़ियों को रिंकू सिंह और मु शमी जैसे सामान्य परिवारों के लड़कों से प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने युवाओं को हनुमान चालीसा की चौपाई कह कर उत्साहित करते हुये कहा"आपन तेज समारों आपै,तीनों लोक हांक तें कापें" इससे पूर्व इटावा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एंव व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान , व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित सहित व्यापारी नेताओं नें बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का फूल मालाओं एंव प्रतीक चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया, इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, महिला प्रदेश मंत्री श्रीमती सुशीला राजावत,जिला संरक्षक सुशील महेश्वरी, जिला महासचिव रिषी पोरवाल, जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,इटावा नगर अध्यक्ष संजय वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, सरदार मनदीप सिंह, इरशाद मेव,शफीक भ

Etawah News: नियमित योग करने से होता मानसिक विकास: देवपवित्रा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार

संवाददाता: आशीष कुमार जसवनातनगर (इटावा): जसवंतनगर में आयोजित योग जागरण सभा मे हरिद्वार से आई हुईं पूज्या साध्वी देवपवित्रा और पूज्या साध्वी देवपुण्या उपस्थित बहनो और भईयों को नियमित योग करने के लिए जागरूक किया गया और कहा कि अगर आप नियमित योग अभ्यास करेंगी तो आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगी और मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगी जिससे आपको बीमारियां नही होंगी एयर आपके लाखों रुपये बचेंगे। साथ मे उपस्थित सोशल मीडिया के राज्य प्रभारी सुधांशु कुमार ने सभी से कहा कि आप ऑनलाइन माध्यम अर्थात फेसबुक, यूट्यूब से भी परम पूज्य स्वामी जी को लाइव देख सकते हो और साथ मे योगाभ्यास कर सकते हो । सभा की शुरुवात पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी फेरी सिंह जी ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया और अपनी तहसील में आयोजित गतिविधियों पर प्रकाश डाला और समापन में स्कूल के प्रवन्धक श्याम मोहन गुप्ता जी ने सभी को लगातार योग करने का संकल्प लेने को कहा। आज की बैठक में अंजू, दीपशिखा,पिंकी पाल, पूजा यादव, दलवीर सिंह, आचार्य प्रशांत मुनि जी, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार , रविन्द्र कुमार, गणेश , पिंकी इत्यादि उपास्थि रहे।

Etawah News: शिक्षक स्वाभिमान एवं अस्मिता की रक्षा हेतु शिक्षक संघों ने दिया ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के आव्हान पर शिक्षक स्वाभिमान एवं अस्मिता की रक्षा हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र मामन पर प्राथमिक शिक्षक संघ, अटेवा एवं वि. बीटीसी शिक्षक संघ द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी ताखा श्री वीरेंद्र सिंह पटेल को दिया गया। उच्च अधिकारियों द्वारा अध्यापकों की वास्तविक समस्याओं को ध्यान में नहीं रखा जा रहा है। विभाग द्वारा प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में टैबलेट दिए जा रहे हैं, उसमें सिम और डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया हैं। उच्च अधिकारियों द्वारा अपनी आईडी से निजी नाम से सिम और डाटा शिक्षकों द्वारा स्वयं खरीदने के लिए और ऑनलाइन उपस्थिति देने का दबाव बनाया जा रहा है। इस प्रकार के आदेश के विरुद्ध समस्त शिक्षक परिवार आक्रोशित एवं आंदोलित है।  विभिन्न प्रकार की भौगोलिक स्थिति वाले जनपद इटावा में आज भी कई गांव ऐसे हैं जिनमें आवागमन के साधन नहीं है यद्यपि सभी शिक्षक विद्यालय समय पर जा रहे हैं फिर भी यदि कोई शिक्षक गांव में, गलियों में गन्ने, धान, गेहूं भरी ट्रैक्टर ट्राली बैलगाड़ी के फंसे हो

Etawah News: डीएम व एसएसपी की अध्यक्षता में हुआ नवंबर यातायात माह का समापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : यातायात माह नवंबर 2023 का समापन समारोह मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम आरंभ किया। यातायात माह नवंबर 2023 के समापन कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण, ट्रांसपोर्टर, स्कूली छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर यातायात प्रभारी व सभी थानों के प्रभारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अवनीश राय ने अपने संबोधन में कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में से एक है हर वर्ष से यातायात माह को मनाया जाना पूरे वर्ष किसी भी बीमारी से होने वाली मृत्यु से अधिक सड़क दुर्घटनाओं से होती हैं कई बार दूसरे की लापरवाही से किसी दूसरे का नुकसान होता है ट्रैफिक के विषय में हम सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। रास्ते पर चलने पर भी दूसरे को बचाना ही हमारा कर्तव्य है। हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें।

Etawah News: राज्य स्तरीय विज्ञान कैंप में प्रतिभाग करेंगे डीपीएस के होनहार

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : विज्ञान भारती, एनसीईआरटी तथा राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद भारत सरकार द्वारा आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम के राज्य स्तरीय विज्ञान कैंप में जो कि लखनऊ के जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल गोल्फ सिटी में आगामी 3 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, उसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के छात्र अरिहंत जैन (कक्षा 7) एवं रिशित अग्रवाल (कक्षा 9) जनपद इटावा से प्रतिभा करेंगे ।  उक्त जानकारी देते हुए प्रिंसिपल भावना सिंह एवम डीपीएस के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष एवम विद्यार्थी विज्ञान मंथन के जिला संयोजक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि,कि पूरे प्रदेश से इस राष्ट्रीय परीक्षा में प्रत्येक वर्ग से मात्र 20 छात्रों का ही चयन किया जाता है यह राष्ट्रीय परीक्षा बढ़ते भारत के बच्चों के लिए विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने तथा भविष्य के वैज्ञानिक तलाशने हेतु विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली भारत की सबसे बड़ी डिजिटल परीक्षा भी है। यह परीक्षा विगत 29 अक्टूबर 30 अक्टूबर एवम 5 नवम्बर को पूरे भारत में ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसके बाद इसके परिणाम घोषित किए गए थे ।  अब इस प्रतियोगिता

Etawah News: जनसत्ता दल पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जनसत्ता दल पार्टी कार्यालय स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा पर आज सुबह 10:00 बजे जिला अध्यक्ष श्रीमती शोभा चौहान जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की अध्यक्षता में पांचवा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया उसके उपरांत हवन पूजन कर गरीब झोपड़पट्टी में बच्चों में महिलाओं को फल एवं बिस्किट वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार दीक्षित के द्वारा किया गया मौके पर प्रवक्ता श्री धर्मराज सिंह चौहान (गोपाल भैया )जिला महासचिव श्री अनिल वर्मा जी श्री दीपक चौहान श्री जितेंद्र चौहान गोलू चौहान एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ में रहे