Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2024

Etawah News : भयंकर बारिश व आँधी तूफ़ान से जन जीवन प्रभावित, विद्युत आपूर्ती ठप्प, फसलें बर्वाद।

संवाददाता ऋषिपाल सिंह इटावा/ बसरेहर - उत्तर भारत में एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश व तेज हवाओं से फसलों का काफी नुकसान हुआ है जिसमे सबसे ज्यादा हानि बाजारे की फसल व सब्जियों को हो रही है, किसान आसमान की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे है कि यह बारिश कब बंद होगी, लेकिन बारिश है कि जाने का नाम नहीं ले रही है ग्रामीण आँचल में कई कच्चे मकान जमींदोज हो जाने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके है, कई लोग घायल हुए है।  विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने से जन सम्पर्क टूट चुका है। वहीं विकासखंड बसरेहर के कई गाँवों में विद्युत पोल टूट जाने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है जिसमें अकबरपुर, राहिन, बादरीपूठ, शेखुपुर जखौली, नगला हर्राय, खड्कौली समेत दर्जन भर गाँवों में विद्युत पोल टूट चुके है। कहीं तो तेज हवा से पेड़ों के टूटने से विद्युत पोल टूटे है तो कहीं अत्यधिक जल भराव के चलते विद्युत पोल ट्रांसफर समेत ज़मींदोज़ हो गये है  विद्युत विभाग को अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर कहीं विद्युत आपूर्ती बहाल हो सकेगी। जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय ने इस आपदा की घड़ी में जनपद के आपदा कंट्रोल रूम के दूर

Etawah News: जसवंतनगर में छज्जा गिरने दो युवक घायल, इलाज के लिए सैफई भर्ती।

संवाददाता,आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : मूसलाधार बारिश से जैन बाजार में एक बंद पड़ा का मकान छज्जा लोहे की टीन सहित भरभराकर एकाएक गिर गया जिसमें कस्बे के हाफिज फरान,सुल्तान दोनो लोग मुख्य बाजार से बाइक से अपने घर जा रहे थे,कि अचानक जैन मुहल्ला लोहा मंडी में स्थित एक मकान का छज्जा अचानक गिर गया जिसमें दोनो लोग गंभीर घायल हो गए।जिनको आनन फानन में सैफई इलाज के लिए भेजा गया जिनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया जा रहा है।  घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे,तहसीलदार दिलीप कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ,कस्बा इंचार्ज राजकुमार ने मौके का मुआयना किया,उपस्थित लोगों ने कई और जर्जर मकान होने की बात की बात बतायी उक्क्त मकानों का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी ने मकान मालिकों को जल्द जर्जर मकानों को गिराए जाने को कहा, साथ ही पालिका कर्मी को आदेशित किया कि जल्द ऐसे जर्जर मकानों के सामने यह मकान जर्जर है। इसके नीचे खड़े न हो। नोटिस बोर्ड लगाकर चस्पा किया जाए खबर लिखे जाने तक पालिका द्वारा मकान से गिरे मलबे को साफ करने का काम सफाई नायक रामसिया के नेतृत्

Etawah News : पिलुआ हनुमान मंदिर पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

ब्यूरो संवाददाता इटावा : बुढ़वा मंगल के पर्व पर आज पूरे देश में प्रसिद्ध पिलुआ हनुमान मंदिर पर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। दिन में भारी बारिश के बावजूद पिलुआ महावीर के दर्शनों के लिए सोमवार की रात्रि से मंगलवार को देर रात तक लोगों का तांता लगा रहा। मंदिर प्रबंधन एवं प्रशासन व पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते हनुमान भक्तों ने सुविधापूर्ण निर्विघ्न दर्शन किए। मंदिर के महंत श्री हर भजन दास महाराज ने निर्देशन में मंदिर के सेवादारों की टीम ने बेरीकेटिंग लगाकर श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन कराए। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी और अन्य पुलिसकर्मी पूरी तरह मुस्तैद रहकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे, जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।  पर्व पर मंदिर में प्रातः काल हवन हुआ। दंगल में पहलवानों ने कुश्ती के जोर आजमाए। मेले में लोगों ने खूब खरीदारी भी की। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ।

Etawah News : नशियां जी जैन मंदिर पर धूमधाम से चढ़ा भगवान बांसपूज का निर्वाण लाडू

ब्यूरो संवाददाता इटावा : दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के साथ दिगंबर जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व अनंत चतुर्दशी को भक्ति भाव एवं हसोलस के साथ मनाया गया नगर के नशियां जी जैन मंदिर कुनेरा चंबल तट सहित समस्त जिनालयों में भगवान बांसपूज को लाडू समर्पित किया गया प्रातः 5: बजे से ही नगर के समस्त जनालयों में बच्चे बड़े एवं नौजवानों ने भगवान की आराधना करते हुए लालपुरा वरहीपुरा  पंसारी टोला  करनपुरा डंडा छपैटी सरायशेख  नयाशहर कटरा स्थित जैन मंदिरों में वंदना की  नगर से तीन किमी दूर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी पर प्रात 6 बजे भगवान पार्श्वनाथ सहित समस्त प्रतिमाओं का जलाभिषेक के साथ संगीत में नित्य पाठ पूजन किया गया  नशियां जी अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार महामंत्री धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष  सुभाष चंद्र जैन मेजर सहकोषाध्यक्ष नवनीत जैन महावीर जैन कमबोद जैन सुबोध जैन जयप्रकाश जैन पुजारी एवं श्रद्धालुओं द्वारा भगवान बांसपुंज को धूमधाम से निर्वाण लाडू समर्पित किया गया  लालपुर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में संगीत में पूजन पाठ के आयोजन के उपरांत महेश चं

Etawah News : गणेश विसर्जन: धूमधाम से किए गए गणपति बप्पा विसर्जन

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर : ग्राम सिरहौल के पास स्थित भोगनीपुर गंग नहर के पुल घाट पर गणेश विसर्जन का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जसवंतनगर क्षेत्र से आधा सैकड़ा करीब भगवान गणपति बप्पा की प्रतिमाएं नहर में पुलिस प्रशासन और गोताखोरो के द्वारा विसर्जित की गईं। इस महत्वपूर्ण आयोजन में भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल मौजूद रहे, जिन्होंने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित किया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्था की वजह से आयोजन शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। विशेष रूप से उपस्थित अधिकारियों में एएसपी सच्चिदानंद जी, तहसीलदार दिलीप कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर रमेश कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने विसर्जन कार्यक्रम का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान सिरहौल के द्वारा की गई अच्छी व्यवस्था की सराहना की। नहर में मूर्ति विसर्जन के लिए कुशल गोताखोरों की व्यवस्था रही जिनके द्वारा मूर्ति विसर्जन की जा रही थी। गणेश विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने

Etawah News : बारिश का कहर: बारिश में गिरा कच्चा मकान, चंबल और यमुना नदी उफान पर

ब्यूरो संवाददाता इटावा/चकरनगर : पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश अब मुसीबत बन गई है। बारिश के चलते शुक्रवार की रात चकरनगर तहसील के अंतर्गत गांव पहालन शोभानगर थाना भरेह निवासी रविन्द्र बाबू पुत्र मौजीलाल का कच्चा मकान धराशायी हो गया। इससे घर-गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। वहीं गरीब परिवार के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। रविन्द्र बाबू का परिवार का नित्य की भांति शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद घर में सोया हुआ था। इसी दौरान देर रात अचानक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मकान गिरने से सारा सामान नष्ट हो गया। यह संयोग ही था कि परिवार के लोग दूसरे कमरे में सोए थे, वरना बड़ी वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक मदद देने की मांग की है। रुक-रुककर हो रही बारिश से धान की फसल को लाभ हुआ है लेकिन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह कीचड़ और जलजमाव से परेशानी हो रही है।   पिछले दिनों से हो रही लगात

Etawah News : मूर्ति विसर्जन चिन्हित स्थलों व जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकालें

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवन्तनगर : गणेश चतुर्थी व बारावफात को लेकर बुधवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक आयोजको और संभ्रांत लोगों के साथ आयोजित की गयी।  आगामी गणेश चतुर्थी व बारावफात त्योहारों को लेकर बुधवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।निरीक्षक रामसहाय  सिंह ने सभी से कहा कि दोनों त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।कोई नई परंपरा डालने व अफवाह फैलाने पर बक्शा नहीं जाएगा।आगामी त्योहार बारावफात का त्योहार है जिसे शांति पूर्ण तरीके से मनाए और जिस रास्ते से जुलूस निकलता है उसी रास्ते से निकाले, कोई नई परम्परा शुरू न करें। वहीं बैठक में मौजूद गणेश महोत्सव की कमेटी के जिम्मेदारों को अवगत कराया कि गणेश विसर्जन के दौराम कोई नई रास्ता से यात्रा न निकाले जिस रास्ते से विसर्जन यात्रा निकलती रही है उसी रास्ते से निकाले।विसर्जन यात्रा,जुलूस और उसमें प्रयोग होने वाले डीजे साउंड की परमिशन लेनी होगी।डीजे साउंड की ध्वनि मानक के अनुरूप होनी चाहिए। ऐसा न करने वाले आयोजकों के ऊपर कार्रवाई होगी।मौजूद दोनों समुदाय के लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्वक और आपसी भाइचारे

Etawah News : एसडीएम ने दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए, 12 व 13 सितंबर को लगेगा दिव्यांग शिविर

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : तहसील सभागार में एसडीएम कुमार सत्यम जीत की अध्यक्षता में तहसीलदार, नायव तहसीलदार शहरी तथा क्षेत्रीय लेखपालो , की एक बैठक आहूत की गई। जिसमे दिव्यांगजनो को मिलने वाले उपकरणों की जानकारी देते हुए उनके आय जात तथा अन्य प्रमाण पत्रो को बनाने के निर्देश दिए।     एसडीएम ने बताया कि  दिव्याग चिन्हांकन हेतु बंचित न रह जाये, तथा निर्धन वर्ग के ऐसे दिव्यांगजन जिनकी वार्षिक आय 46080 है उनको दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से उनके दैनिक क्रियाकलापों को सुगम्य बनाने के उद्देश्य से निशुल्क कृत्यम  अंग/ सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 12 व 13 सितंबर को विकासखंड सभागार में चिन्हांकन शिविर आयोजित होगा। उसके लिए आए जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु दिव्यांगजनों को आवश्यकता पड़ेगी जो प्रार्थना पत्र आये उन प्रमाण पत्रों की जांच कर उन्हें तुरंत निर्गत कर दें जिसके लिए उन्होंने अपने अधीनस्थों  जिससे किसी भी दिव्यांग को परेशानी न हो ।     उन्होंने आगे कहा कि पात्र लाभार्थियों को उनकी शारीरिक क्षमता के अनुसार कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल , व्हीलचेयर ,बैसाखी ,कान क

Etawah News : अचानक आये भीषण चक्रवात ने ग्राम अंडावली तथा कोकावली में तवाही,

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंत नगर : बरसात के बीच अचानक आये भीषण चक्रवात ने ग्राम अंडावली तथा कोकावली में तवाही मचा दी जिसके चलते लगभग दो दर्जन पेड़ तथा 10 विद्युत पोल धराशाई हो गए। पूरे गांव का आने जाने के रास्ते भी बंद हो गए। बताते हैं कि दोपहर लगभग 1:30 पर भीषण बरसात हो रही थी तभी अचानक के लिए एक चक्रवात तूफान आया जिसने गांव में तबाही मचा दी। इस घटना में टीन शेड गिर गए जिससे ग्राम कोकावली की जलदेवी तथा श्रीमती रेनू घायल हो गई। श्रीमती गुड्डी देवी की टीन तथा कच्ची दीवाल गिर गई। श्रीमती परवीन का टीन शेड गिर गया। कमलाकांत तथा कुलदीप के घर के ऊपर नीम का पेड़ गिर गया। छतपाल की दीवाल गिर गई। श्याम के पशुबाड़े का टीन शेड गिर गया। सर्वेश के कमरे की टीन उड़ गई इजरायल ,राजन, अनूप तथा सूबेदार सिंह के मकान के उपर पेड़ गिरे जिससे उनके मकान क्षतिग्रस्त हो गए। ग्राम अंडावली ओमप्रकाश की झोपड़ी गिर गई जिससे उसमें भैंस गाय बांधी थी जिससे वह चोटिल हो गई। अमरावती के घर पर पेड़ गिर गया जिससे उनका छज्जा गिर गया । पवन कुमार के एक पत्थर की दीवाल बनी थी वह गिर गई रामलाल गिर गया। चंद्रपाल के टीन शेड उड़ गया

Etawah News : चौ० सुघर सिंह महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षुओं का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत ।

संवाददाता : ऋषिपाल सिंह  इटावा / जसवंतनगर- अभी हाल ही में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर ने बीएड द्वितीय सेमेस्टर व चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया है। जिसमें चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर के प्रशिक्षुओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं में प्रिया यादव 89.77% अंको के साथ प्रथम, मोनिका कुमारी 89.33% अंको के साथ द्वितीय व ऋषभ पाठक ने 86.22% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । चतुर्थ (फाइनल) सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं में अल्का व शिवानी गुप्ता ने 88.66% अंको के साथ प्रथम, पियूष यादव व डोली यादव ने 88.22% अंको के साथ द्वितीय स्थान तथा आकांक्षा,गौरी व अर्जित ने 88.00% अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी मेधावियों को महाविद्यालय द्वारा पुष्पाहार, मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सफल हुए सभीप्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीएड में उत्तीर्ण होने के साथ आप सभी को आगे आने वाली यूपीटेट, सीटेंट व सुपरटेट की परीक्षाओं के लिए अभी

Etawah News: कृषि देवता भगवान बलराम की जयंती मनाई गई

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी ने आज फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित शिविर कार्यालय में कृषि देवता भगवान बलराम की प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष राहुल तोमर एवं जिला मंत्री रवीन्द्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार त्रिपाठी ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला अध्यक्ष राहुल तोमर ने कहा भगवान बलराम को कृषि देवता भी कहा जाता है। उन्हें हलधर भी कहा जाता है। भारतीय किसान संघ की ओर से हर साल भगवान बलराम का पूजन कर किसानों की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है। भगवान बलराम को एक किसान के संरक्षक देवता के रूप में दर्शाया गया है, जो "ज्ञान", कृषि उपकरणों और समृद्धि का अग्रदूत है। जिला मंत्री रवीन्द्र चौहान ने भगवान बलराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भगवान बलराम सबसे पहले कृषि वैज्ञानिक थे उन्होंने सबसे पहले किसानों को खेती करनी सिखाई थी, उन्होंने खेती में लोगों को नए-नए आविष्कार करना सिखाया। एक राजा को भी शासित करने की शक्ति भगवान में थी। इसीलिए भगवान बलराम को भारतीय किसान संघ के प्रतीक के रूप में स्वीकृत किया गया है। जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार

Etawah News : शिवपाल सिंह महाविद्यालय की छात्रा को 28 सितम्बर को कानपुर विश्वविद्यालय में मिलेगा गोल्ड मेडल

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के 39 वे दीक्षांत समारोह में जसवंतनगर के शिवपाल सिंह महाविद्यालय की छात्रा "किषी शाक्य" पुत्री चंद्रपाल सिंह शाक्य  निवासी ग्राम निलोई  को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत  समारोह आगामी 28 सितंबर को कानपुर में आयोजित होगा।           यह जानकारी शिवपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव (सोनू यादव ), प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव  ने दी। प्रबंधक जी ने विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सूची में चयनित होने  पर शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र संजय कुमार ने  बताया है कि किषी शाक्य ने एम.ए.शिक्षा शास्त्र विषय सर्वोच्च अंक प्राप्त कर   यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल हासिल करके शिवपाल सिंह महाविद्यालय, जसवंत नगर का नाम गौरवान्वित किया है।  महाविद्यालय में इस उपलब्धि मिलने से बहुत ही गौरांवित  हुआ ।     किषी शाक्य ने कुल मिलाकर 2200 अंकों में 1818 अंक (यानि 82.58 प्रतिशत) अंक प्राप्त  करते हुए यूनिवर्सिटी में शि

Etawah News : डिपो कार्यरत कर्मियों के शोषण के खिलाफ श्रमिक समाज कल्याण संघ की बैठक संपन्न हुई

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : क्षेत्र के विभिन्न डिपो में कार्यरत समस्त आईटीआई कार्मिकों की एक आवश्यक बैठक श्रमिक समाज कल्याण संघ इटावा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय बस स्टेशन इटावा में हुई। बैठक में आईटीआई कार्मिकों ने  डिपो स्तर पर किए जा रहे शोषण के विरुद्ध श्रमिक समाज कल्याण संघ इटावा क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री श्री नीरज कुमार चौधरी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी अपनी समस्याओं को रखा।    बैठक में 14 सूत्रीय मांगों पर विचार विमर्श किया गया। 1. समान कार्य समान वेतन। 2. मुख्यालय लखनऊ से दिए गए निर्देशों पर वेतन दिलाया जाए। 3. अनुभव प्रमाण पत्र को आधार बनाकर वेतनवृद्धि की जाय। 4. समस्त आईटीआई कर्मिकों को निगम द्वारा परिचय पत्र जारी किया जाय। 5. समस्त डिपो में आईटीआई कार्मिकों को फैमिली पास की सुविधा उपलब्ध कराई जाय। 6. आईटीआई कार्मिकों को आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जाय। 7. सुखराम मैकेनिक जो आईटीआई कार्मिकों से गाली गलौज इटावा डिपो में करते हैं, उनका स्थानांतरण अन्यत्र डिपो में किया जाय। 8. आईटीआई कार्मिकों को कार्य के दौरान चोटिल होने पर डिपो स्तर से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाय। 9. अ

Etawah News : पेसमेकर धोखाधडी के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/सैफई : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई इटावा में अनावश्यक आर्बिट्रेरी परचेज,  पेसमेकर धोखाधडी, गहन भ्रष्टाचार एवं अनावश्यक विदेश यात्राएं के आरोपी डाक्टर को पेसमेकर उपलब्ध कराने वाले वाँछित अभियुक्त को सैफई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।  एसएसपी इटावा संजय वर्मा ने बताया कि 7 फरवरी 2022 को चिकित्सा अधीक्षक  प्रोफेशर डा0 आदेश कुमार द्वारा डा0 समीर सर्राफ तत्कालीन असिस्टेन्ट प्रोफेसर कार्डियोलोजी विभाग सैफई इटावा के विरुद्ध अनावश्यक आर्बिट्रेरी परचेज, पेसमेकर धोखाधडी, अनावश्यक विदेश यात्राएं एवं गहन भ्रष्टाचार करके विश्वविद्यालय को लाखों रुपये के लोकधन की वित्तीय हानि तथा मरीजो को भी धोखाधडी का शिकार बनाये जाने के संबंध में मु0अ0सं0 17/2022 धारा 7/8/9/13/14 भ्रष्टाचार निवारण अधि0 1988 व धारा 467/468/471/420/304 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।  इस मामले में थाना सैफई पुलिस द्वारा अभियुक्त डॉ  समीर सर्राफ पुत्र जितेन्द्र कुमार को दिनांक 7 नवंबर 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थ

Etawah News : कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दास्त नही : अंशुल यादव

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : जिला पंचायत सभागार में  जिला कार्यसमिति की मासिक बैठक को जिला पंचायत अभिषेक यादव अंशुल ने संबोधित करते हुए पार्टी की नीतियों एवं एजेंडा पर विचार रखे उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी श्रद्धेय नेताजी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है, प्रशासन द्वारा किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने कहा जिले का संगठन पूरी तरीके से पूरे जिले में सक्रिय है, सेक्टर स्तर पर और बूथ स्तर पर जा जाकर समीक्षा बैठक की जा रही है, प्रशासन द्वारा बिजली चेकिंग के नाम पर सम्मानित जनता  का उत्पीड़न किया जा रहा है समाजवादी पार्टी इस प्रकरण को लेकर धरना प्रदर्शन कर सड़कों पर उतरेगी, अभी से पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव कि रणनीति बनाकर तैयारी शुरू कर दी गई, सपा में जितना सम्मान बरिष्ठ नेताओं का है उतना ही सम्मान कार्यकर्ता का है | इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक यादव, विधायक राघवेंद्र गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव,  आशीष राजपूत नफ़ीसुल हसन अंसारी, लाखन सिंह जाटव, उदयभान सिंह यादव, सर्वेश शाक्य, बृजेंद्र यादव, अब्दुल अंसारी, मनीष यादव पत

Etawah News : घर से से नाराज होकर गयी तीन नाबालिक बालिकाओं को पुलिस ने किया सकुशल बरामद ।

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : दिनांक 06.09.2024 को समय करीब रात्रि 09.00  बजे थाना वैदपुरा पर वादी ताराचन्द्र पुत्र रामप्रसाद ग्राम नगला राम श्री थाना वैदपुरा जनपद इटावा द्वारा सूचना दी गयी कि वादी के बडे भाई दिलासाराम एवं भाभी की मृत्यु वर्ष 2014/15 में हो गयी थी । जिस कारण बालिकाओं का पालन पोषण मेरे द्वारा किया जा रहा था । दिनांक 05/09/2024 को समय करीब 01.30 बजे लड़कियाँ घर से नाराज होकर कहीं चली गयी हैं एवं अपने साथ 01 key pad मोबाइल फोन भी ले गयी हैं । काफी ढूँढने के उपरांत भी नहीं मिली । सूचना पर तत्काल थाना वैदपुरा पर मु0अ0सं0 57/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत कर थानाध्यक्ष वैदपुरा विपिन मलिक द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना वैदपुरा से पुलिस टीमों का गठन कर लड़कियों को ढूँढने का प्रयास करने लगे । इसी दौरान ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से एवं इलेक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुये 03 बालिकाओं को सकुशल बरामद किया गया । बालिकाओं से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि  हम तीनों

Etawah News : तिब्बती बाजार के विरोध में उतरा व्यापार मंडल, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव रेडीमेड ऐसोसिएशन के अध्यक्ष देव गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों नें पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट श्री दिग्विजय सिंह को सौंपा,व्यापारियों का कहना था कि सर्दी के मौसम में शहर के गुरू तेगबहादुर ओवर ब्रिज के पास लगनें वाले तिब्बती बाजार को अनुमति न दी जाये क्योंकि उक्त बाजार में श्रम कानूनों का पूरी तरह उल्लंघन होता है, बहुत से नाबालिग भी काम करते हैं,बाजार में अलग अलग दुकानें लगती हैं, जिनके अलग अलग मालिक होते हैं, परंतु एक ही  बिजली कनेक्सन लिया जाता है, फिर सब दुकनदारों को बिजली बेची जाती है, जो गैरकानूनी है, जबकि सभी दुकनदारों को अस्थायी व्यवसायिक कन्केशन लेना चाहिए ,इस बाजार में ज्यादातर सामान करापवंजन दारा आता है, जिससे राजस्व की हानि होती है।तिब्बती शरणार्थी के नाम पर जिले के हजारों टैक्स पेयर व्यापारीयों का भारी नुकसान होता है -तिब्बती बाजार में कोई हैंडीक्राफ्ट आदि सामान नहीं आता, सभी सामान दिल्ली लुधियाना से आता है -गुरू तेगबहादुर पुल के पास अक्सर भीषण जाम रहता है, उस स्थान प

Etawah News: मंडलीय माध्यमिक विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिंदू विद्यालय बना विजेता

संवाददाता आशीष कुमार इटावा/जसवंतनगर : मंडलीय माध्यमिक विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता जो कि इटावा के एस डी इंटर कॉलेज में  04 सितंबर दिन बुधवार को संपन्न हुई,इस प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग की सीनियर जूनियर एवं सब जूनियर में कुल 6 जनपद के प्रतियोगी ने हिस्सा लिया जिसमे इटावा कानपुर नगर कानपुर देहात कन्नौज फर्रुखाबाद औरैया की टीमों ने प्रतिभाग किया। नगर की प्रसिद्ध शेक्षिक संस्थान हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर की टीम ने सीनियर बालिका वर्ग में कानपुर मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सीनियर बालक वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग की टीम में परी शुक्ला,सपना रानी तथा बालक वर्ग में गोपाल बाजपेई और आयुष शिवम प्रियांशु श्रीवास्तव ने प्रतिभाग किया अच्छा प्रदर्शन के कारण प्रदेशीय प्रतियोगिता के लिए बालिका वर्ग में परी शुक्ला एवं सपना रानी तथा बालक वर्ग में गोपाल वाजपेई आयुष एवं शिवम को चयनित किया गया यह खिलाड़ी प्रयागराज के अमिताभ बच्चन स्टेडियम में प्रदेशीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 7 सितंबर से 10 सितंबर 2024 तक प्रतिभाग करेंगे।  इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य  संजीव

Etawah News: आवारा सांड ने किसान को मारी टक्कर मौत।

संवाददाता ऋषिपाल सिंह इटावा/ बसरेहर थाना क्षेत्र में खेत पर धान की फसल देखने गये किसान को सांड ने रोंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना क़स्बा बसरेहर के शाहजँहा मौहल्ले की है जहाँ के किसान आशाराम (41) पुत्र राधेश्याम कोरी शेखुपुर स्थित अपने खेतों पर आज शाम को लगभग 06:30 पर धान की फसल देखने गये थे तभी वहां घूम रहे आवारा सांड ने उनको टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये, आस-पास के लोगो ने जब उन्हे देखा तो तुरंत उन्हे प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बसरेहर ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया, चिकित्साधीक्षक डॉ विकास सचान से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि अस्पताल आने से पहले ही इनकी मृत्यु हो चुकी थी, देखने पर चोट मृतक के पेट में लगी थी जिससे लीवर व आंतरिक आर्गेंस बुरी तरह से जख्मी हो गये जो इनकी मौत का कारण बने, सही व पूरी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पायेगी। सूचना पर पहुंचे बसरेहर थानाध्यक्ष समित चौधरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भर कर आवश्यक कार्यवाही की। मृतक के परिवार में पत्नी सहित दो बेटे व दो बेटियां है जिसमे एक बेटी की शादी आगे माह 11 नवंबर को ह