Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

Etawah News : कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी के जन्मोत्सव पर मरीजों को बाटे फल

ब्यूरो संवाददाता इटावा : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामशरण गुप्ता के  निदेशन पर जिला अध्यक्ष हरिओम गुप्ता जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन  शोभा गुप्ता के नेतृत्व में  उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास निर्यात संवर्धन एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी  जी के जन्मदिन पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं वैश्य एकता परिषद इटावा ने जिला अस्पताल मोती झील में मरीजों को फल वितरण किये और जन्मदिन की बधाई दी उपस्थित सभी लोगों ने मंत्री जी की दीर्घायु की कामना की  जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा उत्तर प्रदेश की पवित्र संगम नगरी प्रयागराज में 12 जुलाई अब सिर्फ एक तारीख नहीं बल्कि साहस पुनर्जन्म और जन्सेवा का प्रतीक बन चुका है 15 वर्ष पूर्व इसी दिन बहादुरगंज की तंग गलियों में हुआ भीषण आरडीएक्स विस्फोट प्रदेश के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल  गुप्ता नंदी  जी को निशाना बनाने के लिए रचे गए चक्रव्यूह का हिस्सा था यह हमला किसी व्यक्ति नहीं बल्कि वैश्य समाज की सामाजिक चेतना व्यापारी वर्ग की आवाज पर था ले...

Etawah News: युवक नहर में डूबा, पुलिस गोताखोर तथा एसडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन जारी

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा: भोगनीपुर गंगनहर में शनिवार की सुबह करीब दस बजे कस्बा क्षेत्र के टकपुरा निवासी नेशनल हाइवे स्थित सागर होटल के समीप एक युवक ने रेलवे मार्ग पुल से नहर में किसी प्रकार से गिर गया। कई घंटे बीत जाने के बावजूद शाम तक उसका कोई पता नहीं चला है। हालांकि सुबह दस बजे से ही तेज बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान में काफी विलंब हुआ। गोताखोरों के कई घंटों के प्रयास के बाद लखनऊ एस डी आर एफ इंचार्ज जावेद अहमद की टीम नहर में उतरी लेकिन देर शाम तक सफलता हाथ नहीं लग सकी। विवरण के अनुसार ग्राम टकपुरा थाना जसवंत नगर निवासी 22 वर्षीय अमन पुत्र राजकुमार कठेरिया ने दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर बने पुल से कथित रूप से छलांग लगा दी देखते ही देखते अमन नहर की तेज धार में लापता हो गया। घटना के बाद नहर किनारे अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। बताते हैं कि सुबह करीब पौने दस बजे अमन रोज की तरह नहर किनारे टहलने गया था। पुल पर पहुंचकर उसने अचानक रेलिंग पर चढ़ते हुए छलांग लगा दी। सड़क किनारे मक्का सुखा रहे किसानों की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने शोर मचाया और तत्काल परिजनों व 1...

Etawah News: प्रशासन ने रूट डायवर्जन प्लान के साथ श्रावण मास/काँवड़ यात्रा का रूट किया जारी

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं । जनपद इटावा की सीमा में थाना चौबिया क्षेत्र से प्रवेश कर बसरेहर होते हुए फर्रुखाबाद अण्डर ब्रिज (NIH-2) के नीचे से भरथना चौराहा होते हुए फर्रुखाबाद ओवर ब्रिज से बायें मुड़कर साबितगंज, तहसील चौराहा, बल्देव चौराहा से कुछ कांवड़िये नीलकंठ मन्दिर पर जलाभिषेक करते हैं, जबकि सर्वविदित है कि अधिकतर कांवड़िये भिण्ड (म०प्र०) के होते हैं जो बल्देव चौराहा से रामगंज, पचराहा, छैराहा, टी०टी० तिराहा होते हुए उदी चौराहा से चम्बल पुल पार कर थाना फूफ से होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करते हैं साथ ही जनपद आगरा की ओर जाने वाले कांवड़ यात्री उदी चौराहा से दाहिनी ओर मुड़कर थाना बढ़पुरा, पछायगांव होते हुए थाना चित्राहाट, बाह से आगरा में प्रवेश करते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों के आवागमन से कांवड़ियों के साथ दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है । जिसके दृष्टिगत जनपद इटावा में श्रावण मास के मध्य पड़ने वाले सोमवारों को शनिवार की रात्रि 20.00 बजे से सोमवार को सायं 20.00 बजे तक निम्न प्रका...

Etawah News: तुलसी शाखा ने गौसेवा कर स्थापना दिवस एवं गुरुपूर्णिमा पर्व मनाया

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद अपनी स्थापना के ६३ वर्ष पूर्णकर एक विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है। परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर तुलसी शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश चन्द्र यादव ने बताया कि भारत विकास परिषद अपने विभिन्न आयामों के द्वारा समाज के प्रत्येक व्यक्ति से जुड़कर निस्वार्थ सेवा करने का कार्य करती हैं। इसी सेवाभाव को मन में संजोकर तुलसी शाखा ने टिक्सी मन्दिर के निकट स्थित जीव रक्षा सिद्ध गुफा गौशाला में जाकर गौसेवा का पुनीत कार्य किया साथ ही गुरु पूर्णिमा पर्व मनाने आए वहां उपस्थिति लोगों को परिषद के समाजसेवी कार्यों से परिचित कराया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य एवं सेवा गतिविधि संयोजिका अर्चना चौबे, डॉ ध्रुव कुमार गुप्ता, मौसमी पाल, मंजू सिंह, अंजू चौधरी एवं पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य तुलसी सदस्यों सहित अन्य जनसामान्य लोगों की उपस्थिति रही।

Etawah News: कानपुर विश्वविद्यालय (CSJMU) की कार्यपरिषद में प्रो महेंद्र सिंह सदस्य नामित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : के के कालेज के प्राचार्य प्रो महेंद्र सिंह को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ,कानपुर की कार्यपरिषद में कुलपति प्रो विनय पाठक की संस्तुति से कार्यपरिषद सदस्य नामित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार ने विश्वविद्यालय के कार्यालय आदेश दिनांक 9/7/25 के द्वारा उपरोक्त मनोनयन की जानकारी दी।विदित हो प्रो महेंद्र सिंह एम एस सी (फिजिक्स) नेट, जे आर एफ एवं पी एच डी धारक है। प्रो महेंद्र कानपुर के प्रतिष्ठित बी एन डी कालेज में प्रोफेसर के पद पर 2021 तक अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं । वे नवंबर 2021 से इटावा मुख्यालय के प्रतिष्ठित महाविद्यालय के के कालेज इटावा में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से चयनित होकर प्राचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। प्रो महेंद्र सिंह के अतिरिक्त डी एन कालेज फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के प्राचार्य डा मनोज गर्ग ,नेहरू कालेज छिबरामऊ के प्राचार्य डा जयवीर सिंह को भी विश्वविद्याल की कार्यपरिषद में सदस्य नामित किया गया है। विश्वविद्यालय कार्यपरिषद में सदस्य नामित होने पर प्रो महेंद्र सिंह का महाविद्यालय में डॉ रामनरेश यादव चेयरमैन व...

Etawah News: संपूर्ण समाधान दिवस में 16 शिकायतें दर्ज, तीन का मौके पर निस्तारण

संवाददाता आशीष कुमार इटावा/जसवंतनगर। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों के सामने गुहार लगाई। इस दौरान कुल 16 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि फरियादियों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। एडीएम ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य है कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और शिकायतकर्ता संतुष्ट होकर जाएं। इस मौके पर एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी , एसडीएम कुमार सत्यम जीत,सीओ आयुषी सिंह,तहसीलदार नेहा सचान, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उदयवीर सिंह दुबे समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान आए मामलों में राजस्व विभाग की शिकायतें सर्वाधिक रहीं। ग्राम विहारीपुरा निवासी शिवराज ने जल निकासी की समस्या को लेकर नाले के निर्माण...

Etawah News: सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया

  संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा : कस्बा के दादा शिव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।  कस्बा के बिलैया मठ स्थित दादा शिव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य अमित यादव ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।  बागवानी विभाग के प्रमुख नितुल गुप्ता ने बताया कि वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण शुद्ध होता है, बल्कि यह जल स्तर और जलवायु को भी नियंत्रित करता है। छात्रों ने भी इस अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने और अपने घरों के आसपास भी पौधे लगाने का संकल्प लिया।  इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे। सभी ने मिलकर उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया और इस अभियान को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

Etawah News: प्राथमिक विद्यालय मर्ज करने को लेकर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश सचिव ने सौंपा ज्ञापन-पत्र

संवाददाता रिषीपाल सिंह  इटावा / उ०प्र० सरकार के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बन्द किये जाने के विरोध में एवं जनपद कौशाम्बी और प्रयागराज में हुई घटनाओं की निष्पक्ष जांच सी०बी०आई० से कराये जाने के सम्बन्ध में आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश सचिव बलवीर सिंह जाटव व अन्य कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में महामहिम राजयपाल महोदया के नाम एक ज्ञापन पत्र सौंपा जिसमे निम्न मांगो को वर्णित किया गया है  1. उ०प्र० सरकार के द्वारा 27,965 प्राथमिक विद्यालयों को विलय करके बन्द करना यह संविधान के अनुच्छेद 21-ए, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 और अनुच्छेद 46 (कमजोर वर्गो की शिक्षा और आर्थिक हितों की सुरक्षा) के प्रावधानों का उल्लघंन है। अतः गरीबों के बच्चों को सरकार के स्कूलों में शिक्षा मिलना अनिवार्य है इसलिए तत्काल ही स्कूल बन्द करने के निर्णय को वापस लिया जाये। 2. जनपद कौशाम्बी के लॉहदा गांव थाना सैनी में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तथा जनपद प्रयागराज के इसौटा गांव थाना करछना में अ०जा० के व्यक्ति को जिन्दा जलाकर मार देने की घटना...