Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2025

Etawah News: जसवंतनगर की ऐतिहासिक रामलीला 2025 : परंपरा और संस्कृति का अनोखा संगम

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा उदाहरण कही जाने वाली जसवंतनगर की विश्व प्रसिद्ध मैदानी रामलीला का इंतजार हर साल नगरवासियों के साथ-साथ दूर-दराज़ के श्रद्धालु भी बेसब्री से करते हैं। इस बार भी रामलीला-2025 की कार्यक्रम सूची घोषित हो चुकी है और नगर का वातावरण आध्यात्मिक उल्लास से भर उठा है। शनिवार को रामलीला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के उप प्रबंधक ठाकुर अजेन्द्र सिंह गौर ने विस्तृत कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर नगर विधायक श्री शिवपाल सिंह यादव तथा विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह गौर भी मौजूद रहे। 🕉️ धार्मिक आयोजनों की झलक रामलीला का शुभारंभ 20 सितम्बर को धनुष भंग से होगा, जबकि अगले ही दिन नगरवासियों को श्रीराम बारात की झांकी देखने को मिलेगी। इसके बाद 27 सितम्बर को सीता हरण, 28 सितम्बर को लंका दहन, तथा 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक रास्ते की लड़ाई जैसे रोमांचक मंचन दर्शकों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवनगाथा में डुबो देंगे। 3 अक्टूबर को रावण वध और 4 अक्टूबर को भरत मिलाप का भव्य आयोजन होगा। धार्मिक आयोजनों के बीच मनोरंजन...

Etawah News : इलाज के लिए घंटों सड़क पर मृत बच्चे को लेकर रोती बिलखती रही महिला, राहगीरों से मांगी मदद की गुहार

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवन्तनगर : क्षेत्र के सिरहौल की रहने वाली महिला अनीता के दस वर्षीय बेटे को अचानक पेट में तेज दर्द होने के कारण इलाज के लिए नगर के निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंची थी एक घंटे से अधिक समय से इलाज हो रहा था लेकिन उसकी मौत हो गई।  अनिता पत्नी सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब तीन चार बजे के समय बेटे 10वर्षीय दिव्यांश के पेट में अचानक बहुत तेज दर्द उठा तो नगर के शिव गौर क्लीनिक अस्पताल लेकर पहुंची थी जहां उसकी मौत हो गई अनीता अपने मृत बच्चे को लेकर राहगीरों से मदद की गुहार लगा रही थी। महिला की रोते बिलखता देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई भीड़ देखकर एक पत्रकार ने बीडियो बनाना शुरू किया ही था डॉक्टर के स्टाफ का आदमी आता है और आकर के मोबाईल को छीनने का प्रयास करने लगता है. कुछ कहा सुनी के बाद लोगों ने मामले को शांत कराया. बिदित हो इससे पूर्ब भी डॉ गौर के स्टाफ द्वारा एक नामी गिरामी पत्रकार के साथ भी अभद्रता की गई थी. एक तो घनी बस्ती उसके बाद वहाँ मरीजों और बाहनों की भीड़ के कारण स्कूल जाने आने बाले बच्चो को उस जगह लगते जाम के कारण बहुत परेशानी उ...

Etawah News : युवक ने फांसी लगा की जीवनलीला समाप्त, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

ब्यूरो संवाददाता  बसरेहर / इटावा  : क़स्बा बसरेहर के किल्ली रोड आम्बेडकर पार्क के पास रहने वाले मुन्नालाल जाटव के पुत्र विशाल ने आज दोपहर 12 बजे निज आवास पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है, सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुँच कर शव को फंदे उतारा व आवश्यक कार्यवाही कर शव को शव विच्छेदन गृह इटावा भेजा, मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसके वारे में पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। परिजनों के अनुसार बसरेहर के ही एक युवक के द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने डराने धमकाने की बात बताई गयी है। मृतक के पिता ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है थानाध्यक्ष बसरेहर सौरभ से फोन पर हुईं बातचीत में उन्होंने बताया कि मृतक के पिता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसके आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत किया जा रहा है जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है

Etawah News: राज्य मंत्री ब्रजेश शुक्ला के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत ।

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के महामंत्री एवं प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ब्रजेश शुक्ला (मद्य निषेध) के रूप में नियुक्त होने के बाद रविवार को जसवंतनगर पहुंचे मंत्री का व्यापार मंडल और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवम गुप्ता ने मंत्री को माल्यार्पण कर व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान नगर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। पत्रकार वार्ता मे राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा ने पूजा पाल को न्याय दिलाने का कार्य किया है, जिसकी सराहना स्वयं पूजा पाल ने सदन मे की है उन्होंने प्रदेश की बेहतर कानून-व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र तोमर शीलू, व्यापार मंडल कमेटी से नगर अध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, युवा जिलाध्यक्ष शिवम गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष अब्दुल्ला, नगर मंत्री दीपेन्द्र सिंह, प्रतीक गुप्ता, मनीष गुप्ता, शिवम शिवहरे, गौरभ गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद...

Etawah News: उप संपादक एवं प्राचार्य संजय कुमार जी की माता को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जनवाद टाइम्स के उप संपादक संजय कुमार की पूज्य माताजी श्रीमती रामकली जी का निधन बीती दिनांक 09 अगस्त 2025 को हो गया था। माता जी उम्र 89 वर्ष थी।   क्षेत्रके पत्रकारो, राजनीतिक, सामाजिक नेताओ एवं शुभचिंतकों ने उनके निधन के बाद आज निज निवास ग्राम रजमऊ पोस्ट अधियापुर वैदपुरा में एकत्र होकर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।  इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रख ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।  श्रद्धांजलि सभा में समस्त परिवारजनों के साथ साथ जनवाद टाइम्स के प्रधान संपादक एवं प्राचार्य भदावर डिग्री कॉलेज वाह डॉ. महेंद्र कुमार निगम, सह संपादक श्री मनोज कुमार राजौरिया, पत्रकार रिषीपाल सिंह, आशीष कुमार, मनोज कुमार, महाविद्यालय परिवार से योगेन्द्रवीर सिंह, प्रोफेसर राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, अजय नागर, सत्य नारायण शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य महाराजा अग्रसेन कॉलेज शिकोहाबाद,रामकेश यादव प्रधानाचार्य ए. के. इंटर कॉलेज शिकोहाबाद,संतोष कुशबाहा प्रधानाचार्य पूर्व प्रधान नरेश बाबू राजपूत, पूर्व प...

Etawah News: भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसान नेताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसान नेताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।           जिलाध्यक्ष संजीव किसान व तहसील अध्यक्ष रामऔतार यादव की अगुवाई में भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया। तहसील मुख्यालय पहुंचे किसान नेताओं ने अधिकारियों के अन्य कहीं व्यस्त होने पर उनके द्वारा भेजे गए राजस्व निरीक्षक इंद्रपाल यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि नवीन गल्ला मंडी में पला व्यवस्था को खत्म किया जाए व कंप्यूटर कांटे की व्यवस्था की जाए। नए बिजली मीटर लगवाने में उपभोक्ताओं की सहमति ली जाए। किसानों को बैंक समितियों में खाद नहीं मिल रही है खाद आसानी से उपलब्ध कराई जाए। मेन चौराहे से रेलमंडी ओवर ब्रिज तक जाम की समस्या बनी रहती है जिसका समाधान किया जाए। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि इन समस्याओं का शीघ्र निदान नहीं किया गया तो वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।         ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों म...

Etawah News: पछायगांव विद्यालय में घटित निन्दनीय घटना की निष्पक्ष, न्यायिक जांच हो

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इटावा के पीड़ित शिक्षकों की बैठक शिवनारायण इण्टर कालेज इटावा में सम्पन्न हुई। बैठक में आए शिक्षकों को संबोधित करते हुये प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण द्विवेदी ने समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के हवाले से ज्ञात महात्मा गांधी सैनिक इण्टर कालेज पछायगांव में हुई अशोभनीय घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना की हम सभी शिक्षक साथी घोर निन्दा करते है। इस घटनाक्रम की निष्पक्ष एवं न्यायिक जांच कराने के लिए जिला संगठन प्रशासन एवं विभाग से मांग करता हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जॉच में जो भी दोषी पाया जाए उसको हरगिज बख्शा ना जाए।  प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे ने कहा कि ज्ञान चन्द्र जैन वैद्य इण्टर कालेज इकदिल में एक ही विद्यालय परिसर में दो प्रधानाचार्य विभागीय मान्यता के आधार पर अवैध रूप से कार्य कर रहे हैं जो यहां शिक्षकों के निरन्तर हो रहे उत्पीड़न का प्रमुख कारण हैं। विद्यालय के बारह शिक्षकों का अकारण सात दिनों का वेतन, विगत वर्ष का बोनस व एरियर्स आदि अवरुद्ध किया गया है जिसके कारण शिक्षकों ...

Etawah News: लायन सफारी पार्क में मनाया गया विश्व लायन दिवस

ब्यूरो संवाददाता  इटावा। विश्व लॉयन दिवस के अवसर पर इटावा सफारी पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इटावा सफारी पार्क के भ्रमण करने आए पर्यटकों के साथ प्रकृति चित्रण केन्द्र में मनाया गया।  पर्यटकों के साथ आये उनके बच्चों को इस कार्यक्रम में शेरों के महत्व पर अपने विचार प्रकट करने का अवसर भी प्रदान किया गया साथ ही उपस्थित पर्यटकों के साथ शेर विश्वा का जन्मदिन मनाया गया। ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2022 में जन्मे बब्बर शेर ‘‘विष्वा’’ का यह तृतीय जन्म दिवस था। बब्बर शेर विष्वा इटावा सफारी पार्क के नर शेर कान्हा एवं दिवंगत शेरनी जेनिफर की संतान है।  इस मौके पर सफारी पार्क के निदेशक डा0 अनिल कुमार पटेल द्वारा बब्बर शेरों से जुड़े हुये अनसुने तथ्यों एवं वर्तमान में सफारी में वास कर रहे शेरों की स्थिति के सम्बन्ध में पर्यटकों को विस्तारपूर्वक बताया गया । डा0 विनय कुमार सिंह, उप निदेशक एवं मैनपुरी के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 सउद हसन ने भी वन्यजीवों के संरक्षण पर अपने विचारणव्यक्त किये।

