Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2025

Etawah News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवागत जिलाधिकारी से मिला, स्वागत वन्दन अभिनन्दन कर अंग वस्त्र किया भेंट

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा जनपद में नए आए जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला का स्वागत वन्दन अभिनन्दन उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर किया गया।  शिष्टमंडल ने भेंट वार्ता के समय जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि श्री ज्ञानचंद जैन वैद्य इंटर कॉलेज इकदिल के चयन बोर्ड के चयनित शिक्षक विद्यालय प्रशासन द्वारा निरन्तर प्रताड़ित किया जा रहे हैं। इस विद्यालय के बारह पीड़ित शिक्षक पिछले तीन महीने से अपने अवैधानिक रूप से कटे हुए वेतन, रोके गए एरियर्स एवं बोनस को पाने के लिए दर दर भटक रहे है।  जिला संगठन पीड़ित शिक्षकों के साथ आपसे न्याय की गुहार लेकर आया है। जिलाधिकारी महोदय ने शिक्षकों की पीड़ा को गम्भीरता से सुना और शिक्षकों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।  भेंट वार्ता के समय पर प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे, जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान, जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी, संगठन मंत्री अनिल कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सोमेश शर्मा, सुधींद्र कुमार सिंह, राजीव कुमार, नन्द कुमार, बड़े लाल, लालजी शर्मा, श्यामबाबू पटेल एवं अंजली य...

Etawah News: डॉ. सुशील यादव बने इटावा के उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी, अश्रुपूरित सम्मान पूर्वक जसवंतनगर के विदा किया

जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंद्रह वर्षों से डॉक्टर के पद पर तैनात रहे डॉक्टर सुशील यादव का जनपद इटावा उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी बने।  जसवंतनगर सीएचसी में अधीक्षक के पद पर तैनात डॉक्टर सुशील यादव इटावा के उपमुख्यचिकित्सा अधिकारी बने। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी यह पहली पोस्टिंग इसी कस्बे में हुई थी तब से इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सेवाएं दे रहे है श्री यादव पिछले नौ वर्षों से अधीक्षक पद पर कार्यरत है उनकी अच्छी बेहतर उपचार को देखते हुए उनका प्रमोशन अधीक्षक के पद कर दिया गया। सीएचसी में मरीजों के प्रति अच्छे तरीके से व्यवहार करना, बेहतर उपचार देना उनकी पहली प्राथमिकता रही और अन्य डॉक्टरों के प्रति एक परिवार की तरह रहे।   डॉक्टर स्टॉप को हुई तो अश्रुपूरित धाराओं के साथ बड़ी संख्या में उनके ऑफिस में फूल मालाओं एवं गिफ्ट, तस्वीर, संविधान की किताब समेत कई प्रकार के गिफ्ट भेंट कर ढोल नगाड़ों के साथ विदा किया।  इस दौरान विदाई के समय महिला पुरुष डॉक्टर्स के आंखों के आंसू साफ देखे गए।  इस अवसर पर डॉ सुशील यादव,...

Etawah News: माध्यमिक विद्यालयों में हीट वेव के चलते समय परिवर्तन की मांग

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ  ने हीट वेव और मौसम विभाग के एलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन से विद्यार्थी एवं अभिभावकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए समय परिवर्तन किए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से इस विषय पर चर्चा कर अवगत कराया कि जनपद में हीट वेव शुरू हो चुकी है। विद्यार्थियों का दोपहर में वापस घर जाने के समय उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना को देखते हुए अभिभावक उन्हें विद्यालय नहीं भेज पा रहे है। इस सम्बन्ध में पिछले दिनों जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुक्रम में माध्यमिक विद्यालय में जूनियर कक्षाएं प्रातः 07 बजे से 12 बजे तक संचालित किए जाने पर आपके भी निर्देश हुए है। उच्च कक्षाओं के बच्चे भी मासूम और अबोध हैं उनके स्वास्थ्य को लेकर भी अभिभावक अत्यधिक चिंतित हैं। आप भलीभांति अवगत है माध्यमिक विद्यालय में जूनियर कक्षाओं के लिए के लिए कोई अतिरिक्त शिक्षक नहीं है, जो शिक्षक  जूनियर में अध्यापन करते है वही ऊपर की कक्षाओं में भी अध्यापन कार...

Etawah News : तीर्थ बचाने के संदेश के साथ इटावा पहुंची नेमि गिरनार यात्रा, 1008 मीटर ध्वज लेकर चले महिला-पुरूष

ब्यूरो संवाददाता इटावा : विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में श्री नेमि गिरनार धर्म पदयात्रा का आज उत्साह एवं भक्तिभाव के साथ नगर प्रवेश हुआ। इटावा की सीमा पर पहंुचते ही इस यात्रा का विश्व जैन संगठन इटावा शाखा अध्यक्ष आकाशदीप जैन के साथ पदाधिकारियों ने पहुंचकर उनकी आगवानी की। सेन्ट मेरीज स्कूल के पास पहुंचकर यात्रा में चल रहे रथ पर विराजमान 22 वे तीर्थंकर भगवान नेमीनाथ का जलाभिषेक एवं शांतिधारा संजय जैन, राष्ट्रीय संयोजिका रूचि जैन के सानिध्य में रथ प्रभारी विनोद जैन दिल्ली, नीरज जैन द्वारा किया गया।  यात्रा में समाज के करीब 1500 से अधिक महिला पुरूष 1008 मीटर लम्बा राष्ट्रीय ध्वज एवं जैन ध्वज लेकर महिला पुरूष लेकर चल रहे थे जो कि एकता एवं शांति का संदेश देने के साथ गिरनार हमारा है का गगनभेदी नारे लगा रहे थे। यह यात्रा बलराम सिंह चौराहा, नौरंगाबाद चौकी, नौरंगाबाद, पक्की सराय, सरायशेख, नगर पालिका चौराहा, रंगलाल चौराहा होते हुए लालपुरा जैन धर्मशाला पहुंची,जहॉ पहुंचकर यह धर्मसभा में परिवर्तित हो गयी।  यहां इटावा शाखा के अध्यक्ष आकाशदीप जैन, राजीव जैन, मनोज जैन, विशा...

Etawah News : तुलसी का दायित्वग्रहण संपन्नडॉ कैलाश यादव अध्यक्ष, ध्रुव कुमार गुप्ता सचिव एवं मौसमी पाल बनी कोषाध्यक्ष।

ब्यूरो संवाददाता इटावा :  भारत विकास परिषद इटावा तुलसी  का दायित्व ग्रहण समारोह  कृष्णापुरम स्थित पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार की शाम को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक सेवा, विशिष्ट अतिथि इन्द्र नारायण पाण्डे अध्यक्ष पांचाल प्रान्त, आलोक रायजादा प्रांतीय महासचिव व शपथ अधिकारी, स्नेहलता उमराव प्रांतीय संयोजक महिला सहभागिता एवं परिषद के वरिष्ठ सदस्य अच्युत कृष्ण मिश्र, एवं शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश चन्द्र यादव सहित अन्य दायित्वधारियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया। दीप प्रज्वलन के समय वाणी वन्दना एवं राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम का गायन संगीत शिक्षिका करुणा बंसल ने परिषद की परम्परानुरूप अपने सुरीले कंठ से गाया तत्पश्चात सभी ने अपना व्यक्तिगत परिचय दिया। तुलसी के सदस्य प्रधानाचार्य राजेश सिंह, डॉ अनुराग श्रीवास्तव एवं मोहिनी मिश्रा के द्वारा मंचासीन मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का रोली अक्षत से तिलक व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया। पुष्प रूपी शब्दों से स्व...

Etawah News : महात्मा ज्योतिबा फूले जी और माता सावित्री बाई फुले जी के जीवन संघर्षों पर आधारित फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई रोक हटाने को दिया ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : महात्मा ज्योतिबा फूले जी और माता सावित्री बाई फुले जी के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म पर केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत सेंसर बोर्ड द्वारा रोक लगाई गई है, इस फिल्म को रिलीज किए जाने की माँग को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश आह्वान पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य ने कहा कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का प्रयास किया जा रहा है महात्मा फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने सदियों से चली आ रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और शिक्षा,नारी सशक्तिकरण तथा समतामूलक समाज की स्थापना के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया उनके जीवन यात्रा को जनमानस तक पहुंचाना आज के समय की आवश्यकता है ताकि देश की युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा दे सकें। जिला महासचिव इकरार अहमद ने राष्ट्रपति महोदय को भेजे ज्ञापन में मांग की सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म पर लगाई गई रोक को तुरंत हटाने का निर्देश दिए जाएं। अभिव्यक्ति की स्वतंत...

Etawah News: नवांगतुक पुलिस क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने संभाला चार्ज ।

सवाददाता आशीष कुमार इटावा/जसवंतनगर : नवांगतुक क्षेत्राधिकारी के रूप में पीपीएस पुलिस क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह मूल रूप से मुरादाबाद जिले की निवासी आयुषी सिंह की यह पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वह बुलंदशहर में बतौर ट्रेनिंज सी ओ पोस्टिड रहीँ है. सीओ आयुषी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। कस्बा की सड़कों पर लगने वाले जाम तथा महिला सुरक्षा और अपराध पर अंकुश लगाना, जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि उन्हें ट्रैफिक का चार्ज भी सौंपा गया है और नगर क्षेत्र में जाम की बड़ी वजह बन चुके ई-रिक्शा चालकों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। सीओ आयुषी सिंह ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। इसी दौरान सीओ नागेंद्र चौबे का तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार नेहा सचान, थाना इंस्पेक्टर रामसहाय समेत पुलिस स्टाप ने फूल मालाओं व शॉल, बुके भेट कर सम्मान पूर्वक विदा किया तथा नवांगतुक क्षेत्राधिकारी का स्वाग...

Etawah News : 1008 फुट लंबी ध्वजा के साथ आएगी नेमि गिरनार पदयात्रा, रविवार को होगा शहर में मंगल प्रवेश

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जैन धर्म के 22 वें तीर्थकर नेमिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर  दिल्ली से गिरनार तीर्थ क्षेत्र के लिये 101 दिवसीय 1500 किमी.दूरी तय कर 2 जुलाई को निर्वाण लाडू चढ़ाने के लिये नेमि गिरनार पदयात्रा रविवार 20 अप्रैल को शहर में प्रवेश करेगी।  विश्व जैन संग़ठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन के नेतृव में निकल रही धर्म पद यात्रा रविवार को प्रात: 7 बजे सेंट मेरी इण्टर कॉलेज से मंगल प्रवेश करती हुई बलराम सिंह चौराहा, चौगुरजी, नौरंगाबाद चौराहा, तिकोनिया, राजागंज, बलदेव चौराहा होती हुई लालपुरा जैन धर्मशाला पहुँचेगी। यात्रा में 1008 फुट लंबा तिरंगा एवं जैन धर्म का पचरंगा ध्वज के साथ ही भगवान नेमिनाथ की प्रतिमा होगी। विश्व जैन संग़ठन सहित सकल जैन समाज ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुये निमन्त्रण पत्र एवं पोस्टर का विमोचन करते हुये सभी साधर्मियो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। वैठक में विश्व जैन संग़ठन के जिलाध्यक्ष आकाशदीप जैन, महामंत्री राजीव जैन रपरिया, कोषाध्यक्ष मनोज जैन(निवेश गुरु), मीडिया प्रभारी नितिन जैन, गौरव क...

Etawah News: भारत रत्न संविधान निर्माता की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

सवाददाता आशीष कुमार  जसवंतनगर/ इटावा : नगर की सड़कों पर क्षेत्र के लोगों का एक बड़ी संख्या में हुजूम,डीजे बैंड बाजों के साथ भारत रत्न से सम्मानित डॉ भीम राव अम्बेडकर की शोभायात्रा में शामिल हुआ. संविधान निर्माता भारत रत्न से सम्मानित डॉ भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर जसवंतनगर में तीन दर्जन से अधिक झाकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ कोठी कैस्त से सुमित वर्धन भंते द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  डॉ भीम राव अम्बेडकर की शोभा यात्रा में क्षेत्र के गांवों से अंबेडकर वादियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ट्रैक्टर, डीसी एम पर डीजे साउंड लगाकर कस्बा की सड़कों पर कोठी कैस्त से रामलीला तिराहा, जीजी आई सी रोड, हाइवे चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटे चौराहा, नदी का पुल, सिसहाट तिराहा रेलमंडी होते हुए वापस कोठी कैस्त पर आकर यात्रा संपन्न हुई। एक बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, डीजे पर नीले रंग के गुलाल उड़ाकर थिरकते नजर आए, इस यात्रा के दौरान नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा, ठंडा पानी शरबत की व्यवस्था कराई गई  डॉ भीम राव अम्बेडकर शोभायात्रा के प्रमुख व्यव...

Etawah News: भारत रत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर ज़ी की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

संवाददाता रिषीपाल सिंह  बसरेहर/इटावा :- आज संपूर्ण विश्व में भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबासाहेब डॉक्टर बी आर आम्बेडकर जी की 134वीं जयंती बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ घर-घर में मनाई गई, बाबा साहब दलित, पिछड़ी, दबे कुचल, पीड़ित, शोषित व नारी शक्ति के मुक्तिदाता के रूप में जाने जाते है, बाबा साहब के द्वारा किए गए कार्यों के कार्यों द्वारा आज शोषित वर्ग भारत जैसे मनुवादी देश में चैन अमन से अपना जीवन व्यतीत कर पा रहा है बाबा साहब ने भारतीय संविधान की रचना की जिससे भारत जैसा विशाल देश का संचालन हो रहा है बाबा साहेब के द्वारा दिए गए अधिकारों के बल पर ही आज का समाज शिक्षा को ग्रहण कर पर रहा है और अशिक्षित व शोषित वर्ग को जीवन जीने की एक नई उम्मीद बाबा साहेब के द्वारा ही मिली, बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चलकर एक बड़ा जनसमूह आज अपना जीवन सिर उठाकर जी पा रहा है बाबा साहब की शोषित वर्ग पर इतने उपकार हैं की जिन्हें कभी बुलाया नहीं जा सकता। भारतीय संविधान के शिल्पकार समानता, एकता, गरिमा और साहस के आदर्श भारत रत्न बाबा साहब की शिक्षाएं हमारे दिलों को शक्ति, ज्ञान और दृढ़ संकल्पों एवं सकारात्...

Etawah News: सीएचसी की बड़ी लापरवाही: मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहे आवारा कुत्ते, सुरक्षा और स्वच्छता खतरे में

संवाददाता: मनोज कुमार जसवन्तनगर/इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंत नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक अत्यंत ही चिंताजनक और लापरवाही भरा मामला सामने आया है। अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि यहां मरीजों के साथ-साथ आवारा कुत्ते भी बेखौफ घूमते और उनके बेड पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। यह घटना अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही और मरीजों की सुरक्षा के प्रति उनकी उदासीनता को उजागर करती है। अस्पताल के इस संवेदनशील वार्ड में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि वे वार्ड की गैलरी, वॉशरूम, दवा स्टोर और सीढ़ियों पर खुलेआम घूमते और सोते हुए देखे जा सकते हैं। यह वह वार्ड है जहां प्रसव के बाद महिलाएं अपने नवजात शिशुओं के साथ स्वास्थ्य लाभ करती हैं और उन्हें सबसे अधिक स्वच्छता और सतर्कता की आवश्यकता होती है। लेकिन यहां सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह समस्या कोई नई नहीं है। कुछ महीने पहले भी इस गंभीर मुद्दे को अस्पताल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के समक्ष उठाया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक इस पर...

Etawah News : नवीन उपलब्धियों के साथ कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय प्रगति पथ पर अग्रसर

ब्यूरो संवाददाता इटावा: चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, मत्स्य महाविद्यालय एवं दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. एन.के. शर्मा ने  आयोजित प्रेस वार्ता में महाविद्यालयों को आगे बढ़ाने हेतु किये गये विशेष कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुये अवगत कराया कि किसी भी संस्थान का विकास उसके मुखिया पर निर्भर करता है। इसी कड़ी में उन्होंने विश्वविद्यालय के मा. कुलपति डा. आनन्द कुमार सिंह के विस्तृत दृष्टिकोण के क्रम में उनके अथक प्रयास से रिक्त पड़े पदों पर नये शिक्षकों की नियुक्ति के कार्य का हार्दिक स्वागत किया जिसमें इटावा परिसर में एक प्राध्यापक एवं दो सह प्राध्यापक की नियुक्ति हुई है साथ ही 08 प्राध्यापक, 14 सह प्राध्यापक एवं 13 सहायक प्राध्यापक हेतु पद भी विज्ञापित किये गये है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि विगत वर्ष 2023 में छात्रों की संख्या मात्र 77 थी जो कि 2024 में बढ़कर 115 हो गयी है।  इस बार महाविद्यालय द्वारा प्रतिष्ठित संस्थान आइ.सी.ए.आर. के साथ पहली बार समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित कर स्ट...

Etawah News: शिक्षकों के सम्मान एवं सेवा सुरक्षा से हरगिज कोई समझौता नहीं : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इटावा की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में उनके आवास पर शाम को आहूत हुईं। बैठक में ज्ञान चन्द्र जैन वैद्य इण्टर कालेज इकदिल के शिक्षकों की पीड़ा को बिन्दुवार सुना गया।  प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण द्विवेदी ने बताया कि पिछले माह इस विद्यालय के आयोग से चयनित सभी बारह शिक्षकों की अवैधानिक रूप से सात दिवसीय अनुपस्थिति मानकर विभाग की मिलीभगत से वेतन कटौती गई है जबकि शिक्षक नियमित रूप से समय पर विद्यालय जाते रहे और अपनी उपस्थिति भी प्रतिदिन शिक्षा विभाग को भेजते रहे। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय में व्यापक अनियमितताएं विद्यमान है। यहां एक ही परिसर में दो- दो प्रधानाचार्य कार्य कर रहे है जो अव्यवस्था का मुख्य कारण है इसमें एकरूपता स्थापित करते हुए एक ही प्रधानाचार्य को मान्यता दी जाए। शासन द्वारा निर्धारित शुल्क तालिका शीघ्र ही जारी की जाए। शिक्षकों के सभी अवशेष देयको का शीघ्र भुगतान हो। विद्यालयों में एकरूपता स्थापित करते हुए एक ही प्रधानाचार्य बनाया जाए। प्रांतीय सम्मेलन 15, 1...

Etawah News: नवमी के दिन पंसारी टोला मंदिर में पदमावती माता की हुई गोदभराई

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : नवरात्रि के नवमी के दिन प्राचीन श्री पंचायती मंदिर पंसारी टोला मे प्रातःकाल देवी मां पदमावती माता की मूर्ति का हरे नरियल से अभिषेक किया गया पदमावती माता भव्य श्रृंगार किया गया पदमावती के चरणों मे भक्तों द्वारा गुलाब फूल व माला चढाई गई मिठाई व फल के साथ पूजन के साथ गोदभराई की गई जिसमें पांच फल मेवा मिठाई हरा नरियल हरी चूडियां पान नीबू के साथ श्रीमती अनीता जैन विनीता जैन चांदनी जैन आदि महिलाओं की गोद भराई संपन्न हुई इसके उपरांत दीपकों से महाआरती भक्ति के साथ की गई। भक्त ने बताया जाता है कि तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर महाराज जी के आशीर्वाद से पदमावती माता की मूर्ति विराजमान की गई जो सच्चे मन से माता के दरबार मे आता और मां के चरणों मे हरा नरियल भेट करता है उसकी मनोकामनाएं पूरी होती है जिसमे नशिया जी लालपुरा सरायशेख आदि मंदिरों मे श्रृगांर किया गया।

Etawah News: विश्व जैन संग़ठन ने शुरू किया मेरे अंगना आएगी चिड़िया फुदक-फुदक अभियान

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : विश्व जैन संगठन ने भीषण गर्मी को देखते हुए 'मेरे अंगना आएगी चिड़िया फुदक-फुदक' नाम से घर-घर मिट्टी के जलपात्र रखने की मुहिम का शुभारंभ किया। गाड़ीपुरा स्थित मनोरमा मार्केट में संग़ठन की बैठक में निर्णय लिया गया इस मुहिम से सीधे तौर पर लोगों इस को जोड़ा जाएगा, इसके साथ ही शहर के मंदिरो तथा प्रमुख स्थानों पर जागरूकता पर्चे व मिट्टी के जलपात्र, पोस्टर लगाए गए। विश्व जैन संग़ठन के अध्यक्ष आकाश दीप जैन बेटू ने कहा कि यह अभियान संगठन का नहीं समस्त वर्ग के लोगों का है। गर्मियों में औसत तापमान 45-50 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है और जनपद में पारा 40 डिग्री के पार हो चुका है। शहर में वैसे ही पशु-पक्षियों के लिए पानी की उपलब्धता न के बराबर है तपते मौसम में उन्हें आसानी से न तो पानी मिल पाता है और न ही दाना। महामंत्री राजीव जैन ने कहा कि प्राचीन काल से हमारे समाज में ऐसी व्यवस्था है कि मंदिर में चढ़ने वाला जल एक पात्र में इकट्ठा होता रहता है जहां आकर पक्षी अपनी प्यास बुझाया करते हैं। हमें वैसी ही परंपरा घर पर बनानी चाहिए। मनोज जैन (निवेश गुरु) ने कहा कि हम खुद तो अपन...

Etawah News: डॉ. भीम राव अम्बेडकर पर वीडियो बना इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहीं जुगौरा की अल्पना सिंह

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर/ इटावा : कस्बा क्षेत्र के ग्राम जुगौरा क़ी रहने वाली अल्पना सिंह ने डॉ भीम राव अम्बेडकर पर वीडियो बनाकर ज़ब इंस्टाग्राम पर अपलोड किये तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर धूम मचा कर अपना ही नहीं अपने गांब का नाम भी रोशन कर चर्चा में ला दिया है.अब लोग कह रहे है प्रतिभा किसी भी साधन क़ी मोहताज नहीं होती है. मनुष्य के अंदर जो कला छुपी होती है वह कभी न कभी बाहर अबश्य ही आती है। 100k फॉलोवर्स पूरे होने पर डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति के समाने दम्पति ने केक काटकर उत्सव मनाया।  इंस्टाग्राम स्टार अल्पना सिंह ने बताया कि सबसे पहले वह हिंदी गानों पर वीडियो बनाती थी वहाँ पर भी उनको लोगों ने काफी पसंद किया था. पर फॉलोवर की रिक्वेस्ट पर अपने पति और बच्चों के साथ मिलकर कॉमेडी वीडियो बनाने शुरू किये. उसके बाद भारत के संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करना शुरू कर दिया जिससे उन्हें पब्लिक व जनता जनार्दन का बखूबी प्यार व सपोर्ट मिला.और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर 100k फॉलोबर्स पूरे कर डुढूंहा गाँब के पास हाइवे स्थित अंबेडकर पार्क में...

