Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2024

Etawah News: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी प्रतिमा में त्रुटियों सुधारने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा / इटावा के डी.एम. चौराहे पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की वर्तमान में प्रतिमा के नीचे लिखित उनकी कविताओं के कुछ अंश में कुछ त्रुटियां प्रतीत हो रही है, जिनसे उनके मूल विचार और भावनाओ का सही विश्लेषण नहीं हो पा रहा है।  इसके अतिरिक्त अटल जी के प्रतिमा को हाथ जोड़े मुद्रा में प्रस्तुत किया गया है जिससे उनकी वास्तविक शख्सियत और जीवंतता को पूर्ण रूप से प्रस्तुत नहीं करती है अटल जी का इटावा में ननिहाल है, इसलिए हम सब चाहते है की जल्द ही अटल जी की प्रतिमा को सही रूप में प्रस्तुत किया जाए और उनकी पंक्तियों को सुधार कर जल्द ही उनका माल्यार्पण कर डी.एम चौराहा को अटल चौक का नाम देकर प्रस्तुत किया जाए। जिलाधिकारी अवनीश राय जी ने आश्वासन दिया है कि सभी त्रुटियों को जल्द सुधार कर हम प्रतिमा को सही रूप देकर अटल चौक का नाम देंगे और कहा जो भी सहयोग करना चाहते है तो हम सरकारी खाता सार्वजनिक करेंगे जिससे की इटावा के निवासी अपना सहयोग कर सके।  ज्ञापन में साथ रहे मयंक भदौरिया,विशाल चौहान,अंशुमान वर्मा, दीपक राजपूत,अक्षय द्विवेदी,विहान , आशु

Etawah News: कमिश्नर और डीएम की उपस्थिति में मना समाधान दिवस, सुनी फरियादियों की समस्याएं

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/सैफई : सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार कमिश्नर अमित कुमार ने तहसील का औचक निरीक्षण कर फरियादियों की समस्याओं को सुना व सम्बंधित अफसरों को निस्तारण के आदेश दिये। इस मौके पर 35 शिकायतों में से मौके पर एक भी का निस्तारण नहीं किया गया।  प्रदेश सरकार के निर्देश पर पहले व तीसरे शनिवार को मण्डल व जनपद स्तर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हर तहसील में किये जाने के आदेश है। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। करीब 12 बजे कमिश्नर अमित कुमार सिंह अचानक से तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और फरियादियों की समस्याएं सुनने लगे। इस दौरान रणवीर नगला सुभान नें पट्टे की जमीन पर कब्जा मुक्त करने का प्रार्थना पत्र दिया। राजेश कुमार खुशालपुर ने जमीन से अवैध कब्जा की शिकायत की, मिथिलेश कुमारी रनुआ ने पैमाइश करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अवनीश जाटव नगला सुभान ने आम रास्ता से अवैध कब्जा हटाने की की शिकायत की। कमिश्नर ने संबंधित प्रकरणों में जांच कराकर समस्या का समाधान कराने के नि

Etawah News: के. के. कॉलेज में सांस्कृतिक सप्ताह नृत्य और गायन प्रतियोगिताओं के साथ हुआ संपन्न

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : के. के. कालेज इटावा में शाकुन्तलम कल्चरल क्लब के तत्वावधान में सांस्कृतिक सप्ताह का समापन नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मंडल ,कानपुर डॉ. मुरलीधर राम रहे।  सांस्कृतिक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. मुरलीधर राम ने कहा कि अध्ययन के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी अति आवश्यक है। पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप आप सबके व्यक्तित्व के विकास में सहायक होते हैं। आप सभी अपने लक्ष्य के प्रति सदैव सजग रहें और अपने मां-बाप के सपनों को पूरा करें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि नृत्य व गायन की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे प्रतिभागियों के अंदर इस तरह की प्रतियोगितायें उत्साह एवं उमंग का संचार करती हैं। महाविद्यालय का शाकुंतलम सांस्कृतिक क्लब विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है। महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्

Etawah News: शिक्षक हितों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक आयोजित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : बैठक में शिक्षकों को अवगत कराया कि आगामी दिनांक 22 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को प्रांतीय आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली, चिकित्सीय सुविधा दिलाने, आठवे वेतन आयोग के गठन किए जाने, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाए जाने,महंगाई भत्ता की बढ़ोतरी एवं बोनस की घोषणा किए जाने सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर एक विशाल चेतावनी धरना माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनपद की कार्यकारिणी एवं समस्त विद्यालयों से शिक्षक साथी व बहनें के अधिक से संख्या में प्रतिभाग करने की अपील प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण द्विवेदी एवं प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे द्वारा की गई।  ऑनलाइन बैठक में हुए निर्णय के आधार पर शिक्षकों की मांग पर जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी एवं अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान द्वारा जिला प्रशासन से दीपावली के पर्व को देखते हुए यह मांग की गई कि जैसा कि सर्वविदित हैं इस माह के अंत में दीपावली का पर्व पड़ रहा है। अतः कम से कम 5 दिन पूर्व जनपद के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन दिलाए जाने के लिए ज

Etawah News : पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष को पीटने पर थानाध्यक्ष चौबिया पर मुकद्दमा दर्ज।

संवाददाता ऋषिपाल सिंह चौबिया/इटावा - बसपा के नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट को लेकर पूर्व चौबिया प्रभारी मंसूर अहमद के विरुद्ध मारपीट व एससी,एसटी एक्ट के तहत कोर्ट के आदेश पर मुकद्दमा दर्ज कर जांच के  आदेश दिये है। मंसूर अहमद इस समय उसराहार थाने में थानाध्यक्ष है। चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम मूँज निवासी बलवीर सिंह जाटव ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि दिनांक 8 जनवरी 2024 की मध्य रात्रि को मंसूर अहमद उनके पड़ोसी अर्जुन पुत्र धर्मवीर को जो अनुसूचित जाति से है को जाति सूचक व माँ-बहिन की गालियां देते हुए मारपीट कर रहे थे बाहर का शोर सुनकर जब पीड़ित घर के बाहर निकला और घटना का कारण जानना चाहा कि वह उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट क्यों कर रहे है तो मंसूर अहमद ने पीड़ित के चबूतरे पर चढ़ कर उसको भी जाति सूचक व माँ-बहिन की गाली गलियां देनी शुरु कर दी और पीड़ित को जमीन पर गिरा कर लात घूसों से पीटा व पुलिस बल के साथ जमीन पर घसीटा, इस घटना का एक वीडियो भी बना लिया था लेकिन बाद में मंसूर अहमद ने उसे डेलेट कर दिया। ग्राम के अन्य दो लोगो ने उसे जान से मारने की धमकी दी व किसी से भी क

Etawah News: बड़े धूम धाम से मनाई गई महार्षि वाल्मीकि जयंती

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंत नगर :  मोहल्ला लोहामंडी एवं गुलावाड़ी वाल्मीकि बस्ती में वाल्मीकि समाज से हुए महान महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर पालिका से पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार एवं अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज व विश्वनाथ प्रताप सिंह (सोनू यादव) के साथ सभासद और पालिका के कर्चारियो के साथ सम्मिलित हुए और वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर उनकी वंदना की। बताया जाता है कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा ही रामायण जैसे सुंदर ग्रंथ का लेखन किया गया है इस जयंती पर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जिसके बाद पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने अपने हाथों से प्रसादी वितरण किया। इस अवसर पर तहसील से तहसीलदार दिलीप कुमार, लेखपाल मु॰ ज़हीर, मनीष दुबे, मुन्नेश यादव (क़ानून गो) सभासद विल्लू यादव, संजय कुमार आदि के साथ पालिका से JE रविंद्र कुमार, बड़े बाबू नवनीत कुमार, लाल कुमार, शिवांग यादव, सकी त्रिपाठी, विनय सगर, सुरजीत सिंह, कुलदीप, इक़बाल नगर की सफ़ाई व्यवस्था देख रहे सफ़ाई नायक सतीश चंद्र, विनोद कुमार, राजू के साथ सभी वाल्मीकि समाज मौजूद रहा।

Etawah News : मैदानी रामलीला महोत्सव के मैदान से निकली कलश यात्रा, भक्तों ने की पुष्प वर्षा

संवाददाता : आशीष कुमार  जसवंतनगर: नगर के मैदानी रामलीला महोत्सव के मैदान से कलश यात्रा नगर भृमण के लिए निकली, जिसमें 101 कलश लेकर महिलाएं और कन्याएं पीले बस्त्र धारण कर साथ चल रही थीं। इस दौरान भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की और स्वागत किया. मैदानी श्रीरामलीला समिति द्वारा आयोजित कलश यात्रा का नेतृत्व ठा. अजेंद्र सिंह गौर समेत परीक्षित बने राजीव बबलू गुप्ता और उनकी धर्मपत्नी ने किया, जो कथा वाचक श्रीकृष्णप्रिया पूजा दीदी के साथ पीले वस्त्र धारण कर आगे चल रहे थे। बैंड बाजे की धार्मिक भजनों के साथ शोभायात्रा यात्रा में एक पालकी पर श्रीराम लक्ष्मण व सीताजी और दूसरी रथ पर श्री कृष्ण व गोपियों के साथ विराजमान होकर कलश यात्रा में शामिल थे। कलश यात्रा जब पालिका कार्यालय के सामने पहुंची तो पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने अनेक सभासदों समेत शोभायात्रा व परीक्षित बने बबलू, शास्त्री आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कलश यात्रा बड़े चौराहे से सपा कार्यालय के पास पहुँची तो अश्वनी गुप्ता ने ठंडा,पेयजल बितरण कराया.फक्कड़पुरा, जैन मोहल्ला, छोटा चौराहे से नगर भ्रमण के साथ अपने गंतव्य पहुंची जहाँ हवन पू

Etawah News: इटावा के लिए गौरव का क्षण, चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी बना ऑटोनोमस कॉलेज

संवाददाता : ऋषिपाल सिंह  जसवन्तनगर / इटावा : शिक्षा के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित करने वाला एक मात्र शिक्षण संस्थान चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी अब ऑटोनोमस कॉलेज के नाम से जाना जायेगा। चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के प्रबंध निदेशक श्री अनुज मोंटी यादव जी ने आज पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत बड़ी खुशी व हर्षोल्लास का दिन है महाविद्यालय को ऑटोनोमस (स्वशासी) का दर्जा मिला है जिससे क्षेत्र के छात्रों को लाभ मिलेगा अब वह अपने जिले में रहकर अपने सपनो को साकार कर सकेंगे।  चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स परिवार के लिए बहुत ही प्रसन्नता व गौरव का क्षण है। संस्थान को, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर का पहला ऑटोनोमस कॉलेज होने का दर्जा मिला है जो स्ववित्त पोषित रूप में संचालित है साथ ही उत्तर प्रदेश का पहला नॉन मेडिकल व नॉन इंजीनियरिंग कॉलेज है जो ऑटोनोमस हुआ है। चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के निदेशक डॉ संदीप पाण्डेय जी ने महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन महाविद्यालय परिवार के लिए उत्सव

Etawah News: मान्यवर कांशीराम जी के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में बहुजन जोड़ो संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन।

संवाददाता ऋषिपाल सिंह बसरेहर/ इटावा - बहुजन नायक एवं मान्यवर के नाम से प्रसिद्ध मान्यवर कांशीराम साहब के 18 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर समूचे भारत में 09 अक्टुबर को उनको श्रद्धांजली दी गयी व गोष्ठियों का आयोजन किया गया । वहीं 13 अक्टूबर को मान्यवर जी की स्मृति में एक कार्यक्रम विकास खंड बसरेहर के ग्राम नगला ठकुरी के आम्बेडकर पार्क में आयोजित किया।  कार्यक्रम बलबीर सिंह जाटव के निर्देशन में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता एवं मान्यवर कांशीराम साहब के चुनाव प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि रहे खादिम अब्बास ने की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष आनन्द पूर्व मण्डल प्रभारी आगरा बसपा व मुख्य वक्ता के रूप में डॉ० जय प्रकाश पूर्व राष्ट्रीय उपाध्य्यक्ष / नेशनल को-ऑडिनेटर बसपा की गरिमामई उपस्थिति रही। डॉक्टर जय प्रकाश ने बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर व मान्यवर कांशीराम को याद करते हुए कहा कि वह सदी के महानायक दलितों, पिछडो एवं बहु‌जनों को एक साथ लाने वाले व उनकी हक ईमान की लड़ाई लड़ने वाले ईश्वर है आज हम को एक साथ मिलकर मान्यवर जी के मिशन को आगे लेकर जाना है। बाबा साहब ड

Etawah News: श्री राम ने किया बाली वध ,वीर हुनमान ने रावण की लंका की स्वाहा

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : जसवंतनगर की ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध रामलीला में आज वालि वध,रावण हनुमान संवाद,लंका दहन ,अक्षय वध की लीलाए दिखाई गयी। लंका दहन के कारणआज मैदान चारो ओर से भरा हुआ था, क्यो कि आतिशबाजी देखने बहुताय संख्या में लोग आये हुए थे। प्रथम दृश्य में सुग्रीव से मित्रता निभाते हुए प्रभू श्री राम  ने बाली का वध किया क्यो कि दुराचारी  बाली ने  अपने भाई  सुग्रीव की पत्नी का अपहरण कर अपने पास रख लिया था बाली वध के बाद माता सीता की खोज में निकले श्री राम की आज्ञा पाकर हुनमान जी समुद्र पार करते हुए लंका में प्रवेश करते है। वहाँ पहुंचकर हनुमान वृक्ष के ऊपर से राम की निशानी अंगूठी सीता जी के निकट गिरा देते हैं। अंगूठी देख सीता हनुमान को राम का दूत मानकर प्रभु की कुशलक्षेम पूछतीं हैं। और हनुमान को आशीर्वाद प्रदान करती है।इसके बाद हनुमान ने अशोक वाटिका में लगे पेड़ उखाड़ने के साथ ही अक्षय कुमार का वध कर देते हैं।रावण पर जब यह खबर पहुंचती,तो वह अपने पुत्र मेघनाथ को वानर हनुमान को पकड़ लंका दरबार लाने का आदेश देता है। मेघनाद हनुमान को पकड़ने के लिए ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करता है। ह

Etawah News : बिजली विभाग का नया कारनामा, पूरी कालोनी का ही कनेक्शन काटा

ब्यूरो संवाददाता इटावा : बिजली विभाग के अधिकारियों से आम आदमी को परेशान होते तो आपने खूब देखा होगा लेकिन जिला इटावा के पचावली रोड गोकुल विहार कॉलोनी में नया मामला देखने में आया है। जहां बिजली विभाग के अधिकारी सालों से अवैध वसूली में संलग्न है। वह भी 15 से अधिक परिवार के बिजली कनेक्शन काट कर मीटर उखाड़ ले गए जिससे यह परिवार अंधेरे में है। दरअसल कॉलोनी निवासियों के बिजली कनेक्शन के नाम पर बीते 8 माह से नाफ़रमानी करते हुए टहलाते रहे जिसमे नगर और देहात के बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ते देखा गया की यह कालोनी उनके क्षेत्र दायरे में नही आती है, जिसकी शिकायत को लेकर कई वार कालोनी निवासी अधिकारीयों से मिले लेकिन कोई संतोषजनक परिणाम नही मिला यहाँ तक की स्वयं एसडीओं द्वारा पूरी कालोनी को अवैध बता कर सभी कनेक्शनकाट दिए गए जिस कारण 15  से अधिक परिवार अंधेरे में है ।  जबकि कॉलोनी निवासियों का कहना है की बिजली कर्मचारियों ने कई बार उन से हजारों रूपए बिजली कनेक्शन देने का कह कर बसूले जा चुके हैं। जिसकी कोई रसीद कर्मचारियों द्वारा नहीं दी गई। यहाँ तक की जब वे उछ अधिकारियो से मिले तो उन्

Etawah News: नोवेटा फीसताः फ्रेशर पार्टी-2024 का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय एवं मत्स्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए भव्य फ्रेशर पार्टी-2024 का आयोजन किया। इसमें प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने खूब धमाल किया और अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन भी किया। इस कार्यक्रम में सम्बन्धित महाविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्र छात्राओं ने कई प्रतियोगिताओ में अपनी सहभागिता की।  फ्रेशर पार्टी का शुभारम्भ  सांसद इटावा जितेन्द्र कुमार दोहरे ने किया   महाविद्यालय के विकास के लिये अधिष्ठाता डा0 एन0के0 शर्मा को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुये सांसद ने अपने सम्बोधन में महाविद्यालय के लिये दो हाई मास्ट लाइट एवं वाटर कूलर उपलब्ध कराने की घोषणा मंच से की।  फ्रेशर पार्टी-2024 के विजेता मिस्टर फ्रेेशर कृषि इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के छात्र अनीस और मिस फ्रेशर डेयरी टेक्नॉलाजी की छात्रा प्रीति रहीं। इसके साथ ही बेस्ट परफोरमर्स आफ द नाइट के लिये मत्स्य महाविद्यालय की कैफी कौ

Etawah News: लक्ष्मण ने शूपर्णखा के नाक-कान काटे, श्री राम ने किया खर -दूषण वध

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : जसवंतनगर विश्व प्रसिद्ध मैदानी रामलीला में शूपर्णखा नाक, कान कटे और  खर-दूषण वध की लीलाओं का दृश्य दिखाया गया आज की लीला के अंतर्गत पहले दृश्य में पंचवटी में बैठे भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को देखकर राम पर मोहित होकर शूर्पणखा उनसे शादी का प्रस्ताव रखती है। सच्चाई से वाकिफ राम प्रस्ताव को ठुकराकर लक्ष्मण के सामने प्रस्ताव रखने की बात कहते हैं। लक्ष्मण को शादी करने के लिए कहने पर लक्ष्मण भाई की आज्ञा के बिना शादी न करने की बात कहते हैं। एक बार फिर शूर्पणखा राम के पास जाती है, तो वही जबाव मिलता है। इस पर गुस्साई शूपर्णखा सीता को बुरा भला कहती है और लक्ष्मण के पास जाकर राम को काले रंग का कहकर लक्ष्मण को रिझाने का प्रयास करती है। भाई के लिए अपशब्द सुनने पर लक्ष्मण कटार निकालकर शूपर्णखा के नाक-कान काट देते हैं। इस दृश्य पर  दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जय श्रीराम का जयघोष किया। लज्जित होकर भाई खर-दूषण के पास जाकर शूपर्णखा  दोनों भाइयों को मारने का आदेश देती है। बहन की बेइज्जती से क्रोधित खर-दूषण पंचवटी में जाकर उत्पात मचाते हैं और राम को युद्ध के लिए ललका

Etawah News: शिवपाल सिंह महाविद्यालय में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेंहदी प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्रों ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की रंगोली डिजाइन की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। महाविद्यालय कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया।  प्रथम स्थान बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की स्वेता, रोशनी, सोनी, राधिका, नंदनी, द्वितीय स्थान संध्या बी.ए. प्रथम सेमेस्टर, प्रबुध्द और धीरेन्द्र बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर, और तृतीय स्थान बी.एस. सी. प्रथम सेमेस्टर की अमीषा व प्रवेश और बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की संध्या ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने रंगोली प्रतियोगि

Etawah News: जन चेतना समिति की जिले की नवीन कार्यकारणी का गठन हुआ

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवनारायण मड़ैया सामुदायिक केंद्र ,समिति के निशुल्क शिक्षण संस्थान पर जनपद इटावा की १५ सदस्यीय नवीन जिला कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें जिलाध्यक्ष का दायित्व घटिया अजमत अली निवासी अजय यादव जी को दिया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि समिति ने बड़ी जिम्मेवारी देकर जो मुझपर विश्वास प्रकट किया है हम उसका शब्दों में बखान नहीं कर सकते हैं, हम अपनी टीम सहित समिति को मजबूत करने के लिए संपूर्ण मनयोग से जुटेंगे और संगठन को बुलंदियों पर पहुंचाएंगे। अन्य पदाधिकारियों के रूप में तरुण हुगानी को जिला सचिव ,नवीन यादव को जिला सचिव,रजत दुवे को जिला उपाध्यक्ष , अनीत रंजन को जिला सचिव,पुनीत यादव को जिला सचिव,सौरभ जी को जिला सचिव,रोहित यादव को जिला उपाध्यक्ष,रवि वर्मा को जिला सचिव,प्रेम दुगानी को जिला सचिव,जितेंद्र जी को जिला सचिव,मोनू सविता जी को जिला उपाध्यक्ष,ब्रजेश जी को जिला महासचिव ,अनुभव पांडे जी को जिला महासचिव ,अनूप जी को जिला सचिव की जिम्मेवारी दी गई। सभी ने समिति में अगाध आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि हम समिति में देर से जुड़ पाए ,समिति क

Etawah News: जसवंतनगर रामलीला : इंद्र पुत्र जयंत की आँख फूटी, विराध राक्षस का हुआ वध

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : विश्व प्रसिद्ध मैदानी रामलीला महोत्सव की लीला के पाँचवे दिन इंद्र के पुत्र जयंत की आंख फूटना तथा विराध वध की लीला का मंचन किया गया। रविवार शाम हुई लीला में दिखाया गया कि भगवान श्रीराम मां सीता का श्रृंगार कर रहे थे। इसी बीच इंद्र का पुत्र जयंत वहां पहुंच जाता है और वह सीता को देख मंत्रमुग्ध हो जाता है। जयंत सीता मां के पैरों में चोंच से प्रहार करता है। गुस्साए श्रीराम उसकी आंख फोड़ देते हैं। घबराकर जयंत भाग खड़ा होता है और रक्षा के लिए ब्रह्मा, विष्णु, शंकर आदि देवताओं के पास जाता है। सभी देवता राम के पास वापस जाने को कहते हैं। नारद जी भी उसे यही सलाह देते हैं। उधर पंचवटी से निकलकर श्रीराम, लक्ष्मण एवं सीता के साथ वन में भ्रमण को निकलते हैं एक राक्षस विराध जो कि माता सीता को बुरी नीयत से माता को हाथों में उठा लेता है। इसी पर गुस्साए श्री राम उस पर प्रहार करते हुए उसकी दोनो भुजाओं पर अस्त्र प्रयोग कर उसका वध करते है। इसके बाद वह अनुसुइया माता की कुटिया पर पहुंचते हैं। यहां वह मां सीता को स्त्री धर्म का पालन करने की शिक्षा देती हैं। आज लीला में व्यास की भू