संवाददाता, आशीष कुमार इटावा : प्राइवेट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की आर्थिक समस्या को गंभीरता से लेते हुए संगठन अधिकारों की ताकत के पदाधिकारियों ने निम्न विषय पर सरकारी विद्यालयों की भांति प्राइवेट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी जून माह (ग्रीष्मकालीन अवकाश) का वेतन प्राइवेट संस्थाओं द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए के संबंध में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मलखान सिंह जी को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष महाशक्ति ने बताया कि अधिकांश प्राइवेट विद्यालय वाले अपने विद्यार्थियों से तो पूरे 12 माह की फीस जबरन वसूलते हैं और अपने शिक्षकों को जून माह (ग्रीष्मकालीन अवकाश) का वेतन प्रदान नहीं करते हैं जो कि शिक्षकों के शोषण के अंतर्गत आता है। ज्ञापन के माध्यम से संगठन के पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी का इस गंभीर समस्या पर ध्यान आकर्षित करते हुए इसका निदान करने की अपील की। ज्ञापन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल प्रदेश सचिव जयवीर सिंह जिला अध्यक्ष सूर्यभान सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष वंश अग्रवाल व अभिषेक मिश्रा जिला सचिव दीपांशु गुप्ता...
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें