Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2023

Etawah News: एक दिवसीय अन्तर्विद्यालय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर (इटावा): एक दिवसीय अन्तर्विद्यालय खो खो बालक वर्ग के टूर्नामेंट का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियाँ के प्रांगण में प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि चरन सिंह पूर्व प्रवक्ता के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया गया।  प्रतियोगिता में 6 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ हुआ निर्णायक की भूमिका देवेंद्र यादव व लालू यादव ने निभाई। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच यूपीएस पाठकपुरा एवं यूपीएस मीरखपुर पुठियाँ के मध्य हुआ जिसमें 9-14 से मीरखपुर पुठियाँ ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा सेमीफाइनल धनुवाँ इंटर कॉलेज एवं यूपीएस धरवार के मध्य हुआ जिसमें धनुवाँ इंटर कॉलेज ने 9-6 से जीत दर्ज की फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में अति रोमांचक मैच में 10-08 से डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवाँ विजेता उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियाँ टीम उपविजेता रही। कार्यक्रम में वेदपाल यादव ग्राम प्रधान रामबहादुर बाबा रवि यादव कौशलेंद्र यादव ऋषि नितेश सर्जन सिंह अमरपाल यादव उमेश चन्द्र

Etawah News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 264 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

ब्यूरो संवाददाता इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इटावा में 264 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। नुमाइश पंडाल में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इटावा सदर की एमएलए श्रीमती सरिता भदौरिया ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। सरिता भदौरिया ने बताया कि आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना निर्धन कन्याओं का सरकारी खर्च पर निशुल्क विवाह कराने की एक अनूठी योजनाका आयोजन किया गया। शादी का पूरा खर्च सरकार वहन कर रही है। प्रत्येक जोड़े पर कुल व्यय 51 हजार रू. में से 35 हजार रू. कन्या के बैंक खाते में भी जमा किये गये हैं।

Etawah News: चंद्र मोहन तिवारी बने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोच

ब्यूरो संवाददाता इटावा: कुनेरा निवासी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शूटर चंद्र मोहन तिवारी अब स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सर्टिफाइड कोच बन गए हैं। उन्होंने नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला से परीक्षा पास की है। यह परीक्षा उन्होंने ए ग्रेड से राइफल, पिस्टल, शॉटगन तीनों में पास किया है। इस परीक्षा में भारत वर्ष से 42 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था। इसका प्रैक्टिकल कोर्स डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में संपन्न हुआ। यह परीक्षा भारत के अनेक ओलंपिक खिलाड़ी भी दे चुके हैं। अब हमारे इटावा के गौरव चंद्र मोहन तिवारी भी इसका हिस्सा हैं। चंद्र मोहन तिवारी की अपनी अकादमी भी इटावा में एससीए शूटिंग अकादमी के नाम से संचालित है। जिसमें अनेक खिलाड़ी नेशनल और इंडिया टीम ट्रायल कर इंडिया टीम की दावेदरी करने को तैयारी कर रहे हैं। अब उन्हें शूटिंग की और भी बारिकियां इटावा में ही रहकर सीखने को मिलेंगी। इसके लिए उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एकेडमी में ओलंपिक लेवल की सभी सुविधाएं हैं। इटावा आने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ और शूटिंग में रुचि रखने वालों में खुशी का माहौल है।

Etawah News: बसपा एमएलसी की पत्नी के साथ हुआ सडक हादसा, हादसे में बेटा भी घायल

ब्यूरो संवाददाता इटावा: बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर गांव के पास कानपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में बहुजन समाज पार्टी के एमएलसी भीमराव अंबेडकर की पत्नी कमलेश अंबेडकर और बेटा अमित अंबेडकर सड़क हादसे में घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम दोनों का इलाज गंभीरता से करने में जुटी हुई है। डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय के ऑन ड्यूटी डॉ वरुण कुमार ने बताया कि कार हादसे में घायल कमलेश और उनके बेटे अमित को प्राथमिक उपचार दिया गया है। दोनो का इलाज किया जा रहा है। एमएलसी भीमराव अंबेडकर के बेटे अमित अंबेडकर ने बताया कि वह अपनी मां कमलेश अंबेडकर के साथ बकेवर इलाके के निवाड़ी में एक समारोह में भाग लेने के लिए कार से जा रहे थे कि कानपुर हाईवे पर शेरपुर गांव के पास आवारा मवेशी आ जाने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद में उनकी मां और वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको उपचार के लिए मुख्यालय के चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है, डॉक्टरों की टीम दोनों का उपचार करने में जुट

Etawah News: एएनएम छात्रावास में घुसे बदमाश, छात्राओं के हल्ला मचाने के बाद हुए फरार

ब्यूरो संवाददाता इटावा: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत सीएमओ कंपाउंड के अंदर बने छात्रावास में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एएनएम छात्राओं के आवासों से चोरी के इरादे से बाथरूम के अंदर से घुसकर बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। छात्राओं के विरोध के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हालांकि पास में लगे एक सीसीटीवी में एक चोर कैद हो गया, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इस छात्रावास में प्रदेश के विभन्न जनपदों की 19 छात्राएं रह रही है। घटना से आहत छात्राओं ने पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर एसएसपी संजय कुमार से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि कल देर रात उनके छात्रावास के कमरे में चार लोग मुंह पर नकाब बांधकर जबरदस्ती घुस आए, जिसके बाद छात्राओं के चिल्लाने पर कई छात्राओं ने इकट्ठा होकर बदमाशों का विरोध किया, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आज हम सभी छात्राएं इकट्ठा होकर एसएसपी संजय कुमार से मुलाकात कर छात्रावास के पास पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने हम सभी को छात्रावास के पास पुलिस की सुरक्षा का आश्वासन दिया है और बद

Etawah News: थाना बरनाहल मैनपुरी पुलिस का चालान, वाहन स्वामी के लिए बना जी का जंजाल ।

संवाददाता रिषीपाल सिंह बरनाहल/मैनपुरी: मोटर अधिनियम 1988 व 2019 के अनुसार वाहन नियमों का उलंघन करने वाले वाहनों को दण्डित करने का प्रावधान है। ऐसा ही एक दण्ड नॉएडा निवासी नितिन कुमार पुत्र जगदीश की  मारुति अर्टिंगा (UP16ET8051) को दिनांक 2 नबम्बर 2022 को 6500 रुपये का  बिना बताये दिया गया था। चालान के समय वाहन स्वामी मौजूद नहीं था। फिर भी चालान वाहन स्वामी के नाम किया। इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस ने चालान में अनदेखी की है और बिना बताये चालान किया है  जिसमे पार्किंग नियम का उलंघन व ड्राइविंग लाइसेंस न होने की बात बतायी गयी, इन सबसे अंजान वाहन स्वामी ने अपने वाहन को बेच दिया जब वाहन स्थानान्तरण की बारी आयी तब इस बात की जानकारी हुई कि वाहन पर चालान है। जब तक ऑनलाइन चालान भर पाते तब तक उसे मैनपुरी जिला न्यायालय भेज दिया गया। पीड़ित ने 23/012/2022 को न्यायालय जाकर चालान भरने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारी उपलब्ध न होने के कारण प्रयास असफल रहा।  एक माह न्यायालय के चक्कर लगाने के बाद 24/01/2023 को  चालान भरने की पावती तो मिली लेकिन ऑनलाइन चालान नहीं हटाया गया। ऑनलाइन चालान पेंडिंग होने से वाह

Etawah News: कांग्रेसियों ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

ब्यूरो संवाददाता इटावा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने विभिन्न स्थानों पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और कांग्रेस कार्यालय पर तिरंगा झंडा भी फहराया। इस दौरान एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन जिला कांग्रेस कार्यालय पर की गई। जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करके केवल उनके शरीर को हमसे अलग किया गया, लेकिन उनकी विचारधारा युगों-युगों तक पूरे विश्व में फैलती रहेगी। शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि महात्मा गांधी के नश्वर शरीर को हम से अलग करने वाले आज सत्तासीन हैं। उनकी विचारधारा के खिलाफ काम करने वाले लोग गांधी जी की चरित्र हत्या करने का प्रयास करते हैं, लेकिन वह जितना प्रयास करेंगे पूरी दुनिया में उनकी विचारधारा उतनी फैलती चली जाएगी। कोई मानसिक रोगी ही प्रार्थना सभा में किसी की हत्या कर सकता है। यह साबित करता है कि वह हिंदू धर्म का भी अनुयायी नहीं हो सकता। वाचस्पति द्विवेदी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा अप

Etawah News: मौसम की बदली करवट ने ठंड के साथ किसानो की चिंता फिर बढाई

ब्यूरो संवाददाता इटावा: बारिश व शीतलहर ने एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी है। सोमवार सुबह घरों से निकले लोगों की ठंड में कंपकंपी छूटती दिखाई दी। अचानक मौसम का मिजाज बदलने से आसमान में घने बादल छाए रहे और बादलों की गड़गड़ाहट संग बारिश ने एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी।  फिर से बरसात होने से खेतों में तैयार हो रही फसल को नुकसान की आशंका बढ़ गई और यह बरसात किसानों की मेहनत पर पानी फेरने वाली साबित हो रही है। इस साल जनवरी की बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। इस बरसात के चलते सब्जियों के राजा आलू और सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। आलू और सरसों की फसलें तैयार हो रहीं हैं अब पानी भर जाने से आलू के सड़ जाने और गुणवत्ता प्रभावित होने का संकट पैदा हो गया है। तीन दिन पहले बेमौसम की बारिश से आलू और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। अब एक बार फिर बरसात शुरु हो गई है। तीन दिन पहले बारिश के कारण सरसों आधी फली और कुछ फूलों से लदी तैयार फसल की पैदावार काफी हद तक प्रभावित होगी।  खेत में पानी जमा हो जाने और दलदल जैसी स्थिति पैदा होने के कारण आलू की पैदावार पर भी खासा असर पड़ा है।आलू और सरसों की फस

Etawah News: तुलसी शाखा द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

ब्यूरो संवाददाता इटावा : भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रदर्शनी परिसर में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर  उपस्थित सदस्यों ने आम जनमानस के मध्य गांधी जी के द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए अहिंसात्मक प्रयासों एवं उनके  व्यक्तित्व  के विषय में चर्चा भी कीl इसी  के बाद सदस्यों ने तुलसी शाखा की पूर्व संरक्षिका  रही निर्मल कुमारी पत्नी स्वर्गीय  डॉक्टर योगेंद्र सिंह जी संस्थापक तुलसी पीठ को उनके आकस्मिक रूप से स्वर्गवासी होने पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की उनके सरल स्वभाव के विषय में प्रीतम खन्ना ने  सभी को बतलाया, साथ ही तुलसी के सभी सदस्यों ने पूर्व में दिवंगत हुए सदस्य बाबू गिर्राज नारायण अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, अरुण कुमार, माया शुक्ला, आनंद कुमार एवं सरोज पाल सहित अन्य जाने अनजाने मे दिवंगत हुए तुलसी परिवार के सदस्यों के परिजनों के प्रति भी मौन धारण कर उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गईl  तुलसी शाखा द्वारा आयोजित  यह  शोकसभा 

Etawah News: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस बाले बयान को लेकर हमलावर हुए मंत्री जितिन प्रसाद

ब्यूरो संवाददाता इटावा: रविवार को सूबे के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद पहली बार जिले की समीक्षा बैठक लेने के लिए पहुंचे। विकास भवन के प्रेरणा सभागार में विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का रामचरित मानस को लेकर दिया गया बयान चुनावी हथकंडा नजर आ रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा करने के लिए आए जितिन प्रसाद बोले कि उत्तर प्रदेश में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार काबिज हुई है। हर ओर खुशहाली ही खुशहाली दिख रही है। केंद्र की मोदी सरकार बेहतर कामकाज कर रही है। पीडब्लूडी विभाग के कार्यों की समीक्षा करने आए हैं। अब अधिकारियों के साथ बैठक कर के विकास कार्यों की समीक्षा करके पता चलेगा कि विकास कार्य की क्या प्रगति है। योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Etawah News: आगामी बजट में व्यापारियों को राहत देने की मांग के साथ व्यापार मंडल ने बजट को लेकर दिया ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : सरकार द्वारा आगामी बजट में व्यापारियों को राहत की मांगों को लेकर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के निर्देश पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सम्बोधित ज्ञापन शुक्रवार को जिलाधिकारी अवनीश कुमार रॉय की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी जय प्रकाश को सौपा।  11 सूत्रीय ज्ञापन देते हुये जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला महामंत्री आकाशदीप जैन एवं जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी ने सँयुक्त रूप से मॉग करते हुये कहा मंहगाई को देखते हुए नगद लेन-देन की सीमा बढ़ाकर 1 लाख रूपये की जाए। व्यापारी पेंशन योजना लागू की जाए। प्रत्येक जिले में सवौधिक जी.एस.टी. देने वाले 10 व्यापारियों को सम्मानित किया जाए।जी.एस.टी. में 5 करोड़ तक की सेल होने पर एच.एस.एन. कोड की बाध्यता समाप्त की जाए। 1.5 करोड़ तक टर्न ओवर वाले व्यापारी को जी.एस.टी. से छूट प्रदान की जाये। रेपोरेट घटाकर लोन एकाउन्ट पर व्याज की दरें घटायी जायें।जी.एस.टी. दरों के स्लैप कम किये जायें, 28 प्रतिशत जी.एस.टी. की दरें बहुत अधिक है इसे अधिकतम 18 प्रतिशत किया जाये।खरीद बिक्री का डाटा विभाग के पास जी.एस.टी. पोर्टल

Etawah News: गुवाहटी से जयपुर जा रहे दवाइयों से भरे ट्रक में लगी भीषण आग

ब्यूरो संवाददाता इटावा : रविवार सुबह करीब साढ़े छः बजे के आसपास आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुरखा के पास चैनल नंबर 126 पर ट्रक में आग लगी। गुवाहाटी से जयपुर जा रही दवाइयों से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर धू-धू कर जलने लगा। घटना की जानकारी जब यूपीडा टीम को मिली तब मुख्य अग्नि शमन अधिकारी तबारक हुसैन अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। दोनों ओर की वाहनों को जाने से रोका गया था। घटना स्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया यह दवाइयों से भरा हुआ ट्रक था जो गुवाहाटी से जयपुर जा रहा था, तभी किन्हीं कारणों बस इसमें आग लग गई और यह ट्रक जलकर राख हो गया। इसमें ऑयल भी था, शायद इसी वजह से आग लगी होगी। आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है। चालक परिचालक सुरक्षित हैं जो जाम लगा था जाम खुलवा दिया गया।

Etawah News: वेदपुरा थाना पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान।

संवाददात रिषीपाल सिंह इटावा/ वैदपुरा- आज शाम 4:30 बजे से वैदपुरा थाना पुलिस द्वारा वेदपुरा चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें उन सभी बहनों की कड़ी जांच पड़ताल की गई जो संदिग्ध थे। जो वाहन चालक हेलमेट नहीं पहने थे या मोटरसाइकिल पर दो से अधिक सवारियां थी ऐसे वाहनों को रोक कर उनकी सघन जांच की गयी तथा नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालको के चालान भी काटे गये।  कई मोटरसाइकिलों पर दो से अधिक सवारियां मिली तथा एक मोटरसाइकिल चालक ने चार सवारियों को बैठाया हुआ था पुलिस प्रशासन के चौराहे पर मौजूद होने का भी उसे भय नहीं था जैसे ही कोतवाल साहब ने उसको देखा उसे रोककर समझाया कि इस तरह से वाहन चलाना जोखिम भरा होता जो तथा परिवहन नियमो का उलंघन भी होता है। परीक्षा देकर लौट रहे विना हेलमेट के छात्रों को हिदायत देकर व समझा कर छोड़ दिया गया। इस मौके पर कोतवाल जी कृष्ण कुमार पटेल, एस आई उमेश यादव, कांस्टेबल सतीश, गौतम कुमार, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल सोनी राजौरा समेत अन्य मौजूद रहे।

Etawah News: सोते युवक पर एसिड से अटैक करने वाला बाबा हुआ गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता इटावा : 19 दिन पूर्व ग्राम साम्हों में एक युवक के ऊपर रजाई में लेटे होने के दौरान एसिड अटैक कर घायल करने के नामजद आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। 8 जनवरी रात्रि नौ बजे जब उनका भाई देंवेंद्र घर के बाहर टीन में चारपाई डालकर रजाई के अंदर लेटा था। तभी नामजद बाबा ने उसके ऊपर तेजाब डाल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध संख्या 05/23 के अंतर्गत मामला दर्ज कराया था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना पुलिस द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर की सुचना पर थाना पुलिस ने नामजद आरोपी सुग्रीव उर्फ सहवीर को गुरुवार दस बजे मल्हौसी पुल के समीप से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। थाना प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि बीते 19 दिन पूर्व ग्राम साम्हों निवासी लक्ष्मी पत्नी हनुमान सिंह पुत्र स्व0 रामबाबू ने स्थानीय थाने में जनपद फिरोजाबाद थाना लाइनपार मोहल्ला आजाद नगर मालगोदाम के सामने निवासी सुग्रीव उर्फ सहवीर पुत्र लीलाधर (बाबा) पर आरोप लगाते हुये स्थानीय थाने में मामला

Etawah News: सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट डालने पर सपा समर्थकों में रोष

ब्यूरो संवाददाता इटावा : बुआ बबुआ नाम से फेसबुक और ट्विटर पर अकाउंट है। आरोप है कि इस पर आपत्तिजनक अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर अखिलेश यादव की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा। जिससे नारज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सैफई थाने में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। सपा के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष कुमार शाक्य, विजय यादव सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी और यदुवीर सिंह यादव एडवोकेट थाना सैफई पहुंचे। उन्होंने तहरीर देकर सोशल मीडिया पेज एडमिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष संतोष कुमार शाक्य ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर वीडियो अपलोड किया गया है। यह बहुत ही गलत कृत्य है। इससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है, इसलिए सोशल मीडिया ऐसी पोस्ट करने और पेज बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।थाना प्रभारी रमेश सिंह का कहना है कि पेज कौन चला रहा है इसकी जांच के लिए साइबर सेल को पत्र भेजा जाएगा।

Etawah News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के आर्थिक मानसिक शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई

संवाददाता: आशीष कुमार  जसवंतनगर (इटावा): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिला अध्यक्ष रणविजय यादव प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा से श्री ज्ञानचन्द्र जैन वैद्य इंटर कॉलेज इकदिल के प्रबंधक द्वारा समस्त शिक्षकों के आर्थिक मानसिक शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रबंधक प्रधानाचार्य से दबाव बनवाकर बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा पंजिकाओं में प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित कर रहे है। आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों को फर्जी बताया जा रहा है जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा निर्गत पत्र को अवैधानिक बता कर धन उगाही करना चाहते है। संस्था के पूर्व प्रधानाचार्य व लिपिक एवं अनुचर को प्रबंधक महोदय द्वारा निलंबित किया जा चुका है, ऐसे ही निलंबन की धमकी प्रायः शिक्षकों को दी जाती है और झूठे आरोपों में फ़साने की धमकी दी जाती है। चंद्रकांती त्रिपाठी का 5 दिन का वेतन नियम विरुद्ध काटा गया है। प्रबंधक महोदय धन उगाही करना चाहते है। सभी शिक्षक भयभीत और संस्था में शिक्षण कार्य मनोयोग से नही कर पा रहे है।  जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त क

Etawah News: डीएम ओफिस के सामने केरोसिन डालकर किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास

ब्यूरो संवाददाता इटावा : शुक्रवार को कचहरी परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक परिवार हाथ में केरोसिन की बोतल लेकर डीएम कार्यालय के बाहर परिवार सहित आत्मदाह करने पहुंच गया। युवक ने केरोसिन छिड़ककर अपने आप को आग लगाने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद होमगार्ड पुलिसकर्मियों ने आग लगाने पर रोका। आत्महत्या का प्रयास करने वाले शिवप्रताप निवासी मानिकपुर विसू ने बताया, " मेरी जमीन पर 3 साल से गांव के ही दबंगों ने कब्जा किया हुआ है। लगातार कई चक्कर अधिकारियों के काटने के बावजूद कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। बीते 1 महीने पूर्व एसडीएम के आदेश पर अधिकारीयों ने जमीन की नापजाेख कर कब्जामुक्त कराया लेकिन उसी शाम दबंग परिवार ने फिर से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गड़ी खूटियों को हटा दिया। इसके बाद अधिकारियों के चक्कर लगाने लगा लेकिन मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।" इससे क्षुब्ध होकर किसान ने अपने आप को जलाने के लिये डीएम कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर मिट्टी का तेल अपने ऊपर डाल लिया। गनीमत रही कि आग लागने से पहले ही उसे पुलिस वालों ने पकड़ लिया।

Etawah News: अखिलेश अगर कभी प्रधानमंत्री बने तो पिता को दे दे भारत रत्न: मंत्री जयवीर सिंह

ब्यूरो संवाददाता इटावा : शहर में एक शादी कार्यक्रम में पहुंचें प्रदेश कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने डिंपल और शिवपाल के द्वारा नेताजी को भारत रत्न देने पर बोले कैबिनेट मंत्री कहा कि भाजपा राष्ट्रहित में फैसले लेती है, जो जैसा डिजर्व करता है उसी को लेकर भारत सरकार ने काम किया है। उन्हें लग रहा है कि नेताजी को सम्मान देने से उनका वोट खिसक सकता है, लेकिन हम राजनीति नहीं करते हैं। इनकी जगह अगर सपा होती तो क्या किसी भाजपा के लोगों को सम्मान देती ? जब अखिलेश यादव कल्याण सिंह जी की मृत्यु पर एक फूल अर्पित करने नहीं गए तो उसी से समझ लेना चाहिए। अखिलेश जी बड़े नेता है अगर कभी प्रधानमंत्री बने तो पिता को दे दे भारत रत्न। स्वामी प्रसाद के द्वारा दिए नेताजी के उपहास उड़ाये जाने पर कड़ा प्रहार किया बोले वो सटिया गए हैं, उनके मूर्खतापूर्ण बयानों पर जनता ध्यान नहीं दे रही है। अखिलेश जी की चुप्पी का स्वामी प्रसाद का मौन समर्थन है, नही तो निर्णय ले और पार्टी से बाहर निकले। साथ ही बदायूं से भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य को स्वामी प्रसाद के विवादित बयान का समर्थन करने पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि अभी लोक

Etawah News: विधवा महिला से नलकूप विभाग के जेई ने की छेड़छाड़, एसएसपी को दिया शिकायत पत्र

ब्यूरो संवाददाता इटावा : नलकूप विभाग में तैनात अंडर ट्रांसफर अवर अभियंता पर चतुर्थ श्रेणी की विधवा महिला कर्मचारी ने कमरे में बंदकर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला कर्मचारी ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी अवर अभियंता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला कर्मचारी ने बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद पति की जगह वह नलकूप विभाग में मृतक आश्रित के तौर पर माली के पद पर नौकरी कर रही है। बीते 24 नवंबर को विभाग के अंडर ट्रांसफर अवर अभियंता ने कार्यालय के कमरे में दबोचकर उसके साथ छेड़खानी की थी, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत थाना सिविल लाइन पुलिस से की थी और पुलिस ने आरोपी अवर अभियंता को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन विभाग के कई अधिकारियों के दवाब के बाद और आरोपी अवर अभियंता के द्वारा लिखित में माफी मांगने के बाद उसने आरोपी को माफ कर दिया था। पुलिस से अपनी शिकायत वापिस ले ली थी, उस घटना के बाद भी आरोपी अवर अभियंता की हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ है। बीते बीस जनवरी को अवर अभियंता ने फिर से मौका पाकर रास्ते में उसके साथ फिर से छेड़खानी की, उसके चिल्लाने पर अन्य कर्मच

Etawah News: आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिले में निकाली तिरंगा यात्रा

ब्यूरो संवाददाता इटावा: गणतंत्र दिवस पर आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को संदेश दिया कि भारतीय संविधान विश्व के सभी संविधानों से उच्च है। सभी को समानता का अधिकार बाबा डॉ० भीमराव अंबेडकर जी ने दिया है। इसी को लेकर गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जो एसएसपी चौराहा, पक्का तालाब चौराहा, पुरबिया टोला, पचराहा होते हुए बाजार के मुख्य मार्गों से शास्त्री चौराहा, भरथना चौराहा होते हुए आईटीआई चौराहे पर संपन्न हुआ। तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ० ह्रदेश चौधरी ब्रज प्रांत ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व हम सभी को आपसी भेदभाव मिटाकर सौहार्दपूर्ण मनाना चाहिए। इस अवसर पर ब्रज प्रांत महासचिव डॉ० शिव प्रताप राजपूत,प्रदेश अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ अशोक कमांडो, जिला प्रभारी रामबाबू सिंघानिया, प्रदेश सचिव संजीव  शाक्य,प्रदेश सचिव जितेंद्र पाल, जिला अध्यक्ष मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष इकरार अहमद, केके त्रिपाठी, सत्यनारायण दोहरे, अंजना दोहरे, रवि सहित दर्शनों लोग शामिल रहे।

Etawah News: गणतंत्र दिवस पर सिद्धार्थ महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

संवाददाता: आशीष कुमार  इटावा: जसवंतनगर के लुधपुरा में सिद्धार्थ महाविद्यालय में प्रबंधक डॉ सूरज सिंह शाक्य ने ध्वजारोहण किया। प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर देश में अमन व शांति के लिए सर्व धर्म प्रार्थना की गयी।  महाविद्यालय के प्रबंधक ने राष्ट्र ध्वज फहराकर बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाया  व परेड करके राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। प्रबंधक ने 74 वे गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन शुभ है। आज गणतंत्र दिवस की बेला पर बसंत का आगमन हो रहा है। आज ही के दिन हमने देश के संविधान को लागू किया था। संविधान निर्माता के अनुरूप देश चले और आगे बढ़े। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा देश क एकता व अखंडता, आपसी सौहार्द, सैनिकों की शौर्य गाथाएं व विभिन्न सामाजिक समस्याओं की झलक नृत्य, समूह गान, लघु नाटिका, नुक्कङ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत की गयी।कार्यक्रम का संचालन डॉ. भुवनेश कुमार जी के द्वारा किया गया एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा, निर्देशन एवं प्रबंधन वि

Etawah News: डीएम ने कलक्ट्रेट में झंडारोहण कर दिलाई शपथ

ब्यूरो संवाददाता इटावा: 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने अपने कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद सभी अधिकारी व कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता, पंथनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती करने पर जोर दिया। साथ ही लोगों को परंपरागत एकता प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित कर स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया। मालूम हो कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए इस वर्ष स्वाधीनता दिवस पर कोई भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन ऐसा भी नहीं था कि लोगों में आजादी का जश्न मनाने के जोश में कोई कमी नजर आ रही हो। जो जहां था वहीं से देश के स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट कर रहा था।

Etawah News: 74 वे गणतंत्र दिवस पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया झंडारोहण

ब्यूरो संवाददाता इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला मंत्री संतोष कुमार वर्मा के नवीन प्रतिष्ठान राहत पुरा इटावा पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद विधायक रघुराज सिंह शाक्य, जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने 74वे  गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया ।   मुख्य अतिथि रघुराज सिंह शाक्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा व्यापारी हमेशा इस देश की अर्थव्यवस्था को बनाने में बड़ी भूमिका निभा निभाता रहा है और निभा रहा है ।  किसी भी समय में व्यापार मंडल और इस देश का व्यापारी हमेशा खड़ा रहता है ।  आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा 74 वें गणतंत्र दिवस पर उन सभी शहीदों को नमन करता हूं जिन शहीदों ने अपनी जान की बाजी लगाकर इस देश को आजाद कराया ।  संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाते हुए व्यापारियों ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संतोष रा

Etawah News: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी कार्यालय पर हुआ ध्वजारोहण

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी कार्यालय में 74 में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शोभा चौहान जिला अध्यक्ष जनसत्ता दल के द्वारा ध्वजारोहण कर सभी शहीदों को को नमन किया गया । जिला अध्यक्ष ने 74 वे गणतंत्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन शुभ है। आज गणतंत्र दिवस की बेला पर बसंत का आगमन हो रहा है। आज ही के दिन हमने देश के संविधान को लागू किया था। संविधान निर्माता के अनुरूप देश चले और आगे बढ़े। इस शुभ अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार दीक्षित, जिला महासचिव दीपक चौहान, सुनील वर्मा, धर्मराज सिंह चौहान जिला प्रवक्ता एवं अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे । इटावा शहर के तक़रीबन एक दर्जन लोगों को जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार दीक्षित के द्वारा जनसत्ता दल की सदस्यता दिलाई गई।  कार्यक्रम के उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओ के द्वारा गरीबों और बच्चों को बिस्कुट फल प्रदान किया गया।

Etawah News: तुलसी शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी का पर्व बी.एम. पब्लिक स्कूल में मनाया गया

ब्यूरो संवाददाता इटावा: भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के द्वारा आज स्थानीय बी.एम.पब्लिक स्कूल में 74 वें गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय के छोटे-छोटे प्यारे बच्चों के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय के प्रबंध निदेशक नरेंद्र नाथ वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन्हें खूब पढ़ने व आगे बढ़ने की नसीहत देते हुए कहा कि "निकट हैं शीत का अंत, शुक्ल पंचमी माघ की, मनभावन है बसंत। महाविद्या सुरपुजिता, विद्या का दो दान, ज्ञान बुद्धि दे दो हमें, मिटे समूल अज्ञान। श्वेत कमल आसन मैया, धारें वीणा हाथ, भाग्य दासजन का चमकादो, संग लक्ष्मी मात। मुझको करना प्रबल, सद्बुद्धि दो मात, धवल कमल विराजतीं, ब्रह्मा जी के साथ। बुद्धि दायिनी शारदे, दिव्य दर्शन ज्ञानस्वरूप ऋद्धि-सिद्धि, बुद्धि विद्या, मिले करम अनुरूप॥" कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनीता सिंह ने कहा कि "जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं वह हृदय नहीं पत्थर है जिसमें स्वदेश के प्रति प्यार नहीं" बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उन्होंने भू

Etawah News: वसन्त पंचमी पर्व के उपलक्ष में खिचड़ी वितरण का हुआ आयोजन

संवाददाता: दिलीप कुमार  इटावा/बकेवर: क्षेत्र की भरथना रोड स्थित गमा देवी मंदिर के निकट अनूप शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में उनकी मित्र मंडली द्वारा वसन्त पंचमी  पर्व के उपलक्ष में खिचड़ी वितरण कर कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर कहीं सास्कृतिक कार्यक्रम हुए तो कहीं हवन-पूजन किया गया। इसके साथ ही लोगों ने रीति-रिवाज के अनुसार ज्ञानदात्री देवी सरस्वती की प्रतिमा की वैदिक मंत्रों द्वारा स्थापना कर सुख स्मृद्धि की कामना की।  वहीं प्रारंभ में समाजसेवी अनूप शर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में गमा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर देवी सरस्वती को भोग लगाया गया। उसके पश्चात लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। साथ साथ कस्बे के लखना रोड स्थित बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज छात्र-छात्राएं वसंत पंचमी पर्व के दौरान पीले रंग में रंगा नजर आया। नगर की गलियां इस दौरान वर दे वीणावादिनी की गूंज से गुंजायमा रही। वही खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में बंटी शर्मा गुनगुन ठाकुर राजा शर्मा मयंक दुबे विशाल कक्का सहित अन्य सहयोगियों का सहयोग रहा।

Etawah News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

संवाददाता : दिलीप कुमार इटावा/बकेवर: क्षेत्र में गुरुवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ सहकारी संघ तथा निजी प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा रोहण कर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये गये। इसी के साथ साथ कस्बा बकेवर के औरैया रोड स्थित अंबेडकर पार्क विनोद दोहरे तथा गौरव शर्मा शीलू डॉ संजय दीक्षित के संयुक्त नेतृत्व में तो वही शंकर लाल कठेरिया के गेस्ट हाउस में पूर्व नगर पंचायत बकेवर अध्यक्ष गायत्री देवी कठेरिया के साथ साथ लखना रोड स्थित बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बेनीराम पाल, शंकर लाल एंड संस इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिष्ठान पर शशिकांत त्रिपाठी तो वही औरैया रोड स्थित तिरुपति इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिष्ठान पर व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा के अलावा कस्बा के मुख्य चौराहे से आर्य समाज मंदिर में मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में अन्य स्थानों पर भी झंडारोहण किया गया उसके उपरांत मिष्ठान वितरित कर गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल

Etawah News: पुलिस लाइन में राज्यमंत्री अजित पाल सिंह ने किया झंडारोहण, एसएसपी संजय कुमार संग ली परेड की सलामी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: गणतंत्र दिवस मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुचे प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं सूचना प्रद्योगिकी राज्यमंत्री अजित पाल सिंह ने झंडारोहण किया। गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की देश वासियों को बधाई दी। पुलिस लाइन में अधिकारिओ ने उन्हें पुष्प भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया। राज्यमंत्री अजित पाल सिंह ने एसएसपी संजय कुमार के साथ परेड की सलामी ली। बताते चलें आज गुरुवार को 74  वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं सूचना प्रद्योगिकी राज्यमंत्री अजित पाल सिंह ने इटावा पुलिस लाइन में झंडा रोहण किया। साथ ही अधिकारीयों व पुलिस कर्मियों सहित प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्यमंत्री ने परेड को संबोधित कर गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में कहा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने दिन और रात की मेहनत से भव्य सजावट कर शानदार परेड का आयोजन किया। उन्होंने कहा की देश को आजाद करवाने और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में जिन देशभक्तों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर प

Etawah News: कोऑपरेटिव बैंक में शिवपाल यादव ने किया झंडा रोहण, नेता जी को पद्म विभूषण मिलने पर खुशी जताई

ब्यूरो संवाददाता इटावा : गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने इटावा कोपरेटिव बैंक में झंडा रोहण किया। साथ ही कार्यकर्ताओं और बैंक के कर्मियों सहित प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। शिवपाल सिंह नेताजी मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर बोले " नेताजी ने देश प्रदेश के किसानों नौजवानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया है इसलिए यह सम्मान मिला है। क्या नेताजी को आगे भारत रत्न भी मिलना चाहिए?   इस पर बोले शिवपाल कहा , ' बिल्कुल मिलना चाहिए जिस तरह उन्होंने देश के जवानों नौजवानों के लिए काम किया है मिलना चाहिए। ' केशव प्रसाद द्वारा स्वामी प्रसाद के बयान को लेकर अखिलेश की चुप्पी पर बोले शिवपाल कहा , " बड़बोले है केशव अभी आए थे मैनपुरी उप चुनाव में जसवंत नगर की जनता ने जवाब दे दिया है आगे हम बताएंगे कैसे चुनाव लड़ा जाता है।

Etawah News: तेज रफ्तार अनियत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की मौके पर ही मौत

ब्यूरो संवाददाता इटावा: मानिकपुर मोड़ फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार इकदिल से इटावा शहर की तरफ जा रहा था, उसी समय यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार रात 35 साल के हरिओम दिवाकर पुत्र मनी राम दिवाकर निवासी कीरतपुर थाना इकदिल बाइक से इकदिल की ओर से इटावा की तरफ आ रहे थे। मानिकपुर मोड़ के फ्लाई ओवर पर सड़क खराब होने के चलते बाइक सवार असंतुलित होकर गिर पड़ा। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे हरिओम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची इकदिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तलाशी लेने पर उसके पास से 22 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

Etawah News: एबीपीए ने मेडिकल कॉलेज में चीफ फार्मासिस्ट के पद को बनाये रखने के लिए उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता इटावा: अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष महाशक्ति के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी इटावा ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन के फार्मासिस्ट पदाधिकारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी से यह अनुरोध व मांग की है कि उत्तर प्रदेश में फार्मासिस्ट कल्याण हेतु इस तरह की योजना बनाई जाए कि जब कई जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में बदला जाए तो तब्दील मेडिकल कॉलेज में चीफ फार्मासिस्ट का पद बरकरार रखा जाए।  फार्मासिस्ट पदाधिकारियों का कहना है कि चीफ फार्मासिस्ट एक क्लास-2 गजेटेड ऑफिसर होता है जो हम सभी फार्मासिस्टों के लिए गर्व व सम्मान की बात है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अभिषेक यादव, जिला महासचिव सूर्यभान सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयवीर सिंह व कोमल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शिवम गुप्ता, जिला सचिव संतोष राजपूत, शेखर सिंह, विशाल बाबू, कार्यकारिणी सदस्य लव कुमार, योगेश, अभिषेक मिश्रा, शिवेंद्र सिंह, मोहित यादव, मो०उमैर कुरैशी, सुमित जोशी आदि फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

Etawah News: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

सवाददाता: मनोज कुमार इटावा : सविता महासभा इटावा ने करनपुरा में उमेश सविता अमरउजाला एजेंसी के आवास पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। सविता समाज इटावा के जिलाध्यक्ष रविंद्र सविता के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें जनपद के क्षेत्र से आए समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया। मंच पर  असीन मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर समाज के लोगों विचार रखे सविता समाज के जिला उपाध्यक्ष रजनीश सविता ने समाज से जुडी बुराइयों पर तंज करते हुए कहा समाज को एक दूसरे प्रति आगे बढ़ कर आए वहीं जिला मिडिया प्रभारी मनोज सविता ने समाज को एकत्रित रहो, संगठित, शिक्षित व रोजगार के टिप पर चर्चा की। मालेश्वर सविता, रामबाबू सविता, महेश चंद्र सविता ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार रखे तथा सविता समाज के जिला अध्यक्ष रविंद्र सविता ने गोष्ठी के दौरान समाज तरक्की, शिक्षा, रोजगार व संगठन और कैसे मजबूत बने इस पर विशेष चर्चा की। जयंती के इस अवसर पर बासुरी बादक डॉक्टर रामबाबू सविता ने बांसुरी का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के इस दौरान वरिष्ठ समजासेवी महेश सविता

Etawah News: कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

ब्यूरो संवाददाता इटावा: डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिक एवम प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा में आज सामूहिक शपथ ग्रहण के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एन के शर्मा ने सभी उपस्थित कर्मचारियों व छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि, मतदान भारतीय लोकतंत्र में देश की जनता के सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है जो लोकतंत्र में एक अच्छी सरकार को बनाने और देश के लोकतंत्र को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है।  अक्सर लोग मतदान की बड़ी ताकत को नही समझते और सही समय पर मतदान करने नहीं जाते हैं ऐसे ही लोकतंत्र की ताकत से अनजान लोगों को मतदान का महत्व बताने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हर साल आज के ही दिन 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।  इस अवसर पर उन्होंने सभी को सामूहिक रूप से मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ भी दिलाई और सभी को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया कि, वे सभी लोग अपने आसपास परिवार या पड़ोस में उन सभी लोगों को जिनकी उम्र इस वर्ष 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो से अनुरोध किया कि वे सभी अपना मत अवश्य ही बनवाएं और अपने मताधि

Etawah News: आर्मी भर्ती में असफल हुए युवक ने फांसी लगाकर जान दी, पेड़ पर लटका मिला शव

ब्यूरो संवाददाता इटावा: थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत लायन सफारी के पीछे 24 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अग्निवीर की भर्ती में असफल होने के बाद से परेशान चल रहा था। घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिलदेव सिंह ने बताया कि थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत देर रात लायन सफारी के पास जंगली इलाके में 24 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त छोटू पाल निवासी मुन्नी का अड्डा के रूप में हुई है। मृतक युवक के परिजनों से बात करने पर पता चला है कि मृतक अग्निवीर की भर्ती में असफल होने के बाद से परेशान चल रहा था। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस और बारीकी से जांच पड़ताल कर रही

Etawah News: कचहरी में अधिवक्ताओं ने सपा विधायक शिवपाल यादव का जन्मदिन मनाया

ब्यूरो संवाददाता इटावा: कचहरी में अधिवक्ताओं ने आज सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव का 69वां जन्म दिन मनाया। उनके समर्थक अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में केक काटकर शिवपाल सिंह यादव के दीर्घायु होने की कामना की।साथ ही अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और अपने नेता की लंबी आयु की कामना करते हुए उनके स्वस्थ रहने की ईश्वर से प्रार्थना की। इस कार्यक्रम के आयोजक राजू यादव पूर्व जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा के नेतृत्व में कचहरी परिसर में केक काटकर जन्म दिन मनाया गया। उन्होंने कहा कि शिव पाल सिंह यादव हमारे नेता हैं। जिनके लिए आज मैंने अपने अधिवक्ता साथियों के साथ मिलकर जन्मदिन पर केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। साथ ही उनकी लंबी आयु और उनके स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान रामनाथ यादव पूर्व पुलिस अधिकारी, एडवोकेट रामशरण, पूर्व महामंत्री देवेन्द्र पाल, प्रवीण कठेरिया, शैलेन्द्र चौहान भानु प्रतापसिंह, अनिल वर्मा, चन्द्र प्रकाश यादव, सुभाष चन्द्र प्रजापति, प्रभाकर त्रिपाठी, इरफान मंसूरी, मैराज अली खान, शशांक शेखर यादव, भारत सिंह भदौरिया, जीशान अहमद, विकास शाक्य, सुबोध पाठक, अनूप

Etawah News: विरोध की आशंका के साथ रिलीज हुई पठान, मल्टीप्लेक्स संचालकों ने मांगी सुरक्षा

ब्यूरो संवाददाता इटावा: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म पठान बुधवार को शहर के दो मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म को लेकर छिड़े विवाद के बीच फिल्म के बायकॉट का अंदेशा जताया जा रहा था। हालांकि दर्शकों की नजर में फिल्म देखने की होड़ सी लगी है। यही कारण है कि शहर के मल्टीप्लेक्स में फिल्म रिलीज से पहले ही 2 दिन तक सभी शो की बुकिंग फुल हो चुकी है। ऐसे में मल्टीप्लेक्स संचालक काफी खुश हैं। फिल्म संचालकों का कहना है कि लम्बे समय बाद किसी फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग हुई है। फिल्म पठान रिलीज से पहले ही एक गाने में मुख्य हीरोइन दीपिका पादुकोण द्वारा केसरिया रंग के कपड़े पहनने पर विवाद छिड़ गया था। ऐसे में इसको लेकर कई हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया था। हालांकि इस तरह का कोई विरोध प्रदर्शन अब तक जिले में नहीं हुआ है और न ही होने की आशंका है। प्रदेश के कुछ संगठनों ने फिल्म को रिलीज न होने देने अथवा विरोध करने की चेतावनी दी थी। ऐसे में बुधवार को फिल्म की रिलीज से पहले ही घर के बाबा द मॉल शास्त्री चौराहा पर संचालित मेड मूवीज में फिल्म की एडवांस बुकिंग देखने को मिली।

Etawah News: नवजात बच्चा चोरी कर भाग रही महिला गिरफ्तार, बच्चा चोरी की बताई अनोखी वजह

ब्यूरो संवाददाता इटावा: आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से एक महिला नजवात बच्ची की चोरी करते हुए पकड़ी गई। महिला ने मैनपुरी के किशनी की रहने वाली है। पकड़े जाने पर बताया कि उसकी शादी को 14 साल हो गए थे लेकिन बच्चा नहीं हो रहा था। इसलिए उसने बच्चा चोरी करने की योजना बनाई थी।  औरैया के थाना एरवाकटरा के रहने वाले अरविंद कुमार की पत्नी अंजूदेवी 19 जनवरी को भरथना के एक प्राइवेट अस्पताल में जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था। पत्नी और बच्ची की हालत खराब होने पर अरविंद ने बच्चे और मां को सैफई मैडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। जहां एक नवजात को पीलिया होने की बात पता चली।। डॉक्टरों ने उसे पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के ओपीडी के पांचवे फ्लोर पर बने एनआईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। सोमवार रात एक महिला युवक के साथ वार्ड में घुसी और बच्ची को कपड़े में लपेटकर ले जाने लगी। इस बीच अरविंद की सास ने बच्ची ले जाते देख टोका तो महिला ने उसकी आंख में घूंसा मारकर भागने लगी।  इस बीच अन्य अन्य तीमारदार और सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंच गए और महिला को बच्ची समेत पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान उसका साथी युवक भाग निकला। बच्च

Etawah News: पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

ब्यूरो संवाददाता इटावा: शहर के प्रतिष्ठित संस्थान पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने बच्चों को जानकारी दी कि यह दिन 1950 में भारत के चुनाव आयोग की स्थापना के दिन को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है।  देश की जनता के लिए मतदान सबसे महत्वपूर्ण अधिकारों में से एक है जो लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के पास है। वोट देने का अधिकार आम जनता को यह नियंत्रित करने में मदद करता है कि कौन शासन करेगा और आप अपने समुदाय या देश में किस प्रकार की विकास और कल्याण योजनाएं चाहते हैं। अक्सर देखा जाता है कि लाखों लोग इलेक्शन के दौरान मतदान की जिम्मेदारी से कतराते हैं या उन कदमों से अनजान होते हैं जिन्हें एक जागरूक नागरिक के रूप में उन्हें उठाने की आवश्यकता होती है । इसे ठीक करने और लोगों को मतदान के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हर साल भारत में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।  इस अवसर पर प्रबंधक ने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ भी छात्र-छात्राओं को कराई तथा उनसे आग्रह किया कि वे अपने आसपास, परिवार, घर खानदा

Etawah News: शिक्षकों की समस्याओं को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

ब्यूरो संवाददाता इटावा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट जनपद इटावा की  जिला कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक आज प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे के पक्का बाग स्थित निवास पर संपन्न हुई जिसमें ज्ञानचंद जैन वैद्य इंटर कॉलेज  इकदिल के शिक्षकों ने अपनी पीड़ा जिला कार्यकारिणी के समक्ष रखीं।  विद्यालय में प्रबंधक जी द्वारा शिक्षण कार्य के समय विद्यालय में आकर आए दिन  शिक्षकों का शोषण किया जाना निरंतर जारी है जिसमे मुख्य रूप से पूर्व प्रधानाचार्य राजकिशोर व बाल प्रसाद लिपिक का निलंबन एवं अनुचर हरिशंकर की सेवा समाप्ति किया जाना, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा  चयनित गत वर्ष से विद्यालय में कार्यरत  सभी 6 शिक्षकों को बिना कारण फर्जी शिक्षक बताते हुए  उनकी सेवा पंजिका मे बिना सूचना के  अधिनियमित व्यवस्था के  विपरीत प्रतिकूल प्रविष्टि किया जाना, सभी को  प्रतिदिन सेवा समाप्ति का डर दिखाना, शिक्षिका चंद्रकांती का चिकित्सीय अवकाश स्वीकृत ना कर उनका वेतन काटना, आदि तरह-तरह की समस्याएं शिक्षकों को अवैध धन वसूली के नाम पर प्रतिदिन झेलनी पड़ रही है।   विद्यालय के अंदर शिक्षकों एवं कर्मचारिय