Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2025

Etawah News: यू पी केटेट/ जेई मेंस के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया शुरू

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन इटावा जिले में संचालित कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य एवं डेरी कॉलेज में यू पी कैटेट के माध्यम से चार वर्षीय इंजीनियरिंग स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, यू पी कैटेट परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है, वो अभ्यर्थी जिन्होंने यू पी कैटेट परीक्षा उत्तीर्ण की है वे इटावा के कृषि इंजीनियरिंग, डेरी इंजीनियरिंग व मत्स्य कॉलेज में दाखिला ले कर अपना उज्जवल भविष्य सुनिश्चित कर सकते है, रजिस्ट्रेशन जुलाई माह में प्रारंभ होगे । साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने जे ई मेन्स की परीक्षा उत्तीर्ण की है वे अपना पंजीकरण ए के टी यू के पोर्टल पर कराकर इटावा के इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक पाठ्यक्रम के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग व मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लेने हेतु काउंसलिंग में भाग ले सकते है , पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून है । इटावा इंजीनियरिंग कॉलेज में पात्र विद्यार्थियों को शत प्रतिशत छात्रवृत्ति प्राप्त होती है साथ ही विद्यार्थियों को कुशल व अनुभवी शिक्षकों द्वा...

Etawah News: धूमधाम से मनाई जाएगी दानवीर भामाशाह की जयंती

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस 29 जून के उपलक्ष में 28 जून दोपहर 3:00 बजे प्रेरणा सभागार विकास भवन इटावा में व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा    आज जीएसटी कार्यालय पर संयुक्त आयुक्त राज्य कर संभाग इटावा अशोक कुमार बनर्जी जॉइंट कमिश्नर सुनील कुमार वर्मा के साथ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर पटेल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा शामिल रहे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में व्यापारी शामिल होने की अपील की।

Etawah News: समाजसेवा को समर्पित गायन प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा: समाजसेवा को समर्पित डा . सूरज प्रकाश जी की जयंती के अवसर पर तुलसी शाखा द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने की भारत विकास परिषद की संकल्पना को साकार रूप देने को गायन प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।   भारत विकास परिषद के संस्थापक डा . सूरज प्रकाश जी के 105 वे जन्मदिवस को परिषद की तुलसी शाखा ने स्थानीय यंग जीनियस एकेडमी में फल एवं बिस्कुट वितरित कर हर्षोल्लास से मनाया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महिला गतिविधि संयोजक डॉ स्नेहलता उमराव ने भारत माता, स्वामी विवेकानन्द और डा. सूरज प्रकाश जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया साथ ही राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम का गायन किया गया।       मुख्य अतिथि ने डा . सूरज प्रकाश जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया। उनकी जयंती मनाए जाने के बाद गायन कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ स्नेहलता ने तुलसी शाखा द्वारा आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना...

Etawah News: अज्ञात कारणों से तंग युवक ने किया विषपान, सैफई पीजीआई में इलाज के दौरान हुई मौत

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा : नगर के गांव कैस्त के रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते गुरुवार दोपहर सल्फॉस सेवन कर लिया था,  जिसका इलाज के दौरान शुक्रवार को सैफई मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान आदित्य पाण्डेय (38 वर्ष) पुत्र प्रकाश पाण्डेय के रूप में हुई है, मृतक आदित्य पांडेय वर्तमान में शिवपाल सिंह महाविद्यालय में लिपिक पद पर तैनात थे। अज्ञात कारणों में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालत बिगड़ने पर उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां शुक्रवार दोपहर को उन्होने अंतिम सांस ली।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आदित्य की मौत से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक आदित्य पांडेय अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। पिता प्रकाश पाण्डेय, मां मनोरमा पाण्डेय, बहन मधु पाण्डेय, पत्नी प्रियंका पाण्डेय, पुत्र और पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवपाल महाविद्यालय प्रबंधक विश्वनाथ प्रताप सोनू यादव, एसपीएस स्कूल के एमडी आशुतोष टोनू यादव, लिपिक योगेंद्र सिंह, कल्याण सिंह, गुरुवचन सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने शोक ज...

Etawah News: करो योग रहो निरोग, व्यस्त रहो मस्त रहो

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत बनाने को संकल्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय योग एवं संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पानकुंवर इण्टरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड पर शाखा अध्यक्ष व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कैलाश चन्द्र यादव की उपस्थिती में किया गया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को योग और संगीत का महत्व समझाते हुए कहा कि यह दोनों ही साधना और तपस्या हैं। जिसका उद्देश्य मन और शरीर को एक साथ लाना है।  योग का अर्थ है "जुड़ना" या "एकजुट होना"। योग में विभिन्न प्रकार के आसन, प्राणायाम और ध्यान शामिल हैं, जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण को बढ़ावा देते हैं। योग से जहां हम अपने ध्यान को भटकने से रोक सकते है वहीं संगीत से अपने मन, मस्तिष्क को प्रसन्न रख सकते हैं। यदि आप सभी प्रतिदिन के अभ्यास में इसकी कुछ क्रियाओं की साधना कर जीवन में उतारेगे तो आप निश्चित ही स्वस्थ रहते हुए दीर्घायु को प्राप्त करेंगे।  योगाचार्य विश्वबन्धु मिश्रा ने सभी को योग की विभिन्न क्रियाएं कराई व उसके लाभ भी बतलाते हुए निरन्तर ...

Etawah News: गांव में फैली तेंदुआ के नाम की दहशत, निकला लकड़बग्गा

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत पिलुआ महावीर के पास विजयपुरा के निकट भोगीपुर गांव के पास खेत में कोई जंगली जानवर घुस आया जिसे देखकर ग्रामीण इकठ्ठे हो गए। गांव वालों ने खेत में खतरनाक तेंदुआ के दिखाई देने की सूचना वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी को उनके हेल्पलाइन नम्बर 7017204213 पर दी, जिसके बाद लगातार ग्रामीणों के संपर्क में रहने के बाद एक ग्रामीण ने खेत से बाहर निकलकर भागते हुए जंगली जानवर का एक वीडियो भी भेजा जिसमे एक लकड़बग्गा (Hyena) खेतों से निकलकर भागता दिखाई दिया जिसे ग्रामीणों ने दूर से तेंदुआ समझ लिया था विडियो में ध्यान से देखने पर उस जंगली जानवर की पुष्टि हायना लकड़बग्गा के रूप में हुई ।  मैंने फोन पर ही सभी ग्रामीणों को समझाया कि इस जानवर से ज्यादा डरने की आवश्यकता नहीं है खतरनाक है लेकिन तेंदुआ नही है यह लकड़बग्गा ही है जो शायद पानी या भोजन की तलाश में कहीं से भटक कर खेत में आ गया है लेकिन फिर भी आप लोग हिशियार रहिएगा साथ ही वन विभाग इटावा बढ़पुरा रेंज के क्षेत्राधिकारी को भी गांव में घुसे जानवर की सूचना दे दी गई ।

Etawah News: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप का समापन, प्रतिभागी छात्राओं को किया गया सम्मानित

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा : कस्बा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रहे 21 दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया।  इस अवसर पर छात्राओं की प्रतिभा, कौशल और रचनात्मकता की रंगारंग प्रस्तुति में सर्वप्रथम गणेश वंदना, स्वागत गीत के बाद नच नच मोहन भगवान शंकर पार्वती के भजन पर नृत्य किया तथा हम इंडिया वाले दुश्मन के छक्के छुड़ादें देश भक्ति प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। बाद में समर कैंप में भाग लेने वाली मेधावी व विजेता छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या प्रज्ञा सिंह ने बताया प्रतिभागी छात्राओं द्वारा 21दिवसीय समर कैंप में नित्य प्रतिदिन व्यायाम, लघु मंचन कार्यक्रम, लघु प्रोग्राम, नाटक, रस्सी कूद, शतरंज, वृक्षारोपण, कुकिंग आदि कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।  कार्यक्रम का संचालन अनीता गौतम, डिंपल पालीवाल ने किया।     मुख्य अतिथि डॉ. अंजना पुरवार ने छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, वहीं प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि ऐसे कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। कॉलेज की ...

Etawah News: विधान सभा अध्यक्ष के नेतृत्व में समाजवादी महिला सभा की बैठक हुई सम्पन्न ।

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : समाजवादी महिला सभा की बैठक नगर कार्यालय पर महिला सभा नगर अध्यक्ष नसीमा जी,विधान सभा अध्यक्ष रत्नेश कुमारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सीमा यादव,जिलाउपाध्यक्ष पूजा गुप्ता, जिलाकोषाध्यक्ष नीतू सिंह,बढ़पुरा ब्लॉक अध्यक्ष पिंकी जी उपस्थिति रही,सीमा यादव जी ने जसवंतनगर ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में वर्षा कश्यप जी का नाम घोषित किया साथ ही साथ नगर अध्यक्ष नसीमा जी से जल्द से जल्द कार्यकारिणी घोषित करने का आग्रह किया साथ ही साथ इसी तरह संगठन को मजबूती से बढ़ाए और 2027 में अखिलेश जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए,इस बैठक में माया देवी,सुनीतादेवी,आलिया,जाहरा,रुचि शर्मा,साक्षी,राधा यादव आदि शामिल हुई नगर अध्यक्ष राहुलगुप्ता,विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर, सांसद प्रतिनिधि हाजी शमीम खा,प्रमुख महासचिव राशिद सिद्दीकी,जिला सचिव जितेंद्र यादव मोना,नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, मीडिया प्रभारीअभिषेक गांगलस,उपाध्यक्ष रतन पाण्डेय,विकास चौधरी,गोपाल गुप्ता एवं समस्त सभासदगणों ने महिला सभा की बैठक आयोजित करने क...

Etawah News: डिजिटल तकनीक से जैन धर्म को सीख रहे हैं बच्चे

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर - नगर के जैन बाजार में स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे 8 दिवसीय संस्कार शिक्षण शिविर में स्मार्ट तरीके से जैन बच्चों को बनाया जा रहा है स्मार्ट। स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर व अन्य संसाधनों से स्मार्ट क्लासेस समेत विभिन्न वर्गों की क्लास को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्वाध्याय,सामूहिक क्लास आदि को भी सरलता के साथ आयोजित कर जैन धर्म का मर्म समझाया जा रहा हैं। शिशु, बालबोध, किशोर, प्रोण, आदि कक्षाओं को प्रज्ञा जैन, समृद्धि जैन एवं छवि जैन बहनों द्वारा व स्वाध्याय कक्षा को बाल ब्रह्मचारी राहुल भैया द्वारा बहुत ही सरल व सहज भाषा में ले रहे हैं। जिससे बच्चों को धर्म सीखने में बहुत आसानी हो रही है विभिन्न प्रयोगों द्वारा कक्षाओं को नियमित चलाया जा रहा है। बाहर से पधारे हुए शास्त्रियों द्वारा अनेकों कक्षाएं भी ली जा रही हैं। प्रतिदिन योगा,अभिषेक, पूजन, स्वाध्याय, बाल कक्षा, प्रश्न उत्तर आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिससे बच्चे धार्मिक संस्कारों के साथ-साथ अपने अंदर सामाजिक व बौद्धिक स्तर को भी निखार सकें।  बच्चों में ...

Etawah News: आठ दिवसीय जैनत्व संस्कार शिक्षण शिविर हुआ प्रारंभ

ब्यूरो संवाददाता   प्रथम दिवस पर संस्कार प्रभात फेरी में नौनिहालों ने किया नगर भ्रमण विभिन्न प्रदेशों से आयी विद्वान कराएंगी 8 दिन तक जैन संस्कारो का बीजारोपण जसवंतनगर - नगर के जैन बाजार मै स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 19 वा आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर का आज हर्षोल्लास एवं धूमधाम से आगाज हुआ जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से आए अनेकों विद्वान 8 दिन तक जैन संस्कार का शिक्षण पाठ कराएंगी। सर्वप्रथम संस्कार प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जो जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लुधपुरा जैन मंदिर पहुंची वहां देव दर्शन करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर प्रभात फेरी का समापन हुआ। प्रभात फेरी में छोटे-छोटे बच्चे जैन संस्कार, प्रेरणादायक तख्तियां लेकर व जैन धर्म का ध्वज फहराते हुए चल रहे थे। भगवान के जय घोष व संस्कार शिविर आयोजन का उत्साह छोटे-छोटे नौनिहालों के चेहरे पर साफ झलक रहा था चिलचिलाती धूप में भी बच्चे जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। लुधपुरा जैन समाज से भी बच्चों ने इस शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। सर्वप्रथम पहली बार शिविर में ध्वजारोहण किय...

Etawah News: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने किया भंडारा वितरण

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला संरक्षक साई मंदिर प्रबंधक संतोष पटेल द्वारा आज साई मंदिर पक्का तालाब इटावा पर भव्य भंडारे का वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि जीएसटी जॉइंट कमिश्नर सुनील वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ व्यापारी समाजसेवी रामशरण गुप्ता संरक्षक संतोष पटेल ने भगवान का भोग लगाकर भंडारा वितरण किया  बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करते हुए जयकारा लगाए पूरा मंदिर परिसर भक्ति भाव से गूंज उठा इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला संरक्षक बृजेश मिश्रा बाबा बर्फानी ने मुख्य अतिथि को बैच लगाकर स्वागत किया जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन एवम् जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ हरिशंकर पटेल ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया  इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सन्तोष राठौर युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी जिला प्रवक्ता इकरार अहमद महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत यामीन चौधरी युवा जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा आकाश वर्मा आदि व्यापारी उपस्...

Etawah News: जब हम पौधा लगाते हैं, तो सिर्फ एक बीज नहीं - छांव, सांसें और भविष्य को भी बोते हैं।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : पेड़ लगाइए और उनका संरक्षण भी करिए - धरती को छांव, हवा को शुद्धि, आने वाली पीढ़ियों को उपहार दीजिए। भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के अध्यक्ष एवं पान कुंवर इण्टर नेशनल स्कूल के प्रबन्धक डॉ कैलाश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्र संसद, जन शिक्षण संस्थान एवं तुलसी शाखा के संयुक्त तत्वाधान में एक संगोष्ठी का आयोजन मानिकपुर मोड स्थित पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ महेन्द्र सिंह प्राचार्य कर्म क्षेत्र महाविद्यालय ने संबोधित करते हुए कहा कि हमने बहुत अधिक प्रदूषण समाज में फैलाया है अभी भी समय है हमें जागरूक होना ही पड़ेगा।  पर्यावरणविद राजीव चौहान ने वृष लगाकर उन्हें संरक्षित करने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि जल पुरुष निर्मल सिंह ने जल संरक्षण के महत्व को समझाया। डॉ शैलेन्द्र शर्मा प्राचार्य हैवरा महाविद्यालय  ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने विचार रखते हुए इसके लिए उपस्थिति सभी लोगों को जागरूक किया। इस जागरूकता संगोष्ठी के आयोजन में विशिष्ट अतिथि डॉ मुकेश यादव सह जिला विद्यालय निरीक्षक, सुरेश सि...

Etawah News: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : गल्ला कमेटी जसवंत नगर द्वारा मंडी सचिव जसवंत नगर के माध्यम से मंडी के सभापति उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपा गया इस ज्ञापन में मंडी पर कर के बाहर फडियाहौ के माध्यम थोक मात्रा में कृषि उपज का क्रय विक्रय किया जा रहा है जबकि मंडी अधिनियम के अनुसार कृषि उपज का थोक विक्रय मंडी परिसर के अंदर ही कराना सुनिश्चित है परन्तु मंडी के बाहर बैठे व्यापारी पहले फुटकर लाइसेंस था अब उनका व्यापार थोक विक्रेता का हो गया है जिससे मंडी को राजस्व की भी हानि होती है  इस ज्ञापन में व्यापार मंडल गल्ला कमेटी के अध्यक्ष आलोक गुप्ता,नगर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष बटेश्वरी दयाल प्रजापति,युवा नगर अध्यक्ष विपिन यादव,महासचिव कोमल सिंह यादव, कोषाध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा,संरक्षक विजय सिंह यादव,प्रमेश पुरवार,पंकज पुरवार,नवीन गुप्ता,पप्पू गुप्ता,सुधीर गुप्ता,पवन गुप्ता,हेमंत गुप्ता,योगेश यादव,सुभाषयादव एवं समस्त व्यापारियों ने सयुक्त रूप से ज्ञापन दिया