Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

Etawah News: मैनपुरी फाटक अंडरपास पुल में जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात

ब्यूरो संवाददाता इटावा : शहर के प्रमुख मार्ग मैनपुरी आगरा रोड पर बने मैनपुरी फाटक अंडरपास पुल को बने कई वर्ष बीत गए हैं। लेकिन जबसे इस अंडरपास पुल का निर्माण कार्य हुआ है तब से अब तक यहां हर वर्ष जनता व हर आने जाने वाले राहगीरों को बरसात के दिनों में मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। क्योंकि यहां बारिश के दिनों अंडरपास में जलभराव हो जाने के कारण हजारों वाहन डूब कर खराब हो चुके हैं।  इस अंडरपास में कई बार अधिकारी व जनप्रतिनिधि यहां जलभराव में मुसीबतों का सामना कर चुके हैं। जिससे जनता काफी नाराज रहती थी। लेकिन अब इस समस्या को निजात दिलाने की नगर पालिका से नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति गुप्ता व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू ने ठान ली है और स्वयं लगातार दिन रात कई घंटों बैठकर अपने देखरेख में निर्माण कार्य कराने में जुटे हुए हैं। कुलदीप गुप्ता ने बताया लंबे समय से जनपद व इस जनपद में आने जाने वाले राहगीरों को यहां बरसात में जलभराव का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि 10 दिनों बाद इस मैनपुरी फाटक अंडर ब्रिज पुल में जलभराव नहीं होगा उन्होंने बताया हमने दिल्ली में अने

Etawah News: यूपी में लॉ एंड ऑर्डर हुआ खत्म, नेताओं पर गोलियां और अदालत में हो रही हत्याएं : शिवपाल यादव

ब्यूरो संवाददाता इटावा/जसवंतनगर: क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव एक मेडिकल स्टोर का उद्घाटन करने पहुंचे जहाँ उद्घाटन के मौके पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।  शिवपाल यादव ने कहा पूरे उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज है नहीं, जो भी अपराधी हैं उनके हौसले बड़े हुए हैं। सरकार झूठा ढिंढोरा कानून व्यवस्था का पीट रही है। जब थानों में पुलिस सुरक्षा में अदालतों में हत्याएं हो जाएं। तो लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज उत्तर प्रदेश में बची नहीं है। उन्होंने कहा जब चुनाव आते हैं। तो भारतीय जनता पार्टी के लोग इसी तरीके से मुद्दे ढूंढते हैं। इसी तरीके से प्रचार करेंगे, लेकिन करेंगे कुछ नहीं। न कुछ करना है ना हो पाएगा। इस तरीके की बातें सामने लाएंगे। चुनाव का समय आ रहा है तो इस तरीके की बातें उठेंगे। भाजपा के लोग ऐसे मुद्दे उठाएंगे। उत्तर प्रदेश और देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता को परेशान कर दिया है। भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई है। इस पर बात नही करेंगे। केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो भी भाषा बोल रहे हैं। इसी

Etawah News: नगरपालिका चेयरमैन ने किया ट्यूबवेल का भूमि पूजन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : नगरपालिका परिषद चेयरमैन ज्योति गुप्ता ने शुक्रवार को तिकोनिया पुल के पास ट्यूबवेल का भूमि पूजन किया। पुराने शहर के साथ नये शहर के 6 मुहल्ले में ट्यूबवेल से जल सप्लाई की व्यवस्था हो सकेगी।  पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नया ट्यूबवेल लगने से शहर के मुख्य मोहल्लों साबितगंज, घटिया अजमत अली, पुल कहारन, जटपुरा, आलमपुरा, सरायशेख, पथवरिया, नौरंगाबाद आदि में अब पानी की किल्लत दूर होगी। ट्यूबवेल का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष ने भूमि पूजन व नारियल फोड़ कर किया।  इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, चौगुर्जी सभासद व जिला योजना की सदस्य पूनम पांडेय, पथवरिया सभासद मु.इकबाल, साबित गंज सभासद मु.इरफान, छिपैटी सभासद केशव यादव, भारतेंद्र भारद्वाज, शमशुद्दीन अंसारी, धीरेंद्र यादव, पूर्व सभासद राजेश, रजनीश राठौर, शिवम पाल,अर्पित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Etawah News: एसएसपी व उनकी धर्मपत्नी की पहल : महिलाओं को दिए हेलमेट

ब्यूरो संवाददाता इटावा : एसएसपी संजय कुमार वर्मा व उनकी धर्मपत्नी नीलम वर्मा की पहल पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने शास्त्री चौराहा पर महिलाओं को हेलमेट वितरण कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।  उन्होंने महिलाओं को निःशुल्क हेलमेट वितरण कर सभी को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की सलाह दी, साथ ही सभी को यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क पर वाहन निर्धारित गति सीमा में चलाने एवं अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने, चार पहिया वाहन में अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया।  इस दौरान क्सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, समेत अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Etawah News: ऊसराहार थाने में भरा बरसाती पानी, एक घंटे की बारिश में क्षेत्र हुआ पानी से लबालब

ब्यूरो संवाददाता इटावा : शुक्रवार को ऊसराहार में हुई बारिश से घर, थाना व सड़के सब पानी पानी हो गये। ऊसराहार में किशनी- बिधूना रोड बनी नालियां पिछले सात साल से साफ नही हुई है। इसलिए नालियां बुरी तरह चौक हो गई है। प्लास्टिक और मिट्टी से पटी नालियों पर कुछ मकान मालिकों ने अपने मकान के सामने अतिक्रमण कर लिया है, जिससे नालियों की सफाई नही हो पा रही है।  पिछले दिनों एसडीएम देवेन्द्र कुमार पांडेय ने नालियों तक अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को चेतावनी भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद न तो अतिक्रमण हटा और न ही नालियों की सफाई करायी गयीं। ऊसराहार कस्बा मौहरी व भरतपुर खुर्द ग्राम पंचायत से जुड़ता है ऐसे में पिछले दिनों भरतपुर खुर्द के ग्राम प्रधान हवलदार ने नालियां साफ कराने का प्रयास भी किया लेकिन नालियों पर फैले अतिक्रमण के चलते सफाई नही हो सकी। भरथना रोड पर भी एक छोर पर नाली बनी है जिसे जगह- जगह लोगों ने मिट्टी डालकर अवरुद्ध कर दिया है, जिससे बारिश के साथ घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर फैल रहा है।  शुक्रवार को जब बारिश हुई तो पानी नालियों से नही निकल पाया और घरों में जा घुसा। सत्यप्रकाश गुप्ता, नरेंद

Etawah News: शुरू हुआ रामनगर ओवरब्रिज का काम, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य

ब्यूरो संवाददाता इटावा : लम्बे इंतजार के बाद सेतु निगम ने रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का काम शुरू करा दिया है। जबकि अन्य विभागों के द्वारा अभी तक यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम शुरू नहीं किया गया है। वही रेलवे ने भी रेलवे ट्रैक के ऊपर पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भूमि पूजन के बाद अब काम शुरू हो सका है। रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर 7364.88 लाख रुपए की लागत से ओवर ब्रिज का निर्माण होना है सितंबर 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने 15 जून को ओवरब्रिज निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था लेकिन भूमि पूजन के 12 दिनों तक कोई भी काम शुरू नहीं हुआ था। सेतु निगम ने रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर बिना काम शुरू किए ही बैरियर लगा दिए थे जिन पर लिखा था कार्य प्रगति पर है।  पूजन से पहले ही ओवर ब्रिज के लिए मटेरियल के साथ मशीनें भी आ गई थी और पिलर के लिए जाल भी बनकर तैयार हो गए थे लेकिन जिन विभागों को यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम कराना था उनके द्वारा अभी तक काम की शुरुआत नहीं की गई है जब जल निगम के द्वारा कुछ काम कराया गया है। सेतु निगम ने रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के निकट पिलर

Etawah News: व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापारियों ने चोरी की घटनाओं का खुलासा किए जाने की मांग

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन नवीन सभागार में आयोजित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले में हुई छोरियों का फिर खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया और कहा कि महिलाओं से छेड़खानी करने वालों से शक्ति से निपटा जाएगा ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए सभी लोगों को सावधानी बरतनी होगी किसी भी प्रकार का ओटीपी किसी को फोन पर या अनजान व्यक्ति को ना बताएं फिर भी कोई घटना हो जाती है उसके तुरंत सूचना पुलिस को दें। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने बीते दिनों व्यापारियों के घरों में हुई चोरी की घटना का खुलासा किए जाने की मांग की 18 जून को बकेवर ग्राम पंचायत कुनेठा भिठारा आयकर विभाग के रिटायर अधिकारी इलाकेदार यादव के घर की चोरी जिसमें सोने चांदी सहित रुपयों की चोरी हुई थी नगला मिलक एक ही रात में 3 घरों में चोरी हुई इन सभी चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग की गई है।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने रामगंज बाजार की सड़क के बीचो बीच गड्ढे हैं

Etawah News : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया व्यापारी कल्याण दिवस, व्यापारियों को दानवीर भामाशाह रत्न से किया सम्मानित

ब्यूरो संवाददाता इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में पचराहा  स्थित जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीक मंसूरी के प्रतिष्ठान पर 29 जून दानवीर भामाशाह जयंती व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर जनपद इटावा के  भामाशाह व्यापारी श्री पंडित किशन शर्मा मोहम्मद शहीद रामसेवक गोयल को वीर भामाशाह रत्न से सम्मानित किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने फूल माला पट्टा एवं प्रशस्ति पत्र देकर व्यापारियों को सम्मानित किया इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा दानवीर भामाशाह जयंती को उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारी कल्याण दिवस घोषित किया इस अवसर पर आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भामाशाह व्यापारियों का सम्मानित करके व्यापारी सम्मान दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम सिंह वर्मा जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जिला प्रवक्ता इकरार अहमद जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष राठौर जिला उपाध्यक्ष अ

Etawah News: मासूम बेटी के सामने माँ ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, बेटी ने बताई आँखोदेखी

ब्यूरो संवाददाता इटावा : थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में महेरा फाटक के सुंदरपुर ओवरब्रिज के निकट 4 बच्चों की मां ने बेटी के सामने ट्रेन से कटकर जान दी। रोती-बिलखती बच्ची ने राहगीरों को घटना के बारे में जानकारी दी और अंगुली से इशारा करते हुए मां का शव दिखाया। राहगीरों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।  सुंदरपुर ओवरब्रिज पर सुनीता देवी(30) अपनी 9 साल की बेटी मधु के साथ आई और बच्ची को वहीं खड़ा कर खुद ट्रेन के आगे लेटकर जान दे दी। बच्ची मधु ने कहा, ''मम्मी मुझे यहां रेलगाड़ी दिखाने लाई थी। उन्होंने मुझे यहां (ओवरब्रिज) पर खड़ा कर दिया। इसके बाद वो नीचे उतरकर चली गई। उधर से ट्रेन आ रही थी और मम्मी पटरी पर लेट गईं। वो कट गईं।'' यह कहते हुए बच्ची रोने लगी। बच्ची मधु ने बताया, ''पापा रोज दारू पीकर आते थे। आज सुबह उन्होंने मम्मी को बहुत मारा। पापा हर रोज मम्मी को मारते थे। पापा-मम्मी से सुबह से लड़ रहे थे। इसके बाद वो मुझे लेकर यहां आई थी। मम्मी मेरी मर गई हैं। पापा मेरे सरिया बांधने का काम करते हैं।'' मधू ने रोते हुए अपने परिवार के बारे में पूरी जानकारी दी। उ

Etawah News: उप शिक्षा निदेशक बने डीआईओएस राजू राणा, मनोज कुमार होंगे इटावा के नए डीआईओएस

ब्यूरो संवाददाता इटावा : डीआईओएस राजू राणा पदोन्नत होकर अब उप शिक्षा निदेशक हुए। राजू राणा को उप शिक्षा निदेशक बनाए जाने पर गुरुवार को अवकाश के बावजूद प्रधानाचार्यो तथा शिक्षकों ने उन्हे डीआईओएस कार्यालय पहुंचकर बधाई दी।  राजू राणा ने इटावा में डीआईओएस का पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है और अब वे उप शिक्षा निदेशक कानपुर का पद संभालेंगे। गुरुवार को एडीआईओएस डा. मुकेश यादव, प्रधानाचार्य संजय शर्मा, शिवशरण लाल त्रिपाठी, डा. उमेश यादव, डा.कैलाश यादव तथा जगदीश सिंह यादव सहित शिक्षकों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने राजू राणा को बधाई दी। मनोज कुमार अब इटावा के डीआईओएस होंगे। वे अभी आगरा में जिला विद्यालय निरीक्षक हैं अब उन्हे इटावा का डीआईओएस बनाया गया है। ऐसी संभावना है कि मनोज कुमार शुक्रवार को इटावा आकर अपने पद का कार्यभार संभालेंगे।

Etawah News: चंद्रशेखर पर हुए हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, जेड प्लस की सुरक्षा देने की मांग की

ब्यूरो संवाददाता इटावा : कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों की संख्या में आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद को सुरक्षा दिए जाने की मांग सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया। सहारनपुर के देवबंद में चंद्र शेखर आजाद पर हमले से प्रदेश भर में प्रदर्शन हो रहा है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर सहारनपुर में हुए जानलेवा हमले को लेकर गुरुवार को आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन में जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले का विरोध करते हुए उनकी जेड प्लस सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि, अगर उनको सुरक्षा नहीं दी जाती है। तो वह इटावा के साथ-साथ भारत बंद भी करेंगे। राज्यपाल के नाम उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उनकी सुरक्षा को जल्द से जल्द दिए जाने और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। भीड़ का संचालन कर रहे आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश आजाद ने कहा कि हमारी मांग है कि हमारे बड़े भाई चंद्र शेखर आजाद के साथ हम

Etawah News: ईद उल अजहा पर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : ईद उल अजहा की नमाज यहाँ के ईदगाह पर गुरुवार को नगर व ग्रामीण इलाको से आये हजारों नमाजियों ने पूरे अहतराम और अकीदत से अदा की और इस मुबारक मौके को देने के लिए तमाम मोमिनो और नमाजियों ने परवर दिगार का शुक्र अदा किया अपने व मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। बकरीद के दिन पशु की कुर्बानी करने का काफी खास महत्व है. कुर्बानी के बाद पशु के गोश्त को तीन हिस्सों में बांट दिया जाता है।  इन तीन हिस्सों में एक हिस्सा गरीबों के लिए भी रखा जाता है। बकरीद पर कुर्बानी का काफी खास महत्व है। कुर्बानी के बाद जो गोश्त निकलता है, उसे तीन हिस्सों में बांट दिया जाता है। इनमें एक हिस्सा खुद के लिए, एक रिश्तेदारों के लिए और एक गरीबों के लिए होता है. इन हिस्सों को सही से बांटने के बाद ही कुर्बानी का गोश्त जायज माना जाता है.   नमाज ईदगाह के इमाम हाफिज मोहम्मद आसिफ चिश्ती ने अदा करायी । इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकवाद देने का सिलसिला शुरू हुआ। इस बार खास बात यह देखने को मिली कि राजनैतिक बड़े नेताओं की जमात ईदगाह से नदारद थी। दरअसल हाल फिलहाल कोई भी चुनाव करीब नही है, इस

Etawah News: ग्राम संगठन लेखपाल का प्रशिक्षण सकुशल संपन्न

संवाददाता रिषी पाल सिंह इटावा : उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एएफसी इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में पंजाब नेशनल बैंक के किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई में ग्राम संगठन लेखपाल का प्रशिक्षण  बुधवार को संपन्न हुआ।  शौकत अली उपायुक्त स्वरोजगार ने बताया कि लगातार ग्रामीण परिवार की महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। विपिन कुमार यादव, निदेशक किसान प्रशिक्षण केंद्र सैफई ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आम आदमी को दिए जा रहे लाभप्रद योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने समूह की महिलाओं को हर संभव सहयोग करने की बात कही। डॉ नंदकिशोर साह जिला मिशन प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं के जीवन को नई दिशा दे रही है। महिलाएं समूह से जुड़कर अपनी मेहनत और लगन से भविष्य की रेखाओं को स्वयं निर्धारित कर रही है। प्रशिक्षण में ग्राम संगठन के सभी लेखा पुस्तिकाओं के लेखन की जानकारी दी गई। प्रोजेक्टर, फिलिप चार्ट, रौल प्ले एवं टीम वर्क के माध्यम से अभ्यास कराया गया। ब्लॉक मिशन प्रबन्धक शशि कुमार ने कहा कि ग्राम संगठन के रूप में समूह के पारदर्शी तरीके से कार्य करने के लिए स्तंभ के रूप मे

Etawah News: शांतिपूर्ण तरीके से अदा हुई नमाज, गले मिलकर दी बधाई, डीएम-एसपी ने नमाजियों को दी मुबारकबाद

ब्यूरो संवाददाता इटावा : त्याग और बलिदान की प्रेरणा देने वाला ईद-उल-अजहा का त्योहार पूरे जिले में गुरुवार को अकीदत के साथ मनाया जा रहा है। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखने के पूरे इंतजाम किये गए हैं। नगर और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों और ईदगाहों में पूर्व निर्धारित समय पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। जिस क्रम में ईदगाह में ईद उल अजहा बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुई। कुर्बानी के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। प्रशासन जिले में मुस्तैद नजर आया। डीएम एसएसपी सहित आलाधिकारियों की मौजूदगी में नमाज की गई।  जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि सभी मस्जिदों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस प्रशासन की तैनाती है और सभी स्थानों पर सेक्टर जॉन स्कीम को लागू किया गया है। डीएम ने कहा कि प्रशासन क्षेत्र में भ्रमणशील है। ईदगाह की नमाज में आकर देखा गया है। व्यवस्थाएं पूरी तरह से ठीक है, कमेटियों से अपेक्षा की थी हमारे इमाम और धर्मगुरु सभी लोगों ने नमाज ईदगाह के अंदर ही संपन्न हुई है। किसी भी सार्वजनिक रास्ता मुख्य मार्ग सड़कें बाधित नहीं है।  कुर्बानी को लेकर के सभी को रूल्स बता

Etawah News: बम्बा में नहाने गये तीन ममेरे भाइयों में एक डूबा, पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिला शव

ब्यूरो संवाददाता इटावा : थाना बकेवर क्षेत्र के बम्बे में चकरनगर से अपने मामा के दो लड़कों के साथ लखना कस्बे के पास भोगनीपुर झाल नहर पुल से निकले खाकी बम्बे से यमुना नदी में जाने वाले नाले के झरने में नहाते समय एक 17 वर्षीय किशोर डूब गया था। दो अन्य किशोर सकुशल पानी से बाहर निकल आए थे। डूबे किशोर का काफी देर तक कोई सुराग नहीं लग सका लेकिन गोताखोरों ने देर शाम किशोर का शव पानी से बरामद कर लिया। गोताखोरों के साथ चौकी इंचार्ज को भी स्वयं वर्दी उताकर उसे तलाशने के लिए कूदना पड़ा था। चकरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम छिबरौली निवासी हाल निवास चकरनगर अभिजीत सिंह परिहार पुत्र ईश्वरी सिंह उम्र 15 वर्ष बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे अपने मामा के लड़कों शिवा पुत्र शैलेन्द्र सिंह भदौरिया व अनुज सिंह पुत्र प्रमोद सिंह निवासीगण भुवनपुरा सांकरी थाना फूप भिंड मध्य प्रदेश के साथ मोटरसाइकिल से नहाने के लिए बंबा आये थे। तीनों किशोर नहाने के लिए जब पानी में उतरे तो अभिजीत नहाते नहाते झरने के बंधा की ओर बढ़ने लगा जहां काफी गहराई थी उसी में डूबकर वह लापता हो गया। साथ नहा रहे दोनों किशोरों ने उसे बचाने की भी कोशिश क

Etawah News: आई टी आई में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 03 जुलाई तक आवेदन करें

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : प्रधानाचार्य राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  इटावा डा० राजकुमार सिंह ने जनपद इटावा में संचालित समस्त राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2023 में प्रवेश हेतु इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि दिनांकः 09 जून, 2023 से 03 जुलाई, 2023 तक आई0टी0आई0 में प्रवेश हेतु आवेदन www.scvtup.in पर चल रहे है।  इच्छुक अभ्यर्थियों को वेबसाइट www.scvtup.in को खोलना होगा, तथा उस पर बने लिंक "Online Submission of Application for Admission for Session 2023 For Government/Private ITI पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व OTP से मोबाइल नं० का सत्यापन कराना होगा। फार्म भरने के पश्चात उसे Preview वाले पृष्ठ पर अंकित Procces For Payment के लिन्क पर ऑनलाइन भुगतान भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन में सहायता हेतु सहायता विवरणी ई-फार्म में वेबसाइट http:www.scvt.in पर उपलब्ध हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु हाईस्कूल अंकतालिका, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, फोटो स्केन किया हुआ, एवं हस्ताक्षर स्केन किये हुए की आवश्यकत

Etawah News : 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस घोषित, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, व्यापारियों ने लड्डू बांटकर दी बधाई

ब्यूरो संवाददाता इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में पिछले 3 दर्शकों से की जा रही मांग को आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा करते हुए दानवीर भामाशाह जी की जयंती 29 जून पर व्यापारी कल्याण दिवस घोषित किए जाने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया।  उत्तर प्रदेश के संपूर्ण व्यापारियों की तरफ से मुख्यमंत्री को व्यापारी समाज की ओर से हृदय से धन्यवाद। उत्तर प्रदेश सरकार की वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना का विशेष आभार जिन्होंने इस मांग को पूरा कराने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। व्यापारी समाज लंबे समय से व्यापारी दिवस की मांग कर रहा था। जिस को पूर्ण करते हुए व्यापारी की मांग को मानते हुए योगी आदित्यनाथ ने व्यापारी समाज का मान बढ़ाया है, इटावा जनपद के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ी। बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन, जिला कोषाध्य

Etawah News: पारिवारिक कलह के चलते युवक ने की गोली मरकर आत्महत्या

ब्यूरो संवाददाता इटावा : थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके के अशोक नगर के निवासी सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी व्यापारी के पुत्र निखिल यादव उर्फ़ ऋषि ने रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने की वजह साफ नहीं हो पा रही है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पत्नी से अनबन के चलते आत्महत्या की वारदात को निखिल ने अंजाम दिया है। निखिल की शादी इसी साल 20 मई को मैनपुरी जिले के किशनी स्थित पहाड़पुरा गांव की रहने वाली युवती से हुई थी। गोली मारकर आत्महत्या की घटना के बाद परिजन पहले निजी नर्सिंग होम निखिल को लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद जिला मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लेकर आया गया। इसी बीच पुलिस अधिकारियों को अस्पताल से इस घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद जिला अस्पताल में फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी पहुंचे, जो पूरे मसले को लेकर जांच करने में जुटे हैं।ऐसा बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले मरने वाले ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल के जरिए बात की है जिसके बाद गोली मारकर जान दी है। मृतक के भाई ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है कि

Etawah News : ड्रोन कैमरे से बिजली चैंकिग, निजता के अधिकार का उल्लंघन, व्यापार मंडल नें जताया रोष

ब्यूरो संवाददाता इटावा: उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नें बिजली विभाग द्वारा बिजली चैंकिग के लिये ड्रोन कैमरे के उपयोग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे आम आदमी की निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया है। व्यपार मण्डल के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर कोई बिजली चोरी करता है तो विभाग उस पर कठोर कार्यवाही करे परन्तु कैमरे द्वारा उसके घर में झाकंना सभ्य समाज में कतई उचित नहीं कहा जा सकता और कानून के हिसाब से भी गलत है। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि इस भीषण गर्मी की वजह से सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार के लोग घरों की छतों पर ही सोते हैं, ऐसे में सुबह सुबह उनकी छतों पर बिजली विभाग द्वारा कैमरे से चैकिंग की जाती है, जहां छतों महिलाएं भी सो रहीं होती हैं, ऐसे में चैकिंग शहर की शान्ति व्यवस्था को भी बिगाड़ सकती है, इसलिए जिले के आला अधिकारियों से निवेदन है कि ड्रोन कैमरे द्वारा बिजली चैंकिग तत्काल प्रभाव से बन्द की जाये। मांग करनें वालों में प्रमुख रूप से जिलामहामंत्री रिषी पोरवाल, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, युवा ज

Etawah News : सरदार पटेल चौक के सौंदर्यीकरण का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : सरदार पटेल चौक(पक्के तालाब चौराहे) के सौंदर्यीकरण कार्य  का भूमि पूजन  चेयरमैन श्रीमती ज्योति गुप्ता एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  कुलदीप गुप्ता संटू  ने किया।पूजन से पूर्व दोनो।लोगो के द्वारा लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।  पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने कहा कि आप लोगो के आशीर्वाद से हम विकाश की आशा पर जीतकर आए है।साथ ही आप लोगो ने सभासदों को भी इसी आशा से जिताया है।जिस प्रकार हम अपना घर साफ एवम सौंदर्यीकरण कर  रखते है,उसी प्रकार हम लोगो का दायित्व है कि नगर को भी साफ एवम सुंदर रखे।आप लोगो को में विश्वास दिलाती हूं कि आप लोगो के आशीर्वाद से नगर के विकाश में कोई कोर कसर नही रखूंगी।  पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कुलदीप गुप्ता ने कहा कि पुरबिया टोला हमारा घर है , हमे एवम अध्यक्ष ज्योति गुप्ता को जो आशीर्वाद आप लोगो ने दिया है उसको हम लोग कतई भूल नही सकते ।हमारे ऊपर कुर्मी समाज का ऋण है।साथ मैं अध्यक्ष नगर पालिका से कहूंगा कि नगर पालिका को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर विकाश की ऐतिहासिक इबारत आपको लिखनी है।साथ ही मैं नगर के लोगो से अपील करूंग

Etawah News: भारत विकास परिषद ने धूमधाम से मनाई संस्थापक डा सूरज प्रकाश की जयंती

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवन्तनगर द्वारा ब्राइटेड एजुकेशनल एकेडेमी में भारत विकास परिषद के संस्थापक डा0 सूरज प्रकाश की जयन्ती बहुत ही धूमधाम से मनाई गयीI परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार ने डॉ सूरज प्रकाश के जीवन प्रकाश डालते हुये बताया कि उनका जन्म पंजाब प्रान्त (पाकिस्तान) के गुरुदास पुर जिले के एक गाँव छमल में 27 जून 1920 को हुआ था। हमेशा ही शीर्ष स्थान पर रहने वाले डॉ सूरज प्रकाश तथा उनका परिवार आर्य समाज का अनुयायी था, 1943 में एम.बी.बी.एस. की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने के बाद उन्हें मिशन गंगा राम अस्पताल लाहौर में हाउस सर्जन की नौकरी मिल गई। 1947 में विभाजन के समय लोगों को आतंकियों के हाथों बचाने हेतु डा० सूरज प्रकाश ने पाकिस्तान छोड़कर भारत आये लोगों को पुनर्वास कराने में तन्मयता के साथ लग गये। सन् 1962 में भारत चीन युद्ध के दौरान 'सिटीजन कौंसिल" की स्थापना कर घायलों के इलाज में लग गएI जीवन पर्यंत उन्होंने भारत माता की सेवा कीI परिषद के वरिष्ठ सदस्य राजीव माथुर ने बताया कि डॉ सूरज प्रकाश सिटीजन कौंसिल का विस्

Etawah News : दंगा/बलवा नियंत्रण के दृष्टिगत पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल किया गया

ब्यूरो संवाददाता इटावा : एसएसपी इटावा संजय कुमार के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाइन इटावा ‌परेड ग्राउंड पर पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा/ बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  संजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन इटावा फील्ड में जनपदीय पुलिस कर्मियों द्वारा दंगा/बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दंगा/बलवा नियंत्रण मॉक ड्रिल में प्रतिभाग कर रहे पुलिसकर्मियों को भविष्य में कभी भी किसी भी परिस्थिति में दंगों एवं बलवाओं में आक्रोशित भीड़ से स्वयं को बचाव करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस कर्मी द्वारा बलवा एवं दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल के दौरान प्रयुक्त होने वाले उपकरणों बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, डंडा, टियर गैस गन,  कंसील्ड, रबर बुलेट, फायर ब्रिगेड इत्यादि के साथ संपूर्ण बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा श्री सत्यपाल सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कपिल देव सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री सुबोध गौतम, क्षेत्राधिकारी नग

Etawah News: छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई

ब्यूरो संवाददाता इटावा : पुरबिया टोला स्थित के0के0 इंटर कॉलेज में छत्रपति शाहूजी महाराज जयन्ती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुरबिया टोला की प्राचीन परंपरा में शुमार रहे श्री जगदीश विजय नाटक क्लब के बुजुर्ग कलाकारों द्वारा किया गया।  डा०श्रीकान्त वर्मा ने स्वागत भाषण एवं छत्रपति शाहूजी महाराज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में कुर्मी समाज के होनहार बच्चों का नृत्य गायन का प्रस्तुतीकरण किया, श्री कृष्ण वर्मा, अधिशासी अधिकारी, रेडियो स्टेशन आगरा द्वारा अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। इंजिनियर अजय वर्मा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा ने कुर्मी क्षत्रिय समाज पुरबिया टोला इटावा संस्था के गठन एवं इस कार्यक्रम के उद्देश्य एवं थीम पर फोकस करते हुए उपस्थित समाज के नागरिकों को उच्च शिक्षा व्यापार शादी विवाह में पुरबिया टोला से बाहर निकलने का मंत्र दिया लोगों को उनकी आर्थिक तकनीकी शिक्षा योग्यता क्षमता के अनुसार लोकल स्तर, प्रदेश स्तर,देश स्तर पर रोजगार दिलाने एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए बल दिया। क्षितिज व

Etawah News : अन्ना मवेशियों को पकड़ने के लिए जिलाधिकारी ने बनाई समिति

ब्यूरो संवाददाता इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुरूप उत्तर प्रदेश के समस्त ग्रामीण व शहरी स्थानीय क्षेत्रो में सभी निराश्रित गोवंश का संरक्षण किया जाना है। परन्तु जिलाधिकारी के भ्रमण के समय संज्ञान में आया है कि पूरे जनपद में सड़कों के किनारे/डिवाइडर पर गोवंश एकत्रित रहते हैं, जिससे कि दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे निराश्रित गोवंश द्वारा कृषकों की फसलों का नुकसान किया जा रहा है एवं कृषकों को आर्थिक क्षति हो रही है तथा जनसुनवाई पोर्टल (आई. जी. आर.एस.) एवं अनेकों सोशल मीडिया / समाचार पत्रों पर निराश्रित गोवंश के सम्बन्ध में निरन्तर शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं।  इसी लिये जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर जनपद में गोवंश को संरक्षित कराने के उद्देश्य से तहसील स्तर पर समिति का गठन किया गया जोकि सप्ताह में एक बार क्षेत्र का भ्रमण करेंगे एवं निराश्रित गोवंश का संरक्षण और गौशालाओं में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करेंगे साथ ही सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों पर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुये प्रभावी समाधान भी सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकार

Etawah News: सेवन हिल्स में आयोजित हुई तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सेवन हिल्स इंटर कॉलेज पक्का बाग इटावा में में विगत 26, 27 एवं 28 जून को आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम ऑन एक्सपीरियंशियल लर्निंग फॉर टीचर एंड नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तत्पश्चात उपस्थित सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया और सभी ने एक दूसरे को परिचय भी दिया।  इस कार्यशाला में जनपद इटावा के विभिन्न सीबीएसई विद्यालयों के लगभग एक सैकड़ा से भी अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों ने विशेष सत्र में बच्चों को कक्षा में पढ़ाने के विभिन्न प्रकार के सरल स्किल्स को सीखा और बच्चों से क्लास में लगातार संवाद बनाए रखने की बारीकियां सीखी। इस विशेष कार्यशाला में विद्यालय के चेयरमैन एडवोकेट शिव किशोर दुबे सहित ट्रस्टी सुनील राजपूत एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ दुबे उपस्थित रहे। कार्यशाला का सफल संचालन सी.बी. मिश्रा एवं नंदनी लहरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Etawah News : भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरजप्रकाश की जयंती मनाई, टीबी रोगियों को दी आहार पोटली

ब्यूरो संवाददाता इटावा: भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जी 103वी  जयंती के अवसर पर आज जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र इटावा में टीबी रोगियों को पोषण आहार पोटली का वितरण किया गया। भारत विकास परिषद तुलसी शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश चंद्र यादव ने टीबी रोगियों को गोद लेते हुए कहा कि टीबी रोगियों को दवा के साथ अच्छा पोषण आहार  की भी आवश्यकता होती है जिससे वह जल्दी स्वस्थ हो सके। इसी कारण आज पांच टीबी रोगियों को तुलसी शाखा द्वारा गोद लिया गया है। इस आयोजन में तुलसी शाखा की अंजू चौधरी, मंजू सिंह एवं प्रीतम खन्ना की उपस्थित रहीं। तुलसी की वरिष्ठ सदस्य प्रीतम खन्ना जी द्वारा डॉक्टर सूरज प्रकाश जी के व्यक्तित्व एवं समाज सेवा के उनके कार्यों के विषय में उपस्थित लोगों को बतलाया गया।  जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शिवचरण हेंब्रम ने कहा कि 2025 तक टीवी मुक्त लक्ष्य प्राप्त करने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता के साथ प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीवी रोगियों को समाजसेवी संस्थाओं, व्यवसायिक घरानों, सरकारी कर्मचारियों आदि से संपर्क कर निश्चय अमृत बनकर टीवी

Etawah News: साक्षी अग्रवाल बने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा नगर मंत्री

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में युवा नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल की संस्तुति पर युवा नगर मंत्री रॉबिन जैन ने साक्षी अग्रवाल को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण कराई इस अवसर पर जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने व्यापार मंडल का प्रमाण पत्र और पट्टा देकर सदस्यता रसीद देकर सम्मानित किया नव मनोनीत युवा नगर मंत्री साक्षी अग्रवाल ने कहा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनहित में एवं व्यापारियों के  हित मे संघर्षशील है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल( बंसल गुठ ) कि मैं तन मन से सेवा करते हुए व्यापारियों के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा इस अवसर पर जाहिद अंसारी बिट्टू जैन पप्पू भाई आदि व्यापारी शामिल रहे।

Etawah News : समस्या के त्वरित निराकरण हेतु सभी तहसीलों में बने नियंत्रण कक्ष

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आगामी त्यौहारों के दौरान आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जनपद की समस्त तहसीलों में एक - एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।  जिसमें ब्लाक तहसील स्वास्थ्य विभाग , बिजली विभाग , नगर पालिका एवं पुलिस विभाग का एक - एक कर्मचारी उपस्थित रहेगा जो अपने विभाग से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर जाकर शिकायत का तत्काल समुचित निराकरण करायेगा ।   इटावा तहसील 9045090587 , भरथना तहसील 05680/297282  जसवंतनगर तहसील 7037075919 ,  चकरनगर 7985212189,  सैफई 9264922859,  ताखा 8533877577

Etawah News: गर्भवती महिलाओं का होगा निशुल्क अल्ट्रासाउंड, आठ सेंटर पर मिलेगी सुविधा

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति सरकार सदैव सजग रही है इसी क्रम में हर महीने की 1,9,16 एवं 24 तारीख को सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी)के तहत पहले केवल 2 अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ही निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा थी।अब यह सुविधा को विस्तारित करते हुए जिले के आठ अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर गर्भवती महिलाएं ई- वाउचर द्वारा निशुल्क अल्ट्रासाउंड करवा सकती हैं यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और आरसीएच नोडल डॉ बी एल संजय ने दी। उन्होंने बताया कि जिला महिला अस्पताल में निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है लेकिन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है इसलिए अब हर महीने मनाए जाने वाले सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाली गर्भवतियों  को ई-वाउचर की सहायता से निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराने की सुविधा मिलेगी। नोडल ने बताया कि गर्भवती स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ व एमबीबीएस चिकित्

Etawah News: जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिवालयों का किया निरीक्षण, स्वच्छता के दिये निर्देश

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा आगामी श्रावण माह की तैयारी हेतु नीलकंठ मंदिर , कुंडेश्वर मंदिर एवं भरेह मंदिर का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर की व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने नगर पालिका ईओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर की साफ - सफाई एवं पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि छुट्टा  गोवंश को ग्रामीण गौशालाओं में भेजा जाए साथ ही श्रावण मास के समय जो भी कावड़िया दर्शन करने आएं उनकी पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि श्रावण माह के समय जो भी मेला लगाया जाता है मेले को रास्ते से दूर हटा के लगाया जाए जिससे जाम आदि की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने कुंडेश्वर धाम मंदिर पर भिंड वाह से आने वाले श्रद्धालु आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ,नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौंड ,सीओ सिटी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Etawah News: आला अधिकारियों की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक आहुत

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार ईद को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था आदि के लिए सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई।जिसमें सभी धर्मों के लोग एवं नागरिकों ने अपनी -अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सम्मुख रखा। बैठक में इंतजामियां कमेटी के सदस्यों को शासन की मंशा और निर्गत निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।विगत त्यौहार के दौरान सड़क पर नागरिकों द्वारा नमाज अदा करने के कारण आमजन को असुविधा हुई थी जिस पर इंतजामिया कमेटी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि इस बार शासन के निर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जायेगा और पुनरावृत्ति नहीं होने दी जायेगी। इसके अलावा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि ईद के त्यौहार में वह अपने निकटवर्ती मस्जिद में ही नमाज अदा करे।  जिला प्रशासन द्वारा इंतजामियां कमेटी को नमाज अदा करने को लेकर व्यापक तैयारिया मुकम्मल करने और साथ-साथ उन तैयारियों का व

Etawah News: आरएसएस के वनविहार कार्यक्रम में सैकड़ों लोग पहुंचे

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, खंड जसवंत नगर का  वनविहार कार्यक्रम रविवार को इलाके के राजपुर गांव में बड़ी संख्या में आर एस एस के स्वयंसेवकों की मौजूदगी में आयोजित हुआ। हालांकि आज सुबह से ही मौसम में भारी बरसात का असर था, इससे वन विहार का यह पूर्व से तय इस कार्यक्रम की सार्थकता तो सिद्ध हुई, फिर भी कार्यक्रम को रेलवे के पुल के नीचे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में  जिला संघचालक  राम नरेश शर्मा ने उपस्थित स्वयंसेवकों अन्य आगंतुक जनों को संबोधित करते  कहा कि वन बिहार कार्यक्रम संघ के कार्य को गति प्रदान करने एक नियमित कार्यक्रम है। नए स्वयं सेवकों को जोड़ने के लिए यह नेमित्तिक कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम के जरिए हर वर्ष सैकड़ों युवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अपनी संबद्धता प्रकट करते स्वयंसेवक बनते हैं। वैसे संघ का नियमित कार्यक्रम दैनिक शाखा होती हे, जहां से लोग संस्कार सीखते हे।संस्कारों तथा अन्य कार्य क्रमों के बलबूते ही  संघ आज दुनियां का सर्वश्रेष्ठ  और अनूठा सगठन बन गया है। इस वनविहार कार्यक्रम में ढाई सौ से ज्यादा लोगो के साथ साथ नवागांतुक जिला प्र

Etawah News: आईएमए के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 128 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : आईएमए इटावा द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गोद लिए गांव सराय एसर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में आईएमए के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने 128 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ.एस.सी. गुप्ता व सचिव डा.डी.के.सिंह ने बताया कि आईएमए नेशनल के कार्यक्रम चलो गांव की ओर के तहत आईएमए इटावा द्वारा गोद लिए गांव सराय एसर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विभिन्न रोगों आंख,कान,गला, नाक,हृदय,बुखार,स्त्री रोग,बाल रोग,हड्डी रोग तथा अन्य सभी रोगों से संबंधित आए कुल 128 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमेें से 20 मरीजों के खून की जांच तथा 12 मरीजों की हृदय रोग से संबंधित ईसीजी की निशुल्क जांच हुईं,इसके अलावा विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं भी दीं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सुबह आईएमए इटावा की चिकित्सकों की टीम ने सराय एसर के पंचायत घर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचकर शिविर में आए

Etawah News : 2 जुलाई तक बढ़ाई गई बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की छुट्टियां

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 26 जून तक बढ़ाया गया था। शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में  ग्रीष्मकालीन अवकाश 02 जुलाई तक बढ़ाया जाता है।   03 जुलाई से विद्यालय परिषद के निर्धारित समय / सारिणी के अनुसार ही संचालित किये जायेंगे तथा विद्यालय खोले जाने के पूर्व विद्यालय में पर्याप्त साफ-सफाई, शौचालय की साफ-सफाई, बच्चों हेतु शुद्ध पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में उक्त के सम्बन्ध में विद्यालय प्रबन्ध समिति निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी। विद्यालय खुलने से पूर्व समस्त औपचारिकतायें अपने स्तर से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे पठन-पाठन एवं विद्यालय की अन्य गतिविधियां विशेष रूप से मध्यान्ह भोजन, पाठ्य पुस्तकों का समुचित वितरण एवं डी०बी०टी (प्रत्यक्ष लाभ प्रत्याहरण) से सम्बन्धित कार्य व अन्य कार्यो का संचालन व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से

Etawah News : उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की शहर कमेटी का विस्तार, सोलह नए पदाधिकारी बने

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शहर के एक होटल में उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा नें जिला कमेटी के अध्यक्ष आलोक दीक्षित सहित जिला कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शहर कमेटी का विस्तार किया, शहर अध्यक्ष नें बताया कि लगभग हर ट्रेड के व्यापारियों को संगठन से जोड़ा गया है, सब मिल कर व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे। कमेटी में सर्व श्री अवनीश वर्मा को शहर महामंत्री, गौश मुहम्मद को कोषाध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह चौहान को उपाध्यक्ष,गौरव मिश्रा उपाध्यक्ष, नीरज गुप्ता उपाध्यक्ष, आशीष भदौरिया उपाध्यक्ष, प्रतीक गुप्ता उपाध्यक्ष,शहनवाज अंसारी उपाध्यक्ष, योगेश पांडे को लाइन पार अध्यक्ष,अमित त्रिवेदी को शहर सचिव, अकिंत जैन शहर सचिव, पवन अग्रवाल शहर सचिव, धर्मेंद्र यादव संगठन मंत्री ,फराज खान शहर सचिव, दिलीप कुशवाहा संगठन मंत्री, रवी कुशवाहा संगठन मंत्री, अंकित जैन संगठन मंत्री, आनंद वर्मा संगठन मंत्री बनाया गया। इस अवसर पर जिला मंहामंत्री रिषी पोरवाल, जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, भारतेन्द्र भारद्वाज,हाजी शेख आफताब, हाजी गुड्डू मंसूरी, बीके यादव, अजीत कुमा

Etawah News: आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर समापन, बच्चों व आयोजक को किया गया सम्मानित

ब्यूरो संवाददाता इटावा/जसवंतनगर : नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार मैं प्रतिवर्ष सालों से आयोजित हो रहे 17 वे जैन संस्कार शिक्षण शिविर का आज ऐतिहासिक समापन हुआ। समापन समारोह को भव्यता से आयोजित कर 300 से ज्यादा पुरस्कार बच्चों में वितरित किए गए। महिला मुमुक्षु मंडल की ओर से पार्श्वनाथ प्रबंध समिति व शिविर के सहयोगीयों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार शिक्षण कक्षाओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले लोगों को दिया गया। पुरस्कारों का दायरा इतना बड़ा था कि कुछ बच्चों को एक दर्जन से ज्यादा पुरस्कार मिले जिन्हें उन्हें झोला में भरकर अपने घर ले जाना पड़ा।  पुरस्कारों में बच्चों को संपूर्ण ज्ञानवर्धक जिनवाणी इंद्रजीत,शिवकांत जैन परिवार के सहयोग से सभी को प्रदान की गई जिससे बच्चे घर पर ही जैन धर्म को पढ़ व सीख सकें एवं धर्म के मार्ग में आगे बढ़े। और पुरस्कारों को महिला मुमुक्षु मंडल एवं अन्य विशेष सहयोगियों के सहयोग से बच्चों में वितरित किया गया। सर्वप्रथम बाहर से पधारे हुए विद्वान अक्षय शास्त्री, हर्षित शास्त्री, उत्सव शा