Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

Etawah News: राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीएम ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखा किया रवाना

ब्यूरो संवाददाता इटावा : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में जिलाधिकारी इटावा के नेतृव में नुमाइश मैदान से कई विद्यालयों के छात्रों व एनसीसी कैडेट्स ने शहर में रैली निकालकर जागरूकता का संदेश दिया।  रैली को जिलाधिकारी अविनीश राय ने हरी झंडी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया। रैली में स्कूली विद्यार्थियों सहित शहर के नागरिक भी शामिल हुए। रैली में छात्रों ने राष्ट्रीय एकता हमारी पहचान, तभी हमारा देश महान, हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई आपस मे सब भाई भाई, आवाज दो हम एक है आदि श्लोगनो, नारो, बैनरो व पोस्टरों के द्वारा लोगों को जागरूक किया।  रैली में जिलाधिकारी संग जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा व जिले के कई अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Etawah News: सेविन हिल्स इन्टर कॉलेज में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई

संवाददाता: गुलशन कुमार इटावा : सेविन हिल्स इन्टर कॉलेज में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई | इस अवसर पर विद्यालय के चैयरमेन श्री शिव किशोर दुबे ट्रस्टी श्री सुनील राजपूत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सौरभ दुबे तथा विद्यालय के सभी कोऑर्डिनेटर एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया चैयरमेन श्री शिव किशोर दुबे ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती 31 अक्टूबर को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। श्री सुनील राजपूत ने कहा कि सरदार पटेल जी आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे एवं प्रधानाचार्य सौरभ दुबे ने बताया कि उनका जन्म गुजरात के खेडा जिले में 31 अक्टूबर 1875 को  हुआ था वो एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर अपनी मेहनत और योग्यता के आधार पर देश के इतने बड़े पद पर पहुँचे इसलिए उन्हें लौहपुरुष कहा गया।  विद्यालय के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र सिंह एवं कार्यक्रम के संजोयक अभिषेक मिश्रा एवं साधना शर्मा तथा कक्षा 10 की छात्रा चित्रांशी ने भी सरदार पटेल के जीवन एवं उनके उपलब्धियों पर प्रकाश

Etawah News: बाजारों में हो पार्किंग की व्यवस्था l पॉलीथिन के नाम पर दुकानदारों का उत्पीड़न हो बंद

ब्यूरो संवाददाता इटावा: व्यापारियों के हितों के लिये संघर्ष कर रहे शहर के व्यापारी नेताओं ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के बंदायू में आयोजित प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक में जनपद के व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में गये पदाधिकारियो ने प्रान्तीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल का शॉल,पटका,माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुये कहा उनके नेतृत्व में व्यापार मण्डल जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश में व्यापारियों के हितों की रक्षा करने को प्रयासरत है।महामंत्री आकाशदीप जैन ने अपने उदबोधन में कहा जनपद के बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था न होने की बजह से दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है,ग्राहक बाजारों में न आकर ऑन लाइन शॉपिग कर रहा है,इसलिये बाजारों में पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिये। महिला जिला कोषाध्यक्ष रीना जैन ने कहा सरकार पॉलीथिन की फैक्ट्रियों को पहले (उत्पादन) बन्द कराये फिर छोटे दुकानदारों पर पॉलीथिन में सामान बेचने पर प्रतिबन्ध लगाये।छोटे दुकानदारों पर पॉलीथिन प्रतिबंध के नाम पर उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाये

Etawah News: व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापार मंडल ने एस पी सिटी को सोपा पत्र

ब्यूरो संवाददाता इटावा :   पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक एस पी सिटी कपिल देव की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ( बंसल गुठ) के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने  के नेतृत्व में व्यापारियों ने एक मांग पत्र एस पी सिटी कपिल देव को दिया जिसमें  शहर के प्रमुख बाजारों में डेंगू की बीमारी से आम जनमानस को बचाने के लिए फागिंग कराएं जाने की मांग की  * बाजारों की सड़कों पर हुये गहरे गहरे गड्ढे भर वाने की मांग की  * रोड बेज की बसों में रोड बेज परिसर में ही संवारी वेठाले जाने की मांग की सड़क पर दुकानों के सामने ना खड़ा किया जाये  इन सभी मांगों को लेकर एक पत्र दिया , बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल वसरेहर के अध्यक्ष सोनू मिश्रा महिला जिला अध्यक्ष मीना सिंह राजपूत नगर मंत्री पूर्वी सक्सेना जिला मंत्री इकरार अहमद संजीव राजपूत लल्लू वारसी आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे

Etawah News: संगठन मंत्री के पी सिंह चौहान ने रामलीला का फीता काटकर किया शुभारंभ

संवाददाता: गुलशन कुमार इटावा : महेवा ब्लाक के ग्राम पंचायत निवाड़ी कला से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से संगठन मंत्री केपी सिंह चौहान ने ग्राम भुलईपुर में गुरुवार को हुई चार दिवसीय रामलीला के चौथे दिन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से संगठन मंत्री के पी सिंह चौहान एवं भानु यादव के द्वारा फीता काटकर और राम दरबार की आरती करके किया रामलीला का शुभारंभ। उसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जो सुबह भोर तक डटी रही। रात आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधित में के पी सिंह चौहान ने कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श है, उनके आदर्शों पर चलने से ही हमारा जीवन सफल होगा। कार्यक्रम लगातार चार दिवसीय चलता रहा रामलीला देखने के लिए श्रेताओ की भारी भीड़ डटी रही। रामलीला कमेटी के शांति व्यवस्थापक थाना प्रभारी अछल्दा शेरा यादव प्रधान जी कमेटी के आडीटर अंशुल यादव भुलईपुर मोहित पांडे आर्या प्रेस एवं बुक सेंटर निवाड़ी कला एवं  शोभित पांडे ऋषि यादव  प्रमोद यादव रवि यादव  कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि लाल जी भईया बादी भानु यादव के पी सिंह चौहान दैनिक लोक भारती पत्

Etawah News: डीपीएस के छात्र ने जीता यूपी रोलर स्केट चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल

ब्यूरो संवाददाता इटावा: दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के कक्षा 9-सी के होनहार छात्र देव यादव पुत्र संजीव एवं रूबी यादव ने विगत 27 से 30 अक्टूबर तक ग्रेटर नोयडा में चलने वाली 8 वीं प्रदेश स्तरीय उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट चैंपियनशिप 2022 में 10,000 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर जनपद व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।  उनकी इस उपलब्धि पर डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव,वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव , प्रिंसिपल भावना सिंह स्पोर्ट कोच डीपीएस भानू प्रताप सिंह राठौर,एचओडी स्पोर्ट रेहान अजीज,  सहित अन्य इष्ट मित्रों ने देव यादव को शुभकामनाएं दी है।

Etawah News: रन फॉर यूनिटी: 8किलोमीटर की हाफ मेराथन में दौड़े पुलिसकर्मी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस विभाग ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों ने दौड़ लगाई। करीब आठ किलोमीटर तक पुलिस ने दौड़ लगाकर एकता का सन्देश दिया।  बता दें कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। रिजर्व पुलिस लाइन से एकता दौड़ का आयोजन हुआ। सभी पुलिस के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने एकत्रित होकर एक पत्रकार द्वारा झंडी दिखाने के बाद यह दौड़ प्रारंभ की। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंची। इसमें शपथ का भी कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ लेते हुए एकता का संदेश दिया। जनपद में 121 जगह पर दौड़ का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा सभी थाने स्तर पर एकता दौड़ का आयोजन किया गया है। पुलिस लाइन में भी आयोजन हुआ है। पूरे जनपद में 121 जगह पर एकता दौड़ का कार्यक्रम हो रहा है। जिसमें शाम को 4 मार्च पास्ट होगा, उससे भी एकता दौड़ का संदेश दिया जाएगा।

Etawah News: जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर और तीमारदारों के बीच मारपीट

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार की सुबह हुयी मौत से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। जहां स्टाफ के साथ अभद्रता की गयी वहीं पांच लाख रुपये कीमत की मशीनों को भी तोड़ा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया। हंगामे की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। उधर दूसरे पक्ष ने मारपीट का आरोप लगते हुए बताया कि इलाज में लापरवाही से तीमारदार के पिता की मौत हुई हैं। तीमारदार व परिजनो के द्वारा नाराजगी जताने पर तीमारदारों को डॉक्टर और स्टाफ ने मिलकर पीटा तथा अस्पताल कर्मियों ने खुद ही चिकित्सा उपकरणों की तोड़फोड़ की हैं। शनिवार को इकदिल थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर के रहने वाले ( 62) वर्षीय विद्याराम को सांस लेने में दिक्कत थी। उनके बेटे औसान सिंह अपने पिता को लेकर इमरजेंसी में पहुंचे थे। डा. अजय शर्मा ने प्रारंभिक इलाज के बाद स्थिति ठीक नहीं होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाने को कहा , लेकिन परिवारी जन नहीं ले गए थे। रविवार की सुबह 9.5 बजे विद्याराम की मौत हो गई। इसके बा

Etawah news: हप्ते में दूसरी बार की रोडवेज बसों की चेकिंग, सात बसों चालान काटे

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): परिवहन निगम की रोडवेज बस चालक परिचालक की लापरवाही की शिकायतों को क्षेत्रीय प्रबंधक इटावा बीपी अग्रवाल ने मामले को सज्ञान में लिया और विभागीय टीम को निर्देशित कर नगर, कस्बे से होकर न जाने वाली बसों को चेकिंग पर लगा दिया। अब आलम यह है कि एक हप्ते दूसरी बार रोडवेज बसों को चेक किया गया।  जसवंतनगर में जो बसें आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर से निकल कर गई उन बसों को रोककर चेक किया गया तथा चालक-परिचालक पर सौ- सौ रूपये का जुर्वाना लगाया गया और सख्त हिदायत दी यदि अगली बार ऐसी स्थिति में और सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं फ्लाईओवर के नीचे से मुख्य चौराहे से आने बस चालक परिचालक को धन्यवाद किया। कार्यालय सहायक प्रथम नीरज चौधरी व चेकिंग प्रवर्तक दल प्रभारी के के तोमर ने बताया कि क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देशानुसार इस हप्ते में रविवार को उनकी दूसरी बार चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें 17-18 बसों को चेक किया तथा हाईवे पर फ्लाईओवर से फर्राटा भरने वाली लगभग सात बस चालकों को भारी पड गया। वहीं विभागीय अधिकारी कुछ चालक परिचालकों को फटकार ल

Etawah News: घर में घुसा 9 फ़ीट लम्बा खरतनाक मगरमच्छ, दहशत में गुजरी ग्रामीणों की रात, डॉ आशीष ने किया रेस्क्यू

ब्यूरो संवाददाता इटावा: थाना वैदपुरा क्षेत्र के अंतर्गत सेंट्रल जेल महोला इटावा के सामने स्थित ग्राम जैतीया में एक किसान हरनाम सिंह के घर मे देर रात्रि एक खतरनाक मगर घुस आया जिसकी लम्बाई 9 फ़ीट व उम्र लगभग डेढ़ से दो वर्ष रही होगी। देर रात्रि लगभग 11 बजे वन विभाग व स्थानीय पुलिस द्वारा जनपद के वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को घर मे मगर के घुसे होने की सूचना दी गई। तब उनकी सलाह पर देर रात्रि में रेस्क्यू को टाल कर मगर को घर का दरवाजा बंद कर घर मे ताला लगाकर सुरक्षित रहने की सलाह दी गई। तड़के सुबह होते ही 6 बजे डॉ आशीष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर कठिन रेस्क्यू शुरू किया तब लगभग 1 घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के बाद उस बेहद गुस्सैल मगर को बिना किसी नुकसान पहुंचाये ही कमरे से सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित रूप से पकड़ कर वन विभाग के वाइल्डलाइफ विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। तत्पश्चात उसे प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी अतुल कान्त शुक्ला के निर्देशन में राष्ट्रीय चम्बल सेंचुरी में ले जाकर छोड़ा दिया गया।  जनपद इटावा में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये कार्य कर रही संस्

Etawah News: जैन धर्म का पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम होगा आयोजित

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जैन धर्म का चतुर्मास निष्ठापान, महामृत्युजंय जाप और पिच्छिका परिवर्तन कार्यक्रम का आज रविवार को हो रहा है। इस कार्यक्रम में भिंड जिला व उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का जैन समाज के लोग भाग लेने जा रहे है। इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में जैन समाज के लोग हिस्सा लेकर संत से आशीर्वाद लेंगे। धार्मिक अनुष्ठान ग्राम उदी में श्री दिगंबर जैन महामृत्युजयं तीर्थ क्षेत्र में आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अफसर व जनप्रतिनिधि समेत भिंड जिले के जैन समाज के गणमान्य जन भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां जैन संत सौभाग्य सागर द्वारा चातुर्मास प्रवास चल रहा है। यहां मरसलंगज गौरव आचार्य साैभाग्य सागर के सानिध्य में महामृत्युजंय जाप, हवन, चातुर्मास निष्ठापन, पिच्छिका परिवर्तन किया जाएगा। इस दौरान श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा व पूजन, विश्वशांति के लिए महामृत्युजंय का जाप, हवन, भजन कीर्तन आदि होंगे। कार्यक्रम के दौरान भिंड व इटावा के जैन समाज के लोगों काे सम्मानित किया जाएगा। संत द्वारा उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा जो लोग अपने क्षेत्र में

Etawah News: भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, चार घायल

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर (इटावा):  नेशनल हाईवे पर कुरसैना गांव के पास एक फोर व्हीलर कार की टक्कर लगने से दो लोगों की मौत हो गई तथा चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।  शनिवार की शाम नेशनल हाईवे पर जसवंतनगर की ओर से दो बाइकों पर कुल 6 लोग जमुना बाग में भीष्मपाल सिंह के यहां आयोजित भंडारे में भाग लेने इन बाइकों पर सवार होकर जा रहे थे। कुरसेना के समीप एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भराकर रोड काट क्रॉस कर रहे थे तभी सवा छः बजे फरीदाबाद से कानपुर की ओर आ रही एक "किया" इन बाइक सवारों से टकरा गई जिससे एक बाइक पर सवार रुकनपुरा गांव के रामकिशोर उम्र 45 वर्ष पुत्र करन सिंह तथा श्याम किशोर उम्र 43 वर्ष पुत्र छवि राम की मौत हो गई, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार रामगोविंद 40 वर्ष पुत्र जगन्नाथ घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार जो यादव नगर जसवंतनगर के निवासी बताए गए हैं वह भी कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया है। मौके पर घटना की खबर सुनकर थाना जसवंतनगर के प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी मय फोर्स के

Etawah News: छठ पूजा स्थलों का एसएसपी ने किया निरीक्षण

ब्यूरो संवाददाता इटावा: एसएसपी जय प्रकाश ने शनिवार को छठ पूजा पर्व के अवसर पर पूजा अर्चना करने के लिए चिन्हित स्थल पर करायी जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। पक्का तालाब परिसर और यमुना नदी के यमुना घाट पहुंच कर एसएसपी ने ईओ को निर्देशित किया कि पूजा स्थल की साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम, प्रकाश समेत आवश्यक व्यवस्था कराई जाए। छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए व्यवस्था करायी जाए।  इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों से भी अफसरों ने वार्ता कर व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली। आयोजन समिति के द्वारा जिला प्रशासन की ओर से करायी जा रही व्यवस्था के प्रति प्रशन्नता व्यक्त की गई।  निरीक्षण के दौरान कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी, एसओ महिला थाना रजनी सिंह, एसएसआई कोतवाली संत कुमार, पीआरओ एसएसपी अनुभव चौधरी, उप निरीक्षक इमरान फरीद, उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह समेत कई अन्य उप निरीक्षक और भारी पुलिस बल साथ रहा।

Etawah News: चार माह बाद चम्बल पुल पर वाहनों का आवागमन हुआ शुरू

ब्यूरो संवाददाता इटावा: लम्बे इंतजार के बाद शनिवार को चंबल पुल पर बड़े व भारी वाहनों का यातायात शुरू हो गया। शनिवार शाम को पुल के दोनों ओर लगे हाईट बेरियर को खोल दिया गया। बस से सफर करने वाले आम यात्रियों व ट्रक वालों को शनिवार को बड़ी राहत मिली। चंबल पुल मरम्मत के कारण भारी वाहनों के लिए 27 जून से बंद चल रहा था।  जिला प्रशासन की ओर से सभी वाहनों के लिए चंबल पुल पिछले रविवार से खोले जाने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन सिर्फ चार पहिया व दो पहिया वाहन ही पुल से निकल सके। शनिवार शाम कर्मचारियों ने चंबल पुल के दोनों छोर पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए लगे दोनों ओर हाईट बैरियर को हटा दिया। फलस्वरुप बड़े वाहन अभी आसानी से पुल पार कर सकेंगे। बता दें कि पुल खुलने से न सिर्फ यात्रियों के समय की बचत होगी बल्कि निर्माण सामग्री आसानी से जिले में आ सकेगी। साथ ही निर्माण कामकाज को भी बल मिलेगा।  बता दें कि अधिकांश निर्माण सामग्री चंबल पुल के रास्ते मध्य प्रदेश से आती है ऐसे में पिछले कई दिनों से कामकाज प्रभावित हो रहा है। इनमें सरकारी विभागों के साथ ही निर्माण से जुड़े लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना

Etawah News: पशु पालन विभाग मौन: छुट्टा घूम रहे लम्पी वायरस से ग्रसित गोवंश

ब्यूरो संवाददाता इटावा: ग्रामीण व शहरी इलाकों में गो-वंश तेजी से लंपी वायरस के चपेट में आ रहे हैं। अलग-अलग हिस्सों में तीन दर्जन से अधिक पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण पाये गये हैं। बीमारी बढ़ने से पशु पालन विभाग और पशु पालक दोनों ही परेशान हैं। हालांकि विभाग रोकथाम के लिए टीका लगाया है, लेकिन इसके बावजूद बीमारी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लंपी के चलते किसान और अधिकारियों में चिंता बढ़ गई है। पशुओं में होने वाली घातक बीमारी लंपी का खौफ जिले में दिखने लगा है। अब तो ये हाल हे की लम्पी के लिए दवाइयों का ब्लाक स्तर पर टोटा साफ़ साफ दिखाई देने लगा है, यहा तक की उपचार के नाम पर आने वाले चिकित्सक भी कहने लगे हे की ब्लाक में लम्पी वायरस की द्वइयो का स्टॉक ही नही है। ग्रामीण इलाकों के साथ साथ अब इसका प्रकोप शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लंपी से ग्रसित जानवर खुले में घूमते नजर आ रहे हैं और नगरपालिका, पशुपालन विभाग दोनों ही इन आवारा पशुओं पर चुप्पी साधे बैठा है। जिससे आवारा पशुओं में अधिक वायरस का संचार हो रहा है। सीवीओ डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि अब तक 160 पशुओं में लक्षण नजर आ रहे हैं। जबकि 2 गो

Etawah News : डीएम-एसएसपी ने किया जिला जेल का निरीक्षण

ब्यूरो संवाददाता इटावा : दोपहर में अचानक जिला कारागार पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने कैदियों की बैरकों को खंगलवाने के साथ ही बंदियों, कैदियों की समस्याओं को जान उनके शीघ्र निस्तारण को भी जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। जिला अधिकारी अवनीश राय, एसएसपी जय प्रकाश सिंह पूरे अमले को साथ लेकर जैसे ही जिला कारागार के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आमद करा अधिकारियों को जेल परिसर के भीतर ले जाया गया। बताया जाता है कि यहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बंदियों की बैंरकों को खंगलवाने के साथ ही बंदियों, कैदियों की समस्याओं को जानकर उनके शीघ्र निस्तारण को जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इसके अलावा महिला सेल और बाल बंदी गृह की व्यवस्थाओं को भी जांचा परखा गया। जेल में बंद बन्दियों की समय से पूर्व रिहाई के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सचिव जेल अधीक्षक ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि शासन द्वारा में कारागार में बन्द बन्दियों के आच

Etawah News: इटावा महोत्सव के आयोजन में इस बार होगी देरी! जाने वजह

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिले के वार्षिक उत्सव का स्वरूप ले चुके इटावा महोत्सव का आगाज इस बार देरी से होने की संभावना है। स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे प्रशासन के पास फिलहाल महोत्सव के आयोजन के लिए समय नहीं है। लिहाजा चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही महोत्सव का आयोजन सम्भव होता दिख रहा है।  पिछले कुछ सालों में नवंबर के अंतिम रविवार से महोत्सव के शुरुआत की परम्परा रहीं है। प्रशासन की ओर से फिलहाल आयोजन को लेकर चुनाव कार्यक्रम घोषित होने का इंतजार किया जा रहा है। अमूमन दीपावली बीतने के बाद दुकानों के आवंटन से लेकर रँगाई पुताई के काम में तेजी आ जाती थी लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा। सन 1888 में इटावा की ऐतिहासिक नुमाइश का जन्म यहां के राजाओं, सेठ और जमीदारों ने मिलकर किया। सैकड़ो वर्ष पुरानी नुमाइश के आयोजन पर पिछली बार कोरोना का साया छाया था। इस बार हालात सामान्य होने पर महोत्सव की तैयारियों में तेजी नहीं आ पा रहीं इसका कारण स्थानीय निकाय चुनाव को बताया जा रहा है।  1893 तक लाला भगवान दास के पक्के तालाब के चारों ओर लगने वाली प्रदर्शनी और मेले का यह स्वरूप 100

Etawah News: ट्रैन व बसों में हुई सवारियों की भीड़, सड़कों पर रहा जाम

ब्यूरो संवाददाता इटावा: दीपावली पर्व की समाप्ति के साथ ही घर व कामकाज पर लोगों की वापसी का सिलसिला भी तेज हो गया। त्यौहार के बाद घर वापसी के चलते शहर में जाम की स्थिति भी बन गयी। सुबह से ही लोगों की आवाजाही अन्य दिनों के मुकाबले काफी अधिक थी। ऐसे में यातायात पुलिस के साथ ही सिविल पुलिस की कमी भी देखने को मिली।  रोडवेज बस स्टैंड से लेकर नेशनल हाईवे, इटावा- फर्रुखाबाद रोड पर भीषण जाम लग गया। आलम यह रहा कि रेल व बस से सफर करने वाले यात्रियों को भी घंटों परेशान होना पड़ा। लोग टैक्सी, टेंपो से उतरकर पैदल भागते हुए नजर आए। तो वहीं बसों व ट्रेन में भारी भीड़ के चलते भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। भाई दूज के बाद से अपने-अपने घरों के लिए वापसी करने वाले लोग भी निकल पड़े। लिहाजा दोनों तरफ से भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण दोपहर 12 बजे के बाद शहर जाम से जूझ गया।  बस स्टैंड चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान जाम से जूझते नजर आए तो वही शास्त्री चौराहे पर भी बड़ी संख्या में लोग जाम के चलते परेशान दिखाई दिए। कुछ ऐसी ही स्थिति लाइन पार क्षेत्र के फर्रुखाबाद ओवरब्रिज पर नजर आई जहां लोग घंटो

Etawah News: दीवाली पर्व की रात हर्ष फायरिंग करने पर महिला पर दर्ज हुआ मुकदमा

ब्यूरो संवाददाता इटावा: महिला का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दिवाली के पर्व का है। मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस ने कथित महिला पर मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला चित का बताया जा रहा है। यहां बीती दीपावली पर्व पर रात में घर की छत पर महिला पल्लवी ने रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग की थी। इस हर्ष फायरिंग का वीडियो रिवॉल्वर चलाने वाली महिला के मायके से आए एक युवक ने बना लिया। युवक जनपद औरैया के थाना अछल्दा का रहने वाला है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जब जांच पड़ताल की तब मामला का पता चला। पुलिस के मुताबिक, वीडियो में दिख रही महिला पल्लवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Etawah News: रोडवेज बसों पर चला चेकिंग अभियान, पांच बसों का कटा चालान

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन करने वाली सवारियों की सुविधा के लिए रोडवेज परिवहन निगम की बसों के चालक-परिचालक की लापरवाही की सूचना मिल रही थी कि रोडवेज बस चालक जसवंतनगर की दोनों साइड से बसों की सवारिओं को रास्ते में ही उतार कर ओवरब्रिज से सीधे निकल जाते है। बताते चलें कि कस्बे के मुख्य हाईवे चौराहे से जाने वाली सवारियां बसों के आने का इंतज़ार बैठे रहते है जोकि डग्गामारी गाड़ियों से जाने को मजबूर हो जाते है। ये बसें ओवरब्रिज से निकलने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी चालक और परिचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। नीरज चौधरी ने बताया कि रोडवेज परिवहन विभाग इटावा क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल के निर्देशानुसार बसों को हाईवे से नीचे जाकर नगर में सवारियां उतारने-चढ़ाने का सख्त निर्देश दिए गए है। निर्देश का पालन कराने के लिए जसवंतनगर में ओवर ब्रिज के पास दोनों साइडों पर कर्मचारियों को तैनात कर बसों को नगर के अंदर ले जाने की व्यवस्था की गई है। कई बार आदेश होने के बावजूद रोडवेज बस चालक-पर

Etawah News: के.के.कॉलेज में प्रवंध समिति मंत्री राकेश कुमार को दी श्रद्धांजलि

ब्यूरो संवाददाता इटावा: के. के. कॉलेज इटावा की प्रबंध समिति के मंत्री श्री राकेश कुमार वर्मा जी का आकस्मिक निधन 24 अक्टूबर को मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव में हो गया था। आज महाविद्यालय में उनकी आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि व शोक सभा हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेन्द्र सिंह ने कहा उनके जैसे कर्मयोगी व्यक्तित्व बहुत ही कम होते हैं। वे हमेशा कॉलेज की तरक्की के बारे में ही सोचते थे। ये मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला।  प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजयशंकर वर्मा ने  कहा कि राकेश जी के न रहने से हम सभी लोग एक खालीपन महसूस कर रहे है। सभी लोग कॉलेज की तरक्की की राह में पूर्ण मनोयोग से लगे। प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष ब्रजभूषण लाल वर्मा, उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, सदस्य डॉ श्रीकांत, के.के.इंटर कॉलेज के प्रबंधक देवीप्रसाद पटेल, पंचायत राज महिला राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.श्यामपाल सिंह, डॉ.ओमकुमारी, डॉ.सुचित्रा वर्मा, डॉ.सुनीलसिंह सेंगर, डॉ.पदमा त्रिपाठी, डॉ.उदयवीर सिंह, आशीष पटेल ने संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन डॉ.शिवर

Etawah News: कार बाइक की भिडंत में दो महिलाओं समेत तीन घायल

ब्यूरो संवाददाता भरथना/इटावा: कार की टक्कर से बाइक सवार देवरानी जेठानी सहित तीन लोग घायल हो गए। इस दुर्घटना में दो साल की बच्ची बाल बाल बच गई। घायल महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। भरथना-पाली माइनर मार्ग पर नगला अजय के मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर 12 बजे जारपुरा के पंकज पुत्र मंशाराम बाइक पर पत्नी साधना 23 व भाभी शिवानी 25 सहित दो साल पुत्री दीपाली को बैठाकर भरथना की ओर आ रहा था। उसी दौरान पीछे से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी,जिससे बाइक गिर गई। उस सवार लोग गिरकर कर घायल हो गए।  स्थानीय लोगो की सूचना पर एम्बुलेंस से घायलो को सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद साधना व शिवानी को जिला अस्पताल रेफर किया गया जबकि पंकज की मरहम पट्टी की गई। घटना के दौरान बाइक पर बैठी दो साल की बच्ची बाल बाल बच गई।

Etawah News: आगामी 31 अक्टूबर को सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला

ब्यूरो संवाददाता इटावा:   जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय में सोमवार को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में सात कम्पनियां 564 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं।  रोजगार मेले में हाईस्कूल से स्नातक एवं कम्प्यूटर योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थी भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अपने बायोडेटा, सीवी, शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं सेवायोजन कार्यालय के पंजीयन कार्ड के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो एवं कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मेले में भाग लेने के लिए मास्क अवश्य पहनकर आयें। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई मार्ग व्यय आदि देय नही होगा।

Etawah News: आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने लगाई फांसी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जसवंतनगर में किसान ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगा ली। मृतक किसान गुरुवार शाम घर से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। जसवंतनगर के सिसहाट में आर्थिक तंगी से त्रस्त 35 वर्षीय किसान ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर जान दे दी। खेती किसानी करने वाले अनुज कुमार उर्फ बीटू पुत्र रामदुलारे का शव घर के एक कमरे में पंखे के कुंडे में लटकता मिला। परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। सभासद सत्यवीर सिंह यादव व शैलेंद्र सिंह उर्फ छोटे यादव ने बताया है कि मृतक उनके चचेरे भाई का पुत्र था। वह गुरुवार शाम से ही घर से लापता था। घर नहीं पहुंचने पर परिजन काफी चिंतित थे। शुक्रवार सुबह देखा तो घर के ही एक कमरे में उसका शव लटक रहा था। वह आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान रहता था। घटना की जानकारी पर जसवंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रथम द्रष्टया मामले को आत्महत्या ही मान रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। मृतक की पत्नी रजनी देवी और 8 वर्ष

Etawah News: चकरनगर ब्लॉक प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशी राधा देवी हुईं विजयी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: चकरनगर ब्लॉक प्रमुख पद के उपचुनाव में में भाजपा ने सपा को दी शिकस्त, भाजपा प्रत्याशी राधा देवी की हुई जीत। लगातार पिछले 2 बार से इस सीट को सपा ने अपने नाम कर रखा था जिसमे पहले शिवकिशोर की बहन फिर पत्नी सुनीता देवी ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। शुक्रवार को सपा प्रत्याशी प्रमिला यादव व भाजपा प्रत्याशी राधा यादव के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। क्षेत्र के 44 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया। जिसमे भाजपा प्रत्याशी को 23 मत प्राप्त हुए जबकि सपा प्रत्याशी को 17 मत मिले जबकि 4 मत निरस्त हो गए, इस प्रकार कुल 44 मतों का प्रयोग हुआ। सांसद रामशंकर कठेरिया ने भाजपा की राधा देवी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि चकननगर सीट से सपा नेता शिवकिशोर की पत्नी सुनीता देवी ब्लॉक प्रमुख थी लेकिन शिवकिशोर पर भ्रष्टाचार के कई मुकदमे दर्ज थे जिसको लेकर सदस्यों में भी विरोध था जिसके चलते अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसके बाद सुनीता देवी को पद से हटना पड़ा था जिसके बाद हुए उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है।

