Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

Etawah News: एस एस पी ने किया मेधावियों को सम्मानित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा हिन्दुस्तान फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान-2023 समारोह में कार्यक्रम का फीता काटकर मेधावियों को सम्मानित कर किया शुभारम्भ । आज दिनांक 31.07.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा हिन्दुस्तान फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान-2023 मेधावी समारोह में जाकर कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया तत्पश्चात महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । महोदय द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुये उनको कठिन परिश्रम करने एवं एक लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य को पाने में अपना शत प्रतिशत देने हेतु कहा गया साथ ही छात्रों को सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखने, यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन हमेशा हेलमेट लगाकर चलाने एवं अपने माता-पिता एवं गुरूजनों का आदर सम्मान करने हेतु जागरूक कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सदर इटावा एवं हिन्दुस्तान फाउंडेशन के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Etawah News: वाहन धीमा चलाएं और अपना कीमती जीवन बचाएं : एसएसपी

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जिला अपराध निरोधक कमेटी द्वारा सेंटमेरी इन्टर कालेज में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सेंटमेरी इन्टर कालेज में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कई महत्त्वपूर्ण व ज्ञानवर्धक जानकारियां देते हुए कहा कि सड़क पर यातायात के दौरान यदि नियमों का पालन करोगे तो खुद के साथ साथ दूसरों को भी बचाओगे।उन्होंने कहा कि अधिकांश मौतें बाइक एक्सीडेंट से होती हैं इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं और मोबाइल का इस्तेमाल कतई न करें क्योंकि जीवन एक बार मिलता है इसका महत्व समझें,इसी के साथ छात्र छात्राओं से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।उन्होंने महिलाओं के स्वाभिमान,सुरक्षा और सम्मान पर बोलते हुए कहा कि जिस घर में महिलाओं का सम्मान नहीं होता है उस घर का विकास सम्भव नहीं है,और कहा कि साइबर क्राइम से बचाव के लिए ओटीपी शेयर न करें क्योंकि इंटरनेट बहुत अच्छे के साथ खराब भी है इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत सोच समझ कर क

Etawah News: आईएमए की लीडरशिप सेरेमनी में डा.एम.एम.पालीवाल सम्मानित हुए

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक व आईएमए उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा.एम.एम.पालीवाल को आईएमए के लिए किए गए प्रयासों व सराहनीय कार्यों के लिए आईएमए मुख्यालय, दिल्ली में आयोजित लीडरशिप सेरेमनी में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद अग्रवाल ने सम्मानित किया। आईएमए के लिए जनपद इटावा सहित उत्तर प्रदेश में किए गए समाजसेवा के सराहनीय कार्यों और जन हितकारी प्रयासों के दृष्टिगत आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.शरद अग्रवाल ने इटावा के वरिष्ठ चिकित्सक व आईएमए यूपी के अध्यक्ष डा.एम. एम.पालीवाल को सम्मानित करते हुए आशा व्यक्त की है कि आईएमए इटावा सहित उत्तर प्रदेश की टीम समाजसेवी कार्यों को करने के लिए निरन्तर प्रयास करती रहेगी। आईएमए की राष्ट्रीय लीडरशिप सेरेमनी में आईएमए इटावा के सचिव डा.डी.के.सिंह,डा.पी.सी. पांडेय,डा.वी.के.गुप्ता,डा.संजीव यादव व डा.हिमांशु यादव ने सहभागिता की।

Etawah News : प्रेम प्रसंग के चलते ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, परिजनों में कोहराम

ब्यूरो संवाददाता इटावा : पछांयगाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बाह आगरा रेलवे ट्रैक पर स्थित जैतपुरा रेलवे स्टेशन पर आगरा की ओर से आ रही माल गाड़ी ट्रेन के आगे कूदकर बढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनूपुरा निवासी योगेश कुमार पुत्र स्व शंभू दयाल उम्र 20 वर्ष युवक ने की आत्महत्या।  किसी लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। युवक मोबाइल फोन पर बात करते हुए मालगाड़ी के सामने कूदा। आगरा इटावा रेलवे ट्रैक के बढ़पुरा इलाके की घटना है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पछांयगांव पुलिस और थाना बढ़पुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्थानीय गांव के लोगों द्वारा बताया गया कि मृतक योगेश अपने घर रतनपुरा से सुबह करीब 8 बजे निकला था। फोन पर बात करते हुए वो पछांयगाव क्षेत्र के जैतपुरा रेलवे स्टेशन पर आ गया। वहां 15 से 20 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर बैठा रहा। तभी आगरा की ओर से आई एक मालगाड़ी के सामने वो कूद पड़ा और उसकी मौत हो गई। इसकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। प

Etawah News : कार के बोनट पर बैठकर रील बनाना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान

ब्यूरो संवाददाता इटावा : थाना सिविल लाइन इलाके के लायन सफारी रोड पर एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें युवक काला चश्मा लगाए अपनी ही काले रंग की स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठा हुआ है। गाड़ी उसका दोस्त ड्राइव कर रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को एक युवक ने इटावा पुलिस को ट्विटर पर टैग कर दिया। जिसके बाद इटावा पुलिस हरकत में आई। दरअसल, एसएसपी के आदेश पर कार के नंबर के आधार पर कार्यवाही करते हुए कार स्वामी शनि यादव निवासी शिवा नगर नई मंडी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के विरुद्ध कार्रवाई कर ₹13 हजार का ऑनलाइन चालान कर दिया गया। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि यह वीडियो लायन सफारी के बाहर रोड पर बनाया गया है। ट्विटर के माध्यम से इस वीडियो की शिकायत की गई थी। जिसके आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने 13 हजार रुपए का चालान किया है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के खतरनाक स्टंट रोड पर बिल्कुल न करें, ये गैरकानूनी है। साथ ही जोखिम भरा है।

Etawah News :पुलिस ने की संदिग्ध वाहनों की जांच,छह हजार राजस्व वसूला

ब्यूरो संवाददाता इटावा : बढपुरा थानां पुलिस द्वारा चम्बल पुल बार्डर,यमुना पुल तिराहा सहित कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान में एक दर्जन से अधिक वाहनों के चालान किये गए, 6 हजार रुपये का जुर्माना भी बसूल किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  रविवार को बढपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस फोर्स के साथ चलाया संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन की चेकिंग की गयी। कस्बा उदी मोड चौराहा, यमुना तिराहा, और उदी चंबल पुल बॉर्डर पर की गई चेकिंग के दौरान एक दर्जन छोटे बडे वाहनों के चालान करके जुर्माना बसूल किया गया। वाहन चेकिंग के उपरांत देर शाम थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ कस्बा उदी मोड चौराहे के अलावा बस्ती की गलियों में पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा का एहसास कराया गया। गस्त के अवसर पर उदी चौकी प्रभारी अलखनिरजंन, एसआई विपिन पाल, एसआई संजय यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Etawah News: भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के बने हिमांशु जिला उपाध्यक्ष, सुनील शहर उपाध्यक्ष

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : व्यापारियों की हक की लड़ाई लड़ने एवं समस्याओं के निस्तारण करने के लिये तत्पर्य भारतीय उधोग व्यापार मण्डल ने शहर के लीला पैलेस होटल में संगठन का विस्तार करते हुये जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने व्यवसायी हिमाशु सैनी को जिला उपाध्यक्ष एवं सुनील तोमर को शहर उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।  नव मनोनीत पदाधिकारियो को व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मनोनयन पत्र देकर फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुये कहा व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं व्यापारी सुरक्षा आयोग उ.प्र.सरकार के चेयरमैन रविकांत गर्ग के द्रारा व्यापारियों के हितों में किये जा रहे प्रयासों को मजबूती मिलेगी। नव नियुक्त पदाधिकारियो ने कहा संग़ठन ने जो जिम्मेदारी प्रदान की है उसका व्यापारियों के हित मे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेगे।  कार्यक्रम के दौरान शहर अध्यक्ष रजत जैन, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, शहर महामंत्री सर्वेश जोशी, राजेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, राहुल तोमर, सुरेन्द्र सिंह, संजय झा, सनी यादव आदि मौजूद रहे।

कोई बताएगा की वर्तमान समाजवाद और माननीय मुलायम सिंह जी के समाजवाद में क्या अंतर है?

लेखक : डॉ धर्मेन्द्र कुमार (असिस्टेंट प्रोफेसर) दरअसल मेरे जहन में यह प्रश्न कई बार कौधने लगता है कि क्या समाजवादी विचारधारा में अंतर और परिवर्तन हो गया है? क्योंकि आज जिस तरह समाजवादी कार्यकर्ता या पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी धर्म का प्रचार करने में लगे हुए हैं ,यह रीत और नीति तो भारतीय जनता पार्टी की है। समाजवादी लोग तो सदैव इस धर्म के धंधे से दूर ही रहे,और लगता है कि अब यदि कहा जाय कि सामाजवादी कार्यकर्ता, पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे को लागू करने में लग गए हैं तो इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। अब के समाजवादी भी भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे को लागू करने में जुट गए हैं समाजवादी विचारधारा का फासीवादी तथा यथा स्थित वादी विचारधाराओं से सदैव संघर्ष रहा है चाहे वह देश की बात हो या विदेश की । समाजवादियों ने नस्लभेद ,रंगभेद, जाति भेद के नाम पर सदैव संघर्ष जारी रखा । क्योंकि हिंदू धर्म के तहत हमें 6743 जातियों में बांट कर हमारे बीच जातीय विभेद पैदा किया गया और 6743 जातियां शूद्र वर्ण में रख दी गई। और इन्हें जीवन उपयोगी हर अधिकार से वंचित रखा गया ।यह दर्द समाजवादी नेताओं के

Etawah News : सांसद रामशंकर कठेरिया की पहल पर भरथना स्टेशन को मिली दो ट्रेनों के ठराव की मंजूरी

ब्यूरो संवाददाता इटावा : बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ रामशंकर कठेरिया की पहल पर भरथना रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव के लिए भारतीय रेलवे ने दी मंजूरी। सांसद की मांग पर अब दिल्ली हावड़ा मार्ग पर स्थित भरथना रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस का 7 अगस्त से ठहराव किया जायेगा। सांसद गोमती एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना करेंगे। बता दें पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व इटावा से बीजेपी सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया के प्रयास के चलते भारतीय रेलवे ने अब फरक्का व गोमती एक्सप्रेस ट्रेन के भर्थना स्टेशन पर ठहराव के लिए मंजूरी दे दी है। भर्थना व आसपास के क्षेत्र की ग्रामीण जनता की मांग पर डॉ रामशंकर कठेरिया काफी वक़्त से प्रयासरत थे कि भर्थना स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस व फरक्का एक्सप्रेस का स्टॉपेज कर दिया जाए। इसी मांग को लेकर इटावा सांसद ने रेल मंत्री और अधिकारियों से पत्राचार कर गोमती व फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों के भर्थना स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी। आज रेलवे प्रबंधन ने इन दोनों ट्रेनों के भर्थना स्टेशन पर ठहराव पर स्वीकृति दे दी है। 7 अगस्त को डॉ रामश

Etawah News : यमुना चम्बल का जलस्तर स्थिर होने से ग्रामीणों को मिली राहत

ब्यूरो संवाददाता इटावा : यमुना व चंबल नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी रुकने से तटवर्ती गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। केंद्रीय जल आयोग कार्यालय इटावा में साइट इंचार्ज अभिषेक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को यमुना नदी बढ़कर चेतावनी बिंदु 120.92 मीटर के बिल्कुल करीब 120.88 मीटर तक पहुंच गई थी, जो कि 2 सेंमी घटकर शनिवार को 120.86 मीटर पर लगातार स्थिर होकर बह रही है। फिर भी यमुना के बारे में जिला प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उधर चंबल नदी के बारे में जल आयोग के सुपरवाइजर मनीष जैन ने बताया कि शुक्रवार रात 1 बजे से 110.00 मीटर पर नदी लगातार बह रही है। अगले कुछ घंटों में भी यही स्तर जारी रहने की संभावना है। बता दें बड़े जलस्तर से यमुना के किनारे फसलें एवं पेड़ बाग पूरी तरह से डूब चुके है। ग्रामीणों के चेहरे पर अभी भी चिंता की लकीर बनी हुई है। प्रशासन लगातार बाढ़ राहत चौपालें लगाकर जागरूक करने का काम कर रहा है। ग्रामीणों को बाढ़ से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए है। शहर से सटे धूमनपुरा गांव के मंदिर सहित यमुना घाट जलमग्न हो गया है। आसपास स्तिथ मंदिरों में लगभग 8 फीट ऊंचाई त

Etawah News: चंबल पंजा कुश्ती चैंपियशिप-2 की तैयारियां शुरू, प्रदेशों के खिलाड़ी दिखाएंगें पंजे का कमाल

संवाददाता दिलीप कुमार  इटावा/चकरनगर : पंजा कुश्ती के खिलाड़ियों के लिए चंबल परिवार एक बार फिर शानदार अवसर लेकर आ रहा है। चंबल घाटी के रणबांकुरे और मद्रास क्रांति के महानायक शंभूनाथ आजाद की याद में ‘चंबल पंजा कुश्ती चैंपियनशिप-2’ की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। चंबल परिवार द्वारा भदावर पीजी कालेज, बाह में रजिस्ट्रेशन और वजन 11 अगस्त को और चैम्पियनशिप 12 अगस्त को होगी। इस चैंपियनशिप में चंबल अंचल के तीनों प्रदेशों के खिलाड़ी पंजे का कमाल दिखाएंगें। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार शंकर देव तिवारी ने बताया कि पंजा कुश्ती चैम्पियनशिप का संचालन उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोशियेशन के महासचिव डॉक्टर वीपी सिंह करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति से जुड़े बाह क्रिकेट एसोशिएशन के सचिव सतीश पचौरी और खेल जगत से जुड़े मुकेश शर्मा, प्राचार्य डॉक्टर सुकेश यादव, विनीत तिवारी, नरेंद्र काशीवार, विनोद सांवरिया आदि सहयोग प्रदान करेंगे। 5 अगस्त को आगरा में पंजा कुश्ती एसोसिएशन के कार्यालय पर आयोजन समिति बैठक कर चैंपियनशिप के खाके को अंतिम रूप देगी। क्रांतिकारी लेखक और चंबल परिवार प्रमुख डॉ. शा

Etawah News: मानव विकास समिति ने पेड़ों की रक्षा का लिया संकल्प

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : मानव विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवारी एडवोकेट के नेतृत्व में कचहरी परिसर में पेड़ो पर लाल फीता बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया गया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवारी एडवोकेट ने कहा कि हमारी समिति पूरे प्रदेश में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान चलाएगी और लोगों को पेड़ो की रक्षा का संकल्प दिलाया जायेगा उक्त कार्यक्रम में राम प्रकाश चित्रवंशी, नरेश प्रताप धनकर एडवोकेट, अशोक कुमार, संजीव दुबे, मनोज शंखवार, राजेश कुमार, सुमित कश्यप, टीटू यादव किशन बिहारी तोमर, निशांत सिंह आदि मौजूद रहे।

Etawah News: कानपुर में जीएसटी विभाग के उत्पीड़न से मारे गये ट्रक चालक की हत्या के विरोध में व्यापारीयों नें दिया ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों नें आज जिलाधिकारी कार्यालय में कानपुर में जीएसटी अधिकारियों द्वारा ट्रक चालक की हत्या के विरोध में मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर न्याय की मांग की,जिसे एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव नें प्राप्त किया, ज्ञापन में मुख्य मंत्री से मांग की गयी कि उत्तर प्रदेश राज्य जी.एस.टी. अधिकारीओ द्वारा व्यापारियों व उद्यमियों की गाड़ीयों को  अनावश्यक रास्ते में उगाही की नियत से रोककर उत्पीड़न किया जा रहा है। आर्थिक शोषण की मंशा पूरी न होने पर अनावश्य वजह बताकर गाड़ियों को भौतिक सत्यापन के नाम पर कई कई दिन रोका जाता है मानवीय भूल को कर चोरी बताकर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कानपुर में निर्मम व बर्बरता पूर्वक की गई कार्रवाई से ट्रक संख्या पी0वी0-10- एच0डब्ल्यू0-1841 के चालक बलबीर सिंह उर्फ बिल्लू  को गैर कानूनी तरीके से बंधक बनाकर की हत्या के जिम्मेदार जी.एस.टी. अधिकारी, श्री अमित मोहन व श्री पारश नाथ यादव व श्री महेंद्र विक्रम सिंह तथा अन्य मौजूदा जी.एस.टी. कर्मचारीयों के विरुद्ध थाना कल्याणपु

Etawah News: सेंट पीटर स्कूल जसवंतनगर में मनाया गया विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : सेंट पीटर स्कूल जसवंतनगर में आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर साइंस क्लब के साथ साथ नेचर क्लब का गठन किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करने के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जनपद के पर्यावरणविद एवम वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी एवं प्रिंसिपल फादर थॉमस द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम के भव्य शुभारंभ के साथ प्रिंसिपल फादर थॉमस द्वारा मुख्य अतिथि डॉ आशीष का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ‌‌विद्यार्थियों द्वारा प्रकृति संरक्षण से संबंधित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पर्यावरणविद एवम वन्यजीव विशेषज्ञ डा आशीष त्रिपाठी ने सेमिनार हॉल में उपस्थित सैकड़ों बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि,आज का दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है जिसकी महत्वता हम सभी को समझनी होगी हमे प्रकृति संरक्षण के क्रम में पेड़ और पानी के अमूल्य महत्व को वैज्ञानिक तरीके से समझकर आज से ही एक वैचारिक मंथन करना होगा कि हम विकास की

Etawah News: कांग्रेस कार्यालय पर हुई बैठक, आगामी चुनाव की रूपरेखा बनाई

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : 2024 के चुनाव को लेकर कोंग्रेस कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष शिव पांडे उपस्थित रहे।  बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा देश तथा प्रदेश में अराजकता का माहौल है। 2024 में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है और हम सभी राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए चुनाव में जीत जी तोड़ मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस ने 60 साल शासन किया लेकिन अपने कार्यालय नहीं बना पाई वही जो सत्ताधारी दल है वह आज अपना घर एवं कार्यालय बना रहे हैं उनका जनता के पेट और भूख से कोई लेना देना नहीं है।  बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, मोहम्मद राशिद खान, कोमल सिंह कुशवाहा, आलोक यादव, विष्णु कांत मिश्रा, अवनीश वर्मा, आसिफ जादरान समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Etawah News: सड़क सुरक्षा एवं विद्यालय यान परिवहन समिति की सम्पन्न हुई बैठक

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : सड़क सुरक्षा एवं विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि तिलखर बंबा पर ब्लैक स्पोर्ट्स अवश्य लगाए जाएं। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डीएल का सत्यापन अवश्य कराया जाए।  उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्कूली बच्चों को यातायात नियमों  का पालन करने  हेतु जागरूक किया जाए साथ ही सभी स्कूलों के वाहनों की सूची अवश्य उपलब्ध कराएं एवं परिवहन यान समिति बनाकर वाहनों की चेकिंग की जाए।उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु आम जनमानस से अपील की। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि विपरीत दिशा में वाहन चालक पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करने की योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिय।  उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को सड़क दुर्घटन

Etawah News: शानोशौकत से निकला हज़रत कासिम की याद में मेंहदी का जुलूस

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : कटरा शहाब खां स्थित दरगाह अबुल हसन शाह वारसी से हज़रत कासिम की याद में मेहदी का जुलूस परम्परागत तरीके से शानोशौकत के साथ निकला जिसे जुलूस के सेकेट्री हसनैन वारसी हनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मेहदी का नेतृत्व गुजरात से आये बाबा महबूब शाह वारसी ने किया। मेंहदी का जुलूस दरगाह वारसी से परम्परागत तरीके से उठा और मोहल्ला शाहकमर, उर्दू मोहल्ला, नोरंगबाद चौराहा, पुल कहारान, तिकोनिया, कोतवाली चौराहा, पचराहा, राजगंज, तहसील चौराहा, सैदबाड़ा, साबित गंज, नया शहर, रामगंज चौराहा होकर दरगाह वारसी पर समाप्त हुआ। जुलूस में अलम, चौकी, मेहदी और बैंड शामिल थे। बैंडों पर शहीदाने कर्बला के मरसियों सहित इस्लाम जिंदा रहता है कर्बला के बाद, अली का दामन नहीं छोड़ेंगे, हुसैन जिंदाबाद हुसैन जिंदाबाद की धुने बज रही थीं। मेहंदी की हजारों लोगों ने जियारत कर मन्नतें मांगी। सबसे खास बात यह रही कि प्रशासन के निर्देशानुसार मेहदी का जुलूस अपने निर्धारित समय पर समाप्त हो गया। मेंहदी के जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मेंहदी के जुलूस में हनी वारसी, मुमताज चौधरी, राहत अक़ील, ह

Etawah News: श्री शिवमहापुराण कथा का हुआ समापन, संत महात्माओं ने ग्रहण किया प्रसाद

संवादादाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): रामलीला तिराहे पर नगर के प्राचीन रामेश्वरम शिव मंदिर पर  ग्यारह दिवसीय श्रीशिव महापुराण कथा का आयोजन हवन की पूर्ण आहुति के साथ और भंडारे के साथ समापन हो गया। कथा व्यास आचार्य सुखदेव मिश्रा के मंगल सानिध्य में सम्पन्न हुई। इस कथा के आयोजक इंद्रा गुप्ता ने बताया कि शिव जी का सबसे प्रिय माह श्रावण है।आज के भौतिक वादी दौर में लोग धर्म और धर्मात्तमा से विमुख हो रहे है। शिव पुराण कराने का उनका मूल उद्देश्य शिव जी के गुणों को जन जन तक पहुँचाना था भगवान शिव को बुराई के विनाशक के रूप में जाना जाता था। वे अन्याय सहन नहीं कर सके और न्यायपूर्वक दुष्ट राक्षसों का नाश कर दिया। इसी तरह, हमें भी अपने आस-पास होने वाली बुराई के प्रति जीरो टॉलरेंस रखने की कोशिश करनी चाहिए, और अन्याय के खिलाफ बिना किसी भेद भाव के खड़ा रहना चाहिए। इस दौरान प्रत्येक दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक हुआ व पूजा भी हुई कथा के अन्तिम दिन आज भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें तमाम साधू सन्यासियों के अलावा शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे एक पूर्व  निकली शिवबारात ने नगर के प्रत्येक नागरिक का मन

क्या भारत और भारतीय संस्कृति एवं मानवीय संवेदना अविच्छिन्न रह पाएगी?

लेखक : डा धर्मेंद्र कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर विपक्षी दल मणिपुर चिल्लाएंगे, सत्ता पक्ष मौन होगा और सत्ता पक्ष का हिंदुओं का भूत धारण कर चुके अपनी हिंदू वाली गाथा कहेंगे, विरोध नहीं करेंगे बल्कि आपको नसीहत देंगे कि आपको पश्चिम बंगाल नहीं दिख रहा? बिहार क्यों नहीं दिख रहा? राजस्थान क्यों नहीं दिख रहा? जिसका सीधा सा आशय उच्च वर्ण की वकालत है। कुलदीप सेंगर कांड में सत्तापक्ष तो बचाव कर ही रहा था किंतु भाजपा क्षत्रिय संगठन कुलदीप सेंगर का बचाव अभियान सड़कों पर चला रहा था, मनीषा वाल्मीकि कांड में यही सत्तापक्ष तथा सत्ता समर्पित तथाकथित संगठन  मनीषा वाल्मीकि के परिवार को हड़काते हुए देखे गए थे। राजस्थान के जालौर में सवर्ण अध्यापक छैल सिंह द्वारा दलित छात्र द्वारा घड़े से पानी लेने पर पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया तब भी अंततः उस बच्चे को अपनी जान गवानी पड़ी। जबकि विपक्षी भाजपा के अंतरंग तथाकथित संगठन बचाव में पंचायतें कर रहे थे। चिन्मयानंद द्वारा घिनौना कृत्य करने पर आरोपी का पक्ष सत्ता तथा उसके द्वारा पोषित संगठनों ने किया। कानपुर में एक ब्राह्मण जाति का व्यक्ति गाय के साथ मैथुन हरकतें कर रहा था

Etawah News: माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट के आवाहन पर डी.आई.ओ.एस को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट के प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय इटावा पर जनपद के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विशाल धरने का आयोजन किया गया जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा को जनपद के शिक्षकों की समस्याओं और प्रादेशिक स्तर की समस्याओं का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित करते हुए सौंपा गया। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने नवीन पेंशन योजना को तुरंत समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना तत्काल प्रभाव से वहाल की जाए। अगर सरकार ने समय रहते इसे लागू नहीं किया तो प्रदेश के समस्त शिक्षक 2024 के लोकसभा चुनाव में जबरदस्त तरीके से विरोध दर्ज कराएंगे और इसके गंभीर परिणाम सरकार को भुगतने पड़ेंगे। शिक्षक पुरानी पेंशन लेकर ही रहेंगे जब एक विधायक या सांसद जितनी बार चुना जाता है उतनी पेंशन का हकदार हो जाता है पेंशन शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी होती है जिस की अनुपस्थिति में बुढ़ापा अत्यंत कष्टप्रद होगा। प्रदेशीय मंत्री अरविंद कुमार ने पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश में जो भी

Etawah News : पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन विषय के विशेषज्ञ बने पर्यावरणविद डॉ आशीष त्रिपाठी

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जनपद इटावा में (राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई टी आई कैम्पस इटावा) में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत संचालित होने वाली आगामी यूपीएससी/नीट कोचिंग 2023- 24 में पर्यावरण एवम आपदा प्रबंधन विषय के अध्यापन हेतु जिलाधिकारी इटावा द्वारा गठित कमेटी के विभिन्न सदस्यों द्वारा लिए गए कड़े साक्षात्कार के उपरान्त डॉ आशीष त्रिपाठी को पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन के विषय विशेषज्ञ के रूप में अध्यापन कार्य हेतु चयनित किया गया है।  विदित हो कि,पर्यावरणविद एवं वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से जनपद इटावा में पर्यावरण एवम वन्यजीव संरक्षण कार्य कर रहे है साथ ही पिछले कई वर्षों से जनपद में विभिन्न वन्यजीवो का रेस्क्यू कर जनपद में डायल 112 एवम वन विभाग के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन का भी कार्य कर रहे है।  डॉ आशीष त्रिपाठी जन्तु विज्ञान विषय में कानपुर विश्वविद्यालय कानपुर से डॉक्टरेट उपाधि लेने के बाद जनता कालेज बकेवर इटावा के जन्तु विज्ञान विभाग में 7 वर्षों 2010 से 2017 तक लगातार स्नातक/परा स्नातक कक्षाओं में सहायक अध्यापक के रूप म

Etawah News : मुकुन्द मित्तल बने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा नगर उपाध्यक्ष

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में अकालगंज स्थित मुकुन्द मित्तल के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें इटावा नगर के वरिष्ठ व्यापारी फर्म अदिती निकुंज इंटरप्राइजेज को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल की सुकृति पर युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह के निर्देशानुसार मुकुन्द मित्तल को युवा नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की आजीवन सदस्यता ग्रहण कराई एवं व्यापार मंडल का प्रमाण पत्र सदस्यता रशीद फूल माला पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० संतोष राठौर,संतोष कुमार वर्मा, डॉ०हरिशंकर पटेल, सतीक मंसूरी जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी इक़रार अहमद, युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान, युवा नगर अध्यक्ष सचिन कुमार अग्रवाल,युवा नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल शर्मा, महिला नगर मंत्री पूर्वी सक्सेना, सर्राफा एसोसिएशन मंत्र

Etawah News : बरसात के मौसम में बहुत तेजी से फैल रहा है आई फ्लू : डॉ श्रेसांक

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जिला अस्पताल मे मरीजों की चल भीड़-भाड़ चल रही है बरसात के मौसम में कई बीमारियां अपना प्रभाव दिखाती हैं  संक्रमण तेजी से फैलता है यही कारण है आई फ्लू का तेजी से प्रसार हो रहा है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्रेसांक कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 200- 250 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं जिसमें 50  प्रतिशत मरीज आई फ्लू से ग्रसित है। उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 दिनों से आई फ्लू के मरीजों की ओपीडी में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में वायरल इन्फेक्शन समेत हवा में प्रदूषण वातावरण में नमी जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। इसकी वजह से मरीज की आंखों से जुड़ी परेशानियां भी बढ़ जाती हैं इसीलिए आई फ्लू संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि आई फ्लू या कंजेक्टिवाइटिस की समस्या बारिश के मौसम में ज्यादा देखी जाती है जिसका कारण है कि कंज्टिवा या पतली और क्लियर लेयर जो पलक के अंदर की परत और आंख के सफेद हिस्से को ढ़कता है उसमें सूजन आ जाती है जिसके कारण आंख हल्की गुलाबी या लाल हो जाती हैं।

Etawah News : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर व्यापार मण्डल भी करेगा व्यापारियों को जागरूक

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : सरकार द्वारा पूरे प्रदेश को फाइलेरिया बीमारी से मुक्त करने की मुहिम में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल इटावा जनपद में हाथी पाँव की बीमारी से बचाव के लिये जागरूकता अभियान चलाएगा।इसी क्रम में एक वैठक सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गीताराम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये डिप्टी सीएमओ एवं नोडल अधिकारी फाइलेरिया डॉ.श्रीनिवास यादव ने फाइलेरिया (हाथी पाँव) रोग से सम्बन्धित जानकारी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को प्रदान करते हुये फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत पोस्टर एवं पम्पलेट व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया। व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि व्यापार मंडल द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बेनर, पोस्टर एवं लाउडस्पीकर द्वारा अभियान को गतिशीलता प्रदान की जायेगी साथ ही जनपद के बाजारों, कारखानों,स्कूल,कालेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर बूथ लगाकर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से फाइलेरि

Etawah News: पुरानी पेंशन शिक्षको व कर्मचारियों का अधिकार, इसे हम लेकर रहेंगे, भ्रष्टाचार समाप्त का लिया संकल्प

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस कार्यालय पर धरना देकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रेषण हेतु सौंपा। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सात सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदेश की सात सूत्रीय मांगो एवं शिक्षकों के 79 विंदुओ का तात्कालिक निस्तारण किये जाने को धरना प्रदर्शन का आज सफल आयोजन किया गया। धरने के उपरांत शिष्ट मंडल द्वारा मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया।  इस धरना में आक्रोशित शिक्षकों ने शासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण दुबे ने अपने संबोधन में शिक्षकों में हुंकार भरते हुए कहा कि सभी शिक्षकों के हितों की रक्षा व पुरानी पेंशन दिलाने के लिए जीवन के अंतिम क्षण तक संघर्ष करता रहूँगा। पेंशन हमारा अधिकार हैं, हम इसको हरहाल में लेकर रहेंगे, भले ही इसके लिए हमे जेल ही क्यों ना जाना पड़ जाए, संगठन के आगामी आवाहन पर आप सबको 10 अग

Etawah News: कौशल विकास हेतु इच्छुक दस्तकार छह दिवसीय प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र इटावा सुधीर कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र द्वारा ग्रामीण एवं शहरी दस्तकारों तथा परम्पारिक कारीगरों के कौशल विकास हेतु निःशुल्क छः दिवसीय कौशल बृद्धि प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दर्जी, नाई, हलवाई, राजमिस्त्री, सोनार, टोकरी बुनकर, लोहार, बढ़ई एवं मोची ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जो व्यक्ति उपरोक्त प्रकार का कार्य करते हों उनको ही प्रशिक्षण हेतु पात्र माना जायेगा। आवेदक मात्र उस व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिये जिसमें जाति सम्बन्धी बाध्यता नहीं हैं। सम्बन्धित ट्रेड्स में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन http://msme.up.gov.in/ की वेबसाइट पर किया जा सकता है तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31-07-2023 है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एस0डी0 फील्ड इटावा पर सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन हेतु आवेदन करने की तिथि को

Etawah News: एसएमजीआई का एकेटीयू परीक्षा में रहा शानदार परिणाम

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इटावा में अध्ययनरत् बी.फार्मा प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने एक बार फिर अपने शानदार परिणाम से जनपद में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। संस्था के डायरेक्टर डा0 उमाशंकर शर्मा ने बताया कि एकेटीयू लखनऊ द्वारा घोषित बी.फार्मा प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम हर बार की तरह इस बार भी शत प्रतिशत रहा है।  बी.फार्मा प्रथम सेमेस्टर में रितिका राजपूत ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, सुमित कुमार ने 81.46 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, अभिनव ओझा ने 81.10 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, ऋषभ देव सिंह ने 80.08 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ, शैलवी ने 80.55 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम्, सनी यादव ने 79.86 प्रतिशत अंकों के साथ छटवां, चेतन शर्मा ने 79.58 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां, आर्यन कुमार ने 79.44 प्रतिशत अंकों के साथ आठवां, ईशा कुमारी ने 79.03 प्रतिशत अंकों के साथ नवां एवं अमन राजपूत ने 77.24 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया। बी.फार्मा तृतीय सेमेस्टर में प्रवीन शाक्य, दीपक कुमार एवं श्वेता ने 78.67 प्रतिशत समान अंकों के साथ प्रथम,

Etawah News: कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को किया गया नमन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : कारगिल विजय दिवस की 24 वीं वर्षगांठ पर वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तानी फौज को खदेड़ ते हुए टाइगर हिल पर मां भारती के वीर सपूतों ने अपना तिरंगा लहराया था उसी के उपलक्ष में 26 जुलाई 2023 को मुरव्य अतिथि कर्नल एसपी सिंह 4 एन सी सी यूपी बटालियन कमांडिंग आँफिसर ने शहीद स्मारक नुमाइश मैदान पर वीर शहीदों का श्रृद्वांजालि दी।  भारतीय पूर्व सैनिक लीग  एवं सामाज उत्थान समिति के तत्वाधान में विगत बर्षों की भाँति इस बर्ष भी वीर सपूतों को नमन करते हुए विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर रघुराज सिंह ने समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष / प्रमुख समाज सेवी डाक्टर हरीशंकर पटेल ने अपनी टीम के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की और वीर सपूतों को नमन किया। इसी के साथ समस्त पूर्व सैनिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भारत माता की जय बोलते हुए अमर शहीद अमर रहे के नारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ उपस्थिति लोगों मे समाज उत्थान समिति के केशव कुलश्रेष्ठ , मनोज कुलश्रेष्ठ एडवोकेट एवं सूबेदार मेजर कृपाल सिंह महासचिव  बृजेश सिं

Etawah News : 30दिवसीय संस्कृतिक भजन गायन पर झूमते दिखे लोग

ब्यूरो संवाददाता इटावा : महावीर दिगम्बर जैन मंदिर लुधपुरा में श्रावण मास में 30 दिवसीय भगवान के गीत गाये जा रहे है। जो कि 19 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 अगस्त तक चलेगे  प्रतिदिन मंदिर में 4 बजे से प्रारंभ होकर भजन जिसमे मूल नायक श्री महावीर भगवान के भजन महावीर झूले पालना निक धीरे झोंका दीजो, आदि एक से एक भव्य भजन भक्ति के साथ लुधपुरा दिगम्बर जैन महिलाएं मंदिर में करा रही है। विशेष बात एक ये है की प्रत्येक दिन भजन किसी एक परिवार के सौजन्य से हो रहे है। अंजली जैन ने निवेदन किया है कि नगर के जैन मुहल्ला स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर की महिलाएं भी सम्मिलित होकर पूण्य अर्जित कर अपने पुण्य में बृद्धि करे। भजन उपरांत प्रत्येक महिला को मिठाई वितरित किये जा रहे है। भजन में नित प्रतिदिन अंजलि जैन, बिंदु जैन,रेखा जैन, सुनीता जैन, डॉली जैन,भावना जैन, विमला जैन, अनीता जैन, शशी जैन,नगीना जैन विद्या देवी जैन  आदि लुधपुरा  महिलाएं भजन के माध्यम से भगवान का गुणगान कर रही है।

Etawah News : गर्लफ्रेंड को डांटने पर बॉयफ्रेंड ने युवक को सरेराह पीटा, बनाया बंदी, पुलिस की सख्ती के बाद छोड़ा

ब्यूरो संवाददाता इटावा : बीते मंगलवार की शाम को एक युवक के द्वारा 11वीं के छात्र को बाइक में पेट्रोल भरवाते समय युवक के द्वारा उठाकर अपने साथ ले जाया गया। किशोर के साथ मारपीट कर एक घंटे के बाद उसको छोड़ने की बात सामने आई है। गर्लफ्रेंड को डांटने पर बॉयफ्रेंड ने किशोर को दिनदहाड़े शहर के गुरुतेग बहादुर पुल के नीचे से उठाकर ले जाकर पीट दिया। दिन दहाड़े किशोर को उठा ले जाने की सूचना पर पुलिस के हरकत में आने पर किशोर को एक घंटे बाद महेरा चुंगी चौराहे पर छोड़ा। पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी किशोर को भी हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की। पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसके स्कूल की मॉनिटर छात्रा ने छात्र दिव्यांशु यादव निवासी 28 वीं बटालियन भूप सिंह कॉलोनी की किसी बात को लेकर शिक्षक से शिकायत कर दी थी। शिकायत करने पर दिव्यांशु ने छात्रा को डांट दिया था। छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड से दिव्यांशु की शिकायत कर दी। मंगालवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दिव्यांशु कोचिंग पढ़कर अपने दो साथियों के साथ पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने पहुंचा। उसी दौरान छात्रा का बॉयफ्रेंड भी वहां आ गया और उसने दिव्यां

Etawah News : डॉ कैलाश चंद्र यादव को मिला भारत गौरव अवार्ड

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक एवं भारत विकास परिषद तुलसी के अध्यक्ष डॉ कैलाश चंद्र यादव को बैंकॉक के हॉलिडे इन सिलोम होटल में गोल्ड मेडल और भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड उन्हें अपने कार्य में उत्कर्ष्ठ प्रदर्शन करने की वजह से दिया गया। हमेशा सक्रिय रहने, शिक्षा और समाज सेवा के कार्यों में समर्पण के साथ कार्य करने के लिए उनका चयन आइकोनिक अचीवर्स कौंसिल द्वारा किया गया। डिप्टी प्राइममिनिस्टर मिस्टर कॉर्न डेबोरेंसी ने उनको सम्मानित किया एवं आगे भी ऐसे ही अपने देश का नाम रोशन करने के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की। डॉ कैलाश चंद्र यादव ने ये सम्मान लोगों को समर्पित किया और कहा कि जब अवसर मिलेगा तब विदेश में अपने देश का नाम रोशन करते रहेंगे।  इस कार्यक्रम में भारत के लगभग हर प्रदेश से लोगो को चिन्हित किया गया जिनका सम्मान थाइलैंड में हुआ। उत्तर प्रदेश से डॉ कैलाश चंद्र यादव एवं रोहित को चुना गया। बैंकॉक की राजनीतिक एवं प्रशासनिक टीम इस कार्यक्रम की गवाह बनी। डाक्टर कैलाश चंद्र यादव की उपलब्धि पर शहर के तमाम विद्वानो ने शुभकामनाएं दी।

Etawah News: निर्माणाधीन रामनगर ओवर ब्रिज आम जनों के लिए बना आफत-ए-जान

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : इटावा से नई दिल्ली, मैनपुरी,आगरा के लिये गई रेलवे लाइन पर बने रामनगर रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के।कारण अंबेडकर चौराहा और विजयनगर चौराहा की ओर से आवागमन चार पहिया, थ्री व्हीलर ओटो, मोटर सायकिल, सायकिल, पैदल आवागमन के साथ ही ओवर ब्रिज निर्माण सामग्री लाने वाले वाहनों आना जाना लगातार जारी है फाटक के दोनो ओर निर्माण के लिए लगी बड़ी बड़ी मशीनें भी कार्य कर रही है। रेलवे लाइन क्रास करने के लिये रेलवे फाटक से  से होकर छोटे-छोटे बच्चे बेटियां स्कूल में पढ़ने के लिये निकलती हैं निर्माण सामग्री और कीचड़ युक्त पानी निकालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे जनता में भारी नाराजगी है।बच्चे आए दिन उसमे फिसल कर गिर रहे है छोटी सी बारिश से जलभराव हो जाता है। रेलवे फाटक पर आवागमन को लेकर हो रही समस्या को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव ने कहा कि रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण और रास्ता कम होने के कारण वहां पर केवल पैदल, सायकिल, मोटर सायकिल को ही निकलने की अनुमति दी जाए। इसके लिए अंबेडकर चौराहा और विजयनगर चौ

Etawah News : खड़े ट्रक में पीछे से ऑटो घुसा, दो लोग गंभीर घायल

ब्यूरो संवाददाता इटावा/इकदिल : थाना क्षेत्र के आगरा- कानपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक बजे सराय जलाल ओवरब्रिज के पास एक कोल्डस्टोरेज के पास सामने से रोड पर खड़ा ट्रक में समान लादने वाले ऑटो सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।  जिसमें ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो में सवार ड्राइवर के साथ बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने पुलिस टीम के साथ ऑटो के केविन में फसे दोनों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया, हालत गंभीर होने से ड्राइवर को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी व शिवकांत को आगरा रेफर किया गया। पुलिस ने रस्सी बांध खींच कर क्षतिग्रस्त ऑटो को रोड से हटवाकर हाईवे पर यातायात सामान्य कराया।  औरेया, थाना अजीतमल गांव भरसान के रहने वाले ऑटो ड्राइवर अनिल कुमार (45)पुत्र नरेश सिंह,बाबरपुर के शिवकांत (28)विनोद कुमार, बाबरपुर से ऑटो ले कर इटावा जा रहे थे तभी रोड किनारे कड़े ट्रक में पीछे से टक्कर हो गई जिसमें हादसे के शिकार हो गए। घायल शिवकांत के पिता विनोद कुमार ने बताया की उनका बेटा इटा

Etawah News : गेस्ट हाउस में लगी भीषण आग, दमकल ने पहुंचकर आग पर पाया काबू

ब्यूरो संवाददाता इटावा : शार्ट-सर्किट की वजह से भरथना कस्बे में माल गोदाम रोड पर बना बना सपा विधायक प्रदीप यादव के गेस्ट हाउस में अचानक से भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी पर सपा विधायक अपने गेस्ट हाउस पहुंचे। दमकल में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दिबियापुर से समाजवादी पार्टी के विधायक प्रदीप यादव का इटावा के भरथना स्थित गेस्ट हाउस में शॉर्ट-सर्किट से अचानक से भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अग्निशमन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस मामले की सूचना पर विधायक प्रदीप यादव भी अपने गेस्ट हाउस पहुंचे।  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्टोर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स का काफी सामान रखा था वह जल गया। किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Etawah News : पुलिस मुठभेड़ में छात्र का हत्यारोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

ब्यूरो संवाददाता इटावा : फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में सोमवार देर रात पुलिस को मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी करके विनय यादव को आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन विनय यादव ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से हत्यारोपी गोली लगने से घायल हो गया है। विनय यादव को पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। बीती सोमवार की करीब रात एक बजे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि 17 जुलाई की रात नवीन मंडी के पास स्नातक छात्र शिवम यादव की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी विनय बाइक से भागने की फिराक में नहर की ओर जा रहा है। तभी पुलिस आरोपी की घेरा बंदी की लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिससे पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाना पड़ी जिससे विनय के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक रंगबाजी और लड़की से दोस्ती के चलते शिवम को गोली मारकर के हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में एफआईआर के आधार पर मुख्य आरोप