Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

Etawah News: राजमिस्त्री की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

संवाददाता:मनोज कुमार   इटावा/जसवंतनगर: ग्राम दुढहा के समीप हाईवे पर सड़क पार कर रहे एक राजमिस्त्री अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दुर्वेश कुमार जाटव उम्र 40 वर्ष पुत्र भवानी प्रसाद बुधवार की शाम 8:00 बजे राजमिस्त्री का काम कर अपने घर वापस जा रहा था तभी इटावा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी तथा उपनिरीक्षक भगवान सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।  मृतक के दो लड़के हैं तथा मात्र 1 बीघा जमीन बताई गई है इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक इकलौता कमाने वाला था।

Etawah News: पूजा पंडालों और घर-घर में विराजे गणपति बप्पा

जनवाद टाइम्स संवाददाता इटावा:   दो साल बाद कोरोना का साया हटते ही इस वर्ष बैगेर पाबंद के शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के समितियों व घर घर विघ्नहर्ता वीराजमान किये गये । गणेश चतुर्थी को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखा गया। ऐसे में हालात सुधरने के बाद लोकल के साथ-साथ बाहर से भी बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमा बिकने के लिए बाजार में पहुंची, इन प्रतिमाओं में ज्यादातर इस बार कच्ची मिट्टी से तैयार की गई प्रतिमा आई, जिसकी काफी डिमांड है वही कीमत भी बढ़ चुकी है। गणपति बप्पा मोरिया, ऊं गण गणपति नमो नम: श्री सिद्धि विनायक नमो नम: गजानन महाराज पधारो आदि भजनों से शाम ढलते ही पूरा जिला गूूंज उठा। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मिलाकर 500 से ज्यादा मूर्तियां विराजित हुईं। घरो और पंडालों में प्रथम पूज्य भगवान गणपति की  मूर्तियां विधिविधान से विराजित करायी  गईं। जिले के ग्रामीण व शहरी कई स्थानों पर गणपति बप्पा की मूर्तियां स्थापित की गई। भजन मंडलियों द्वारा भगवान गणेश की महिमा का गुणगान किया गया मंदिर परिसर में देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूजा अर्

Etawah News: ग्रामीण पत्रकार ही सही मायने में भारत के ग्रामों का प्रतिनिधित्व करते हैं: प्रोफेसर मुकेश पांडे

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा: उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की विशेष प्रदेशीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने ग्रामीण पत्रकारों को ही सही मायने में पत्रकारों की संज्ञा देते हुए उनकी मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि देश की 67% आबादी और क्षेत्रफल का सही प्रतिनिधित्व ग्रामीण ही करते हैं जो आज उपेक्षित भी हैं आजादी की अभिव्यक्ति को यही पत्रकार सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करता है ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका आज विशेष रूप से उल्लेखनीय है और इनका यह संगठन निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश की पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है मैं पत्रकारों से आग्रह करूंगा कि वह लोगों के बीच देशभक्ति की भावना को विशेष रुप से उभारे ताकि आने वाले समय में भारत विश्व गुरु का स्थान ले सकें और देश के युवाओं में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करने की जिम्मेदारी भी इन्हीं पत्रकारों पर है। इस विशेष सम्मेलन को संबोधित करते हुए झांसी ललितपुर के जनप्रिय सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका बहुत अ

Etawah News: सर्पदंश से युवक की मौत।

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा/बसरेहर: थाना क्षेत्र बसरेहर के  अंतर्गत लुधियाना से लौटे युवक की किसी जहारीले सर्प आदि के काट लेने से रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी है। क़स्बा बसरेहर के ग्राम विशुनपर लोहरई निवासी संजीव राजपूत ने बताया कि उनका चचेरा भाई मोहित कुमार पुत्त शिवराज सिंह उम्र 25 वर्ष लुधियाना पंजाब मे रह कर ट्रक चालाक के रूप मे कार्य करता था वह 30 अगस्त को घर बापस आया था घर में खुशी का माहौल वह लेकिन बिजली न आने से वह गाँव के पास के खेतो पर सोने चला गया वह वहां पर अकेला ही सो रहा था जब सुबह मोहित कि बहिन खेत पर गयी तो उसने देखा कि भाई की मौत हो चुकी है  जिससे गाँव में कोहराम मच गया आँगन फांगन मे परिवारीजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देख की मृतक की गर्दन पर सर्प के काटने के निशान थे और मौत कई घंटे पूर्व हो चुकी थी। मृतक दो भाइयो में बड़ा था जिसके एक १ वर्ष की बेटी है तथा ३ बहिनो मे अभी एक की शादी हुई है परिवार का अधिकांश बोझ मृतक के ऊपर ही था । परिवार में पत्नी व माँ का रो रो कर बुरा हाल है वही ग्रामीण जहारीले सर्प को लेकर दहशत है।

Etawah News: कुपोषण के खात्मे के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों पर बनाई जा रही है पोषण वाटिका

ब्यूरो संवाददाता इटावा: पोषक तत्व के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अब ‘अपनी क्यारी-अपनी थाली’ अभियान 1 से 30 सितंबर तक पोषण माह में चलाया जाएगा। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में आंगनबाड़ी पोषक वाटिका के प्रति जागरूकता फैलाएंगी। साथ ही पोषक तत्वों से भरपूर पोषण वाटिका का आदर्श मॉडल भी प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगी। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज सिंह का कहना है कि कुपोषण खत्म करने के लिए जनपद में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनाई जा रही है। जनपद में 1564 आंगनबाड़ी केंद्र है। और 1456 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका को विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें 1092 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका विकसित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जनपद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में खाली जमीन के मालिकों से संपर्क कर रही हैं। साथ ही उत्साहित कर लोगों से नींबू, करौंदा, सहजन, पालक, हरी मिर्च और धनिया के पेड़ लगवा रही हैं। डीपीओ ने बताया कि पोषण वाटिका विकसित कर अपनी क्यारी-अपनी थाली मुहिम को घर-घर तक पहुंचाना और कुपोषण को दूर करते हुए लोगों के लिए आर्थि