Etawah News: पुलिस सुरक्षा के बीच भैया दौज पर उमड़ी बहनों की भीड़

संवाददाता: आशीष कुमार जसवंतनगर (इटावा): दीपाली की दौज पर ऐसा कोई सड़क चौराहा नहीं है जहाँ जाम जैसी स्थिति न हो लेकिन जसवंतनगर के हाईवे चौराहे से कचौरा मार्ग पर जाम मुक्त दिखाई दे रहीं है क्योंकि पुलिस सुरक्षा के खास कड़े इंतज़ाम किये गए है। हिंदू शास्त्रों में बताया गया है भैया दूज मात्र द्वितीय कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाने वाला हिंदू पर्व है जिसे यम दुतीय भी कहा जाता हैं यह दीपावली के 2 दिन बाद मनाया जाने वाला पर्व है, इस पर्व में भाई की बहन की स्नेहा को अभिव्यक्त करता है एवं बहनें अपने भाई की खुशहाली के लिए कामना करते हैं ऐसा माना जाता है किस दिन बहने अपने भाई के माथे पर तिलक करती हैं एवं मिष्ठान वगैर लेकर अपने घर आती हैं जिससे एक सामाजिक संदेश भी मिलता है एवं अपनों से एक जुड़ाव भी रहता है इस दिन मुख्य बाजार में अत्यधिक भीड़ रहती है इस कारण प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई थी इसी प्रकार बाजार में जाम ना लगने पर और बाहर से आने वाली बेटियां सकुशल खरीदारी करके अपने भाई से मिलकर समय से घर पहुंच सके इसका प्रशासन ने बहुत ही अच्छा ख्याल रखा। र

Etawah News: हाइटेंशन पोल पर चढ़कर लगाई फांसी

ब्यूरो संवाददाता इटावा : जसवंतनगर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम से गायब युवक हाईटेंशन बिजली के खंभे से लटका मिला। खेतों पर बाजरा की कटाई के लिए गए किसानों ने देखा, तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बलरई थाना क्षेत्र के नगला विशुन गाांव का पूरा मामला है। बलरई थाना अंतर्गत गांव नगला विशुन में सोमवार देर शाम से गायब 28 वर्षीय युवक का शव हाईटेंशन लाइन के टॉवर पोल पर एंगल में लटकता हुआ मिला। जानकारी के मुताबिक नगला विशुन गांव के रहने वाले सुंदर सिंह का पुत्र सुनील कुमार सोमवार को मजदूरी करके लौटने के बाद शाम 6 बजे करीब खेतों की ओर जाने की बात बोलकर घर से निकल गया था। देर रात तक न लौटने पर परिजनों ने बीहड़ की तरफ स्थित खेतों पर उसे काफी खोजा, थक हार कर परिजन घर पर आ गए। सुबह के समय तिजौरा गांव की तरफ कुछ ग्रामीण अपने खेतों की तरफ गए तो उन्होंने हाईटेंशन लाइन के टावर पोल पर लगे हुए एंगेल में अंगोछा से फांसी पर लटकता हुआ पाया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उक्त सूचना पुलिस को दी तो बलरई थाने के निरीक्षक रजनीश क

Etawah News: प्रतिभा सम्मान समारोह में 80 मेधावी छात्र हुए सम्मानित

ब्यूरो संवाददाता इटावा: श्री दिगंबर जैन विकास समिति के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी के निर्माण महोत्सव पर 19 वा प्रतिभा सम्मान समारोह कटरा सेवा कली नया शहर इटावा पर आयोजित किया गया। जिसमें इटावा जैन समाज के हाई स्कूल इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद विधायक रघुराज सिंह, साहब राम शरण गुप्ता, एमपी सिंह तोमर, सर्वेश चौहान, रंजीत वर्मा ने मेधावी छात्रों को प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र एवं पट्टा पहनाकर सम्मानित किया।  समिति के प्रदेश परम संरक्षक पंडित महेंद्र कुमार जी जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन जैन, प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज जैन, जिला अध्यक्ष अजीत बाबू जैन, जिला महामंत्री नवनीत जैन, जिला कोषाध्यक्ष श्रेयांश जैन ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने श्री 108 परम पूज्य मुनि श्री अमित सागर जी महाराज के चित्र के समीप दीप जलाकर  शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जयकुमार जैन, शांत प्रकाश जैन, दिनेश चंद जैन, सुभाष चंद जैन, मे

Etawah News: तहसीलदार ने किया पटाखो की दुकानो का औचक निरीक्षण

संवाददाता: प्रवीण कुमार  इटावा : कस्बा बसरेहर में पीली कोठी के पास लगी पटाखो की दुकानों का तहसीलदार सदर इटावा ने पुलिस फ़ोर्स बसरेहर के साथ औचक निरीक्षण किया। दुकानदारों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील व् पटाखो की दुकानों के आसपास दीपक व् किसी प्रकार की आग न जलाने के सख्त निर्देश दिए। दीवाली का त्योहार आते ही शहर में पटाखों की दुकानें संचालित होने लगीं हैं। वहीं अवैध पटाखों के भंडारण समेत चीनी पटाखों, देवी देवताओं के फोटो वाले पटाखों की बिक्री पर पाबंदी है। सीएम ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। लिहाज जिला प्रशासन की टीम ने शहर में संचालित दुकानों पर जांच-पड़ताल की।

Etawah News: अनियंत्रित स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई, दो की मौत दो घायल

ब्यूरो संवाददाता इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो की मौत और दो घायल हो गये। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कार सवार दिल्ली से बिहार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकलवाकर सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया और शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई। बिहार के जनपद रोहतास के बिठाना बबनोन निवासी 42 वर्षीय जावेद मियां अपने साथी 30 वर्षीय सद्दाम हुसैन और बिहार के जनपद सासाराम निवासी मुन्ना सेठ के साथ कार से सासाराम जा रहे थे। जनपद रोहतास के बबनी निवासी नसीम आलम कार चला रहे ‌थे। इस दौरान एक्सप्रेस-वे पर चैनल नंबर-115 के पास सुबह पांच बजे चालक को झपकी आ गई और कार डिवाइडर से जा टकराई। दुर्घटना के बाद स्कार्पियो में चारों लोग फ

