Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

Etawah News: कस्बा बसरेहर में नालों की सफाई की पोल खोलती पहली बारिश।

संवाददाता रिषीपाल सिंह बसरेहर/इटावा: कस्बा बसरेहर में  इटावा बरेली हाइवे के दोनों तरफ जल निकासी  के लिए व अन्य स्थानों पर  पक्के नाले का निर्माण कराया गया है लेकिन इन नालों से जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया गया है और ना ही इन नालों की सफाई उचित तरीके से की गई है जिससे बरसात के मौसम में बरसात का पानी इन नालों के माध्यम से आगे जा सके। कहीं-कहीं तो इन नालों में घास फूस का बुरी तरीके से जमावड़ा लगा हुआ है जिससे यह पक्के नाले पूरी तरीके से बंद हो गए हैं तथा कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने ही नाले को बंद कर दिया है जिससे बरसात व घरों से निकलने वाला पानी सड़क के आस-पास ही भरा रहता है। आज कस्बा बसरेहर में हल्की बारिश से ही नालों की सफाई की पोल खुल गई है जबकि बरसात आने से पूर्व सभी जल निकासी के स्थानों को अच्छी तरीके से साफ कर लिया जाता है तथा जिन स्थानों पर मरम्मत कार्य होना होता है वह कार्य बरसात के मौसम से पूर्व ही कर लिया जाता है जिससे जल निकासी में कोई समस्या उत्पन्न न हो लेकिन कस्बा बसरेहर में सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया है जल निकासी के लिए पक्के नालों की जहां तोड़फोड़ हुई है

Etawah News: अरुण कुमार जैन लेखाकार के सेवानिवृत्ति पर कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अरुण कुमार जैन को एनआरएलएम के कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई। विदित हो कि श्री जैन 37 साल 4 महीने लेखाकार के रूप में सेवा करने के पाश्चात्य आज सेवा निवृत्त हुए हैं। अरुण कुमार जैन ने अपने खट्टे मीठे अनुभव शेयर किए उन्होंने कहां कि मैं हमेशा भाई बंधु की प्रवृत्ति से कार्य किया। इस अवसर पर बृजमोहन अंबेड, उपायुक्त स्वरोजगार ने कहा कि श्री जैन अपने कार्य में दक्ष और इमानदार व्यक्ति हैं। उन्हें आजीवन स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। मौके पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन प्रबंधक डॉ नंदकिशोर साह, संतोष कुशवाहा, दीपेंद्र सिंह तोमर, विप्लव भूषण, जितेश श्रीवास्तव, सूर्य नारायण पांडेय, एडीओआईएसबी अखिलेश यादव, ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Etawah News: जनपद के आलाअधिकारीयों ने की पीस कमेटी की मीटिंग

ब्यूरो संवाददाता  इटावा: आगामी बकरीद के त्यौहार को देखते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र में आयोजित हुई पीस कमेटी की मीटिंग।जिलाधिकारी अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने मीटिंग में मौजूद सभी धर्म और संप्रदाय के लोगो से मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने कानून व्यवस्था बनाये रखने में सभी समुदाय के  सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश सिंह ने कहा कि जिस जिले में पाँच नदियों का संगम हो वहाँ आपसी सौहार्द बिगड़ने की बात सपने में भी नही सोंची जा सकती, उन्होंने कहा की सभी को पारंपरिक तरीके से त्यौहार मनाना चाहिये और कोई नई परंपरा न डालने की अपील की। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आगामी बकरीद के त्यौहार को हम सभी लोग मिलजुल कर शांति पूर्वक मनाएंगे और शहर के उन सभी स्थानों पर लगने वाले बाजार जहां पर पशुओं की बिक्री होती है उन्हीं स्थानों पर पशुओं की बिक्री हो और कोई नया बाजार नहीं बनाया जाए उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन कड़ी बंदोबस्त करें यह मांग की

Etawah News: कस्बा बसरेहर में सदर विधायिका ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात।

संवाददाता रिषीपाल सिंह बसरेहर/इटावा : सदर इटावा से वर्तमान विधायिका सरिता भदोरिया ने कस्बा  बसरेहर  कार्यकर्ताओं से मुलाकात  कर उनके हाल-चाल जाने तथा कार्यकर्ताओं ने भी भदौरिया जी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।  समस्याएं सुनने के बाद भदौरिया जी ने जल्द से जल्द उनके निस्तारण का आश्वासन दिया तथा कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में कार्य  करते रहने के लिए  प्रेरित किया तथा उन से समय-समय पर मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अजय धाकरे, विकास भदौरिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजू चौधरी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, बूथ अध्यक्ष धर्मेंद्र सेंगर, ओपी शर्मा, भाजपा युवा नेता व समाज सेवी बंटी जाटव, रॉकी राणावत, अनिल तिवारी, रामदास तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Etawah News: एसएसपी ने सड़क दुर्घटना में घायलों को पहुँचाया अस्पताल

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर/इटावा : नेशनल हाईवे पर  सड़क पर हुई दुर्घटना को देख वहां से गुजर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत गाड़ी रुकवाई और और घायलों को गाड़ी में बैठाकर सीएचसी जसवंतनगर इलाज के लिए भिजवाया उनकी इस प्रकार मानवता को देखकर लोगों ने उनकी सराहना की। बताते हैं कि बुधवार की दोपहर 12 बजे इटावा की ओर से वरुण कुमार अपनी चाची बेबी और उनकी पुत्री आराध्या निवासी ग्राम सिंगोली बकेवर बाइक से जसवंतनगर की ओर आ रहे थे तभी सुदिति ग्लोबल स्कूल के समीप एक टेंपो से उतर रही मीना देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी कमलेश निवासी ग्राम कोसमा जिला मैनपुरी से उनकी बाइक बुरी तरह टकरा गई जिससे मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई तथा बाइक पर बैठी डेढ़ वर्षीय आराध्या दूर जाकर गिरी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई इसी बीच जसवंतनगर की ओर से इटावा की ओर जा रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने जब देखा कि यहां सड़क दुर्घटना हुई है तो वे रुक गए और उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए अपने स्कॉट को घायलों को ले जाकर सीएससी जसवंतनगर भर्ती कराया जहां से उन्हें इटावा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

Etawah News: कराटे चैंपियनों का व्यापार मंडल ने किया सम्मान

ब्यूरो संवाददाता इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा ज़िला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नेशनल चंडीगढ़ कराटे चैंपियनशिप में अक्ष हयारण गोल्ड मेडल एवम्  एंजल हयारण रजत पदक विजेता का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा इटावा जनपद के वरिष्ठ व्यापारी श्री संतोष हयारण पौत्र पौत्री ने नेशनल चंडीगढ़ कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल एवं रजत पदक प्राप्त करके इटावा जनपद का नाम रोशन किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने इन  विजेताओं को सम्मान करते हुए उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संतोष राठौर जिला मंत्री इकरार अहमद जिला मंत्री संतोष कुमार युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा सहित आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Etawah News: कराटे खिलाड़ी से क्रीड़ाधिकारी ने की अश्लील हरकत

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिला क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद्र यादव के विरुद्ध एक कराटे खिलाड़ी ने पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। छह माह से अधिक पुराने मामले में कराटे खिलाड़ी का आरोप है कि स्टेडियम के जिम हाल में क्रीड़ाधिकारी ने उसकी 15 वर्षीय साथी और उसके साथ शारीरिक संपर्क बनाते हुए प्राइवेट पार्ट स्पर्श किया था। मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने बाल संरक्षण आयोग से शिकायत की थी। आयोग के आदेश पर मुकदमा सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि आयोग के आदेश पर मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद घटना की जांच उनके द्वारा की जा रही है। दोनों पीड़िताओं की उम्र करीब 14 वर्ष और 15 वर्ष है। 14 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक वे दोनों स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराटे प्रशिक्षण के लिए जाती हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी की भूमिका उनके प्रशिक्षण में न होने के बावजूद वह 16 दिसंबर 2021 को सुबह करीब आठ बजे स्टेडियम के जिम हाल में आए और उन दोनों के साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर उन दोनों को लोभ लालच दिया गया। 11 जनवरी 2022 को क्रीड़ाधिकारी के दुष्कृत्य के बारे में प्रार्थना पत्र

Etawah News: न्यायालयों के समय में हुआ बदलाव

ब्यूरो संवाददाता इटावा : न्यायालयों का समय एक जुलाई से परिवर्तित हो जाएगा। डीबीए अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह गौर तथा महामंत्री देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया है कि एक जुलाई से न्यायालय सुबह 10 बजे से 4 बजे तक का हो जाएगा। इन दिनों न्यायालयों का समय सुबह 7 बजे से 2 बजे तक का चल रहा है। प्रतिवर्ष गर्मी के दिनों में न्यायालयों का समय बदलता है।

Etawah News: सीडीओ ने उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए

ब्यूरो संवाददाता इटावा : उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराये जाने,औद्योगिक स्थान में विद्युति समस्या से निजात दिलाये जाने रोजगारपरक योजनाओ में लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराये जाने,निवेश *पोर्टल पर लम्बित प्रकरण निर्धारित समय सीमा के अर्न्तगत निस्तारण किये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने विकास भवन के सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में दियेे। उन्होंने समीक्षा में पाया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना में वार्षिक लक्ष्य 48 के सापेक्ष 144 प्रार्थना पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किये गये जिसमें से 18 पत्रावलियों को स्वीकृत कर 12 पर ऋण वितरण किया गया।मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य 39 के सापेक्ष 95 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किये गये जिसमें से 13 पत्रावलियों को स्वीकृत कर 05 पर ऋण वितरण किया गया है।इस पर उन्होंने लम्बित पत्रावलियों को स्वीकृत कर प्राथमिकता पर ऋण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा में पाया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अर्न्तगत

Etawah News: पॉलीथिन के खिलाफ नगरपालिका चलायेगी अभियान

ब्यूरो संवाददाता इटावा : नगर पालिका के सभागार में प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए वृहद जन जागरूकता अभियान के बारे में बताया गया शहर में 29 जून से 03 जुलाई तक लोगों को प्लास्टिक पॉलिथीन को छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा व प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। 50 माइक्रोन तक के प्लास्टिक प्रतिबंधित हैं इसका प्रयोग न करें प्रयोग करने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कहा समस्त व्यापार मंडल से सहयोग की अपेक्षा है कि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सहयोग करें। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी पॉलीथिन की थैली का प्रयोग छोड़ दें और कपड़े के थैलों का प्रयोग करें, शहर को स्वच्छ बनाने व स्वास्थ्य की दृष्टि से पॉलीथिन का प्रयोग करने से बचें। सभी लोगों ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ ली और लोगों को प्लास्टिक थैली प्रयोग न करने के लिए भी प्रेरित करने की शपथ ली। इस अवसर पर हरि शंकर पटेल ब्रांड एंबेस्डर स्वच्छ भारत मिशन सुन

Etawah News: तलाकशुदा पति ने रचाया व्याह, पहली पत्नी ने किया हंगामा

आशीष कुमार  इटावा/जसवन्तनगर : क्षेत्र के निलोई में एक युवक ने युवती से विवाह किया, उसके साथ लंबे समय तक प्रताड़ित करता रहा और बाद में स्वजनाें के दबाव में मामला शांत हुआ तो 15 वर्षो बाद युवक फिर अपने रंग में आ गया और महिला काे बहला फुसला व मरने की धमकी देकर तलाक लेकर बाद उसने दूसरी शादी रचा ली। महिला ने अब थाना पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराने की गुहार लगाई है।  थाने में पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक शिकायत में उक्त ग्राम निवासी पीड़िता महिला संध्या पत्नी अमित कुमार पुत्र कामता प्रसाद का आरोप है कि उसका पति 15 वर्ष पहले हुई शादी बाद से ही गंदे इल्जाम लगाकर मारपीट व प्रताड़ित करता था क्योंकि उसके पति अमित के किसी अन्य लड़की से प्रेम सम्बंध थे। हालांकि बाद में स्वजनाें के दबाव में मामला शांत हुआ तो वे दोनों खुशी खुशी पति पत्नी के रूप में जीवन यापन करने लगे अब 13 वर्षीय एक पुत्री भी है। लेकिन कुछ दिन पहले 15 वर्षो बाद पति अमित फिर अपने रंग में आ गया और पत्नी संध्या काे बहलाफुसला व जहर खाकर मरने की धमकी देकर किसी अन्य से शादी न करने व दो वर्षों बाद पुनः संध्या से शादी करने का झ

Etawah News: छुट्टी पर आये सिपाही की छत से गिरकर हुई मौत

संवाददाता: दिलीप कुमार इटावा/ भरथना : नई तहसील भरथना के रहने वाले वर्तमान में फतेहपुर में तैनात सिपाही की रविवार की रात छत से गिरने से मौत हो गयी। परिजन घायल अवस्था में सिपाही को इटावा जिला अस्पताल लेकर पहुँचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर थाना पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया। सिपाही पति की मौत की जानकारी होने से पत्नी रो रोकर बेहोश हो गयी। भरथना कोतवाली थाना क्षेत्र के बंधारा नई तहसील के पास रहने वाले 34 वर्षीय दिलीप कुमार पुत्र रमेश चंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल थे। वर्तमान में उनकी तैनाती फतेहपुर पुलिस लाइन में थी। परिजनों के अनुसार वह 10 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर आये हुए थे। उन्हें सोमवार को वापस जाना था। रविवार की रात वह लाइट न आने व गर्मी होने के कारण रात 8 बजे छत पर जाकर लेट गए थे। जबकि पत्नी सुनीता यादव 6 वर्षीय बेटी आरुणी यादव के साथ घर के अंदर कमरे में लेटे हुए थे। कुछ देर बाद अचानक छत से कुछ गिरने की आवाज सुनकर पत्नी व बेटी दौड़कर सड़क की तरफ पहुँची तो पति को घायल अवस्था में पड़ा देख रोने बिलखने लगी। माँ बेटी की चीख पुकार

Etawah News: चम्बल पुल पर पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर में हुआ यातायात बंद

ब्यूरो संवाददाता इटावा : इटावा-ग्वालियर मार्ग पर ग्राम उदी के समीप स्थित चंबल पुल से जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार की सुबह पुलिस द्वारा भारी वाहनों के आवागमन को रोका गया। प्रातः से दोपहर तक मध्यप्रदेश की तरफ से भारी वाहनों का आना जारी रहा लेकिन दोपहर बाद उन्हें रोकने में पुलिस कामयाब रही। इस दौरान मध्यप्रदेश प्रशासन भी भारी वाहनों को रोकने को आगे आया। बार-बार क्षतिग्रस्त होने वाले चंबल पुल का पूर्ण रूप से कायाकल्प किये जाने का एनएच-92 के अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया है। मरम्मत का काम एएम बिल्डर्स बरेली द्वारा किया जाना है। मरम्मत कार्य में व्यवधान को रोकने के कारण पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की विभागीय अधिकारियों की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा भारी वाहनों के आवागमन को सोमवार से प्रतिबंधित किया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर बढ़पुरा प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी द्वारा प्रातः से ही कस्बा उदी मोड़ चौराहा पर बेरीकेडिंग लगाकर भारी वाहनों को चकरनगर एवं वाह-आगरा मार्ग की तरफ डायवर्ट करना शुरू कर दिया गया। मध्यप्रदेश सीमा में पुलिस व्यवस्था नहीं होने के कारण दो

Etawah News: प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या

ब्यूरो संवाददाता इटावा/जसवंतनगर: प्रशांत को घर से ले जाकर पीट-पीटकर हत्या करके उसके शव को फेंकने की घटना के बाद पुलिस की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का निकलने पर सात आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले मृतक के चाचा की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में जिन तीन दोस्तों को आरोपित किया गया था, उनको बेगुनाह पाते हुए उनका नाम मुकदमे से हटा दिया गया है। थाना जसवंतनगर पर 23 जून को सूरज पाल पुत्र रामकृष्ण निवासी रानीपुर थाना करहल जनपद मैनपुरी द्वारा तहरीरी सूचना दी गई थी कि 22 जून को ग्राम नगला बिहारी थाना करहल जिला मैनपुरी निवासी रेनू यादव, आशीष यादव व राहुल वाल्मीकि उसके घर पर आए और उसके भतीजे प्रशांत को ले गए तथा उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर उसके शव को ग्राम पड़रपुरा थाना जसवंतनगर क्षेत्र में फेंक गए थे। इस पर तीनों नामजद व अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र पर्दाफाश एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाना जसवतंनगर से पुलिस टीम का गठन किया था। प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर सिंह न

Etawah News: कांग्रेस का अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह

ब्यूरो संवाददाता इटावा : शास्त्री चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर कांग्रेस पार्टी द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया गया। जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना से सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपरा और लोकाचार को नष्ट करने तथा उनके मनोबल का अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में व्यापक गुस्सा है केंद्र सरकार ने बिना किसी परामर्श के इस गलत नीति को जिस तरह से थोपा है इससे बड़ी संख्या में तमाम युवक नाराज हैं अग्निपथ योजना से देशभर में उपजी परिस्थितियों से हम सभी कांग्रेस जन चिंतित हैं इस युवा विरोधी अग्निपथ योजना से करोड़ों युवाओं का मन दुखी है। हम इन युवाओं की परिवार की पीड़ा को समझते हैं कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी हैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए लड़ने की अपनी गौरव को विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का विरोध किया है कांग्रेस पार्टी ने इस योजना के विरोध में 20 जून को जंतर मंतर पर शांतिपूर्वक सत्याग्रह किया । शह

Etawah News: भारत विकास परिषद कार्यकर्ताओं ने अपने संस्थापक के जन्मदिवस पर अस्पताल में बांटे फल

ब्यूरो संवाददाता इटावा : भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जी के जन्मदिवस और आजादी के अमृत महोत्सव पर भारत विकास परिषद इटावा मुख्य शाखा ने आज राजकीय क्षय चिकित्सालय इटावा में ब्रह्मावर्त प्रान्त के महा सचिव विमलेश शंकर अवस्थी,एन. सी. आर.-2 के सचिव विवेक कुलश्रेष्ठ और शाखाध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय के संयुक्त नेतृत्व में 75 महिला-पुरुष मरीजों को फल और बिस्कुट वितरित किए गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ वन्दे मातरम् गायन से प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि विमलेश शंकर अवस्थी प्रांतीय महासचिव ब्रह्मावर्त प्रान्त ने भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जी के चित्र पर माल्यार्पण किया ।ए. पी. एन. दुबे ने डा. सूरज प्रकाश जी के जीवन पर प्रकाश डाला। राजकीय क्षय चिकित्सालय के डा. गौरव पोरवाल ने क्षय रोगियों के बारे में जानकारी दी और उनके सहायतार्थ सहयोग की अपील की। मुख्य अतिथि विमलेश शंकर अवस्थी ने डा. सूरज प्रकाश जी के सेवा भाव का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण के उद्देश्य को लेकर 10 जुलाई 1963 को भारत विकास परिषद की स्थापना की जिसमें नि:स्वार्थ सेवा भ

Etawah News: उमस भरी गर्मी ने किया बेहाल, तापमान 38 डिग्री पर पहुंचा

ब्यूरो संवाददाता इटावा : पिछले दिनों से गर्मी के तेवर कुछ नरम हुए हैं लेकिन उमस लोगों को खूब परेशान कर रही है। स्थिति यह है कि उमस के कारण काफी बेचैनी हो रही है। रविवार को अधिकतम तापमान तो 38 डिग्री रहा था और सोमवार को भी यही स्थिति रही लेकिन कम तापमान के बाद भी उमस ने चैन नहीं लेने दिया। गर्मी से ज्यादा तो लोग इस उमए से परेशान हो रहे हैं। पिछले सालों के तुलना में तापमान भी ज्यादा है और उमस भी ज्यादा है। पिछले साल 27 जून को तापमान 34 डिग्री था। पिछले दिनों की भीषण गर्मी के बाद रविवार से तापमान होने लगा और सोमवार को पारा 38 डिग्री पर रहा लेकिन उमस भरी गर्मी ने राहत का अहसास नही होने दिया। उमस ने खूब बेचैन किया। सुबह से शाम तक यही स्थिति बनी रही। गर्मी ने कुछ रहम किया तो उमस ने चैन नहीं लेने दिया। अब स्थिति है कि जून का महीना आधा बीत गया है लेकिन गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिल रही है। सोमवार को पारा 38 डिग्री तक पहुंच गया। इसके बाद भी दिन में तो लोगों का घरों से निकलना मुश्किल है। सुबह से ही उमस भरी गर्मी ने अपने रंग दिखाने शुरु कर दिए थे। दोपहर को तो काफी मुश्किल हो रही थी।

Etawah News: व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

संवाददाता दिलीप कुमार इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में जनपद इटावा के व्यापारी बंधुओं एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई जिसमें व्यापारियों ने बाजारों की सुरक्षा कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और कड़ी करने की मांग की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी को लेकर जिलाधिकारी महोदय को संबोधित एक मांग पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश सिंह व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को दिया। जिसमें मांग की गई शहर इटावा का साप्ताहिक बाजार रविवार को लगता है जिसमें छोटे छोटे हजारों दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण हेतु व्यापार करते हैं। विद्यालय एवं सरकारी कार्यालय मैं रविवार साप्ताहिक अवकाश होने से व्यापारी तथा दुकानों पर कार्यरत कर्मचारी अपने परिवार के बच्चों के साथ दिन बिताकर उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य का ध्यान रख सकता है। तहसील इटावा भरथना

Etawah News: उद्योग व्यापार मंडल की जसवंतनगर इकाई का हुआ विस्तार

आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.  की जसवंतनगर इकाई का विधिवत विस्तार और गठन करते हुए  रविवार को पदाधिकारियों को पदनाम के प्रणाम पत्र प्रदान किये गए हैं।  जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने ये विस्तार किया। नगर इकाई में अध्यक्ष अतुल बजाज को  महामंत्री वरिष्ठ नेता राजीव यादव को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष शांतुन पुरवार, नगर उपाध्यक्ष अनुज वर्मा, मजहर उल्ला खाँ, मंत्री गोविंद गुप्ता, अरसलान खान एवं युवा नगर अध्यक्ष पंकज शाक्य तथा संरक्षक हाजी इलतमाश अहमद को मनोनीत किया गया है। रेहड़ी पटरी वालों के नेता इरशाद अहमद को जिला  कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। जिलाध्यक्ष नर बताया कि शीघ्र ही अन्य कस्बो में भी ईकाईयो का गठन किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि मंडल में सभी  धर्मों व वर्गों के व्यापारियों को स्थान दिया जा रहा है। जसवंत नगर अध्यक्ष अतुल बजाज  को निर्देश दिया गया है कि  वह व्यापारी हितों से जुड़े मुद्दों को आला अधिकारियों के समक्ष ले जाकर,उनका समाधान कराये। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, नगर अध्यक्ष

Etawah News: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने सहायक श्रम आयुक्त इटावा को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला मंत्री इकरार अहमद के नेतृत्व में आज व्यापारियों ने सहायक श्रम आयुक्त श्वेता गर्ग को मंगलवार की साप्ताहिक बंदी को निरस्त किए जाने को लेकर एक मांग पत्र दिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा इटावा में जनपद का मुख्यालय समस्त विभागों के कार्यालय एवं न्यायालय होने के कारण यह सभी रविवार को बंद रहते हैं जबकि जनपद इटावा की अधिकांश आबादी ग्रामीण क्षेत्रों और बीहड़ मैं निवास करती है जो अपनी विभागीय कार्यों एवं मुकदमों पर शहर में आकर अपने कार्य निपटाने के पश्चात बाजारों से खरीदारी करती है। हमारा सारा व्यवसाय इन्हीं लोगों पर आधारित है। सर इटावा का साप्ताहिक बाजार रविवार को लगता है जिसमें छोटी-छोटी हजारों दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण हेतु व्यापार करते हैं विद्यालय एवं सरकारी कार्यालय में रविवार साप्ताहिक अवकाश होने से व्यापारी तथा दुकानों पर कार्यरत कर्मचारी अपनी परि

Etawah News: मंदिर में मिली साधू की सिर कटी लाश

ब्यूरो संवाददाता इटावा : सैफई इलाके में एक मंदिर के परिसर में एक साधु का शव बरामद किया गया। पुलिस बताया कि सैफई थाना क्षेत्र स्थित बरौली कला गांव के नजदीक एक मंदिर परिसर में कुटिया बनाकर रह रहे साधु राम जी (55) की रात में अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी।  उनका शव सुबह बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि राम जी पिछले कई वर्षों से मंदिर में पूजा करते थे। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Etawah News: इंडियन कोलोनाइजर्स एसोसियेशन इटावा का हुआ गठन

ब्यूरो संवाददाता इटावा:  नगर इटावा और निकटवर्ती कस्बों में सुनियोजित विकास, कोलोनाइजर्स के मध्य संयम, व्यवसायिक बन्धुत्व,सामूहिक नेतृत्व तथा नियमानुसार अनुशासनपूर्ण ढंग से कार्य करने को लेकर इंडियन कोलोनाइजर्स एसोसियेशन का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जनमेजय सिंह भदौरिया अध्यक्ष चुने गये,उनके अलावा चक्रेश जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अखिलेश तिवारी महामंत्री तथा एहसान अहमद को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। पक्का तालाब स्थित आईएमए के सभागार में बुलाई गयी प्रेस वार्ता में नवगठित इंडियन कोलोनाइजर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष जनमेजय सिंह भदौरिया ने संगठन की रूपरेखा और उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि गत 11 जून को इटावा नगर व निकट के कस्बों के समस्त कोलोनाइजर्स की एक बैठक राजेश्वरी उत्सव गार्डन में वरिष्ठ कोलोनाइजर्स प्रदीप सेंगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें उपस्थित कोलोनाइजर्स ने सम्यक विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सामयिक परिस्थितियों में कोलोनाइजर्स के मध्य संगठन बनाना अति आवश्यक है ताकि शासन,प्रशासन,किसानों व अन्य प्लाट होल्डर्स के बीच परस्पर कोलोनाइजिंग कार्य से

Etawah News: चकरनगर व भरथना में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदर्शन

संवाददाता: रिषीपाल सिंह अहेरीपुर/इटावा : चकरनगर ब्लाक में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राज कुमार सिंह परिहार के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । इस अवसर पर बोलते हुए ब्लाक उपाध्यक्ष शिवभान सिंह ने कहा कि वर्तमान भा जा पा सरकार बदले की भावना से प्रेरित होकर हमारे नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बार बार ई डी के द्वारा परेशान करने का कुचक्र रच रही है जो कि कतई न्याय संगत नहीं है और हम कांग्रेसीजन इसका पुर जोर विरोध कर रहे है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लाल सिंह दोहरे ने कहा कि भा जा पा सरकार की नीतियां जन विरोधी हैं इससे पहले किसानो को किसान विरोधी कानून बना कर परेशान किया और अब अग्निपथ जैसी योजना लागू करके देश के युवाओं की भावनाओं पर कुठारा घात करने की साजिश रच रही है हम सभी कांग्रेस जन आखिरी दम तक अपने नेता राहुल जी एवं देश के भविष्य युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर इंद्रभान सिंह, शिवभान सिंह, लालूराम, कुंअर सिंह, बीर सिंह, मान सिंह गौतम, ओम प्रक

Etawah News: व्यापार मंडल ने पुनः रविवार को साप्ताहिक बाजार बंदी की मांग की, एसडीएम को ज्ञापन दिया

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) : जिला प्रशासन द्वारा कस्बे में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार बंदी घोषित किए जाने के विरोध में यहां के तमाम व्यापारी एसडीएम से मिले और ज्ञापन सौंपकर बाजार बंदी का दिन फिर से रविवार घोषित किए जाने की मांग की है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. की जसवंतनगर इकाई के नगर अध्यक्ष अतुल बजाज एवं मंत्री राजीव यादव के नेतृत्व में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि कस्बे के बाजार में कई वर्षों से साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार सुनिश्चित है क्योंकि जसवंतनगर का बाजार ग्रामीण और किसानों पर निर्भर है।  ग्रामीण इलाके के लोग तहसील, बैंक एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में कार्य के लिये आते हैं और कस्बे के बाजार में खरीददारी करते हैं। अब साप्ताहिक बन्दी का दिन रविवार की जगह मंगलवार कर दिया गया है जिसका व्यापारी वर्ग विरोध कर रहा है। व्यापारी रविवार को आगरा, दिल्ली सहित कस्बे के  गाँव की मंडियों में खरीद फरोख्त करता है इसी के साथ स्कूल कॉलेज अन्य संस्थाएं रविवार को बंद रहती हैं।

Etawah News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन विभिन्न स्थानों पर योगा शिविर लगाए गए

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) : 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर योग शिविर लगाए गए। योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाए जाने पर जोर दिया गया। जिससे स्वास्थ्य एवं निरोगी रहेंगे। योग हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हुए तनाव मुक्त जीवन प्रदान करता है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही देश की सच्ची सेवा कर सकता है। यह बातें आरएसएस के जिला संघ संचालक राम नरेश शर्मा ने कहीं। वे यहां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योग करते रहने से बीमारियां दूर भागती हैं योग नियमित करते रहना चाहिए चिकित्सकों व दवाइयों की आवश्यकता नहीं रह जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पूर्वजों ने योग के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ बनाए रखा था इसलिए हमें भी उनका अनुसरण करना चाहिए। खंड शारीरिक प्रमुख विक्रम शंखवार ने कार्यक्रम के दौरान करीब दो सैकड़ा लोगों को विभिन्न प्रकार के योगासन कराए। बता दें कि सप्ताह भर से उक्त स्थल पर पूर्वाभ्यास भी कराया जा रहा था। खंड कार्यवाह राजकुमार यादव की अगुवाई में देश भक्

Etawah News: दुकानदारों ने खोले अपने प्रतिष्ठान मंगलवार की साप्ताहिक बंदी को नहीं किया स्वीकार

ब्यूरो संवाददाता इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला मंत्री इक़रार अहमद ने इटावा बाजार की साप्ताहिक बंदी रविवार के स्थान पर मंगलवार करने को लेकर विरोध करते हुए जिला अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सोमवार को दिया था और व्यापारियों से अपील की थी मंगलवार की बंदी का विरोध करें आजादी से लेकर अभी तक चली आ रही रविवार की साप्ताहिक बंदी को ही स्वीकार करें। सभी दुकानदारों ने आज मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान खोलकर यह स्वीकार कर संदेश दिया है कि रविवार की साप्ताहिक बंदी ही हम लोगों के लिए उचित है। आज मंगलवार को उन सभी लोगों के प्रतिष्ठानों को भी खुला देखा गया है जिन लोगों ने प्रशासन को गुमराह करके रविवार के स्थान पर मंगलवार की साप्ताहिक बंदी करने की मांग की थी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला प्रशासन से मांग व अनुरोध करता है कि आम व्यापारी एवं नागरिकों की मांग को ध्यान में रखते हुए रविवार साप्ताहिक बंदी को  सुनिश्चित किया जाए।

Etawah Mews: शांति देवी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं का हाईस्कूल व इंटर में शत प्रतिशत परिणाम।

आशीष कुमार इटावा : विकास खण्ड जसवंतनगर के कस्बे के मोहल्ला रेलमंडी में स्थित शांति देवी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं का हाईस्कूल व इंटर में शत प्रतिशत परिणाम रहा। विद्यालय प्रबंध समिति के लोगों ने बच्चों को मिठाइयां खिला कर उन्हें बधाई दी     यह जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधिका  श्रीमती विमलेश यादव तथा प्रधानाचार्य प्रतीक यादव ने बताया की कक्षा 10 में प्रथम स्थान पर कु० कृष्णा तथा द्वितीय स्थान पर कुमारी कशिश तथा तृतीय स्थान पर तन्मय यादव सफल रहे ।इसी प्रकार कक्षा 12 में प्रथम स्थान पर कुमारी शिवानी, द्वितीय स्थान पर छवि पाल सिंह तथा तृतीय स्थान पर रिया यादव होती रही उन्होंने बताया कि कक्षा 10 में कुल 30 छात्र-छात्राएं थी सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई जबकि कक्षा 12 में 60 छात्र-छात्राएं थी बे सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है इस दौरान अध्यापक मनोज यादव ,कमलेश ,अश्विनी यादव ,हेमलता, शैलेंद्र आदि मौजूद रहे

Etawah News: ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): विकासखंड जसवंतनगर में जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में विकासखण्ड महेवा में खण्ड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल संरक्षण समिति का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद इटावा से आये बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने प्रवर्तकता कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत विषम परिस्थिति मे रहने वाले परिवार के बच्चों का चयन कर उन्हें 2000 रुपये की धनराशि प्रदान लाभान्वित किया जाना है। उ0प्र0 मुुुुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 एवं सामान्य के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसी के साथ कोविड से अनाथ होने वाले बच्चोें को पी0एम0 केयर फण्ड से 18 वर्ष की आयु पूरी होने तक 10 लाख रूपये आर्थिक मदद किये जाने के विषय में बताया। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि बाल संरक्षण योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का चयन कर लाभ दिलाये ।   जनपद से आये उमर मुर्तजा खॉन जिला बाल संरक्षण इकाई ने बताया उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अर्न्तगत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत विभिन्न श्रेणियों में बालिकाओं को जन

Etawah News: रविवार को साप्ताहिक बंदी के समर्थन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : बाजार आजादी से लेकर आज  तक रविवार की साप्ताहिक वंदी सुनिश्चित है शहर का व्यापारी एवं दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी साप्ताहिक बंदी रविवार को  ही अपने परिवार के बच्चों के साथ एक दिन बिता कर उनकी शिक्षा एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखने का अवसर मिलता है। इटावा शहर का बाजार ग्रामीण क्षेत्र से लगा हुआ है और आसपास के कस्बों के लोग शहर इटावा के साप्ताहिक बाजार रविवार को लगता है जिस दिन छोटे छोटे दुकानदार अपनी रोजी-रोटी का माध्यम साप्ताहिक बाजार में व्यापार करके करते हैं। करोना काल से अभी तक व्यापारी पूरी तरीके से उबर नहीं पाया है और बाजार बंदी का दिन परिवर्तन करने से व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ेगा बेरोजगारी बढ़ेगी कचेहरी तहसील बैक पोस्ट ऑफिस सहित अन्य सभी सरकारी संस्थानों के खुलने पर छोटे बड़े सभी व्यापारियों को सीधा लाभ मिलता है मंगलवार की बंदी से इन सभी का व्यापार प्रभावित होगा और लोग बेरोजगार होंगे  बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा।   ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान युवा जिला अध्यक्ष

Etawah News: अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति घायल

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति घायल हो गया। जिसे जिला अस्तपताल से सैफई रेफर किया गया। विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के रविवार की शाम 5 बजे करीब मल्हूपुर निवासी बाबूराम का 30 वर्षीय पुत्र सतेंद्र शाक्य की भूपत सराय रेलवे फाटक की तरफ से नेशनल हाईवे को पैदल पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे सतेंद्र शाक्य गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्तपताल भेजा गया। जहाँ उपचार जारी है।

Etawah News: करो योग, रहो स्वस्थ और निरोगी

ब्यूरो संवाददाता इटावा : भारतीय योग संस्थान एवं भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के संयुक्त आवाहन पर आज प्रातः काल में साईं उत्सव गार्डन से लेकर कंपनी बाग तक इटावा की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यगणों एवं सम्मानित नगरवासियो के सहयोग से   तुलसी शाखा की योग प्रशिक्षिका दीप्ति मित्तल एवं भारतीय योग संस्थान से जुड़े डॉ श्रीकांत वर्मा  व प्रो. आर. के. अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में बहुत ही सुंदर नगर भ्रमण, योग जन जागरूकता प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य योग करो निरोग रहो। योग संस्थान का नारा है स्वस्थ भारत बनाना है। जैसे गगनभेदी नारे लगाई गए इसी के साथ ही योग साधिकाओ द्वारा उठ जाग मुसाफिर भोर भई अब रैन कहां जो सोवत है जैसे सुंदर भजनों को भी गाया गया। प्रभात फेरी के उपरांत कंपनी वार्ड में सभी लोगों को योग कराया भी गया। आज की प्रभात फेरी को सफल बनाने में  तुलसी शाखा के  सदस्यों में सुशीला राजावत, अनीता सिंह, नीलिमा चौधरी, पूरन सिंह पाल, पंकज कुमार सिंह चौहान, अंजू चौधरी, मंजू सिंह, श्यामला पांडे, शिव मंगल सिंह सहित अन्य सभी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

Etawah News: बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारेगी नींव फाउन्डेशन: आनन्द मित्तल

ब्यूरो संवाददाता इटावा : साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेस के डायरेक्टर व जनपद के जाने माने साइंस शिक्षक आनन्द मित्तल व शिक्षाविद परिधि वर्मा द्वारा बच्चों के बेस (नींव) को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा में नीव फाउन्डेशन क्लासेस का शुभारम्भ किया गया। एडीआईओएस डा.मुकेश यादव व अर्थशास्त्री प्रो.आर.के.अग्रवाल ने संस्थान का फीता काटकर व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। संस्थान संचालकों द्वारा एडीआईओएस डा.मुकेश यादव और विशिष्ठ अतिथि प्रमुख अर्थशास्त्री प्रो.आर.के. अग्रवाल को अंग वस्त्र ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा.मुकेश यादव ने संस्थान के संचालकों में आनंद मित्तल व परिधि वर्मा को संयुक्त रूप से बधाई देते हुए कहा कि, नीव फाउन्डेशन क्लासेस में कक्षा 6,7 व 8 के बच्चों को गणित इंग्लिश व साइंस विषय के साथ साथ इंजीनियरिंग मेडिकल व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की जो तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा कराई जायेगी वह निश्चित रूप से बच्चों में एक मजबूत नींव का भी कार्य करेगी।  विशिष्ठ अतिथि के रूप में पध

Etawah News: द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन का योग कार्यक्रम 21 जून को

ब्यूरो संवाददाता इटावा : आगामी 21 जून 2022 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के दिन होने वाले सामूहिक योग कार्यक्रम मानवता के लिए योग से सम्बंधित प्रेस वार्ता बाबा द माॅल ब्लू हेवन  रेस्टोरेंट में आयोजित हुई। जिसमें द योगा हाईव हीलिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में इष्टिका पुरी के सभी जनपद वासियों का आवाह्न करते हुए कहा कि, आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर हमारी संस्था द योगा हाइव हीलिंग फाउंडेशन प्रातः 6 बजे से इटावा क्लब में सामान्य योग का एक अभ्यास शिविर आयोजित करने जा रही है जिसके मुख्य अतिथि सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया एवं विशिष्ट अतिथि संदीप अग्रवाल (अधिशासी अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम) होंगे। उक्त कार्यक्रम में लगभग 400 लोगों के भाग लेने का अनुमान है।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-जन में योग के प्रति विश्वास जगाना है क्यों कि, योग करने से और प्रातः जल्दी उठने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हम बीमारियों से दूर रहते है। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था पिछले 3 जून से जनपद के कम्पनी गार्डन में लगातार योगा शिविर चला रही है जिसमे र

Etawah News: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के व्यापारियों की बैठक आयोजित

ब्यूरो संवाददाता इटावा:  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के व्यापारियों की एक बैठक तकिया स्थित एक होटल में आयोजित की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्नातक व शिक्षक एमएलसी की तरह व्यापारिक एमएलसी पद आरक्षित किया जाए ताकि व्यापारियों की समस्याओं को सदन में उठाया जा सके। इसके अतिरिक्त लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों की कई समस्याओं की चर्चा की।  फ़ूड सेम्पलिंग के दौरान व्यापारियों के उत्पीड़न को रोकने की बात कही। एक अन्य व्यापारिक संगठन द्वारा रविवार की जगह मंगलवार को साप्ताहिक बंदी घोषित किये जाने की चर्चा का विरोध करते हुए कहा कि इससे दुकानदारों का नुकसान होगा क्योंकि रविवार को सरकारी कार्यालय बन्द रहते है ऐसे में ग्रामीण इलाकों के जो लोग सरकारी काम से आते है और साथ मे खरीददारी भी करते है वो लोग नही आएंगे। मॉल कल्चर का विरोध करते हुए कहा कि इससे छोटे दुकानदारों का व्यापार चौपट हो रहा है।

Etawah News: श्री बजाज कमेटी ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

ब्यूरो संवाददाता इटावा :  श्री बजाज कमेटी इटावा (रजि०) व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सहयोग से निःशुल्क साप्ताहिक होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर काली वाहन मंदिर परिसर में लगाया गया जिसमें शहर व दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। डॉ० सत्यवीर सिंह यादव ने बताया कि प्रत्येक रविवार को कमेटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शाम 5 बजे से 8 बजे तक लगाती है, जो भी मरीज़ इलाज़ कराना चाहे वो लाभ उठा सकते हैं। आज सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और निशुल्क दवाएं प्राप्ति की। इस अवसर पर डॉ०सत्यवीर सिंह यादव, विजय सिंघल, चंद्रप्रकाश जैन,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन, जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी, जिला मंत्री इकरार अहमद, युवा जिला महा मंत्री संजीत कुशवाह, गौरव परेश गुप्ता आदि लोगों की मुख्य भूमिका रही।

Etawah News: जसवंतनगर की मैदानी रामलीला विशेष शैली शीघ्र अयोध्या में देखने को मिलेगी

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) कोरोना काल में बंद रहने के बाद अयोध्या की नित्य रामलीला का प्रारंभ पुनः हो चुका है अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जसवंत नगर की मैदानी रामलीला से जुड़े कलाकार अब अयोध्या में अपनी विशेष शैली की रामलीला करते हुए शीघ्र दिखाई देंगे। एक सप्ताह बाद ही अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉक्टर लव कुश द्विवेदी ने पुनः यहां का दौरा किया और यह जानकारी भी दी। प्रदेश के संस्कृति मंत्री द्वारा रुचि दिखाने के बाद अब यहां तेजी से काम शुरू होने के आसार बन गए हैं।                विवरण के अनुसार रविवार को निदेशक डॉक्टर लव कुश द्विवेदी अपने साथ इस परियोजना पर काम करने वाले आर्टिस्ट्स तथा अन्य इंजीनियरों को साथ लेकर आए थे तथा उन्होंने रामलीला मैदान में बनाई जाने वाली तमाम साइट पर संबंधित लोगों को उनके कार्यों का विवरण बताया । उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार इस कार्य को बहुत जल्द पूरा होता देखना चाहती है इसके लिए युद्ध स्तर पर सभी को  जुट जाना होगा इस परियोजना में काफी विलंब हो चुका है तथा पूर्व से प्रस्तावित कार्य ही यहां पर किया जाएगा प्रस्तावित कार्यों को अनावश

Etawah News: समाधान दिवस आयोजित, शिकायतें 10 निस्तारण शून्य

आशीष कुमार इटावा,विकास खण्ड जसवन्तनगर में  मॉडल तहसील सभागार में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस उप ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान 10 शिकायतें दर्ज हुईं जिसमें निस्तारण शून्य हो सका है। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग की रहीं। आयोजित कार्यक्रम में राजस्व विभाग के 9 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे एक शिकायती पत्र पुलिस विभाग से संबंधित था। फरियादियों की उम्मीदें घटती हुई दिखाई दीं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है।  उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण कराएं। समाज के पीड़ित लोगों की समस्याओं का निराकरण हो लेकिन उनके मातहत जितने अधिकारी हैं वह केवल कागजी खानापूर्ति करते हैं और लोगों की समस्याएं ज

Etawah News: मंगलवार की साप्ताहिक बंदी का विरोध करता है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल

ब्यूरो संवाददाता इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा आजादी से लेकर अभी तक इटावा शहर की साप्ताहिक बंदी रविवार की होती रही है लेकिन प्रशासन द्वारा शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं प्रमुख व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से विचार विमर्श न करते हुए  साप्ताहिक बंदी मंगलवार को की गई है जिसके कारण शहर के व्यापारियों में बड़ा विरोध है। रविवार और मंगलवार की बंदी को लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। इस मामले को लेकर प्रशासन को अपनी स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए। इटावा शहर का बाजार गांव कस्बों से लगा हुआ है रविवार की बंदी से व्यापारी अपने परिवार के बच्चों के साथ रविवार को स्कूल बंद होने के कारण अपने परिवार में समय देता है और आसपास के बाजार अन्य दिन बंद होने के कारण बाजारों में ग्राहक सौदा लेने के लिए आते हैं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मंगलवार की साप्ताहिक बंदी का विरोध करता है। विरोध करने वालों में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी

Etawah News: गांव के तालाब पर दबंगो ने किया कब्जा

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): थाना क्षेत्र के ग्राम महलई में दबंगों द्वारा गांव के बीचो-बीच बने तालाब पर कब्जा किया हुआ है जिसके चलते नालियों का पानी तालाब तक नहीं पहुंचता है जिससे गांव में भारी समस्या बनी हुई है ग्रामीणों ने तालाब से दबंगों का कब्जा हटाने तथा तालाब की सफाई करने की तहसील प्रशाशन  से मांग की बताते हैं कि उक्त तालाब पर पूर्व प्रधान तथा अन्य लोग कब्जा किए हुए ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस, एसडीएम आदि से लगातार शिकायतें की जा रही है मगर अभी तक ग्रामीणों की इस भीषण समस्या का निदान नहीं हुआ है गांव के ही प्रताप सिंह, सुनील कुमार, रामवीर, रमेश चंद, श्री दयाल, रामप्रकाश, अमर सिंह ,लाखन सिंह, रामसेवक आदि लोगों ने बताया कि इस अतिक्रमण के चलते गांव की नालियों का पानी तालाब तक नहीं पहुंचता है खासतौर से बरसात के दिनों में नालियों में घुटना घुटना तक पानी भर जाता है इससे मकान भी क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। ग्रामीणों ने इस संबंध में 4 दिन पूर्व उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह से पुनः मिले और उन्हें इस भारी समस्या से अवगत कराया उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है क

Etawah News: रेलवे स्टेशन की सुरक्षा परखने पहुंचे डीएम-एसएसपी

ब्यूरो संवाददाता इटावा : देश के विभिन्न हिस्सों में हुई हिसात्मक घटनाओं के मद्देनजर शुक्रवार को संवदेनशील स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए डीएम-एसएसपी ने रेलवे स्टेशन को चुना और पैदल गश्त की। इसके साथ ही जुमे की नमाज को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने अपना चेकिग अभियान भी जारी रखा। डीएम अवनीश राय और एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पहुच कर सुरक्षा का जायजा लिया। दोनों आला अधिकारियों का कहना है, शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने, आम जनमानस में विश्वास एवं सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य पैदल मार्च किया गया।  इस दौरान आम जनता से यह भी अपील की गई कि कहीं पर किसी प्रकार कोई भी संदिग्ध गतिविधि होते हुए और संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है। इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन और प्रशासन को दी जाए। आम जनमानस से संवाद स्थापित कर आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की गुजारिश भी की गई।