Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

Etawah News: सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों को दी गई विदाई

ब्यूरो संवाददाता इटावा : पुलिस कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति पर गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही उनके कार्यकाल की सराहना की गई। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को साल उड़ाकर और प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके सार्वजनिक जीवन से नए जीवन मे प्रवेश के लिये शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को शाल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों के कार्यकाल की सराहना की।  उन्होंने कहा कि एक अच्छे कर्मचारी की पहचान उसके अच्छी छवि से होती है। जीवन में जो भी दायित्व मिले उसका ईमानदारी से निर्वहन करना कार्य के प्रति श्रद्धा रखने के बराबर है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को उसके गुणों, उसके अच्छे विचारों व अच्छे व्यवहारों से पहचाना जाता है।

Etawah News: पिलुआ मंदिर पर भागवत कथा संपन्न

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा : कचौरा मार्ग पर मौजा प्रतापनेर स्थित सिद्धपीठ श्री दक्षिणमुखी लेटे पिलुआ हनुमान मंदिर पर मारुति यज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ पूरे विधिविधान के साथ संपन्न किया गया। जहां हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।  मंदिर के महंत एवं भागवताचार्य श्री श्री 1008 महंत हरभजन दास जी महाराज के सानिध्य में 23 मार्च से आरंभ हुए श्री मारुति महायज्ञ का यह 24वां वार्षिकोत्सव 31 मार्च तक चला  जिसमें 30 मार्च तक भागवत कथा रसास्वादन किया गया। 31 मार्च दिन गुरुवार को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। श्रीमद्भागवत कथा महंत हरभजन दास जी महाराज तथा यज्ञाचार्य के रूप में आचार्य अतुल कौशिक, रामजी दीक्षित, अनूप द्विवेदी, अनुपम त्रिपाठी, रामजी मिश्र, विशाल शुक्ला, विश्वास मिश्र ने याज्ञिक कर्मकांड संपन्न कराया । यजमान श्रीमती गीता तिवारी व श्री उमेश तिवारी प्रधान निवासी ग्राम विजयपुरा रहे। भंडारे में अनेक सरकारी अधिकारियों व कमर्चारियों के साथ साथ राजनेता, अधिवक्ता,समाजसेवी, शिक्षक, मीडियाकर्मी, प्रतिष्ठित नागरिकगण एवं क्षेत्रीय ग्

Etawah News: विभागीय लापरवाही के चलते परिषदीय विद्यालयों में मौखिक परीक्षाफल घोषित

ब्यूरो संवाददाता इटावा : परिषदीय स्कूलों के पिछले दो शैक्षिक सत्र बगैर परीक्षा के बीतने के बाद जब इस वर्ष परीक्षा हुई और उसका परीक्षा परिणाम गुरुवार को बगैर रिपोर्ट कार्ड के जब मौखिक घोषित हुआ तो बच्चों में निराशा हुई, क्योंकि विभागीय उदासीनता और लेट लतीफी के चलते रिपोर्ट कार्डों का समय से मुद्रण नहीं हो सका था। बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम गुरुवार को शासनादेश के निर्देशानुसार मौखिक रुप से घोषित कर दिया गया। जबकि इन विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों में उत्साह था कि आज उनका परीक्षा रिपोर्ट कार्ड मिलेगा और अपने अभिभावकों को रिपोर्ट कार्ड दिखाकर उनसे शाबासी प्राप्त करेंगे। लेकिन बच्चों को जब मौखिक परीक्षा परिणाम सुनाया गया तो बच्चों को निराशा हुई।  जनपद में परिषदीय विद्यालयों में तकरीबन 1 लाख 33 हजार बच्चों को रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध कराया जाना था जिसके लिए लिए शासन ने प्रति कार्ड दो रुपये के हिसाब से बजट जारी भी किया था। लेकिन समय पर बजट की अनुपलब्धता और विभागीय उदासीनता के चलते रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध नहीं हो सके। इस वर्ष बनना

