Etawah News : पत्रकार को फर्जी आईडी रखने व राशन डीलर से 2 लाख की रंगदारी मांगने के जुर्म में किया गिरफ्तार।
संवाददाता : महेश कुमार इटावा /थाना पछाया गांव: दिनांक 27-09-2021 को सोशल मीडिया के जरिए जनपदीय सोशल मीडिया सेल को राशन डीलर से तथाकथित पत्रकार द्वारा ₹200000 की रंगदारी मांगने की संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया सेल द्वारा उच्चाधिकारियों एवं संबंधित थाना को प्रार्थना पत्र के संबंध में अवगत कराया गया । दिनांक 27-09-2021 को वादी गणेश मिश्रा पुत्र केदारनाथ निवासी लखनपुरा थाना पछाया गांव ने थाना पछाया गांव पहुंचकर बताया कि तथाकथित पत्रकार विनय यादव ,सनत तिवारी एवं एक अन्य व्यक्ति प्रकाश शुक्ला पुत्र श्याम बिहारी निवासी सराय भगत थाना पछाया गांव द्वारा दिनांक 15-08-2021 से लगातार प्रार्थी की राशन की दुकान से ₹5000 प्रतिमाह की रंगदारी मांगी जा रही थी तथा नहीं देने पर फर्जी खबर चलाकर दुकान सीज़ करवाने की धमकी दी जा रही है। उक्त रंगदारी मांगने के प्रकरण के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार थाना पचाया गांव पर मु0अ0स0 63/21 धारा 384 ,386 ,460, 467 ,468 ,470 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 2