Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

Etawah News: शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सांसद जितेंद्र दोहरे।

संवाददाता ऋषिपाल सिंह इटावा/बसरेहर : थाना क्षेत्र बसरेहर के ग्राम सराय मलपुरा (सरैया ताड़) में 30 अगस्त 2024 को समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ नेम सिंह के भतीजे केयर सिंह (30) की बल्लभगढ़ में एक ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। जो घर से बाहर रह कर मेहनत मजदूरी कर के अपना परिवार पाल रहा था, केयर सिंह के जाने के बाद उसकी पत्नी व दो छोटे छोटे बच्चों के सामने अपनी जीविका का संकट खड़ा हो गया है। वही दूसरी घटना में ग्राम के ही सुघर सिंह कठेरिया (60) जो कि अपनी पुत्री अंजली के यहाँ केलोखर अड्डा इटावा के ग्राम में विगत एक बर्ष से रह रहे थे, उनकी खेतो पर बने टयूबवेल की बोरिंग में 25 अगस्त को गिरने से सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। यह भी अपनी जीविका मेहनत मजदूरी कर के चलाते थे। इसी ग्राम में तीसरी घटना कृपाल सिंह जाटव की पत्नी की कुछ समय पहले सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। जब इन दुखद घटनाओ की जानकारी वर्तमान सांसद इटावा जितेंद्र दोहरे को हुई, तो वह शोकाकुल परिवारों से अपनी संवेदनाये व्यक्त करने के लिये पहुंचे, सांसद जी के आगमन से लोगो के अंदर एक उम्

Etawah News: 2025 तक प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय को निपुण बनाने का लक्ष्य : नबाब वर्मा

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/सैफई : प्राथमिक शिक्षकों को दिए जा रहे मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित आधारित (प्राथमिक स्तरीय) प्रशिक्षण का उद्देश्य के वर्ष 2025 तक कक्षा 3 का प्रत्येक बच्चा कम से कम 60 शब्द प्रति मिनट की दर से समझ के साथ पढ़ने, 999 तक की संख्याएं पढ़ने और लिखने तथा सरल गुणन समस्याओं को हल करने में सक्षम होना है।  यह बात खंड शिक्षा अधिकारी सैफई नबाब वर्मा ने सैफई ब्लॉक संसाधन केंद्र पर अयोजित बुनियादी भाषा एवं गणित शिक्षण पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक/ शिक्षा मित्र प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक प्रत्येक बच्चे को प्राथमिक स्तर पर बुनियादी साक्षरता और अंकगणित कौशल प्राप्त होना अनिवार्य है।  उन्होंने कहा कि इस मिशन का उद्देश्य स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या में कमी लाना तथा परिषदीय स्कूलों के छात्रों की संख्या में वृद्धि करना है। इसमें उन्नत शिक्षा गुणवत्ता की परिकल्पना की गई है जो प्रत्येक बच्चे के समग्र विकास को सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में उन्नत शिक्षण पद्धति में रचनात्मक आकलन जैसे

Etawah News: बीहड़ी इलाके में तेंदुए की चहलकदमी से भयभीत ग्रामीण

संवाददाता आशीष कुमार इटावा/जसवंतनगर : क्षेत्र के बीहड़ी इलाके में  तेंदुए की चहलकदमी से भयभीत ग्रामीणों से वन विभाग के अधिकारियों ने सावधान रहने के साथ - साथ सुनी - सुनाई बातों पर गौर न करने की अपील करते हुए प्रतिबंधित वन क्षेत्र में  न जाने की चेतावनी भी दी है।                   वन क्षेत्राधिकारी बसरेहर रेंज अमित कुमार सिंह सिसोदिया ने यहां अपने कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता में अपील की क्षेत्र में तेंदुए की उपस्थिति के बारे में तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही है जिससे ग्रामीण भयभीत हो रहे हैं उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग सुनी सुनाई बातों को स्थान न दें बल्कि जिसके भी हवाले से समाचार दें वह स्वयं प्रत्यक्षदर्शी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे पहले ग्राम जसोहन में तेंदुआ देखा गया था यह समाचार एकदम सही था , वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सूचना पर जब तक वहां पहुंची तब तक तेंदुआ भाग चुका था लेकिन इसके बाद मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जहां-जहां तेंदुए के उपस्थित होने के बारे में बताया गया था वहां वन विभाग की टीम ने काफी सघन खोजबीन की लेकिन कहीं पर भी तेंदुए के उपस्थित होने के पद च

Etawah News : चौ० सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ प्रशिक्षण शुरु

संवाददाता ऋषिपाल सिंह  इटावा/जसवंतनगर - चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के फार्मेसी कॉलेज में बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम 28 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया। संस्थान के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने बताया कि छात्र फार्मेसी संस्थान में प्रवेश लेकर कम समय में अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते है। वह सभी नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का संस्थान में प्रवेश लेने पर शुभकामनाएं देते है तथा सभी छात्र शिक्षकों द्वारा दिखाये मार्ग पर चल कर अवश्य ही सफलता को प्राप्त करेंगे।  वर्तमान समय में चिकित्सा विभाग ही एक ऐसा विभाग है जो छात्रों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है। संस्थान के प्राचार्य प्रदीप कुमार यादव ने विद्यार्थियों को फार्मेसी क्षेत्र के बारे में अवगत कराया और संस्थान में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में परिचय कराते हुए छात्रों को संस्थान के नियमों से भी अवगत कराया कि उन्हे आने वाले समय में किस प्रकार से अपने कार्य को सकुशल संपन्न करना है ।  संस्थान के अंदर विभिन्न प्रकार की प्रयोगशालाओं मैं मौजूद उपकरणों से नव प्रवेशित छात्रों को अवगत कर

Etawah News : मंदिर में पूजा करने पर दबंगों ने दी दलितों को जान से मारने की धमकी

संवाददाता, आशीष कुमार  इटावा :  प्राचीन भोलेनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पर दबंग ब्राह्मण ने दी दलितों को जान से मारने की धमकी, पूरा मामला जनपद इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम मूंज का है जहां पर मंदिर में प्रदीप कुमार दीक्षित अपनी दबंगई दिखाकर दलितों पर रौब दिखा रहा है जबकि प्राचीन में मंदिर परिसर में दलित व ओबीसी समाज के पुजारी भी रह चुके है लेकिन ये दबंग किस्म का व्यक्ति नहीं करने देता दलितों को पूजा वही मंदिर परिसर की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहा है जिसको लेकर दलितों द्वारा रोके जाने पर गोली से जान से मारने की धमकी दी  जनपद इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मूंज में सैकड़ों वर्ष पुराना प्राचीन भोलेनाथ व बालाजी का प्राचीन मंदिर है जिसमें कई वर्षों से दलित व पिछड़े वर्ग के लोग पूजा अर्चना करते आ रहे हैं लेकिन इस गांव के रहने वाले ब्राह्मण जाति के व्यक्ति प्रदीप कुमार दीक्षित पुत्र स्वर्गीय रघुवीर सिंह दीक्षित ने अपने अन्य साथियों के साथ जबरिया कब्जा करके अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया तथा दलितों को मंदिर में पूजा अर्चना से वंचित कर दिया जिसका विरोध गांव के ही महेश चंद

Etawah News : बंदरों और कुत्तों का आतंक, विधिक सेवा कर्मी पर हमला

संवाददाता, आशीष कुमार इटावा/जसवंतनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बंदरों और कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। शुक्रवार को विधिक सेवा कर्मी लालमन बाथम पर बंदरों ने हमला कर दिया और उनकी बाजू पर काट लिया। यह घटना सीएचसी के मेन गेट पर हुई। विधिक सेवा कर्मी ने बताया कि वह सुबह 11 बजे स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को जागरूक करने पहुंचे थे, तभी बंदरों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया। मौजूद लोगों ने बंदरों को भगाया और उनका उपचार कराया। इसी बीच, प्रसूति वार्ड में एक आवारा कुत्ता घूमता मिला, जो नवजात बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता था। अस्पताल परिसर में प्रसूति भवन अलग से बनाया गया है और यहां हमेशा नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी रहती है, लेकिन कुत्ता ऊपरी मंजिल तक कैसे पहुंच गया, यह बड़ा सवाल है। इस घटना से साबित होता है कि नवजात बच्चे कितने सुरक्षित हैं। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से जिम्मेदारी से वंचित हो रहे हैं। जिम्मेदारों को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और अस्पताल परिसर को सुरक्षित बनाना चाहिए।

Etawah News : बाल वैज्ञानिकों ने मनाया प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस

संवाददाता, आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : 23 अगस्त 2023 को भारत के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक उतार कर चंद्रमा की धरती पर तिरंगा झंडा लहराया था।  चंद्रयान 3 की सफलता का जश्न मनाने के लिए भारत सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया। हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत के वैज्ञानिकों की सौर मिशन आदित्य तथा मंगलयान मिशन के बाद गगन यान मिशन पर भी जोरदार तैयारी चल रही है। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान3 को उतार कर भारत संपूर्ण विश्व में पहला राष्ट्र बना है। अभी तक किसी भी देश ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपने यान को उतारने में सफलता नहीं पाई है।  चंद्रयान 3 से संबंधित गतिविधियों को बच्चों तक पहुंचाने के लिए एनसीईआरटी के द्वारा भारत ऑन द मूनपोर्टल लॉन्च किया गया है जिसमें छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार के क्विज रॉकेट निर्माण टेलिस्कोप निर्माण भारत की अब तक की अंतरिक्ष यात्रा इत्यादि की जानकारी पा सकते हैं। 23 अगस्त 2023 को चंद्रमा की धरती पर

Etawah News : संकुल शिक्षकों की बैठक का आयोजन

संवाददाता,आशीष कुमार  इटावा/सैफई : विकास खंड सैफई के न्याय पंचायत संसाधन केंद्र गींजा के सभाकक्ष में संकुल शिक्षकों की बैठक हुई । बैठक में संकुल के सभी विद्यालयों ने प्रतिभागिता की। बैठक में स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य राम जनम सिंह ने विद्यालयों को अक्टूबर माह में होने वाले निपुण आकलन के संबंध में चर्चा की तथा सभी विद्यालयों की निपुण की स्थिति की समीक्षा की । उन्होंने बताया की मुख्य विकास अधिकारी इटावा के निर्देश के अनुसार अक्टूबर में होने वाले आकलन से पहले 6 मॉक टेस्ट किए जाने हैं जिस से विद्यार्थियों में आकलन से संबंधित झिझक समाप्त हो सके तथा शिक्षकों को भी निपुण विद्यालय में आ रहे गैप को समझ कर उसे दूर करनेका अवसर भी प्राप्त हो । उन्होंने शिक्षक संदर्शिका का समुचित उपयोग , शिक्षण योजना बनाना तथा डायरी में योजना का अंकन तथा अपने कार्य का दस्तावेजीकरण करने को कहा । इस बैठक में विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों ने अपनी टीचिंग प्रैक्टिस का प्रदर्शन भी किया साथ ही टी एल एम पर चर्चा भी की ।  इस अवसर पर मनीष पाल, रजनी वाला, पुष्पा देवी, धर्मेंद्र सिंह, मालती यादव, राकेश कुमार, रेनू या

Etawah News : साइबर क्राइम से व्यापारी परेशान, टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं का शीघ्र हो खुलासा

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : आज पुलिस लाइन नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक एस पी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, एसपी क्राइम सुबोध गौतम, नगर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनयमणि त्रिपाठी सहित कई थानों के प्रभारी उपस्थित रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा शहर में साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है आए दिन व्यापारियों के मोबाइल पर फोन आते रहते हैं और व्यापारी झांसे में आकर शिकार हो जाता है इस पर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम उठाना अति आवश्यक है। जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा टप्पेबाजी की घटनाएं आए दिन बढ़ रही है 12 जुलाई को सैफई से इटावा आ रही महिला का बेग टेंपो से चुरा लिया इस घटना का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला किसका खुलासा होना बहुत आवश्यक है। युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा ने कहा मोहल्ला शाह कमर पोस्ट ऑफिस वाली गली में चंद किशोर चौरसिया का मकान पूरी तरीके से गिराओ हालत में है कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती ह

Etawah News: कैंडल मार्च व अश्रुपूरित श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : आए दिन बहन, बेटियों के साथ बढ़ते दुष्कर्म से व्यथित होकर डॉक्टर बेटी को न्याय दिलाने को नगर के सभी सामाजिक संगठनों से जुड़े जागरूक नागरिक, प्रबुद्ध वर्ग, महिलाएं व बच्चे आगे आए। कोलकाता में डॉक्टर बेटी के साथ हुए रेप कांड व नृशंस हत्या के विरोध में जागरूक इटावा वासियों द्वारा आज शाम बलराम सिंह चौराहा से मौन कैंडल मार्च प्रारम्भ होकर पक्का तालाब पर समाप्त हुआ जिसमें पट्टिकाओं के माध्यम से कोलकाता कांड पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध हुआ व उस बेटी के साथ न्याय की माँग की गयी तत्पश्चात पक्का तालाब पर राष्ट्रीय ध्वज तले एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई, जिसमें सभी ने उस बच्ची को अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।  समाजसेवियों ने कहा कि हमे बड़ी ही शर्म उस समय महसूस होती है जब हम कहीं किसी स्थान पर किसी बेटी के साथ दुष्कर्म की खबर को सुनते हैं, आधी आबादी के साथ निरंतर बढ़ती घटनाएं हमारे मन मस्तिष्क को झकझोर जाती हैं।  समाज का कितना नैतिक व चारित्रिक पतन हो चुका है इस गंभीर विषय पर हम सभी को चिंतन करने की आवश्यकता है। दुर्भाग्य हैं कि हम बेटियों के मामलों में भ

Etawah News: हजारों की संख्या में बहुजनों ने डी.एम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : 1 अगस्त को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति को संविधान प्रदत्त आरक्षण की मूल भावना के विरुद्ध दिए गए निर्णय को लेकर भारत बंद का मिला जुला असर जिले में भी देखने को मिला।  आज अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद का कई राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों ने भारत बंद का आवाहन किया था जिसके चलते आज जनपद इटावा में बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, सहित कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने इकट्ठा होकर राष्ट्रपति को संबोधित यापन जिलाधिकारी को सौपा। जिसमें संगठनों की मांग है कि जिस तरह से आरक्षण को वर्गीकरण का सहारा लेकर तोड़ने का कार्य किया जा रहा है इसमें यह हमारे आरक्षण पर सीधा कुठाराघात किया जा रहा है। आरक्षण को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सत्ता रूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कई राजनीतिक पार्टी और संगठनों ने आरोप लगाए हैं कि वह राजनीति के तहत आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। जिस तरह से संविधान में आरक्षण को वरीयता दी गई है

Etawah News: बुनियादी भाषा एवं गणित( FLN)का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

संवाददाता : आशीष कुमार इटावा : बुनियादी भाषा एवं गणित( FLN)का 4 दिवसीय प्रशिक्षण BRC जसवंतनगर पर प्रारंभ हुआ इस प्रशिक्षण में कक्षा 1 ,2 ,3 भाषा एवं गणित की एनसीईआरटी की नई पुस्तकें जो इस वर्ष बच्चों को प्राप्त हुई है इसी का प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण में कक्षा 4 ,5 भाषा, गणित एवं इस बार कक्षा 1,2 में अंग्रेजी का प्रयोग हम किस तरीके से करें जिससे हमारे बेसिक के बच्चे भी कान्वेंट की तरह सीख सकें ब्लाक में 635 प्राथमिक स्तर के शिक्षको का प्रशिक्षण किया जा रहा है प्रथम बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी श्री गिरीश कुमार जी ने किया उन्होंने सभी शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया एवं कहां के अब शिक्षकों की सकारात्मक सोच अच्छे वातावरण का निर्माण करेगी प्रशिक्षण 50-50 के बैच में दो ट्रेनिंग हाल में प्रारंभ हुआ जिसमें पीपीटी के माध्यम से प्रोजेक्टर के द्वारा शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है लक्ष्य ब्लॉक जसवंत नगर को निपुण ब्लॉक बनाना है जिससे हमारे बेसिक के बच्चे भी दुनिया के साथ कदमताल कर सकें ट्रेनिंग में संदर्भ संदर्भ दाताओं के रूप में श्री राजेंद्र याद

Etawah News: सड़क हादसा :एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

संवाददाता: आशीष कुमार इटावा : आगरा कानपुर हाइवे क्षेत्र के पिलखर के पास राज रिसोर्ट के सामने बुधवार सुबह तडगे एक भीसड एक्सीडेंट हुआ रफ्तार से आ रही अर्टिका कार खड़े ट्रक से टकरा गई और मौत के काल में चार लोग समा गए कार के परखच्चे उड़ गए एर्टिगा कार सवार दिल्ली से हमीरपुर जा रहे थे कि कार चालक को नीद आने से आगे खड़े ट्रक से टकराई कार दो बच्चे और एक महिला घायल हुई है जिसे जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती हादसे में एक महिला और तीन पुरुष मौत के शिकार हुए हादसे में महोबा कोतवाली क्षेत्र के 52 वर्षीय शिव नारायण प्रजापति उनकी 48 वर्षीय पत्नी शोभारानी इनके समधी 60 वर्षीय रामौतार प्रजापति कार ड्राइवर 35 वर्षीय आशु गुप्ता को डॉक्टरों ने चेकअप कर मृत घोषित कर दिया मृतक दंपति के बेटे राम नारायण की तबियत खराब थी जो कि महोबा हॉस्पिटल में भर्ती था जिसको देखने के लिए ये लोग भाड़े पर गाड़ी कर के दिल्ली के राम बिहारी कालोनी से चले थे और इटावा मे दुर्घटना ग्रस्त हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर इकदिल पुलिस के अलावा दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची ओर दमकल कर्मियों ने कार में फंसे हुए लोगों के

Etawah News: बंद कमरे में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

ब्यूरो संवाददाता इटावा : पुलिस ने एक महिला का शव बंद कमरे के अंदर से बरामद किया है। महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची। जहां दरवाजा खोला तो महिला मृत हालत में पड़ी हुई थी। मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां मोहल्ला पुरबिया टोला में रहने वाली 55 साल की अनीता अपने घर में रह रही थी। कुछ दिनों के बाद महिला अपने घर से बाहर नहीं निकली। फिर बाद में घर से बदबू आने लगी। लोगों को कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जहां जांच पड़ताल करती रहीं। घर में अकेली रह रही थी महिला स्थानीय लोगों और परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि अनीता का उसके पति से तलाक हो चुका था और वह ससुराल में अलग कमरे में रह रही थी। वहीं दूसरी तरफ ससुराल की बाकी के लोग रह रहे थे। अनीता की अपनी ससुराल वालों से किसी से भी बोलचाल नहीं थी जिसकी वजह से किसी का भी अनीता के घर पर आना-जाना नहीं था। यही

Etawah News : प्रधान पति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ब्यूरो संवाददाता इटावा/उदी : बढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत आवारी के प्रधान पति मनोहर भदौरिया की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत। उनका अधजला शव संदिग्ध स्थिति में बैड पर पड़ा मिला। थाना पुलिस की सूचना पर पहुंचे एस पी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम द्वारा जांच शुरू की गई है। मृतक भदौरिया की प्रधान पत्नी शिवानी भदौरिया अपने मायके गई थी जिनका इंतजार किया जा रहा था। ज्ञात हो कि थानां एवं ब्लॉक बढ़पुरा के ग्राम अवारी के प्रधान शिवानी भदौरिया के पति मनोहर भदौरिया अपने आवास पर अकेले ही थे। रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर प्रधान पत्नी दो दिन पूर्व अपने मायके जबलपुर एम पी गई हुई थी। शनिवार शाम तक गांव के लोगो के द्वारा उन्हें अपने आवास पर देखा गया था। रविवार दोपहर तक उनके आवास से बाहर न निकलने पर पड़ोस के लोगो ने चिंता जाहिर की। उनके आवास के मेन गेट पर अंदर से ताला लगा हुआ था,जिस पर लोगों ने मैन गेट की दीवार के ऊपर से छलांग लगाकर कमरा खोल कर देखा गया तो भौचक्के रह गए। मनोहर अधजली अवस्था में बेड पर पड़े थे। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी।थानां बढ़पुरा प्रभारी गणेश शंकर द्ववेदी

Etawah News : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के विरोध में निकला केंडिल मार्च

संवाददाता, आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के विरोध में जसवंतनगर में शनिवार को केंडिल मार्च निकाला गया। जसवंतनगर प्रैक्टिसनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मार्च निकाला, जिसमें दर्जनों डॉक्टरों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मार्च मोहल्ला लुधपुरा तिराहे से शुरू होकर सदर बाज से होकर बस स्टैंड चौराहे पर समाप्त हुआ। डॉक्टरों ने कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। मार्च में डा. प्रदीप यादव, डा. पुष्पेंद्र नाथ पुरवार, डा. राजीव गुप्ता, डा. योगेश ऐलानी, डा. स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव, डा. प्रतीक गुप्ता, डा. आदर्श गुप्ता, डा. शिव गौर, डा. सुरेश चंद्र धनगर, डा. अवनीश कुमार, डा. विनय यादव, डा. दीपक मलिक, डा. शिवप्रकाश, डा. सलाउद्दीन, डा. रवि वर्धन जैन, डा अनवार,डा. भानू यादव, डा. बजरंगी गुप्ता, डा. सत्यराम बघेल, दीपक यादव, सुनील यादव, मोहम्मद जानिब, सुमित कुमार, विमलेश कुमार, मनीष उपाध्याय सहित कई डॉक्टर और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। यह प्रदर्शन देश भर में महिला स

Etawah News : जारी खेड़ा सड़क पर भीषण हादसा, दो युवक घायल

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : जारी खेड़ा सड़क पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, रजमऊ निवासी दो युवक घायल जिन को सैफई पीजीआई में रेफर किया गया है। रजमऊ निवासी रिंकू पुत्र सुरेंद्र कुमार और हनी राजपूत पुत्र श्रीप्रकाश बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। जारी खेड़ा मार्ग पर सामने से आई अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। परिजनों ने घायलों को नगर के सीएचसी में इलाज के लिए लाया, जहां से डॉक्टर बीरेंद्र कुमार ने दोनों की हालत गंभीर होने पर सैफई पीजीआई में रेफर किया है। दोनों घायलों का उपचार जारी है।

Etawah News : श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिव भक्ति का सैलाब,

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : श्रावण मास के अंतिम सोमवार को जसवंतनगर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों ने शिव मंदिरों में पहुंचना शुरू कर दिया था, जो दिन भर जारी रहा। देवों के देव महादेव पर बेल पत्र और दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक करने के लिए भोले भंडारी के भक्त बम बम भोले के जयकारे के साथ मंदिरों परिसरों पर पहुंचे। बेलपत्र के वृक्षों पर भी भोर से लोग बेलपत्र तोड़ने जमा हुए। बाजार में बेलपत्र, फल, फूल, धतूरा और दूध की खूब बिक्री हुई। नगर के प्रमुख शिवालयों में रामेश्वरम शिवालय, बिलैया शिव मठ, शाला मठ, केवल शिव मंदिर, रेलवे क्रॉसिंग मठ, नगला इच्छा शिवमठ, गुलाब बाड़ी शिवालय, चूडामन शिव मंदिर, तालाब शिव मंदिर, कोठी कैस्त विश्वेशर मंदिर आदि में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। कुछ शिव मंदिरों में अखंड जाप और शिवलिंग की महाआरती का आयोजन किया गया। कांवड़ियों ने विभिन्न स्थानों से जल लाकर शिव का जलाभिषेक किया। भक्तों ने शिवलिंग पर दूध, दही, और गंगाजल से अभिषेक किया और पूजा-पाठ के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पुलिस ने मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतज

Etawah News : पुरस्कार पा खिले तिरुपति सैनिक एकेडमी के नन्हे मुन्नू के चेहरे

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/छिमारा : इटावा स्थित तिरुपति सैनिक एकेडमी में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया  l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  एस एस पी  इटावा की धर्मपत्नी श्रीमती नीलम राय वर्मा जी उपस्थिति रही  l कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि   नीलम राय वर्मा जी ने  मां शारदे व तिरुपति बालाजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया  l कार्यक्रम के इसी क्रम में सरस्वती वंदना एन सी सी  कैडेट रुचि द्वारा प्रस्तुत किया ll तत्पश्चात कार्यक्रम  की मुख्य अतिथि नीलम राय वर्मा जी का स्वागत तिरुपति सैनिक एकेडमी की  प्रधानाचार्या शाहीन खान ने बैच लगा व पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया ll कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत तिरुपति सैनिक  एकेडमी के विभिन्न अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने बैच लगा कर किया l कार्यक्रम में वार्षिक रिपोर्ट तिरुपति सैनिक एकेडमी की प्रधानाचार्या शाहीन खान के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने तिरुपति सैनिक एकेडमी के लक्ष्य व उसे पाने के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित किया एवं अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठावान किस प्रकार होना है व सदैव

Etawah News : आईएमए ने कोलकाता की घटना को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

ब्यूरो संवाददाता इटावा : कोलकाता में मेडिकल कालेज की डॉक्टर की जघन्य हत्या की घटना ने एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर किया है।आज देश के अस्पतालों में चिकित्सकों को विभिन्न प्रकार खतरों व भय के बीच काम करना पड़ता है।अक्सर अस्पताल में घटनाएं होने के बाद चिकित्सक वर्ग को न्याय नहीं मिल पाता है।आज चिकित्सक अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित है। कोलकाता की घटना में निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच करने की मांग देश भर के चिकित्सक कर रहे है। आईएमए इटावा के सभी चिकित्सकों ने आईएमए हाल पक्का तालाब पर एकत्र होकर अपनी मांगों को लेकर पैदल चलते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए कचहरी प्रांगण में सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। आईएमए के पदाधिकारी और सदस्य डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा है कि इस प्रकरण में कार्रवाई कुछ ऐसी होनी चाहिए, जिसका कठोर संदेश अराजक तत्वों तक जाए,जिससे ऐसे अराजक तत्वों के मन में कानून का भय व्याप्त हो व इस तरह की घटनाओं में लगाम लगे।कोलकाता की घटना को लेकर आईएमए इटावा के चिकित्सक आपसे निम्न बिन्दुओं के सन्दर्भ में

Etawah News : विद्यालय में हुई फर्जी नियुक्तियों व अन्य मांगों को लेकर बाबा हरनारायण यादव का अनशन जारी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सामाजिक कार्यकर्ता तथा दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष बाबा हरनारायण यादव द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार , फर्जी नियुक्तियों, मिड डे मील घोटाला एवं कुछ अन्य मांगों को लेकर कचहरी में शुरू किया गया अनिश्चितकालीन अनशन/ धरना प्रदर्शन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।  बाबा ने अपने शिकायती मांग पत्र में कहा है कि सपा शासनकाल में भारतीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीखनपुर जसोहन इटावा, जिसके वे भी आजीवन सदस्य हैं, में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक एवं लिपिक की नियम विरुद्ध तीन फर्जी नियुक्तियां की गई थीं, जो कि स्कूल प्रबंधक के सगे संबंधी हैं तथा शासन से अनुमति से पूर्व ही इनका चयन किया गया। इनमें चयनित प्रधानाध्यापक राजपाल सिंह का अनुभव प्रमाण पत्र एक ही समय में लगातार तीन वर्षों तक पेंतीस किमी दूर के दो विद्यालयों में पढ़ाने का है। इसके अलावा सभी चयनितों के आवेदन पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र एक ही व्यक्ति के हस्तलेख में है, जो इन नियुक्तियों के फर्जी होने का प्रबल साक्ष्य हैं। इन फर्जी नियुक्तियों की शिक्षा निदेशक द्वारा विधिवत जां

Etawah News : मॉडल तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा / जसवंतनगर : में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव और एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित निस्तारण किया, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। मॉडल तहसील में आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल गुप्ता ने मोहल्ला लुधपुरा में उनकी स्थिति निजी भूमि पर लोगो द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिसे रोकने के लिए उन्होंने शिकायती पत्र दिया है। इसी तरह किसान यूनियन के नेता राम अवतार यादव ने हाइवे से ग्राम डुढहा जाने वाले मार्ग की जर्जर सड़क के किनारे जल निकासी न होने से सड़क में हो रहे गड्डों व किनारे जलभराव रहने से छोटे बड़े वाहन चलने में दिक्कतें आ रही है। किसानों को बहुत परेशानी हो रही है लिहाजा निर्माण व सड़क दुरुस्त की जाए। हरकुपुरा निवासी रघुवीर सिंह राजपूत व धीरसिंह उर्फ़ मुन्नालाल ने जल भराबकी समस्या की शिकायत दी.बिजली विभाग व पुलिस विभाग की भी समस्याएंआई कुल मिलाकर 6 समस्याएं आईं, जिनमें से 2 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बाकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंपकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए

Etawah News : चौ० सुघर सिंह इंटर कॉलेज में छात्रो ने मनाया राखी का त्योहार |

संवाददाता ऋषिपाल सिंह इटावा / जसवंतनगर : चौ० सुघर सिंह इंटर कॉलेज में आज राखी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वैसे तो यह त्यौहार सोमवार, 19 अगस्त को सम्पूर्ण देश में मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को 'राखी' के नाम से भी जाना जाता है, यह त्यौहार भाई-बहन के बीच के पवित्र रिश्ते व प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र, धन, वैभव, उत्तम स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन की कामना करती हैं, जबकि भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं। साथ जो भाई-बहन एक साथ नहीं रहते है वह एक दूसरे को इस पावन पर्व के त्योहार की शुभाकमानाएं भेज कर त्यौहार मनाते है।  चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के प्रबंध निदेशक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसवंतनगर अनुज मोंटी यादव से हुई बात-चीत में उन्होंने कहा कि वह सम्पूर्ण क्षेत्र वासियों व देश के निवासियों को रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर शुभकामनाएं प्रेषित करते है  यह त्यौहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है कॉलेज परिसर में इस प्रकार के कार्यक्रम इसलिए भी किये जाते है जिससे छात्रों में उनकी सभ्यता संस्कृति व नैत

Etawah News : स्वतंत्रता दिवस की धूम, जिलाधिकारी और एसएसपी ने नगर में निकाली तिरंगा यात्रा।

संवाददाता आशीष कुमार इटावा, जसवंतनगर के बस स्टैंड से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय और बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर अधिकारियों ने नगर भृमण कर लोगों को स्वतंत्रता के महत्व के बारे में बताया और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया। तिरंगा यात्रा में उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत व तहसीलदार दिलीपकुमार, नायब तहसीलदार नेहा सचान,पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, बरिष्ठ सभाषद राजीब यादव,समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और स्वतंत्रता दिवस के जश्न में भाग लिया। डीएम और एसएसपी ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश के लिए एकता और अखंडता के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को याद करने का दिन है। हमें उनके बलिदान को याद रखना चाहिए और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित होना चाहिए। "एसएसपी ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है। हम

Etawah News : एस.पी.एस. ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

ब्यूरो संवाददाता इटावा/जसवंतनगर : एस.पी.एस. ग्लोबल  स्कूल जसवंतनगर इटावा में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया जिसमें परंपरा और रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत और उनके सम्मान से हुई। महापर्व के इस अवसर पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ पूरा परिवेश राष्ट्रमयी हो गया। बच्चों ने देश प्रेम के से प्रेरित होकर अपने राष्ट्र के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों के अमर संस्मरण सुनाए साथ ही सभी बच्चों ने गंगा जमुनी तहजीब के साथ प्यार और भाईचारे से साथ रहने का सुंदर संदेश भी दिया। कार्यक्रम में आर्मी गीत ओ  देश मेरे , सुनो गौर से दुनिया वालों , स्किट  एक्ट, स्कूल के बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति और पंजाबी भाँगड़ा ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्र की स्वतंत्रता का सम्मान करने वाला था बल्कि छात्र-छात्राओं के लिए अपनी कला और संस्कृति के माध्यम से देश प्रेम व्यक्त करने का एक मंच भी बना । इस अवसर पर विद्यालय के चेयर मैन विश्वनाथ सिंह  यादव जी ने कहा कि आज के दिन के लिए की गई लाखों कुर्बानियाँ तभी साकार होगी जब हम शिक्षा एवं संस्

Etawah News : डीपीएस में धूमधाम से मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस

ब्यूरो संवाददाता इटावा : दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण एवम राष्ट्रगान के साथ धूमधाम से शुरू हुआ। विद्यालय के हेड छात्र एवम छात्रा द्वारा सभी का स्वागत किया गया।   विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती भावना सिंह ने अपने उद्बोधन में बच्चों को देश प्रेम के लिए प्रेरित करते हुए अपने राष्ट्र के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों के अमर संस्मरण सुनाए साथ ही सभी बच्चों से से गंगा जमुनी तहजीब के साथ प्यार और भाईचारे से साथ रहने का सुंदर संदेश भी दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवम दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा की वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने अपने संबोधन में बच्चों से कहा कि,पढ़ाई के साथ साथ आप सभी बच्चों की आज की ये शानदार प्रस्तुति सचमुच ही कबीले तारीफ थी। उन्होंने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए से जीवन में हमेशा अपने भारत देश के प्रति वफादार रहने और अपने तिरंगे का सम्मान करने की प्रतिज्ञा दिलाई उन्होंने कहा कि, भारत के स्वर्णिम इतिहास में दर्ज आजादी का ये राष्ट्रीय पर्व हमारे भारत देश का गौरव भी है अतः हम सबको अपने भारतीय संविधान और भारतीय संस्कृति

Etawah News : युवा एकता मिशन के तहत शहीद श्रद्वांजलि यात्रा निकाली गयी

ब्यूरो संवाददाता इटावा : पिछले 24वर्षों से इटावा जनपद के मुख्यालय में युवा एकता मिशन के संस्थापक एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष   सुनील यादव जी के नेतृत्व में निकाली गई ऐतिहासिक शहीद श्रद्वांजलि यात्रा में मुख्य अतिथि बदायू के यशस्वी सांसद मा आदित्य यादव अंकुर जी , विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मा अभिषेक यादव अंशुल जी   एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मा प्रदीप शाक्य बबलू जी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद आशीष पटेल ने किया कार्यक्रम को विशेष रूप से समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक यादव जी,जिला महामंत्री वीरू भदौरिया जी,पंडित रतन चौधरीजी,रामनाथ यादव जी,बृजेंद्र यादवजी,सीमा यादव जी,सीमा पालजी,किशन यादवजी,आदित्य गोविंद जी, अनवार हुसैन जी,विक्की गुप्ता जी,आलोक दीक्षित जी,प्रिंस यादव जी, ने संबोधित किया। यात्रा में विशेष रूप से प्रदीप यादव, निशांत,सुनील सभासद, मैनेजर सुनील आदित्य एडवोकेट , लल्ला यादव ,पूर्व सभासद आदि लोगो का सराहनीय योगदान रहा।

Etawah News : स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों को डीएम ने किया सम्मानित

ब्यूरो संवाददाता इटावा : आजादी के आंदोलन में अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कार्यक्रम में जिलाधिकारी अवनीश रॉय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया।  सम्मानित होने वालो में सेनानी पत्नी प्रेमशीला पाण्डेय, वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी स्व:कृष्ण लाल जैन के पौत्र आकाशदीप जैन, सेनानी आश्रित निर्मल चन्द्र गुप्ता, इकबाल हाशमी, श्यामल दास गुप्ता, योगेन्द्र दीक्षित, मोहन स्वरूप चौबे, अनुराग अग्निहोत्री, राघवेन्द्र सोनी, प्रतिमा शंकर, मुनीन्द्र नाथदत्त, करूणा रानी, राम कुमार, गीता दीक्षित, अशोक सोनी, प्रेमबाबू, सुरेश जाटव आदि रहे।

Etawah News :पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल मे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस-प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र यादव

ब्यूरो संवाददाता इटावा : स्वतंत्रता दिवस   पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य डॉक्टर कैलाश चंद्र यादव ने सरस्वती पूजन कर , दीप जलकर एवं अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया ।   बच्चों ने बहुत सारे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा अपनी ओजस्वी वाणी से भारत के अमर सपूतों की वीर गाथा को मंच पर भाषण के रूप में प्रस्तुत किया।   प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र यादव ने कहा कि छात्र - छात्राओं को संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने राष्ट्र की सेवा में एवं विकास में अपना तन , मन , धन समर्पित करते हुए अपने देश को दुनिया के विकसित देशों की श्रेणी में शीर्ष पर लाकर खड़ा करेंगे।मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।