Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2025

Etawah News: व्यापारियों ने गले मिलकर दी ईद की बधाई

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ईदगाह पर पहुंचकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद और बधाई दी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जसवंत नगर विधानसभा संरक्षक समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ हरिशंकर पटेल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता विक्की युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा जिला मंत्री संजीव राजपूत युवा मंत्री आकाश वर्मा जिला प्रवक्ता इकरार अहमद जिला उपाध्यक्ष सतीक मंसूरी जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी जिला मंत्री अल्ताफ करीमी युवा नगर मंत्री मोहम्मद उवैस मन्नान राईन हाजी सफीक उद्दीन सहित सैकड़ो व्यापारियों ने गले में हरा पट्टा पहनाकर बधाई दी और भाईचारे का संदेश दिया। जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा ईद के अवसर पर हम सभी हिंदू और मुस्लिम भाई एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते हैं और देश में अमन खुशहालीऔर तरक्की की दुआ करते हैं।

Etawah News: नारायणी इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह।

सवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : इटावा में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक श्री भुजवीर सिंह यादव द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर दीपांशी पुत्री श्री विजय सिंह द्वारा कक्षा 12 में जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट श्री भुजवीर सिंह यादव द्वारा साइकिल, मेडल व प्रशस्तिपत्र , प्रियंका राजपूत को साइकिल, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के अध्यक्ष प्रो ० रघुवीर सिंह यादव (पूर्व प्रधानाचार्य ए के कॉलेज शिकोहाबाद ) द्वारा आशीष पुत्र श्री सत्यभान को 2100 रु की चैक , प्रशस्ति पत्र व मेडल , सत्र 2022-23 में जिला मेरिट में स्थान प्राप्त रोहित राठौर को 2100 रु की चैक, प्रशस्ति पत्र व मेडल , दीपिका भटेले को 1100 रु की चैक, प्रशस्ति पत्र व मेडल, शिकांक्षा को 1100 रु की चैक, प्रशस्ति पत्र व मेडल , दिव्या को 1100 रु की चैक, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री बलवीर सिंह यादव ने हिंदुस्तान ओलंपियाड द्वारा आयोजित परीक्षा में विद्यालय...

Etawah News: कछवाहा (कुशवाहा) क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह हुआ आयोजित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : होली मिलन समारोह कछवाहा (कुशवाहा) क्षत्रिय महासभा इटावा के तत्वाधान में श्री कुंजीलाल उत्सन गार्डन तुलसीनगर में प्रथम मातृशक्ति होली मिलन समारोह मनाया गया।  समारोह की मुख्य अतिथि अमृता सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम सभी क्षत्राणि बहिनों को आपस में प्रेम सौहार्द और मानवता से रहना चाहिए। हमारा आचरण ही हमारे बच्चों को वीक्षित करता है। उन्होंने कहा कि हमें सनातन धर्म की परम्पराएँ, त्यौहार एंव रीति रिवाजों को मजबूती से आत्मसात किये रहना चाहिए। धर्म रहते रक्षितः सनातन धर्म की रक्षा में ही हम सब की रक्षा है।  समारोह की अध्यक्षता रूबी सिंह कुशवाहा ने की। उन्होंने कहा कि, हमें बालक और बालिकाओं के खान-पान और शिक्षा एवं उनके आचरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।  समारोह प्रभारी एड. पुष्पा कुशवाहा ने संगठित होने पर बल दिया। सफल संचालन कुमारी दीप्ती सिहं ने किया। समारोह में प्रभा कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा, अर्चना कुशवाहा (जिलाध्यक्ष महिला टापार संघ) विमला देवी (शांती मशीनरी स्टोर) सोनी कुशवाहा, सावित्री देवी, निशा देवी, नेमा देवी, सुमन कुशवाहा, जूली वैष्णवी, अंजली सह...

Etawah News: आम आदमी पार्टी ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : आम आदमी पार्टी ने आज कचहरी प्रांगण में प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदयआनंदीबेन पटेल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह को सौंपा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शराब बिक्री पर दिए गए बम्पर ऑफ़र की कड़ी निंदा करते हुए जिला उपाध्यक्ष अंकुर कुमार ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है, बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है। जिला उपाध्यक्ष अंकुर कुमार ने कहा कि यह योजना यह संदेश देती है कि शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, और इस तरह की योजनाएं केवल इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं। यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक नकारात्मक संदेश भेजती है और शराब की लत को बढ़ावा देती है, जो स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक है। प्रदेश भर में कई शराब दुकानों पर लोगों म...

Etawah News: हाइवे पर दो बाइक की भिड़ंत दो व्यक्ति घायल, दूसरा सैफई पीजीआई रेफर

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर : नेशनल हाइवे पर मलाजनी के पास दो बाइक आपस में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया तथा एक की गंभीर हालत में सैफई पीजीआई रेफर किया गया।  घटना का विवरण थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर मलाजनी के पास दो बाइक सवार मोटरसाइकिल आपस में आमने सामने से टकरा गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर डायल 112की टीम घटना स्थल पर पहुंच गए घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामसहाय सिंह  दारोगा ललित चतुर्वेदी पहुंच गए और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108एम्बुलेंस की सहायता से उपचार हेतु भर्ती किया गया।  जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग संविदा कर्मी दीपक शाक्य पुत्र अशोक जसवन्तनगर कस्बा निवासी मोहल्ला सिद्धार्थ पुरी बिजली का भुगतान जमा करके अपनी बाइक एफ जेड यू पी 75पी 9049 से घर वापस आ रहा था कि तभी जसवंतनगर की ओर से इटावा की तरफ जा रहे नगला बाने भरथना निवासी 40वर्ष दिनेश पुत्र अनुरुद्ध सिंह अपनी हीरो होंडा पेशन की यू पी 75एच 1175 मोटर साइकिल से जा र...

Etawah News: तहसील सभागार में सुरक्षा एवं सुशासन नीति कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंत नगर/इटावा : उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तहसील जसवंत नगर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने उद्घाटन करते हुए भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमो एवं उपलब्धियां को गिनाया।           सांसद रघुराज शाक्य ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं प्रस्तुत कर सबका साथ सबका विकास किया है और कर रही हैं निशुल्क राशन वितरण योजना से देश में करोड़ों गरीबों के चूल्हे नियमित रूप से जल रहे हैं । माता बहनों की आंखों में चूल्हे के धुएं से जो नेत्र रोग पनपते थे वह अब नहीं होते क्योंकि उज्ज्वला योजना के चालू होने से उन्हें गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से लाखों करोड़ों लोग जिनके पास अपने मकान नहीं थे उनके मकान बनाए गए हैं। लाखों गरीब आयुष्मान कार्ड योजना से प्रतिवर्ष निशुल्क रूप से अपना इलाज करा पा रहे हैं। योगी मॉड...

Etawah News: एसडी कांवेंट के छात्रों का नवोदय विद्यालय चयन शानदार प्रदर्शन

संवाददाता आशीष कुमार इटावा  जसवंतनगर : जसवंतनगर के एसडी कांवेंट पब्लिक स्कूल के लिए गौरव का क्षण है। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में स्कूल के 15 छात्रों ने सफलता हासिल की है।        स्कूल में सफल छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक ठा.रामानंद सिंह चौहान और शिक्षकों ने छात्रों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। सफल छात्रों में लविश, अंश चौहान, चेतन, धैर्यप्रताप, पलक, श्रेष्ठा, निशांत, सूर्याश, दिव्यांशी, दीक्षा ,निशा, दीक्षा राठौर, आयुष, हर्षित और श्रेयांश शामिल हैं। स्कूल प्रबंधक अर्चना चौहान और डायरेक्टर आदित्यचौहान ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रधानाचार्य का भी विशेष सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। कुल 20 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 15का चयन हुआ है। उप प्रधानाचार्य राममोहन शर्मा सहित यदुवीर सिंह, नरसिंह चौहान, अवनीश चौहान, सुनीता,ममता, लक्ष्मी तोमर, दृष्टि परिहार, भावना, रूबी, दीक्षा राजावत, साक्षी पांडे और रौनक ने इस उपलब्धि...

Etawah News: गुरुकुल एजुकेशनल एकेडमी की छात्रा का नवोदय विद्यालय में चयन

संवाददाता: आशीष कुमार  जसवंतनगर : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में कस्बा के गुरुकुल एजुकेशन एकेडमी की छात्रा कोमल का चयन हो गया है।  प्रधानाचार्य सोनम कुमारी ने बताया कि कोमल वर्तमान में गुरुकुल एजुकेशनल एकेडमी विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है जिनका चयन अगली कक्षा नौ में जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हो गया है। छात्रा कोमल जसवंतनगर के डुढहा मलाजनी निवासी मंगल सिंह की होनहार बेटी है जो एक मेहनती किसान  पिता ने बेटी कोमल का नवोदय विद्यालय में चयन की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। स्कूल के प्रबंधक कमलेश बाबू, अतुल पाल,  स्कूल के प्रधानाचार्या सोनम कुमारी क्लास टीचर सौरभ कुमार समेत स्कूल के सभी अध्यापकों ने कोमल को फूल माला पहनाकर प्रोत्साहन किया।

Etawah News: दिव्य पालिकी यात्रा के साथ मनाया गया सृष्टि निर्माता ऋषभदेव भगवान जन्मोत्सव

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा: प्रथम तीर्थंकर इच्वाकु वंश के संस्थापक आदिब्रह्मा श्री आदिनाथ स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार को नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम सुबह श्री आदिनाथ भगवान की पालकी यात्रा निकाली गयी। पालकी यात्रा में मनोहारी प्राचीन आदिनाथ भगवान की दिव्य प्रतिमा को पालकी में बिठाकर नगर भ्रमण हुआ।        इस दौरान सैकड़ो की तादाद में जैनधर्मं अनुयायी ने पीत वस्त्र धारण कर बारी-बारी से पालकी को अपने कंधों पर ढोल की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे एवं महिलाएं पीली साड़ी में भगवान के जन्मोत्सव के भजनों का गायन करती दिखी और बच्चे भगवान के जयकारे लगा रहे थे जैन मंदिर से निकली यात्रा नगर भृमण करती हुई वापस जैन मंदिर पर सम्पन्न हई, पालकी यात्रा पश्चात श्री जी का जन्म कल्याणक पर अभिषेक दिव्य शांति धारा करने का महा सौभाग्य मनोज जैन प्रवीण जैन एवं राजकमल चिराग जैन परिवार को प्राप्त हुआ   क्रमशः चार इंद्र  दिव्य जैन, आकर्ष जैन, मोक्ष जैन, नानू जैन, रहे, दोपहर के समय मे मंदिर प्रांगण में ज...

Etawah News : नट बाबा आसाराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर:  क्षेत्र के ग्राम कुंजपुर में लगे नट मेले में रविवार को नट बाबा आसाराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई , जिसमें बड़ी संख्या में धार्मिक झांकियां शामिल रही। हजारों की संख्या में लोग इस शोभा यात्रा में शामिल हुए।      यह शोभायात्रा नट बाबा आसाराम के मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई इसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अजय यादव बिंदु तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री श्रेयस मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया । इसके उपरांत यह शोभायात्रा वहां से गाते बजाते ग्राम कुंजपुर होते हुए नगला रामजीत पहुंची तथा फिर वहां से ग्राम केलोखर होते हुए लगभग 5 किलोमीटर की परिक्रमा पूरी कर वापस गंतव्य स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में शामिल झांकियां में बजरंगबली, राधा कृष्ण, सीताराम आदि जैसी झांकियां सजाकर निकाली गई थी। इसके अलावा शोभा यात्रा के अंत में नट बाबा आसाराम के चित्र के साथ नट बजानिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान सिंह (भरत पुर, राजस्थान)  एक भव्य रथ पर सवार होकर चल रहे थे। शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं मार्ग में स्थान स्थान...

Etawah News: डंपर में दिनदहाड़े शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंत नगर : थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय भूपत पुराने हाइवे पर डंपर चालक की उसी डंपर में दिनदहाड़े शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित कर हत्यारों की खोजबीन में जुट गई है।   जसवंतनगर में शनिवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सराय भूपत गांव के पास सड़क किनारे खड़े डंपर में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान मैनपुरी जिले के करहल के सलेमपुर गांव निवासी बृजेश उर्फ मुन्ना (45) के रूप में हुई। डंपर चालक की हत्या की सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे।  मृतक के पिता शिशुपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की हत्या रंजिश के कारण की गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, घटना के समय डेंपर से चार व्यक्ति निकले और खेतों की तरफ भाग गए। डंपर चालक  करहल मैनपुरी के बृजेश उर्फ ब्रजेश की हत्या में परिजनों ने चार लोगों पर शक जताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच में क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे और थाना प्रभारी राम सहाय सिंह समेत फो...

Etawah News: एडीएम ने किया डीपीएस में यूपी की पहली एयरोस्पेस लैब का उद्घाटन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिक्षा के साथ साथ यदि विशेष तकनीकी शिक्षा भी जुड़ जाए तो बच्चों के शैक्षिक विकास की गति अपने आप ही रॉकेट की तरह ही तेज हो जाती है। इसी क्रम में शैक्षिक जगत में शिक्षा और खेल गतिविधि में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा ने  विद्यालय में उत्तर प्रदेश की पहली एयरोस्पेस लैब स्थापित करने का भी खिताब अपने नाम कर लिया ।  आज दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में यूपी की प्रथम एयरोस्पेस लैब का भव्य शुभारंभ अपर जिलाधिकारी, इटावा अभिनव रंजन श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव एवम वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया। डीपीएस स्कूल के बच्चों के शानदार बैगपाइपर बैंड ने अगवानी करते हुए उन्हे स्पेशल गार्ड ऑफ ऑनर दिया।  मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम श्री गणेश जी की प्रतिमा पर  पुष्प अर्पण एवम दीप प्रज्वलन किया गया। उद्घाटन के उपरान्त मुख्य अतिथि ने नवनिर्मित एयरोस्पेस लैब का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने CNC मशीन, 3D प्रिंटर, विंड टनल, वी 1 वी 2 एयर क्राफ्ट, सेटेलाइट म...

Etawah News: नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर की टक्कर से क्षतिग्रस्त, दो घायल

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर : जसवंतनगर में गुरुवार देर शाम करीब 8बजे नेशनल हाइवे पर मॉर्डन तहसील के सामने बने कट पर सड़क पर कर रहे आलू से लदे ट्रैक्टर में इटावा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार टोयोटा की कार संख्या यू पी 84 एआर 9005 की टक्कर लगने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा जिसमे कार सवार 32वर्षीय आदित्य यादव पुत्र महक सिंह निवासी करहल चौराहा मैनपुरी व आदित्य कुमार चंदेल पुत्र श्रवण कुमार चंदेल पवार हाउस चंदेल कोल्ड स्टोर मालिक मैनपुरी घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंच थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय, पुलिस कस्बा इंचार्ज राजकुमार, क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मिश्रा ने सिपाहियों के साथ हाइड्रा की मदद से हाइवे पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार हटवाकर सुचारू रूप से यातायात चालू करवाया।

Etawah News : सासद चंद्रशेखर आजाद पर मथुरा में हुए पथराव का इटावा विंग ने किया विरोध

संवाददाता रिषीपाल सिंह  इटावा : मथुरा रिफायनरी थाना क्षेत्र के गांव करनावल में दो दलित समाज की बेटियों की शादी में गांव के ही कुछ दबंगों ने उत्पात मचाया था जिससे उनकी शादियां टूट गईं थीं और हद तो तब हो गई जब उन यादव समाज के दबंगों ने उन बेटियों को गाड़ी से निकाल कर उनके साथ अभद्रता करते हुए उनके मुंह पर कीचड़ मल दिया था। इस बर्बरता का विरोध करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपेक्षा से जब नगीना से सांसद और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद करनावल जा रहे थे तो उन दबंगों ने बिना भय के उनके काफिले पर पथराव कर दिया जिसमें कई युवक घायल हुए। एक संवैधानिक पद पर होने के बाद जब दलित नेता के साथ दबंग इस तरह का व्यवहार कर सकते हैं तो गांव में रहने वाले दलितों की वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस घटना का विरोध यूपी के सभी जिलों में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता कर रहे हैं। इटावा में भी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए माननीय राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। रोहित गौतम , विनय यादव , अभिषेक आजाद , हर्ष चौधरी, गौरव गौतम , सिद्धार्थ, अमर चौधरी, धर्...