संवाददाता आशीष कुमार इटावा : धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा उदाहरण कही जाने वाली जसवंतनगर की विश्व प्रसिद्ध मैदानी रामलीला का इंतजार हर साल नगरवासियों के साथ-साथ दूर-दराज़ के श्रद्धालु भी बेसब्री से करते हैं। इस बार भी रामलीला-2025 की कार्यक्रम सूची घोषित हो चुकी है और नगर का वातावरण आध्यात्मिक उल्लास से भर उठा है। शनिवार को रामलीला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के उप प्रबंधक ठाकुर अजेन्द्र सिंह गौर ने विस्तृत कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर नगर विधायक श्री शिवपाल सिंह यादव तथा विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह गौर भी मौजूद रहे। 🕉️ धार्मिक आयोजनों की झलक रामलीला का शुभारंभ 20 सितम्बर को धनुष भंग से होगा, जबकि अगले ही दिन नगरवासियों को श्रीराम बारात की झांकी देखने को मिलेगी। इसके बाद 27 सितम्बर को सीता हरण, 28 सितम्बर को लंका दहन, तथा 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक रास्ते की लड़ाई जैसे रोमांचक मंचन दर्शकों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जीवनगाथा में डुबो देंगे। 3 अक्टूबर को रावण वध और 4 अक्टूबर को भरत मिलाप का भव्य आयोजन होगा। धार्मिक आयोजनों के बीच मनोरंजन...
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें