Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2025

Etawah News: शिवपाल सिंह महाविद्यालय में पीजी के छात्रों को बांटे गए टैबलेट

ब्यूरो संवाददाता  इटावा / जसवंतनगर : शिवपाल सिंह महाविद्यालय कैस्त जसवन्तनगर इटावा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एम.ए. के 2023-24 में पास छात्र/छात्राओं को प्रदेश सरकार की डिजिशक्ति योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत् युवाओं के तकनीकि कौशन विकास हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण अभियान के तहत टैबलेट वितरित किए गए।  कार्यक्रम का शुभारम्भ शिवपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव उर्फ सोनू भैया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के डिजिशक्ति प्रोग्राम के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि, यह टेबलेट आपके छात्र जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस है जिसकी सहायता से आप पढाई के साथ रोजगार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है और देश दुनिया की तकनीकी की सूचनाएं घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक वस्तु का उपयोग दुरूप्रयोग भी होता है अतः यह आप पर निर्भर है कि आप इस टैबलेट का क्या और कितना उपयोग अपने भविष्य निर्माण में करेंगे। कालेज के 53 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। छात...

Etawah News: रेडियंट पर्ल मॉल का हुआ शुभारंभ

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शास्त्री चौराहा के पास स्थित रेडियंट पर्ल मॉल (बीकानेरी एक्सप्रेस) का भव्य शुभारम्भ ददरौआ धाम के पीठाधीश्वर 1008 महामंडलेश्वर श्री रामदास जी महाराज के द्वारा  मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया तथा भाजपा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता अन्नू भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  प्रतिष्ठान के संचालक एवं प्रोप्राइटर अरविंद पोरवाल एवं डा. हर्षित पोरवाल, पार्टनर गौरव मिश्रा एवं प्रथम दीक्षित ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बताया कि हमारे इस प्रतिष्ठान में पूर्व से संचालित बीकानेरी एक्सप्रेस स्वीट्स एंड स्नैक्स के अलावा स्काईडेक रेस्टोरेंट, रूफटॉप रेस्टोरेंट, रूबी बैंक्विट की सेवाएं जारी हैं। हमारे यहां क्वालिटी बेस मिठाइयों के अलावा किटी पार्टी, शादी एवं जन्मदिन की पार्टियां, रिंग सेरेमनी और अन्य छोटी छोटी गैदरिंग वाले आयोजन किए जा सकते हैं। लंच और डिनर के लिए बैठने की महानगरीय व्यवस्था के साथ हमारे स्टैंडर्ड रेस्टोरेंट उपलब्ध हैं। इस अवसर पर अपने आशीर्वचन में ददरौआ महाराज ने कहा कि अर्थ का उपयोग य...

Etawah News : तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर दीवार में घुसी, यात्रियों में मची चीख पुकार

ब्यूरो संवाददाता जसवंतनगर/इटावा: नेशनल हाइवे पर दिल्ली से कानपुर जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस हाइवे पर अनियंत्रित होकर दीवार में जा घुसी, जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई, घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार के सुबह करीब चार बजे के बाद की बताए गई है गंभीर रूप से घायल बस ड्राइवर 32 वर्ष रोहित कुशवाह पुत्र छेदीलाल ने बताया कल्पना ट्रेवल्स बस में  दिल्ली से 16सवारियां सवारियां लेकर कानपुर की का रहा था कि तभी सुबह करीब पांच बजे कुर्सैना निकलते ही भावलपर के पास अज्ञात डंफर ने ओवर टेक करते हुए बस को चपेट में ले लिया जिससे बस अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे खाली पड़े प्लॉट में एक दीवार में जा घुसी जिससे बस का अगला सिरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस चालक रोहित बस की केबिन में बुरी तरह फंस गया तभी डायल 112 पुलिस टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त बस की केबिन में फसे चालक की निकाला। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जसवंतनगर क...