Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

Etawah News: सड़क हादसे में तीन की मौत, चार घायल

ब्यूरो संवाददाता इटावा: इकदिल इलाके में रविवार सुबह कानपुर-आगरा सिक्सलेन हाइवे पर भीषण हादसा हो गया। औरैया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने आगे चल रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर समेत चार सवारियां घायल हो गयीं। हादसे के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इकदिल थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर पश्चिमी तिराहा रविवार सुबह उस समय भीषण सड़क हादसा हो गया जब सवारियों से भरा एक ऑटो बकेवर की तरफ से इटावा की ओर जा रहा था। ऑटो में लगभग सात लोग सवार थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर मारने से ऑटो अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया जिससे उसमे बैठी सवारियां हाइवे पर उछलकर जा गिरीं। चालक डंपर से उन्हें कुचलते हुए भाग निकला। हादसे में तीन लोग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वही चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर चीख पुकार मच जाने से आसपास रहने वाले लोग मौके पर दौड़ पड़े। इधर सूचना पाकर इकदिल थाना पुलिस भी घटना

Etawah News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की बैठक सम्पन्न

ब्यूरो संवाददाता इटावा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक प्रदेशीय मंत्री श्री अरविंद कुमार कैथवार के आवास पर हुई । जिसमें जनपद के पीड़ित शिक्षकों की समस्याओं के निदान हेतु 3 अगस्त 2022 को प्रदेशीय संगठन के निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन कर शिक्षकों की समस्याओं का मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा शासन को प्रेषित किया जाएगा । उक्त आशय की जानकारी जिला अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र मिश्रा ने दी । उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त शिक्षक और शिक्षिकाएं धरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और अपनी समस्याओं का निदान सुनिश्चित कराएं। जिला मंत्री डॉ. विपिन कुमार ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए जनपद के शिक्षकों से आवाहन किया कि अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 3 अगस्त को कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक  इटावा पर 1:00 बजे पहुंचे। प्रांतीय मंत्री श्री अरविंद कुमार कैथवार ने शासन को प्रेषित किये जाने वाले मांग पत्र पर बिंदुवार चर्चा की । इस अवसर पर श्री शिव कुमार गुप्ता प्रांतीय उपाध्यक्ष ,श्र

Etawah News: 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

ब्यूरो संवाददाता इटावा : श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी  जैन मंदिर के अध्यक्ष संजीव जैन ठेकेदार महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद जैन मेजर सह कोषाध्यक्ष नवनीत जैन बबुआ ने कहा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 अगस्त 2022 को मोक्ष सप्तमी के पावन अवसर पर जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का निर्माण महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा  प्रातः 7:00 जलाभिषेक 7:30 बजे शांति धारा 8:00 बजे नित्य नियम पूजन 8:30 बजे संगीतमय निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा सभी साधर्मी बंधु परिवार सहित  सादर आमंत्रित हैं।

Etawah News: आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा शाखा का किया आयोजन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : राज्यसभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी आदरणीय माननीय संजय सिंह जी के आवाहन व दिशा निर्देशन पर आम आदमी पार्टी इटावा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य, नंदकिशोर (पूर्व जिला सचिव), राजा बाबू पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जनाब इमरान खान पूर्व जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अनुज कुमार पूर्व जिला उपाध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में जनपद इटावा की विधानसभा जसवंत नगर क्षेत्र में बीना ग्राम पंचायत में स्थित अंबेडकर भवन पर तिरंगा शाखा का आयोजन किया गया साथ ही आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा हमारी आन बान और शान तिरंगे झंडे को फहराया गया नारेबाजी के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संघर्ष पूर्ण जीवन पर चर्चा करते हुए तिरंगा शाखा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें तमाम देशभक्त साथी मौजूद रहे तिरंगा शाखा में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य, पूर्व जिला सचिव नंदकिशोर जी विकास शाक्य, अनुज कुमार, राजा बाबू, इमरान खान, गोलू, रवि शर्मा ,शिवम फरेजिया, प्रदीप, राकेश ,दिनेश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Etawah News: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की अपील वोटर कार्ड को आधार कार्ड से कराएं लिंक।

ब्यूरो संवाददाता इटावा : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी जनपद वासियों की वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा जिसका आरंभ जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय करेंगे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन और जिला मंत्री इकरार अहमद ने सभी व्यापारी वर्ग और जनपद वासियों से अपील कि है कि 01अगस्त दिन सोमवार को प्रातः 10:00 बजे के. के.महाविद्यालय में लगने वाले शिविर में अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाएं और सभी मतदेय स्थलों पर यह कैंप 7 अगस्त, 21 अगस्त व 3 सितंबर 2022 को जिला अधिकारी द्वारा लगवाए जाएंगे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इस मुहिम में सभी से सहयोग की अपील करता है और अधिक से अधिक लोगों से गुजारिश करता है कि अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाएं जिससे आगे आने वाले चुनाव में फर्जी मतदान को रोका जा सके।

Etawah News : इंडिया डाटा पोर्टल ने पत्रकारों संग किया गोष्ठी का आयोजन

संवाददाता : महेश कुमार  इटावा : प्रेस क्लब इटावा और इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस की तरफ से मिलकर होटल ममाज में एक साझा प्रोग्राम किया गया। जिसमे इटावा  जिले के समस्त पत्रकारों को आमंत्रित किया गयाI प्रोग्राम का संचालन हमारे इटावा क्लब के महामंत्री श्री विशुन कुमार के द्वारा किया  गयाI प्रोग्राम में इटावा से सांसद माननीय राम शंकर कठेरिया जी, इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव जी, इटावा क्षेत्राधिकारी कपिल देव सिंह जी एवं अन्य वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहेI जिसमे इंडियन स्कूल ऑफ़ बिजनेस की तरफ से हेड कंसल्टेंट दीप्ती सोनी द्वारा इंडिया डाटा पोर्टल के बारे में बहुत ही सरल तरीके से साईट को चलाना बताया गया, दीप्ती जी ने बताया कि किस तरीके से हम इस इंडिया डाटा पोर्टल का उपयोग करके विभिन्न क्षेत्र से किसी भी विभाग एवं देश के किसी भी  क्षेत्र का डाटा एकत्र कर सकते है, सरकार की योजनाओं के बारे में कोई भी नई या पुरानी जानकारी के बारे में आकडे एकत्र कर सकते है फिर वो आंकड़े चाहे किसी भी क्षेत्र  के ही क्यों ना हो। दीप्ती जी ने बताया की हम केवल आंकड़े ही एकत्र नहीं कर सकते बल्कि उन आकड़ों के बहुत

Etawah News: जायंट्स मैत्री ने मनाया हरियाली तीज उत्सव

ब्यूरो संवाददाता इटावा : जायंट्स मैत्री सदस्य श्रीमती डॉ श्रेता तिवारी एवं श्रीमती पूनम शर्मा के संयोजकत्व में सुन्दरपुर मोड़ स्थित मधुवन वाटिका उत्सव गार्डन में हरियाली तीज का उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। सभी मैत्री सदस्यायें व अथितिगण सावन के सोलह श्रृंगार में उपस्थित हुईं।हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति में श्रावण मास का अद्वितीय स्थान है झूलों पर झूलती सखियों के गीत मल्हार व बारिश की फुहार के सुहाने मौसम में गीत, संगीत,नृत्य व विभिन्न खेलों के संगम के हर्षोल्लास मय तीज के उत्सव में सभी सदस्य व अतिथि आनन्दमय हो उठे। बारिश की हल्की हल्की फुहार,ये सावन की बहार, सखियों संग झूमे आओ, आया है तीज का त्यौहार। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इटावा की पत्नी श्रीमती श्वेताम्बरी राय रही जिन्होंने समयानुकूल बहुत ही सुंदर सावन गीत प्रस्तुत किया।मैत्री सदस्य सर्व श्रीमती डॉ तृप्ति यादव,दीप्ति मित्तल, शीतल माहेश्वरी, नीतिमा गुप्ता, ममता केसरवानी तथा वर्षा चौबे ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये।विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किये गये जिनमे मैत्री सदस्यायों ने सहभागिता की एवं श्रीमती नीलिमा

Etawah News: हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

ब्यूरो संवाददाता इटावा:  आचार्य आदिसागर अंकलीकर इंटर कॉलेज में आज हरियाली तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने बहुत ही मनमोहक डिजाइनओं से मेहंदी सजाई। प्रतियोगिता के परिणाम में जूनियर वर्ग की कक्षा 8 की तनु प्रजापति प्रथम, कक्षा 7 की नैना द्वितीय तथा कक्षा 6 की ईशु राजपूत तृतीय स्थान पर रही।  सीनियर वर्ग में कक्षा 12 की कसक प्रथम कक्षा 11 की नेहा राठौर द्वितीय तथा कक्षा 10 की सृष्टि राजपूत प्रथम स्थान पर रहीं।  विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सोहिनी यादव ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अचला वर्मा, राज किशोर वर्मा, शिखा अग्रवाल, सुनील कुशवाहा, कंचन वर्मा, बीना वर्मा, मेहविश नजर, चेतन सिंह, विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Etawah News: तुलसी शाखा ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव

ब्यूरो संवाददाता इटावा : भारतीय संस्कृति की पोषक भारत विकास परिषद इटावा तुलसी की महिला टीम द्वारा पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल सराय दयानत में तीज महोत्सव का अयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्य  व महिला संयोजिका रश्मि यादव के संयोजन में भारत माता व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ हुआ। उपस्थित महिला सदस्यों को दो टीम में बांटकर अंताक्षरी के अलग-अलग राउंड करवाए गए। सखियों में अंताक्षरी के उपरांत तंबोला खेल करवाया गया। निकट पार्क में सभी ने झूले का आनंद लिया।   मुख्य अतिथि सुमन यादव ने  भोजपुरी गीत हरे रामा रिमझिम बरसे पनिया सवनवा में झूले राधा रानी आंगनिया में गीत गाया, अपर्णा दुबे ने रघुवर झूल रहे अपनी उमंग सिया जी के संग में गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि मंजू भदौरिया ने सभी सखियों के साथ झूला तो पड़ गए अमुआ की डाल पर गीत गाया शुची पांडे ने भोजपुरी झलुआ बन्द करो वनवारी हम घर मारी जावे ना कजरी गीत गाया। तत्पश्चात उपस्थित महिला सदस्यों को हंसी, मजाक, मस्ती से भरपूर खेल करवाए गए । जिसका सभी ने खूब आनंद लिया। सभी खेलों में

Etawah News: ग्रामीणों ने पाइप लाइन बिछाने का विरोध करते हुए एसडीएम को दिया ज्ञापन

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): जनपद इटावा विकासखंड जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम चक के ग्रामीणों ने गांव में पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछाने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने तहसील में प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कर काम रोके जाने की मांग की। तहसील क्षेत्र की पंचायत पीहरपुर के ग्राम चक में पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य किये जाने पर ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर विरोध किया है। ग्रामीणों ने बताया है कि पीहरपुर में निर्मित पानी की टंकी द्वारा ग्राम चक में पेयजल आपूर्ति के लिये पाइप लाइन बिछाने का काम होगा जिसे ग्रामीणों को जरूरत नहीं है।  बताया गया है कि गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए पहले से ही काफी हैंडपंप लगे हुए है। पेयजल की कोई समस्या नहीं है। टँकी से उनके गांव की ऊँचाई अधिक होने की बजह से सप्लाई नहीं हो सकेगी। इसके अलावा गांव की गलियों में सीवर लाइन बिछाई गई है। जिससे अगर पेयजल आपूर्ति के लिए लाइन बिछाने का काम किया जाता है तो सीवर लाइन छतिग्रस्त हो जाएगी जिससे परेशानी हो सकती है। जिसके चलते पाइप बिछाने का काम नहीं होना चाहिए लेकिन उक्त कार्य से

Etawah News: अमृत महोत्सव के तहत 51 हजार ध्वज फहराने का लक्ष्य

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर (इटावा): आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के तहत जसवंतनगर तहसील क्षेत्र के नगर- गांव, हर घर, प्रत्येक दफ्तर और संस्थान व प्रतिष्ठानों पर 51 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराए जायेंगे। तिरंगे को फहराने का यह राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा। यह जानकारी शनिवार को  मॉडर्न तहसील स्थित अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उपजिलाधिकारी जसवंतनगर नम्रता सिंह ने बताई है। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा बांटा जाएगा। अकेले जसवंतनगर नगरपालिका 9 हजार झंडे नगर वासियों में घर-घर बांटेगी। इसके अलावा गांवों में प्रधान,  लेखपाल, सेक्रेटरी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री झंडे लोगों के घरों तक पहुंचाएगी। झंडे तीन साइज के बांटे जाने के लिए आ रहे हैं। उन्हें 9 अगस्त तक लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा। एसडीएम नम्रता सिंह ने बताया कि लोग 17 के बाद भी चाहें तो झंडा फहराए रख सकते है। सरकारी दफ्तरों पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराने की बाध्यता होगी। घरों और प्रतिष्ठानों में 24 घंटे फहर सकते हैं, बशर्ते रात में झंडा अंधेरे में

Etawah News: भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन सदस्यों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंनगर (इटावा): उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के अंतर्गत थाना चौबिया में बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा शौचालय में पड़ी वायरल विडिओ के आधार पर भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन में जनपद इटावा के थाना चौबिया के परिसर में शौचालय में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का मिलना बहुत निंदनीय है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य चौधरी एवं जितेंद्र कुमार प्रदेश महासचिव यूपी ने दोषियों की घोर निंदा करते हुए जल्दी से जल्दी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाने के लिए मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। आदित्य चौधरी ने कहा कि थाना चौबिया के अंतर्गत थाना अध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों की जातिवादी तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है ऐसी स्थिति में भारतीय सम्मान सुरक्षा संगठन प्रशासन से मांग करता है कि उक्त मामले की न्यायिक जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए जिससे ऐसे प्रकरणों की भविष्य में दोबारा पुनरावृति ना हो सके। इस दौरान संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य जितेंद्र कुमार प्रदे

Etawah News: कृषक भारती सेवा केन्द्र पर वृहद किसान सभा कार्यक्रम आयोजित

आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : कृभको द्वारा कृषक भारती सेवा केन्द्र पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत वृहद किसान सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। कृभको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने किसानों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया तथा कृभको के विभिन्न उत्पादों, मृदा परीक्षण, गुणवत्ता वाले बीज, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक खेती, तरल जैव उर्वरक, सन्तुलित उर्वरक का प्रयोग करने की सलाह एवं खेती-बाड़ी की नई तकनीकी के बारे में भी जानकारी दी। साधन सहकारी समिति के प्रवेन्द कुमार द्वारा किसानों की आय कैसे दोगुनी हो इसके लिए बताया कि किसानों को कम लागत में खेती करनी होगी। खेती में जैविक उर्वरक, घुलनशील उर्वरक, हरी खाद, कंपोस्ट आदि का प्रयोग करना होगा जिससे फसल उत्पादन में लागत कम आएगी। किसानों को अमरुद, कटहल, आम आदि फलदार वृक्षों का वितरण तथा वृक्षारोपण भी किया गया। हर एक व्यक्ति एक पौधा लगाये ऐसी अपील भी की गई। कृभको सेवा केंद्र के प्रभारी अमित यादव द्वारा किसानों को बताया गया कि सेवा केंद्र पर डीएपी, यूरिया, एनपीके, सिटी कंपोस्ट, बीज, जि

Etawah News: विद्युत विभाग व विजिलेंस टीम ने बकायेदारों के कनेक्शन कटे।

आशीष कुमार इटावा : विकास खण्ड जसवंतनगर में विद्युत विभाग व विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा समेत करीब ढाई दर्जन से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। छापेमारी की जानकारी होते ही विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया। अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल की अगुवाई में चलाए गए अभियान के अंतर्गत हाईवे किनारे गुलाबबाड़ी मोहल्ले में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर करीब ₹1लाख की बकायेदारी थी इस कारण कनेक्शन काट दिया गया। इसी टीम द्वारा मोहल्ले के अन्य घरों में भी छापेमारी की गई लेकिन उससे पहले ही बिजली चोरों ने अपनी-अपनी कटिया समेट ली। यह अभियान नगर के कटरा पुख्ता के अलावा प्रतापपुरा गांव में भी चलाया गया। कुल मिलाकर 2 दर्जन से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। टीम मे उपखंड अधिकारी एके सिंह, विजिलेंस प्रभारी निरीक्षक दशरथ लाल, परीक्षण केंद्र के अखिलेश सिंह समेत कई अवर अभियंता व लाइनमैन शामिल रहे।

Etawah News: जलभराव की समस्या से निजात दिलाये नगर पालिका: जिलाधिकारी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जनपद में जिलाधिकारी अविनाश राय ने अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेट व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद इटावा आदि के साथ एक बैठक की जिसमे उन्होंने कहा कि शहर में जल भराव की समस्या के समाधान के लिये कार्ययोजना तैयार करें। कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में श्री राय ने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्रो के जल भराव की समस्या का तीन श्रेणीयों में एक बुकलेट तैयार करे, जिसमें प्रथम श्रेणी जहां कुछ घण्टे जल भराव रहता है, द्वितीय जहां जल भराव होने की दशा में संसाधनों का प्रयोग किया जाता है तथा तृतीय जहां पर लंबे समय तक जल भराव की समस्या बनी रहती है और उसके निस्तारण के लिए ठोस कार्यवाही क्या की जाये, जिससे कि हमेशा के लिए जल भराव की समस्या का निस्तारण हो जाये। उन्होंने नगर पालिका परिषद, जल संस्थान के अधिकारियों को सीवर ओवर फ्लो के निराकरण के लिये समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए दोनों विभाग साथ बैठक कर समस्या का स्थायी समाधान निकाले। जिन नालो के ऊपर लोगो ने कब्जा कर रखा है, जिसकी वजह से नाला सफाई का कार्य नही हो पा रहा है उस सम्बन्धित कब्जेदार को नोटिश देते हुए तत्

Etawah News: जलभराव की समस्या से जूझ रहे अड्डा भगवान के निवासी

ब्यूरो संवाददाता इटावा : शहर के अड्डा भगवान वाडृ न0 7 विजयनगर द्वितीय में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। हालत ये है कि मुहल्ले में गंदा पानी अब मकानों के अंदर प्रवेश कर चुका है। वार्डवासी परेशान हैं, लेकिन नगरपालिका के अधिकारी समस्या के प्रति गंभीर नहीं हैं।  अड्डा भगवान वाडृ न0 7 विजयनगर द्वितीय निवासी विनोद कुमार, प्रेम सिंह, उदयवीर, जीतेन्द्र, सुभाष, श्यामवीर आदि का कहना है कि श्री प्रेम सिह कुशवाहा के मकान से श्री सुरेन्र्द सिह कुशवाहा के मकान तक ठेकेद्वार द्वारा गली का निर्माण कार्य किया जा रहा था लेकिन ठेकेदार द्वारा गली का निर्माण कार्य बीच मे ही बन्द कर दिया गया जिसके कारण गली मे सीवर का पानी भरा हुआ है मजबूरन महिलाओं, बच्चो, बुजुर्गो को शौचक्रिया के लिए बाहर खुले मैदान मे जाना पड़ता है गली मे गन्दगी के कारण मच्छरो का प्रकोप बढ़ गया है जिससे मोहल्ले मे बुखार आदि बीमारियाँ फैल रही और गली मे गन्दगी फैल रही है । सफाई ना होने के कारण गंदा पानी हर समय गली में भरा रहता है। नगर पालिका के अधिकारियों को बार-ब

Etawah News: कृषि यन्त्र की वर्क शॉप में दूसरी बार चोरी हुई

संवाददाता: आशीष कुमार जसवंतनगर (इटावा): थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे सर्विस रोड के किनारे स्थित सरस्वती एग्रीकल्चर में रात्रि चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दें दिया। पुलिस थाने में दी तहरीर दी। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चाँदन पुर बीबामाऊ निवासी अवधेश शाक्य ने बताया कि उनकी सरस्वती एग्रीकल्चर (कृषि यन्त्र) की वर्क शॉप है। वह रोज की भांति दुकान को बंद घर गए थे लेकिन सुबह आकर बिखरा पड़ा सामान देख होश उड़ गए जहाँ कृष्णा टॉकीज के पीछे की तरफ से अज्ञात चोरों ने टीन की दिवार को तोड़कर कॉपर की केबिल जरुरी कृषि यन्त्र हेरो के सामान समेत लगभग एक लाख रूपये की चोरी कर ले गए। वर्कशॉप मालिक अवधेश शाक्य ने बताया कि उनके वर्कशॉप में एक साल में दूसरी बार चोरी की घटना हुई है इससे पहले कोरोना काल में 21मई 2021 को लाखों रूपये की चोरी हो गई थी मगर चोर नहीं पकडे गए और एक बार फिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दें दिया। घटना की सूचना थाने में तहरीर दी है।

Etawah News: भाजपा महिला मोर्चा ने कोंग्रेसी नेता अधीर रंजन के खिलाफ किया प्रदर्शन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने शास्त्री चौराहे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर की गई टिप्पणी का विरोध किया। महिला मोर्चा ने कांग्रेस नेता का पुतला फूंकने की कोशिश भी की जिसे पुलिस ने सफल नहीं होने दिया। भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विरला शाक्य ने कहा कि भारत की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने अपशब्द बोले हैं उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के खिलाफ अपशब्द बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे । महिला मोर्चा ने अधीर रंजन का पुतला फूंकने का प्रयास किया जिसे नया शहर चौकी इंचार्ज मोहनवीर और महिला पुलिस कर्मियों ने नाकाम कर दिया। प्रदर्शन करने वालों में महिला मोर्चा की पदाधिकारी नीतू नारायण मिश्रा राधा पाल व अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

Etawah News: सराफा दुकान पर चोरी की घटना के खुलासे की व्यापार मंडल ने की मांग

ब्यूरो संवाददाता इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल  जिला  महामंत्री धर्मेंद्र कुमार नगर अध्यक्ष सुदर्शन जैन ने चकरनगर सुरेश चंद जैन दिनेश चंद जैन जैन ज्वेलर्स के यहां लगभग एक करोड़ की चोरी की गई जिसको लेकर आज व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे जिला प्रशासन से शीघ्र चोरी की घटना का खुलासा किए जाने की मांग की। जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा चोरी की घटना का  शीघ्र खुलासा किया जाए अन्यथा व्यापार मंडल प्रशासन का घेराव करके विरोध प्रदर्शन करेगा मांग करने वालों में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह बकेवर अध्यक्ष शमीम अहमद बकेवर युवा अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू नगर अध्यक्ष सुदर्शन जैन महामंत्री उपदेश मिश्रा लल्लू वारसी इकरार अहमद चौहान गणेश प्रसाद अग्रवाल संतोष कुमार वर्मा डॉक्टर संतोष राठौर आलोक गुप्ता पंकज कुशवाहा रंजीत सिंह यादव आदि व्यापारी नेताओं ने मांग

Etawah News: अम्बेडकर की मूर्ति के अपमान में दरोगा सहित तीन लोग चिन्हित

ब्यूरो संवाददाता इटावा : जनपद के थानाध्यक्ष चौबिया के कार्यालय के अंदर बने शौचालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पड़े होने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा, जिस पर देर रात थाना चौबिया पहुँचकर एडिशनल एस पी ग्राम8न सत्यपाल सिंह ने जांच पड़ताल शुरू की जिसमे लापरवाही के लिए दरोगा सहित तीन अन्य लोग चिन्हित किये गए। थाने के अंदर बाबा साहेब की प्रतिमा के अनादर का वायरल वीडियो सामने आने के बाद बसपा एम एल सी भीमराव अंबेडकर ने पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद देर रात थाना चौबिया पहुँचे एस पी ग्रामीण ने घंटो तक मामले की जांच पड़ताल करने के बाद इस पूरे मामले मे वायरल वीडियो को किसी की साजिश बताते हुए वीडियो को फोटोशॉप से छेड़छाड़ कर पुलिस की छवि को धूमिल करने व अफवाह फैलाने की साज़िश बताया। मामले की जांच के बाद जो भी दोषी होगा उन पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही। बसपा जिलाध्यक्ष ने इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश आलाकमान को घटना की जानकारी देते हुए पूरे मामले को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की।

Etawah News: जसवंतनगर थाना सभागार में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): जसवंतनगर थाना कोतवाली सभागार में मुस्लिम समाज के मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुधवार को उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उन्होंने कहा परंपरागत तरीके से आपसी सौहार्द के साथ मोहर्रम मनाये।  सीओ अतुल प्रधान ने कहा किसी भी प्रकार की अराजकता न हो मोहर्रम के जुलूस में इसके लिये पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। नगर पालिका चेयरमैन सुनील कुमार जोली ने कहा पालिका प्रशासन पूरी टीम के साथ मोहर्रम के दिनों में अपनी तैयारी के साथ कार्य करेगा। व्यापार मण्डल ने कहा आपसी सौहार्द का प्रतीक है सभागार में बैठक के दौरान लोगों ने अपनी अपनी विभिन्न समस्याओं को आला अधिकारिओं के सामने रखा। मोहर्रम के लुट्टस का आयोजन देखने दूर-दूर से सभी समाज के लोग आते हैं।  इस बैठक में नगर के राजीव कुमार गुप्ता, अजेंद्र गौर, बाबू खान मुख़्तार हुसैन, युसूफ अली, दलवीर सिंह प्रवक्ता, अमीर, मो. इशाक, इमरानुद्दीन, मु. सादिक, पाक मुहम्मद, लियाक़त अली, जावेद खान, मो. जहीर, मो. दिलशाद, असगर अली समेत सभी धर्मसंप्रदाय के धर्मगुरु सभागार में उपस्थित

Etawah News: कांग्रेसियों ने सत्याग्रह प्रदर्शन कर ई.डी. का पुतला फूंका

ब्यूरो संवाददाता इटावा : राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी के समन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर गुरुवार को सत्याग्रह करते हुए ई.डी. का पुतला फूंका। जनपद के शास्त्री चौराहे पर शास्त्री जी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस नेता सत्याग्रह पर बैठे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। केंद्र की मोदी सरकार देश में लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस भाजपा की दमनकारी नीतियों का एकजुटता से मुकाबला करेगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी पर भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध के चलते झूठा मामला बना कर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। देश के गांधी परिवार को एक साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस परिवार ने देश की एकता और अखंडता के लिये अपने परिवार का बलिदान दिया है। कांग्रेस गांधी परिवार के साथ भाजपा के किसी भी राजनीतिक षड्यंत्र को कभी सफल नही होने देगी।

Etawah News: परिवहन निगम यात्रियों को और अच्छी सुविधाएं देंगें: रमाकांत सचान

संवाददाता: मनोज कुमार  इटावा : जनपद में रोडवेज की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे तथा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। यह बात उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के महामंत्री रमाकांत सचान ने कही। वे यहां रोडवेज बस स्टैंड परिसर स्थित संघ के क्षेत्रीय कार्यालय पर एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में रोडवेज की आय बढ़ाने की बेहतर प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश में नंबर एक की स्थिति पर पहुंचाया जाएगा तथा यात्रियों की समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा। यात्रिओं की सुविधा के लिए रोडवेज कर्मी जगह पर बस को रोककर यात्रियों को बस में बैठाएंगे और फ्लाईओवर पर ऊपर से न जाकर बसस्टैंड तक छोड़ेंगे। परिवहन विभाग में महिला रोडवेज कार्मिओं को तमाम छुट्टिया नहीं मिल रहीं थी जिन्हे छुट्टी मिलने का आदेश किये जा चुके है। बैठक के दौरान मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत आश्रितों को भर्ती कराए जाने पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय प्रबंधक बीके अग्रवाल को रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया श्री अग्रवाल ने समस्याओं को शीघ्र

Etawah News: नगर पालिका प्रांगण में शोक सभा आयोजित हुई

ब्यूरो संवाददाता इटावा: नगर पालिका परिषद   के लिपिक अवधेश कुमार की माताजी के आकस्मिक निधन पर नगर पालिका परिषद में कर्मचारी संघ राज्य स्वायत शासन कर्मचारी परिषद   उत्तर प्रदेश जनपद शाखा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव यादव एंव महामंत्री सुनील वर्मा की अध्यक्षता में शोक सभा की गई । शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की ईश्वर से शांति की कामना की गई   एंव परिवारजनों को संकट की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की भी ईश्वर से कामना की गई । शोक सभा में अनिल वाजपेई , आनंद शुक्ला , आकाश प्रताप सिंह , मो. अमजद , अनिल यादव , प्रशान्त गौड , जयन्त शुक्ला , रजनीश राठौर ,  वीरेन्द्र वर्मा , गोविन्द सिंह हेला , श्रवण वाजपई , मु.इरफान , मु. सादिक , जयकुमार , विशाल कुमार , शमशाद अहमद , रवि पटेल , नीरज शर्मा ,  लईक अहमद , समर कश्यप , इमरान अहमद , चंदन गोयल , मो आशुतोष त्रिपाठी , आनंद यादव , अमन कश्यप सहित पालिका के कर्मचारी शामिल हुऐ ।

Etawah News: हर घर तिरंगा सप्ताह के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने की बैठक

ब्यूरो संवाददाता इटावा: भाजपा हर घर तिरंगा सप्ताह मनाएगी। इसके तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कार्यक्रम होंगे। पार्टी ने इसकी तैयारी की है। इस संबंध में आयोजित बैठक में पार्टी के नेता बृज बहादुर भारद्वाज ने कहा केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के तहत अगले महीने 13,14 व 15 अगस्त तीन दिनों तक देश भर में 20 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होने कहा कि पार्टी का मकसद कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का वातावरण बनाने , तिरंगा यात्रा निकलने , बाजार , हाट और मेले आदि में होर्डिंग्स बैनर लगाकर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है। नागरिकों को भी अपने फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा प्रदर्शित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को तिरंगे के साथ एक सेल्फी भी लेनी चाहिए और इसे संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड करना चाहिए। संगठन के जिला प्रभारी सत्यपाल सिंह ने कहा कि सरकार इस अभियान के तहत 11 से 15 अगस्त के बीच सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं और स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाएगी। जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि शीर्ष

Etawah News: शटर तोड़कर दुकान से आठ लाख किये पार

ब्यूरो संवाददाता इटावा: फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के सैफई रोड पर बिचपुरीखेड़ा के पास एक ज्वैलर्स की दुकान के मंगलवार की रात अज्ञात बदमाशों ने बेल्चे आदि से ताले व शटर तोड़ दिए। जिसके बाद बदमाशों ने दुकान में रखी तिजोरी तोड़कर उसमे रखे सात-आठ लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए। सुबह ज्वैलर्स की दुकान के ताले टूटने की वारदात से इलाके भर में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस अधिकारिायें ने डॉग व फॉरेसिंक टीम की मदद से जांच पड़ताल कराकर चोरों के प्रिंगर व फुट प्रिंट जुटाए गए लेकिन फिर भी चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका। प्रभु का अड्डा शांति कालोनी के रहने वाले धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश बाबू की बिचपुरी खेड़ा में एसएस ज्वैलर्स के नाम से सर्राफ की दुकान हैं। उन्होंने बताया कि वह हर रोज की तरह मंगलवार की देर शाम सात बजे दुकान बंद कर घर आ गए थे। देर रात चोरों ने दुकान में लगे शटर व तालों को तोड़कर अंदर रखी तिजोरी तोड़ डाली और उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह पौने पांच बजे उनकी दुकान के ऊपर बने कमरे में रह रहे किरायेदार व मकान मालिक उमाशंकर ने

Etawah News: सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम गाँव व स्कूल के लिये बेहद जरूरी: मीनाक्षी पाण्डेय

ब्यूरो संवाददाता इटावा : मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन व बेसिक शिक्षा अधिकारी के सगयोग से जनपद इटावा में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये कार्य कर रही संस्था ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचर (ओशन) द्वारा आयोजित स्कूल सेफ्टी (एसएस), एसडीएमपी स्कूल डिजास्टर मेंनेजमेंट प्लान के तहत राज्य आपदा विषयक सर्प पहचान,सर्पदंश उपचार व सर्पों का महत्व विषय पर आधारित एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम ब्लॉक बढ़पुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय लुहन्ना में आयोजित हुआ। जिसमें कई बच्चों ने सहभागिता की।  जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इण्डिया के यूपी कोर्डिनेटर,नगर पालिका परिषद इटावा के स्वच्छता, पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के ब्रांड एम्बेसडर वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने बच्चों को पोस्टर के माध्यम से सर्पो से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते हुये बताया कि,सर्पदंश में ज्यादातर लोग सही समय से सही इलाज न मिलने से ही मरते है। उन्होंने कहा कि, हमे सर्पदंश में बिल्कुल भी घबराना नही है बस याद रखना है कि, सर्पदंश का इलाज झाड़ फूँक नही ब

Etawah News: डीएम एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने की शांति कमेटी के सदस्यों से वार्ता

ब्यूरो संवाददाता इटावा : मुस्लिम समाज के मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उन्होंने कहा परंपरागत तरीके से आपसी सौहार्द के साथ मनाये मोहर्रम। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने कहा किसी भी प्रकार की अराजकता न हो मोहर्रम के जुलूस में इसके लिये पर्याप्त पुलिस मौजूद रहेगी।  नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने कहा पालिका प्रशासन पूरी टीम के साथ मोहर्रम के दिनों में अपनी तैयारी के साथ कार्य करेगा। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा आपसी सौहार्द का प्रतीक है मोहर्रम। जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा हिन्दू मुस्लिम संस्कृति का जीवंत उदाहरण के रूप में मोहर्रम के दौरान लुट्टस का आयोजन देखने दूर-दूर से सभी समाज के लोग आते हैं।  इस दौरान अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, एसपी सिटी कपिलदेव सिंह, शहर कोतवाल, अधिशाषी अभियंता विधुत श्रीप्रकाश,  क़ामिल कुरैशी, मौलाना अनवारुल जैदी, रफत अली खान, अब्दुल अंसारी, शीबू तौकीर, शहनशाह वारिसी, हनी वारिसी, जैनुल आब्दीन, कामरान खान, सतनाम सिंह

Etawah News: अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी ने मेधावियों को किया सम्मानित

ब्यूरो संवाददाता इटावा : समाजसेवी संगठन अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी ने भारत रत्न, मिसाइल मैन,पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर मेधावी छात्र- छात्राओं को प्रतीक चिन्ह सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। शहर के अंजुमन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में इस्लामियां इंटर कालेज के प्रवक्ता अतीक अहमद रहे,विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, अध्यक्षता हाजी मुईन उद्दीन साहब ने की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी संस्था के प्रवक्ता इकरार अहमद ने किया। मुख्य अतिथि अतीक अहमद प्रवक्ता ने कलाम साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमें उनसे प्रेरणा लेते हुए अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए कल यही बच्चे देश का भविष्य होंगे। विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा कि कलाम साहब से प्रेरणा लेकर भारत की छवि को विश्व पटल पर नंबर एक पर लाया जा सकता है आप जैसे लोग शताब्दी में एक बार जन्म लेते हैं आप संपूर्ण विश्व के प्रेरणा स्रोत हैं हम सब को उन्ही के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।

Etawah News: 01 अगस्त से वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने की शुरुआत

ब्यूरो संवाददाता इटावा: भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किए जाने का निर्देश दिया है। इसके लिए एक अगस्त से 31 दिसंबर तक अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि विधान सभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रित किए जाएंगे। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में विद्यमान मतदाताओं के आधार संख्या जमा करने का उद्देश्य निर्वाचकों की पहचान स्थापित करना और मतदाता सूची में प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण और एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में या एक से अधिक बार एक ही व्यक्ति के नाम के पंजीकरण की पहचान करना है। उसी निर्वाचन क्षेत्र में आधार संख्या जमा करना मतदाताओं की ओर से स्वैच्छिक है। उन्होंने बताया कि जनपद में विशेष कैंप 7 अगस्त , 21 अगस्त व चार सितंबर को लगाए जाएंगे। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर आधार कार्ड लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनपद की 199, विधानसभा जसवंतनगर , 200, विधानसभा इटावा सदर तथा 201, विधानसभा भरथना के अंतर्गत कुल 962 मतदान केंद्र स्थापित हैं , जिनमें 1444 मतदेय स्थल हैं। जनपद मे

Etawah News: पोषण दिवस पर हुई गर्भवती महिलाओं की निशुल्क एचआईवी व सिलफिस की जांच

ब्यूरो संवाददाता इटावा: गर्भवती महिलाओं की प्रथम सेमेस्टर में एचआईवी एवं सिलफिस जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग और अहाना संस्था के संयुक्त प्रयास से जनपद में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती की जांच कराई जा रही है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास ने दी। उन्होंने बताया एचआईवी की जांच करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण यूपीएनपी प्लस अहाना प्रोग्राम के अधिकारियों को दिया गया है। इससे जनपद में गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच सही तरीके से हो। सीएमओ ने कहा कि कोई भी गर्भवती महिला एचआईवी ग्रस्त पाई जाती है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उसकी समय से जांच और उचित चिकित्सक परामर्श के जरिए सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रसव उपरांत बच्चे की डीवीएस जांच होती है जिसमें सुनिश्चित किया जाता है कि नवजात एचआईवी ग्रस्त है या नहीं। एचआईवी ग्रस्त गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव आवश्यक है। इससे एचआईवी गर्भवती महिलाओं को सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा सके और उनकी उचित देखभाल हो। अहाना संस्था के फील्ड ऑफिसर विकास चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नि

Etawah News: निरीक्षक पद पर पदोन्नति थाना प्रभारी मो.क़ामिल को दी व्यापार मण्डल ने बधाई

ब्यूरो संवाददाता इटावा : जनपद के थाना सिविल लाइन प्रभारी उपनिरीक्षक मो.क़ामिल को निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने पर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. इटावा के पदाधिकारियो ने शॉल, पटका पहनाकर एवं बुके देकर बधाई देते हुये कहा उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से निस्तारण किया है। बधाई देने वालो में जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला महामंत्री आकाशदीप जैन, जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष रजत जैन, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अंसारी, युवा जिला उपाध्यक्ष रियाज अहमद, युवा शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर, सैय्यद लकी आदि प्रमुख रहे।

Etawah News: जनपद के 10 सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जनपद के 10 सब इंस्पेक्टर प्रोन्नत हुए हैं। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थानाध्यक्ष मोहम्मद कामिल , बढ़पुरा थानाध्यक्ष मुकेश सिंह , भरेह थानाध्यक्ष गोविंद हरि वर्मा , लखना चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार , बलरई थाना के कचौराघाट चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार , सिविल लाइन थाने के सब इंस्पेक्टर स्वदेश विश्वकर्मा ,  बसरेहर थाने के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण , चकरनगर थाने के सब इंस्पेक्टर विनोद यादव , आइटीआइ चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह , पक्काबाग चौकी इंचार्ज राजेश कुमार की प्रोन्नति इंस्पेक्टर के पद पर की गई है।

Etawah News: हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर (इटावा): नेशनल हाइवे पर सोमवार शाम 7 बजे के आसपास एक ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी समेत चार लोगों को रौंद डाला। जिसमे मौके पर ही पति-पत्नी दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे सैफई पीजीआई भेजा गया। बाइक पर इन पति -पत्नी के साथ सवार उनकी रिश्ते की चाची गम्भीर रूप से घायल हो गईं, जबकि घायल का 2 वर्षीय बच्चा साफ बच गया, उसके खरौंच भी नही आई। गम्भीर रूप से घायल चाची को ग्रामीणों की मदद से जसवंतनगर पुलिस ने सैफई मेडिकल कालेज में इलाज को भेजा है। जानकारी के अनुसार जनपद इटावा जसवंतनगर क्षेत्र के बीबामऊ गांव निवासी सुनील कुमार शाक्य उम्र(22 वर्ष) पुत्र  सुखलाल शाक्य अपनी टीवीएस बाइक पर अपनी पत्नी पूजा शाक्य (20 वर्ष), चाची शिवकुमारी(30 वर्ष) और उसके 2 वर्षीय बच्चे को बैठाकर इटावा दवा लेने के लिए घर से साढ़े 6बजे निकले थे। हाइवे पर उनकी बाइक नगला नवल के पास शाम 6 बजकर 45 मिनट के करीब पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक सवार चारों को पीछे से रौंद डाला। जिससे पति-पत्नी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना देख स्थानीय ग्र