Etawah News: संविदाकर्मियों का धरना प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के आश्वासन पर समाप्त

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यरत 600 संविदाकर्मियों और पूर्व सैनिकों को निकाले जाने के विरोध मे धरना प्रदर्शन चल रहा था जो आज प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के आश्वासन पर समाप्त हुआ। आपको बताते चले की यूनिवर्सिटी में सुरक्षाकर्मी, बार्डबॉय व अन्य संविदा कर्मी पिछले सोमवार से धरने पर बैठे हुए थे। मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक टेंडर निकाला था। जिसमें अब दूसरी कम्पनी ने इसका टेंडर हासिल किया है। जिस कारण अब इन संविदाकर्मियों की नौकरी पर तलवार लटक गई थी।  प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने संविदाकर्मियों को आश्वस्त किया कि उनके साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा, उन्होंने बताया की इस संबंध में शासन से बात हो गई है और वो मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। इस प्रकरण पर सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि किसी संविदाकर्मी को नही निकाला जाएगा जैसे पूर्व में व्यवस्था चल रही थी वैसे ही चलती रहेगी। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के आश्वासन के बाद सभी संविदाकर्मियों में हर्ष की लहर, सभी कर्मी काम पर लौटे।

Etawah News: लायंस क्लब इटावा का स्वर्ण जयंती समारोह 4 सितम्बर को होगा आयोजित

ब्यूरो संवाददाता इटावा: लायंस क्लब इटावा अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन 4 सितंबर 2022 दिन रविवार को प्रदर्शनी पंडाल में कर रहा है। स्वर्ण जयंती समारोह में लायंस क्लब इंटरनेशनल के 2017-18 के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.नरेश अग्रवाल मुख्य अतिथि,अंतरराष्ट्रीय निदेशक जितेन्द्र सिंह चौहान मुख्य वक्ता,मंडलाध्यक्ष सुनीता बंसल उद्घाटन अधिकारी,पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक के.एम.गोयल एवं विनोद खन्ना अति विशिष्ट अतिथि,उप मंडलाध्यक्ष प्रथम पी.के.जैन,उप मंडलाध्यक्ष द्वितीय स्वाति माथुर, पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष महेन्द्र मोहन गुप्ता (दैनिक जागरण) विशिष्ट अतिथि के रुप में पधार रहे हैं। स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में एक दिव्यांगजन कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम भी पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी लायंस क्लब इटावा के अध्यक्ष अतुल भार्गव द्वारा दी गई।इस अवसर पर लायंस क्लब इटावा के सचिव ज्ञान अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्रा आयोजन समिति के सदस्य तरन पाल सिंह एवं आशीष वर्मा आदि उ

Etawah News: राम कथा का आयोजन 13 सितंबर से, 12 सितंबर को कलश यात्रा का शंखनाद

ब्यूरो संवाददाता इटावा: विश्व विख्यात संत जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्यजी के मुखारबिंद से रामलीला मैदान के बगल में स्थित विशाल प्रांगण में आगामी 13 से 21 सितंबर के मध्य होने वाली नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ 12 सितंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा जिसका शंखनाद महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी हरि सच्चिदानंद साक्षी महाराज सांसद उन्नाव अनेक साधु संतों की गरिमामयी उपस्थित में करेंगे जिसमें काशी सुमेरू पीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती की भी गरिमामई उपस्थिति रहेगी। ये बात श्री राम कथा के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए राम कथा के आयोजक रवीन्द्र तिवारी गुड्डू ने एक प्रेस वार्ता में दी।उन्होंने कहा कि 12 सितंबर को निकलने वाली भव्य कलश यात्रा में साक्षी महाराज के साथ सनातन परंपरा के सभी संप्रदायों,शैव, शाक्त,वैष्णव और गुरु परंपराओं के ध्वज वाहक साधु संतों को रथारूढ़ करके नारी शक्ति की प्रतीक देवियां शहर के प्रमुख मार्गों से कलश यात्रा निकलेगी। उन्होंने बताया कि उक्त राम कथा का आयोजन अपने पूज्य पिताश्री स्व.श्री राजेन्द्र चौधरी जी की स्मृति में किया है और इष्टिकापुरी इटावा के धर्मप्रे

Etawah News: बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने पहुचे जलशक्ति मंत्री, किया हवाई सर्वे

ब्यूरो संवाददाता इटावा : दस दिन बाद बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने जलशक्ति मंत्री पहुंचे। जहाँ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की साथ ही हवाई सर्वे भी किया। चंबल व यमुना नदी में आयीं बाढ़ के 10 दिन बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग, सिंचाई, जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। विकास भवन सभागार में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी। हमीरपुर के बाद इटावा चकरनगर तहसील क्षेत्र के भरेह, हरौली बहादुरपुर समेत कई गांव का मंत्री ने हेलीकाप्टर के जरिए सर्वे किया। जिसके बाद मंत्री का हेलीकाप्टर शाम 4 बजे पुलिस लाइन उतरा। जहां से वह सीधे विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित जिला प्रशासन के बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से बात कर सरकार द्वारा हर संभव मदद किए जाने का भरोसा भी दिलाया। बाढ़ के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद रामशंकर कठेरिया, सदर विधायिका सरिता

Etawah News: रहस्यमई बीमारी से सूअरों की मौत, डॉक्टरों ने की जाँच

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर(इटावा): क्षेत्र में कस्बा सहित गाँवो में सूअरों के अंदर फैली रहस्यमई बीमारी से दर्जनभर से ज्यादा सूअरों की मौत होने के बाद आखिरकार प्रशासन जाग गया, कस्बा क्षेत्र के कई मोहल्लों में सुअर पालकों के यहां पर डॉक्टरों की टीम भेजी। क्षेत्र के कस्बा सहित कई गांव में सूअरों की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है अब यह देखना है कि यह रहस्यमई बीमारी जो फेल रही है सूअरों में जिससे कि आए दिन सूअरों की मौतें हो रही हैं कस्बे में पहुंची डॉक्टरो की टीम लोहा मंडी, रेलमंडी, गुलाब बाड़ी मोहल्ले में निरीक्षण किया और दवा वितरण किया, यह बीमारी कौन सी है प्रथम दृष्टया डॉक्टरों के अनुसार यह एनिमिट बीमारी से हुई मौतों को बताया जा रहा है लेकिन सूअरों से फैलने वाला यदि यह स्वाइन फ्लू हुआ तो इससे स्थित बहुत भयावह हो सकती है। अब सोचने की बात है उत्तर प्रदेश में कहीं पर भी सूअरों की बीमारी टेस्टिंग के लिए लैब स्थापित नहीं है बीमार सुअरों के सैंपल लेने के बाद उन्हें टेस्टिंग के लिए डॉक्टरों की टीम ने भोपाल भेज दिये। वहां से रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि सूअरों में फै

Etawah News: उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न, निर्यात प्रोत्साहन एंव मध्यम लघु उघोगों के विकास पर हुई चर्चा

ब्यूरो संवाददाता इटावा: कल्कटेट सभागार में उघोग बन्धु की बैठक उपायुक्त उघोग सुधीर कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, इसमें जिले में एम.एस.एम.ई. एंव जिले के ओडीओपी उत्पाद टैक्टाइल, चावल एंव सरसों के निर्यात पर चर्चा हुई। जिले के विभिन्न उघमीयों द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लोन के बैंकों को दिये गये आवेदनों एंव एंव उनके निस्तारण पर समीक्षा हुई, इस संबंध पर बैंकों की की प्रगति पर निराशा व्यक्त की गयी, उपस्थित उघमीयों ने कहा कि बैंक अभी तक कौन से कागज उपलब्ध कराने हैं, उसकी लिस्ट भी उपलब्ध नहीं करा पाये हैं, इस पर एलडीम से स्पष्टीकरण मांगा गया। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि जिले में करीब 58 कोल्ड स्टोरेज हैं, अग्निशमन विभाग एनओसी नहीं दे रहा है, उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि जबसे सरकारी स्कूल यूनिफॉर्म का पैसा अभिवावकों के खाते में आने का प्रावधान हुआ है तब से स्कूल यूनिफॉर्म,एंव स्वेटर बनाने वाले जिले के उत्पादक बर्बादी के कगार पर आ गये हैं, मूर्ति कारीगर धर्मेंद्र प्रजापति ने जिलाप्रशासन से मांग की कि दिवाली पर गणेश ल

Etawah News: बलात्कार की सजा भोग रहे कैदी ने काटा अपना गुप्तांग

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिला कारागार में बलात्कार की सजा भोग रहे कैदी ने अपना गुप्तांग काट लिया। जिसके बाद कैदी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। जिसे जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा दिया गया। जिला कारागार में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब, एक कैदी शौचालय से दहाड़े मार मारकर चीखने लगा। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसको जैसे ही शौचालय से निकाला वैसे ही जेल कर्मियों के होश उड़ गए। 32 वर्षीय घायल कैदी अनिल पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बमौरा जिला जालौन के गुप्तांग से तेजी से खून बह रहा था। जिसके बाद जेल डॉक्टरों को बुलाया गया। हालत गम्भीर होने के चलते उसको उपचार के लिए भेजा गया। साथ साथ एक बड़ा सवाल जेल प्रशासन पर भी उठता है कि, आखिर जेल में ब्लेड कैसे कैदी के हाथ लग गया। जबकि बीते सोमवार को ही डीएम, एसएसपी ने जेल का निरीक्षण किया था। जेल वरिष्ठ अधीक्षक डॉ रामधनी सिंह ने बताया कि अनिल नाम का कैदी पिछले चार वर्ष से यहां बलात्कार के मामले में जेल काट रहा है। औरैया जिले के विधूना में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

Etawah News: हरितालिका तीज पर सुहागिनों ने हांथो में रचाई मेहंदी

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर (इटावा): मंगलवार को हरितालिका तीज का उल्लास महिलाओं में दिखाई दिया। सुबह से सुहागिन महिलाएं सजने-संवरने में जुटी रहीं। हाथों पर रची हिना, खनकती रंग-बिरंगी चूड़ियां, माथे पर बिंदिया, हरे रंग के परिधान के साथ सोलह श्रंगार कर महिलाओं ने तीज के गीत गाए। अखंड सुहाग एवं पति की दीर्घायु कामना की कामना के लिए व्रत रखा। कुंवारी कन्याओं ने मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए शिव-पार्वती की आराधना की।  हरितालिका तीज पर महिलाओं ने सुबह से व्रत रखकर शाम को मिट्टी से बने शिव परिवार का सामूहिक पूजन किया। संध्या काल में पूजन कर शिव-गौरा से अखंड सौभाग्य की मंगलकामना की और कथा सुनी। कई घरों में शिव पार्वती के भजन और मंगल गान के साथ तरह-तरह के पकवानों का भोग शिव-पार्वती को अर्पित किया गया। शादी के बाद पहली तीज मना रहीं बहुओं की ससुराल में कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। एक दिन पहले सोमबार को महिलाओं ने खरीदारी की। इस दौरान, भावना, गौरी,गुंजन, बबली, कंचन, मंजू, नीलम, गुड्डन, अंजली, शोभा, पूजा, सोनी, रचना  आदि महिलाओं ने पूजा अर्चना की।

Etawah News: रिश्तेदारी में आए युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर (इटावा): जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम रतनगढ़ रिश्तेदारी में आए एक युवक ने पहले तो पेड़ से फांसी लगाने की कोशिश की बाद में कीटनाशक दवाई पी ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती  कराया। आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया कारण अभी स्पष्ट पता नहीं चला है। ग्राम शेखूपुर बसरेहर का रहने वाला 45 वर्षीय सत्य प्रकाश पुत्र स्वर्गीय राम भरोसे ग्राम रतनगढ़ में साडू की लड़की के यहां आया हुआ था मंगलवार की दोपहर 11:00 बजे उसने पहले तो एक गूलर के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाने की कोशिश की तभी उसी समय आसपास काम कर रहे लोगों ने उसे देख लिया और किसी तरह रस्सी काट कर नीचे उतारा इसके बाद उसने कीटनाशक दवाई पी ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी प्रभारी निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी तथा चौकी इंचार्ज कपिल चौधरी मौके पर पहुंचे और उसको ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां से उसे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

Etawah News: एसआरअलटी कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता: महेंद्र कुमार इटावा/इकदिल: मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर एसआरअलटी कॉलेज में सोमवार को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वोलीवाल , कैरम , रनिंग , चेस , खो खो , लॉन्ग जंप , हाई जंप प्रतियोगिता में छात्रों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एसआरअलटी कॉलेज में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को ' खेल दिवस ' के रूप में मनाया गया। खेल का प्रारंभ कॉलेज के छात्र बी. फार्मा व डी.फार्मा के बीच की वोलीवाल टीम के साथ हुआ। इस दौरान कॉलेज के अध्यापिकाओं में विकास यादव , ललित , अभिषेक , आकाश शर्मा , हिमांशु, करण , दीक्षा , दिव्या , आदि उपस्थित रहे।

Etawah News: धरने पर बैठे संविदाकर्मियों के समर्थन में पहुँचे प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष

ब्यूरो संवाददाता इटावा/सैफई: सैफ़ई मेडिकल यूनिवर्सिटी से संविदाकर्मियों को निकालने के विरोध में धरने पर बैठे संविदा कर्मी। करीब 600 कर्मी यूनिवर्सिटी परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे है। कर्मियों समर्थन में प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव भी अपने सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ धरने में बैठ गये। यूनिवर्सिटी में सुरक्षाकर्मी, बार्डबॉय व अन्य संविदा कर्मियों ने आज सोमवार को यूनिवर्सिटी में धरना देते हुए प्रदर्शन किया। मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने टेंडर निकाला था। जिसमें अब दूसरी कम्पनी ने इसका टेंडर हासिल किया है। जिस कारण अब इन संविदाकर्मियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। अंदर ही अंदर कई दिनों से इस बात को लेकर कर्मी विरोध कर रहे थे, लेकिन आज इन सभी का सब्र का बांध टूट गया और सभी कर्मी मेडिकल यूनिवर्सिटी ओपीडी के गेट पर धरने पर बैठ गए है।  कर्मियों के मुताबिक नौकरी से बाहर निकालने का यूनिवर्सिटी ने रास्ता तैयार किया है, जो कि गलत है।जानकारी मिलने पर प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सैफई मेडिकल पहुंचे। और धरना दे रहे सैंकड़ों कर्मियों के स

Etawah News: नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो संवाददाता इटावा : रेलवे स्टेशन पर बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का जोरदार स्वागत हुआ। नई दिल्ली से लखनऊ जाते समय भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पश्चिम क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह को यूपी संगठन की कमान सौंपी है।  प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद पहली बार भूपेंद्र सिंह लखनऊ कार्यलय के लिए रवाना हुए है। जिस पर शताब्दी एक्सप्रेस से आज सोमवार को इटावा से गुजरने के दौरान बीजेपी नेताओं ने भव्य स्वागत सम्मान किया गया। बीजेपी के जिला संगठन, लोकसभा से सांसद के नेतृत्व में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर स्वागत करने पहुंचे। जहां उनका हार माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

Etawah News: बंम्बे में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

ब्यूरो संवाददाता इटावा : ऊसराहार के चंदपुरा गांव में अज्ञात व्यक्ति का शव बंम्बे में मिला। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अपने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा भरवाकर मोर्चरी के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त नही कर सकी है। जिले की ताखा तहसील क्षेत्र में बरेली मार्ग चंदपुरा बम्बा में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलमे पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  जानकारी के मुताबिक गांव चंद्रपुरा ने लिखित सूचना दी कि एक अज्ञात पुरुष का शव मैनपुरी की तरफ से बम्बा के पानी में बहकर आया है, जो चंद्रपुरा पुलिया में फस कर रुक गया है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर उसराहार थाना अध्यक्ष गंगा दासगौतम थाना प्रभारी, बृजनंदन सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को बंम्बे से बहार निकाला गया। लेकिन शव बुरी तरह से फूलने के कारण पहचान नही हो सकी है। थाना प्रभारी के मुताबिक अज्ञात पुरुष की उम्र करीब 40 वर्ष लग रही है। शव को निकलवाकर पंचायतनामा किया गया है।

Etawah News: डॉ तृप्ति शुक्ला ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर की जानकारी दी

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित हुए कस्बे के जीजीआईसी कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर की सचित्र प्रशिक्षण एवं महिलाओं को इसके लक्षण बचाव व उपचार की जानकारी दी गई।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के  उक्त शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पहुंचीं  डॉ. तृप्ति शुक्ला ने प्रशिक्षण में छात्राओं को बताया कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है। अत्यधिक योनि स्राव, पेशाब या सेक्स के दौरान दर्द, मासिक धर्म चक्र, रजोनिवृत्ति के बाद और पैल्विक परीक्षा के बीच होने वाले रक्तस्राव तथा अस्पष्टीकृत दर्द, असामान्य पानी का निर्वहन, गंदी महक जैसे लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में इसकी दर सबसे ज्यादा है तथा सर्वाइकल कैंसर सेल कोशिकाओं पर इस्तेमाल करने से कैंसर की ग्रोथ कम होती है कोशिकाओं की मृत्यु दर बढ़ती है इन दोनों की तकनीक से सर्वाइकल कैंसर में भूमिका का पता चलता है इस सर्वाइकल कैंसर से हर वर्ष लगभग 50,000 से ज्यादा महिलाओं की मौत हो जाती है उन्होंने बताया कि महिलाओं में  इसके लिए जा

Etawah News: तीन असलाह लाइसेंस धारकों का एक लाइसेंस होगा निरस्त: एसपी सिटी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिटी एसपी क्राइम सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने 1 माह पूर्व हुई चकरनगर जैन ज्वेलर्स की चोरी की घटना का खुलासा किए जाने की मांग की युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा ने भरथना चौराहा सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या का समाधान किए जाने की मांग रखी। जिला मंत्री इकरार अहमद ने थाने स्तर पर व्यापारियों के साथ बैठक की जाए बात उठाई गणेश महोत्सव एवं पर्युषण पर्व पर जनपद के सभी धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था किए जाने की मांग जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने की जिस पर एसपी सिटी कपिल देव ने सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किए जाने का आश्वासन दिया। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरी शंकर पटेल,जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी, जिला मंत्री संतोष कुमार वर्मा, जिला म

Etawah News: ब्राम्हण समाज महासभा कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

ब्यूरो संवाददाता इटावा : ब्राह्मण समाज महासभा की बैठक का आयोजन शीला उत्सव गार्डन पर संगठन के संस्थापक सतीश चंद्र दीक्षित(अनपढ़) की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें कार्यकारिणी विस्तार के रुप में पांच संरक्षक मंडल सदस्य एवं 15 मार्गदर्शक मंडल के सदस्यों के सहित 20 वरिष्ठ ब्राह्मण श्रेष्ठों ने समाजसेवा से जुड़े कार्यो के लिए बीड़ा उठाया एवम संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की शपथ ली। जिसमें भविष्य में संगठन का मार्ग प्रशस्त करने, उचित दिशा निर्देश देने, कार्य योजनाओं के सुचारू प्रबंधन, समाज के सेवा उत्थान हेतु संकल्पित ध्येयों एवं विस्तार हेतु संकल्प लिया गया। वरिष्ठ नागरिकों में प्रमुख रूप से आदरणीय नरेंद्र नाथ चतुर्वेदी(बल्लू चौधरी),एड0 शिव किशोर दुबे ,प्रेम शंकर शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा ने संरक्षक मण्डल में अपनी सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया। कमल किशोर बाजपेई, आर.के. बाजपेई, बृजानंद शर्मा, राजेंद्र बाबू त्रिपाठी, हरिकान्त मिश्रा (छुन्ना पंडित), सूर्य प्रकाश चौधरी, सुरेन्द्र प्रकाश पाठक, अनिल दुबे, अरविंद दुबे, हृदयेश दीक्षित  ने मार्गदर्शक मण्डल के उत्तरदायित्व के निर्वहन हेतु अपनी सहर्

Etawah News: राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीपीएस के बच्चों ने निकाली स्केटिंग रैली

ब्यूरो संवाददाता इटावा : दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा 1 से 12 के 70 छात्र छात्राओं ने आज हॉकी के जादूगर रहे व मेजर ध्यान चंद्र के जन्मदिवस के अवसर पर पुलिस लाइन के गेट नम्बर 2 से लेकर एसएसपी चौराहे तक स्केटिंग रैली निकाली जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ती है व स्वस्थ खेल स्पर्धा से ही हमारे भारत देश का नाम राष्ट्रीय ही नही अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी वैश्विक स्तर पर शुशोभित होता है। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी।  झंडी मिलने के बाद बच्चे पुलिस लाइन से अपने निर्धारित ट्रैक पर रवाना हुये जिसे ट्रैफिक पुलिस ने सहयोग कर निर्देशित किया । बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर जनपद के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने व खेल के माध्यम से जीवन मे तंदुरुस्ती बनाये रखने का सुंदर संदेश दिया ।  आपको बता दें कि,प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन भारतीय खिलाड़ी व हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद्र के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दि

Etawah News : राशन की दुकान पर लगी धारकों की भीड़, इंतजाम धरासाई

संवाददाता : गुलशन कुमार Etawah : शहर मैनपुरी फाटक के पास स्थित राशन डीलर सरोज यादव की राशन की दुकान न. 30 (मैनपुरी चुंगी )पर राशन लेने आये लोगों को कई दिक्ककतों का सामना करना पड  रहा है राशन लेने आये लोगों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यहाँ पर राशन देने वाला केवल एक ही व्यक्ति है एवं बायोमेट्रिक करने वाला ,पैसे लेने वाला और राशन कार्ड इंट्री करने के लिए भी  केवल एक ही व्यक्ति है जिसके कारण हम लोगों को राशन मिलने में काफी परेशानी हो रही है I यहाँ पर पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं हैI राशन लेने में हो रही देरी के कारण आम जन मानस में  धक्का मुक्की की स्थिति बनी हुई है राशन वितरण की प्रणाली में हो रही अनियमितताओ एवं देरी की वजह से भीसड गर्मी की वजह से कभी भी कोई व्यक्ति बीमार हो सकता है I  अतः शासन प्रत्येक राशन की दुकान पर राशन वितरण करने वालों की संख्या के बारे में कुछ सोचे, ताकि आम जनमानस को गर्मी के इस माहौल में आसानी से राशन मुहैया हो सके।

Etawah News: परशुराम सेवा समिति इटावा ने मेधावियों को किया सम्मानित

ब्यूरो संवाददाता इटावा/इकदिल : परशुराम सेवा समिति इटावा द्वारा आयोजित मेधावी सम्मान समारोह नगर पंचायत इकदिल के वैंकट हाल में किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश कुमार मिश्रा प्रधानाचार्य जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज बुआपुर ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में विनोद कुमार पांडेय खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा , विशिष्ठ अतिथि डॉ.सौरभ दीक्षित अध्यक्ष नगर पंचायत इकदिल व राकेश पांडेय एआरपी बढ़पुरा उपस्थित रहे l कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी व भगवान परशुराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया l कार्यक्रम में कवियत्री डॉ.वंदना तिवारी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की l कार्यक्रम में मुख्यअतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का माल्यार्पण व बैच लगा कर समिति के पदाधिकरियों द्वारा स्वागत किया गया l परशुराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट ने समिति के बारे में जानकारी देते कहा कि परशुराम सेवा समिति का ग्यारहवां मेधावी सम्मान समारोह है l समिति हर वर्ग के बच्चों को सम्मानित करती है तथा समिति वरिष्ठ नागरिक सम्मान , वृक्षारोपण , स्वच्छता , जागरूकता , जल संर

Etawah News: लखनऊ-आगरा इंटरसिटी समेत 30 ट्रेने 2 सितंबर तक निरस्त

ब्यूरो संवाददाता इटावा: आगरा से इटावा, कानपुर, लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए छह दिन मुश्किल भरे होंगे। कानपुर सेंट्रल-लखनऊ रेल खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने लखनऊ इंटरसिटी को छह दिन निरस्त करने की घोषणा की है। यह घोषणा हजारों यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनेगी।  पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कानपुर सेंट्रल-लखनऊ रेल खंड में रेलवे लाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य ट्रेनों की गति व अन्य कामों के लिए बहुत जरूरी है। इस वजह से लखनऊ इंटरसिटी को 28 अगस्त से दो सितंबर तक निरस्त किया गया है। इसके अलावा 30 ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है।  ये ट्रेनें हुई निरस्त रेलवे 28 अगस्त से दो सितंबर तक झांसी-लखनऊ इंटरसिटी और लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन इंटरसिटी, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन ट्रेन को निरस्त रखेगा. कानपुर-उतरेटिया पैसेंजर, लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर, लखनऊ आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ-कासगंज पैसेंजर, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी, फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल और लखनऊ कानपुर मेमू ट्रेनें दोनों तरफ से निरस्त कर दी गई हैं। इस

Etawah News: जसवंतनगर की एतिहासिक मैदानी रामलीला का आयोजन 23 सितम्बर से

ब्यूरो संवाददाता इटावा/जसवंतनगर: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जसवंत नगर की मैदानी रामलीला इस बार जोरदार ढंग से किए जाने की तैयारियां शुरू हो गई है। श्री रामलीला समिति की ओर से रामलीला महोत्सव के कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार सड़कों पर राम रावण दलों के बीच दर्शाया जाने वाला घमासान युद्ध 3 दिन तक चलेगा। रामलीला समिति के मंत्री हीरालाल गुप्ता तथा संयोजक अजेद्र सिंह गौर ने पत्रकारों को बताया कि 23 सितंबर को श्री गणेश सेवा समिति की ओर से श्री गणेश शोभायात्रा निकाले जाने के बाद 24 सितंबर से रामलीला समिति के कार्यक्रम धनुष भंग के साथ शुरू होंगे। 25 सितंबर को राम बारात निकलेगी। 6 अक्टूबर दशहरा को अहिरावण वध एवं रावण वध होगा। 10 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम , 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक लगातार 5 दिन तक देर शाम रासलीला चलेगी। अजेंद्र गौर ने बताया कि यहां दशहरे पर रावण दहन नहीं किया जाता है। इसके पीछे की भी खास वजह है। यहां पर विशालकाय रावण को क्षतिग्रस्त किया जाता है और जिसके बाद रामलीला में आए लोग रावण के टुकड़े अपने-अपने घर ले जाते हैं। सभी की अलग अलग मान्यताएं हैं कि जादू-टोना से

Etawah News: कॉलोनी में वेश्यावृत्ति का आरोप, मोहल्लावासियों ने किया प्रदर्शन

संवाददाता: आशीष कुमार  जसवंतनगर (इटावा): नगर के मोहल्ला अहीर टोला की महिलाओं ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा वेश्यावृत्ति करवाने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत लेकर अहीर टोला निवासी सैकड़ों महिलाएं थाना पुलिस से मिलने पहुंची थी और थाने में लिखित शिकायत भी दी है। महिलाओं का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कार्रवाई ना होने के कारण महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।  महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति के कारण उनका रहना दुर्भर हो गया है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति रोजाना लड़कियों को लाता है और वेश्यावृत्ति का काम करवाता है। महिलाओं ने बताया है कि कुछ ही दिनों पूर्व एक महिला को पकड़ा था लेकिन उसको यहां से डरा-धमकाकर भगा दिया था। बताया है कि महिलाओं को घर से बाहर निकलने में भी शर्म आने लगी है। छोटे बच्चों और लड़कियों पर इसका गलत असर पड़ रहा है। लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

Etawah News: पीड़ित शिक्षकों की समस्याओं एवं विभाग की मनमानी के विरुद्ध शिक्षकों ने चुना संघर्ष का पथ

ब्यूरो संवाददाता इटावा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इटावा की जिला कार्यकारिणी की  विस्तारित आवश्यक बैठक आज जनता विद्यालय इंटर कॉलेज बकेवर में संपन्न हुई, इसमें बिंदुवार प्रत्येक विद्यालय  से आये शिक्षक प्रतिनिधियों के माध्यम से शिक्षकों की पीड़ा को सुनकर उनके निवारण किये जाने का संकल्प लिया गया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण दुबे कहा कि संगठन को श्री प्राचीर विद्यापीठ उ.मा. विद्यालय समथर की चयन बोर्ड से चयनित शिक्षकाओ ने अवगत कराया है कि  विद्यालय में विभिन्न प्रकार की अनियमितताओ से प्रतिदिन उन्हें  जूझना पड़ रहा है। यहां  विद्यालय की भूमि से होने वाली आय का ही दुरुपयोग नहीं हो रहा बल्कि महिला शिक्षिकाओं को भी निरंतर  प्रबंधक जी के शोषण का शिकार होना पड़ रहा है जोकि घोर निंदनीय है। स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर हो चुकी जांच समिति की रिपोर्ट पर विभाग ने अभी तक  ना तो कोई ठोस निर्णय लिया ना ही जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक ही किया जिससे  स्पष्ट है कि शिक्षकों की पीड़ा से विभाग को कोई लेना देना नहीं है।  संगठन इस पर तत्काल प्

Etawah News: खाना खाने के उपरांत ख़ूनी उल्टी, सीएचसी में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर (इटावा) : थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसौआ में एक युवक की खाना खाने के उपरांत हुई खूनी उल्टी के बाद  सीएचसी पहुचने के उपरांत उसकी मृत्यु हो गए  विवरण के अनुसार मृतक सुमित यादव उर्फ तेजेन्द्र पुत्र स्व सुरेश चंद वर्तमान में बस स्टैंड के पास मैरिज होम के समीप रह रहा था उसके लगभग 2 बजे खाना खाया उसके उपरांत उसे खूनी उल्टी शुरू हो गई परिजनों ने 108 नंबर की एम्बुलेंस को बुलाया और उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहाँ डॉ वीरेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष अब्दुल सलाम सिद्दीकी को मिली मौके पर आ गए और परिजनों से बातचीत कर सब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा बताते हैं कि मृतक की देर वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। उसके कोई संतान नहीं है इस दौरान क्षेत्राअधिकारी अतुल प्रधान भी मौके पर पहुंच गए थे।

Etawah News: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने निकाली पदयात्रा

ब्यूरो संवाददाता इटावा: उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरने की पूरी तैयारी के साथ आज पुरे प्रदेश में पदयात्रा निकाली। जिसमे आप ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घरने का प्रयास किया है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर परिवारवाद तो भाजपा पर दोस्तवाद का आरोप लगते हुए पदयात्रा निकाली। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी इटावा के पदाधिकारियों व् कार्यकर्ताओ ने महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा लिकाली जो पक्का तालाब साई मंदिर से आरंभ होकर पुरबिया टोला, C O चौराहा, पचराहा, राजगंज, तिकोनिया, नौरंगाबाद चौराहा, नौरंगाबाद चौकी, चौगुरजी, बलराम सिंह चौराहा होकर कचहरी परिसर में समाप्त हुई। इस पद यात्रा में आम आदमी पार्टी इटावा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से आम आदमी पार्टी देश में चल रही भाजपा सरकार द्वारा टैक्स पर टैक्स लगाकर महंगाई बढ़ाने और देश में व्याप्त बेरोजगारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रहीं भाजपा की सरकार के द्वारा पिछले दिनों खाने-पीने सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर आटा, दाल

Etawah News: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मिनी स्टेडियम में आयोजन

आशीष कुमार इटावा/जसवंतनगर: क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय बालक बालिकाओं की ओपन खेलकूद प्रतियोगिता सिरहौल गांव के मिनी स्टेडियम में आयोजित की गई। इसका उद्घाटन ग्राम प्रधान ममता बघेल ने किया प्रतियोगिता के 100 मीटर फर्राटा दौड़ में बालक वर्ग में प्रिंस यादव तथा बालिका वर्ग में पूनम प्रथम रही।  क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि 400 मीटर बालक वर्ग में सत्यवीर धरबार प्रथम ,विवेक कुमार यादवनगर द्वितीय, बालिका वर्ग 400 मीटर में पूनम सकौआ प्रथम, परिक्रमा मोहब्बतपुर जसोहन द्वितीय रही। 800 मीटर बालक वर्ग में विवेक कुमार यादव नगर प्रथम, विकास कुमार सिरसा द्वितीय रहे। 1500 मीटर बालक वर्ग में शिवम यादव सिरसा प्रथम, अनुज कुमार बीरमपुर द्वितीय , तथा 3000 मीटर बालक वर्ग में सुमित कुमार सिरसा प्रथम, अनूप कुमार सिरसा द्वितीय रहे।100 मीटर दौड़ में शिवम यादव शिपुरा द्वितीय वालिका वर्ग में परिक्रमा मोहब्बतपुर जसोहन द्वितीय रही।  गोला फेक के बालक वर्ग में अमन सिसहाट प्रथम, सचिन सिसहाट द्वितीय रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता म

Etawah News: बाबा के आश्रम पर कब्ज़ा, मुख्यमंत्री को लगाई गुहार

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर (इटावा) : सैफई मोड़ पर स्थित खप्पर वाले बाबा के आश्रम पर दबंग लोग कब्जा करना चाहते हैं इस संबंध में आश्रम के पुजारी रामगोपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रजिस्टर्ड प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।  आश्रम के पुजारी ने प्रार्थना पत्र में शिकायत की कि यह आश्रम लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना है कुछ समय से वहां के पुजारी हैं यहां पर 50 पेड़ आम शीशम नीम अशोक आदि के लगे हैं जिस पर पास के ही गांव के दबंग लोग लकड़ी के हरे पेड़ काट रहे हैं जब उन्हें रोका तो उन्होंने कहा कि तुम तो बैरागी हो तुम पेड़ों का क्या करोगे इस संबंध में प्रार्थी ने पूर्व मैं भी प्रार्थना पत्र दिए थे जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर आकर जांच की थी मगर अभी तक भू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है दबंग लोग इस आश्रम में धार्मिक स्थल पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

Etawah News: माध्यमिक शिक्षक संघ करो या मरो की नीति पर

ब्यूरो संवाददाता इटावा: माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट विस्तारित बैठक जनता विद्यालय इंटर कॉलेज बकेवर में 28 अगस्त को सुबह 10 बजे से आयोजित होगी। शिक्षक नेताओं ने कहा है कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना के समय में संगठन को दिए गए आश्वासन के बाद अब तक एक माह बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई ना होने से शिक्षक निराश हैं। इसीलिए अब करों या मरों के नारे के साथ संघर्ष किया जाएगा।  जिलाध्यक्ष पंकज चौहान ने शिक्षक संघ पदाधिकारियों से इस बैठक में भाग लेने की अपील की है। साथ साथ ने बताया की जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के द्वारा गत माह आयोजित धरना के समय में संगठन को दिए गए आश्वासन के उपरांत अब तक एक माह बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने से निराश पीड़ित शिक्षकों को न्याय दिलाने एवं शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों के निरंतर शोषण किए जाने के विरुद्ध आवश्यक निर्णय लिए जायेंगे। अतः सभी इकाई शाखा मंत्री व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित संगठन के आस्थावान शिक्षको को इस बैठक में समय से उपस्थित रहने का आवाहन प्रदेश मंत्री अरुण कुमार दुबे एवं संगठन मंत्री उदय

Etawah News: विश्व हिंदू परिषद करेंगी दीपदान कार्यक्रम

संवाददाता: गुलशन कुमार  इटावा: विश्व हिंदू परिषद अपने 58वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन करेंगी तथा यमुना नदी के तट पर दीपदान का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।  विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रणवीर सिंह चौहान ने बताया है कि यह कार्यक्रम सिद्ध गुफा गौशाला टिक्सी मंदिर के सामने होगा उसके बाद यमुना नदी पर दीपदान होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर प्रान्त संगठन मंत्री मधुशरण शिवाजी होंगे। यह कार्यक्रम 28 अगस्त को शाम 5 बजे से होगा।

Etawah News: सांसद ने आला अधिकारीयों संग की राहत कार्यो की समीक्षा

ब्यूरो संवाददाता इटावा : पूर्व केंद्रीय मंत्री और इटावा के सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों की समीक्षा के लिये जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। सांसद प्रो कठेरिया ने अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित इलाकों में चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्यो की जानकारी ली। सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्य कागजो तक सीमित न रहे बल्कि सही पीड़ित तक राहत पहुंचनी चाहिए सांसद ने कहा की पिछले साल आई बाढ़ में सैकड़ो प्रभावितों को राहत उपलब्ध नही हो पाई थी जबकि शासन राहत पहुचाने का दावा कर रहा था, उन्होंने कहा इस साल ऐसा नही होना चाहिए। सांसद प्रो कठेरिया ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लगभग 1400 ग्रामीणों को अभी तक सुरक्षित स्थानों तक पहुचा दिया गया है, और उनके रहने, खाने पीने का प्रबंध कर दिया गया है, प्रभावित इलाकों में रोशनी के लिये जेनरेटर की व्यवस्था कर दी गई है।

Etawah News: डीएम एसएसपी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत सामग्री बांटी

संवाददाता: दिलीप कुमार  इटावा : जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से वार्ता की गई साथ ही राहत सामग्री का वितरण किया। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा जनपद इटावा से होकर गुजर रही यमुना एवं चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण थाना भरेह, चकरनगर, बढ़पुरा क्षेत्रांतर्गत आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का स्ट्रीमर के द्वारा निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ प्रभावित इलाकों में रह रहे बाढ़ पीड़ितों से वार्तालाप करते हुए आवश्यक वस्तु एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने हेतु संबंधित अधिकारियों, पुलिस टीमों व एसडीआरएफ टीमों को निर्देशित किया गया एवं लोगों को नदियों तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की गई जिससे कि किसी भी जनहानि होने से बचा जा सके । एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिन गांव में पानी भर गया है और उनका मोबाइल नेटवर्क और सड़क संपर्क टूट गया है वहां पर वायरलेस सेट के साथ पुलिस की तैनाती कर दी गई है ताकि