Etawah News; कस्बा बसरेहर में सी.ओ. सैफई ने मय फोर्स पैदल मार्च कर लिया सुरक्षा का जायजा।

संवाददाता रिषीपाल सिंह बसरेहर/इटावा: दीपावली के त्यौहार की चमक दमक बाजारों में देखी जा सकती है। दीपवली के त्योहार को देखते हुए शासन प्रशासन भी हाई अलर्ट है, जिससे त्योहार में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो आम आदमी को इसका भी पूरा प्रयास किया जा रहा है। सीओ सैफई नागेंद्र कुमार चौबे ने क़स्बा बसरेहर में पैदल गस्त किया, व्यापारियों से उनकी कुशलता भी पूछीं, पुलिस प्रशासन के चाक चौबंद इंतजाम को देख कर व्यापारी भी उत्साहित है तथा किसी भी डर भय के बिना अपना व्यापार कर रहे है। चौबे जी ने पत्रकारो से हुई बातचीत में बताया कि पुलिस प्रशासन दीपावली के त्यौहार को देखते हुए पूरी तरह से मुस्तैद है किसी भी प्रकार की कोई ढील बर्दास्त नही की जायेगी साथ ही किसी भी अराजक तत्व को त्योहारों को देखते हुए माफ़ नही किया जायेगा। जनवाद टाइम्स चैनल के माध्यम से हम क्षेत्र की जनता को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते है।  इस मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष बसरेहर अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए हम पूरी तरह से तैयार जिससे क्षेत्र की जनता शान्ति पूर्वक दीपावली मना सके। क्षेत्र मे लगा

Etawah News: अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): थाना क्षेत्र के कस्बे में कोठी कैस्त कंजड़ कॉलोनी के पीछे हाईवे के पास खाली पड़ी छावनी की जगह पर अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस की फील्ड यूनिट को बुलाकर शव को पंचायत नामा के बाद मोर्चरी भिजवाया गया है। रविवार को कस्बा के कोठी कैस्त कंजड़ कॉलोनी के पीछे हाईवे के किनारे छावनी की खाली पड़ी भूमि में गंदे पानी से भरे गड्ढे में लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर आसपास इलाकों के रहने वालों से उसकी शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।  थाना प्रभारी जसवंत नगर अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि यह महिला सौंच क्रिया के लिए गई होगी और गंदे पानी से भरे गड्ढे में फिसल कर गिर गई होगी और इसी वजह पानी में डूब कर उसकी मृत्यु हो गई होगी। मौके पर क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान जसवंतनगर, थाना प्रभारी अब्दुल सलाम सिद्दीकी व कस्बा इंचार्ज कपिल चौधरी मय फाॅर्स के घटना स्थल पर पहुंचे।

Etawah News: प्राइवेट बस व डंफर की टक्कर में 4 की मौत

ब्यूरो संवाददाता इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात बस पीछे से डंपर में जा घुसी। हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 46 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बस में सवार लोगों को बाहर निकलवाया। एंबुलेंस से सभी घायलों को PGI सैफई में भर्ती करवाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। देवरिया से अजमेर शरीफ चलने वाली एक प्राइवेट बस लखनऊ से आगरा जा रही थी। बस में कुल 50 सवारी सवार थे। एक्सप्रेस-वे पर किमी संख्या-103 पर बस आगे चल रही मोरंग भरे डंपर में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में सवार आगरा की श्रेया उर्फ यासी(7) पुत्री प्रदीप कुमार, भूरीकेश्वर झुंझुनू (राजस्थान) के आमिद अली(35) पुत्र अयुद, पार्थिक नगर(जयपुर) के सुमेर सिंह(52) पुत्र दामन और करौली के सोनू चतुर्वेदी पुत्र लाल चतुर्वेदी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 46 अन्य लोग घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई, क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। बस में सवार लोगों की सहायता करत

Etawah News: क़स्बा जसवंतनगर के बाजारों में दीपावली के सीजन पर पसरा रहा सन्नाटा

संवाददाता: आशीष कुमार  जसवंतनगर/इटावा: दिवाली के मौके पर खरीदारों से गुलजार रहने वाले जसवंतनगर के बाजार इस बार बेजार नजर आ रहे हैं। फेस्टिवल सीजन में ग्रामीणों के लिए जसवंतनगर का बाजार क्षेत्र खरीदारों की पहली पसंद होता है, फिर चाहे फुटकर व्यापारी हों या आम खरीदार। लेकिन इन दिनों बाजार से रौनक गायब हैं।  इन दिनों दीपावली की खरीददारी के चलते देर रात तक बाजारों में रौनक रहती थी लेकिन इस समय बाजार में नाम मात्र की खरीदारी है। कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक, रेडीमेड बाजार में पसरा सन्नाटा विक्रेताओं पर भारी पड़ रहा है। दिवाली पर लोग घर की साज-सजावट पर दिल खोल कर पैसे खर्च करते हैं। जिन्हें होम अप्लाएंस खरीदना होता है, वो भी फेस्टिवल सीजन में मिलने वाले ऑफर्स और सेल का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन जिस बाजार में दिवाली के दौरान पैर रखने तक की जगह नहीं होती। उस बाजार में दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। कारोबारियों की मानें तो इस साल बाजार में करीब 60 फीसदी की गिरावट है।