ब्यूरो संवाददाता इटावा : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में ग्राम रजमऊ इटावा मेंमनुस्मृति दहन दिवस को संकल्प दिवस के रूप में आहूत किया गया जिसमें ABSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने 1927 में आज के दिन एक ऐसा ग्रंथ जो समाज में विषमता व नफरत फैला रहा था देश की एकता अखंडता को विखंडित कर रहा था को दहन कर सर्वजन के कल्याण के लिए सर्वमान्य सिस्टम /संविधान देने का संकल्प लिया था। इसलिए संगठन ने आज बाबा साहब के संकल्प को बहुजन समाज के मध्य दोहराने की इसलिए आवश्यकता समझी क्योंकि यह वंचित बहुजन समाज बाबा साहब के संघर्ष एवं बलिदान को भुलाता जा रहा है और वर्तमान व्यवस्था संविधान से इतर मनु विधान के आधार पर देश में माहौल बनाने का कार्य कर रही है जो बहुजन समाज के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है साथ में कहा कि इस देश के वंचित बहुजन समाज को बाबा साहब ने अपने और अपने परिवार का बलिदान देकर जो सम्मान संविधान व अधिकार दिलाए वह सब खतरे में है शिक्षा को छीलने का षड्यंत्र किया जा रहा है साथ ही रोजगार को छीनने के लिए निजीकरण आउटसोर्सिंग लेटरल भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। कथित सनात
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें