Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2024

Etawah News : प्राइवेट शिक्षकों को भी जून माह का वेतन प्राइवेट संस्थाओं द्वारा दिया जाए

संवाददाता, आशीष कुमार  इटावा : प्राइवेट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की आर्थिक समस्या को गंभीरता से लेते हुए संगठन अधिकारों की ताकत के पदाधिकारियों ने निम्न विषय पर सरकारी विद्यालयों की भांति प्राइवेट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी जून माह (ग्रीष्मकालीन अवकाश) का वेतन प्राइवेट संस्थाओं द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए के संबंध में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मलखान सिंह जी को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष महाशक्ति ने बताया कि अधिकांश प्राइवेट विद्यालय वाले अपने विद्यार्थियों से तो पूरे 12 माह की फीस जबरन वसूलते हैं और अपने शिक्षकों को जून माह (ग्रीष्मकालीन अवकाश) का वेतन प्रदान नहीं करते हैं जो कि शिक्षकों के शोषण के अंतर्गत आता है। ज्ञापन के माध्यम से संगठन के पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी का इस गंभीर समस्या पर ध्यान आकर्षित करते हुए इसका निदान करने की अपील की। ज्ञापन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल प्रदेश सचिव जयवीर सिंह जिला अध्यक्ष सूर्यभान सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष वंश अग्रवाल व अभिषेक मिश्रा जिला सचिव दीपांशु गुप्ता सदस

Etawah News : एक बच्चे की माँ घर से हुई फरार, पति ने लगाई न्याय की गुहार

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : कहते है इश्क,मुश्क कब किस पर परबान चढ़ जाये पता ही नहीं चलता है, ऐसा ही एक मामला जनपद इटाबा के  पुरानी ईदगाह चौराहा में देखने को मिला है. बताया जाता है इसी मोहल्ले के निवासी गौतम कुमार पुत्र स्व राम शंकर की शादी 26.4.22 को अमृता पुत्री शिवप्रसाद भारती निबासी कोपा जिला छपरा बिहार से हुई थी.जिनसे एक पुत्र उम्र लगभग डेढ़ वर्ष का अंश नाम का पैदा भी हुआ था. गौतम कुमार का कहना है कि हमारी पत्नी अमृता झगड़ालू किस्म की थी.बो किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी. बात बात पर झगड़े पर अमादा रहती थी.अकेले में फोन से किसी से बात करतीं रहती थी पूछने पर बताती भी नहीं थी लड़ाई झगड़ा अलग से करती थी.गौतम कुमार ने बताया कि दिनांक, 26.6.2024 को सुबह ज़ब हम अपने फूफा जी स्टेशन छोड़ने के बाद घर पर आया तो पत्नी ने हमको बच्चा सौपा और बोली इसको संभालो. हम छत पर नहाने जा रहे है. बच्चे के साथ हमको नींद आ गई.जब बच्चा रोया तो हमने अपनी पत्नी को आवाज लगाई. कोई जबाब न मिलने पर प्राथी को चिंता हुई तो उसने सभी घर के कमरों में और पास पड़ोस में भी खोजा पर उसका कोई अता पता नहीं चला.ज़ब पत्नी के मोबाइ

Etawah News : जसवंतनगर पुलिस ने बैटरी चोरों को किया गिरफ्तार।

संवाददाता, आशीष कुमार  इटावा / जसवंतनगर: नगर के सैफ़ई मार्ग पर स्थित गिरवर इलेक्ट्रिकल व इन्वर्टर बैटरी दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रुचिन कुमार गांव झिंगुपुर थाना सैफ़ई निवासी है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गत 19 जून की रात्रि को सैफ़ई मार्ग पर स्थित एक दुकान से नगदी समेत इनवर्टर व बैटरी की चोरी की थी। आरोपी रुचिन को कस्बा इंचार्ज इमरान फरीद व उपनिरीक्षक संत कुमार टीम ने मुखबिर की सूचना का आधार पर फुब्बारा चौक समीप से एक बुलेरो कार में सवार रुचित कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह को कार में रखी 7 बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया। कस्बा इंचार्ज इमरान फरीद ने आर्म्स एक्ट में नफ़र अभियुक्त अजय प्रताप उर्फ एसपी पुत्र श्याम सिंह निवासी नगला नवल को बस स्टैंड चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है।

Etawah News : शादी के लिए दबाव बनाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वीडियो वायरल

संवाददाता आशीष कुमार इटावा / सैफई : क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर निवासी गुड्डू यादव के 21 वर्षीय पुत्र ऋषभ यादव के आत्महत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। युवक को शादी के लिए दबाव बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिससे तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने दो वीडियो बनाए थे। जिसमें उसने अपने मकान मालिक उसके सहयोगियों को मौत का जिम्मेदार ठहराया हैं। हालांकि अखबार वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मालूम हो क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर निवासी गुड्डू यादव के 21 वर्षीय बेटा ऋषभ यादव बीएससी फाइनल का छात्र था और इटावा में ऊसर अड्डा के पास किराए के मकान में रहता था। वहां से दरोगा की तैयारी कर रहा था।  रविवार को शाम को 5 बजे घर आया था। सोमवार की सुबह 6 बजे मोटरसाइकिल से इटावा निकल गया था। सोमवार दोपहर 2:00 बजे अपने मामा राकेश कुमार से वीडियो कॉल की और छोटे भाई से मोबाइल फोन पर बात करते हुए कहा नगला बहादुर के पास फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। मेरा शव उठा ले जाना यह सुनते ही स्वजनों के होश उड़ गए। और स्वजनों नें खोजने के लिए नगला बहादूर की तरफ दौड़े तब आगे जाकर देख

Etawah News : प्रॉनन्त वेतनमान से बीटीसी शिक्षक खुश, बीएसए को पुष्प गुच्छ देकर किया आभार व्यक्त

संवाददाता,आशीष कुमार इटावा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार का कार्यालय में विशिष्ट बीटीसी 2009 बैच एवं उर्दू बीटीसी 2008 बैच के शिक्षकों द्वारा चयन वेतनमान लगाने का आदेश निर्गत करने पर  उनका फूलमालाओं एवं गुलदस्ता देकर आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने बताया कि बीएसए सर ने जल्द ही प्रोन्नति वेतन मान का लाभ शिक्षकों को देने का आश्वासन दिया है अटेवा इटावा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि काफी समय से हम लोग इस मुद्दे को लेकर संघर्ष कर रहे थे और सफलता भी मिली यह अलग बात है कि थोडा समय विशेष कारणों से अवश्य लगा। राजेश जादौन ने बतलाया कि इतनी ईमानदारी के साथ चयन वेतनमान लगना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की पारदर्शी कार्यशैली का उदाहरण है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से सहयोग की अपील करते हुए केवल अपना दायित्व ईमानदारी से निभाने की अपील की और विभागीय समस्या पर साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने लेखाधिकारी राजकुमार यादव से मुलाकात कर गुलदस्ता देकर एवं लड्डू खिलाकर आभार

Etawah News: तीनों नवजात शावकों की हालत में दिखने लगा सुधार

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : 01 जून को पैदा हुए शावकों में से 01 शावक जो बीते 21 जून से अस्वस्थ चल रहा है, पशु चिकित्सकों एवं कीपरों के अथक प्रयास से उसके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार परिलक्षित हो रहा है तथा वह दूध पीना शुरू किया गया है। उक्त तीनों शावकों को कीपरों द्वारा नियमित रूप से दूध पिलाया जा रहा है तथा तीनों शावकों को पशु चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। नवजात तीनों शावक मादा है। इसके अतिरिक्त सफारी पार्क में आने वाले वन एवं वन्यजीव प्रेमियों के लिए सफारी क्षेत्र के अन्तर्गत नेचर ट्रेल एवं साइकिल ट्रैक विकसित किये जाने हेतु सफारी पार्क के निदेशक एवं उप निदेशक द्वारा चिन्हांकन किया जा रहा है। शीघ्र ही साइकिल ट्रैक को चिन्हित कर एवं नेचर ट्रेल को बफर क्षेत्र में विकसित कर पर्यटकों को समर्पित किया जाएगा।

Etawah News: दावत खाने गए युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव

संवाददाता आशीष कुमार इटावा/सैफई : क्षेत्र के ग्राम नगला लाले निवासी एक युवक का शव गांव से 500 मीटर दूरी ओडमपुर नाला के किनारे मिला। युवक शनिवार को दावत खाने के लिए घर से निकला था। रविवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्राम नगला लाले निवासी अनिल कुमार यादव 40 बर्षीय पुत्र स्वर्गीय विजय सिंह शनिवार शाम के समय दावत खाने के लिए पड़ोस के गांव  बंजराहार में गया हुआ था। रविवार की सुबह गांव के लोग खेतों की तरफ गए तो देखा कि एक युवक का शव ओडमपुर नाला के पास पड़ा हुआ था। जब पास से देखा तो वह अनिल कुमार था। जिसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। मोबाइल फोन पास में पड़ा हुआ था। मोटरसाइकिल भी पास मे खड़ी थीं। ग्रामीणों नें सूचना परिजनों व थाने मे दी। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के चार बच्चे हैं। पत्नी सुनीता देवी एवं भाई सुनील का रो रोकर बुरा हाल हैं। खबर लेकर जाने तक परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और ना ही कोई थाने में त

Etawah News: उद्योग-व्यवसाय खुलने पर ही इटावा की होगी तरक्की: शिवपाल सिंह यादव

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को कहा है कि हमारी सरकार जब थी, तब हमने इटावा का विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। उद्योग व्यवसायों को बढ़ावा दिया था। मगर अब कोई बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है इसलिए लोगों को स्वयं ज्यादा से ज्यादा उद्योग, व्यवसाय ,होटल आदि खोलकर इटावा को प्रगति के रास्ते पर ले जाना चाहिए।   श्री यादव यहां आईटीआई चौराहा पर सैफई के पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा स्वर्गीय नत्थू सिंह यादव' मेंबर साहब' सहसारपुर के पौत्र डॉक्टर (प्रोफेसर) अरविंद यादव गुड्डू द्वारा खोले गए आधुनिक सुविधाओं से युक्त "कृष्णा पैलेस होटल" का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।      इसके पूर्व शिवपाल सिंह यादव ने फीता काटकर कृष्णा पैलेस होटल एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। 80 लोगों के बैठने के रेस्टोरेंट और 300 लोगों के लिए बैंकट हॉल एवं एक दर्जन से ज्यादा अत्याधुनिक सुविधा युक्त ठहरने के कमरों वाले इस होटल की लोकेशन न केवल सैफई-मैनपुरी रोड पर है ,बल्कि नेशनल हाईवे के किनारे होने

Etawah News: राम सहाय सिंह ने लिया चार्ज, करेंगे जन समस्याओं का तुरत निस्तारण।

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा / जसवंतनगर : नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने रविवार आज चार्ज ले लिया राम सहाय सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से आते हैं। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने जसवंतनगर के थाना प्रभारी निरीक्षक रहे कपिल दुबे को सैफई स्थानांतरित करते हुए जसवंतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह के रूप में भेजा आपको अवगत करा दे कि औरैया जिले के कोतवाली में कई थानों में चार साल तक अनवरत सेवा दी सदैव हसमुख स्वभाव के राम सहाय सिंह ने 2011 में प्रथम पोस्टिंग में झांसी में कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश में पहली बार 73 बाइक को एक साथ बरामद कर बाइक चोरों को पकड़ रिकार्ड कायम किया था इसी क्रम फफूंद में हिंदू मुस्लिम होने से बचाया मात्र 3 दिन में मात्र 6 साल की बच्ची के बलात्कार के आरोपी को जेल भेजा व बारह दिन में चार्ज सीट दाखिल कर आरोपी को न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा और पीड़ित को न्याय दिलाया वर्तमान में इटावा लोकसभा चुनाव के दौरान फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में नियुक्त हुए और थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी से एसएसपी संजय वर्मा ने जसवंतनगर कोतवाली के लिए स्थांतरित कि

Etawah News: डीबीए के विजयी पदाधिकारियों का किया स्वागत

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : आज ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ के द्वारा नवनिर्वाचित जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार गौर एडवोकेट एवं महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह का भव्य स्वागत समारोह आदरणीय नाथूराम धनगर के आवास पर उनकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष ऑल इण्डिया धनगर समाज महासंघ नरेंद्र धनगर के किया कार्यक्रम के दौरान इतना सम्मान देने के लिए अनिल कुमार गौर भावुक होते हुए नजर आए कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें जिसमें संगठन मंत्री अरविंद प्रताप सिंह धनगर में अपने विचारों में यह वादा और विश्वास दिलाया धनगर समाज हमेशा आपके सम्मान के लिए तत्पर रहेगा अन्य वक्ताओं में अन्य वक्ताओं में लज्जाराम बघेल जी वरिष्ठ नेता,वीरेंद्र बघेल जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा ,चंदन सिंह बघेल जी पूर्व महासचिव सपा ,प्रधानाचार्य पूरन सिंह पाल ,एडवोकेट मनीष धनगर ने अपने विचार रखें महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह में समाज का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया संगठन के महासचिव शशांक होल्कर ने भी अपनी बात रखी समाज के विभिन्न लोगों में प्रबल बघेल (राजू धनगर ) सर्वेश धनगर lic , हेमंत

Etawah News: चौबिया पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार

संवाद दाता: मनोज कुमार बसरेहर/इटावा : चौबिया पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार जनपद इटावा के थाना चौबिया पुलिस का अति सराहनीय कार्य, तीन बदमाशो के पैर में लगी गोली, तीनों बदमाश गिरफ्तार इटावा जनपद के चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम राहिन पुल के समीप आज सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर चौबिया पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई बताया जा रहा है की बीती सुबह चौबिया पुलिस गश्त के दौरान राहिन पुल के समीप पहुंची ही थी की उधर से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे वही पुलिस ने जब पीछा किया तो उक्त बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे चौबिया पुलिस बाल बाल बची वही चौबिया पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए वही पकड़े गए बदमाशों से तलाशी लेने पर बताया कि बीती कल चौबिया व बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लूटपाट की घटना को अंजाम भी हम लोगो ने ही दिया था गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम गुलशन पुत्र जयपाल निवासी बिजनौरा थाना सौरिख जनपद कन्नौज, सुघल बाबू पुत्र स्व.अनिल कुमार कोरी ग्राम हरिसिंह पुर एवं जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र राजेंद

Etawah News: चन्दगीराम स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लगा गया योगा शिविर

संवाददाता: मनोज कुमार सैफई : चन्दगीराम स्टेडियम के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम ब्रह्मा कुमारीज के साथ स्टेडियम कमेटी एसएआई अथॉरिटी, उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस के सम्मिलित सहयोग से कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के द्वारा किया गया।  इसमें ब्रह्माकुमारी से निधि व तेजस्विनी, मेडिकल कॉलेज सैफई डॉक्टर आदेश, डॉ दुर्गेश, डॉ.धर्मेंद्र, एसएआई की कोच विमलेश यादव व सैफई ब्लॉक के वीडीओ द्वारा किया गया।            योगाचार्य के रूप में डॉक्टर शालिनी स्त्री रोग विशेषज्ञ उमाशंकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दोनों के सामूहिक दिशा निर्देशन में सभी ने ओम ध्वनि के साथ प्राणायाम आसन किये ।     निधि ने फिजिकल मेंटल दोनों प्रकार के योग को जोड़ने का अर्थ है मिलन संबंध प्राप्ति बताया। भौतिक योग, लौकिक योग, पारलौकिक योग के विषय में बताया आध्यात्मिक शक्ति द्वारा जागृत शक्तियों को हम दैनिक कार्यों में प्रयोग करें, निराशा हताशा से बचें । स्वार्थ रूपी कमजोरी के कारण रिश्ते जो टूट रहे हैं उन्हें सकारात्मकता को बढ़ाने के लिए स्वयं को मोट

Etawah News: अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ समाजवादियों ने बोला हल्ला, दिया ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अघोषित बिजली कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, सांसद समेत पार्टी पदाधिकारी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। पत्रकारों से वार्ता के क्रम में सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, सांसद जितेंद्र दोहरे, महामंत्री वीरू भदोरिया, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, ने बताया कि जनपद के शहरी क्षेत्र व देहात क्षेत्र में मुश्किल से 10 से 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि 24 घंटे बिजली दी जाए लेकिन इटावा में केवल 10 से 12 ही घंटे बिजली दी जा रही है। सपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अभी तो समाजवादी पार्टी ने केवल महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन ही सौंपा है आगे अगर कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सड़कों पर भी उतरेंगे और धारना भी देंगे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष उत्तम सिंह प्रजापति, चच्चू शुक्ला, अनवार हुसैन, आलोक दिक्षित, विधानसभा अध्यक्ष उमेश राजपूत डुल्ले , राजपाल यादव जी, शहर अध्यक्ष अब्दुल अंसारी, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष किशन यादव, यूथ बिग्रेड  जिल

Etawah News: भारत विकास परिषद मित्र शाखा की कार्यकारिणी गठित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : भारत विकास परिषद मित्र शाखा इटावा का पंचम दायित्व ग्रहण समारोह मधुबन वाटिका में आयोजित हुआ जिसकी नवीन कार्यकारिणी में अरविंद चौधरी ने अध्यक्ष, अजय प्रकाश मिश्रा ने सचिव, कवि रोहित चौधरी ने कोषाध्यक्ष एवं श्रीमती ममता पांडे महिला संयोजिका के अलावा राजीव रंजन तिवारी उपाध्यक्ष प्रथम एवम श्रीमती स्नेहलता उमराव द्वितीय, लोकेश मिश्रा उप सचिव समेत शाखा के नए सदस्यों ने अपने अपने दायित्वों की शपथ ली।  कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदे मातरम् गीत के साथ हुआ। परिषद के पांचाल प्रांत के महासचिव संजय मिश्रा ने शपथ अधिकारी के रूप में नवीन कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण कराई। शाखा के निवर्तमान सचिव राजेश कुमार दुबे ने वर्ष भर हुए कार्यक्रमों एवं आय व्यय का ब्योरा दिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे परिषद के राष्ट्रीय प्रकल्प समग्र ग्राम विकास हरि नारायण चतुर्वेदी ने कहा कि भारत विकास परिषद दुनिया में सेवा का सबसेअद्वितीय संगठन है, जो भारतीय संस्कृति के संवर्धन में सतत रूप से लगा हुआ है, जिसमें न्यायाधीश, अधिवक्ता, शिक

Etawah News: आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर का हुआ अभूतपूर्व समापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में 18 वर्षों से आयोजित हो रहे जैन संस्कार शिक्षण शिविरों की श्रृंखला में इस वर्ष आयोजित शिक्षण शिविर का समापन बड़े ही भव्यता के साथ हुआ। इस संस्कार शिक्षण शिविर में कुल मिलाकर 208 शिविरार्थियों ने भाग लिया जिसमें उन्हें 910 से ज्यादा पुरस्कार आयोजनों द्वारा वितरित किए गए। पुरस्कार भी छोटे-मोटे नहीं बल्कि काफी आकर्षक एवं शिक्षाप्रद थे। पुरस्कार शिक्षण कक्षाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं विभिन्न धार्मिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों को प्रदान किए गए। कुछ बच्चे तो अपनी काबिलियत की बल पर एक दर्जन के आसपास पुरस्कार जीतने में सफल रहे। हर बच्चे को जैन धर्म से संबंधित एक गेम दिए गए जिससे बच्चे गेम के रूप में जैन धर्म को जानते हुए धर्म मार्ग पर आगे बढ़े। पधारे आमंत्रित विद्वान अमन जैन शास्त्री, अभिषेक जैन शास्त्री व अनिकेत जैन शास्त्री के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहयोगी कृति जैन, क्षमा जैन, निशा जैन, टिया जैन, सौम्या जैन व आशी जैन के अलावा स्थानीय शिक्षिका क्षमा जैन व दीपाली जैन

Etawah News: श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान एवं राम कथा का समापन व प्रसाद वितरण संपन्न।

संवाददाता रिषीपाल सिंह बसरेहर / इटावा - क़स्बा बसरेहर के रामबाग स्थित प्रशांत मेमोरियल भवन में श्रीमद्भागवत कथा एवं राम कथा सप्ताह का आयोजन सकुशल संपन्न किया गया। जिसमें दिन के 02 बजे से शाम के 07 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का रसपान श्रोताओं ने किया वहीं रात्रि बेला में 08 बजे से देर रात्रि 10:300बजे तक राम कथा का रसपान राम भक्तो द्वारा किया गया श्रीमद्भागवत कथा सरस कथा वाचक आचार्य पंडित रामकुमार दीक्षित (शशांक जी) द्वारा सुनाई गयी, वहीं श्री रमेश रामायणी जी द्वारा राम कथा का वाचन किया गया। कथा का आयोजन 06 जून से 16 जून तक किया गया। कथा में परीक्षित की भूमिका में श्री सेठ घनश्याम दास पोरवाल एवं श्रीमती शकुंतला देवी ने निभाई।  श्रीमद्भागवत व रामकथा की शुरुआत स्व0 सुरेश चंद्र पोरवाल (एडवोकेट) द्वारा की गयी थी इस वर्ष उन्ही की व उनके दिवंगत पुत्र प्रशांत पोरवाल की स्मृति में रामजी पोरवाल व लखनजी पोरवाल द्वारा आयोजित की गयी थी। श्रीमद्भागवत कथा व राम कथा का रसपान बसरेहर क्षेत्र के भक्तो द्वारा किया गया।

Etawah News: माधव श्री जी सेवा संस्थान में श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन हुआ कृष्ण लीला गोवर्धन पूजन का वर्णन

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : माधव श्री जी सेवा संस्थान पिपरादी रोड़ सिसहाट धाम पर बाबा खाटू श्याम मंदिर एवं वृद्धा आश्रम क़ी पहली वर्ष गाँठ पर साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।   श्रीमद्भागवत कथा का पांचवा दिन सरस कथा वाचिका परम पूज्य गुंजन किशोरी शास्त्री के मुखार बिन्द से कृष्ण लीलाओं का जीवंत वर्णन तथा गोवर्धन पूजन किया गया बताया ज़ब भगवान श्री कृष्ण मांटी खा लेते है तो मैया यशोदा कान पकड़ कर भगवान का मुँह खुलवाती है जैसे ही भगवान अपना मुँह खोलते है तो मैया यशोदा को मिट्टी क़ी जगह सारे ब्रह्माड के दर्शन करा देते है ये सब दृश्य देखकर मैया आश्चर्य चकित हो जाती है उसकी कुछ समझ में नहीं आता है गोबर्धन पूजा पर बताया गोकुल बासियों को इंद्र के प्रकोप से बचने के लिए भगवान कृष्ण अपनी ऊँगुली पर गोबर्धन पर्वत को उठा लेते है  इंद्र ने लगातार सात दिनों तक वारिस क़ी फिर उसका पानी कहाँ गया बताया एकवार माँ सीता ने संतों क़ी परीक्षा लेनी चाही और राम से बोली हमको आज तक ऐसा कोई संत नहीं मिला जिसे हम भरपूर भोजन खिला सकती. भगवान राम सीता के मन की जान गये तो उन्होंने अगस्त मुनि को बु

Etawah News : शिक्षकों कर्मचारियों की लेखा संबंधी समस्याओं के निस्तारण हेतु शिक्षक संघ की हुई भेँटवार्ता

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इटावा के शिष्टमंडल ने लेखाधिकारी से प्रांतीय संरक्षण समिति संयोजक श्रीनारायण द्विवेदी के नेतृत्व में मिला। आज हुई भेंट वार्ता में माह के प्रथम सप्ताह में शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन दिलाने की संगठन की पिछली माँग शिक्षक कर्मचारी हित में पूर्ण होने व भविष्य में भी इसी प्रकार के निरंतर सहयोग किये जाने का अश्वासन प्राप्त होने पर उनका जिला संगठन की तरफ से आभार व्यक्त किया।  जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान एवं जिलामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से वार्ता में बनी सहमति के सम्बन्ध में जनपद के सभी प्रधानाचार्याे से अनुरोध किया कि सभी एन.पी.एस. शिक्षकों व कर्मचारियों की पास बुक अद्यतन विद्यालय स्तर पर बनवाकर प्रति हस्ताक्षरित कराने हेतु कार्यालय में भेजी जाए इसका आश्वसान स्वयं लेखाधिकारी ने वार्ता के समय दिया तद्नुसार आप सभी लोगों से सहयोग के लिए संगठन पूर्णतः आशा करता है। वार्ता के समय सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव की विशेष उपस्थिति रही। इस दौरान प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे एवं संयुक्त मंत्री रामनरेश

Etawah News: कांग्रेस पार्टी ने निकाली धन्यवाद एवं आभार यात्रा

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद एवं आभार यात्रा निकाली जो सिसहाट तिराहे से शुरू होकर नहर का पुल होते हुए ज्वालापुर में समाप्त हुई। यात्रा के समापन पर जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा हम सभी को विश्वास था कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और राहुल गांधी इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे व प्रत्येक शिक्षित बेरोजगार युवा एवं गरीब परिवार की महिला के खाते मे खटा खट एवं टकाटक 8500 प्रति माह आएगा तथा किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी मिलेगा और सभी को न्याय मिलेगा। हम लोग सरकार नहीं बना पाए लेकिन हम एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए देश के युवाओं के लिए देश के किसानों के लिए देश की महिलाओं के लिए उनके हक की लड़ाई लड़ने का काम करते रहेंगे।उन्होंने कहा‌ कि इटावा जनपद की जसवंतनगर विधानसभा से इंडिया गठबंधन को अपार जनसमर्थन मिला इसके लिए हम सभी कांग्रेस जन जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता को तहदिल से धन्यवाद देते हैं एवं सभी सम्मानित मतदाताओं का आभार प्रकट करते हैं।  धन्यवाद यात्रा में पीसीसी सदस्य राम नरेश यादव, नगर

Etawah News: अयोध्या सपा ज़िला संगठन ने सैफई पहुंच नेताजी के अंत्येष्टि स्थल पर किया पुष्प अर्पित

संवाददाता आशीष कुमार इटावा : लोकसभा क्षेत्र 54 फैज़ाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी समर्थित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जी की ऐतिहासिक जीत पर आज समाजवादी पार्टी ज़िला संगठन अयोध्या के पदाधिकारीयों ने सपा ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव के नेतृत्व में अयोध्या से सैफई पहुंचकर नेताजी की अंत्येष्टि स्थल पर पुष्प अर्पित किया। ज़िला संगठन के पदाधिकारी अयोध्या से निकालने के उपरांत सबसे पहले समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुंचे वहां पर सपा मुखिया अखिलेश यादव से भेंट कर आशीर्वाद लिया और वहां से सैफई के लिए रवाना हो गए।सपा ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि संगठन पदाधिकारीयों की चुनाव के दौरान मान्यता थी कि यदि फैज़ाबाद लोकसभा अयोध्या से जीत होगी तो हम लोग नेताजी की अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित करते हुए नेता जी को श्रद्धांजलि देंगे!अयोध्या धाम से सैफई धाम तक की यात्रा में लगभग पांच दर्जन लोग शामिल रहे सबने नेता जी की अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर नम आंखों के साथ नेताजी अमर रहे का नारा लगाते हुए पुष्प अर्पित किया, अयोध्या की जीत के बाद पूरे देश और विदेश तक भाजपा की हर की चर

Etawah News: एलडीएम ने सेंटरल फाइनेंशियल लिटरेसी ऑफिस का फीता काटकर किया उद्घाटन

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/ महेवा : जनपद इटावा के महेवा ब्लॉक में चल रहे एवोक इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में सेंटरल फाइनेंशियल लिटरेसी ऑफिस का उद्घाटन एलडीएम द्वारा फीता काटकर किय गया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता इटावा के डीसी सत्यभान सिंह एवं आर एच सेन जीत पांडे ने की। कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल से चलकर आए लोगो ने अपनी समस्याओं को बैंक मैनेजर व एलडीएम से शिकायत कर बया किया वही बैंक मैनेजर एवं एलडीएम ने जन समस्याओं को सुन जल्द से जल्द भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक किया तथा जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरुक करते हुए पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीआई एवं सुकन्या समृद्धि योजना आदि की जानकारी दी।         इस अवसर पर अरुन कुमार जी सहायक प्रबंधक नाबार्ड,श्री मयूर जी जिला अग्रणी प्रबंधक सेंट्रल बैंक,श्री संतोष कुशवाहा जिला मिशन प्रबंधक, आर के कनौजिया जी -काउ

Etawah News: श्रीमद्भागवत कथा शुरू होने पूर्व निकाली कलश यात्रा।

संवाददाता : आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : माधव श्री जी सेवा संस्थान सिसहाट धाम से बाबा खाटू श्याम एवं बांके बिहारी मंदिर भूमि पूजन की पहली वर्ष गाँठ के अवसर पर ,पिपरादी रोड़ सिसहाट धाम से शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई।जो सिसहाट धाम से शुरू होकर विलय्या मठ के रास्ते से कटरा पुख्ता होकर बड़े चौराहे से मुख्य बाजार होते हुए आगे बढ़ी सिर पर कलश धारण किए महिलाएं आकर्षण का केंद्र बनीं। कलश यात्रा क्षेत्र की परिक्रमा कर भागवत कथा स्थल पहुंचकर संपन्न हुई। यज्ञा आचार्य परमपूज्य श्री प्रेम शंकर व अजीत सिंह ने पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र में भ्रमण किया। भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया। पीले वस्त्रों और चुनरी धारण किए महिलाओं ने कलश को सिर पर रखकर प्रभु का स्मरण किया। इसके बाद परमपूज्य भगवताचार्य गुंजन किशोरी जी ने श्रीमद्भागवत कथा की शुरूआत की।  कलश यात्रा में यज्ञपति शिव शंकर मीना देवी और परीक्षित अशोक यादव गिरिजा देवी, इंद्रपाल राम कांति, विजेंद्र पूनम, राधेश्याम विमला देवी, राजेंद्र सिंह सीता देवी, सोम सिंह सुमन

Etawah News: पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाकर, संरक्षण का लिया गया संकल्प

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत विकास परिषद इटावा तुलसी एवं पर्यावरण छात्र संसद के संयुक्त तत्वावधान मे सराय दयानत स्थित दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में पौधे रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर  पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में प्रबुद्ध वर्ग के मध्य एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अनिल कुमार पटेल निदेशक लायन सफ़ारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग हम सबके लिए एक बड़ा खतरा बनती जा रही है, विरासत में मिले प्राकृतिक संसाधनों को हमें आने वाली पीढी के लिए संरक्षित करना ही होगा।  ग्लोबल वार्मिंग से खतरे हैं भरपूर चलो वृक्ष लगाकर करें इन्हे दूर पर्यावरणविद डॉ राजीव चौहान ने कहा कि मातृशक्ति अनंत काल से समय-समय पर तुलसी, आवला,केला बरगद, पीपल आदि जैसे अनेको बृक्षो की पूजा करके पर्यावरण को सहेजने का हमे संदेश देती आई हैं जिसे हम विकास की अंधी दौड़ में भूलते जा रहे हैं उनके बताये मार्ग पर चलने का अनुसरण युवा पीढी को करना ही होगा। पर्यावरण छात्र संसद व तुलसी शाखा के अध्यक्ष  डॉ कैलाश चंद्र यादव ने सभी उपस्थिति लोगों को पर्यावरण संरक्षण

Etawah News: विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री महावीर वाटिका में हुआ वृक्षारोपण

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : पेड़ पृथ्वी पर ऑक्सीजन जारी करके संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे कार्बन को अलग करके जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करते हैं, जिससे वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों का असर कम हो जाती है। पेड़ लगाना हमारे जीवन के लिए बहुत अधिक आवश्यक है। यह बात शिक्षाविद शिक्षिका अनीता जैन ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री महावीर वाटिका जैन बाजार जसवंतनगर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं है ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम पेड़, पौधों, जंगलों, नदियों आदि सभी के महत्व को समझें। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था। हमें भी प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक मनाते हुए प्राकृतिक संरक्षण में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। प्रातः भोर सवेरे 6:00 बजे उत्साह के साथ जैन समाज के छोटे-छोटे बच्चे महिलाओं एवं युवाओं ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रारंभ किया। वृक्ष को जमीन में लगाने से पहले सभी लोगों ने शपथ भी ली कि वे पेड़ की संपूर्ण देखभाल रखरखाव स्वयं तो करेंगे ही साथ में और लोगों को

Etawah News: घर में व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : कस्बा के थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेलमंडी में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके घर में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए तथा पुलिस ने मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। नगर के मोहल्ला रेलमंडी में शुक्रवार की शाम 50 वर्षीय दर्शन सिंह राठौर पुत्र अमर सिंह उसके ही घर में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। पड़ोसियों को बंद घर से बदबू आने से घटना का पता चला है। बताया गया है कि मृतक की पत्नी स्नेहलता उर्फ मोहिनी कुछ दिनों पूर्व अपनी 8 वर्षीया पुत्री दीक्षा के साथ अपने मायके लखना के गांव अस्तपुर गई हुई थी। मृतक का विवाहित पुत्र अमित अपने पिता के साथ घर पर रह रहा था। यह भी बताया गया है कि मृतक का पुत्र अमित शराब पीने का आदी है। पड़ोसियों को उसके घर से बदबू आने पर कुछ शक हुआ तो उन्होंने मृतक की पत्नी व पुलिस को सूचना दी। पत्नी के आने के बाद घर मे देखा कि दर्शन सिंह रक्तरंजित अवस्था मे पड़ा हुआ है। देखने से प्रतीत हुआ कि उसकी तेज हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने फोरेंसिक जांच टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर