Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

Etawah News: फ्रेट कॉरिडोर पर कोयले से भरी मालगाड़ी हुई बेपटरी

संवाददाता: आशीष कुमार इटावा : फ्रेट कॉरिडोर पर भरथना-इकदिल के बीच कोयला भरी मालगाड़ी के 12 डिब्बे पलट गए। मालगाड़ी कानपुर से दिल्ली जा रही थी, हादसा शनिवार दोपहर हुई। मालगाड़ी पलटने से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में विभाग के अधिकारी पहुंचे। हादसे से अप ट्रैक ठप हो गया। रेलवे ट्रैक पर कोयला लेकर मालगाड़ी दिल्ली जा रही थी। शनिवार दोपहर करीब 11.30 बजे भरथना स्टेशन से पांच किमी आगे नहर की पुलिया पार करते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और उसके 12 डिब्बे पलट गए।  डिब्बे पलटने से उनमें भरा कोयला ट्रैक और आसपास फैल गया। घटना की जानकारी पर कुछ ही देर में फ्रेट कॉरिडोर के अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी और इकदिल व भरथना थाने की पुलिस पहुंची। मालगाड़ी के पलटने से फ्रेट कॉरिडोर का अप ट्रैक ठप हो गया। अब मालगाड़ियों को ट्रैक दुरुस्त होने तक दिल्ली हावड़ा ट्रैक से निकालने की तैयारी की जा रही है।

Etawah News: 'अंधेरे' में सरकारी स्वास्थ सेवाएं

संवाददाता: मनोज कुमार जसवन्तनगर(इटावा ) कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिजली घंटों गुल होने के कारण अंधेरे में मरीज देखने मजबूर चिकित्सक यहां तमाम मरीजों के एक्स-रे नहीं हो पाए और न ही अन्य मरीजों का इलाज सही से हो पाया।                   बिजली समस्या के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बुरा था। वहां भर्ती मरीजों को भीषण गर्मी में पंखे की हवा भी नसीब नहीं हो रही थी। अस्पताल की बिजली कई घंटे गुल रही। इसका खामियाजा अस्पताल में भर्ती मरीजों को भुगतना पड़ा। गर्मी से राहत पाने के लिए मरीज और तीमारदारों ने हाथ वाले पंखे का सहारा लिया। शनिवार को अस्पताल में बिजली गुल होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर भी पसीने से तरवतर थे। भीषण गर्मी में बिजली न होने से मरीज और तीमारदारों को वार्ड से बाहर निकलना पड़ा था।           दोपहर में करीब ढाई घंटे तक इमरजेंसी वार्ड की बिजली गुल रही। पंखे बंद हुए तो मरीजों और तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीजों को गर्मी में एक तरफ मरीज और तीमारदार पसीने में त

Etawah News: प्रशिक्षित एंबुलेंस कर्मियों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर(इटावा ) प्रशिक्षित एंबुलेंस कर्मियों ने असहनीय दर्द से कराह रही प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। प्रसूता ने एक नन्हीं बालिका को जन्म दिया तो एंबुलेंस में ही किलकारी गूंज उठी।          शुक्रवार को प्रातः 08 बजे करीब क्षेत्र के आलमपुर नरिया गांव की रहने वाली राकेश कुमार की 34 वर्षीया पत्नी सुमन देवी को प्रसव पीड़ा थी। दर्द बढ़ता देख परिजनों ने 102 एंबुलेंस को फोन किया तो ड्राइवर सुदीप कुमार व ईएमटी हृदेश कुमार एंबुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 0617 लेकर प्रसूता के गांव पहुंचे। सूचना मिलते ही आशा कार्यकत्री संतोषी देवी भी प्रसूता के घर पहुंच गई थी। प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी परिजनों ने एंबुलेंस में प्रसूता को पहुंचाया और एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर के लिए रवाना हुई। पल-पल प्रसूता को प्रसव पीड़ा बढ़ती ही जा रही थी। जसवंतनगर में सीएचसी की ओर चलते ही हाईवे पर प्रसव पीड़ा असहनीय होने लगी तो एंबुलेंस को हाईवे किनारे ही खड़ा कर दिया गया। ईएमटी हृदेश कुमार की कार्यकुशलता के चलते कुछ देर में ही प्रसूता को सुरक्षित प्रसव करा

Etawah News: बाइक व स्कार्पियो की भिड़ंत में युवक की मौत, महिला घायल

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर(इटावा ) विकासखण्ड क्षेत्र के अंर्तगत रिश्तेदार महिला को बाइक पर बैठाकर ससुराल जा रहे सिरसा बीवामऊ गांव निवासी एक युवक की बाइक में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रिश्तेदार महिला भी गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।          शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे करीब उक्त गांव निवासी कुंदन लाल प्रजापति के घर सूचना पहुंची कि उनके बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है तो घर में कोहराम मच गया। मोहल्ले पड़ोस के लोग इकट्ठे हुए और घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। दरअसल घटना दोपहर 12:30 बजे करीब की है जब सर्वेश कुमार उम्र करीब 39 वर्ष अपनी एक रिश्तेदार महिला कल्पना देवी पत्नी सुनील कुमार ग्राम फतेहपुरा जसवंतनगर निवासी को अपनी हीरो एचएफ डीलक्स बाइक संख्या यूपी 75 एएच 5207 से अपनी ससुराल जाफरपुरा जा रहा था। चौपुला चौराहे से नगला सवी को जाने

Etawah News: चम्बल नदी में भैसों को पानी पिलाने गयी नाबालिग को मगरमच्छ ने बनाया शिकार

संवाददाता: दिलीप कुमार इटावा : चकरनगर तहसील के बीहड़ी क्षेत्र के खियालीपुरा पथर्रा थाना भरेह जनपद इटावा के निवासी बिक्रम सिंह निषाद पुत्र ओमप्रकाश की पुत्री मुस्कान उम्र 15 बर्ष को चम्बल नदी के मगरमच्छों ने बनाया अपना शिकार। मुस्कान अपने इलाके के चम्बल नदी के किनारे भेंसो को पानी पिलाने गई थी, किनारे पर पहुंचने पर मगरमच्छ ने हमला कर पानी में खींच लिया। जिसको स्थानीय तैराकों के काफी प्रयास के बाद चंबल नदी के दूसरे तरफ किनारे पर मगरमच्छ को खाते हुए पाया तथा छतबिछत लाश को बरामद किया गया।  विक्रम सिंह निषाद ने अधकरियों को अवगत कराया थाना प्रभारी भरेह मौके पर पहुंचे एवम सेंचुरी विभाग के अधिकारी भी पहुंचे पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। सूचना पर भरेह थानाध्यक्ष व उनकी टीम ने पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू करवाई। साथ ही सभी ग्रामीणों ने सरकार से अनुरोध किया है कि पीड़ित गरीब परिवार को उचित मुआवजा देने का कष्ट करें।

Etawah News: भारतीय जनता पार्टी ने नगर में माइक्रो डोनेशन अभियान चलाया

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर(इटावा ) कस्बे में भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को नगर में माइक्रो डोनेशन अभियान चलाते हुए लोगों से पार्टी के लिए सहयोग लिया। यह अभियान डिजिटल माध्यम से रेलमण्डी और लुधपुरा मोहल्लों में चलाया गया।             भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत विशेष तौर से इस अभियान में शामिल रहे थे। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा शुरू किये गए अभियान का उद्देश्य आमजन को भाजपा से जोड़ना है। आमजन नमो ऐप के माध्यम से 5 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये तक का सूक्ष्म सहयोग कर सकेंगे। इसकी पूरी प्रक्रिया पारदर्शी व ऑनलाइन है। इस अभियान के सम्बंध में  भाजपा नेता अजय बिंदु यादव ने बताया कि इस माइक्रो डोनेशन अभियान में सैकड़ा भर से ज्यादा लोगों ने बढ़चढ़कर सहयोग किया है। उक्त माइक्रो डोनेशन शिविर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा उमेश शाक्य व मण्डल उपाध्यक्ष कन्हैया शाक्य द्वारा आयोजित किया गया था।             कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुनेश बघेल, भाजपा नेता मुकेश यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्च

Etawah News: योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध खनन में भाजपा नेता गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता इटावा : खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इटावा पुलिस ने भाजपा नेता शिवकिशोर यादव को खनन माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को रोकने और एसडीएम चकरनगर मलखान सिंह को धमकाने तथा अवैध खनन कर निकाले गए ट्रक छीनने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये भाजपा नेता शिवकिशोर यादव चकरनगर ब्लॉक प्रमुख के पति है। चकनगर थाने में धारा 332, 353, 379, 411 सेवन सीएलए एक्ट के अलावा 21(1) खनिज एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पिछले साल में पंचायत चुनाव में शिवकिशोर यादव की पत्नी सुनीता यादव चकननगर ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुई थी। हाल के एमएलसी चुनाव में सपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। चकननगर ब्लॉक प्रमुख के पति शिव किशोर यादव की गिरफ्तारी पर बोलते हुए भाजपा के जिला महांमत्री प्रशान्त राव चौबे ने बताया कि चकननगर ब्लॉक प्रमुख के पति शिव कुमार यादव भाजपा के नेता नही है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता कभी नही ली है।

Etawah News: ईद तक बिजली बकायादारों के नहीं काटे जायें कनेक्शन, विधुत विभाग रियायत बरते: व्यापार मंडल

ब्यूरो संवाददाता  इटावा: शहर के नौरंगाबाद क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बकायेदार दुकानदारों के कनेक्शन काटे जाने की सूचना पर पहुंचे उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने बिजली विभाग के अधिकारियों से रियायत बरतने की अपील करते हुये कहा जेई नवलकिशोर के नेतृत्व में चल रहे अभियान में ऐसे लोगों के कनेक्शन काटे जा रहे थे, जिनका बिल दस हजार से ज्यादा बकाया हो गया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने  पहुंच कर मौके पर आधा पैसा जमा करवा कर कनेक्शन जुड़वाये, साथ ही विभाग से अपील की करते हुये कहा अभी रमजान का महीना चल रहा है, इसलिए बिजली विभाग को थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए, ज्यादातर व्यापारियों ने आश्वासन दिया है कि ईद के त्योहार के बाद बकाया बिल जमा कर दिया जायेगा, पिछले दो साल से करोना महामारी की वजह से व्यापार की हालत खराब है, व्यापारियों ने लोकडाऊन के दौरान बन्द दुकानों का बिल जमा किया है, ईद के त्यौहार के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारी बकाया बिल जमा करवाने में विभाग का सहयोग करेंगे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राहत हुसैन रिजवी, जिला सचिव जैनुल आबदीन, कामरान खान,आदि मौजूद रहे।

Etawah News: तमंचे के साथ मिली प्रेमी युगल की लाश

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जनपद के भरथना थाना क्षेत्र के तुरैया नहर पुल के पास में रपतपुरा गांव में एक मामला सामने आया हे जहां एक प्रेमी युगल की लाश मिली है। फिलहाल , इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है कि हत्या है या आत्महत्या। वहीं पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बता दें कि पूरा मामला   भरथना थाना क्षेत्र में रपतपुरा गांव का है। यहां प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है। पुलिस आला अधिकारी घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे हैं। घटनास्थल से एक तमंचा बरामद हुआ है जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि गोली मार कर आत्महत्या की गई है। वहीं एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि हत्या है या आत्महत्या।

Etawah News: पूर्व भाजपा नेता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: विधानसभा चुनाव के समय भाजपा छोड़ सपा में पहुचे मनीष यादव उर्फ़ पतरे को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले की शिकायत उन्होंने ट्विटर के माध्यम से पुलिस से की है। मनीष यादव का कहना है कि उन्हें 05 अप्रेल को कॉल आया और उन्हें धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इसके साथ ही उनके फ़ोन पर अगले दिन व्हाट्सअप पर भी गाली गलोच व आपत्तिजनक सन्देश भेजे गये मनीष यादव ने धमकी भरा आडियो आलाधिकारियों को देकर के कार्रवाई की मांग की। कुछ दिनों पूर्व भी 29-11-2021 व 20-04-2022 को भी फोन कर जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने मामले में तहरीर देकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Etawah News: एसडीएम ताखा का मोबाइल लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता इटावा: बीते 16 अप्रैल को हुई एसडीएम ताखा कौशल कुमार का  मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को लूट के दो मोबाइल संग किया गिरफ्तार किया साथ साथ गिरफ्तारी में एक बदमाश हुआ फरार किया फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दी जा रही दविश । एसएसपी जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी कपिल देव सिंह , सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में बनायीं गयी टीम को मिली किया थाना सिविल लाइन , एसओजी , सर्विलांस पुलिस टीम से सयुक्त कार्यवाही कर लूट गिरोह के 10 हज़ार के इनामी व एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार बदमाशों ने कई अन्य घटनाओं को अंजाम देना भी स्वीकारा । आपको बताते चले की एसडीएम ताखा कौशल कुमार 16 अप्रैल की शाम अपने निवास से टहलने के लिए निकले थे। टहलने के दौरान वह फ़ोन पर बात कर रहे थे। इस दौरान डाइट कैंपस के पास पहुंचते ही मोटर साइकिल से आए बदमाशों ने उनका फ़ोन छीन लिया और फरार हो गये थे ।

Etawah News: एसएसपी आवास में सांप निकलने से मचा हड़कंप

ब्यूरो संवाददाता इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आवास  में सांप निकलने से मचा हड़कंप। आवास में खड़ी पुलिस स्कोर्ट जीप में छुपा हुआ था साँप। पुलिस विभाग द्वारा पर्यावरण एवं जीव जंतुओं पर काम कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कान) सचिव एवं वन्य जीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी।  संजीव चौहान के साथ वन दरोगा ताबिश अहमद, अनिल चौहान, रविंद्र मिश्रा व शैलेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे गाड़ी के बोनट मे छुपे सांप को करीव एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ा।संजीव चौहान ने बताया कि यह रैट स्नेक है। जिसे लोग घोड़ापछाड़ भी कहते हैं इसकी लम्बाई लगभग 7 फिट होगी।  संस्था स्कॉन द्वारा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का ही असर है की लोग सूचना दे देते है पहले लोग जानकारी के अभाव में सांपों व अन्य जीवो को नुकसान पहुंचा देते थे। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन पर उसके प्राकृतिकवास में सकुशल छोड़ दिया गया।

Etawah News: ट्रक व लोडर की टक्कर में छह घायल

ब्यूरो संवाददाता इटावा: आगरा-कानपुर हाईवे पर फ्रेंड्स कालोनी थाना अंतर्गत भरथना चौराहा के पास समृद्धि हास्पिटल के सामने बुधवार को तड़के लोडर में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे लोडर में सवार छह लोग घायल हो गए। वे कानपुर स्वजन की शादी की तैयारी के लिए जा रहे थे। रसूलाबाद कानपुर देहात निवासी अमर सिंह पुत्र मुंशीलाल स्वजन और रिश्तेदारों सहित हरियाणा के गुरुग्राम में कई वर्ष से रह रहे हैं। वह मुर्गी फार्म पर नौकरी करते हैं जबकि स्वजन और रिश्तेदार सीट कवर बनाने आदि का काम करते हैं। उनके पुत्र दीपक की शादी दो मई को होनी है। उस दिन बरात नया पुर्वा शिवली कानपुर नगर जानी है। उसकी शादी की तैयारी के लिए ही अमर सिंह मंगलवार की शाम अपने लोडर से स्वजन व रिश्तेदारों संग कानपुर नगर के लिए निकले थे। तड़के करीब पांच बजे लोडर में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे अमर सिंह के अलावा उनके दामाद बृजनंदन पुत्र सोबरन सिंह निवासी भंडरिया थाना बेला औरैया , पुत्र अर्जुन सिंह , पुत्री रजनी पत्नी बृजनंदन , पुत्र वधु नेहा देवी और पुत्र अर्जुन का साला प्रदीप निवासी ददनपुर फफूंद औरैया घायल हो गए। सभी घायलों क

Etawah News: शहर के धार्मिक स्थलों से 32 लाउडस्पीकर उतरवाए

ब्यूरो संवाददाता इटावा: धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर दिए गए शासन के निर्देश के बाद बुधवार को जिले में लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही तेज हो गई। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस थानावार धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने में जुट गयीं है। बुधवार को 27 धर्मस्थल पर लगें 32 लाउडस्पीकर हटवाये गये। जिले में अब तक 40 स्पीकर हटाये जा चुके है। मंगलवार शाम कों प्रशासनिक टीम ने पचराहा क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड टीम के साथ सर्वे किया था। इस दौरान पचराहा मस्जिद पर लगे दो अतिरिक्त लाउडस्पीकर को हटवा दिया गया था जबकि दो अन्य स्पीकर जो बाहर की ओर लगे थे उन्हें अंदर की ओर करने का निर्देश दिया गये थे। इसके बाद से जिले में प्रशासन द्वारा चलाए गए इस अभियान के साथ ही स्वैच्छिक रूप से भी कई मस्जिदों व मंदिरों में लाउडस्पीकर हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के तहत शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 30 अप्रैल तक थानावार धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर की सूची तैयार करके औद्योगिक , वाणिजयिक , आवासीय क्षेत्र व साइलेंट जोन के लिए अलग-अ

Etawah News: ब्राण्ड एम्बेसडर डॉ आशीष त्रिपाठी ने विजय नगर वार्ड में कराया स्वच्छता सर्वेक्षण

ब्यूरो संवाददाता इटावा: क्या आप जानते है कि , आपका इटावा शहर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की परीक्षा में प्रतिभाग कर रहा है। इसलिये अधिक से अधिक जन सहभागिता और फीडबैक देने के लिये नगर पालिका परिषद , इटावा के ब्राण्ड एम्बेसडर , पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी ने लाइनपार स्थित विजय नगर वार्ड से नगर पालिका को प्रथम स्थान पर लाने के लिये लखनऊ से आई टीम के साथ फीडबैक दिलवाया , उन्होंने जनता से विनम्र अपील भी की कि , स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना अमूल्य फीडबैक देकर हम सबको अपने इटावा को अव्वल बनाना है। इसके लिए सर्वेक्षण करने आ रही टीम के ऐप पर आप सभी को अधिक से अधिक फीडबैक भी देना है। नगर पालिका चेयरमैन नौशाबा खानम , अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने भी पालिका कर्मचारियों को लोगों से संवाद करने और लिंक से फीडबैक देने के लिये ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की अपील की है। ब्राण्ड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन , पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी ने बताया कि , शहर में वर्ष 2022 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है , सर्वेक्षण में 2250 अंक केवल लोगों के फीडबैक से होते हैं। जिनमे 1

Etawah News: नित्यानंद महाविद्यालय की 104 छात्राओं को सांसद ने स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित किए

ब्यूरो संवाददाता लखना/इटावा: नित्यानंद महाविद्यालय लखना में उ.प्र. सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इटावा लोकसभा के सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने बीए तृतीय वर्ष की 104 छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किए।इस अवसर पर सांसद प्रो.कठेरिया ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ छात्र छात्राओं को मिल रहा है।टैबलेट व स्मार्ट फोन का उपयोग बच्चे गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए करें।उन्होंने कहा कि अपने स्वयं का निर्माण करना अपने स्वयं की ही जिम्मेदारी होती है , उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने लक्ष्य की ओर ध्यान लगाकर पढ़ाई करें तो एक दिन सफलता की ऊंचाई को छू सकेंगे।उन्होंने कहा कि जब समाज में अच्छे लोगों की बहुतायत हो जाती है तो समाज भी अच्छा हो जाता है। मुख्य अतिथि सांसद प्रो.कठेरिया ने बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा (केजी से इंटर तक) के लिए इसी सत्र से नवीन संस्था नित्यानंद विद्या निकेतन की शुरूआत करने पर प्रबन्धक सौरभ त्रिपाठी व प्रधानाचार्या सोनिका छाबड़ा को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य डा.आर.एन.दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया

Etawah News: जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन ने जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा बार्ड में बेटी का जन्म दिन मनाया

  ब्यूरो संवाददाता इटावा : जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन विशेष समिति सदस्य डॉ.शिवराज सिंह यादव एवं श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5 ने अपनी बेटी डा.ओजस्वी यादव के जन्मदिन पर जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली के सदस्यों एवं काउन्सिल सदस्यों के साथ जिला अस्पताल में जच्चा बच्चा बार्ड एवं प्रसूति विभाग में भर्ती समस्त प्रसूता महिलाओं को पोष्टिक आहार के रूप में मेवा एवं नवजात शिशुओं को वस्त्र भेंट कर खुशियां बांटी। इस अवसर पर डॉ.शिवराज सिंह यादव ने बताया कि नवजात शिशुओं के लिंग भेद से मां की परवरिश में भेद नहीं होना चाहिए।नवजात शिशु बच्चा हो या बच्ची प्रसूता मां एवं नवजात शिशु को समान परवरिश मिलना चाहिए।जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की अध्यक्षा श्रीमती ऊषा यादव ने समस्त प्रसूता महिलाओं को प्रसूता परिचर्या के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष उ.प्र. , उत्तराखंड , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा व हिमाचल प्रदेश में विस्तारित फेडरेशन 5 में प्रसूता महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की परिचर्या पर विशेष ध्यान देते हुए समर्पित समाज सेवी जायण्ट्स श्रीमती स्मिता यादव फेडरेशन आफीसर को प्रसूता प

Etawah News: जसवंतनगर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

आशीष कुमार   इटावा ,विकास खण्ड जसवंतनगर में ईद के त्यौहार व परशुराम जयंती को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर यहां थाना कोतवाली जसवंतनगर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें नगर के कई गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार रखे। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी जाति धर्मों के लोग एक दूसरे के त्यौहारों का सम्मान करें और किसी भी तरह का कोई मनमुटाव न पनपने दें तथा शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने त्यौहार मनाएं। उन्होंने कहा कि उनके पूरे सर्किल में कोतवाली, थाना व चौकियों के सभी इंचार्ज लगातार सक्रिय हैं किसी भी प्रकार के अपराध को होने नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक गली मोहल्ले पर नजर रखी जा रही है संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिन्हित कर लिया गया है आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी।       तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी समस्या समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार प्रतिबद्ध है। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन सुनील कुमार जौली ने कहा कि नगर में साफ सफाई के मामले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहेगी। त्यौहार के दिनों वे स्वयं साफ सफाई

Etawah News: ग्राम संगठन लेखपाल का सात दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा : उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, इटावा और क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान, बकेवर के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम संगठन लेखपाल का सात दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को शुभारंभ हुआ। बृजमोहन अम्बेड, उपायुक्त स्वरोजगार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गरीबी व बेरोजगारी इंसान को कमजोर बनाती है। समूह एवं समूह के द्वारा प्रदत रोजगार से महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के माध्यम से मानसिक मजबूती,  वित्तीय लेनदेन एवं वित्तीय सदुपयोग के लिए उनको तैयार किया जा रहा है। इससे इनकी गरीबी मूल रूप से खत्म हो सकेंगी। डॉ सुरेश चंद्र राजपूत आचार्य ने  कहा कि सभी संगठन की  एकता मुश्किल की दीवार को गिरा सकती है। संगठन अच्छे बुरे की जिम्मेदारी लेती है।   डॉ नंदकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं के जीवन को नई दिशा दे रहा है। महिलाओ के सपनो में रंग भर रही है। महिलाएं समूह से जुड़कर अपनी भविष्य की रेखाओं को स्वयं निर्धारित कर रही है। अपनी मेहनत और लगन से यह महिलाएं मुश्किल में साथ-साथ र

Etawah News: नवगठित जायंट्स ग्रुप ऑफ नवोदिता का अधिष्ठापन समारोह भव्यतापूर्ण सम्पन्न

ब्यूरो संवाददाता इटावा : नवगठित जायंट्स ग्रुप ऑफ नवोदिता का अधिष्ठापन नगर के विशाल प्रेम होटल में भव्यतापूर्ण सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के विश्व उपाध्यक्ष एस.पी.चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।ग्रुप के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एस.पी. चतुर्वेदी का माल्यार्पण व उपहार भेंट कर हार्दिक अभिनंदन किया गया।ग्रुप की अध्यक्षा साधना शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।दीक्षा अधिकारी विमल कुमार सिंह ने नवीन सदस्यों को शपथ दिलाई अधिष्ठापन अधिकारी विपिन मिश्रा ने अध्यक्ष एवं निदेशक मंडल को शपथ दिलाई और मुख्य अतिथि ने अध्यक्ष को कॉलर,चार्टर एवं दीप भेंट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ललित सक्सेना ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब कोई समूह आत्मीयता निस्वार्थ सेवा, कर्तव्यनिष्ठा एवं एकजुटता से कार्य करता है तभी सार्थक परिणाम सामने आते हैं।विशेष समिति के सदस्य प्रो.आर.के.अग्रवाल ने सभी नवीन सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।डॉ.शिवराज सिंह यादव ने कहा कि जायंट्स परिवार मानवता का पाठ सिखाती है।फेडरेशन अध्यक्ष ऊषा यादव ने बताया कि जायंट्स सत्यमार्ग

Etawah News: सदर विधायक व पूर्व सांसद ने यशोदा आईटीआई में किया टेबलेट का वितरण

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : यशोदा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पचावली पर उत्तर प्रदेश शासन की महत्वपूर्ण टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में तीन दर्जन छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद विधायक रघुराज सिंह शाक्य  अतिथि शिवमंगल सिंह प्रबंधक (आईटीआई) बृजेश मिश्रा अध्यक्ष बाबा बर्फानी सेवा समिति गणेश राजपूत ब्लाक प्रमुख वढपुरा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान एमपी सिंह तोमर राम शरण गुप्ता समाजसेवी शैलेंद्र प्रताप सिंह सर्वजीत सिंह भदोरिया महामंत्री बेसिक शिक्षा संघ मनोज कुमार कठेरिया जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ भाजपा जगराम वर्मा मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंगूरी पाल क्षेत्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी का शैलेंद्र प्रताप सिंह कुमारी प्रीति मैडम खिलेंद्र प्रताप सिंह प्रफुल्ल कुमार सिंह श्रीमती रेखा मैडम आशीष कुमार मोहम्मद सलमान विशाल पाल कौशलेंद्र प्रताप सिंह अंजली मैडम श्रीमती मनोज सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि उपस्थित सभी लोगों का माल्यार

Etawah News: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बैठक संपन्न

संवाददाता: दिलीप कुमार इटावा : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष में सदर तहसील इटावा के विकासखंड बढ़पुरा की ग्राम पंचायत शेखूपुर जखोली में ग्राम पंचायत की बैठक ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक के दौरान लेखपाल श्री मनोज श्रीवास्तव के द्वारा लोगों को घरौनी के प्रपत्र वितरित किये गये जो कि आज का मुख्य विषय था। इसके उपरांत ग्राम विकास अधिकारी श्री हेमंत कुमार ने लोगों से समस्याओं के बारे में पूछा गांव में नलों के रिवोर के बारे में जानकारी ली और हाल ही में मृतक लोगों की नामावली नोट की। ग्रामीण लोगों ने मुख्य रूप से कब्जा किए गए चकरोडों की बात की और उन को कब्जा मुक्त करवाने का अनुरोध किया गया क्योंकि लोगों ने उन पर अतिक्रमण कर रखा है जिसकी वजह से लोग अपने-अपने चकों पर पहुंचने में परेशानी महसूस करते हैं। इन चक्रों में तो करोड़ों को मुख्य रूप से वरीयता दी गई नंबर 1 रामअवतार के खेत से लेकर नगला मानसिंह तक जो चकरोड अतिक्रमणित किया गया है उसको शीघ्र खुलवाया जाए। नंबर 2 बम्बे पर बनी नगला मानसिंह के लिए जाने वाली पुलिया से लेकर बढ़ईयान नगला के कुलवे तक अतिक्र

Etawah News: नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर अयोजित

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर(इटावा ) कस्बे के छिमारा रोड स्थित एक मैरिज होम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टरों ने करीब सवा सौ मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाइयां प्रदान कीं।          सनसाइन हॉस्पिटल एंड पॉलीक्लिनिक इटावा द्वारा पं. राम नारायण तिवारी जगसौरा की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित किए गए इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में फिजीशियन डॉ. उमेश चंद्र भटेले व त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर बिधौलिया के साथ सर्जन व प्रसूति एवं बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ आदि डॉक्टर पहुंचे थे। प्रातः 10 बजे से आयोजित होने वाला यह स्वास्थ्य शिविर दोपहर 2 बजे तक रहा। इस दौरान चिलचिलाती धूप में भी करीब सवा सौ मरीज पहुंचे थे जिनकी जांच करने के उपरांत उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी गई और दवाइयां भी प्रदान की गईं।  संस्था से जुड़े पदाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि करीब 125 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाइयां प्रदान की गई हैं। उनकी संस्था द्वारा एक मई को इटावा में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था लगातार इस तरह के शिविरो

Etawah News: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा सम्पन्न हुई

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर(इटावा ): सरकार की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आयोजित परीक्षा यहां दो केंद्रों पर संपन्न हुई। कक्षा 8वीं में पढ़ने वाले 1193 विद्यार्थी इस परीक्षा में जिले भर से शामिल हुए। करीब चार सौ अधिक बच्चें परीक्षा में अनुपस्थित रहे। नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था दोनों ही केंद्रों पर भारी संख्या में परीक्षार्थी अभिभावकों के साथ पहुंचे थे। परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक था किंतु दिव्यांग परीक्षार्थियों को एक घंटे अधिक का समय निर्धारित किया गया था। दोनों ही केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। बताया गया है कि उक्त परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक ₹1000 प्रति माह की छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाएगी।  हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 1100 सौ परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें 812 परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई और परीक्षा दी। यहां 36 कमरों में परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई थी। देखरेख

Etawah News: आम आदमी पार्टी इटावा संगठन की बैठक संपन्न

ब्यूरो संवाददाता इटावा : आदमी पार्टी जिला इटावा संगठन निर्माण की बैठक आईटीआई स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई समस्त साथियों ने नवनियुक्त जिला संगठन प्रभारी डॉ शिव प्रताप सिंह राजपूत का जोरदार स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव की समीक्षा करते हुए बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी डॉ शिवप्रताप राजपूत ने कहा कि देश के पैमाने पर आम आदमी पार्टी के हुए विस्तार से आम जन मानस में एक नई आशा की किरण पैदा हुई है। इस वक्त आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है इसमें तमाम दलों के लोग आ कर के शामिल हो रहे हैं तथा रोजाना पार्टी का विस्तार हो रहा है। इटावा में भी अन्य पार्टियों के नेता एवं कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर आम आदमी पार्टी में आने के लिए संपर्क कर रहे हैं। शीघ्र ही सभी को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा। जिला प्रभारी ने संगठन निर्माण का विस्तार करते हुए जिले की तीनों विधानसभाओं के प्रभारी नियुक्त किए एवं अन्य नगर पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर उनके अध्यक्ष एवं प्रभारी नियुक्त किए इस प्रकार पार्टी के निर्देशानुसार भविष्य में चलाई जाने वाली सदस्यता अभियान को गति प्

Etawah News: व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने रखी व्यापारियों की समस्या

ब्यूरो संवाददाता इटावा : व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आज पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई एवं एसपी सिटी कपिल देव सिटी मजिस्ट्रेट  राजेंद्र प्रसाद सीओ सिटी अमित कुमार सहित संबंधित थानों के प्रभारी मौजूद रहे।   अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने  14 अप्रैल को बालाजी सर्राफा पचावली रोड दुकान की चोरी की घटना को खुलासा किए जाने की मांग रखी एवं 3 मई को ईद अक्षय तृतीया परशुराम जयंती को लेकर मुख्य बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाने की मांग की, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने शहर में लगे  नगर पालिका द्वारा ठंडे पानी की मशीनों को ठीक कराए जाने मांग की, युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने महैरा फाटक पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। जिला मंत्री इकरार अहमद ने टी टी  चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था किए जाने की मांग की।   मीटिंग में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन युवा जिला अध्यक्

EtawahNews: 36 वर्षीय पत्तल कारोबारी की हत्या में पड़ोसी गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता इटावा : फ्रेंड्स कालोनी थाना अंतर्गत हाईवे किनारे अड्डा पाय स्थित दोन-पत्तल के कारखाने में 36 वर्षीय कारोबारी सोनेलाल कश्यप की हत्या में पड़ोसी पिता-पुत्री को गिरफ्तार कर लिया गया। कारखाने में शव बरामदगी के सातवें दिन गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। शव बरामदगी के चौथे दिन संजीव कश्यप ने पड़ोसी सर्वेश शाक्य सहित चार लोगों को नामजद किया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड बरामद की है। दो बच्चों का पिता सोनेलाल कश्यप कारखाने के पड़ोसी सर्वेश शाक्य की पुत्री शिल्पी शाक्य पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। काफी समझाने के बावजूद न मानने पर हत्या कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुंदरपुर के पास ईंट भट्ठे से आरोपित पिता-पुत्री को गिरफ्तार किया गया। दोनों कहीं जाने की फिराक में वहां खड़े थे। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को थाना फ्रेंड्स कालोनी के अड्डा पाय में कारखाने के अंदर से सोनेलाल कश्यप पुत्र कैलाश चंद्र मूल निवासी पाली खुर्द थाना भरथना हाल निवासी अड्डा पाय का शव बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या

Etawah News: समूह सखी का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न प्रतिभागियों को मिला प्रमाण-पत्र

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा : उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में समूह सखी एम-2 मॉड्यूल के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान बकेवर में  हो गया।बृज मोहन अम्बेड उपयुक्त स्वतः रोजगार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद समूह सखियां महिला सशक्तिकरण में अपना अमूल योगदान देंगी तथा समूह के माध्यम से उनको प्रगति के मार्ग पर ले जाने में भरपूर सहयोग करेगी।       डॉ नंदकिशोर साह,  जिला मिशन प्रबंधक ने कहा कि यह प्रशिक्षण समूह सखी को वितीय लेनदेन पर समझ बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।समूह को उत्तम ग्रेडिंग दिला कर समूह की दीदीयों को आजीविका हेतु  बड़े ऋण दिलाने में सहायता प्रदान करेगा। डॉ विजय सिंह वरिष्ठ प्रशिक्षक ने कहा कि आजीविका मिशन में समूह सखी की महिलाओं की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन लोकेन्द्र मिश्रा ने कहा कि लेखांकन का निरन्तर अभ्यास आपके आत्म विश्वास में वृद्धि करेगा।   डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन अरुणा  ने

Etawah News: हाईटेंशन लाइन से लगा करंट, इलाज के दौरान मौत।

आशीष कुमार इटावा/जसवंतनगर:  सप्ताह भर पूर्व नगर के मोहल्ला कोठी कैस्त में एक महिला अपनी छत पर गई थी छत के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार से चिपक गई जिसे मरणासन्न हालत मे मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में भर्ती कराया गया था, शनिवार की शाम को उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि उक्त मोहल्ला निवासी शिल्पी उर्फ रानी उम्र 36 वर्ष पत्नी मनोज कुमार दीक्षित जो छत पर किसी कार्य बस गई थी तभी छत से गुजरे हाईटेंशन तार ने उसको चपेट मे ले लिया जिससे बहुत बुरी तरह जल गई और जलकर छत से नीचे जा गिरी थी। आसपास के लोगों दौड़कर उसके उपर कपडे डाले और उसे जसवंतनगर के निजी अस्पताल में ले गये थे जहां से उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था। डॉक्टरों के प्रयास के बाद भी उसने शनिवार की शाम 7 बजे दम तोड़ दिया।  बताते हैं कि उसके 2 लड़कियां महिमा 18 वर्ष और मान्या 14 वर्ष हैं। इस घटना से मोहल्ले के लोगों मे शोक का माहौल है। उसके पति मनोज कुमार दीक्षित कर्नाटक में सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर हैं। मृतका अपने दोनों बच्चों को लेकर यहां रहकर पालन पोषण और अपनी बुजुर्ग मां की सेवा कर रही थी। म

Etawah News: मिठाई व्यवसाई शेखर जैन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के आजीवन सदस्य बने

संवाददाता गुलशन कुमार इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा (बंसल गुठ) के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में शहर के प्रतिष्ठित मिठाई विक्रेता शेखर जैन ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आजीवन सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा नगर महामंत्री उपदेश मिश्रा ने व्यापार मंडल कीआजीवन सदस्यता रसीद एवं प्रमाण पत्र देकर सदस्यता ग्रहण कराई पट्टा पहनाकर सम्मानित किया।

Etawah News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्लॉक स्वास्थ्य मेला आयोजित

आशीष कुमार   इटावा/जसवंतनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न बीमारियों के मरीज पहुंचे जिन्हें चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच करते हुए दवाइयां वितरित कीं और खानपान व परहेज संबंधित उचित सलाह दी। मेले का शुभारंभ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व पीसीएस चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात उन्होंने ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में लगे स्टाल मरीज पंजीकरण, टेली कंसल्टेशन, ई संजीवनी, नेत्र परीक्षण, कोविड टीकाकरण, मातृ एवं शिशु टीकाकरण, आयुष विभाग, होम्योपैथिक, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, परिवार कल्याण, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, फूड एंड सेफ्टी का निरीक्षण किया और चिकित्सकों व मरीजों से बातचीत की उन्होंने एक वृद्ध महिला मरीज को चिकित्सक द्वारा दी गई दवाइयां भी प्रदान कीं। उन्होंने सरकार की इस ब्लॉक स्वास्थ्य मेला लगाने की योजना को बेहतर बताया और कहा कि इससे दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक चिकित्सा सेवाओं की पहुंच हो सकेगी। उन्होंने इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौज

Etawah News: बीहड़ में लगी आग, दमकल बैरंग

संवाददाता दिलीप कुमार चकरनगर/इटावा : चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोहानी मोड़ पर समीप बीहड़ में अचानक आग लग गयी। आग सड़क के किनारे होते हुए जंगल मे धीरे धीरे प्रवेश कर रही थी कि अचानक से ग्रामवासियों ने आग देखी तो घबरा गए। आग लगने पर ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। इस पर दमकल आयी और सिर्फ सड़क किनारे ही आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही जबकि बीहड़ में जाने के लिए सुगम रास्ता न होने के कारण दमकल बैरंग वापस लौट गयी। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। थाना पुलिस, फायर कर्मियों सहित ग्रामीणों व सैंक्चुअरी कर्मियों के साथ देर शाम तक आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। लेकिन शाम तक आग निरंतर जंगल और गांव की तरफ बढ़ती जा रही थी। गांव की तरफ बढ़ती आग को देखकर ग्रामीण खासे भयभीत हैं। साथ ही सैंक्चुअरी की टीम जंगल की तरफ बढ़ती आग से परेशान हैं। इस संबंध में जब सैंक्चुअरी के वन दारोगा विशन पाल सिंह चौहान ने बताया कि अभी आग जंगल में नहीं पहुंची है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि कुछ समय तक और आग बढ़ती है, तो जंगल में प्रवेश कर सकती है।

Etawah News: सिर में तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या

ब्यूरो संवाददाता इटावा : फ्रेंड्स कालोनी थाना अंतर्गत अड्डा भगवान में गुरुवार की रात 315 बोर के तमंचे से माथे पर गोली मारकर जान देने वाला 25 वर्षीय गौरव कश्यप पुत्र मुखलाल कश्यप एक दिन पहले ही बुधवार को दिल्ली से घर आया था। गौरव को मृत हालत में उसका भाई राजीव कुमार रात करीब नौ बजे जिला अस्पताल लाया था।  राजीव ने बताया कि गौरव दिल्ली में रेलवे के इलेक्ट्रानिक विभाग में प्राइवेट तौर पर नौकरी करता था। वह तीन वर्ष से दिल्ली में रह रहा था। इधर करीब छह माह बाद दिल्ली से बुधवार को घर पर आया था। उसने माथे पर पिस्टल सटाकर गोली मार ली। जब उसको जिला अस्पताल ले गए तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह पांच भाईयों में चौथे नंबर का और अविवाहित था। राजीव खुदकुशी की वजह नहीं बता सका है। फ्रेंड्स कालोनी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि तमंचे को कब्जे में लेकर मामले में फोरेंसिक टीम द्वारा भी जांच की जा रही है। गौरव के बड़े भाई सर्वेश की छह साल पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई थी। लक्ष्मी पांच भाईयों के बाद सबसे छोटी है।