Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

Etawah News: अमित तिवारी उर्फ सोनू भैया द्वारा आयोजित भंडारे में सैकड़ों मां के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : नवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर मैनपुरी अंडर पास के पास  शांति कालोनी में अमित कुमार तिवारी उर्फ सोनू भैया द्वारा आयोजित भंडारा (प्रसाद सेवा) में सैकड़ों मां के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। माता रानी की असीम अनुकंपा से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवरात्रे के शुभ अवसर पर शुक्रवार को शांति कालोनी निकट प्ले वे स्कूल के पास  आयोजित प्रेम भरे भंडारा प्रसाद सेवा में कालोनी के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Etawah News: चंबल क्रिकेट लीग-2 का उद्घाटन आज, इटावा और भिंड के बीच पहला मुकाबला

संवाददाता: दिलीप कुमार  इटावा/चकरनगर: चंबल विद्यापीठ द्वारा आयोजित 'चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2' आज से शुरू हो रहा है। चंबल अंचल के भगत सिंह कहे जाने वाले शहीद डॉ. महेशचंद्र सिंह चौहान की शहादत दिवस पर आज चंबल क्रिकेट लीग का उद्घाटन प्रातः 9 बजे होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में शहीदों-क्रांतिवीरों के वंशजों के साथ सरोकारी शख्सियतें शामिल होंगी। समापन समारोह 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर होगा। चंबल क्रिकेट लीग-2 में औरैया, इटावा, जालौन और भिन्ड जनपदों की टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। पहला मैच सिन्डौस (इटावा) और धानुकपुरा (भिंड) टीमों के बीच होगा। जहां दोनों सरहदी जनपदों की टीमें अपना दमखम दिखायेंगी।  चंबल क्रिकेट लीग को लेकर खेल प्रेमियों के बीच खासा चर्चा बना हुआ है। चंबल विद्यापीठ के संस्थापक डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि इस लीग से चंबल घाटी की सकारात्मक छवि बन रही है। औरैया, इटावा, जालौन और भिंड जिला मुख्यालय से समान दूरी पर हुकुमपुरा स्थित चंबल आश्रम सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधि का केंद्र बन रहा है। बिलौड पंचायत का हुकुमपुरा गाँव कभी कुख्यात दस्यु

Etawah News: बिजली चोरी करना नही होगा आसान, बदली जाएगी हर घर की केबल

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिले में अब बिजली चोरी पर लगाम लगाने हेतु जिले स्तर पर डीएम व सांसद द्वारा बिजली विभाग के सहयोग से रिवैंप योजना के तहत खंभे से मीटर तक आर्मर्ड केबिल डाली जाएंगी। इसे काटना आसान नहीं होगा। काटने पर आसानी से पता चल सकेगा। जिलाधिकारी अवनीश राय की उपस्थिति में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने जानकारी दी। प्रो कठेरिया ने बताया की जिले की बिजली व्यवस्था सुद्रण करने और लाइन ट्रिप होने और ओवर लोड के कारण बाधित होने वाली बिजली आपूर्ति को रोकने और बिजली चोरी रोकने के लिये केंद्र सरकार ने इटावा के लिये 153 करोड़ रुपये स्वीकृत किये है। इस योजना में बिजली की हाई टेंसन लाइन से लेकर घरेलू लाइनों के तारों को बदला जाएगा, साथ ही ओवर लोड वाले फीडरों को अलग कर लोड कम किया जाएगा साथ ही साथ किसानों को सिंचाई के लिये निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिये ट्यूबवेल की लाइनों को अलग किया जाएगा। एक सप्ताह के अंदर बिजली के तारो को बदलने का काम शुरू हो जाएगा। बैठक के दौरान विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल, अधिशासी अ

Etawah News: रेडवुड ग्लोबल स्कूल में वार्षिक परिणाम एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित

ब्यूरो संवाददाता इटावा: रेडवुड ग्लोबल स्कूल में आज वार्षिक परिणाम एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पधारे एसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने छात्रों को प्रमाण पत्र, ट्राफी, मेडल प्रदान किए।  छात्र छात्राओं को उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि एसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने विद्यार्थियों एवम अभिभावकों को संबोधित करते हुए विशेष तौर पर बच्चों को मोबाइल से दूर रहने के लिये कहा। एसपी सिटी ने बच्चों को भविष्य की तैयारी वर्तमान से ही करने के लिये प्रेरित किया साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने नैतिक कर्तव्य व गुरुजनों माता-पिता का सम्मान करने के लिये कहा।  पूर्व सभासद आशीष पटेल, ट्रस्टी बद्री प्रसाद वर्मा, राजू वर्मा एवम निर्देशिका श्रीमती स्वाती वर्मा के साथ प्रबंधक अज्ञात वर्मा तथा प्रधानाचार्य भास्कर शर्मा ने कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को सम्मानित किया। अंत में प्रधानाचार्य भास्कर शर्मा ने अपने संबोधन में सभी का रेडबुड ग्लोबल स्कूल की ओर से सभी का आभार प्रकट किया।

Etawah News: नवरात्र की दसवीं पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भंडारा वितरण किया

ब्यूरो संवाददाता इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा के प्रतिष्ठान पक्का बाग इटावा पर नवरात्र की दसवीं पर  व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यापारियों ने विश्व शांति की  कामना माता रानी से की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार जैन, जिला प्रवक्ता इक़रार अहमद,जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी,जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष डॉ० संतोष राठौर,नगर महामंत्री पूर्वी सक्सेना, जिला सचिव संजीव राजपूत, अल्ताफ़ करीमी ने भोज्य वितरण किया।

Etawah News: चोरों ने रात के सन्नाटे में किये घर से नगदी व जेबरात किये पार

ब्यूरो संवाददाता इटावा/भरथना: क्षेत्र कोतवाली कस्बा के मोती मन्दिर रेलवे लाइन किनारे मोहल्ला सोहम नगर में एक घर में घुसकर लगभग छह लाख के गहने व नगदी पार कर ले गए। घर वाले रात को गहरी नींद सोते रहे और बदमाश अपना काम करके चले गए। सुबह जागने पर घटना की जानकारी हुई। सोहम नगर मोहल्ले में उमादेवी यादव अपने भतीजे प्रेम किशोर यादव और बहू शबनम के साथ रहती हैं। गुरुवार को वह दवाई लेने आगरा गई थीं। घर में भतीजा, उसकी पत्नी और बच्चे थे। रात 12 बजे आंधी के चलते बिजली चली गई, इस पर मच्छरों से बचने को पूरा परिवार कमरों में ताले बंद करके छत पर सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह जागकर नीचे आने पर कमरों के ताले टूटे देखे तो पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में रखे बक्शा और अलमारी के भी ताले टूटे थे। गहने व नगदी भी गायब थी।  सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला सहित पुलिस बल ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चोरी की जानकारी पर उमादेवी भी पहुंची। उन्होंने बताया बदमाशों ने पांच लाख के गहने और 70 हजार नगद रुपये पार किये हैं। उधर पुलिस को छानबीन में पता चला कि बदमाश घर के पीछे के हिस्से से छत पर चढ़े थ

Etawah News: श्रीरामलीला समिति जसवंतनगर ने श्रीराम जन्मोंत्सव पर कलाकारों द्वारा मंचीय धार्मिक प्रस्तुति की

संवाददाता: मनोज कुमार  इटावा/जसवंतनगर : संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की संस्था अयोध्या शोध संस्थान के तत्वावधान में श्री रामलीला समिति जसवंतनगर एवं प्रशासन के सहयोग से श्री राम जन्म जन्मोत्सव के कार्यक्रमों के तहत सुबह 10 बजे बिलैया मठ से श्रीराम शोभायात्रा शुरू हुई जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चारों भाइयों के साथ एक भव्य रथ पर सवार होकर बैंड बाजों के साथ आगे बढ़े तथा हाईवे सर्विस रोड होते हुए हाईवे चौराहा पर पहुंचे वहां से पालिका बाजार , बड़ा चौराहा,  नगर पालिका कार्यालय, कोतवाली होते हुए रामलीला मैदान पहुंचे। इसके उपरांत रामलीला मैदान में श्री राम जन्मोत्सव एवं मथुरा से आए कलाकारों एवं हास्य कलाकर बाबू गप्पी समेत इंस्ट्राग्राम स्टारों ने मंचीय भव्य धार्मिक संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किए। इसके बाद रामलीला मैदान में एक भव्य मंच पर रंगरसिया ग्रुप वृंदावन के कलाकारों ने राम चरित मानस का पाठ किया, इसके उपरांत हनुमान चालीसा का समवेत स्वर में पाठ किया गया। दोपहर 12  बजे शंख घंटों की ध्वनि के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म उत्सव मनाया गया। श्री राम जन्म के बाद भई प्रगट कृपाल

Etawah News: कुख्यात गेंगस्टर अनीश उर्फ पाशु के काम्प्लेक्स पर चला बुल्डोजर, अधिकारीयों के साथ भारी पुलिसबल रहा मौजूद

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर अनीस उर्फ पाशू के शोरूम पर गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाया गया। नौ बजे सुबह भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे प्रशासनिक अफसरों ने नाप कराने के बाद बुलडोजर चलवा दिया। अनीस के शोरूम का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया था। गुरुवार की सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के उर्दू मोहल्ला में एडीएम जयप्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गौड़, एसडीएम विक्रम राघव, एएसपी कपिलदेव देव सिंह छह थानों की फोर्स और पीएसी के जवानों के साथ पहुंचे। यहां स्थित गैंगस्टर अनीश उर्फ़ पाशू की पत्नी कहकशां के नाम बना सितारा गारमेंट्स शोरूम की नाप शुरू की। नाप के कुछ मिनट बाद ही प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर पाशू के सितारा गारमेंट शोरूम पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हो गई दो घंटे के भीतर गैंगस्टर पाशू की चार करोड़ से अधिक की इस संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर जमींजोद कर दिया गया। सितारा गारमेंट शोरूम गैंगस्टर की पत्नी कहकशां के नाम पर बना है। गैंगस्टर के खिलाफ दो साल पहले जिला प्रशासन ने शिकंजा कसा था। उसके और उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर की क

Etawah News: अपराधियों से साठगांठ के चलते थाना फ्रेंड्स कॉलोनी दरोगा निलंबित, विभागीय जाँच के आदेश

ब्यूरो संवाददाता इटावा : थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पर नियुक्त उपनिरीक्षक नीरज कुमार शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया। उन पर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के चलते कार्रवाई की गई है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जिले की पुलिस को साफ और सीधा संदेश दिया कि पुलिसकर्मियों की गलत कामों में संलिप्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी ने शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की घूघलपूरा चौकी प्रभारी नीरज शर्मा को शिकायत के चलते निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से जिले की पुलिस में हड़कंप मच गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के चौकी क्षेत्र घूघलपुर स्थित ग्राम कोकपुरा में आपराधिक प्रकरण में रोक लगाने के बजाय अपने निजी स्वार्थवश आपराधिक कृत्यों को बढ़ावा देने और आपराधिक कृत्य में लिप्त अपराधियों से संबंध बनाए रखने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इसका का तत्काल संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक नीरज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। विभागीय जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Etawah News: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार, हाइवे पर करते थे लूट

ब्यूरो संवाददाता इटावा : बुधवार की देर रात करीब दो बजे बकेवर थाना क्षेत्र के सेंगर नदी पुल के पास वाहन चैकिंग के दौरान दो बाईकों पर सवार चार युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, जिस पर बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर तमंचे से तीन फायर कर दिए। जिसके बाद पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। जिससे एक बदमाश में गोली लग गई। पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी महेवा में भर्ती करवाया। मुठभेड़ की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ भरथना विवेक जावला, फोरेंसिक टीम मौके पर छानबीन करने पहुंची। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लुटरों ने हाइवे पर तीन दिन पहले महिलाओं के साथ बैग लूटने व इकदिल थाना क्षेत्र में एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि बुधवार रात्रि करीब दो बजे बकेवर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान और भरथना कोतवाल रणबहादुर फोर्स के साथ संयुक्त रूप से बकेवर भरथना मार्ग पर संदिग्ध वाहनों को चेक कर रहे थे। तभी बकेवर की तरफ से दो बाइकें आयी जो पुलिस की गाड़ियों को देखकर वापस भागने लगे। बाइक क

Etawah News: जिला अस्पताल से बाइक चोरी: सीसीटीवी फुटेज के बाद भी चोर पुलिस के गिरफ्त से दूर

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जनपद के जिला अस्पताल परिसर के अन्दर से एक मोटर साइकिल चोरी हो गई है, चार दिन बीतने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। जबकि बाइक चोरी करते हुए दो चोरो की करतूत सीसीटीवी में रिकोर्ड भी हो गयी हे, पीड़ित ने सिविल लाइन पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुम मोटर साइकिल को खोजे जाने की गुहार लगाई है। थाना कोतवाली के निवासी प्रवीन कुमार पुत्र श्यामसुंदर ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 26 मार्च  को शाम के करीब 8 बजे जब वह जिला अस्पताल मोतीझील में अपने बीमार साथी से मिलने आया तो उसने अपनी मोटर साइकिल हीरो एच.ऍफ़. डीलक्स  UP75-AB-4358 अस्पताल के परिसर में पार्क कर दिया और अस्पताल के इमरजेंसी में चला गया। पीड़ित ने जहां अपनी बाइक कड़ी की हुई थी उसके ठीक पास सीसीटीवी भी लगा हुआ था जिसमे दो बाइक चोरों द्वारा बाइक चोरी की करतूत भी रिकॉर्ड हुई है। जब पीड़ित अपने साथी मरीज को देखर बापस आया तो उसकी मोटर साइकिल अपने स्थान से गायब थी।  पीड़ित ने सिविल लाइन पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि चार दिन बीत गए लेकिन, अब तक उसकी मोटर साइकिल का कोई सुराग नहीं लगा। जल्द से जल्द ब

सावधान! बिजली ट्रांसफार्मर के पास नहीं डालें कचरा, लग सकती है आग

ब्यूरो संवाददाता औरैया : शहर के व्यस्तम जालौन चौराहे के पास लगे ट्रांसफार्मर का नाराज तो आप देख ही रहे होंगे, इस ट्रांसफार्मर के पास एकत्र कूड़ा कचड़ा तथा पास में ही लगी लकड़ी की दुकान जो किसी बड़े हादसे को निमंत्रण देती नजर आती है, शहर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास फेंका जाने वाला कचरा विद्युत तंत्र के लिए खतरा बनता जा रहा है। कचरे में आग लगने से ट्रांसफार्मर्स में भी आग लगने की आशंका रहती है। शहरी जेई ने शहरवासियों से ट्रांसफार्मर्स के आस–पास कचरा नहीं डालने की अपील की है। शहरी जेई चौधरी ने बताया कि कुछ लोग शहर में लगे वितरण ट्रांसफार्मर्स के आसपास कचरा डाल रहे है जिससे वहां धीरे धीरे कचरे के ढेर बनते जा रहे हैं। इन ट्रांसफार्मर्स से ही उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। ट्रांसफार्मर्स के पास जमा कचरे में कई बार आग लग जाती है, पिछले दिनों कुछ जगह कचरे में आग लगने से ट्रांसफार्मर्स में भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे उपभोक्ताओं के यहां हो रही विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। शहरी जेई ने बताया कि नगर प्रशासन से भी आग्रह किया कि वह भी लोगों को ट्रांसफार्मर्स के पास कचरा न

Etawah News: जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सम्राट अशोक की जयंती मनाई

संवाददाता: गुलशन कुमार   इटावा: जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में कृष्णा उत्सव गार्डन पचावली रोड पर अखंडभारत का निर्माण करने वाले चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान की जयंती मनाई गयी। जिसकी अध्यक्षता बुद्धदीप मन्नतें मुख्य अतिथि, मधु कुशवाहा प्रदेश सचिव, विशिष्ट अतिथि अनुराग कर्ण, कानपुर मण्डल उपाध्यक्ष जन अधिकर पार्टी की उपस्थिति में की गई।  राजवीर सिंह शाक्य जिला प्रभारी ने बताया कि महान सम्राट अशोक का साम्राज्य अखंड भारत में विस्तृत था। उत्तर से दक्षिण हिस्से तक केवल सम्राट अशोक का ही राज था। उत्तर से हिन्दुकुश की श्रेणियों से लेकर दक्षिण तक और पूर्व में बांग्लादेश से पश्चिम में इराक और अफगानिस्तान तक अशोक का राज्य विस्तार था। सम्राट अशोक का राज्य वर्तमान के भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और ईराक तक फेला हुआ था। तत्कालीन समय में आज के पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमार, नेपाल और भूटान उस समय भारत का ही हिस्सा था। जयंती समारोह में पार्टी के गिरजेश सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष, प्रभु दयाल शाक्य जी जिला सलाकार, राजवीर शाक्य जी जिला प्रभारी, रजनीश सविता पूर्व युवा जि

Etawah News: सचिवालय के फर्जी सीयूजी नंबर एवं डिप्टी सीएम के फर्जी लेटर पैड के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: प्रवीण कुमार  इटावा: बसरेहर कस्बा में चल रहे फर्जी सचिवालय का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए मनोज उर्फ कल्लू पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी मनोज उर्फ कल्लू के पास से कई फर्जी सचिवालय के कार्ड एवं मंत्री और सचिवों के लेटर पैड और उनकी मोहरे बरामद हुए। साथ साथ आरोपी कल्लू के मोबाइल से कई अहम फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिन से यह साबित हुआ कि मनोज पूरी तरीके से फर्जी सचिवालय को चला रहा था। आरोपी मनोज के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए जिनमें तीन सीयूजी नंबर भी मिले हैं जिनसे यह प्रदेश के डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारियों को प्रेशर में लेकर काम कराता था। सीयूजी नंबर ट्रूकॉलर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव के रूप में दर्शाता था। इटावा के छोटे से बसरेहर कस्बा का रहने वाला कल्लू पाल जैसे ही इन सीयूजी नंबरों से प्रदेश के जनपदों के अधिकारियों को फोन करता था, तो उधर से सर की आवाज आती थी और कल्लू के द्वारा दिए गए आदेश का पालन होता था। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि इस गैंग की अभी तीन सदस्य खुलेआम घूम रहे जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। फर्जी सचिवालय ग

Etawah News: धूमधाम से मनाई गई सम्राट अशोक की जयंती, कुशवाहा महासभा ने किया आयोजन

ब्यूरो संवाददाता इटावा: चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान की 2327वीं जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा की इटावा इकाई के जिलाध्यक्ष यशवंत कुशवाहा के निवास पर हुए कार्यक्रम में सम्राट अशोक के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।  वक्ताओं ने कहा कि मौर्य वंश के शासक सम्राट अशोक महान ने अखंड भारत पर शासन किया। उनके शासन काल में भारत सोने की चिड़िया कहलाता था। सम्राट अशोक को उनके विस्तृत साम्राज्य के बेहतर कुशल प्रशासन तथा दुनिया भर में बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए भी जाना जाता है। वह अर्थशास्त्र और गणित के महान ज्ञाता थे और शिक्षा के प्रचार के लिए कई अध्ययन केंद्रों की स्थापना भी की थी। सम्राट अशोक जयंती पर हुए इस कार्यक्रम में कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कुशवंशी विनोद, राष्ट्रीय सचिव प्रवीण कुशवाहा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गंगाराम कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुशवाहा, समाजसेवी पंकज कुशवाहा, रामकरन शाक्य, जितेन्द्र शाक्य, सुनीता कुशवाहा, अर्चना कुशवाहा, मुन्नी कुशवाहा, श्रीराम कुशवाहा, उमेश कुशवाहा, रवि कुशवाहा, गजराज सिंह, संजय, हरिम

Etawah News: डीएम व एसएसपी ने जसवंतनगर थाना कोतवाली का किया निरीक्षण

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर (इटावा): एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने यहां थाना जसवंतनगर का वार्षिक निरीक्षण कर सभी चीजों का बारीकी से अवलोकन किया जिसमें सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गईं।        एसएसपी यहां थाने में दोपहर के समय पहुंचे थे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक का कार्यालय, थाने का कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, हेल्प डेस्क, पुलिस कर्मचारियों के आवास, भोजनालय, शस्त्रागार, कंप्यूटर कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण व लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली तथा तीन सिपाहियों का कामकाज बेहतर पाया साथ ही मौजूद समस्त पुलिस स्टाफ की अच्छे कार्य के लिए हौसला अफजाई कर कहा कि हम लोगों की पहली प्राथमिकता किसी भी फरियादी की समस्या को सुनकर त्वरित समस्या का समाधान करना है। परिसर में सफाई व्यवस्था को देखकर जनपद पुलिस के मुखिया ने इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सोलंकी के साथ समस्त स्टाफ की तारीफ की।        एसएसपी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के अंतर्गत जिले के एक तिहाई थानों का निरीक्षण कर रहे हैं, जहां किसी भी प्रकार की व्यवस्थाओं में कोई कमी होगी तो दुरुस्त की जाएगी। उन्होंने कम्युनिटी प

Etawah News: डीएम और एसएसपी ने किया ब्रह्मणी माता मंदिर लख्खी मेले का निरीक्षण किया

संवाददाता: आशीष कुमार  जसवंतनगर (इटावा): डीएम व एसएसपी ने यमुना नदी की तलहटी में स्थित ब्रह्माणी देवी मंदिर पहुंचकर वहां लगे मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।          जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा नवरात्रि व रामनवमी के त्योहार की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना बलरई क्षेत्र अंतर्गत स्थित माता ब्रह्माणी देवी मंदिर पर लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था एवं मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने स्थानीय पुलिस प्रशासन से कहा कि मेले में पूरी तरह चौकसी वरती जाए तथा वाहनों पर कोई भी सवारी लटकती हुई दिखाई न दे संदिग्धों पर भी नजर रखी जाए।मेले में महिलाएं जँजीर या अन्य कोई जेवरात पहन कर न आएं क्योंकि ऐसी जगहों पर हादसे होने की संभावना रहती है। मेले में वनाये गए सभी पॉइन्ट पर तैनात महिला और पुरूष आरक्षियों को चैक किया।इस दौरान ड्यूटी पर तैनात मेला प्रभारी सहित सभी पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिये कि ट्रेक्टरों में सवारियां लाने वाले लोगों को समझाए और हिदायत भी दे कि ट्रैक्टर ट्रॉली सवारियां ढोने के लिए नहीं

Etawah News: डिप्रेशन से शिकार जूनियर डॉक्टर ने खुद को ही लगाया जहरीला इंजेक्शन, DM SSP ट्रामा सेंटर पहुचे

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/सैफई: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने सुसाइड की कोशिश की। शाश्वत यशवर्धन एमएस द्वितीय साल की पढ़ाई कर रहे हैं। वे शास्त्री नगर कानपुर के रहने वाले हैं और कालेज में स्वामी विवेकानंद हॉस्टल के बी ब्लॉक में रहते हैं। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन में आकर उन्होंने खुद जहरीला इंजेक्शन लगा लिया था। हॉस्टल के साथियों ने रात को शाश्वत के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद कमरे पर पहुंचे और दरवाजा नहीं खुला तो अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना दी गई। रात करीब तीन बजे मौके पर पहुंचे पीजीआई चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ वीडियो ग्राफी करते हुए दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा डॉक्टर बेहोश अवस्था में पड़े मिले। इन्हें तुरंत इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। इसके बाद उच्चाधिकारियों को सूचना पर सीओ नागेंद्र चौबे, एसडीएम नम्रता सिंह, तहसीलदार जगदीश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह व फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो उन्हें सुसाइड नोट मिला। इसमें युवक ने

Etawah News: डेटिंग एप की आढ़ में ठगी व ब्लैकमेल गैंग के 4 अन्य आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता  इटावा: डेटिंग, गे एप के माध्यम से लोगों को झांसा देकर उनका आपत्तिजनपक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे हड़पने वाले गिरोह के 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आपको विदित हो बीते 15 मार्च को इसी गिरोह के 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके थे। बीते 07 मार्च को पीड़ित भानू प्रताप सिंह पुत्र अनिरुद्ध बहादुर निवासी वांस गांव थाना टिकैत नगर जनपद बाराबंकी हाल पता रेलवे स्टेशन न्यू इकदिल थाना इकदिल ने 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाइल लेकर व पासवर्ड पूछकर खाते से 87,850/- रुपये ट्रांसफर कर लेने के संबंध में तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर थाना फ्रेंड्स कालोनी पर तहरीर पंजीकृत किया गया। जिसमे पुलिस टीम के थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गश्त की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि संबंधित अभियुक्त सूतमील कालोनी में खडी बेगनआर कार में बैठे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर कार में बैठे 04 व्यक्तियों को मौके से पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए तालाशी लेने पर

Etawah News: डॉ. कैलाश यादव ने 5 टीबी मरीजों को लिया गोद, सीएमओं ने दिया प्रमाणपत्र

ब्यूरो संवाददाता इटावा: राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की ओर से टीबी मरीजों को गोद लेने की योजना के तहत पानकुँवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाश यादव ने निश्चय मित्र बनकर 5 टीबी मरीजों को गोद लिया और मरीजों के घर घर जाकर पोषण पोटली प्रदान की। उन्होंने जिन मरीजों को गोद लिया है उनकी पूरी जिम्मेदारी ली है, हर माह उनके घर जाकर पोषण पोटली देने का काम करने का बीड़ा उठाया है। डॉ कैलाश चंद यादव ने कहा कि अप्रैल माह में 5 और बच्चे गोद लेकर 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग करता रहूंगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गोद लिए हुए सभी टीबी मरीजों को हर महीने फ्री में पोषण किट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पोषण किट राष्ट्रीय पोषण संस्थान हैदराबाद द्वारा तैयार की गई हैं। इसमें प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन, दालें आदि सम्मिलित हैं। इसका उद्देश्य आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों को प्रोटीन युक्त पोषण देना है, ताकि मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बीमारी से लड़ा जा सके। कैलाश यादव के इस प्रयास को देखते हुए विश्व क्षयरोग दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

Etawah News: भव्य शोभायात्रा के साथ महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 4 अप्रैल को, महाराष्ट्र का ढोल बैंड होगा आकर्षण का केंद्र

ब्यूरो संवाददाता इटावा: श्री 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार संयोजक सुदर्शन जैन महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा इस वर्ष महावीर जयंती पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। परम पूज्य मुनि श्री 108 अमित सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  महावीर जन्म कल्याणक शोभायात्रा में महाराष्ट्र का ढोल बैंड आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस वर्ष पहली बार महावीर जन्म कल्याणक पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें प्रमुख श्री पारसनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशिया जी पर 1 अप्रैल को भगवान महावीर विधान धूमधाम से मनाया जाएगा एवं 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को भगवान महावीर का मानस्तंभ पर 1008 कलश से महामस्त का अभिषेक होगा एवं 21 फुट ऊंची भगवान महावीर स्वामी की भव्य प्रतिमा का जलाभिषेक किया जाएगा। 2 अप्रैल को माया मैरिज होम पर साय  7:00 से महिला मंडल द्वारा महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है एवं 3 अप्रैल 2023 को सुरेंद्र शर्मा पार्टी दिल्ली द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 4 अप्रैल 2

Etawah News: वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरफ्तार

संवाददाता: गुलशन कुमार  इटावा/इकदिल: थाना क्षेत्र में मानिकपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग में बाइक चोर गैंग के वांछित को बाइक समेत पकड़ लिया गया। इसके अन्य चार साथी पहले ही जेल में हैं। पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर बाईपास तिराहा पर सघनता से चेकिंग की जाने लगी, तभी बाइक पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने थाना सिविल लाइन के गांव बुलाकीपुरा लुहन्ना के प्रदीप कुमार को फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई बाइक के साथ पकड़ लिया।  थाना प्रभारी श्रीकृष्ण पटेल ने बताया कि यह बाइक चोरी गैंग का सक्रिय सदस्य है, इसके चार साथी जेल में हैं।

Etawah News: कांग्रेसियों ने निकाला पैदल मार्च, नेताओ और पुलिस में हुई झड़प, लाठी बरसाई

ब्यूरो संवाददाता इटावा: राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के मामले पर कांग्रेसियों ने शहर में पैदल मार्च निकाला। कांग्रेसियों का पैदल मार्च बीच रास्ते में पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेसी और पुलिस के बीच झड़प हुई। जिसमें कांग्रेस के आधा दर्जन कार्यकर्ता मामूली चोटिल हो गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में नजर बंद कर दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि हम शांतिपूर्वक तरह से नगर पालिका चौराहा से कचहरी में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे थे। तभी हमें जबरन सरकार के इशारे पर पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया और हमारे कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडे, लात-घूसों से मारा गया। जिसमें मेरे कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है। पुलिस ने हमारे साथ बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाया है। सरकार लोकतंत्र की आवाज दबाने का काम रही है। शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी की जिस ढंग से सदस्यता खत्म की गई है। यह लोकतंत्र की हत्या है। आज जो हम लोग यहां गिरफ्तार होकर इसलिए बैठे है कि हिंदुस्तान में एक हिटलर पैदा हो गया है जिसका नाम नरेंद्र मोदी है। जो इसके खिलाफ आवाज

Etawah News: राइट टू हेल्थ कानून के विरोध में आईएमए ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया

ब्यूरो संवाददाता इटावा: आईएमए के पधाधिकारीयों ने राजस्थान में राइट टू हेल्थ कानून और डॉक्टरों के ऊपर लाठीचार्च के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। इस कानून को रद्द करने की मांग की। संगठन ने इस कानून को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण बनाने की बात की। आईएमए के सचिव डॉ डीके सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार ने एक बिल पास किया है, जिसमें यदि कोई व्यक्ति इमरजेंसी में किसी भी निजी हॉस्पिटल में जाता है, तो उसको इलाज सम्बन्धी सभी सुविधायें निशुल्क प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल अव्यावहारिक है। जबरदस्ती निजी हॉस्पिटलों पर यह थोपा जा रहा। इस का विरोध करने वाले डॉक्टरों पर लाठीचार्ज किया गया। वहीं डॉ एमएम पालीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक कारणों से यह बिल लेकर आई है। ज्ञापन देने वालो में पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ वीके गुप्ता, डॉ अमिताभ श्रीवास्तव, डॉ शरद चंद्रा, डॉ संजीव यादव, डॉ एमएस पाल, डॉपी के पांडे, डॉ एससी गुप्ता समेत आईएमए के कई पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।

Etawah News: चोरी हुए 10 लाख के 62 मोबाइल हुए बरामद, मोबाइल वापस पाकर खुश हुए लोग

ब्यूरो संवाददाता इटावा: एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में एसओजी प्रभारी अनिल विश्वकर्मा, सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक समित चौधरी और उनकी टीम ने कड़ी मेहनत से मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के द्वारा जिलेभर में जनवरी माह से लेकर मार्च माह में गुम हुए मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किए गए हैं। बताया जा रहा है बरामद किए गए सभी 62 मोबाइल 10 लाख की कीमत के हैं। पुलिस लाइन सभागार में मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामी बेहद खुश नजर आए। मोबाइल स्वामी देवेंद्र सक्सेना ने कहा कि फोन खोने के बाद वो न उम्मीद हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उनके फोन बरामद कर उन्हें वापस किए हैं। इटावा एसएसपी समेत उनकी टीम का बहुत आभार है जो हम लोगों के फोन वापस मिल सके। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार आपकी सेवा के लिए तत्पर है। जितनी भी शिकायतें फोन संबधी हम लोगों को मिलीं उन शिकायतों पर सर्विलांस के माध्यम से हमारी टीम ने काम किया। इसका नतीजा है कि 62 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 10 लाख है उसे बरामद करके सभी मोबाइल स्वामियों को फोन पर सूचना दी गई।

Etawah News: व्यापार मण्डल ने किया चकरनगर में नगर एवं युवा इकाई का गठन

संवाददाता: दिलीप कुमार इटावा/चकरनगर : उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. ने जनपद के चकरनगर कस्बे में व्यापारियों की समस्याओ का निस्तारण कराने एवं अनैतिक उत्पीड़न को रोकने के लिये नगर एवं युवा इकाई का गठन आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित,  जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी की मौजूदगी में किया गया।  जिसमें नगर अध्यक्ष राहुल उर्फ छोटू मिरैया एवं युवा नगर अध्यक्ष रितिक यादव को नियुक्ति किया गया, कमेटियों की घोषणा में संरक्षक सतीन यादव को बनाया गया , नगर अध्यक्ष एंव युवा नगर अध्यक्ष ने नगर इकाई का उपाध्यक्ष सोनू दिवाकर,,महामंत्री आलोक उर्फ सनी, कोषाध्यक्ष लालू भदौरिया,मंत्री अभिलाख यादव,सहवीर यादव, संगठन मंत्री देवेंद्र त्रिपाठी, बृजलाल, एंव रोहित यादव को बनाया गया युवा नगर अध्यक्ष नें चीकू गुप्ता को उपाध्यक्ष, लल्लू दी क्षित को महामंत्री बनाया, जिला पदाधिकारियो ने नव मनोनीत पदाधिकारियो को फूल माला पहनाकर एवं मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाउपाध्यक्ष नितिश पुरवार, महिला जिलाध्यक्ष अंजू यादव, शहर अध्यक्ष किरन सोनी, वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा,  युवा जिला उपाध्यक्ष र

Etawah News: बीहड़ में बरसेंगे रन, चंबल क्रिकेट लीग-2 का ग्राउंड और पिच तैयार

संवाददाता : दिलीप कुमार इटावा/चकरनगर : चंबल विद्यापीठ द्वारा आयोजित 'चंबल क्रिकेट लीग सीजन-2' के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। ग्राउंड को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चंबल आश्रम हुकुमपुरा ग्राउंड पर जाने का रास्ता और मैदान की विधिवत सफाई के बाद पिच भी बना ली गई है। एक अप्रैल को चंबल अंचल के भगत सिंह कहे जाने वाले शहीद डॉ. महेशचंद्र सिंह चौहान की शहादत दिवस पर चंबल क्रिकेट लीग का उद्घाटन समारोह प्रातः 9 बजे से शुरू होगा। इसमें शहीदों-क्रांतिवीरों के वंशजों के साथ सरोकारी शख्सियतें शामिल होंगी। समापन समारोह 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर होगा।  चंबल क्रिकेट लीग-2 में औरैया, इटावा, जालौन और भिन्ड जनपदों की टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। रोमांचक मुकाबले के लिए टीमें अभी से अभ्यास में अपना पसीना बहा रही हैं। चंबल क्रिकेट लीग को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है।  चंबल क्रिकेट लीग-2 की तैयारियों की जानकारी देते हुए आयोजन मुख्य सूत्रधार क्रांतिकारी लेखक डॉ. शाह आलम राना ने बताया कि इस लीग से घाटी की सकारात्मक पहचान बनी

Etawah News: वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

ब्यूरो संवाददाता इटावा: वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार हुए जिसमें से एक पुलिस की गोली से घायल हो गया और एक अन्य बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश पर भरथना थाने में एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। दूसरा मैनपुरी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।  बीती रात करीब एक बजे फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस और बसरेहर पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। और एक बदमाश भागने में सफल हो गया। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय सुभाष दिवाकर पुत्र धनीराम निवासी बहादुरपुर थाना भरथना व 20 वर्षीय मनीष पुत्र बाबू लाल निवासी हिंदपुरम कॉलोनी थाना कोतवाली मैनपुरी लोहिया नहर के पास गांव दिमार के पास से लूट की थी। लूट पीड़ित गौरव ने अपने सामान के साथ लुटेरे की भी पहचान कराई, जिसमें इनके पास से मंगलसूत्र 2 तमंचा 315 बोर 5 राउंड जिंदा 2 राउंड खोका एक ब्लैक अपाचे मोटर साइकिल बरामद हुई है।  एसपी ग्रामीण ने बताया कि लगभग रात्रि 1 बजे चेकिंग के दौरान उदयपुरा गांव के समीप थाना प्रभारी रम

Etawah News: अनियंत्रित ऑटो संचालन के चलते जाम की समस्या से मिलेगा छुटकारा, कुल 5 नए ऑटो स्टैंड बनाए गए

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिलेभर में ऑटो रिक्शा चलने के अभी तक कोई भी रूट मार्ग चिन्हित नही है जिस कारण शहरी क्षेत्र में ऑटो, इलेक्ट्रिक रिक्शा की संख्या अधिक होने के चलते शहर में हर समय जाम की बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसके लिए व्यापारी, आम नागरिक शहर की सड़कों पर चलने में काफी कठनाइयों का सामना कर रहा है। हाल ही में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय ने उपसंभागीय परिवहन अधिकारी को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके बाद एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने ऑटो रिक्शा के लिए रोड मैप तैयार किया है। इस व्यवस्था को शनिवार से लागू करते हुए नगर पालिका क्षेत्र में कुल 5 स्टैंड बनाए गए हैं, जिनके साथ रूट निर्धारित किया गया है। एआरटीओ बृजेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक पालिका व नगर पंचायत को एक यूनिक नंबर दिया गया है इसके अलावा संबंधित नगरपालिका व नगर पंचायत के निर्धारित ऑटो स्टेण्ड का भी एक आईडेंटिफाई नंबर निर्धारित किया गया है। इसके बाद रूट का नंबर होगा और इन सभी के साथ ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज किया जाएगा। प्रत्येक ऑटो पर ऑटो स्टैंड पर आने के बाद पे

Etawah News: होटल कर्मचारी की गला रेतकर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार

ब्यूरो संवाददाता इटावा: दो दिन पूर्व नगला चित में राजेश यादव की धारदार हथियार से हमला करके हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया है। एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।  28 वर्षीय राजेश यादव पूना के एक होटल में काम करता था। होली की छुट्टी पर वह अपने घर आया हुआ था। बुधवार को गांव से जवारे निकल रहे थे। इसी में शामिल होने के लिए राजेश अपनी भाभी कांती के साथ घर से निकला था। कुछ ही दूर पहले से घात लगाए बैठे पिता ने उसके दो बेटों के साथ मिलकर राजेश को अपने घर में खींच लिया। उसने शोर मचाकर जब तक आसपास के लोगों को बुलाया तब तक आरोपियों ने गर्दन पर बांका मारकर राजेश को मौत के घाट उतार दिया और भाग गए थे। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ माह पहले मृतक राजेश यादव और आरोपियों के बीच मे शराब पीने के बाद मामूली कहासुनी हो गई थी। जिसमें राजेश ने आरोपी के थप्पड़ मार दिया था। जिसके चलते आरोपियों ने इस बात की रंजिश मानते हुए हत्या की घटना को अंजाम दे दिया था। घटना में शामिल 3 आरोपियों में से 2 गिरफ्तार कर लिया गया है और एक क

Etawah News: शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर बोला हमला, सरकार का 6 साल रिपोर्ट कार्ड सिर्फ झूठा दिखावा

ब्यूरो संवाददाता इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कहा सरकार झूठे मुकदमे लगाकर विपक्ष को फंसा रही है। समाजवादी पार्टी जल्द सरकार की तानाशाही के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। शिवपाल यादव शहर में निजी होटल के उदघाटन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। शनिवार शाम को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शहर में एक होटल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने होटल का फीता काटकर उसका शुभारंभ किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के मामले के सवाल पर शिवपाल सिंह ने कहा सरकार तानाशाही के रास्ते पर है। विपक्ष पर झूठे मुकदमें लगाकर दबाने का काम कर रही है। तानाशाही ज्यादा समय नहीं चलती है। बीजेपी सांसद द्वारा दिए गए शिवपाल सिंह यादव को जेल भेजने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि लगता है उनको इटावा छोड़कर कहीं और से चुनाव लड़ना है। शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के 6 साल पूरे होने की रिपोर्ट कार्ड पर हमला करते हुए कहा कि 6 साल में कहीं भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास का कार्य नहीं किया है। सरकार सिर्

Etawah News: राहुल गांधी की सदस्यता जाने के विरोध में कांग्रेसी सोमवार को करेंगे विरोध प्रदर्शन

ब्यूरो संवाददाता इटावा: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के विरोध में पार्टी सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी। इसे लेकर पार्टी की ओर से कांग्रेस कार्यालय से लेकर कचहरी तक पैदल मार्च किया जाएगा। इस संबंध में कांग्रेस बैठक में जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि यह सिद्ध हो गया जो भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा उसकी आवाज को दबाने के लिए भाजपा किसी हद तक जा सकती है। देश में अडानी, अंबानी, नीरव मोदी, ललित मोदी की बात होती है जिन्होंने देश को लूटने का काम किया और कर रहे हैं तो भाजपा में बौखलाहट आ जाती है। इस का विरोध करने पर राहुल गांधी को यह कुर्बानी देनी पड़ी क्योकि राहुल गांधी ने संसद में अडानी महा घोटाले का मुद्दा उठाया था। संचालन शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने किया।  बैठक में आशुतोष दीक्षित, मोहम्मद राशिद खान ,सुखराम सिंधी, प्रमोद शंखवार, आलोक यादव, कोमल सिंह कुशवाह ,प्रशांत तिवारी ,संजय तिवारी वाचस्पति दुबे, करन सिंह राजपूत, आरबी सिंह पाल, रामजीवन कुशवाहा, सुधीर शर्मा, लाल सिंह दोहरे, चंद्रशेखर यादव, सुरेंद्र प्रताप सिंह चौहान, अवनीश वर्मा, आसिफ जादरान, सरव

Etawah News: आंगनबाड़ी महिलाओं ने पोषण अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

संवाददाता: मनोज कुमार  इटावा/जसवंतनगर: जिला स्तरीय अधिकारियों  के दिशा निर्देश में बाल विकास व पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रखंड मुख्यालय से नगर के प्रमुख चौराहे तक पोषण अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई है। पोषण पखवाड़ा मार्च- 2023 का शुभारंभ के अवसर पर 20 मार्च 2023 से 3 अप्रैल तक पांचवा पोषण पखवाड़ा यहां भी मनाया जा रहा है।  आंगनवाड़ी  सुपरवाइजर रमाकांती के नेतृत्व में पर्यबेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के द्वारा  पोषण पखवाड़ा मार्च 2023 के तहत पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। सुपरवाइजर ने बताया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से यह कार्यक्रम मनाए जाने का दिशा निर्देश पर पोषण रैली निकाली गई है तथा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इस पखवारा का उद्देश्य जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है और खान-पान की आदतों को बढ़ावा देना है। उन्होंने आगे बताया है कि 6 साल तक पंजीकृत लाभार्थी बच्चों का खाद्य एवं वजन संबंधी माप और लैंगिक रूप से संवेदनशील जल प्रबंधन एनीमिया तथा स्वस्थ मां व बच्चों के लिए परिवारिक भोजन पर

Etawah News: बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया हुए चाचा-भतीजे पर हमलावर, राहुल गांधी पर साधी चुप्पी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: शनिवार को विकास भवन में उत्तर प्रदेश सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर इटावा विकास भवन के प्रेरणा सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को सम्मान देने के साथ-साथ योजनाओं के बारे में बताया गया। इस मौके पर इटावा सदर विधानसभा के विधायक और इटावा लोकसभा सांसद मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए सरकार की योजनाओं को बताया। शिवपाल सिंह द्वारा लगातार प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार महंगाई के आरोप लगते रहे। इस सवाल के जवाब में सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि यदि बार-बार भ्रष्टाचार का नाम लेंगे तो शिवपाल सिंह की जांच होगी और जेल चले जाएंगे जो कुछ उन्होंने किया है, वह सभी को पता है। यदि गलत करेंगे तो जेल ही जाएंगे। वहीं, अखिलेश यादव द्वारा सरकार पर जेल जाने के डर का आरोप लगाया गया था। इसके बयान पर कहा कि जेल के कर्म करेंगे तो जेल जरूर जाएंगे। राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर कहा कि यह न्यायालय का निर्णय है, इस पर हम कोई जवाब नहीं दे सकते हैं।

Etawah News: हवाई फायरिंग, रील बनाने में शस्त्र प्रयोग करने पर 18 लाइसेंस निरस्त

ब्यूरो संवाददाता इटावा: एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने हर्ष फायरिंग, रील बनाने , बिना वजह फायरिंग करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया जो लोग शस्त्र लाइसेंस का दुरुपयोग करते हैं, कभी शराब पीकर हवाई फायरिंग करते हैं, कभी लोगों को धमकाने के लिए, कभी तमाशा दिखाने के लिए और मोबाइल पर बंदूक के साथ रील बनाकर फोटो पोस्ट डालकर लोगों में अपनी धमक कायम कर गुंडई करते हैं, उनके खिलाफ अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने हर्ष फायरिंग करने वाले 18 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश डीएम अवनीश राय से की। इस पर डीएम ने शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं। एसएसपी ने बताया है कि हर्ष फायरिंग करने पर राज्य सरकार ने पूरी तरह से रोक लगा रखी है। इसके बावजूद भी ऐसा देखा जा रहा है कि लाइसेंस धारी मौज मस्ती के लिए जगह-जगह फायरिंग कर रहे हैं। फायरिंग के वीडियो सामने आने के बाद उनके खिलाफ न केवल अपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं बल्कि उनके शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त किए जा रहे हैं।