Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

Etawah News: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : धूमधाम से मनाया गया जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन दिनांक 31 10 2023 को दिन 12:00 बजे जनसत्ता दल के कार्यालय फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित जिला अध्यक्ष  सुभा चौहान की अध्यक्षता में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की 54 वे वर्षगांठ पर केक काटकर राजा भैया का तिलक कर उनकी लंबी आयु के लिए मां विंध्यवासिनी से दुआ की गई कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार दीक्षित जिला महासचिव श्री अनिल वर्मा एवं श्री दीपक चौहान श्री युवा प्रवक्ता धर्मराज सिंह चौहान उर्फ़ गोपाल भैया मौजूद रहे कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को मिठाईयां एवं बिस्किट की वितरण किए गए।

Etawah News : सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर एसपीएस ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को जनपद भर में राष्ट्रीय एकता व अखंडता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर एसपीएस ग्लोबल स्कूल जसवंतनगर के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से प्रभात फेरी निकाल कर क्षेत्र में एकता का संदेश दिया। वहीं इसके बाद विद्यालय में बच्चों के बीच चित्रांकन, व निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। वहीं विद्यालय परिसर में शिक्षकों द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।  इस दौरान शिक्षकों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा में बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य लिगी फ्रांसिस ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा व अग्रदूत रहे। उन्होंने 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत की राष्ट्रीय एकता को बुलंदियों पर पहुंचाया। हमें उनके संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।  विधालय के प्रवंधक श्री आशुतोष यादव जी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटे

Etawah News: आज का अखंड भारत सरदार पटेल की देन: प्रो. रामगोपाल

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल ने समूचे राष्ट्र को जोड़ने तथा अखंड बनाने में अप्रतिम एवं अविस्मरणीय योगदान दिया और आज का अखंड भारत सरदार पटेल की ही देन है। ये विचार उ. प्र. सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में कर्मक्षेत्र महाविद्यालय में आयोजित हुए सरदार पटेल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जो संघर्ष से निकल कर आने वाले नेता होते हैं, उनका कद किसी भी प्रधान मंत्री से ऊंचा होता है। सरदार पटेल भी किसी एक जाति, धर्म के नहीं बल्कि सभी भारतीयों के महान नेता थे, इसीलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी माना जाता है। देश के बटवारे के समय अगर उन्होंने अपने बौद्धिक कौशल से उस समय की छह सौ रियासतों का भारत में विलय न कराया होता तो आज वे छह सौ रियासतें स्वतंत्र राज्य के रूप में देश को उस तरह कोढ़ग्रस्त कर रही होती, जैसे किसी शरीर में सौ फोड़े होने पर कष्ट होता है। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों का

Etawah News: क्विज कंपटीशन में सेंट मेरी इंटर कालेज बना विजेता

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेंट मेरी इंटर कॉलेज इटावा के प्रांगण में फादर ईसाक जैकब मेमोरियल इंटर स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता 2023 सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अध्यक्ष सम्माननीय फादर थॉमस पदियथ (ऑक्सीलियरी बिशप शमशाबाद - इटावा राजस्थान क्षेत्र) रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की के रूप में एसडीएम चकरनगर ब्रह्मानंद उपस्थित रहे। फादर शाजी (प्रोक्यूरेटर अर्चडिओसेस आगरा) ने क्विज़ मास्टर की भूमिका में प्रतियोगिता का सफल संचालन किया।  सर्वप्रथम सुश्री स्टेफी मारिया वर्गीस ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और दिवंगत फादर ईसाक को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद अध्यक्ष महोदय ने अपना संदेश देकर दिवंगत फादर के कृतित्व तथा व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद प्रार्थना सभा में सभी धर्मों की प्रार्थनाएं हुईं। तदुपरांत फादर शाजी के नेतृत्व में क्विज़ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें सेंट मेरी इटावा ने शानदार 110 पॉइंट्स के साथ प्रथम, सेंट पीटर्स जसवंतनगर ने 75 पॉइंट्स के साथ द्वितीय और सेंट एंथोनी फतेहग

Etawah News: डीपीएस के आयुष ने सीबीएसई जोनल ताइक्वांडो में गोल्ड मैडल जीता

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : वाराणसी में सम्पन्न हुई चार दिवसीय जोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल के आयुष ने सीबीएसई जोनल ताइक्वांडो में गोल्ड मैडल जीता। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग के खिलाड़ियों ने क्रमशः एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल तीन पदक जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। 24 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सनबीम स्कूल, बाबतपुर वाराणसी उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार, झारखंड एवम उत्तर प्रदेश सहित कुल 187 स्कूलों से 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था । इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करके तीन विभिन्न पदक अपने नाम कर लिए जिसमे आयुष सिंह ने अंडर 14 आयु वर्ग में 37 किलो भार के क्रम में बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तो वहीं छात्रा पावनी जैन ने अंडर 14 आयु वर्ग में 33 किलो भार वर्ग में रजत पदक और छात्रा अनुष्का गोयल ने अंडर 14 आयु वर्ग में 29 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया। टीम का नेतृत्व कोच आराधना तिवारी ने किया जो कि दिल्ली पब्लिक स्कूल में ही ताइक्वांडो

Etawah News: सैंफई पीजीआई से चोरी हुये नवजात बच्चे को बरामद करनें पर महिला व्यापार मंडल नें किया पुलिस कप्तान को सम्मानित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा -इटावा पुलिस द्वारा सैंफई पीजीआई से चोरी हुये नवजात शिशु को सकुशल बरामद किये जानें पर आज महिला व्यापारीयों नें बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा एंव उनकी टीम को बधाई दी,एंव प्रतीक चिन्ह एंव पटका पहना कर सम्मानित किया उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा एंव प्रदेश मंत्री सुशीला राजावत नें कहा कि बच्चे के गुम होनें का गम एक मां से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता, पुलिस टीम का समस्त माताओं की तरफ से हृदय से आभार है इस अवसर पर जिलामहामंत्री सीमा श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष बर्षा दुबे,अर्चना अग्रवाल, रेनू शुक्ला, ज्योति जौहरी, नीतू नरायन मिश्रा आदि महिला पदाधिकारी मौजूद रही।

Etawah News: नवागंतुक सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह से मिला अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नवागंतुक सिटी मजिस्ट्रेट श्री दिग्विजय प्रताप सिंह के कार्यालय पहुंचकर औपचारिक मुलाकात की और व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनका फूल माला गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता इकरार अहमद जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष राठौर जिला उपाध्यक्ष जावेद भाई युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

Etawah News: वेब सीरीज कुरव्यात आंफ चंबल की होगी पहली सीजन शूटिंग

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : वेब सीरीज कुख्यात वे ऑफ चंबल निर्देशक धर्मेन्द्र बघेल, लेखक सुनील कुमार प्रोडयूसर आर बी एस प्रोडक्सन हाउस के ऑनर उपेंद्र यादव हैं होटल मे पत्रकारों को प्रेसवार्ता मे बताया कि जो यहां की संस्कृति और भाषा को बड़े लेबल पर लेकर जाएं।  चम्बल की सच्ची कहानियों पर आधारित ये वेब सीरीज के पहले सीजन की शूटिंग इटावा के आसपास की रीयल लोकेशन पर होगी अवॉर्ड विनिंग सिनेमैटोग्राफर वीरू सिंह कैमरा सभालेंगे और साउथ के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सत्या कश्यप म्यूजिक दे रहे हैं एसोसिएट डायरेक्टर चित्रांश राज है सीरिज मैं बॉलीवुड के दिग्गज आर्टिस्ट काम करने वाले हैं। प्रोडक्सन मेनेजर सपना शर्मा के साथ पूरी टीम ने बेहतरीन कार्य किया है। इस सीरीज के माध्यम से लोकल आर्टिस्टों को भी मौका दिया जायेगा। धर्मेन्द्र बघेल इस से पहले बॉलीवुड फिल्म पुल्लु का लेखन और निर्देशन कर चुके है। मुंबई मैं फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है। प्रेसवार्ता मे गौरव धनगर एडवोकेट , निधि पाल एडवोकेट , मनीष बघेल , रवि यादव, विपिन धनगर आदि मौजूद रहे।

Etawah News: अग्रवाल महिला संगठन ने दीपावली मेले का आयोजन ध्रुव वाटिका में किया।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अग्रवाल महिला संगठन ने दीपावली मेले का आयोजन ध्रुव वाटिका में किया। इस मेले में चटपटी चाट के साथ भेलपुरी , डोसा,ढोकला, मोमोज,दही बडे, पानी-पुखरी,आदि खाने पीने के स्टाल महिलाओ ने लगाये । कॉस्मेटिक के स्टाल पर महिलाओ की भारी भीड देखने को मिली । हाथ का बना सजावटी सामान , जिसमें बंदनवार,दिये के अतिरिक्त दीपावली के शुभ लाभ लोगों महिलाओं को पसंद आये और जमकर खरीदारी की गयी। बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन के लिए गेम के स्टाल लगाये गये , जिसमें महिलाओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। सूट साड़ी के साथ घरेलू सामान जैसे पायदान, कुशन आदि की खरीदारी महिलाओ ने त्योहार के अवसर पर खूब की । अग्रवाल महिला संगठन की अध्यक्ष शिखा मित्तल एवं मंत्री संगीता बंसल , कोषाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और कार्यकारिणी सदस्यों के अथक परिश्रम से सफल आयोजन संपन्न हुआ।  संगीता मित्तल ने कहा इस प्रकार के मेले लगाने का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है उनकी हाथ की बनी वस्तुओं अधिक लोगों तक पहुचें साथ ही तनाव भरी जिंदगी में मिलकर कुछ तनाव कम करना और हर्ष उल्लास के साथ जीवन व्यतीत करें।

Etawah News: धूम धाम से मनाया गया आचार्य विद्यासागर महाराज का अवतरण दिवस

संवाददाता आशीष कुमार, जसवंतनगर/इटावा : दिगंबर जैन समाज के सबसे बड़े संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज का 77वां अवतरण दिवस नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा।  अभिषेक शांति धारा के साथ आचार्य श्री की पूजन सहित अनेकों कार्यक्रम इस अवसर पर आयोजित किए गए हैं। शान्ति धारा के इस क्रम में त्याग के आधार पर जिसने कुछ नियम लिया उससे शान्ति धारा करवाई गई जिसमें राजेश कुमार रोहित जैन ने त्याग कर सौभाग्य प्राप्त किया,आचार्य श्री के जीवन से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसका सही जबाब देने पर उपहार प्रदान किये गए सामूहिक रूप से आरती की गई, एक खास बात यह रहीआज ही के दिन जगत पूज्य हस्तिनापुर प्रणेता गणनी प्रमुख ज्ञानमती माता जी का भी अवतरण दिवस भी है।आचार्य विद्यासागर महाराज शरद पूर्णिमा को 77 वर्ष के हो जाएंगे। उनका अवतरण दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है। आपको संक्षेप में बढ़ते चले की विद्याधर आचार्य विद्यासागर महाराज का जन्म 10 अक्टूबर 1946 शरद पूर्णिमा को कर्नाटक के बेलगांव जिले के सद्लगा ग्राम में हुआ था। उनके पिता मल्लप्पा व मां श्रीमती ने उनका नाम विद्याधर रखा था। कन्नड

Etawah News: तिब्बती बाजार के विरोध में व्यापारीयों नें सदर विधायक सरिता भदौरिया को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : तिब्बती बाजार के शहर में न लगनें देने को लेकर व्यापारीयों मेंं रोष बड़ता जा रहा है, आज उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों नें बाजार न लगने देनें को लेकर सदर विधायक का दरवाजा खटखटाया। रेडीमेड कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष देव गुप्ता, महिला व्यापार मंडल की प्रदेश मंत्री श्रीमती सुशीला राजावत, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, बरिष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला भदौरिया के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारीयों नें सदर विधायक से कहा कि तिब्बती शर्णार्थि होनें की आड़ स्थानीय व्यापारीयों की पेट पर लात मारनें का काम किया जा रहा है,इन लोगों का टैक्स व्यवस्था से कोई लेना देना है ,करोड़ों का व्यापार कर ये लोग स्थानीय व्यापारीयों को बर्बाद कर रहे हैं, इससे पहले जिलाधिकारी से भी मांग की जा चुकी है, फिर भी परमीशन दे दी गयी,व्यापारीयों ने कहा कि आनलाइन व्यापार से व्यापार पहले ही बर्बाद हो चुका है, सदर विधायक ने व्यापारीयों से जिलाधिकारी से बात कर मसले को हल करनें का आश्वासन दिया है।

Etawah News : प्रमुख बाजारों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाये जाने की मांग

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की गोष्टी पुलिस लाइन नवीन सभागार में एसपी ग्रामीण  सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में एस पी सिटी कपिल देव सिंह, नवांगतुक सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह,सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, नगर पालिका,यातायात,सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने दीपावली के पर्व को देखते हुए शहर के प्रमुख बाजारों में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जाने की मांग की शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाएं बच्चियां सामान खरीदने के लिए आती हैं  उनकी सुरक्षा हेतु महिला पुलिस की व्यवस्था बाजारों में की जाए। नवीन मंडी अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा ने मांग की मंडी परिसर में बिजली के पोलो पर लगी  स्टील लाइट कई दिनों से खराब पड़ी है जिससे मंडी में अंधेरा बना रहता है ठीक कराया जाने की मांग की।  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने शहर के मुख्य बाजारों से आवारा जानवरों को हटाए जाने की मांग की। युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा जिला मंत्री संजीव राजपूत जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुम

Etawah News: बाइक में पिकअप ने मारी टक्कर, तीन बाइक सवार घायल, महिला की मौत

संवावदाता: अशीष कुमार जसवंतनगर (इटावा): क्षेत्र के कचौरा मार्ग नहर पुल के समीप तीन बाइक सवार को तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों बाइक सवार घायल हो गए। स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पहुंचे घायलों में डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। विवरण के अनुसार शुक्रवार को सुबह करीब सात बजे कस्बा मोहल्ला पंसारी बाजार कैला मैया गली निवासी अवधेश पुत्र रमेश चंद्र, नीरज पुत्र लालता प्रसाद तथा (55वर्षीय) श्रीदेवी पत्नी स्व.सत्यनारायण डिस्कवर150 पर सवार होकर नगरिया पुल गांव में खेत तालाब का किराया वसूलने जा रहे थे जैसे ही नहर पुल पार करने के बाद नगरिया मोड़ के समीप पहुंचे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार दुग्ध वाहन पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। दुर्घटना देख राहगीरों ने एम्बुलेंस 108 को सूचना कर स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र उपचार के लिए भेज दिया यहां 55 वर्षीय महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया बाकी दो घायलों का उपचार जारी है।

Etawah News: चौदह वर्ष वनवास बाद भरत राम मिलाप देख खुशी की लहर

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): दुनिया भर में ख्याति प्राप्त मैदानी रामलीला में एकादशी को चौदह बरस का वनवास पूरा कर श्रीराम वापस अयोध्या आये तो चरत एवं भरत ने उनका भव्य स्वागत एवं सत्कार करते हुये गले मिले मिलाप देख नगर वासियों में खुशी लहर। कस्बा के खटखटा बाबा तालाब शिव मंदिर पर राम वनवास के बाद भरत मिलाप होता है यहां वनवासी पोशाक से बदलकर फिर से राजशाही रूप में आकर तालाब शिव मंदिर पर पटाखे आतिशबाजी आसमानी रंगीन मनमोहक पटाखे छोड़े जाते है जहां देखने वाले दर्शकों ने जय श्री राम के नारों से खटखटा बाबा तालाब शिव मंदिर गूंज उठता है।           वाल्मीकि रामायण के उत्तर काण्ड के अनुसार आज एकादशी के भरत मिलाप पर्व है। दशहरा से अगले दिन आश्विन शुक्ल एकादशी को इस उत्सव का आगमन होता है। इस त्यौहार को भरत मिलाप इसलिए कहा जाता है क्योंकि भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास उपरांत अयोध्या वापिस लौटे थे और अपने भाई भरत से गले मिले थे। विष्णु अवतार श्रीराम ने राक्षसों का संहार करने के लिए धरती पर अवतार धारण किया था। यदि वो अयोध्या के राजा बन जाते तो धरती पर दैत्य सम्राज्य का अंत कैसे होता इसलिए कै

Etawah News: केंद्र द्वारा चावल निर्यात 950 डॉलर किए जाने पर व्यापार मंण्डल ने जताया हर्ष

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : केंद्र सरकार द्वारा बासमती चावल को 1200 प्रति डॉलर न्यूनतम समर्थन मूल्य के प्रतिबंध में छूट देते हुए अब उसे 950 कर दिया गया है। पूर्व में नई मंडी में बासमती चावल की लिवाली नही होने से किसान एवं आढ़तियों को हो रहा था भारी नुकसान।  भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा बासमती चावल के मूल्य में छूट से भारतीय उद्योग जगत के साथ-साथ चावल उत्पादक किसानों को अपनी फसल का अधिकतम लाभ मिलना निश्चित हो गया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल चावल निर्यात के लिए केंद्र सरकार से निरंतर आग्रह कर रहा था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को घटाया जाए जिससे इटावा जनपद सहित अन्य क्षेत्र में अधिकतम मात्रा में पैदा होने वाले 1509 क्वालिटी बासमती चावल वाले किसानों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना उत्पाद बेचकर अधिकतम लाभ मिल सके। निर्यात व्यापार प्रोत्साहन के लिए इटावा की मैसर्स गिरीश एग्रो फूड इंडस्ट्रीज द्वारा ग्रेटर नोएडा के यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्टाल लगाकर अपने उत्पाद का बेहतर प्रदर्शन भी किया था।  भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय

Etawah News: विजय दशहरा: रावण का वध कर, असत्य पर सत्य की जीत हुई

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) : यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर में पहला दर्जा प्राप्त 163 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक मैदानी रामलीला मैदान में श्रीराम के द्वारा तीनों लोकों का ज्ञाता रावण का वध कर असत्य पर सत्य की जीत हुई। जब हो गया था राम और लक्ष्मण का अपहरण रावण के कहने पर अहिरावण ने युद्ध से पहले युद्ध शिविर में उतरकर राम और लक्ष्मण का अपहरण कर लिया। वह दोनों को पाताल लोक ले गया और एक गुप्त स्थान पर बंधक बनाकर रख लिया। राम और लक्ष्मण के अपहरण से वानर सेना भयभीत व शोकाकुल हो गई, लेकिन विभीषण ने यह भेद हनुमान के समक्ष प्रकट कर दिया कि कौन अपहरण करके ले जा सकता है। तब हनुमानजी वेग की गति से पाताल पुरी पहुंच गए। वहां उन्होंने देखा कि उनके ही रूप जैसा कोई बालक पहरा दे रहा है जिसका नाम मकरध्वज था। मकरध्वज हनुमानजी का ही पुत्र था। जब हनुमानजी लंकादहन कर लौट रहे थे तब समुद्र के किनारे अपनी पूंछ ठंडी कर रहे थे तब उनके पसीने की बूंद गिरी और उस बूंद को मछली ने निगल लिया और वह गर्भवती हो गई। बाद में जब मकरध्वज का जन्म हुआ तो वह अहिरावण को मिला। अहिरावण ने उसे पाला था। मकरध्वज और हनुमानजी का युद्

Etawah News : क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के दशहरा महोत्सव में पहुचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो संवाददाता इटावा : क्षत्रिय स्वाभिमान मंच दशहरा महोत्सव में शामिल होने के लिए इटावा पहुंचे संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दी दशहरा की प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी, मोहन भागवत कह रहे देश में और बाहर कुछ लोग ऐसे हैं जो भारत को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते- कुछ लोग ऐसे होते ही हैं जो देश को नीचा दिखाने के लिए देश की प्रगति में बाधक बनने का प्रयास करते हैं। आजम खान को एनकाउंटर का डर- यदि आजम साहब डर रहे हैं तो कहीं ना कहीं पेट में कुछ काला, अखिलेश यादव के भावी प्रधानमंत्री के पोस्टर लगने पर कहा- दिन में सपने देखने में कोई घाटा है क्या? चाहे प्रधानमंत्री कह लो या मुख्यमंत्री क्या होगा। 2022 में आपको याद है क्या हश्र हुआ था। चुनाव आते आते गठबंधन की एक-एक टांग और हाथ छिन्न भिन्न न हो जाएंगे। केरल के विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमशीर मोदी चुनावी तानाशाही हैं- इसराइल पर आतंकवादी अटैक हुआ, निर्मम हत्याएं कर दी गई। इसराइल को हमले का जवाब देने का पूरा हक

Etawah News : सम्राट अशोक महान धम्म विजय दशमी के अवसर पर आज़ाद समाज पार्टी ने भोजन दान किया

ब्यूरो संवाददाता इटावा : सम्राट अशोक महान धम्म विजय दशमी के अवसर पर श्रावस्ती तपोस्थली पर प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी विजय दशमी का आयोजन बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी रहे। और भीम आर्मी भारत एकता मिशन/आजाद समाज पार्टी कांशीराम के द्वारा मेला में आने वाले सभी धम्म उपासक एवं उपसिका के लिए विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय 23-24 अक्टूबर को “भोजन दान” किया जा रहा है।जिसमे आज 23 अक्टूबर को काफी लोगो ने भोजन दान का आनंद लिया और कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इस वर्ष मेले में प्रत्येक वर्ष के अपेक्षा काफी भीड़ है। भोजन दान कार्यक्रम लाल जी के अध्यक्षता में संपन्न हुवा और भीम आर्मी देवीपाटन मंडल संयोजक माननीय एस के राज गुरुजी ने अपने हाथों से भोजन दान कार्यक्रम की शुरुवात की, इसमें उपस्थित रहे मंडल महासचिव एड राजकुमार , मंडल सह संयोजक नरेंद्र भानू, जिला अध्यक्ष श्रावस्ती राजू गौतम, जिला अध्यक्ष बहराइच सुरेश पासवान, जिला अध्यक्ष एड अमित गौतम, राकेश चौहान, प्रभु दयाल बौद्ध, विनोद कुमार, कृष्ण पासवान, ब

Etawah News : 100 वर्षो पुरानी परंपरा, निकाली गई जवारे यात्रा, मेघनाद ने किया पूजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : परंपरागत रूप से 100 वर्षो से ज्यादा वर्षों से नगर के कोरी- शंखवार सम्माज द्वारा आश्विन सुदी नवमी के दिन निकाली जाने वाली जवारे विसर्जन यात्रा  सोमवार को यहां नगर के फक्कड़पुरा  की कोठी से  निकाली गई। जवारे यात्रा का सदैव से विशेष धार्मिक महत्व रहा है। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन ही शंखवार समाज द्वारा जवारे बोने के साथ देवी आराधना शुरू हो जाती है। पहले कुछ श्रद्धालु अपने सीने पर जवारे होते थे। 9 दिन तक व्रत उपवास रखते इन्हें अपने सीने पर उगने देते थे। अब यह प्रथा तो नहीं रही है ,फिर भी शंखवार समाज पूरी श्रद्धा के साथ जवारे बोने के अलावा उनकी विसर्जन यात्रा नगर में निकालता है, जिसमें समाज की भीड़ के साथ-साथ सभी वर्गों के लोग  साथ चलते हैं। जवारे यात्रा के साथ पहले झांकियां भी निकाली जाती थी, जो देवी देवताओं की होती थी, मगर अब  संसाधनों की कमी के चलते केवल जवारे का डोला बैण्ड  बाजों और देवी गीतों की ध्वनियों के साथ निकाला जाता है।  इस डोले की जगह-जगह  द्वार- द्वार आरती कर लोग पुण्य कमाते हैं। जवारे  का यह  डोला जब बड़ा चौराहा पर पहुंचता है, तो इस दौरान

Etawah News : दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से मुहल्लेवासियों में दहशत

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शहर के मोहल्ला लालपुरा में दिन दहाड़े चोरों ने नाले के रास्ते बेसमेंट की खिड़की तोड़कर घर में रखी ज्वैलरी और नगदी चुराने की घटना को अंजाम दिया, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची थाना कोतवाली पुलिस ने मुहल्ले में लगे सीसी टीवी कैमरे चेक किये जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति नाले में जाता हुआ और कुछ समय बाद वापस आता हुआ दिखाई दिया। घटना की जानकारी देते हुए गृह स्वामिनी सोनल तिवारी ने बताया कि 18/10/2023 की दोपहर को लगभग 11 बजे वह अपने पैतृक घर पर गयीं थी जहाँ उनके ताऊ जी की बरसी थी। यह वारदात वाले घर से मात्र दस बारह घर की दूरी पर है और दोपहर लगभग डेढ बजे जब वह वापस लौटीं तो घर में अस्त व्यस्त सामान् देखा। तलाश करने पर पाया कि घर के तल घर की खिड़की टूटी थी और घर में रखी ज्वैलरी और नगदी गायब थी जिसमें चार सोने की अँगूठी, एक जोड़ी टॉपस्, एक जोडी कुंडल और एक जंजीर तथा लगभग 11800 रु थे। पीड़ित ने ऑनलाइन एफआईआर के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवा दी है और पुलिस अधिकारियों से चोर तथा चोरी की घटना का पता लगाने की गुहार लगायी है।

Etawah News : 24 को निकलेगी 9वीं श्री राम विजय यात्रा, पक्कातालाब पर होगी महाआरती

ब्यूरो संवाददाता इटावा : हिन्दू सेवा समिति की ओर से निकलने वाली विजय दशमी पर 9वीं निकलने वाली श्रीराम विजय यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे काली वाहन रोड से शुरू होगी। शाम 3 बजे पक्कातालाब पर महाआरती भी होगी। यात्रा का समापन शाम 5 बजे तक होगा। यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। हिन्दू सेवा समिति के संस्थापक प्रदीप शर्मा ने बताया कि श्री राम विजय यात्रा में श्री राम जन्म भूमि न्यास अयोध्या के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रामविलास वेदांती व मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज शामिल रहेंगे। यात्रा छैराहा, पचराहा, राजागंज चौराहा, तिकोनिया, नौरंगाबाद चौराहा, बलराम सिंह चौराहा, पक्का तालाब चौराहा होते हुए पक्का तालाब स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चन और सभा के बाद समापन होगा। उन्होंने जनपद के समस्त सनातनियों से नौवीं श्री राम विजय यात्रा में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।  वार्ता के दौरान हिन्दू सेवा समिति की महिला संघ की प्रदेश अध्यक्ष प्रिया मिश्रा, युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत विसारिया, प्रदेश महिला संघ की सदस्य क्षमा

Etawah News: रामनवमी पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया भंडारा

ब्यूरो संवाददाता इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शाक्य के प्रतिष्ठान हरिहर बीच भंडार बस स्टैंड तिराहे पर रामनवमी के पावन अवसर पर भंडारा वितरण किया गया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा जिला प्रवक्ता इकरार अहमद जिला उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष लल्लू वारसी जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता विक्की सहित बड़ी संख्या में व्यापार मंडल के पदाधिकारी प्रसाद वितरण में शामिल रहे।

Etawah News: स्काउट गाइड प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में टीम भावना विकसित होती : शिक्षा अधिकारी

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : खण्ड शिक्षा अधिकारी सैफई सर्वेश कुमार द्वारा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्रारम्भ करने एवम सर्वोत्तम कैडट रैली के तैयारी कराने के निर्देश प्रदान किए गए है ।  भारत स्काउट और गाइड द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बौराइन विकासखंड सैफई में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रथम सोपान जांच शिविर के समापन हुआ। यह जानकारी पंकज कुमार सिंह चौहान एवं सचिव रविंद्र सिंह यादव द्वारा संयुक्त रूप से दी गयी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में दिशाओं का ज्ञान, टीम भावना से कार्य करना, प्राथमिक चिकित्सा ,कम्पास का ज्ञान, रस्सी के कार्य, ट्रुप मीटिंग ,दीक्षा संस्कार, अनुमान लगाना,टेंट निर्माण इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त किया।  इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सुलेखा सक्सेना द्वारा बच्चों के टेंट बनाने की सराहना की गई। संकुल शिक्षक अनुपम कौशल ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्र छात्राओ को सहयोग करने कि प्रेरणा देता हैं। मंजू भदौरिया ने बच्चो द्वारा बने बिना वर्तन के भोजन की सराहना की। शिविर में प्रशिक्षक ब्लॉक स्काउट मास्टर कमलेश कां

Etawah News: श्रीराम ने किया वालि का वध, हुनमान ने लंका में लगाई आग

संवाददाता: मनोज कुमार  इटावा/जसवंतनगर : नगर की ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध रामलीला में शनिवार को वालि वध, रावण हनुमान संवाद, लंका दहन, अक्षय संवाद की लीलाए दिखाई गयी। शनिवार को आयोजित रामलीला मैदान में प्रथम दृश्य में सुग्रीव से मित्रता निभाते हुए प्रभू श्री राम ने वालि का वध किया क्यो कि दुराचारी वालि ने अपने भाई सुग्रीव की पत्नी का अपहरण कर अपने पास रख लिया था वालि वध के बाद माता सीता की खोज में निकले श्री राम की आज्ञा पाकर हुनमान जी समुद्र पार करते हुए लंका में प्रवेश करते ही कई प्रकार के राक्षसों का सामान करते हुए लंका में पहुंच गए वहाँ पहुंचकर हनुमान वृक्ष के ऊपर से राम की निशानी अंगूठी सीता जी के निकट गिरा देते हैं। अंगूठी देख सीता हनुमान को राम का दूत मानकर प्रभु की कुशलक्षेम पूछतीं हैं। और हनुमान को आशीर्वाद प्रदान करती है। इसके बाद हनुमान माता सीता की आज्ञा पाकर अशोक वाटिका में लगे फलों को तोड़कर खाने लगते है और अशोक वाटिका में लगे पेड़ उखाड़ने के साथ ही अक्षय कुमार का वध कर देते हैं।रावण के पास जब यह खबर पहुंचती, तो वह अपने पुत्र इंद्रजीत मेघनाथ को भेजता है मेघनाद ब्रह्मास्त्र

Etawah News : जैन धर्म के 10वें तीर्थंकर शीतलनाथ भगवान का मना मोक्ष कल्याणक दिवस

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : नगर के जैन बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में वर्तमान चौबीसी के 10 वें तीर्थंकर श्री शीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक "निर्वाण दिवस" बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। प्रातः ही इंद्र स्वरूपौ ने सर्वप्रथम तीर्थंकर भगवान को विराजमान कर अभिषेक किया। उसके बाद भक्ति भाव से अर्घ समर्पित करते हुए उनकी विशेष पूजा एवं कल्याणक अर्घ समर्पित किए। मोक्ष कल्याणक प्रसंग पर तीर्थंकर भगवान के जयकारों से जिन मंदिर गूंज उठा एवं सभी ने जय घोष करते हुए उनकी भक्ति की। मोक्ष कल्याणक प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए पं. चर्चित भैया ने कहा यह प्रसंग हमारे लिए हर्ष के साथ-साथ चिंतन का भी विषय है हमें यह विचार करना चाहिए कि किस तरह उन्होंने अष्ट कर्मों का क्षय कर मोक्ष को प्राप्त किया। शीतलनाथ भगवान भी हमारी तरह ही थे। उन्होंने त्याग तपस्या व निज आत्मा के बल से केवलज्ञान प्रकट कर तीर्थंकर पद को प्राप्त किया। हमें भी अपनी आत्मा पर दृढ़ श्रद्धन करते हुए पुरुषार्थ के साथ धर्म मार्ग में लगे रहते हुए एक न एक दिन मोक्ष पद को प्राप्त करना है। जिन मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय

Etawah News: पुरानी पेंशन अधिकार हमारा इसे हर हाल में लेकर रहेगे।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर आज प्रदेश भर के समस्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षको व कर्मचारियो के द्वारा संस्थाओ में प्रदर्शन किया गया।  जनपद इटावा के अधिकांश विभिन्न विद्यालयो के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने - अपने विद्यालय के गेट पर एकत्रित होकर पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए शासन व प्रशासन के समक्ष अपनी न्यायिक मांग दोराई। संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान एवं मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रांतीय आवाहन पर आज के इस पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विभिन्न विद्यालयो में प्रदर्शन किया गया इस श्रृंखला में प्रमुख रूप से शिवनारायण इंटर कॉलेज,कर्म क्षेत्र इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज, जनता विद्यालय इंटर कॉलेज बकेबर, जवाहर इंटर कॉलेज चकरनगर, जनता इंटर कॉलेज पूठन सकरौली, जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर, रघुवर दयाल पाठक इंटर कॉलेज जाखन, महात्मा गांधी सैनिक इंटर कॉलेज पछायगांव, बी एस टी इंटर कालेज, जनता उ मा. विद्यालय नगला सलहदी, ज्ञान चंद्र जैन इंटर कॉल

Etawah News: रावण ने साधु रूप धारण कर किया माता सीता का हरण

संवाददाता: मनोज कुमार जसवन्तनगर (इटावा) : शुक्रवार को जसवंतनगर की ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध रामलीला महोत्सव में मारीच वध, सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। रामलीला में सीता हरण की लीला को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।  रामलीला मैदान में जैसे ही भगवान श्रीराम का डोला पहुँचता है, वैसे ही लीला का मंचन शुरू हो गया। पंचवटी में सीता सोने का मृग देखकर उसका लाने के लिए राम से कहती है। राम सोने के मृग के पीछे जाते है। जैसे ही राम मृग मारीच पर बार छोड़ते है, तो वह राम-राम कहकर पुकारता है। सीता लक्ष्मण से राम की खोज करने के लिए भेजती है। लक्ष्मण सीता की रक्षा हेतु एक लक्ष्मण रेखा खींचते है और सीता की आज्ञा से राम की खोज में चले जाते है। रावण साधु का वेश बनाकर सीता से भिक्षा मांगता है। सीता अंदर से ही रावण को भिक्षा देती है, लेकिन रावण अंदर से भिक्षा लेने की मना कर देता है, तब सीता लक्ष्मण रेखा से बाहर आती है, वैसे ही रावण उनका हरण कर लेता है। रावण सीता को वायु मार्ग से लंका ले जा रहा होता है, तब जटायु राज रावण को रोकने का प्रयास करते है। लेकिन रावण जटायु के पंख काट देता है। जब राम और लक्ष्मण लौटते

Etawah News: पक्का तालाब चौराहे पर आयोजित हुआ विशाल देवी जागरण, एस एस पी ने की आरती

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शहर के पक्के तालाब चौराहे पर पूर्व सभासद राम सिंह के संयोजन में विशाल देवी जागरण का आयोजन किया गया, शरदीय नवरात्र की पंचमी को आयोजित कार्यक्रम में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नें माता की आरती उतारी एंव उपस्थित सभासद गणों एंव व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नें जागरण मे उपस्थित माताओं बहनों को एंव अन्य श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने कहा कि शक्ति के उपासना के इस पर्व पर महिला शक्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान महिलाओं को जागरूक करनें के लिए चलाया जा रहा है जिससे महिलाओं के ऊपर होनें वाले अपराधों पर लगाम लग सके,इस अवसर पर अरंविद यादव, मंजेश यादव, पावेन्द शर्मा, कामिल कुरैशी ,मुदित दीक्षित सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Etawah News: पर्यावरण छात्र संसद ने रौंपे पौंधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : पर्यावरण छात्र संसद की ओर से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। लोगों से आवाहन किया गया कि वह पौधे लगाए तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करें।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने पौधे लगाते हुए कहा कि पौधे लगाने के साथ ही पौधों के बड़े होने तक उनकी हिफाजत भी करें इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्य करते रहे। पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक डॉक्टर कैलाश यादव संजय सक्सेना माधवेन्द शर्मा जल संरक्षक निर्मल सिंह ने भी पौधे लगे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर रुद्राक्ष पीपल, बरगद आदि के पौधे लगाए गये।  डॉक्टर कैलाश यादव ने बताया कि पर्यावरण छात्र संसद की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। न सिर्फ पौधारोपण किया जाता है बल्कि उन पौधों का पालन पोषण और संरक्षण भी किया जा रहा है इसके साथ ही नई पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। संजय सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही प्रदूषण कम करने के लिए भी लगातार कार्य किया जा रहा है।

Etawah News: भक्ति से त्याग करने वाला ही सच्चा उपासक : प.सुमत प्रकाश

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : हमें इस संसार में दुर्बल नहीं होना है धार्मिक बल के साथ-साथ नैतिकता का बल भी बढ़ता है जिससे हम सदाचार के साथ धर्म मार्ग में आगे बढ़ते हुए जन्म मरण का अभाव करके आत्म बल से मोक्ष पद को प्राप्त करें। जहां असली भक्ति होती है वहां त्याग अवश्य ही होता है बिना त्याग के भक्ति संभव नहीं है। असली बन्दनीय तो अपना आत्म स्वरूप है जिसके आश्रय से हम मोक्ष पद को प्राप्त कर सकते है।  उपरोक्त कथन बाल ब्रह्मचारी पं. सुमत प्रकाश "खनियाधाना" ने श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में प्रारंभ हुये शिविर के दौरान स्वाध्याय में कही। उन्होंने आगे कहा धन्य है वे जीव जो भगवान को बंदन करते-करते बंदनीय हो जाते हैं। हमें अपने आत्मबल का सदा ही बहुमान करना चाहिए। इससे पूर्व तीर्थंकर भगवान का अभिषेक, पूजन आदि भी हुआ। इसके उपरांत पं. चर्चित शास्त्री ने भी प्रवचनों के माध्यम से उपस्थित जैन साधर्मियों को स्वाध्याय एवं वैराग्य का महत्व बताया। इस शिविर में बाल ब्रह्मचारी पं.सुमत प्रकाश "खनियाधाना" का उन्माद देखते ही बन रहा है। जैन साधर्मी उनके स्वाध्याय के लिए लालायित द

Etawah News: रामलीला में सूर्पणखा के नाक कान कटे व खरदूषण वध किया गया

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) : विश्व धरोहर मैं शामिल मैदानी राम लीला में गुरुवार को रावण की बहिन सूर्पनखा की नाक काटी गई और राम लक्ष्मण द्वारा अत्यंत बलशाली खर - दूषण एवं त्रिशिरा का वध किया गया। अन्त में रावण और मामा मारीच के बीच मंत्रणा हुई। लीला में दर्शाया गया कि राम, लक्ष्मण एवं सीता दंडक वन में घूम रहे थे तभी रावण की बहिन सूर्पनखा की नजर उन पर पड़ गई। वह रूपसी स्त्री का रूप रखकर उनके पास पहुंची और कभी राम से कभी लक्ष्मण से शादी का प्रस्ताव रखती। दोनों द्वारा स्वयं के शादीशुदा होने के कारण शादी से इनकार कर दिया जाने के बाबजूद उनके पीछे पड़े रहने पर लक्ष्मण ने गुस्से में उसके नाक कान काट डाले। सूर्पनखा रोती हुई वहां से चली गई। इसके बाद वह दंडक वन के राज पाल और रावण के रिश्ते के भाई खर और दूषण के पास पहुंची उनसे उसने अपनी व्यथा सुनाई और बताया कि दंडक वन में एक स्त्री के साथ दो राज कुमार घूम रहे हैं उन्होंने हमारी यह दशा कर डाली है। उसकी बात सुनकर खर और दूषण सेना लेकर चल दिए। वहां पहुंचकर खर तथा दूषण ने राम लक्ष्मण को ललकारा। भारी वाण वर्षा कर राम लक्ष्मण ने सेना सहित खर, द

Etawah News: स्काउट गाइड से अनुशासन की भावना विकसित होती है

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा .राजेश कुमार द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र छात्राओं को  स्काउट गाइड का  प्रशिक्षण प्रारम्भ करने एवम सर्वोत्तम कैडट रैली के तैयारी कराने के निर्देश  प्रदान किए गए है  भारत स्काउट और गाइड द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला पंछी में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रथम सोपान जांच शिविर के समापन हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन दिशाओं का ज्ञान,टीम भावना ,  प्राथमिक चिकित्सा ,कम्पास का ज्ञान रस्सी के कार्य , ट्रुप मीटिंग ,दीक्षा संस्कार ,अनुमान लगाना ,टेंट निर्माण इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त किया | इस अवसर पर संकुल शिक्षक मो.अली ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्र छात्राओ को अनुशासन में रहने कि प्रेरणा देता हैं  संकुल शिक्षक देवेश त्रिवेदी ने बच्चो की टीम भावना से कार्य करने की सराहना की। शिविर के अन्तिम  दिवस अच्युत कुमार जिला स्काउट मास्टर  एवम अबनीश दुबे ब्लॉक स्काउट मास्टर ,अंजुल यादव ब्लॉक गाइड कैप्टन  संकुल शिक्षक अमित यादव ,गौरव सारस्वत ,शिवम आर्य ,आकाश दीक्षित द्वारा बच्चो का उत्साहवर्धन  किया गया।

Etawah News: रामलीला में श्रीराम ने जयंत की आंख फोड़ी, विराध राक्षस वध, आखिर क्यों

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): जसवंतनगर की ख्याति प्राप्त ऐतिहासिक मैदानी रामलीला में तीसरे दिन रामलीला के मैदान में भगवान श्री राम ने जयंत (कौआ) की आंख फोड़ी तथा विराध राक्षस वध किया।         देवराज इंद्र का पुत्र जयंत अपने आप को बहुत ही बलवान समझता है जो कि सोचता है ये तो वनवासी है ये मेरे क्या बिगड़ सकते है श्री राम को परेशान करने के लिए कौआ का रूप बदलकर सीता के पास पहुंच जाता है।         कौआ के बारे में एक काफी दिलचस्प बात जानने योग्य है कि उसकी होती तो दो आंखें हैं, लेकिन वो देख सिर्फ एक ही आंख से सकता है. ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिर कौए की एक आंख ही क्यों होती है? इसके पीछे एक पौराणिक कथा काफी प्रचलित है। भगवान श्री राम ने एक बार क्रोध में आकर कौए की एक आंख फोड़ दी थी, लेकिन क्यों? आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...  कथा श्रीरामचरितमानस में तुलसीदास जी ने इस कथा का जिक्र विस्तार से किया है कहा जाता है कि एक बार इंद्र देव के पुत्र जयंत ने भगवान श्रीराम की परीक्षा लेने की सोची. दरअसल में वो श्रीराम की शक्ति की जानकारी लेना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने कौए का रूप

Etawah News: पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल मे किया गया आयोजन मिशन शक्ति

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : चित्रा शक्ति वेलफेयर सोसाइटी मिशन शक्ति के 51 कार्यक्रम का सकल्प लिया गया इस कार्यक्रम पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड़ ग्वालियर बायपास पर आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार की धर्मपत्नी श्रीमती नीलम राय ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारियां प्रदान की। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की मूर्ति पर पुष्पार्चन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । इसके उपरांत पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वागत एवं सम्मान के श्रंखला में प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव एवं श्रीमती रश्मि यादव ने मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम राय को बैज लगाकर , पटका उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया। अन्य अतिथियों में महिला थाना अध्यक्ष एवं सुश्री चित्रा परिहार ने भी बच्चों को मिशन शक्ति के बारे में विभिन्न जानकारियां दी।  श्रीमती नीलम राय ने विभिन्न घटनाओं की जानकारी देते हुए बच्चियों को विभिन्न प्रकार से सावधान रहने की एवं सजग रहने की आवश्यकता पर

Etawah News: सैफ़ई यूपीयूएमएस में वर्ल्ड ट्रामा डे दिवस मनाया गया

ब्यूरो संवाददाता  सैफई/इटावा : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) में वर्ल्ड ट्रामा डे पर विभिन्न स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मुख्य कार्यक्रमों का उद्घाटन सैफ़ई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) प्रभात कुमार सिंह ने किया।  ट्रामा विश्वभर में मृत्यु और विकलांगता के सबसे बड़े कारणों में से एक है देश मे 1.9 मिनट में एक दुर्घटना होतीं है- कुलपति इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि (ट्रामा विश्व भर में मृत्यु और विकलांगता के सबसे बड़े कारणों में से एक है),इसका प्रभाव पीडित के सामाजिक, मानसिक, शारीरिक व भावनात्मक स्वास्थ्य और यहाॅ तक कि उसके व्यवहार को भी प्रभावित कर सकता है।  इस ट्रामा डे पर कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, संकायाध्यक्ष डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव डा0 चन्द्रवीर सिंह,सैफ़ई चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, विभागाध्यक्ष इमर्जेंसी डा0 प्रशान्त मिश्रा, डा0 सोमेन्द्र पाल सिंह, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा0 विश्वदीपक, डा0 गोविन्द सिंह, डा0 अतुल मिश्रा

Etawah News: तीन दिवसीय जैन युवा संस्कार जागृति शिक्षण शिविर का होगा आयोजन, जैन दर्शन के प्रसिद्ध विद्वानों का होगा समागम

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : नगर वासियों के पुण्य से जैन धर्म को गहराई से रसास्वादन करने का अपूर्व अवसर नगर में आया है। देश-विदेश में अपनी मार्मिक व सरल शैली के लिए विख्यात बाल ब्रह्मचारी पं. सुमतप्रकाश जी "खनियाधाना" का आगमन नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में आगामी 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक जैन युवा संस्कार जागृति शिक्षण शिविर में हो रहा है। जिसमें उनके अलावा अनेकों विद्वान इस शिविर में पधार रहे हैं।  शिविर के दौरान अभिषेक, पूजन, स्वाध्याय, प्रवचन, सामूहिक क्लास के साथ-साथ स्मार्ट क्लास का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाल ब्रह्मचारी पं. सुमतप्रकाश जी, चर्चित जी के अलावा और विद्वानों द्वारा भी सहभागिता की जाएगी। आपको बताते चलें बाल ब्रह्मचारी पं. सुमत प्रकाश जी का नगर में एक दशक बाद आगमन हो रहा है जिसे लेकर समस्त जैन समाज उत्साहित है। इस शिविर में नगर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र से भी काफी संख्या में जैन अनुयायियों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है जिससे आयोजक एवं व्यवस्थापक शिविर की तैयारी में जुटे हुए हैं।

Etawah News: लायंस क्लब इटावा ने कराया कन्या भोज

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : लायंस क्लब इटावा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय निदेशक पीएमजेएफ लायन जितेंद्र सिंह चौहान के जन्म दिवस एवम नवरात्रि के पावन अवसर पर एक मल्टीपल एक सेवा के अंतर्गत आज श्रम विभाग द्वारा संचालित विहान आवासीय कन्या विद्यालय लोहन्नना चौराहा में लगभग 80 कन्याओं को दोपहर का भोजन कराया गया। उक्त सेवा कार्य में जी एम टी समन्वयक लायन अतुल भार्गव, मंडलीय आई टी चेयरपर्सन लायन मुनीश बंसल, सचिव लायन परिधि वर्मा, पूर्व अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल, लायन अनुराग मिश्रा, लायन मोहित मित्तल, लायन गौरव पोरवाल एवम लायन निमित अग्रवाल आदि ने विशेष सहयोग किया।

Etawah News: चावल निर्यात बन्द होने से नही हो पा रही नई मंडी में धान की खरीद

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर ने बासमती चावल एवं धान मिलर्स से लेना बंद कर दिया है हरियाणा और पंजाब की मंडियों में हड़ताल चल रही है।  एक्सपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि सरकार ने बासमती एक्सपोर्ट का न्यूनतम मूल्य 1200 डॉलर निर्धारित किया है जो कि बहुत ऊंचा मूल्य है इस रेट पर कोई भी चावल लेने को तैयार नही है। भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने बासमती चावल का न्यूनतम मूल्य 900 डॉलर सरकार से करने की माँग की है। एसोसिएशन द्रारा बासमती चावल की 1509 एक्सपोर्ट क्वालटी की खरीद बन्द कर दी है जिससे राइस मिलर्स का भविष्य खतरे में है। यदि एसक्पोर्टर चावल की खरीद नही करते हैं तो मिलर्स के साथ किसान भी बर्वाद हो जायेगा। बासमती चावल का मूल्य निर्धारण अंतराष्ट्रीय बाजार पर आधारित होता है।  सोमवार को इसी विवाद के चलते एसडीएम सदर विक्रम राघव, नई मंडी सचिव अनिल कुमार, व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, आढ़तियों एवं किसानों के साथ वार्ता हुई उसके बाद एक दिन के लिये धान की खरीद चालू हो सकी।

Etawah News: अहेरीपुर रामलीला का हुआ शुभारंभ

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अहेरीपुर में आयोजित रामलीला कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सुभा चौहान जिला अध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी इटावा के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया।  मौके पर जिला उपाध्यक्ष इटावा जनसत्ता दल प्रदीप कुमार दीक्षित जिला युवा प्रवक्ता धर्मराज सिंह चौहान उर्फ़ गोपाल भैया प्रधान महासचिव अनिल वर्मा जी जिला महासचिव दीपक चौहान एवं संजय सिंह उर्फ निक्की मौजूद रहे सभी का रामलीला कमेटी के द्वारा माला पहनकर सम्मान किया गया एवं सभी लोगों ने राम ल ला की आरती कर पूजा अर्चना करने करके रामलीला का शुभारंभ कराया गया।