Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

Etawah News: जर्जर केविल व ट्रांसफार्मर अनुक्षरण के चलते 3 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

ब्यूरो संवाददाता इटावा : शहरी क्षेत्र के बिजलीघर मैनपुरी फाटक से शांति कॉलोनी की जर्जर केबल बदलने हेतु सप्लाई होने वाली विद्युत की आपूर्ती 3 घंटे तक ठप रहेगी। जानकारी देते हुए जेई विनोद यादव ने बताया की फीडर पर जर्जर हो चुकी केबल बदलने का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहरी क्षेत्र के मोहल्ला शांति कॉलोनी सहित सूतमिल,वैशालीपुरम, बंगाली कालोनी व शिवा कॉलोनी इत्यादि) में अनुरक्षण माह के अंर्तगत लाइन एवम ट्रांसफार्मर का अनुरक्षण कार्य किया जाएगा जिस कारण उक्त अवधि में विद्युत उपकेंद्र मैनपुरी फाटक से संबंधित क्षेत्रों में पूर्णतः अथवा आंशिक रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित होगी।  उन्होनें कहा की विद्युत उपभोक्ताओं को भविष्य में कोई दिक्कत का सामना नही करना पड़े इसके लिए जर्जर केवल को हटाकर नए केबल को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

Etawah News: शिवपाल सिंह महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

ब्यूरो संवाददाता इटावा : शिवपाल सिंह महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  पोस्टर प्रतियोगिता में बीए,बीएससी, बीएससी कृषि,बीकॉम, एम. ए., बी. एड. के छात्र /छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्रों ने अपनी -अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया।एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई,बहुत ही मनमोहक तरीके से पोस्टरो पर समाज को सन्देश देने बाले अद्भुत तरीके से पोस्टर बनाए गए।छात्र /छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार के नये - नये विचार पोस्टरो पर प्रदर्शित किए गए ।  महाविद्यालय कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतियोगिता प्रतिभागियों में से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। प्रथम स्थान प्रियंका बी. ए.पंचम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान विशाल बी. एड.तृतीय सेमेस्टर,इशिका बी. ए. प्रथम सेमेस्टर,तृतीय स्थान रेखा राजपूत एम. ए. तृतीय सेमेस्टर एवं सपना बी ए प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने पो

Etawah News: जय भारत कॉलोनी में चला 11वां हस्ताक्षर अभियान

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शहर की नई बस्तियों में जल भराव की समस्या को लेकर कर्तव्य एवं जन अधिकार आंदोलन के तहत सहसंयोजक दीपक राज के नेतृत्व में 11वां हस्ताक्षर अभियान वार्ड नंबर 8 पक्का बाग की जय भारत कॉलोनी में चला।  जल भराव एवं गलियों की दुर्दशा के साथ-साथ नालियों के ढालों से परेशान बस्ती वासियों ने संगठन के पदाधिकारियों को अपनी व्यथा से परिचित कराया और साथ रहकर हस्ताक्षर अभियान में सहयोग किया। इसी दौरान वार्ड की सभासद अनुराधा कैथवार मिलीं उन्होंने हस्ताक्षर फार्म पर अपनी टिप्पणी अंकित करते हुए जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया कि हमारा वार्ड नया है जो शहर के पूर्वी छोर पर है जिसमें साफ सफाई जल भराव प्रकाश व्यवस्था बहुत ही खराब है सफाई के लिए कई बार नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को सफाई नायक बदलने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है लेकिन सुधार नहीं हुआ है अतः श्रीमान जी आप उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।  आनंद कुमार एवं सुनील कुमार कटारिया दो समाजसेवी मिले और उन्होंने नगर पालिका में दिए गए बहुत से प्रार्थना पत्रों की प्रतियां दिखाते हुए बताया कि हम लोगों ने इन समस्याओं को

Etawah News: घर-घर से माटी और अक्षत जुटा रही टोलियां

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : निरंतर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने को चलाये जा रहे प्रत्येक घर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शिवनारायण इंटर कॉलेज की स्काउट गाइड की भगत सिंह टोली ने प्रभारी पंकज कुमार सिंह चौहान के नेतृत्व में लालपुरा वार्ड की सभासद हेमलता एवं सह प्रभारी शशिप्रभा के सहयोग से क्षेत्र मे भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें हर घर से एक मुट्ठी माटी एवं एक चुटकी अक्षत एकत्रित किये गए। इसी क्रम में टीम ने नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता के घर से भी माटी व अक्षत एकत्रित किये। इस आयोजन में जिला स्काउट टीम से संजू शंखवार, आशीष गुप्ता, नौशाद अली एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा एवं संस्कृत प्रवक्ता सीमा शाक्य के अतिरिक्त विद्यालय परिवार एवं क्षेत्र वासियों का सराहनीय सहयोग स्काउट गाइड टीम को प्राप्त हुआ।

Etawah News: जैन मंदिर में हुआ जलधारा महोत्सव मनाया गया "क्षमावाणी महापर्व"

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : नगर के प्राचीन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में दशलक्षण महापर्व के समापन कार्यक्रम में आज जलधारा महोत्सव के साथ-साथ क्षमावाणी पर्व भी मनाया गया। प्रातः श्रद्धालुओं द्वारा दैनिक पूजन, अभिषेक,शांति धारा आदि की गई इसके उपरांत दोपहर में जलधारा हुई जिसमें पीत बस्त्रधारी इन्द्रो ने 5 प्रकार की धारा जिनेन्द्र भगवान के समक्ष डाली। इस दौरान पूरा प्रांगण भगवान के जयकरो व जय घोष से गूंज उठा। हर विषय में अपनी अलग सोच रखने वाले समाज के मीडिया प्रभारी आराध्य जैन ने क्षमावाणी पर्व की व्याख्या करते हुए कहा कि मानव जीवन में परस्पर गलतियां होना स्वभाविक है। क्षमा मांगने से कभी भी सम्मान घटता नहीं है,जो सामने वाले को क्षमा कर देता है वही व्यक्ति महान कहलाता है।अहंकार, क्रोध झूठ आदि के द्वारा यदि मन को परेशानी होती है तो उस परेशानी को दूर करने का नाम क्षमा वाणी पर्व है। इस पर्व पर अपने आत्मिक शुद्धता के लिए सबसे अपने भूलों की क्षमा याचना की जाती है। यहां माफी मांगने का मतलब यह नहीं कि आप गलत हैं और दूसरा सही। गुरु सेवक आशीष जैन ने कहा कि जीवन में हम अनेक व

Etawah News: मजदूर की झोपड़ी में आग लगने से हजारों का सामन जलकर राख

संवाददाता: आशीष कुमार जसवंतनगर (इटावा): कस्बा क्षेत्र के ग्राम पुल की नगरिया गरीब मजदूर की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगा जाने से हजारों का सम्मान जलकर राख हो गया।  घटना का विवरण उक्त गांव निवासी राम बाबू पुत्र रामचरन ने बताया कि वह अत्यंत गरीब व्यक्ति है जो कि मजदूर करके घर परिवार का भरण पोषण करता है उसके छः बेटियां व एक बेटे व छः बेटियां के साथ सभी सोए हुए थे किसी अज्ञात कारण गुरुवार की बीती रात आग लग गई और कुछ ही समय में दो साइकिल, कपड़े समेत उसमें गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया जिसका नुकसान करीब पचास रुपए बताया है। बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा पाया तब सारा सामान जल चुका था। इतना बड़ा नुकसान देख परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Etawah News: कृषि वैज्ञानिक डॉ●एम●एस● स्वामीनाथन जी को श्रद्धाजंलि दी।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह महाविद्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय प्रबन्धक श्री विश्वनाथ प्रताप जी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित की ओर उनके जीवन शैली के बारे में बताया उनकी उपलब्धियों को बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य श्री संजय कुमार जी ने उनके बारे में बताया । साथ ही सभी प्रवक्ताओं के द्वारा उनके जीवन की उपलब्धियों को बताया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री संजय कुमार, श्री राजीव कुमार, श्री संदीप श्रीवास्तव , श्री जितेन्द्र कुमार, श्री सलमान श्री शिवप्रताप, श्रीमती संध्या बघेला , श्रीमती स्नेहलता , श्रीमती स्मिता यादव, एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Etawah News: सोते रहे घरवाले चोर नगदी समेत लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए

संवाददाता: मनोज कुमार जसवन्तनगर (इटावा): थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोठी कैस्त हाईवे के पास बने घर में रात चोरों ने छत के रास्ते से घर से नगदी समेत लाखों के जेवर आभूषण चोर चोरी कर ले गए। पुलिस जांच में जुट गई है।      घटना का विवरण हाईवे से सटे विद्युत दफ़्तर कोठी कैस्त निवासी नवनीत यादव पुत्र सत्यवीर यादव का घर से बीती गुरुवार की रात छत से सीढ़ियों के रास्ते से घर में चोर प्रवेश कर गए और लाखों रुपए के कीमती जेवर आभूषण समेत बैग में रखे लाखों रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। पीड़ित नवनीत यादव ने बताया कि वह एल एंड फाइनेंस कंपनी में काम करता है तथा फाइनेंस की वसूली की रकम जमा करने का काम करता है बाराबफात बैंको की छुट्टी होने के कारण फाइनेंस की रकम बैंक में जमा नही कर पाए फिर उसी रात उनके घर में चोरी की घटना घट गई गुरुवार की रात घर में परिवार के साथ अलग कमरे में छत पर सोए हुए थे तभी चोर छत के सीढ़ियों के रास्ते घर में प्रवेश कर गए और जिस कमरे में उनका फाइनेंस की वसूली से भरा बैग रखा था जिसमें एक लाख अड़तीस हजार रुपए की नगदी व अलमारी को खोलकर उसमें रखे उनकी पत्नी के जेवर लौंग हार, बाजुबंध, चैन लौक

Etawah News : 02 अक्टूबर से स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत होंगे साप्ताहिक कार्यक्रम

ब्यूरो संवाददाता इटावा :अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्वेता श्रीवास्तव-1 ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा इस वर्ष महात्मा गांधी के जन्मदिवस अक्टूबर 02 से सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में अभियान के सफल आयोजन के संबंध में चर्चा की गई।  इस अभियान के अन्तर्गत जिले में समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों तथा महाविद्यालयो को सम्मलित करते हुये समस्त विद्यालयों में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, जिसके अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय श्री चवन प्रकाश के आदेशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं तहसीदारगण के साथ एक बैठक का आयोजन अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव के विश्राम कक्ष में किया गया। बैठक

Etawah News : त्योहारों को शांति पूर्ण संपन्न करने पर जिले के आलाधिकारियों का हुआ सम्मान

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिले में गणेश विसर्जन, ईद मिलादुन्नबी, अनंत चतुर्दशी आदि त्योहारों के शांति, सौहार्द पूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न होनें पर आज उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एंव उलमा मसाईख वोर्ड के पदाधिकारियों ने जिलाप्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी श्री अवनीश राय, बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एडीएम श्री अभिनव रंजन श्री वास्तव,सिटी मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार गौड, एसपी सिटी श्री कपिल देव सिंह, एसडीएम सदर श्री विक्रम सिंह राघव, सीओ सिटी श्री अमित कुमार सिंह, शहर कोतवाल श्री विक्रम सिंह चौहान का प्रतीक चिन्ह ,माला ,पटका पहना कर अभिनंदन किया इस अवसर पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, उलमा मशाईख बोर्ड के अध्यक्ष हाजी शकील, व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश वर्मा, कामिल कुरैशी, हाजी शेख आफताब, हाजी गुड्डू मंसूरी, रियाज अब्बासी, जैनुल आबदीन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे

Etawah News: श्रदालुओं ने अश्रुपूरित गणपति बप्पा को विसर्जित किया

संवाददाता: मनोज कुमार जसवन्तनगर(इटावा): गणपति बप्पा मोरया अगली बरस जल्दी आना जल्दी आना की गूंज के साथ रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश को श्रद्धालुओं ने अश्रुपूरित नम आंखों से जल में विसर्जित किया और बोल रहे थे गणपति बप्पा मोरया अगली बरस जल्दी आना जल्दी आना जयकारों की गूंज से जसवन्तनगर गंगनहर सिरहौल पुल पर शासन प्रशासन की कड़ी निगरानी में भगवान श्रीगणेश की मूर्तियां विसर्जित को जा रही थीं मूर्ति विसर्जन के लिए नहर में गोताखोरों के द्वारा मूर्ति जल में ले जाकर विसर्जित की जा रही थीं मूर्ति विसर्जन का यह सिलसिला देर शाम  तक जारी रहा।        भगवान श्री गणेश के भक्तों ने ग्यारह दिन तक घरों में विराजमान किए थे नगर में देहात से अपने अपने वाहनों में  गणेश जी की मूर्तियां रख करके बेंड बाजो व डीजे की धुन के साथ भक्तगढ़ महिला व पुरुष नृत्य करते हुए अपने इस्ट को विसर्जन के लिए नगर की सड़कों पर जुलूस के रूप में निकल रहे थे।         कस्बा के प्राचीन सिद्धपीठ त्रिगमा कैला गमा देवी मंदिर में पधारे गए गौरी पुत्र भगवान श्रीगणेश को पहले हवन पूजन व आरती के साथ शानदार सिंहासन पर विराजमान कराया गया। जिसमे

Etawah News : ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर पूरी शान शौकत व अदबो आदाब के साथ निकाला जुलूस ए मोहम्मदी।

ब्यूरो संवाददाता इटावा/जसवंत नगर : पैगंबर ए इस्लाम मोहम्मद सल्लल्लाहु वसल्लम के यौमे विलादत, ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष में विभिन्न मोहल्लों से मुस्लिम तंजीमो द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी, सराय खाम मदरसा से उठाया गया । पुलिस प्रशासन की चुस्त दुरूस्त व्यवस्था के साथ शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करने के बाद लूधपुरा तिराहा से वापस हुआ। जुलूस ए मोहम्मदी में तमाम मुस्लिम तंजीमो  के सर्वरा पूरे अनुशासन में दिखे । जुलूस में छोटे-छोटे बच्चों के परिधान , अलम व परचम आकर्षण का केंद्र रहे ।  पुलिस प्रशासन की भूमिका रही सराहनीय तमाम मुस्लिम तंजीमो ने की बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी। जुलूस ए मोहम्मदी में ईदगाह  ईमाम जसवंत नगर हाफिज समीउद्दीन, इटावा ईदगाह पेश इमाम मौलाना कमालुद्दीन अशरफी के साथ मुस्लिम तंजीमों में सूफी  खानकाह संगठन के सर्वरा चौधरी मुख्तार मसूरी, इरशाद मंसूरी, ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड के शहर अध्यक्ष अब्दुल्ला, दावत-ए-इस्लामी हिंद फैजाने अख्तर के समस्त पदाधिकारी, जमील कुरैशी, जावेद खान, सभासद मोहम्मद फारूक, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद अजीमुल्ला खान, मास्टर इकरार अहमद, तथा पूर्व  सभासद मोहम्मद मोहम्मद

Etawah News: घर घर से मिट्टी, अक्षत का संग्रहण कर शहीदों का हो रहा सम्मान

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद इटावा व एनसीसी कैडेट के द्वारा विभिन्न वार्ड एवं मोहल्लो में घर-घर जाकर अपने प्रभारी के साथ प्रत्येक घर से मुट्ठी भर मिट्टी, चुटकी भर अक्षत का संग्रहण किया गया।  जिसमें नौरंगाबाद,चौगुजी वार्ड संख्या 38,35 की प्रभारी स्वीटी मथुरिया प्रधानाध्यापिका /जिला संगठन आयुक्त गाइड ,कुलदीप कुमार, कटरा शमशेर खान की प्रभारी अर्चना चौधरी, पीयूष दीक्षित, विवेक गुप्ता, पुरबिया टोला की प्रभारी प्रियंका गुप्ता, रामचंद्र, शिवा कॉलोनी, सिविल लाइन की प्रभारी नीतू पुरवार,राजकुमार, ऊषा यादव, राखी मित्तल, आवास विकास के प्रभारी अच्युत कुमार त्रिपाठी जिला स्काउट मास्टर ,सोनी राजावत,ई शना, लालपुरा प्रभारी पंकज कुमार सिंह चौहान, शिवनारायण मढैया के प्रभारी अवनीश दुबे, सुन्दर पुर की प्रभारी संजू शंखवार आदि ने सुंदर कलश में अक्षत व मिट्टी का संग्रहण घर घर से कराया।  कार्यक्रम नोडल प्रभारी रविंद्र सिंह यादव जिला सचिव बीएसजी इटावा ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का उद्देश्य भारत के वीर सपूतों को आजादी के मौके प

Etawah News: दबंग से डरा प्रशासन, इंटरलॉकिंग गली को उखाडा

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : कर्तव्य एवं जन अधिकार आंदोलन के संयोजक विनोद सिंह चौहान ने जिलाधिकारी को जनशिकायत देते हुए कहा है कि वार्ड नंबर 8 के अर्जुन नगर निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र मंगल सिंह ने सार्वजनिक इंटरलॉकिंग गली को उखाड़ कर अपने दरवाजे के सामने लगभग डेढ़ फीट ऊंचा कर लिया है जिससे गली के दोनों तरफ जल भराव की स्थिति बहुत ही गंभीर हो गई है और यहां के निवासियों को आवागमन में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आए दिन स्कूली बच्चों के वाहन डगमगाते रहते हैं और कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है।  सिटी मजिस्ट्रेट को इसकी शिकायत की गई और मजिस्ट्रेट महोदय ने ईओ नगर पालिका एवं एस.एच.ओ फ्रेंड्स कॉलोनी को आदेशित किया इसका संज्ञान लेते हुए ईओ नगर पालिका ने स्थलीय निरीक्षण करवाया और राजेंद्र कुमार को दोषी पाते हुए 7 दिन का नोटिस देकर गली को पूर्व की भांति करने के लिए निर्देशित किया राजेंद्र कुमार ने नोटिस को कोई अहमियत नहीं दी इसकेउपरांत इओ नगर पालिका ने फिर दूसरा नोटिस देकर 3 दिन के अंदर गली को पूर्वभांति करने के लिए आदेशित किया लेकिन राजेंद्र कुमार ने इस नोटिस को भी कोई अहमियत नहीं दी। रा

Etawah News: सेंट मेरी इंटर कालेज में लगा चिकित्सा शिविर, 673 बच्चों का हुआ चिकित्सीय परीक्षण

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : सेंट मेरी इंटर कालेज इटावा में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला अपराध निरोधक कमेटी ने किया जिसमें लगभग 673 बच्चों का निशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया । इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान के कुलपति प्रो0 डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया।  उद्घाटन सत्र के बाद उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सभी को अपने अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ समय समय समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराते रहना चाहिए जिससे कि,सभी बच्चे हमेशा स्वस्थ रहकर अपना पठन पाठन कर सकें। जिला अपराध निरोधक कमेटी इटावा के अध्यक्ष अतुल निगम ने बताया कि,वे वह समय समय पर इस तरह के मेडिकल चेकअप कैंप विभिन्न स्कूलों में आयोजित कराते रहते हैं। आज के इस शिविर में मुख्य रूप से संगठन मंत्री कमलापति, पीआरओ विकास राजपूत,सह सचिव, इं शिवा राम यादव,कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुराग श्रीवास्तव,विधि सलाहकार संजय तिवारी, संयोजिका अनामिका, स्टाफ ऑफिसर अनिल कुमार,एक्टिव मेंबर्स जितेंद्र कुमार, अभिनव कुमार,शिखर दुबे,मधुर यादव ,लघु यादव,आलोक यादव, नीलेश कुमार ,विनय कुमार,अरविंद कुमार, गी

Etawah News: स्वतंत्रता सेनानी परिजनों के संग़ठन का चुनाव असंवेधानिक

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन पर विगत दिवस हुये स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी संगठन के चुनाव असंवेधानिक रूप से सम्पन्न हुये है जो कि अमान्य है।  राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार (रजिस्टर्ड) के जिलाध्यक्ष निर्मल चन्द्र गुप्ता ने कहा कुछ तथाकथित लोग सेनानी परिजनों को गुमराह करने के लिये अपने निजी हित साधने के लिये फर्जी अनरजिस्टर्ड संगठन बनाये हुये है। जिसका निर्वाचन उन्ही आठ दस लोगो ने गुपचुप तरीके से कर लिया और एक दूसरे को पदाधिकारी घोषित कर दिया है। जबकि जनपद में दो सैकड़ा से अधिक सेनानी परिवार है। सेनानी परिजनों की श्रेणी में पुत्रवधु, विवाहित पोत्री, भतीजे नही आते हैं ऐसे लोगो ने मिलकर मध्यप्रदेश में निवासरत लोगो को भी पदाधिकारी बना दिया है जो कि अमान्य है।  उन्होंने बताया जब औरेया जनपद अलग हो गया है तब औरेया जनपद के सेनानी रहे परिजनों को इटावा में सेनानी परिजन की संस्था में कैसे रखा जा सकता है। सेनानी आश्रित इकबाल हाशमी ने सभी सेनानी परिजनों से अपील करते हुये कहा ऐसे संग़ठन के किसी भी पदाधिकारी को चन्दा आदि न दे। सेनानी आश्रित केवल वही व्यक्ति को मान

Etawah News: शहीदों का हो रहा सम्मान, घर-घर जाकर देश की माटी का हो रहा संग्रहण

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : मातृभूमि के प्रति प्रत्येक भारतवासी को प्रति राष्ट्रप्रेम की भावना से जागरुक करने को मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज लालपुरा वार्ड मे 'अमृत कलश' में वीरों की पावन भूमि इष्टिकापुरी  की स्वर्णिम माटी तथा अक्षत को घर - घर से संग्रहित करने का पुनीत कार्य शिवनारायण इंटर कॉलेज के स्काउट्स एवं गाइड की टोली को प्राप्त हुआ।  इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने अमृत कलश में एक मुट्ठी माटी देकर प्रभारी पंकज कुमार सिंह चौहान एवं सहयोगी शशिप्रभा के नेतृत्व मे टीम को जनसंपर्क हेतु रवाना किया।  इस आयोजन मे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन एवं क्षेत्रवासियों में जन जागरण करने के लिए जिला संस्था भारत स्काउट गाइड के अच्युत  त्रिपाठी, संजू शंखवार, सोनी एवं आनंद मिश्रा सहित अन्य लोगों का पूरी टीम को सराहनीय सहयोग मिला।

Etawah News : इंद्रानगर कालोनी में चला हस्ताक्षर अभियान

ब्यूरो संवाददाता इटावा : शहर की नई बस्तियों में जल भराव की समस्या को लेकर कर्तव्य एवं जन अधिकार आंदोलन के तहत दीपक राज के नेतृत्व में दसवां हस्ताक्षर अभियान पक्का बाग की इंदिरा नगर कॉलोनी में चलाया गया।  इस बस्ती में जल भराव के साथ-साथ यहां की गलियों एवं स्ट्रीट लाइट की स्थिति देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि हम हस्ताक्षर अभियान किसी शहर में नहीं बल्कि यहां पर ऐसा महसूस हो रहा था कि हम बहुत ही इंटीरियर किसी बीहड़ के गांव में घूम रहे हैं यहां के रहने वाले राकेश कुमार, अमित पाल, सीमा देवी, ममता देवी, जै एन वर्मा, संजीव कुमार वर्मा, सीता देवी आज लोगों से जब सामूहिक तौर से वार्ता की तो लोगों ने बताया कि यह लोग छः ,सात साल से यहां पर रह रहे हैं लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है आगे बताया कि हम लोगों ने कई बार नगर पालिका में प्रार्थना पत्र दिया नगर पालिका से लोग आए और देखकर चले गए कई साल से यह लोग सिर्फ झूठे आश्वासन  दे रहे हैं काम कहीं कुछ नहीं होता।  नगर पालिका के इस व्यवहार से हम लोग तंग आ गए हैं और जाना ही छोड़ दिया है। संगठन संयोजक विनोद सिंह चौहान ने लोगों को समझाते हुए कहा कि इस तरह स

Etawah News: यू पी इंटरनेशनल ट्रेड शो में छाई इटावा के चावल की खुशबू

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : कानपुर मण्डल की सबसे बड़ी राइस मिल चावल उत्पादन में अग्रणी औद्योगिक संस्थान 'ग्रीस एग्रो फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड' के डायरेक्टर एवं भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने उक्त एक्सपो में स्टॉल लगाकर इटावा का प्रतिनिधित्व किया। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोयडा में 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चले उक्त व्यापार मेले में 70 देश के लगभग 700 प्रतिनिधियों ने भाग लिया । इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार ,बंगाल के साथ देश के कई प्रान्तों से आए हजारों व्यापारियों/उपभोक्ताओं ने आकर इसमें भाग लिया । हाल नंबर 15 में 9 /12 में लगी इटावा की फर्म ग्रीस एग्रो फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड स्टॉल पर कई देशों के बायरों ने आकर उत्पाद को देखा तथा उसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाई । शीघ्र इटावा के प्रमुख उत्पाद चावल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने वाली है ।  व्यापार मंडल जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा सरकार द्रारा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन कर छोटे बड़े उधमियों को प्रोत्साहित किया है। इस शो से नये उधमियों को भी प्रदेश में कारोबार करने

Etawah News: हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हुये मनाएंगे त्यौहार

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : पीस कमेटी की बैठक 28 सितम्बर को पड़ने वाले बाराबफात और गणेश महोत्सव के संबंध में पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में एसपी सिटी कपिल देव, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, नगर क्षेत्र अधिकारी अमित कुमार, सभी थाना अध्यक्ष, यातायात प्रभारी, नगर पालिका और बिजली विभाग के अधिकारी के साथ हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों के बीच जुलूस निकालने व मूर्ति विसर्जन को लेकर आपसी सहमति बनाई गई और मुस्लिम समाज के लोग 12:00 तक अपना जुलूस निकालेंगे फिर हिंदू समाज के लोग 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मूर्ति विसर्जन करेंगे और शाम 6:00 बजे के बाद मुस्लिम समाज के लोग अपना जुलूस निकालेंगे इस बात पर दोनों समुदाय के लोग और प्रशासन के बीच सहमति बनी दोनों ही पक्ष एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हुए एक दूसरे को रास्ता प्रदान करेंगे। नगर पालिका से साफ सफाई और छुट्टी जानवरों पर रोक लगा जाने के इंतजाम किए जाएंगे, बिजली विभाग बिजली व्यवस्था को दुरुस्त बनाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा की छपी छापे पर

Etawah News: एकता कॉलोनी में चला हस्ताक्षर अभियान।

ब्यूरो संवाददाता इटावा : शहर की नई बस्तियों में जल भराव की समस्या को लेकर कर्तव्य एवं जन अधिकार आंदोलन के बैनर तले दीपक राज के नेतृत्व में आज नौवे दिन शहर की एकता कॉलोनी में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यहां पर जल भराव की समस्या के साथ-साथ लोगों के घर तक गालियां और नालियां भी नहीं बनी है यहां के लोग नगर पालिका को टैक्स अदा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की तरह बहुत ही कष्टों के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं।  एकता कॉलोनी के कृष्ण बाबू मिश्रा, सुभाष चंद्र गुप्ता, गजेंद्र सिंह, शिवम सिंह चौहान, साधों सिंह एवं अनिल कुमार ने टीम के साथ रहकर कई जगह टूटी फूटी गलियां, जल भराव के स्थलों को दिखाते हुए बताया कि हम लोग बहुत ही कष्टकारी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। हम अपने पढ़ने वाले बच्चों को पैदल ही लेकर दूर खड़े स्कूल वाहनों तक पहुंचाते पाते हैं स्कूलों के वाहन हमारे घर तक नहीं पहुंच पाते जिससे बच्चों को बहुत ही कष्ट होता है हम लोगों ने कई बार नगर पालिका में शिकायत की लेकिन हमारी शिकायतों को कोई महत्व नहीं दिया गया। साथ में चल रहे साधू सिंह ने बताया कि एक बार हमारी गली को नगर पालिका के लोग नाप कर ले भी गए

Etawah News : सुगंध दशमी पर्व पर मंडल विधान से सजे जैन मंदिर, भगवान को धूप चढ़कर की जैन मंदिरों की वंदना

ब्यूरो संवाददाता इटावा : दिगंबर जैन धर्म मे सुगंध दशमी का बहुत महत्व है दस  लक्षण पर्व के अंतर्गत भाद्रपद शुक्ल पक्ष में आने वाली दसवीं के दिन जैन समाज के सभी लोग सुगंध दशमी पर्व मनाते हैं इस व्रत को विधि पूर्वक करने से हमारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर हमें पुण्यबंध तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है साथ ही सांसारिक दृष्टि से उत्तम शरीर प्राप्त होना भी इसी दिन का फल बताया गया है  आज सुगंध दशमी पर्व के दिन प्रातः काल से ही जैन समाज के सभी लोग जैन मंदिरों में जाकर 24 तीर्थंकरों को धूप अर्पित की और भगवान से प्रार्थना की, इटावा शहर से चार किलोमीटर स्थित प्राचीन जैन मंदिर नशियां जी सहित सभी स्थित जैन मंदिरों की महिलाएं पुरुष बच्चों ने पैदल चलकर वंदना की और भगवान को धूप समर्पित की श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी  मंदिर के अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार महामंत्री धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन सहकोषाध्यक्ष नवनीत जैन बबुआ ने कहां  सुगंध दशमी के अलावा इस पर्व को धूप दशमी भी कहा जाता है इस दिन सभी महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग जैन मंदिरों में जाकर धूप खेलते हैं भगवान को धूप चढ़ते है

Etawah News : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कलश यात्रा को सफलता पूर्वक आयोजित करने हेतु स्काउट और गाइड की बैठक संपन्न

ब्यूरो संवाददाता इटावा: आजादी  के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कलश यात्रा को सफलता पूर्वक आयोजित करने हेतु उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक प्रादेशिक मुख्यालय से प्राप्त 19 बिंदुओं के निर्देशों के क्रम मे शास्त्री चौराहा स्थित कार्यालय पर  जिला नोडल अधिकारी एवं संगठन जिला सचिव रविंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रशासन द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एवं गाइड के  विद्यार्थियों द्वारा आयोजित कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित प्रभारियों को उनके द्वारा प्रदान किये गए।  उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड  लीडर्स नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड हेतु नियुक्त किए गए हैं जिसमें वार्ड के सभासदों के सहयोग से एक मुट्ठी मिट्टी एवं दो चुटकी अक्षत प्रत्येक घर से एकत्रित  कराया जाना हैं। इस राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत  कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने ग्रुप लीडर के साथ क्षेत्र के लोगों से संपर्क किया जाना प्रस्तावित है। एनसीसी एवं स्काउट गाइड के विद्यार्थी आकर्षक गणेश में अमृत क

Etawah : पूना पैक्ट धिक्कार दिवस : संगोष्ठी पर ज्ञापन भेजा

ब्यूरो संवाददाता इटावा : डॉक्टर बी आर अंबेडकर पार्क बुद्ध विहार सिविल लाइन, इटावा में  पूना पैक्ट धिक्कार दिवस के रूप में मनाया गया। एक संगोष्ठी के साथ तहसीलदार सदर, इटावा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन भेजा गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर सिटीजन प्रदेश संयोजक लालाराम दोहरे ने की कार्यक्रम संचालन प्रेम सिंह अंबेडकर ने किया। प्रेम सिंह अम्बेडकर ने कहा पूना की यर्वदा जेल में महात्मा गांधी जी उनकी  टीम और  डॉ भीमराव अंबेडकर के बीच 24 सितंबर 1932 को एक समझौता हुआ था उसे पूना पैक्ट कहा जाता है जिसमें हकवांचितों (SC /ST) को कम्युनल अवार्ड दिया  जा रहा था, जिसमें प्रथक निर्वाचन क्षेत्र एवं दो वोट का अधिकार मिल रहा था जिसको लेकर महात्मा गांधी जी आमरण अनशन पर बैठ  गए जिसके दबाव मैं आकर बाबा साहब को एक समझौता करना पड़ा कम्युनल अवार्ड के बदले में गांधी जी और उनके सहयोगियों ने कम्युनल अवार्ड न देकर उसके बदले में आरक्षण की व्यवस्था की थी। तथाकथित लोगों को आरक्षण का विरोध नहीं करना चाहिए । खादिम अब्बास ने कहा कि संसद में एक सांसद को दूसरे सां

Etawah News : सुगंध दशमी पर्व पर जैन समाज ने की अपने "आराध्य" की आराधना, तीर्थंकर शीतलनाथ भगवान की हुई विशेष आराधना

ब्यूरो संवाददाता जसवंतनगर : नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार व श्री महावीर जैन मंदिर लुधपुरा में जैन समाज के महापर्व दशलक्षण में आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष में आने वाली दशमी के दिन दिगंबर जैन समाज के सभी लोगों ने सुगंध दशमी पर्व को विशेष रूप से मनाया। दिगंबर जैन धर्म में सुगंध दशमी पर्व का बहुत महत्व है इस व्रत को विधिपूर्वक करने से हमारे अशुभ कर्मों का क्षय होकर हमें पुण्यबन्ध तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है। आज सुबह से ही जिनालय में श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक पहुंच कर धूप खेवकर अपने कर्मों की निरजरा की भावना भायी। साथ ही उत्तम संयम धर्म को अपनाने का संकल्प लिया। नगर के जिनभक्त  सुबह से ही सुगंध दशमी मनाने घर से निकल पड़े। भक्तों ने जिनालय पहुंच कर 10 वें तीर्थंकर अपने "आराध्य" शीतलनाथ भगवान की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की। तत्पश्चात उन्होंने सामूहिक रूप से धूप खेवन की। अनेक भक्तों ने श्री जी को नेवज, लौंग आदि अर्पित किया। रविवार होने के कारण धूप खेवन में महिलाओं एवं स्कूली बालक बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इससे पूर्व सैकड़ो वर्षों से चल रही प्रातः प्रभात फे

Etawah News: अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने जिले के आलाधिकारियों संग की गोष्ठी

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर श्री आलोक सिंह द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा एवं जनपद इटावा के अन्य पुलिस अधि0/कर्म0 गणों के साथ गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों/ अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत प्रभावी पुलिस प्रबन्ध के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा गोष्ठी के दौरान निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कार्यवाही के दिशा निर्देश दिये गये:- • समस्त जनपदों में गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों के आयोजन स्थलों एवं जलूसों आदि को सूचीबद्ध कर योजनाबद्ध तरीके से पुलिस व्यवस्थापन किया जाये । • गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों के जलूस व अन्य आयोजन से सम्बन्धित अन्जुम व अखाड़ों को सूचीबद्ध कर आयोजकों की गोष्ठी कर ली जाये। • गणेश विसर्जन एवं बारावाफात (मीलाद उन नबी) आदि आगामी त्यौहारों के अवसर होने वाले समस्त कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अन्जुमनों / कमेटियों के साथ गोष्ठी में चर्चा कर कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पूर्व से यो

Etawah News: राष्ट्रीय व्यापार मण्डल इटावा जिला कार्यकारणी ने ट्रेनों के ठहराव को स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : राष्ट्रीय व्यापार मंडल इटावा की जिला कार्यकारिणी ने जिलाध्यक्ष विकार अहमद के नेतृत्व में एवं मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष आदेश चौधरी की उपस्थित में इटावा जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव के सम्बंध में रेल मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक पी एम मीणा को सौंपा। जिसमें रीवा एक्सप्रेस, बरौनी से ग्वालियर, रतलाम उज्जैन तीनों ट्रेनों के अप एण्ड डाउन में ठहराव की मांग की गई ज्ञापन में कहा गया कि यदि उक्त तीनों ट्रेनों का ठहराव इटावा में हो जायेगा तो जिला इटावा की जनता के साथ-साथ उसके आस-पास के जनपद औरैया, मैनपुरी एवं फर्रुखाबाद की जनता भी लाभान्वित होगी और रेलवे की आय भी बढ़ेगी।  ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में प्रदेश उपाध्यक्ष आदेश चौधरी, जिलाध्यक्ष विकार अहमद, जिला महामंत्री सुनील तिवारी एडवोकेट,जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश चित्रवंशी, जिला कानूनी सलाहकार संजीव दुबे,जिला मंत्री पवन त्रिपाठी एवं राम कुमार परिहार आदि रहे।

Etawah News: जसवंतनगर के नरेन्द्र वर्मा हिंदी गौरव सम्मान से नवाजे जाएंगे

संवदादाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट और निखिल प्रकाशन समूह, आगरा की सयुंक्त बैठक में संस्थाओं के उच्च पदाधिकारियों व सम्बंधित सदस्यों के बीच बैठक हुई।   बैठक में निर्णय लिया गया है कि उक्त संस्थाओं की ओर से ‘हिंदी गौरव’ सम्मान जनपद इटावा में जसवंतनगर निवासी कवि 68 वर्षीय श्री नरेंद्र वर्मा पुत्र श्री लख्मी नारायण वर्मा को सम्मानित किया जाएगा। विभिन्न पुरस्कारों एवं सम्मानों से पुरस्कृत एवं सम्मानित श्री वर्मा विगत पिछले दशकों से हिंदी साहित्य साधना में संलग्न हैं। इनकी इसी साधना को दृष्टिगत कर हिंदी गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वैसे तो इन्हें पूर्व में भी विभिन्न विभागों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्नेह सम्मान व अनेकों पुरस्कार मिले है।  वे विगत 45 वर्षों से हिंदी भाषा द्वारा गीतों, गजलों, कविता, लेखों, दोहों आदि द्वारा समाज को दर्पण दिखाने का कार्य कर रहे हैं। उनकी लोकप्रिय प्रकाशित कृतियां काल चिंतन, बस एक विडंबना, राम की शबरी, नव रस दोहा, धूप को आने दो, परित्याग नारी, एक सच यह भी, प्रथम कौन्तेय, महाकाव्य कैकेई एक योद्धा, दासत्य का दस्तावेज एवं पंथन

Etawah News: शिवपाल सिंह महाविद्यालय में वेस्ट मैटेरियल सजावटी नमूना (अपशिस्ट पदार्थ) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह महाविद्यालय में वेस्ट मैटेरियल सजावटी नमूना (अपशिस्ट पदार्थ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता कार्यक्रम  का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  इस प्रतियोगिता में बीए,बीएससी, बीएससी कृषि,बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र-छात्राओ ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया।एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, छात्राओं द्वारा  घर में पड़ी  खराब वस्तुओ के द्वारा अनेकानेक प्रकार की  नई-नई  डिजाइन प्रदर्शित की गई। महाविद्यालय कल्चरल  कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। प्रथम स्थान प्रियंका बी.ए. पंचम सेमेस्टर, द्वतीय स्थान काजल बी.ए.पंचम सेमेस्टर और नीशू बी.ए. तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान शालिनी एम.ए. तृतीय सेमेस्टर और सपना बी.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव जी ने वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी छात

Etawah News : हस्ताक्षर अभियान : गोकुलधाम बस्ती में नाले की मांग

ब्यूरो संवाददाता इटावा : करतब एवं जन अधिकार आंदोलन बैनर तले शहर की नई बस्तियों में जल भराव को लेकर सह संयोजक दीपक राज के नेतृत्व में चल रहे हस्ताक्षर अभियान की टीम जब पक्का बाग के गुरु नानक कोल्ड स्टोर के पीछे बस्सी नई बस्ती गोकुलधाम पहुंची तो यहां के निवासियों ने जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए नाला बनवाने का सुझाव दिया बस्ती के अरविंद कुमार शुक्ला, महेश प्रसाद, नाथूराम शर्मा, संजीव कुमार शुक्ला, अशोक कुमार, विशाल प्रताप, रविंद्र कुमार, मनोज दुबे आदि लोगों ने बताया कि जब तक यहां नाले का निर्माण नहीं करवाया जाता तब तक यहां होने वाली जल भराव की समस्या समाप्त नहीं हो सकती इन लोगों ने आगे कहा कि यदि आप लोगों की टीम साथ दे तो हम इसके लिए आंदोलन करने के लिए तैयार है। इससे पता चलता है की नाले की मांग को लेकर यहां के लोग काफी उत्तेजित हैं।  टीम के पदाधिकारी संयोजक विनोद सिंह चौहान, सचिन बीके कुलश्रेष्ठ,  जिला संयोजक हेमराज आदि ने हस्ताक्षर करवाने के दौरान इस चीज को महसूस किया कि वास्तव में यहां पर नाला होना चाहिए और यहां के लोगों को आस्वस्त किया कि हम सब मिलकर इस मांग को आगे बढ़ाएंगे औ

Etawah News: बारावफात और गणेश विसर्जन को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित

संवाददाता: आशीष कुमार जसवंतनगर(इटावा ): थाना कोतवाली जसवंतनगर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना सभागार में श्रीगणेश विसर्जन और बारावफात जुलूस के संबंध में एक पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जसवंतनगर थाना कोतवाली सभागार में गणेश विसर्जन एवं बारावफात को लेकर उपजिलाधिकारी कौशल किशोर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी जिसमें होने वाले आयोजनों में आयोजको को सख्त आदेश दिए गए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने कहा गणेश विसर्जन के दौरान कोई भी युवक शराब के नशे में हुड़दंग कर जुलूस में शामिल न हो, और देर तक गणेश विसर्जन में न रुके। जिसके कि आपको रात के समय मे किसी असुविधा का सामना करना पड़े, बिना धक्का मुक्की से क्रमशः अपने इष्ट भगवान का विसर्जन करेगे, साथ ही बारावफात या गणेश विसर्जन के दौरान डीजे वालों को सख्त आदेश किए गए अगर मानक से अधिक डीजे चलाया या फिर, जुलूस के बाद भी बिना वजह डीजे बजाया तो जुलूस संपन्न होने के बाद मुकद्दमे की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी बारावफात 28 को है तो उसे दोपहर 2:00 बजे के बाद ही गणेश विसर्जन के लिए लोग अपने जुलूस निकले। इस मौके पर पीस कमेट

Etawah News: एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन।

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुवाँ के प्रांगण में हुआ उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य विनोद यादव ने किया। जिसमें 10 न्याय पंचायतो के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के विजेता बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में शिवा संकुल धनुवाँ प्रथम राघवेंद्र धरवार द्वितीय अनिकेत सरायभूपत तृतीय रहे। बालिका वर्ग में लक्ष्मी नगला नवल प्रथम उपासना धरवार द्वितीय अंशिका परसौआ तृतीय रही।100 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में शिवा धनुवाँ प्रथम कार्तिक सरायभूपत द्वितीय शिवकांत भीखनपुर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सिमर जुगौरा प्रथम उपासना धरवार द्वितीय प्राची धनुवाँ तृतीय रही। 200 मीटर बालक वर्ग में आदित्य मलाजनी प्रथम आयुष नगरक्षेत्र द्वितीय शिवकांत भीखनपुर तृतीय रहे।बालिकाओं में सावित्री तिजौरा प्रथम रौनकी धनुवाँ द्वितीय ज्योति नगरक्षेत्र तृतीय रही। 400 मीटर दौड़ प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में राजप्रताप धरवार प्रथम अफ़जल धनुवाँ द्वितीय देव जुगौरा त

Etawah News : शटर का ताला तोड़कर चोरी।

संवाददाता रिषीपाल सिंह बसरेहर / इटावा:- सर्दी का मौसम आते ही चोर लुटेरे सक्रिय हो जाते है अभी सर्दी का मौसम शुरु भी नही हुआ और घटनायें होना प्रारम्भ हो गयी है थाना क्षेत्र बसरेहर के अंतर्गत ग्राम सराय मलपुरा में चोरो ने 21/09/2023 की रात्रि में एक दुकान का ताला तोड़कर उसमे रखा गैस सिलेंडर व दैनिक उपयोगी सामग्री उठा ले गये।  पीड़ित रहीम खान पुत्र शाहबुद्दीन ने बताया कि वह ग्राम के किल्ली रोड स्थित अपनी दुकान में आमलेट व दैनिक उपयोगी सामग्री बेचता है रात्रि में वह दुकान बंद कर के ग्राम में स्थित अपने आवास पर आ गया । जब सुबह दुकान खोलने के लिए गया तब पता चला कि रात्रि में चोरो ने दुकान की शटर का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर समेत लगभग दस हजार का सामान चुरा ले गये।चोरों ने दुकान के बाहर लगा सी सी टी वी भी बंद कर दिया, सी सी टी वी इस प्रकार बंद किया जिसमे किसी भी चोर का चेहरा कैद नहीं हों पाया जबकि दुकान के बाहर दो कैमरे लगे है जिसकी चोरों को पहले से जानकारी थी।  ग्रामीणों का आरोप है कि रात्रि गस्त के समय ग्राम में पुलिस गस्त नही होती है, अगर पुलिस नियमित  करे तो इस प्रकार की घटनाये घटित न हों।

Etawah News: दशलक्षण पर्व का चौथा दिन, उत्तम शौच धर्म का किया पालन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जैन धर्म का दशलक्षण पर्व के चौथे दिन साधकों ने व्रत करते हुए उत्तम शौच का संकल्प लेकर पालन करते हुये जिनालयों में पूजा अर्चना कर मनाया।  दशलक्षण पर्व त्याग का संदेश देता है : आकाशदीप जैन विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने बताया कि शुक्रवार को दशलक्षण व्रत का चौथा दिन उत्तम शौच धर्म हमे यही सिखाता है कि शुद्ध मन से जितना मिला है उसी में खुश रहो जिनदेव का हमेशा शुक्रिया मानों और अपनी आत्मा को शुद्ध बनाकर ही परम आनंद एवं मोक्ष को प्राप्त किया जा सकता है जहाँ कौरवो ने संपूर्ण राज्य चाहा लेकिन प्राप्त नही हुआ और पांडवों का पुण्य प्रबल होने से नही चाहते हुए भी सब कुछ प्राप्त होता रहा। भगवान राम जंगल मे भी रहे वहां भी पुन्ययोग से पुण्य के साधन मिलते रहे पर रावण को सोने की लंका में भी प्रतिकूलता बनी रही। उन्होंने बताया पर्युषण पर्व पर दस दिन तक दशलक्षण धर्म का पालन व्रत किया जाता है। क्षमा, मार्दव, आर्जव, शौच, सत्य, संयम, तप, त्याग, आकिचन्य और ब्रह्मचर्य दस धर्म हैं।  जैन धर्मालंबियों में कुछ पूरे दस दिन निर्जला तो कुछ एक समय खाना खाकर और पानी पीकर व्रत करते ह

Etawah News: स्वच्छ भारत मिशन के तहत इकदिल प्रधान को मुख्यमंत्री से मिला अवार्ड

संवाददाता : दिलीप कुमार  इटावा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत प्रधान भूलपुर इकदिल को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा स्वच्छता मिशन अवार्ड द्वारा नवाजा गया। इसी दौरान पब्लिक में खुशी की लहर दौड़ी और जनता में दलबल के साथ मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाया गया। प्रधान सुरजीत तिवारी भूलपुर ने कहा है स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो शिक्षित बनो संघर्ष करो।  इसी बीच उपस्थित रहे ऐडिओपंचायत श्याम बरन, पंचायत सचिव आलोक कुमार, आंगनबाड़ी अनीता, कार्यकत्री आशा ,उषा देवी, ओमवती, रोजगार सेवक छोटे रानू तिवारी शैलेश तिवारी, पंचायत मित्र समस्त ग्राम वासियों ने भाग लिया पूरी पंचायत में घूम करके लोगों को जागरूक किया।

Etawah News: मरीजो को पर्चा बनबाने के लिये अब लाइन में नही लगना पड़ेगा

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज कराने वाले मरीजो को पर्चा बनबाने के लिये अब लाइन में नही लगना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई ई सुश्रुत सेवा का शुरुआत कर दी गई है। विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सीडीएसी के सहयोग से ये सेवा शुरू की गई है इसका लाभ लेने के लिये गूगल प्ले स्टोर से ई सुश्रुत एचएमआईएम एप डाउनलोड करना पड़ेगा। जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन के बाद हॉस्पिटल में आकर लाइन लगाकर पर्चा नही बनबाना पड़ेगा। इसमे मिले यूनिक नम्बर के जरिये मरीज की सारी जानकारी फीड हो जाएगी जिससे दुबारा दिखाने आने पर मरीज को राहत मिलेगी।

Etawah News: भाजपा की बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बैठक आयोजित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : भाजपा के जिला कार्यालय पर जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता के संयोजन में बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक आयोजित की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने बैठक अध्यक्षता की।  बैठक में नेताओ ने कहा कि भाजपा म‍िशन 2024 के तहत यूपी सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल ख‍िलाने के ल‍िए तैयार‍ियों में जुटी है। पार्टी के संगठनात्मक जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ सशक्तीकरण अभियान 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत मण्डल प्रवासी मण्डल में प्रवास करके बूथों को मजबूती प्रदान करेंगे। जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता ने कहा कि बूथ संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। बूथ के प्रत्येक मतदाता तथा लाभार्थी से संपर्क व संवाद से बूथ सशक्त बनता है।  जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि बूथ सशक्तीकरण अभियान का सबसे महत्वपूर्ण कार्य बूथ पर हमारी विचारधारा से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को जोड़कर उन्हें संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय करना है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, गोपाल मोहन शर्मा, जिला महामंत्री प्रशा