Etawah News: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली

संवाददाता: आशीष कुमार   इटावा/जसवंतनगर : राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन एवं बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में क्षेत्र में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसके तहत एक रैली निकालकर पोषण एवं जल संरक्षण के  संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी (लघु सिंचाई ) शांति स्वरूप ने कहा जिस तरह से जमीन से  जल का भारी दोहन किया जा रहा है उससे आने वाले वर्षों में पेयजल के लिए भारी संकट खड़ा हो सकता है इसलिए एक दूसरे को यह समझाने की जरूरत है कि बूंद-बूंद पानी  का भी बचाव भविष्य के लिए किया जाए। इस योजना के तहत जल बचाने की प्रति जन जागरूकता के साथ-साथ बच्चों के पोषण पर ध्यान रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया।  बाल विकास परियोजना की मुख्य सेविका श्रीमती राम कांती यादव, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बीपीएम प्रवीण कुमार एवं रेनू आदि ने संबंधित विषयों के संबंध में उपयोगी जानकारी उपस्थित लोगों को कराई इससे पूर्व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ,समूह की महिलाओं तथा अन्य लोगों ने इस संबंध में एक रैली ब्लॉक परिसर में निकाली

Etawah News: सीएम केजरीवाल के आवास पर हमले को लेकर आम आदमी पार्टी इटावा ने किया विरोध प्रदर्शन

ब्यूरो संवाददाता इटावा: कल 30 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक माननीय अरविंद केजरीवाल जी के आवास पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के गुंडों द्वारा किए गए हमले के विरोध में आज आम आदमी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर इटावा के आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीयों ने जिला मुख्यालय कचहरी पर विरोध प्रदर्शन कर भाजपाई गुण्डों के कुकृत्य की घोर निंदा की। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी गुण्डों के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य ने कहा की बड़े शर्म की बात है कि भाजपाई अपनी असफलता के कारण बौखला गयी है और बौखलाहट के चलते वह कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करते हुए मुख्यमंत्री जैसे बड़े पद पर आसीन के आवास पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली में एमसीडी के चुनाव हो और उसकी सौ परसेंट हार हो। इसी के साथ साथ पंजाब में हुई आम आदमी पार्टी की भारी जीत और दूसरे राज्यों में खुले खाते के कारण आज भाजपा को सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से हो गया है। भाजपाई सोचते हैं कि गुंडागर्दी से हमले कर के आम

Etawah News: पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कोंग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

ब्यूरो संवाददाता इटावा: पेट्रोल , डीजल और गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि और बेकाबू महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस ने गुरुवार को इटावा क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार से पेट्रोल , डीजल व रसोई गैस में की गई बढोतरी वापस लेने की मांग की। जिसमे पेट्रोल भरवाने आने वाले और पेट्रोल पम्प कर्मियों को फूल माला  विरोध  पहनाकर जताया । कोंग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि ग्राहकों को मजबूरी में महंगा पेट्रोल लेना पड़ रहा है इस लिये माला पहनाई गई और पेट्रोल पम्प कर्मियों को बढ़ते रेट की बजह से ग्राहकों की बाते सुननी पड़ती है इस लिये माला पहनाई , कोंग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह नगर अध्यक्ष पल्लव दुबे और पूर्व सदर प्रत्याशी राशिद ने कहा कि सरकार को एक्ससाइज ड्यूटी में कटौती कर जनता को महंगाई से राहत देनी चाहिए।

Etawah News: संजय सिंह शाक्य बने बसपा से इटावा के नए जिलाध्यक्ष।

ब्यूरो संवाददाता इटावा : विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त पाने के बाद बसपा ने जनपद इटावा में अपना नया दांव चल दिया है जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए वर्तमान जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह जाटव को हटाते हुए संजय सिंह शाक्य को बहुजन समाज पार्टी जनपद इटावा का नया जिलाध्यक्ष घोषित किया है। संजय सिंह शाक्य जनपद इटावा से विकासखंड भर्थना के महावीर नगर निवासी है, जो इससे पहले सेक्टर अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष भरथना, एवं विधान सभा अध्यक्ष जैसे अहम पदों पर भी पार्टी के लिए कार्य कर चुके हैं।आपको बताते चले कि संजय सिंह शाक्य के बाबा बहुजन समाज पार्टी जनपद इटावा के प्रथम जिलाध्यक्ष रहे हैं।

EtawahNews: नवरात्रि से पूर्व नगर में काली वाहिन मंदिर के मार्गो पर चला विशेष सफाई अभियान

संवाददाता महेश कुमार इटावा : नवरात्रि से पूर्व नगर में काली वाहिन मंदिर के मार्गो पर चला विशेष सफाई अभियान ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि फुरकान अहमद और अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने चलाया सफाई अभियान, मन्दिर के आने जाने वाले रास्ते पर पचराहे से कालीवाहन मंदिर तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी व चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद ने बताया कि नवरात्रि पर कालीवाहन मन्दिर सहित अन्य मंदिरों में आने जाने वाले मार्गों पर पिछले कई दिनों से सफाई का कार्य चल रहा है साथ ही मंदिर में पानी और मंदिर मे और मंदिर मार्ग पर लाइट की व्यवस्था सुचारू रखने के प्रयास किये जा रहे है ताकि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

Etawah News: अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय में की चोरी

संवाददाता: आशीष कुमार जसवंतनगर: अज्ञात चोरों ने कैस्त गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में घुसकर रसोई कक्ष का ताला तोड़ डाला और गैस सिलेंडर, गैस भट्टी, बाल्टी इत्यादि सामान चोरी कर ले गए।           थाना कोतवाली जसवंतनगर क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद फुरकान ने बताया कि उन्होंने जब स्कूल पहुंचकर देखा तो रसोई कक्ष का कुंडा व ताला टूटा हुआ था और रसोई का उपरोक्त्त सामान चोरी हो गया था। अब स्कूल का स्टाफ इस बात को लेकर परेशान है कि बच्चों के लिए मिड डे मील कैसे बनेगा। इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापिका अलका कुमारी, नेहा यादव विमलेश कुमार, निरंजन सिंह, मीना देवी, ममता कुमारी, गीता कुमारी, रसोईया राजा बेटी व कमलेश कुमारी ने मिलकर थाना कोतवाली जसवंतनगर में प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है।

Etawah News: एस.एम.जी.आई. को मिली नर्सिंग कॉलेज की मान्यता

ब्यूरो संवाददाता इटावा : एस.एम.जी.आई. के सर मदनलाल इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिग एण्ड पैरामेडिकल, कॉधनी को उ.प्र. शासन से मान्यता तथा उ.प्र. स्टेट मेडिकल फैकल्टी से सम्बद्धता मिल गयी है। यह जानकारी सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन विवेक यादव ने दी। उन्होंने आगे बताया कि सत्र 2021-22 से ही 2 वर्षीय ANM और 3 वर्षीय GNM पाठ्यक्रम में प्रवेश की अनुमति मिल गयी है। इस नये इन्स्टीट्यूट में बी.एस.सी. नर्सिग पाठ्यक्रम की मान्यता भी प्रक्रिया में है। कुछ ही समय बाद बी.एस.सी. नर्सिग में भी प्रवेश प्रारम्भ हो जायेगें।  उन्होंने आगे बताया कि इसके साथ ही कॉधनी में ही 150 बैड का मल्टी स्पेशियलिटी सुविधाओं का पूर्ण वातानुकूलित “मदन हॉस्पीटल” भी प्रारम्भ कर दिया है। जिससे इन नर्सिंग पाठ्यक्रमों में पढ रहे छात्र-छात्राओं को हॉस्पीटल में काये करने को मिलेगा जिसमें उनको प्रेक्टीकल नॉलेज मिलेगी और साथ ही साथ मदन हॉस्पीटल में ही नौकरी पाने का प्राथमिकता से अवसर भी मिलेगा। मदन हॉस्पीटल में बाल रोग, महिला रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग, मेडीसन तथा सभी तरह की सर्जरी तथा प्रत्यारोपण की सुव

इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पेपर लीक,24 जिलों में पेपर रद्द,STF करेगी जांच

यूपी बोर्ड की परीक्षा में इंटरमीडियट परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक हो गया है। इसके चलते 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर के दोनों सेट लीक हो गए हैं। इंटर के छात्रों की दोपहर 2 बजे से पेपर था। लेकिन परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया है। इसके बाद आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने पेपर को रद्द कर दिया। दोषियों पर लगाया जाएगा NSA घटना के बाद सरकार ने STF जांच के आदेश दिए हैं। कहा है कि दोषियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। पेपर बलिया से लीक हुआ है। सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जाएगी उधर, तमाम जिलों में पेपर देने एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचे छात्रों को अभी तक पेपर लीक होने या पेपर रद्द होने की कोई सूचना नहीं है। छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर लाइनों में खड़े हैं। पेपर लीक होने पर एसीएस शिक्षा आराधना शुक्ला का कहना है कि पुलिस-प्रशासन जांच में जुटी है। एक जिले में पेपर लीक हुआ था, लेकिन बाकी जिलों हमने बच्चों के हित को ध्यान रखकर पेपर को रद्द करने का फैसला किया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। इन जिलों में रद्द हुई है प

Etawah News: फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा : थाना क्षेत्र बसरेहर के अंतर्गत अकबरपुर गांव में 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मृतक युवक के परिजनों ने हत्या कर युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक युवक लवकुश के भाई राजवीर ने बताया कि उसका भाई दूसरों की खेती को बटाई पर लेकर खेती करके अपना गुजारा करता था इसी खेती को लेकर गांव के ही एक दबंग युवक से उसका कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था दबंग ने उसके भाई के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी उन्होंने बताया कि लवकुश देर रात खेत मे पानी लगाने के लिए गया था और घर लौट कर नही आया सुबह जब ग्रामीणों ने खेत ओर जाकर देखा तो उसका शव खेत मे लगे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है। उन्होंने बताया कि उसके भाई की हत्या करने के बाद शव को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्र

Etawah News: अनियंत्रित मोटरसाइकिल बस में घुसी, हादसे में नाबालिग की मौत

ब्यूरो संवाददाता इटावा : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जेल रोड पर सैय्यद बाबा मजार के पास एक बाइक बस में टकरा गयी। इससे बाइक सवार छात्र की मौत हो गयी। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अमलतास पैलेस पंजाबी कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय कृष्णा सेंगर पुत्र राजेंद्र सेंगर अपने दोस्त विजय नगर चौराहा निवासी 16 वर्षीय मौसम सिंह पुत्र सुमित नारायण दोहरे के साथ सोमवार को कंपनी बाग गार्डन बाइक से घूमने गए थे। वहां से लौटते समय जेल रोड सैय्यद बाबा मजार के पास बाइक असंतुलित हो गई और बस से जा टकरायी। घटना में दोनों दोस्त घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दोस्तों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मौसम की मौत हो गयी। वहीं डाक्टरों ने कृष्णा की हालत भी गंभीर बताई है। दोनों छात्र जीआईसी स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ते थे। मृतक की मां सुमन देवी हाथरस सादाबाद नगला चितल में सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं। मौसम अपने परिवार में इकलौता पुत्र था। घटना की जानकारी से परिवा

Etawah News: खाद्यय विभाग कर रहा व्यापारियों का उत्पीड़न: उधोग व्यापार मंडल

व्यूरो संवाददाता इटावा : सोमवार को इटावा दौरे पर आये खाद्य विभाग कमिश्नर श्री ऐ के गुप्ता से मिलकर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एंव महामंत्री आकाश दीप जैन ने विभाग द्वारा व्यापारीयों के हो रहे उत्पीड़न के सम्बन्ध में वार्ता की, व्यापारी नेताओं ने कहा कि  फूड सेफ्टी अधिनियम में विभाग द्वारा लाइसेंस होने के बाद भी रिनुअल के समय एक माह पहले से 100 रुपये प्रतिदिन लेट फीस लगाई जा रही है। वैध लाइसेंस होने के बाद भी एक माह पहले से लेट फीस लगाया जाना, व्यापारी उत्पीड़न को बढ़ावा देता है।  उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ.प्र के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू ने कहा पैकिंग के आइटम में कंपनियों के साथ-साथ रिटेल के व्यापारियों को भी सजा व जुर्माने से दंडित किया जा रहा है, जबकि उनका कोई दोष नहीं होता। सैपल पास होने पर भी पैकिंग पर छपे प्रिंटिंग मैटेरियल में कमी पाए जाने पर रिटेल के व्यापारियों पर जुर्माना आरोपित किया जा रहा है। पैकिंग को रिटेल का व्यापारी नहीं छाप सकता, इसमें उसका कोई अपराध नहीं है। पैकिंग पदार्थ के सैंपल भरे जाने पर य

Etawah News: आम के किसानों/व्यापारियों के चेहरों पर ख़ुशी

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : फलों के राजा कहे जाने वाले आम के पेड़ों पर इस बौर बहुत अच्छा आया है। इस कारण आम उत्पादक किसानों के चेहरों पर खुशियां छाई हैं। वहीं फसल सुरक्षा व अधिक पैदावार के लिए कृषि विशेषज्ञों ने आम उत्पादक किसानों को सलाह दी है। बौर की अधिकता होने से पेड़ की टहनियां झुक रही हैं। पेड़ों पर आए आम के बौर को देखते हुए इस बार आम की पैदावार बहुत होने की उम्मीद है। आम के देसी व अन्य प्रजातियों के पेड़ों में अच्छा खासा बौर को देखकर किसान इस बार अंदाजा लगा रहे हैं। क्षेत्र के अजनौरा, पाठकपुरा, नगला कंचनियां, जुगौरा, धनुआं आदि ग्रामो में स्थित आम के पेड़ बौर से पूरी तरह ढंक गए हैं। पेड़ों में नजर आ रहे छोटे छोटे फल अच्छी पैदावार का संकेत दे रहे हैं। लेकिन जरूरी है कि इन फल और बौर को झडने से रोका जाए। अप्रैल शुरू में लोगों को बाजार में देशी कच्चे आम मिलना शुरू हो जाएंगे। मौसम के उतार चढ़ाव के कारण इस बार आम के पेड़ों में बौर समय से एक माह पहले आना शुरू हो गया चूंकि वर्तमान में मौसम अनुकूल है। ऐसे में आम की अच्छी पैदावार की संभावना बन रही है।                   पिछले सा

Etawah News: चोरों के हौंसले बुलंद, सुने मकान को बनाया निशाना

संवाददता : दिलीप कुमार भरथना: सिक्योरिटी गार्ड के सूने मकान को निशाना बनाकर अज्ञात बदमाशों ने जेवरात-नगदी समेत दो लाख का माल पार कर दिया। चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का कुंडा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और जेवरात , नगदी सहित गृहस्थि का सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने पड़ोस में बने एक मकान को भी निशाना बनाया जहां से वह किराएदार की साइकिल चोरी कर ले गए। रविवार सुबह पड़ोसियों ने सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी को फोन पर चोरी की सूचना दी , जिसके बाद वह आनन- फानन में घर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। थाना कोतवाली क्षेत्र के भरथना-विधूना रोड पर भैसाई गेट के पास रहने वाले राकेश कुमार पुत्र विश्राम सिंह एक दिन पहले पत्नी अनारश्री और परिजनों के साथ गांव गया हुआ था। शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने उनके सूने घर के गेट का कुंडा तोड़ कर अंदर घुस गए और संदूक और अटैची में रखे सोने की जंजीर , अंगूठी और चांदी की पायले और सिक्के सहित 12 हजार सात सौ रुपए चोरी कर ले गए। रविवार की सुबह पड़ोसियों की सूचना पर घर आई अनार श्री ने बताया कि पति नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते है। चार दिन पहले पति और अन्य परिजनों के स

Etawah News: शार्ट सर्किट से पांच दुकानें जलकर हुईं राख

ब्यूरो संवाददाता इटावा: पक्का बाग ओवर ब्रिज के पास शार्ट सर्किट से लगी आग से पांच दुकानें जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने पर लोगों ने निजी साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया। इकदिल में ओवरब्रिज के नीचे सोमवार की सुबह बिजली के तार आपस में टकराने से निकली चिंगारी से आग लग गयी। एक के बाद एक पांच दुकानें धू-धू कर जल गईं। देखते ही देखते सभी दुकानें खाक हो गईं। घटना की जानकारी दुकान स्वामियों को हुई तो घटनास्थल की तरफ भागे लेकिन भीषण आग के कारण लोग कुछ नहीं कर सके। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। दुकानदारों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस ने बिजली की लाइन कटवाकर दुकानों में लगी आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पांचों दुकान जलकर राख हो गयीं।

Etawah News: पेट्रोल पंप कर्मी को ऑटो ने मारी टक्कर, पैर हुआ फैक्चर

संवाददाता: आशीष कुमार   इटावा/जसवंतनगर : बाइक सवार पेट्रोल पंप कर्मी को ऑटो ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी के चिकित्सक ने उसका पैर फैक्चर बताया है। गंभीर हालत देख उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया है। घटना देर शाम की है जब क्षेत्र के गांव सिरहौल निवासी 26 वर्षीय राधारमण बघेल पुत्र ब्रजमोहन बघेल जो हाइवे स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता है। वह रोजाना की भांति शाम को अपनी बाइक से बाजार से होकर गांव वापस जा रहा था जैसे ही कचौरा रोड स्थित रेल मंडी में रेलवे ओवर ब्रिज पर था तभी एक ऑटो चालक ने ऑटो लापरवाही से चलाते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक समेत वहीं गिर पड़ा और उसका एक पैर फैक्चर हो गया।      राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के ईएमटी अरजेश कुमार व व चालक विपिन कुमार ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया वहां उपचार जारी है। सूचना पर पहुंची थाना कोतवाली जसवंतनगर पुलिस ने ऑटो को हिरासत में ले लिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है वह सैफई मेडिक

Etawah News: हाईटेंशन तार टूटकर बीफार्मा छात्र के ऊपर गिरा, घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत

क्षेत्रीय संवाददाता इकदिल/इटावा : नेशनल हाइवे पर स्थित कबाड़ की दुकान बंद कर घर जा रहे बीफार्मा के छात्र ऊपर बिजली के हाई बोल्टेज लाइन का तार टूटकर ऊपर गिरने से छात्र की घटना स्थल ओर ही दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही मानते हुए घटना स्थल पर हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुँच गए और म्रतक छात्र के परिवार को सांत्वना देने में जुटे हुए है । कानपुर आगर हाईवे पर इकदिल पुल के पास अचानक 11 हजार वोल्ट का एक तार अचानक टूट गया, जिसके चपेट में एक बाइक सवार आ गया और तार से उसकी गर्दन कट गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।  परिवारीजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप,  काटा हंगामा थाना क्षेत्र सराय शाही मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद सैवी पुत्र मोहम्मद अनिस कानपुर आगर हाईवे पर इकदिल पुल के पास कबाड़ की दुकान है। शनिवार रात 9 बजे वह अपनी दुकान बंदर कर मोटर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान दुकान से तीन सौ मीटर आगे विधुत विभाग का 11 हजार वोल्ट का एक तार अचानक टूट गया। जिससे सैवी उसकी चपेट में और उसकी गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौके

Etawah News: आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना बसरेहर में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित ।

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा : बसरेहर थाना कार्यालय पर आज की शाम आने वाले पर्व नवरात्र व रमजान को लेकर शांति व्यवस्था को लेकर इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह के निर्देशानुसार बसरेहर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने थाने पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया जिसमें उन्होंने क्षेत्र के ग्राम प्रधान व व्यापार मंडल के पदाधिकारी और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर बैठक को संपन्न कराया।  थाना प्रभारी ने कहा कि नवरात्र के पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के ग्राम अमृतपुर,चकबा बुजुर्ग, बहादुरपुर, रसूलाबाद, कल्ला बाग,किल्ली ,अयारा आदि गाँव मे जिस मंदिर में मेला व झंडा चढ़ाने की परंपरा है वहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा तो वहीं उन्होंने सभी आए हुए क्षेत्र के लोगों से कहा है कि जो भी आपको क्षेत्र में महोत्सव के दौरान विघ्न व शांति व्यवस्था का माहौल खराब करने वाले व्यक्ति दिखे तो उनकी जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में अपराधी प्रवृत्ति से जुड़े हुए लोगों को चिन्हित करो उनकी जानकारी गुप्त तरीके से पुलिस को बताए जिससे उन लोगों के खिला

Etawah News: शहर कमेटी का शपथ ग्रहण काव्य पाठ के साथ व्यापारियों ने फूलों की खेली होली

ब्यूरो संवाददाता इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा (बंसल गुठ) का होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम के साथ श्री दिगंबर जैन धर्म स्थल कट्टा सेवा काली पर संपन्न हुआ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया होली मिलन समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने की एवं मंच संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला मंत्री इकरार अहमद ने संयुक्त रूप से  किया गया  मुख्य अतिथि सरिता भदौरिया विशिष्ट अतिथि रघुराज सिंह शाक्य का जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह युवा जिला महामंत्री रंजीत  कुशवाह लाइनपार अध्यक्ष पंकज कुशवाहा लाइन पर प्रभारी आलोक गुप्ता शहर अध्यक्ष सुदर्शन जैन  ने पगड़ी साल माला प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि राम शरण गुप्ता समाजसेवी कृष्ण मुरारी गुप्ता बृजेश मिश्रा राजीव अग्रवाल कोमल सिंह कुशवाहा बबलू शाक्य जिला संरक्

Etawah News: माउंट लिट्रा जी स्कूल को मिली सैनिक स्कूल के रूप में एक बड़ी उपलब्धि

ब्यूरो संवाददाता इटावा : वर्तमान में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने शैक्षिक वर्ष 2022-2023 से एक साझेदारी मोड में देशभर में निजी क्षेत्रों में 21 नए स्कूलों को खोलने की कड़ी शर्तों के साथ मंजूरी दी है जिस क्रम में बड़े ही हर्ष का विषय है कि, जनपद इटावा की संस्था विकास लोक सेवा समिति इटावा जो कि माउंट लिट्रा जी स्कूल का भी संचालन कर रही है का चयन उत्तर प्रदेश राज्य में सैनिक स्कूल इटावा के लिए किया गया है । विकास लोक सेवा समिति को सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने पर जी स्कूल विद्यालय परिवार सहित समस्त जनपद वासियो में भी खुशी की लहर व्याप्त है अब आगामी 2 मई से स्कूल का शुभारम्भ भी हो जाएगा। जानकारी साझा करते हुये संस्था के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव व वाइस चैयरमैन विकास यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि, उक्त स्कूल का खुलना जनपद इटावा के लिए भी एक बड़े ही गर्व का विषय भी है। क्यों कि पूरे देश से 21 और उत्तर प्रदेश से मात्र एक ही जनपद का चयन किया गया है जिसमे हमारा इटावा शामिल है अब यह उपलब्धि इटावा के शैक्षिक इतिहास में एक बड़ा मील का पत्थर भी साबित होगी। उन्होंने कहा कि, इस सैनिक स्कूल के म

Etawah News: विश्व जैन संगठन ने सम्मेद शिखर बचाने के लिए पीएम को भेजा ज्ञापन

संवाददाता महेश कुमार इटावा: जैन समाज का सर्वोच्च तीर्थ क्षेत्र को बचाने के लिए जंतर मंतर पर चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर विश्व जैन संगठन इटावा शाखा ने बैठक कर अपना विरोध प्रकट किया। संस्था के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मेल के माध्यम से भी भेजा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने बताया कि अनादिकाल से 20 जैन तीर्थंकरों की मोक्ष स्थली श्री सम्मेद शिखर (झारखण्ड) को वन्य जीव अभ्यारण घोषित कर पारसनाथ हिल व मधुवन को इको सेंसिटिव जोन घोषित कर इसमें गैर धार्मिक गतिविधियों व पर्यटन की अनुमति देकर सर्वोच्च जैन तीर्थ का स्वतन्त्र अस्तित्व , पहचान व पवित्रता मिटाने वाला केन्द्रिय वन मंत्रालय द्वारा 02 अगस्त 2019 को जारी नोटिफिकेशन को रद्द किया जाये। इसी को लेकर आज दिल्ली में जंतर मंतर पर विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में जैन समाज की अन्य संस्थाएं एकजुट होकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है। महामंत्री राजीव जैन ने कहा कि सम्मेद शिखर को लेकर जो नोटिफिकेशन जारी हुआ है उसे अगर जल्द रद्द नहीं किया गया तो जनपद की सभी तहसीलो

Etawah News: 27 मार्च को अवंकार फ़िल्म प्रोडक्शन मुंबई द्वारा सैफई में कलाकारों को किया जायेगा सम्मानित

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा: इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा इटावा में सामाजिक कार्यकर्ता , फ़िल्म व टेलीविजन कलाकार , फ़िल्म निर्माता , रंगकर्मी , राष्ट्रीय कवि , इंस्टाग्राम स्टार , मॉडल , को सम्मानित किया जाएगा। सभी को यह सम्मान सामाजिक कार्यों व कोरोना कॉल में पीड़ितों की मदद , व उनके अभिनय को लेकर दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व इटावा जिला प्रभारी व कार्यक्रम के संयोजक सर्वेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि कार्यक्रम में मैनपुरी के राष्ट्रीय जय मां काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी ख्याति प्राप्त संत अनिल गुरु जी महाराज , व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य डॉ पदम सिंह ' पदम ' जिनके द्वारा 8 पुस्तकें व छह पत्रिका का प्रकाशन हो चुका है। व आकाशवाणी आगरा मथुरा दूरदर्शन लखनऊ में अपनी प्रस्तुति दे चुके है। जिले की चिट्ठी में भी वह फिरोजाबाद से अपनी जिम्मेदारी निभा चुके है। फकरु फिल्म के प्रोड्यूसर पुलिस फाइल सीरियल के निर्माता संजय शुक्ला मुंबई ,  संवेदना फाउंडेशन के चेयरमेन व सामा

Etawah News: हाइड्रोपोनिक खेती ने “पूर्वी” को दिलाई अलग पहचान

ब्यूरो संवाददाता इटावा : आज कई पढ़े-लिखे युवक खेती को व्यवसाय के रूप में अपना रहे हैं जिसके उन्हें काफी सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में जनपद की रहने वाली पूर्वी ने खेती में एक नवाचार किया है जो काफी सराहनीय है। विदेश में रहकर एमबीए की पढ़ाई करने वाली जनपदवासी पूर्वी ने जनपद में हाइड्रोपोनिक खेती की शुरुआत कर जनपद वासियों को स्वास्थ्यवर्धक सब्जी व फलों की सौगात दी है। पूर्वी कहती हैं की कोरोना काल में स्वास्थ्य और पोषण दोनों का महत्व जन-जन ने समझा उसी समय मैंने हाइड्रोपोनिक खेती के बारे में काम करने का अपना मन बना लिया। उन्होंने बताया कि बचपन से ही मेरी मां मेरी प्रेरणा रही है और उन्होंने सिखाया है जीवन में अगर कुछ बेहतर करना है तो सामुदायिक रूप से भागीदारी जरूर निभाना चाहिए। मेरा उद्देश्य महिला किसान के रूप में मैं जनपद वासियों को स्वास्थ्यवर्धक फल और सब्जियां सस्ते दामों पर घर बैठे उपलब्ध कराऊं जिससे सभी जनपदवासी स्वस्थ रहें। उन्होंने बताया इस तकनीक से सामान्य तकनीक की अपेक्षा सिर्फ 10 प्रतिशत पानी की जरूरत पड़ती है , साथ ही मिट्टी की भी कोई जरूरत नहीं होती। बस

Etawah News: 03 अभियुक्त को लूटे हुए मोबाइल, नगदी व असलहा सहित गिरफ्तार

संवाददाता: महेश कुमार इटावा: दिनांक 25.03.2022 को वादी नारायण सिंह पुत्र रुप लाल निवासी ग्राम विजयी थाना भरथना द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि जब वह साइकिल से कस्बा भरथना से अपने घर ग्राम विजयी जा रहा था। इसी दौरान नगला मोहन के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 युवकों द्वारा मेरी साइकिल रुकवाकर मेरी जेब में रखे मोबाइल फोन एवं 2000/- रुपये लूट लिये गये। वादी की तहरीर के आधार पर थाना भरथना पर मु . अ . स . 91/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उक्त लूट की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए लूट की घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भरथऩा के नेतृत्व में थाना भरथना से पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा बहारपुरा पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी , चैकिंग के दौरान मल्हौसी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते हुए दिखायी। जिनके संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देखकर अभियुक्तों द्वारा भागने का प्रयास किया गया एवं स्वयं को पुलिस से घिरा हुआ पाकर जान स