Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

Etawah News : पत्रकार को फर्जी आईडी रखने व राशन डीलर से 2 लाख की रंगदारी मांगने के जुर्म में किया गिरफ्तार।

संवाददाता : महेश कुमार  इटावा /थाना पछाया गांव: दिनांक 27-09-2021 को सोशल मीडिया के जरिए जनपदीय सोशल मीडिया सेल को राशन डीलर से तथाकथित पत्रकार द्वारा ₹200000 की रंगदारी मांगने की संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया सेल द्वारा उच्चाधिकारियों एवं संबंधित थाना को प्रार्थना पत्र के संबंध में अवगत कराया गया । दिनांक 27-09-2021 को वादी गणेश मिश्रा पुत्र केदारनाथ निवासी लखनपुरा थाना पछाया गांव ने थाना पछाया गांव पहुंचकर बताया कि तथाकथित पत्रकार विनय यादव ,सनत तिवारी एवं एक अन्य व्यक्ति प्रकाश शुक्ला पुत्र श्याम बिहारी निवासी सराय भगत थाना पछाया गांव द्वारा दिनांक 15-08-2021 से लगातार प्रार्थी की राशन की दुकान से ₹5000 प्रतिमाह की रंगदारी मांगी जा रही थी तथा नहीं देने पर फर्जी खबर चलाकर दुकान सीज़ करवाने की धमकी दी जा रही है।  उक्त रंगदारी मांगने के प्रकरण के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार थाना पचाया गांव पर मु0अ0स0 63/21 धारा 384 ,386 ,460, 467 ,468 ,470 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 2

Etawah News : तीन अभियुक्तों को चोरी किए गए 40 मोबाइल व नगदी सहित किया गिरफ्तार।

संवाददाता : महेश कुमार  इटावा : दिनांक 30-09-2021 को उप निरीक्षक श्री  कपिल चौधरी मय हमराही टीम के साथ पचराहा पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की तलाश वांछित अभियुक्त गण में मामूर थे, तभी मुखबिर ने आकर सूचना दी कि दिनांक 24-09-2021 की रात्रि मेडिकल स्टोर स्टेशन रोड से चोरी गए रुपए वह दिनांक 27-09- 2021 की रात्रि को लोधी मोहल्ला स्थित मोबाइल की दुकान में चोरी गए मोबाइल में चोरी में शामिल चोर चोरी के सामान का सौदा करने के लिए टीटी तिराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं और चोरी किया सामान भी उनके पास है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके उपनिरीक्षक श्री कपिल चौधरी मय हमराही फोर्स टीम के टीटी तिराहे से 3 नफर व्यक्तियों को चोरी के साथ 40 मोबाइल फोन कीपैड ,5 अदद बैटरी मोबाइल व 5 अदद  चार्जर मोबाइल भिन्न - भिन्न कंपनियों के व चोरी के 2490 रुपए मय अवैध चाकुओं के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा समस्त अभियुक्तगण शातिर अपराधी है जो शहर के अलग-अलग स्थानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।  गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:  1-वेदान्त शंखव

Karnataka News: विधायक ईश्वर खंड्रे ने भालकी तालुका के क्षतिग्रस्त इलाकों का किया दौरा

रिपोर्ट सुनील कांबले गुरुवार को विधायक ईश्वर खंड्रेजी ने अधिकारियों की एक टीम के साथ बारिश से प्रभावित क्षेत्रों जैसे भलकी , तालुक में भक्तम्ब्रा, इंचूर और सीमा पर साई गंगा जैसे क्षेत्रों में फसल क्षति और पुल क्षति देखी। बाद में पत्रकारों से बात करने वाले सांसदों ने कहा कि तालुक सहित जिले भर में व्यापक वर्षा हुई। इसके अलावा, महाराष्ट्र के धनेगांव जलाशय से अतिरिक्त जल प्रवाह के कारण 80 प्रतिशत से अधिक तालुकाओं का निर्माण हुआ है। 60 से अधिक गांव सड़क पार करते हैं। कई तरफ सड़कें और पुल जाम हो गए हैं। किसानों द्वारा सोयाबीन और सोयाबीन सहित बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचाया गया है। मकान गिरने से गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सैगांव में नए पुल की ऊंचाई तक पानी बह रहा है। इसलिए किसानों द्वारा नदी के किनारे उगाई जाने वाली फसलें पूरी तरह से जलीय होती हैं। इसके अलावा, खेतों में उपजाऊ मिट्टी बह गई है और क्षेत्र के किसानों के लिए एक व्याकुलता है। इंचुरू पुल कम है और अधिकारियों को ऊंचाई बढ़ाने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जिले में करीब एक लाख हेक्टेयर फसल का

Etawah News: व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्यारों को मिले कड़ी सजा एवं पीड़ित परिवार को नौकरी मुआवजा दिया जाये: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इटावा

संवाददाता दिलीप कुमार  इटावा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला मंत्री इकरार अहमद युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह सर्राफा एसोसिएशन नगर मंत्री श्याम जी ने कुंज स्थित जिला प्रभारी के आवास पर कहा कानपुर निवासी व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिस के द्वारा निर्मम हत्या की गई थी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने एवम् हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इस मांग को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की.   मनीष के हत्यारों को जेल की सलाखों में डाला जाए एवं पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाए 10000000 रुपए का मुआवजा दिया जाए और हत्यारों के खिलाफ मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी पीड़ित परिवार से लगातार संपर्क में थे और उन्होंने इस परिवार की पीड़ा को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का जो काम किया था आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वा

ETAWAH NEWS : पुलिस ने मुठभेड़ में दो व्यक्तियों को अवैध असला सहित किया गिरफ्तार।

संवाददाता : महेश कुमार इटावा : दिनांक 29/30-09 -2021 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संदेश व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 22 ख्वाजा रोड भदावरी भैंस/बकरी प्रजनन केंद्र के पास दो बदमाश घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिनके पास अवैध असलहा भी है।  मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए , बताए गए स्थान पर पहुंचे तो पुलिस टीम को दीवार के पास दो व्यक्ति आपस में बातचीत करते हुए पाए गए। पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुआ देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक पिस्टल 32 बोर ,एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर,दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किए। जिस के संबंध में जरूरी प्रपत्र मांगे जाने पर दिखाने में असमर्थ रहे।  गिरफ्तार अभियुक्त :  1- बसंत कुमार संखवार पुत्र धनीराम निवासी हीरापुरा थाना सैफई जनपद इटावा । 2- सौरव यादव पुत्र चरण

Etawah News: साइकिल से कॉलेज जा रही छात्रा को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पीजीआई जाते समय रास्ते में हुई मौत

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा: अपने घर से साइकिल से जा रही एक छात्रा को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिसको घायल आवस्था मे सैफई पीजीआई ले जा रहे थे। परन्तु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। विवरण के अनुसार क्षेत्र के ग्राम भावलपुर के रहने वाले लक्ष्मीनारायन की 19 वर्षीय पुत्री दुर्गेश जो कस्बे में स्थित डिग्री कालेज की बीए फाइनल की छात्रा थी। वह साइकिल से कालेज पढ़ने के लिए घर से निकलकर जा रही थी जैसे ही वह नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पम्प के सामने पहुॅची वैसे ही आगरा की ओर से आ रहे किसी अज्ञात ट्रक ने उसके टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।  परिजन उसे घायल आवस्था में सैफई पीजीआई ले जा रहे थे परन्तु उसने रास्ते में ही दम तोड दिया। इस घटना से गांव मे शोक माहौल हो गया बताते है कि मृतका दुर्गेश के दो बडे भाई गुडडू व रामखिलाडी है पिता लक्ष्मीनारायन कुम्हार है जो मिट्टी के बर्तन बनाकर परिवार का पालन पोषण करते है। पीजीआई सैफई में उपनिरीक्षक रामकिशन वर्मा ने पहुॅचकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Agra News: वायरल और ड़ेंगू का बढ़ रहा है प्रकोप

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज बाह: क्षेत्र में इन दिनों कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है लेकिन वायरल डेंगू और अन्य बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीजों के आने से ओपीडी में भीड़ लग रही है। बुखार, सर्दी,जुकाम और खांसी से पीड़ित उपचार करवाने अस्पताल आ रहे हैं। अस्पताल परिसर में सुबह से दोपहर तक मरीजों की लाइन देखी जा सकती है। वही गुरुवार को जरार निवासी सपना अपने बीमार बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।  महिला ने बताया उसके बच्चों को वंश उम्र डेढ़ वर्ष , रानी उम्र 6 माह, आयुष उम्र दो वर्ष, वीकेश उम्र 6 साल, पिंकी उम्र 5 साल बच्चों को दिखाने आई थी।लेकिन मरीजो की भीड़ और लम्बी लाइन के चलते उसे धूप में खड़े होकर काफी इंतजार करना पड़ा। पाँच मासूम बच्चों को बुखार आने पर दवा दिलवाने आयी थी। महिला धूप से बचाव के इंतजाम न होने पर अधिकारियों को कोसती नजर आयी।क्षेत्र में बढ़ रहे बीमारियों के प्रकोप के लिए सफाई व्यवस्था भी जिम्मेदार है। जगह-जगह गंदगी फैली है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। वही तहसीलदार आवास के बगल से पूरी गली

Agra News: पांच महीने पूर्व युवती को लेकर भागे युवक को पुलिस ने दबोचकर भेजा जेल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज बाह:   कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गावँ की युवती को गांव सिधावली निवासी एक युवक जबरदस्ती बंधक बनाकर भगा कर ले गया था। जिस पर युवती के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाना बाह में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी सोनू पुत्र हेतराम निवासी गांव सिंघावली युवती के पिता के यहां ट्रैक्टर चलाने का काम करता था।  युवती के परिजनों का आरोप है कि सोनू उनकी पुत्री को बाजार ले जाने के बहाने बहला फुसलाकर ले गया और रास्ते से  जबरदस्ती अपहरण कर ले गया।पुलिस आरोपी सोनू और युवती की तलाश कर रही थी। वही बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को कमतरी मोड़ से धर दबोचा और युवती को युवक के चंगुल से पुलिस ने मुक्त करा लिया। बताया जा रहा है कि युवक युवती को अन्य दूसरी जगह जबरदस्ती बंधक बनाकर ले जाने की फिराक में था। गिरफ्तार किए गए युवक को पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 363 में कार्यवाही कर  जेल भेज दिया।

Agra News: समाजसेवी राम नारायण श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर किया गया काव्य गोष्ठी का आयोजन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज बाह: कस्बा में गुरुवार को स्वर्गीय राम नारायण श्रीवास्तव मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में दूसरा वार्षिक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कस्बा के छावरी पैलेस में गुरुवार को कवियों ने स्वर्गीय राम नारायण श्रीवास्तव को कलम के पुजारी की पदवी से  सुशोभित किया। कवि सम्मेलन में आए अतिथि एवं कवियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वर्गीय श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं से राम नारायण श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी। नन्ही कवित्री गायत्री मिश्रा ने मां सरस्वती की आराधना करते हुए अपनी पहली कविता प्रस्तुत की,हे शारदे मां भवसागर से तार दे,  कवि एलिस अवस्थी ने अपनी कविता से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वीरों ने अपने रक्त धरा से इस धरती को सींचा है धरती अंबर सब संशय  बोल रहे अब भारत माता की जय बोल रहे।  वहीं अन्य कवियों में  राम भदावर, सुश्री शमीमा केसर, डॉक्टर बी पी मिश्रा, मनोज शंकर शुक्ला, देवनारायण शर्मा, राजन भदोरिया, गणेश शंकर विद्यार्थी,  नारायण हरि, श्री नारायण भदौरिया, शिवराम शांति, राजेश बफा, प्रशांत भदौरिया, आद

Agra News: ग्रह क्लेश के चलते युवक ने लगायी कुँए में छलाँग, बचाने में दूसरा युवक भी कुँए में गिरा

संवाददाता: नरायन बाह: थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को एक युवक ने ग्रह कलेश के चलते कुएं में छलांग लगा दी। युवक को कुएं में गिरने पर दूसरा युवक बचाने के लिए कुएं में उतरा तो वह भी रस्सी टूटने पर कुएं में जा गिरा।दोनों युवकों के कुएं में गिरने से हड़कंप मच गया।ग्रामीण युवकों को कुँए से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव पुत्र श्याम बिहारी उम्र करीब 30 वर्ष निवासी सामर मऊ का गुरुवार शाम घर पर परिजनों से रुपए मांगने को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते युवक ने घर के पास बने कुएं में छलांग लगा दी।  युवक के कुएं में गिरने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। युवक को कुँए से बाहर निकालने के लिए पास के गांव का राजेश पुत्र पदम सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी प्रथमपुरा रस्सी के सहारे कुएं में घुसा लेकिन रस्सी टूटने के चलते वह भी कुएं में जा गिरा दोनों के कुएं में गिरने से हड़कंप मच गया वही प्रथमपुरा का ही एक अन्य युवक भी दोनों को निकालने के लिए कुएं में घुसा लेकिन कुएं में घुसने पर उसकी भी हालत खराब हो गई जिस पर ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाल लिया। वही कुएं में गिर

Ambedkernager News: भाजपा जिलाध्यक्ष के निर्देश पर कार्यकर्ता ओ ने किया पत्रक वितरित।

संवाददाता अम्बेडकर नगर  अंबेडकर नगर  : भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व  में जलालपुर नगर  के  बूथ नंबर 238 में  भाजपा नगर टीम ने पत्रक  वितरित करते हुए। जलालपुर नगर में वितरित किया गया । इस मौके पर किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष विनोद मौर्य, अनुसूचित मोर्चा नगर अध्यक्ष संजय सोनकर, पूर्व नगर अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, वरिष्ठ नेता महेंद्र नाथ पांडे, संदीप अग्रहरी वरिष्ठ नेता, नगर उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, नगर महामंत्री शिव कुमार सोनी, नगर उपाध्यक्ष राम अग्रहरि,  नगर उपाध्यक्ष देवेश मिश्र,  विनय मिश्र, राम भार्गव , एनजीओ जिला संयोजक  आनंद मिश्र, नगर महामंत्री गोपाल कसोधान, नगर मंत्री शुभम  जयसवाल, नगर मंत्री रोशन सोनकर , नगर पदाधिकारी, विधानसभा आईटी संयोजक सोशल मीडिया विपिन पांडे, अमित गुप्त नगर मंत्री ,नगर आईटी संयोजक अविनाश अविनाश पांडे, आईटी सहसंयोजक रक्षा राम , अरुण कुमार मिश्र, पूर्व पदाधिकारी सेक्टर प्रभारी सेक्टर संयोजक, भाजपा कार्यकर्ता आदि ने जलालपुर नगर में  जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित विषयों पर च

Ambedkernagr News: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ता

संवाददाता अम्बेडकर नगर अम्बेडकर नगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांव माझा कम्हरिया अराजी देवारा के (करिया लोनिया का पुरवा, प्रसाद कुर्मी का पुरवा, हंशु का पुरवा) सिद्धनाथ में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की गई इस दौरान भारत की क्रान्तिकारी मज़दूर पार्टी के मित्रसेन और उनके साथी मौजूद रहे । आपको बता दे कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव में बरसात का पानी आ जाने से जलस्तर बढ़ा है जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। टीम के स्थलीय निरीक्षण में सबसे बड़ी समस्या लोगों को आने जाने की दिखी एक तरफ सरकार हाईवे बनवा रही हैं वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नदी के बंधे से इन गांवों में आने जाने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है विडम्बना यह है कि प्रसाद कुर्मी का पुरवा गाँव में मृतक की अर्थी भी नाव के सहारे ही बंधे तक लायी गयी। मांझा कम्हरिया के नौकापुरवा के ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को राहत सामग्री न दे करके हम लोगों का रास्ता बनवा दे तो हम लोगों की आधी समस्या दूर हो जाती। हंशु का पुरवा में

Meerut News: यातायात के नियमों का पालन करने एवं हेलमेट का प्रयोग करने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को समझाते हुए।

संवाददाता: मनीष गुप्ता जैसा कि आप ने और हम सब ने देखा है कि ज्यादातर दुर्घटना ग्रस्त दोपहिया वाहन चालक होते हैं। क्योंकि यह तेज गति से वाहन चलाते है। और वाहन को कंट्रोल ना कर पाने के कारण या तो अपना बैलेंस खो देते है। या सामने से आ रहे किसी भी वाहन से टकरा जाते हैं। यही कारण है कि कुछ लोग हॉस्पिटल पहुंच जाते है। और कुछ लोग हमसे और कुछ अपने परिवार से बहुत दूर चले जाते हैं। कारण दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग ना करना।  अगर हम सब वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें तो शायद हम सब दुर्घटना ग्रस्त होने से बच सकते हैं। लेकिन कोई भी ऐसा नहीं करता है। कारण किसी के हेलमेट लगाने से बाल खराब हो जाते हैं। किसी को सिर पर बोझ लगता है। यह सब दिखावा करने के कारण दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग नहीं करते हैं। जबकि रोज ही पुलिस प्रशासन की तरफ जगह जगह टीम बनाकर चेकिंग के माध्यम से दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा हेतु वाहन चलाते समय हेलमेट पहने की अपील की जाती है। इस चित्र में आप देख रहे हैं ट्रैफिक पुलिस किस तरह से दोपहिया वाहन चालकों को उनकी सुरक्षा हेतु उनको हेलमेट का प्रयोग करने के लिए समझा

Ambedkernager News: सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय हुई बैठक पदाधिकारियों की गई घोषणा ।

संवाददाता अम्बेडकर नगर अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत करने के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर निषाद तथा संचालन पिंटू यादव ने किया।  बैठक में भीम लाल यादव को आलापुर,त्रिभुवन को टांडा,बबिता विश्वकर्मा को जलालपुर गया प्रसाद को अकबरपुर तथा रामप्रकाश पाल को कटेहरी विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम मे देवरिया पंडित गांव के पूर्व प्रधान राजमणि गौतम के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।इस मौके पर अजीत यादव,विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रवींद्र यादव,ब्लाक प्रमुख विकास यादव रामप्यारे रामचंद्र वर्मा ब्रह्मदेव यादव पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त राजेंद्र वर्मा उर्फ कल्लू र

Bihar news सिकटा विधायक ने किसानों के लिए सरकार से पोर्टल खोलने की मांग की।

संवाददाता मोहन सिंह  बेतिया: भाकपा माले के केंद्रीय कमिटी सदस्य सह 09 सिकटा विधायक विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कृषि विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर कहा कि, पश्चिमी चंपारण जिले के साथ पूरे बिहार में बर्बाद फसलों से किसानों को राहत देने के लिए, आवेदन जमा करने का कोई पोर्टल नही है। जिससे आवेदन की जांच एवं सत्यापन मे काफी समय लगता है। उन्होंने सरकार से नया पोर्टल खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि पश्चिमी चंपारण जिले में बाढ़, अतिवृष्टि , जल जमाव , नदियों के कटाव से करीब एक लाख एकड़ गन्ना की फसल 30%से 100% तक नष्ट हो गई है। साथ ही धान , सब्जी हल्दी की फसल बर्बाद हुई है। जिसकी मुवावजा सरकार को देनी चाहिए। उन्होंने सरकार और चीनी मिलों पर यह आरोप लगाया कि, co 238, co 118 जैसे गन्ना प्रभेदों की खेती, अंग्रेजो के नील की खेती के तर्ज पर जबरन कराई जा रही है। जबकि वह यह जानती है की उक्त प्रभेदों में बाढ़ और अतिवृष्टि झेलने की क्षमता नहीं है।

Bihar news जिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थल का किया गया निरीक्षण।

संवाददाता मोहन सिंह  बेतिया : पंचायत निर्वाचन, 2021 के अवसर पर जिला मुख्यालय अवस्थित बाजार समिति के प्रांगण में मतगणना स्थल बनाया गया है। द्वितीय चरण अंतर्गत चनपटिया प्रखंड में हुए मतदान की मतगणना 01-02 अक्टूबर को सम्पन्न होगी। इसी तरह अन्य प्रखंडों की मतगणना यही पर होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी,  कुंदन कुमार द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अबतक की सभी तैयारियां अपडेट पायी गयी, जिस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संतोष प्रकट किया गया।  निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। सावधानीपूर्वक मतगणना कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न करायी जाय। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के आगमन-प्रस्थान के लिए अलग से रूट का निर्धारण कर दिया जाय ताकि उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।  उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है। सभी सुरक्षा अधिकारी एवं कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे

Prayagraj News : गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर मुख्य पशु चिकित्सा आधिकारी होंगे जिम्मेदार-मण्डलायुक्त

रिपोर्ट विजय कुमार मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को अस्थाई/स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं एवं उनके समुचित भरण पोषण व उचित प्रबन्धन के सम्बंध में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्याकंन समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा, चारा, ईयर टैगिंग, टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की मुकम्मल व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी व पशु चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से गोवंश आश्रय स्थलों का भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा है कि गोवंश आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के साथ अन्य सम्बंधित की भी जिम्मेदारी तय की जायेगी। बैठक में मण्डलायुक्त ने शंकरगढ़ में बनाये गये कान्हा गौशाला की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा है कि वहां पर व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। यदि किसी भी प्रकार की कमी पायी गयी तो मुख्य प

Bihar news एक डोज अधूरा, दो से पूरा

संवाददाता मोहन सिंह  बेतिया : महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2021 को जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के फर्स्ट डोज एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के उदेश्य से मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। मेगा कैम्प की सफलता के लिए आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी।जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु आयोजित मेगा कैम्प की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय ताकि सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन कार्य सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक संसाधन, सिरिंज, वैक्सीन, स्वास्थ्यकर्मी हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि आमजन को यह भी बतायें कि एक अधूरा, दो से पूरा अर्थात कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ फर्स्ट डोज पर्याप्त नहीं है, पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए सेकेन्ड डोज भी बेहद ही जरूरी है। इसलिए नजदीकी सेशन साइट पर जाकर सेकेन्ड डोज अवश्य लें।  उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्व में फर्स्ट डोज ले लिये हैं तथा दूसरे डोज का समय हो गया है, उन्हें उत्प्रेरित करते हुए नजदीकी सेशन साइट

Etawah News : बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला।

संवाददाता : गुलशन कुमार इटावा : आगरा से इटावा आ रही UP84 T 4363  नंबर की बस जब आई टी आई चौराहे के पास आई , तब पिछले टायर से अचानक से धुआं निकलने लगा। जिसे समय रहते ड्राइवर व सवारियों द्वारा देख लिया गया। बस के अंदर सवारियों में भगदड़ मच गई । आनन-फानन में बस को रुकवाया गया और सभी यात्रियों को गेट से एक-एक करके सकुशल नीचे उतार लिया गया। शिकोहाबाद से इटावा सफर कर रहे यात्री ने बताया बस मैं कठफोरी के पास कुछ समस्या उत्पन्न हुई थी जिसके कारण बस का प्रेशर कम हो गया था। किंतु उसे बस के ड्राइवर व कंडक्टर द्वारा समय रहते सही कर लिया गया। परन्तु इटावा आते आते आइतिआइ चोराहे के निकट अचानक बस के पहिए से धुंआ निकलने लगा यहाँ ड्राईवर की सूझबूझ ने बस के पहिये में लगी आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया, जिस कारण जान माल की कोई हानि नही हो सकी।

Etawah News: विकास खण्ड बसरेहर के नागरिकों ने स्वयं ही सड़क की मरम्मत की ।

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा: स्थानीय कस्बा बसरेहर में आज नागरिकों द्वारा सड़क की मरम्मत की गई। सरकार का खराब सड़को की तरफ कोई ध्यान नही है तो नागरिकों ने द्वारा  सड़क पर बने गड्डों को भरा गया कस्बा बसरेहर में सहकारी संघ के समीप बरसों से लगभग 3 फुट का गड्डा लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा था जिसके कारण कई घटनाएं हो चुकी थी जिसमें कई लोगों की  जान जोखिम में पड़ गयी और कई दुपहिया वाहन चालक अनजाने में घायल भी हुए।  आज सड़क पर बने गड्डों को अपने धन और बल से गड्डा मुक्त करने का प्रयास किया, जो लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा।  उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में सड़को को गड्डा मुक्त करने का वादा किया था वह सरकार तो नहीं कर सकी  लेकिन कस्बा के प्रबुद्ध युवाओं ने कर दिखाया जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है  इस पुनीत कार्य में जिन लोगो ने सहयोग किया उनमें प्रमुख रूप से आदेश कुमार यादव, अमन यादव, विकास कुमार, शक्ति सविता, छोटू यादव, मोहम्मद सोहेल खान, ऋषि सविता आदि ने अपना सहयोग दिया इसी क्रम में रामकुमार सविता ने भी इन युवाओं की प्रशंसा करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य

Ambedkernager News: वाजिदपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में भाजपा कार्यकर्ताओ व लेखपाल के साथ नाव से किया भ्रमण।

संवाददाता अम्बेडकर नगर अंबेडकर नगर जिले मे भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने अपने  नगर भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा नगर सीमा अंतर्गत वाजिदपुर गांव के बाढ़ प्रभावित इलाकों का लेखपाल रविकांत के साथ निरीक्षण किया गया निरीक्षण किया गया। बाढ़ प्रभावित लोगों की परेशानियों को देखकर नगर अध्यक्ष ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को फोन कर जलभराव क्षेत्रों के ऊपर से गुजर रहे तारों को कसवाने, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित  इलाकों में सफाई अभियान और एंटीबैक्टीरियल दवा के छिड़काव का आग्रह किया।साथ ही एसडीएम अभय कुमार पांडे से मुलाकात कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्रातिशीघ्र राहत सामग्री बटवाने का आग्रह किया । इस मौके पर देवेश मिश्र भाजपा नगर उपाध्यक्ष , एनजीओ जिला संयोजक आनंद मिश्र, आशीष सोनी भाजपा नगर मंत्री, भाजपा नगर मंत्री राम वृक्ष भार्गव, बूथ अध्यक्ष राम बचन निषाद, बूथ अध्यक्ष , बूथ अध्यक्ष ,  सहित ग्रामीण  मौजूद रहे ।

Etawah News: पराली जलाने से रोकने को अब स्काउट गाइड निभाएंगे भूमिका

संवाददाता दिलीप कुमार  इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार ने फसल अवशेष, कूड़ा या अन्य अवशेष न जलाने के प्रति जनसामान्य में जागरूकता अभियान चलाने के लिए भारत स्काउट एवं गाइड की सेवाएं लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।  इसी क्रम में आज इटावा के स्काउट गाइड कार्यालय पर बैठक हुई जिसमे जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार पराली जागरूकता अभियान की शुरुआत जिला सचिव श्री रविंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा के निर्देशन में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त स्काउटर और गाइडर को ग्रामीण इलाके में किसानों को जागरूक करने के महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए गए। जिला सचिव श्री रविंद्र सिंह यादव ने बताया की खेतों में पराली न जलाने को लेकर बेसिक शिक्षा के स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षकों ग्राम ग्राम भेज कर सभी ग्रामों में ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा। स्काउट शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने कहा जागरुकता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा किसानों को पराली से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया जायेगा। छात्र-छात्राओं को भी ऑनलाइन क्लास के जरिये पराली न जलाने के बारे में जागरुक भी किया जायेग

Etawah News: समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा आज सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये

संवाददाता दिलीप कुमार  इटावा :  समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तत्वावधान में पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल मे महिला कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके सशक्तिकरण हेतु गोष्ठी भी आयोजित की गई । गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रांतीय पदाधिकारी शमीम बेगम ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं निश्चय ही देश का नेतृत्व करने वाली युवा पीढ़ी हमारे सामने खड़ी है, इनमें सारी शक्तियां विद्यमान है । सचिव नीलिमा चौधरी ने विद्यार्थियों को संस्कारित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने माता पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए साथ ही भारत की महान विभूतियों जैसे महारानी लक्ष्मी बाई, अहिल्याबाई होलकर, सुचेता कृपलानी, सरोजिनी नायडू जैसी मातृ शक्तियों से प्रेरित होकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए, मुख्य अतिथि श्री सुरेश चंद्र यादव ने अपने संबोधन में बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित किया । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । महिला कार्यक्रम में रंगो

Etawah News: विचित्र बुखार ने ली, दो और मरीजों की जान

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र में फैले विचित्र बुखार ने बुधवार के दिन दो और मरीजों की जान ले ली। पहली मौत नगला अर्जुन गांव में एक 15 वर्षीय गणेश की जान चली गई तो दूसरी मौत नगर के कसाई मोहल्ले में महिला की मौत हुई है। अभी तक क्षेत्र में हुई डेढ़ दर्जन भर मौतों का जिम्मेदार कौन। नगला अर्जुन गांव में दो दिन पूर्व ही विचित्र बुखार ने मां बेटी की जान ले ली थी। उनके मोहल्ले में सैकड़ा भर के आसपास लोग बीमार थे जिनमें 15 वर्षीय गणेश पुत्र हुकुम सिंह जाटव जो कक्षा 9 का छात्र था दिन में उसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया किंतु उसकी जान नहीं बच सकी।  मोहल्ले में हुई तीसरी मौत से गांव भर में मातम छा गया स्थानीय लोग लाचार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को कोस रहे थे। विचित्र बुखार के कारण नगर के कसाई मोहल्ला में पंकज की 19 वर्षीय पत्नी शालू ने दम तोड़ दिया। उसका इलाज कुछ दिन इटावा के एक निजी हॉस्पिटल में चला उसके बाद हालत गंभीर होने पर परिजन उसे आगरा के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए थे जहां दोपहर बाद उसकी मौत हो गई।

मेरठ न्यूज: थाना पुलिस ने किया दो अभियुक्तों को गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र में वांछित वारंटी अपराधियो की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाड़ी गेट के कुशल नेतृत्व में 29 सितंबर को थाना लिसाडी गेट मेरठ पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अभियुक्तगण सलमान पुत्र मोहसिन निवासी लिसाडी रोड गुलिस्ता  गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 440/21 धारा 498ए/323/ 324/504/506/354बी 3/ 4 व  3/4 मुस्लिम महिला (विवाहो का संरक्षण) अधिनियम 2019, व आसिफ पुत्र हाजी ईदरीश निवासी गली नंबर 5 मजीदनगर श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 452/2021 धारा 498ए/323/342/506 व 3/4 मुस्लिम महिला (विवाहो का संरक्षण) अधिनियम 2019 को गिरफ्तार किया गया। नाम पता अभियुक्त सलमान पुत्र मोहसिन निवासी लिसाडी रोड गुलिस्ता गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ, आसिफ पुत्र हाजी ईदरीश निवासी गली नंबर 5 मजीदनगर श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ।

मेरठ न्यूज: मोबाईल लूट की घटना का अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता मेरठ जिले के थाना सरधना पर  28 सितंबर को वादिया कुमारी आकांशा पुत्री नरेन्द्रपाल निवासी ग्राम एतमादनगर अलीपुर थाना सरधना, जिला मेरठ के द्वारा सूचना दी गयी कि राज गार्डन के पास दौराला रोड पर अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादिया का मोबाईल ओप्पो को लूट कर ले जाने की सूचना दी गयी थी। सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 674/2021 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 29 सितंबर को थाना सरधना पुलिस के प्रयास से अभियुक्तगण शादाब पुत्र सगीर, शाहरूख निवासीगण ग्राम मेहरमति गणेशपुर थाना सरधना जिला मेरठ को ईकड़ी रोड आम के बाग के पास से समय 10:00 बजे गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्तगण के कब्जे से लूटा गया मोबाईल ओप्पो मॉडल सीपीएच 2185 आईएमईआई 863769059469573 व आईएमईआई 863769059459565 एक सिम एयरटेल व एक मोटरसाईकिल सुपर स्पलैन्डर बिना नम्बर प्लेट बरामद की गई। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि 28 सितंबर को ई रिक्शा मे बैठी एक लड़की से मोबाईल छीना था व मोबाईल छीन कर मेहरमति मीणा की तरफ भाग गये थे । जिसमें पैट्रोल खत्म हो जाने के कारण रास्ते मे ही मोटरसाईकिल को वही पर छोड़कर भाग गय

मेरठ न्यूज: थाना देहली गेट पुलिस द्वारा गौकशी करने वाले अपराधी गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के सफल पर्यवेक्षण में तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक/इंस्पेक्टर के0पी0 सिंह थाना देहली गेट की अगुवाई में थाना देहली गेट से त्वरित कार्यवाही करते हुये उपनिरीक्षक आरिफ अली, कॉन्स्टेबल सन्दीप कुमार, ललित कुमार, अतुल राघव, श्यामसुन्दर के द्वारा अभियुक्तगण पप्पू उर्फ शाहनवाज पुत्र मेहराजुद्दीन निवासी मकान नंबर 544 ऊँचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 38 वर्ष, जाहिद पुत्र शौकत निवासी मकान नंबर 468 ऊँचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ उम्र 35 वर्ष, अनस पुत्र बहाबुद्दीन निवासी नाले वाली गली नीचा सद्दीक नगर को गली कुरेशियान पप्पू की दुकान से गिरफ्तार किया गया तथा जैद पुत्र जाहिद निवासी मकान नंबर 468 ऊँचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ( भागने में सफल रहा ) जिनके द्वारा 28 सितंबर समय करीब 04:10 बजे को गली कुरेशियान पप्पू की दुकान में गौवंश का कटान किया गया ।  जिसके सम्बंध मे थाना देहली गेट पर वादी उपनिरीक्षक आरिफ अली द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 269/21 धारा 3/5/8 उत्तर

मेरठ न्यूज़ : कुड़े से निजात दिलाने में नगर निगम हुआ विफल

संवाददाता: मनीष गुप्ता मेरठ जिले  में प्रमुख स्थलों पर फैला हुआ कूड़ा - करकट लोगों को डेंगू की बिमारी के साथ- साथ  बुखार, डायरिया, टाईफाइड, हैजा, मलेरिया जैसी अन्य बीमारियों का शिकार बना रहा है। जिसे शाम तक भी उठाना बहुत दूर की वात हैं तो।  रास्ते में पड़ा कूड़ा , मार्गो के पास फैले कूड़े से नरक जैसे हालात बने हैं।ऐसे में यहां पशु भी है जो इस कुडे से कुछ न कुछ खा जाते है जो इनकी जान पर बन जाती है। इस बिमारियों के दौर में शहर में सफाई कराने और मच्छरों से निजात दिलाने के लिए फॉगिंग व एंटी लारवा का छिड़काव तो बहुत ही  दूर की बात इन जगहों रोज कूड़ा भी नही उठाया जाता। कोरोना जैसी भयंकर महामारी से राहत मिलने के बाद अब डे़गू की बिमारी अपना असर दिखा रही हैं और अपने पैर बहुत आसानी से फैला रही हैं कितने ही मरीज डेंगू से मिले हैं और मिलत ही जा रहे हैं। नियंत्रण के लिए कोई फॉगिंग व एंटी लारवा का छिड़काव  तक नही करवाया जाता, जबकि प्रदेश में डेंगू के बेकाबू हालात महो रहे हैं। जिम्मेदारी नगर निगम की  होती है। लेकिन नगर- निगम  इस व्यवस्था में फेल साबित हो रहा है। शहर में सभी प्रमुख स्थानों, चौराहों और मार्गो

मेरठ न्यूज: पार्षद स्वाति बंसल ने जिला महिला चिकित्सालय में बीमार महिलाओं का हालचाल जाना

संवाददाता: रेनू आज जिला महिला चिकित्सालय जिला- मेरठ ,में वार्ड 46 की पार्षद स्वाति बंसल ने अस्पताल में भर्ती बीमार महिलाओं का हालचाल जाना। और उनका साथ देने का वादा भी किया। उनको कहा की आप किसी भी प्रकार से कोई चिंता ना करे। आपको किसी भी चीज की जरूरत हो तो बताना। मैं दुगी आपको। जिसमें उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड मे जाकर बात की और स्वच्छता की जानकारी ली। उन्होंने भर्ती महिला मरीजों से अस्पताल द्वारा किए जा रहे उपचार एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।  स्वाति बंसल ने बताया की अस्पताल प्रबंधन डॉक्टर एवं स्टाफ का कार्य संतोषजनक मिला है ।उन्होंने सफाई व्यवस्था को देखकर अस्पताल प्रबंधन की भूरी- भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर प्रमुख अधीक्षक  डॉ मनीषा अग्रवाल अस्पताल प्रबंधक नूपुर सिंह प्रशासनिक अधिकारी करुणा शर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता ईश्वरी देवी बत्रा तथा नर्सिंग अधीक्षक  लुइस पी सूद उपस्थित  रही। स्वाति बंसल के द्वारा अपने क्षेत्र में भी बहुत ज्यादा अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। कोविड को लेकर रोज टीका करण का कार्य किया जा रहा है। साफ सफाई, दवाई छिड़कने का कार्य भी बहुत अच्छे किया जा रहा है।

34 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 28 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया - मा0 मुख्यमंत्री

भूपेंद्र सिंह संवाददाता संभल मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद की विधानसभा असमोली 275 करोड़ 62 परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विधानसभा असमोली 45.05 करोड़ रुपए के 132 केवी विद्युत उपकेंद्र कैला देवी की परियोजनाओं का शिलान्यास, जनपद में 36.91 करोड़ 91 एकड़ भूमि पर रिजर्व पुलिस लाइन का शिलान्यास, विधानसभा चंदौसी में 9.489 की नवीन मंडी स्थल चंदौसी में आधुनिकीकरण परियोजना का लोकार्पण, एवं विधानसभा चंदौसी में 1.33 करोड़ चंदौसी के अंतर्गत पलथामिठनपुर मैं कृषि विज्ञान केंद्र का प्रशासनिक भवन निर्माण परियोजना का लोकार्पण किया।  इस प्रकार कुल 275 करोड़ की 62 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।    जनसभा को सम्बोधित करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश की सरकार गरीबों को आवास, शौचालय, विद्युत, आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड तथा मुफ्त में राशन दे रही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद संभल पावन स्थल कैला देवी पर्यटन एवं विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। और माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद संभल पौराणिक एवं ऐतिह