ब्यूरो संवाददाता इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ईदगाह पर पहुंचकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद और बधाई दी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जसवंत नगर विधानसभा संरक्षक समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ हरिशंकर पटेल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता विक्की युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा जिला मंत्री संजीव राजपूत युवा मंत्री आकाश वर्मा जिला प्रवक्ता इकरार अहमद जिला उपाध्यक्ष सतीक मंसूरी जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी जिला मंत्री अल्ताफ करीमी युवा नगर मंत्री मोहम्मद उवैस मन्नान राईन हाजी सफीक उद्दीन सहित सैकड़ो व्यापारियों ने गले में हरा पट्टा पहनाकर बधाई दी और भाईचारे का संदेश दिया। जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा ईद के अवसर पर हम सभी हिंदू और मुस्लिम भाई एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते हैं और देश में अमन खुशहालीऔर तरक्की की दुआ करते हैं।
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें