संवाददाता रिषीपाल सिंह बसरेहर/इटावा: कस्बा बसरेहर में इटावा बरेली हाइवे के दोनों तरफ जल निकासी के लिए व अन्य स्थानों पर पक्के नाले का निर्माण कराया गया है लेकिन इन नालों से जल निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया गया है और ना ही इन नालों की सफाई उचित तरीके से की गई है जिससे बरसात के मौसम में बरसात का पानी इन नालों के माध्यम से आगे जा सके। कहीं-कहीं तो इन नालों में घास फूस का बुरी तरीके से जमावड़ा लगा हुआ है जिससे यह पक्के नाले पूरी तरीके से बंद हो गए हैं तथा कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने ही नाले को बंद कर दिया है जिससे बरसात व घरों से निकलने वाला पानी सड़क के आस-पास ही भरा रहता है। आज कस्बा बसरेहर में हल्की बारिश से ही नालों की सफाई की पोल खुल गई है जबकि बरसात आने से पूर्व सभी जल निकासी के स्थानों को अच्छी तरीके से साफ कर लिया जाता है तथा जिन स्थानों पर मरम्मत कार्य होना होता है वह कार्य बरसात के मौसम से पूर्व ही कर लिया जाता है जिससे जल निकासी में कोई समस्या उत्पन्न न हो लेकिन कस्बा बसरेहर में सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया गया है जल निकासी के लिए पक्के नालों की जहां तोड़फोड़ हुई है
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें