Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

Etawah News: कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में राज्यपाल ने किया भ्रमण

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा मे कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल, माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश का आगमन हुआ जिनका स्वागत डॉ आनंद कुमार सिंह, कुलपति एवं डॉ एन के शर्मा, अधिष्ठाता द्वारा किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने महाविद्यालय की कार्यशाला में स्थापित लैबों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर रखे हुए उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें कार्यान्वित करा कर भी देखा, साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से उनकी पढ़ाई के बारे में वार्ता की। डेरी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाए गए दुग्ध उत्पादो का अवलोकन किया और उनके द्वारा छात्रों द्वारा बनाए गए ट्रैक्टर मॉडल एवं ग्रास कटर को चलवा कर देखा गया महाविद्यालय द्वारा सोलर चालित मक्का छिलक मशीन का अवलोकन किया गया जिसका पेटेंट महाविद्यालय द्वारा कराया जा चुका है। इसके बाद छात्रों/शिक्षकों एवं वैज्ञानिको से वार्ता करते हुए दुग्ध उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए उस पर चर्चा की एवं फसलों को ...

Etawah News: कोटा बैराज ने छोड़ा ढाई लाख क्यूसेक पानी, नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ के हालत

संवाददाता: दिलीप कुमार इटावा : देश भर में आए मानसून के साथ बरसात का पानी सभी राज्यों में चारों ओर ही अपना रौद्र रूप दिखा रहा है । इसी क्रम में राजस्थान के कोटा बैराज से छोड़ा गया बरसात का ढाई लाख क्यूसेक पानी राष्ट्रीय चम्बल नदी के जल स्तर को अब लगातार बढ़ाता ही जा रहा है जो कि आस पास रहने वाले ग्रामीणों के लिए एक चिंताजनक स्थिति भी है,नदी किनारे बसे ग्रामीणों को अब इन हालातों में पूरी रात जागकर ही काटनी पड़ रही है ।   राजस्थानके कोटा बैराज डैम से ढाई लाख क्यूसेक के पानी छोड़े जाने से चंबल नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ के हालात बन गए है जिससे जनपद इटावा में नदी किनारे बसे करीब एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है और नदी का जल स्तर निरंतर ही बढ़ता जा रहा है नदी किनारे के गांव में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी भर चुका है बाढ़ ग्रस्त ग्रामों में रहने वाले लोग अब इस परिस्थिति में गांव से पलायन करने को भी मजबूर हैं । लोग अपनी जरूरत के समान को लेकर पलायन करते भी नजर आ रहे है वहीं इसी को देखते हुए इटावा जिला प्रशासन अब अलर्ट मोड पर भी आ चुका है और जिला प्रशासन ने ज...

Etawah News: जैन धर्म के 23 वे तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लाडू महोत्सव 31 जुलाई को

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी के अध्यक्ष संजू जैन महामंत्री धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन मेजर सहकोषाध्यक् नवनीत जैन ने कहा प्राचीन जैन तीर्थ क्षेत्र श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी इटावा पर जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण लाडू महोत्सव मोक्ष सप्तमी 31 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रातः 7:00 बजे जलाभिषेक 7:15 पर शांति धारा एवम् 7:30 पर संगीतमय पूजन 9.30बजे लाडू समर्पण किया जाएगा

Etawah News: तुलसी सदस्यों ने हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा भारतीय संस्कृति को पुष्पित पल्लवित करने वाले हरियाली तीज के पर्व का आयोजन पानकुंवर इण्टरनेशनल स्कूल सराय दयानत में धूमधाम एवं हर्षोल्लास से विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि यादव की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि अखण्ड सौभाग्य के इस पावन पर्व का भारतीय संस्कृति में बहुत महत्व हैं भले ही आज यह पर्व प्रदर्शन का माध्यम बन रहा हो किन्तु इसकी आत्मा अभी भी स्त्री के मन, पर्यावरण और लोक संस्कृति में जीवित हैं, सुहागिन बेटियों को उनके पीहर से श्रावणी भी इसी दिन ही भेजी जाती हैं। हरियाली तीज- परम्परा की जड़ें और आधुनिकता की डालियां हरियाली तीज पर झूमे नर नारी बजे मन में खुशियों की बांसुरी। शिव पार्वती का वरदान मिले प्रत्येक रिश्तों में मधुरता पले। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रवक्ता कल्पना वशिष्ठ ने बताया कि यह पर्व रिश्तों में स्थायित्व, समाज में समरसता और जीवन में हरियाली रूपी उल्लास लाने का संदेश देता है।  इसे सादगी, सामूहिकता और संवेदना के साथ जीने...

Etawah News: महिला से मारपीट, सीएचसी में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर/इटावा : कस्बा क्षेत्र के गांव दशहरी में मंगलवार देर रात एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि गांव के ही दो पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जसवंतनगर में जारी है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायल महिला सरिता देवी ने बताया कि घटना के समय उनके पति रघुवीर यादव ट्रैक्टर लेकर खेत गए हुए थे और वह बच्चों के साथ घर में अकेली थीं। रात करीब नौ बजे दो पड़ोसी घर में घुस आए और खेत संबंधी विवाद को लेकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पति रघुवीर यादव मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से पत्नी को सीएचसी जसवंतनगर लाए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि महिला को गंभीर चोटें आई हैं और डॉक्टर उदयवीर की देखरेख में उपचार जारी है। पीड़िता के पति ने थाना जसवंतनगर में घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित आरोपियों की तलाश कर रही है।

Etawah News: लंकेश्वर रावण हरिद्वार से बटेश्वर धाम डाक कांवड़ लेकर पहुंचा

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा : सावन मास के पवित्र अवसर पर कैस्त गांव से निकली कांवड़ यात्रा ने इस बार अनोखा उदाहरण पेश किया। ऐतिहासिक रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले अंकित पाठक उर्फ लंकेश खुद हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर 500 किमी की कठिन यात्रा करते हुए बटेश्वर धाम पहुंचे। इस यात्रा में युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था।              कैस्त गांव के उमंग अग्निहोत्री के संयोजन में शुक्रवार शाम प्राचीन बिलैयामठ शिवालय में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के बाद आधा सैकड़ा से अधिक कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ। कांवड़ियों की सुविधा के लिए 15 मोटरसाइकिलें भी विशेष कैंटर में भेजी गईं।रविवार को हर की पौड़ी से गंगाजल भरने के बाद अंकित पाठक ने पूजा-अर्चना कर डाक कांवड़ की शुरुआत की। इसके बाद जत्था मेरठ, हापुड़, खुर्जा, अलीगढ़, हाथरस और आगरा होते हुए सोमवार तड़के 4 बजे बटेश्वर धाम पहुंचा। यहां बाबा बटेश्वर नाथ महादेव को गंगाजल अर्पित कर सभी ने साधना की। कांवड़ियों ने मात्र 35 घंटे में 500 किमी की कठिन यात्रा पूरी कर डाली, जो अपने आप में अद्भु...

Etawah News: नक्सल प्रभावित बच्चों को बांटे वस्त्र एवम फल

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के पिता वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र जैन ( वैध की) पांचवीं पुण्यतिथि पर नागालैंड असम नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को गणेश माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर पर अंगवस्त्र एवं फल वितरण किये  श्रीमती चंद्रकला जैन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा शांत कुमार अजीत कुमार संजीव कुमार राम प्रकाश पाण्डेय नीत कुमार डा सी के जैन सहित लोग शामिल रहे

Etawah News: सावन का दूसरा सोमवार: कामिका एकादशी: शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भक्तों ने किया जलाभिषेक

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा : सावन मास के दूसरे सोमवार को कस्बा के शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। कस्बा के कोठी कैस्त स्थित प्राचीन रामेश्वरम शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता सुबह से देखने मिला। सावन मास के दूसरे सोमवार को शहर के शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने गंगाजल, दूध, दही, शहद व बेलपत्र, धतूरा, से भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की महिलाएं, पुरुष और युवा श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आए। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।  कस्बा के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर समितियों की ओर से सुरक्षा व व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए। सावन के दूसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं की उमड़ी आस्था ने यह साबित कर दिया कि शिव भक्ति का ज्वार अभी पूरे महीने पूरे उत्साह के साथ बहता रहेगा। आज कामिका एक...

Etawah News: वृक्ष धरा के भूषण जो करते दूर प्रदूषण

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा पानकुंवर इण्टरनेशनल स्कूल सराय दयानत के निकट पार्क में एक वृक्ष मां के नाम लगाकर वृक्षारोपण अभियान में सदस्यों द्वारा अपना सक्रिय योगदान देकर उसके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया।   तुलसी शाखाध्यक्ष डॉ कैलाश चन्द्र यादव ने बताया कि वृक्षारोपण पर्यावरण के प्रति जागरूकता का सराहनीय प्रयास है जो हमारी मातृभूमि एवं प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इसका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना ही नहीं बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।  इस अवसर पर पर्यावरण गतिविधि संयोजक आशा अग्निहोत्री, नीलिमा चौधरी, अर्चना चौबे, डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता, शशी दीक्षित, मौसमी पाल, संगीता सिंह, विश्वबन्धु मिश्रा, अंजू चौधरी एवं पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

Etawah News: सीबीएसई पूर्वी ज़ोनल जूडो चैम्पियनशिप 2025 का भव्य समापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : पूर्वी भारत की खेल प्रतिभाओं को भव्य मंच प्रदान करते हुए सीबीएसई पूर्वी ज़ोनल जूडो चैम्पियनशिप 2025 का भव्य समापन समारोह एमनीव विजन स्कूल, इटावा के भव्य सभागार में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।  पाँच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अनुशासन, समर्पण और संघर्ष की भावना का अद्वितीय परिचय दिया, जिसने दर्शकों और खेल प्रेमियों के मन में जूडो के प्रति नया उत्साह पैदा किया। समारोह के मुख्य अतिथि विक्रम सिंह राघव (पीसीएस), उप जिलाधिकारी सदर, इटावा ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में कहा कि, खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि जीवन के मूल्य अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि युवाओं की यह ऊर्जा और समर्पण देश के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी भी है।  गेस्ट ऑफ ऑनर रहे सुंदर सिंह, रीजनल मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा, आगरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हिमांशु पिल्लई, चीफ मैनेजर, बैंक ऑफ बड़ौदा, इटावा,अमित मिश्रा (सीनियर एडवाइज़र, एमनीव विजन स्कूल), सीबीएसई के अधिकारीगण अभिषेक (पर्यवेक्षक), आकिब जावेद खान (आईटी डेलीगेट), राहुल र...

Etawah News : 6 वर्ष की नाबालिक से दुष्कर्म का प्रयास

संवाददाता: रिषीपाल सिंह बसरेहर/ इटावा - थाना क्षेत्र बसरेहर के ग्राम अकबरपुर में उस समय सनसनी फ़ैल गयी ज़ब ग्राम में एक नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया। जामुन के पेड़ से जामुन खाने गयी 6 वर्ष की नाबालिक बालिका को वहां पर पहले से उपस्थित एक 23 वर्षीय युवक ने बहला फुसलाकर पास में बने घर के अंदर ले गया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया नाबालिक के चीखने चिल्लाने पर नाबालिक की बहन जो वही आसपास थी घटना स्थल पर पहुँच गयी उसके मौके पर पहुंचने पर आरोपी ने नाबालिक बालिका व उसकी बहन को यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन भयभीत व डरी हुईं नाबालिक बिना कपड़ों के घर की ओर भागी और घर जाकर सारा हाल परिजनों को बताया।  परिजनों के द्वारा घटना की सूचना तुरंत 112 पर दी गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सौरभ कुमार पुलिसबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। दुष्कर्म के आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है नाबालिक को मेडिकल परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है नाबालिक के माता पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट एवं दुष्कर्म की धाराओं के अन्तर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया ...

Etawah News: एसडीआरएफ की 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर से निकला अमन का शव, घर में मचा कोहराम

  संवाददाता मनोज कुमार  जसवंतनगर/इटावा : बीते दिवस भोगनीपुर गंगनहर में छलांग लगाकर लापता हुए 22 वर्षीय युवक का शव 30 घंटे बाद एसडीआरएफ और ग्रामीण गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद हुआ। अमन पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम टकपुरा ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे नहर में कूद गया था।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क किनारे मक्का सुखा रहे किसानों ने अमन को दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पुल से नहर में छलांग लगाते देखा था जिसकी जानकारी तत्काल परिजनों व पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ आयुषी सिंह, थाना प्रभारी रामसहाय सिंह, पीआरवी पुलिस, फायर ब्रिगेड व गोताखोरों तथा लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लगातार 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ग्रामीणों ने घटना स्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर नगला बंसी गांव के सामने नहर में एक शव उतराता देखा। एसडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।  मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी ने मृतक के भाई शिवम से शिनाख्त कराई। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अम...

Etawah News : कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी के जन्मोत्सव पर मरीजों को बाटे फल

ब्यूरो संवाददाता इटावा : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामशरण गुप्ता के  निदेशन पर जिला अध्यक्ष हरिओम गुप्ता जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन  शोभा गुप्ता के नेतृत्व में  उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास निर्यात संवर्धन एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी  जी के जन्मदिन पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं वैश्य एकता परिषद इटावा ने जिला अस्पताल मोती झील में मरीजों को फल वितरण किये और जन्मदिन की बधाई दी उपस्थित सभी लोगों ने मंत्री जी की दीर्घायु की कामना की  जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा उत्तर प्रदेश की पवित्र संगम नगरी प्रयागराज में 12 जुलाई अब सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि साहस पुनर्जन्म और जन्सेवा का प्रतीक बन चुका है 15 वर्ष पूर्व इसी दिन बहादुरगंज की तंग गलियों में हुआ भीषण आरडीएक्स विस्फोट प्रदेश के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल  गुप्ता नंदी  जी को निशाना बनाने के लिए रचे गए चक्रव्यूह का हिस्सा था यह हमला किसी व्यक्ति नहीं बल्कि वैश्य समाज की सामाजिक चेतना व्यापारी वर्ग की आवाज पर था ले...

Etawah News: युवक नहर में डूबा, पुलिस गोताखोर तथा एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा: भोगनीपुर गंगनहर में शनिवार की सुबह करीब दस बजे कस्बा क्षेत्र के टकपुरा निवासी नेशनल हाइवे स्थित सागर होटल के समीप एक युवक ने रेलवे मार्ग पुल से नहर में किसी प्रकार से गिर गया। कई घंटे बीत जाने के बावजूद शाम तक उसका कोई पता नहीं चला है। हालांकि सुबह दस बजे से ही तेज बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान में काफी विलंब हुआ। गोताखोरों के कई घंटों के प्रयास के बाद लखनऊ एस डी आर एफ इंचार्ज जावेद अहमद की टीम नहर में उतरी लेकिन देर शाम तक सफलता हाथ नहीं लग सकी। विवरण के अनुसार ग्राम टकपुरा थाना जसवंत नगर निवासी 22 वर्षीय अमन पुत्र राजकुमार कठेरिया ने दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर बने पुल से कथित रूप से छलांग लगा दी देखते ही देखते अमन नहर की तेज धार में लापता हो गया। घटना के बाद नहर किनारे अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। बताते हैं कि सुबह करीब पौने दस बजे अमन रोज की तरह नहर किनारे टहलने गया था। पुल पर पहुंचकर उसने अचानक रेलिंग पर चढ़ते हुए छलांग लगा दी। सड़क किनारे मक्का सुखा रहे किसानों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने शोर मचाया और तत्काल परिजनों व 1...

Etawah News: प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान के साथ श्रावण मास/काँवड़ यात्रा का रूट किया जारी

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं । जनपद इटावा की सीमा में थाना चौबिया क्षेत्र से प्रवेश कर बसरेहर होते हुए फर्रुखाबाद अण्डर ब्रिज (NIH-2) के नीचे से भरथना चौराहा होते हुए फर्रुखाबाद ओवर ब्रिज से बायें मुड़कर साबितगंज, तहसील चौराहा, बल्देव चौराहा से कुछ कांवड़िये नीलकंठ मन्दिर पर जलाभिषेक करते हैं, जबकि सर्वविदित है कि अधिकतर कांवड़िये भिण्ड (म०प्र०) के होते हैं जो बल्देव चौराहा से रामगंज, पचराहा, छैराहा, टी०टी० तिराहा होते हुए उदी चौराहा से चम्बल पुल पार कर थाना फूफ से होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करते हैं साथ ही जनपद आगरा की ओर जाने वाले कांवड़ यात्री उदी चौराहा से दाहिनी ओर मुड़कर थाना बढ़पुरा, पछायगांव होते हुए थाना चित्राहाट, बाह से आगरा में प्रवेश करते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के आवागमन से कांवड़ियों के साथ दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है । जिसके दृष्टिगत जनपद इटावा में श्रावण मास के मध्य पड़ने वाले सोमवारों को शनिवार की रात्रि 20.00 बजे से सोमवार को सायं 20.00 बजे तक निम्न प्रका...

Etawah News: तुलसी शाखा ने गौसेवा कर स्थापना दिवस एवं गुरुपूर्णिमा पर्व मनाया

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद अपनी स्थापना के ६३ वर्ष पूर्णकर एक विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है। परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर तुलसी शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश चन्द्र यादव ने बताया कि भारत विकास परिषद अपने विभिन्न आयामों के द्वारा समाज के प्रत्येक व्यक्ति से जुड़कर निस्वार्थ सेवा करने का कार्य करती हैं। इसी सेवाभाव को मन में संजोकर तुलसी शाखा ने टिक्सी मन्दिर के निकट स्थित जीव रक्षा सिद्ध गुफा गौशाला में जाकर गौसेवा का पुनीत कार्य किया साथ ही गुरु पूर्णिमा पर्व मनाने आए वहां उपस्थिति लोगों को परिषद के समाजसेवी कार्यों से परिचित कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य एवं सेवा गतिविधि संयोजिका अर्चना चौबे, डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता, मौसमी पाल, मंजू सिंह, अंजू चौधरी एवं पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य तुलसी सदस्यों सहित अन्य जनसामान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Etawah News: कानपुर विश्वविद्यालय (CSJMU) की कार्यपरिषद में प्रो महेंद्र सिंह सदस्य नामित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : के के कालेज के प्राचार्य प्रो महेंद्र सिंह को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ,कानपुर की कार्यपरिषद में कुलपति प्रो विनय पाठक की संस्तुति से कार्यपरिषद सदस्य नामित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार ने विश्वविद्यालय के कार्यालय आदेश दिनांक 9/7/25 के द्वारा उपरोक्त मनोनयन की जानकारी दी।विदित हो प्रो महेंद्र सिंह एम एस सी (फिजिक्स) नेट, जे आर एफ एवं पी एच डी धारक है। प्रो महेंद्र कानपुर के प्रतिष्ठित बी एन डी कालेज में प्रोफेसर के पद पर 2021 तक अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं । वे नवंबर 2021 से इटावा मुख्यालय के प्रतिष्ठित महाविद्यालय के के कालेज इटावा में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयनित होकर प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। प्रो महेंद्र सिंह के अतिरिक्त डी एन कालेज फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के प्राचार्य डा मनोज गर्ग ,नेहरू कालेज छिबरामऊ के प्राचार्य डा जयवीर सिंह को भी विश्वविद्याल की कार्यपरिषद में सदस्य नामित किया गया है। विश्वविद्यालय कार्यपरिषद में सदस्य नामित होने पर प्रो महेंद्र सिंह का महाविद्यालय में डॉ रामनरेश यादव चेयरमैन व...

Etawah News: संपूर्ण समाधान दिवस में 16 शिकायतें दर्ज, तीन का मौके पर निस्तारण

संवाददाता आशीष कुमार इटावा/जसवंतनगर। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों के सामने गुहार लगाई। इस दौरान कुल 16 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि फरियादियों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। एडीएम ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य है कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और शिकायतकर्ता संतुष्ट होकर जाएं। इस मौके पर एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी , एसडीएम कुमार सत्यम जीत,सीओ आयुषी सिंह,तहसीलदार नेहा सचान, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उदयवीर सिंह दुबे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान आए मामलों में राजस्व विभाग की शिकायतें सर्वाधिक रहीं। ग्राम विहारीपुरा निवासी शिवराज ने जल निकासी की समस्या को लेकर नाले के निर्माण...

Etawah News: सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया

  संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा : कस्बा के दादा शिव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।  कस्बा के बिलैया मठ स्थित दादा शिव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य अमित यादव ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।  बागवानी विभाग के प्रमुख नितुल गुप्ता ने बताया कि वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है, बल्कि यह जल स्तर और जलवायु को भी नियंत्रित करता है। छात्रों ने भी इस अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने और अपने घरों के आसपास भी पौधे लगाने का संकल्प लिया।  इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सभी ने मिलकर उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया और इस अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

Etawah News: प्राथमिक विद्यालय मर्ज करने को लेकर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश सचिव ने सौंपा ज्ञापन-पत्र

संवाददाता रिषीपाल सिंह  इटावा / उ०प्र० सरकार के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बन्द किये जाने के विरोध में एवं जनपद कौशाम्बी और प्रयागराज में हुई घटनाओं की निष्पक्ष जांच सी०बी०आई० से कराये जाने के सम्बन्ध में आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश सचिव बलवीर सिंह जाटव व अन्य कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में महामहिम राजयपाल महोदया के नाम एक ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमे निम्न मांगो को वर्णित किया गया है  1. उ०प्र० सरकार के द्वारा 27,965 प्राथमिक विद्यालयों को विलय करके बन्द करना यह संविधान के अनुच्छेद 21-ए, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और अनुच्छेद 46 (कमजोर वर्गो की शिक्षा और आर्थिक हितों की सुरक्षा) के प्रावधानों का उल्लघंन है। अतः गरीबों के बच्चों को सरकार के स्कूलों में शिक्षा मिलना अनिवार्य है इसलिए तत्काल ही स्कूल बन्द करने के निर्णय को वापस लिया जाये। 2. जनपद कौशाम्बी के लॉहदा गांव थाना सैनी में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा जनपद प्रयागराज के इसौटा गांव थाना करछना में अ०जा० के व्यक्ति को जिन्दा जलाकर मार देने की घटना...