Etawah News : भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र किसान का हुआ गठन एवं ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा बैठक संपन्न

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा /जसवंतनगर : भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र किसान का गठन हुआ। सनी माधव राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए, दिनेश यादव राष्ट्रीय महासचिव व हरिओम सिंह राष्ट्रीय सचिव तथा अशोक यादव क्रांतिकारी को जिला संरक्षक चुना गया है। करीब डेढ़ दर्जन पधाधिकारी घोषित किए गए हैं।            नवगठित भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनी माधव ने कहा कि मजदूरों किसानों के हितों के लिए संघर्ष केरेंगे इनका शोषण किसी भी कीमत पर होने नही दिया जाएगा। इसके लिए जान भी देनी पड़े तो भी हिचक नहीं होगी। राष्ट्रीय महासचिव प्रो. दिनेश यादव ने कहा कि दो माह के अंदर संगठन का विस्तार पूरे प्रदेश में किया जाएगा। देश भर के किसानों के हितों की लड़ाई जारी रहेगी। जिला संरक्षक अशोक यादव क्रांतिकारी ने कहा कि यह संगठन शोषित वंचित पीड़ित किसानों की आवाज बनेगा।          इस दौरान छोटे सिंह शास्त्री को प्रदेश उपाध्यश्च सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, दीपक यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, रामौतार सिंह यादव को तहसील संरक्षक, श्रीकांत राजपूत ब...

Etawah News: उप संपादक एवं प्राचार्य संजय कुमार जी की माता का निधन, निज निवास पर ली अंतिम सांस

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जनवाद टाइम्स के उप संपादक एवं शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार की पूज्य माताजी श्रीमती रामकली जी का कल निधन हो गया। उम्र 89 वर्ष थी, लेकिन हृदय और आत्मा में अपार ऊर्जा और स्नेह समाहित था। माता जी का जीवन संघर्ष और स्नेह का अनुपम संगम रहा। पति के निधन के बाद उन्होंने पूरे परिवार को न केवल सँभाला, बल्कि अनुशासन और आत्मबल के साथ जीवन जीने की राह दिखाई। जनवाद टाइम्स ही नहीं, हर आगंतुक को वे स्नेह से “लल्ला” कहकर बुलाती थीं - उनके शब्दों में आत्मीयता ऐसी कि अजनबी भी उनके पास बैठकर अपनों जैसा महसूस करता। संपूर्ण ग्रामवासी एवं परिजनों के लिए उनकी उपस्थिति किसी मार्गदर्शक और अभिभावक की तरह रही। बीते तीन माह स्वास्थ्य संबंधी एवं बुजुर्ग शरीर की पीड़ा अत्यंत दुखद रही संघर्षों के चलते ईश्वर की इच्छा के आगे सब नतमस्तक हो गए।  शोकाकुल परिजनों के साथ जनवाद टाइम्स न्यूज चैनल, कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं शुभचिंतकों ने माता जी को भारी मन से अंतिम विदाई दी। आज हर वह व्यक्ति शोकग्रस्त है, जिसने जीवन में कभी माता जी का स्नेह पाया हो। माता जी की स्मृति और सं...

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में आयोजित हुई राखी व मेहंदी प्रतियोगिता

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में राखी व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राखी व मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  राखी व मेहंदी प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एमएससी की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की राखी व मेहंदी की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती बीएससी प्रथम सेमेस्टर, प्रवेश बीएससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान मुस्कान बीएससी प्रथम सेमेस्टर, स्नेहलता 5th सेमेस्टर जबकि तृतीय स्थान शिफा बीएससी तृतीय सेमेस्टर, उजाला बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी बीएससी प्रथम सेमेस्टर, प्रवेश बीएससी थर्ड सेमेस्टर एव...

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इटावा में जिला संगठन के आस्थावान साथियों ने एकत्रित होकर जिला विद्यालय निरीक्षक को माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित पुरानी पेंशन बहाल किए जाने हेतु ज्ञापन, मांग पत्र सौंपा। प्रांतीय आवाहन पर आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एकत्रित हुए और माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह को प्रेषित किए जाने हेतु सौंपा।  ज्ञापन देने से पूर्व प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण द्विवेदी ने शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि संघर्ष के बलबूते हमने अनेकों उपलब्धियां पाई हैं निश्चय ही हमारे सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को एक दिन पुरानी पेंशन भी जरूर मिलेगी। सिर्फ आवश्यकता सभी नए साथियों को जागरूक रहने और संघर्ष में हर समय साथ बने रहने की हैं । प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियों का हक है। संघर्षों के दम पर हम इसको हरहाल में हासिल करके रहेंगे।  जिलामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने शासन ...