Etawah News: शिवपाल सिंह महाविद्यालय में पीजी के छात्रों को बांटे गए टैबलेट

ब्यूरो संवाददाता  इटावा / जसवंतनगर : शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवन्तनगर इटावा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एम.ए. के 2023-24 में पास छात्र/छात्राओं को प्रदेश सरकार की डिजिशक्ति योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत् युवाओं के तकनीकि कौशन विकास हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण अभियान के तहत टैबलेट वितरित किए गए।  कार्यक्रम का शुभारम्भ शिवपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव उर्फ सोनू भैया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के डिजिशक्ति प्रोग्राम के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि, यह टेबलेट आपके छात्र जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस है जिसकी सहायता से आप पढाई के साथ रोजगार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है और देश दुनिया की तकनीकी की सूचनाएं घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक वस्तु का उपयोग दुरूप्रयोग भी होता है अतः यह आप पर निर्भर है कि आप इस टैबलेट का क्या और कितना उपयोग अपने भविष्य निर्माण में करेंगे। कालेज के 53 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। छात...

Etawah News: रेडियंट पर्ल मॉल का हुआ शुभारंभ

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शास्त्री चौराहा के पास स्थित रेडियंट पर्ल मॉल (बीकानेरी एक्सप्रेस) का भव्य शुभारम्भ ददरौआ धाम के पीठाधीश्वर 1008 महामंडलेश्वर श्री रामदास जी महाराज के द्वारा  मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता अन्नू भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  प्रतिष्ठान के संचालक एवं प्रोप्राइटर अरविंद पोरवाल एवं डा. हर्षित पोरवाल, पार्टनर गौरव मिश्रा एवं प्रथम दीक्षित ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बताया कि हमारे इस प्रतिष्ठान में पूर्व से संचालित बीकानेरी एक्सप्रेस स्वीट्स एंड स्नैक्स के अलावा स्काईडेक रेस्टोरेंट, रूफटॉप रेस्टोरेंट, रूबी बैंक्विट की सेवाएं जारी हैं। हमारे यहां क्वालिटी बेस मिठाइयों के अलावा किटी पार्टी, शादी एवं जन्मदिन की पार्टियां, रिंग सेरेमनी और अन्य छोटी छोटी गैदरिंग वाले आयोजन किए जा सकते हैं। लंच और डिनर के लिए बैठने की महानगरीय व्यवस्था के साथ हमारे स्टैंडर्ड रेस्टोरेंट उपलब्ध हैं। इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में ददरौआ महाराज ने कहा कि अर्थ का उपयोग य...

Etawah News : तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर दीवार में घुसी, यात्रियों में मची चीख पुकार

ब्यूरो संवाददाता जसवंतनगर/इटावा: नेशनल हाइवे पर दिल्ली से कानपुर जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस हाइवे पर अनियंत्रित होकर दीवार में जा घुसी, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई, घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार के सुबह करीब चार बजे के बाद की बताए गई है गंभीर रूप से घायल बस ड्राइवर 32 वर्ष रोहित कुशवाह पुत्र छेदीलाल ने बताया कल्पना ट्रेवल्स बस में  दिल्ली से 16सवारियां सवारियां लेकर कानपुर की का रहा था कि तभी सुबह करीब पांच बजे कुर्सैना निकलते ही भावलपर के पास अज्ञात डंफर ने ओवर टेक करते हुए बस को चपेट में ले लिया जिससे बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे खाली पड़े प्लॉट में एक दीवार में जा घुसी जिससे बस का अगला सिरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस चालक रोहित बस की केबिन में बुरी तरह फंस गया तभी डायल 112 पुलिस टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त बस की केबिन में फसे चालक की निकाला। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जसवंतनगर क...