Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

Etawah News : ग्राहक सेवा केन्द्र का किया गया शुभारंभ

ब्यूरो संवाददाता इटावा : बड़ौदा यू पी बैंक ताखा के ब्रांच मैनेजर प्रमोद बंसल जी, मैग्नोट कंसलटेंसी से डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर मनोज कुमार कुशवाहा जी ने ग्राहक सेवा केंद्र नगला कल्यानपुर भरतीया चौराहा ताखा केंद्र का शुभारंभ किया गया नए बैंक मित्र अनुज कुमार मिश्रा जी का बड़ौदा यू पी बैंक परिवार में बहुत-बहुत स्वागत है  केंद्र उद्घाटन में आए शाखा प्रबंधक महोदय एवं बीसी कॉरपोरेट दोनों लोगों का बहुत-बहुत स्वागत किया गया जिसमें ब्रांच मैनेजर जी द्वारा ग्राम पंचायात के लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना एवं बैंकिंग से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई केंद्र संचालक अनुज कुमार मिश्रा ने ग्राम पंचायत के लोगों को अवगत कराया की ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से आप सभी को बैंकिंग सुविधा आपके क्षेत्र में हमारे द्वारा दी जाएगी आप लोग सेवाओं का लाभ हमारे केंद्र पर आकर ले सकते हैं।अनुज कुमार मिश्रा जी को हमारी तरफ से यह केंद्र हमेशा उच्चतम शिखर पर आगे रहे

Etawah News : एक समर्पित और न्यायप्रिय प्रशासनिक अधिकारी रही प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य विकास अधिकारी

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा : विकास भवन इटावा : प्रणता ऐश्वर्या 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और इटावा में मुख्य विकास अधिकारी के पद से इनका स्थानांतरण उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम लखनऊ में अपर प्रबंधक निदेशक के पद पर हुआ है। मंगलवार को शाम विकास परिवार के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।  इससे पहले सहारनपुर में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात रही हैं। वह अनुशासन प्रिय, बेहद ईमानदार और काम के प्रति समर्पित प्रशासनिक अधिकारी हैं। वह लापरवाह अधीनस्थ कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने में विश्वास रखती है। जनता के प्रति गहरी संवेदनशीलता रखती हैं। विभिन्न क्षेत्रों में विकास और सुधार को प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने जनता की समस्याओं और आवश्यकताओं को समझा है और सक्रिय रूप से काम किया है। उनकी आधुनिक  दृष्टि और विचारशीलता के कारण उन्होंने सामाजिक विकास के क्षेत्र में नई दिशाएं स्थापित की हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधानिक मूल्यों के प्रति गहरा लगाव है। उन्होंने इटावा जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता और विश्वास के कारण महिला सशक्

Etawah News: ऑटो में सवार महिला की ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): नेशनल हाईवे की सर्विस रोड़ पर जसवंतनगर ब्लाक के समीप वन विभाग ऑफिस के सामने ऑटो से इटावा जा रही एक 60 वर्षीय महिला एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।       विवरण के अनुसार नगर के मोहल्ला  कटरा बिल्लोचयान की रहने वाली परवीन जो अपनी बेटी शबीना के इलाज के लिए ऑटो से इटावा जा रही थी तभी ब्लॉक के समीप सामने से विपरित दिशा की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो में किनारे पर बैठी परवीन सड़क पर गिर गई जिसे गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिस कारण परवीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके से ऑटो चालक तथा ट्रैक्टर ड्राइवर अपने-अपने वाहनों को भगा ले गये। मौके पर पहुंचे सिटी इंचार्ज ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह  ने शव का पंचनामा भरकर  पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Etawah News: नई मंडी में पुलिस सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग पर एसपी को सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में आज नवीन मंडी के व्यापारियों ने कचहरी पहुंचकर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में मांग करते हुए कहा नवीन मंडी परिसर में हजारों व्यापारी एवं किसान प्रतिदिन आते हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था होना अति आवश्यक है बुधवार की रात को नवीन मंडी स्थित फल विक्रेताओं की लगभग आठ दस दुकानों में आग लग जाने के कारण लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। मंडी परिसर में आए दिन शरारती लोग घुस आते हैं और वहां पर शराब एवं जुआ खेलते हैं। नवीन मंडी परिसर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए और रात्रि में पुलिस ग्रस्त बढ़ाई जाए। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन नई मंडी अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा जिला प्रवक्ता इकरार अहमद समाजसेवी अब्दुल मन्नान राईन, युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा मुहम्मद उवैश, समीर राईन,रजीत सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में मंडी के व्यापारी उपस्थित रहे।

Etawah News: सेन्ट पीटर्स में आयोजित हुआ सिल्वर जुबली सेलीब्रेशन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : सेन्ट पीटर्स सी० से० स्कूल जसवंतनगर में सिल्वर जुबली सेलीब्रेशन का शानदार आयोजन किया गया। क्रार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मार जोसफ पेरूम्थोटट्म ( मेट्रोपोलिटन आर्च विशप ऑफ चंग्नाचेरी ) विशिष्ट अतिथि, श्रद्धय डॉ राफीमंजली ( आर्च विशप ऑफ आगरा), परम आदरणीय अल्बर्ट डिसूजा (आर्च विशप इमेरिटस ऑफ आगरा ), आदरणीय मार थोमस पाडियथ (ऑग्जिलरी विशप ऑफ इटावा- जयपुर) जसीन्था सिबेस्टियन एन०एस० ( सुपीरियर जनरल) ने द्वीप प्रज्जवलित करके की। तत्पश्चात स्टेज ओपनिंग में चंद्रयान के मॉडल को शानदार तरीके से उतारा गया। स्कूल प्रिंसीपल फादर थॉमस एजीकार्ड ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अनेका नेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी। जहाँ छोटे-छोटे बच्चों ने अपने डकलिंग डांस, जापानी डांस से सभी अतिथियों का मन मोह लिया वहीं पर्यावरण संरक्षण और मोबाइल प्रयोग के प्रति जागरूकता जैसे कार्यक्रम से समाज को संदेश दिया। रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंखला में राजस्थानी, देशभक्ति, शिवशक्ति जैसे शास्त्रीय डांस ने दर्शकों की तालियों को रूकने नहीं

Etawah News : एसएसपी इटावा ने गुरूनानक जयंती के अवसर पर गुरूद्वारे पहुचकर सिक्ख बन्धुओं को दी बधाइयाँ

संवाददाता : गुलशन कुमार  इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित गुरूद्वारे पर जाकर सभी को बधाईयाँ दी गयी तदोपरान्त महोदय द्वारा सभी सिक्ख बन्धुओं को सन्देश देते हुये कहा गया कि भारत अनेकता में एकता वाला देश है जहाँ सभी धर्मों को “सर्वधर्म समभाव की भावना जाग्रत करते हुये सभी सिक्ख बन्धुओं को चिड़ियों से मै बाज लडाऊ, गीदड़ों को मैं शेर बनाऊ, सवा लाख से एक लडाऊ, तभी गोबिंद सिंह नाम कहाउँ” देते हुये लख-लख बधाईयाँ दी गयी ।

Etawah News : विश्व सीओपीडी दिवस पर विशेषज्ञों ने सीओपीडी के जोखिम को कम करने के तरीके बताएं

ब्यूरो संवाददाता इटावा/सैफई: क्रानिक आब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के मरीजों को सर्दी व बदलते मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। विश्व सीओपीडी दिवस पर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के पल्मोनरी विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैफ़ई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए कुलपति डॉ प्रभात कुमार सिंह ने कहा है कि क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) यानी कि लंबे समय तक फेफड़ों में समस्या आने से सांस लेने में परेशानी होना। जो विश्व सीओपीडी दिवस नवंबर माह के तीसरे बुधवार को मनाया जाता है। और इस दिन को जागरूकता के रूप में मनाया जाता है। इस बीमारी को पूर्णतया खत्म नहीं किया जा सकता है, परंतु जागरूकता के जरिये व समय पर उक्त परेशानी का पता लगने पर  बीमारी का इलाज संभव हो सकता है।सैफ़ई रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर व डीन डॉ आदेश कुमार ने कहा कि पूरे विश्व में बीमारियों से मृत्यु के मामले में सीओपीडी तीसरा प्रमुख

Etawah News : संविधान दिवस पर की गयी संगोष्ठी, प्रबुद्धवर्ग हुआ उपस्थित ।

ब्यूरो संवाददाता इटावा/जसवंतनगर : मौहल्ला मोहन की मड़ैया महेश टेलर के आवास पर संविधान दिवस पर एक संगोष्टी हुई। संगोष्ठी में उपस्थित ओ बी सी, एस.सी., एस टी सेवा समित के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी माधव व प्रदेश सचिव  मुन्नेश यादव, समाज सेवी सतीश शाक्य, भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट  समाज सेवी  जितेंद्र कुमार ,समाजसेवी एवम् पूर्व सभासद मोहम्मद जहीर ,अशोक कुमार, बसपा नेता मो.हासिम खान, असिस्टेंट प्रो. डॉ . धर्मेंद्र कुमार , सुरेश कुमार, मुन्नालाल आदि ने संविधान प्रदत्त अधिकार संबंधी विचारों का आदान प्रदान किया,और एकमत से यह बात स्वीकार की कि  संविधान निर्माण के लिए किए गये पूर्वजों के त्याग और बलिदान को ध्यान में रखकर हमें उसे बचाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।  वर्तमान सरकार द्वारा संविधान में किए गये अंधाधुंध संशोधन तथा विमागों का निजीकरण राष्‌ट्र‌हित एवं जनहित में नही हैं । हमें आगे बड़कर लोगों को समझाना होगा तथा संविधान बचाने हेतु हर संभव प्रयास करना होगा ,नहीं तो भविष्य में प्रजा तंत्र समाप्त हो जायेगा। हम सबको अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करते हुए संविधान बचाने का हर सम्भ

Etawah News : युवा कल्याण विभाग की ओर से विकास खंड बसरेहर में दो दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न

संवाददाता रिषीपाल सिंह बसरेहर/इटावा : युवा कल्याण विभाग की ओर से विकास खंड बसरेहर में दो दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण खेल कूद स्टेडियम चौबिया इटावा में किया गया। मुख्य अथिति के रूप में आए विकास खंड अधिकारी यदुवीर सिंह एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धीरज यादव द्वारा खेल का शुभारम्भ किया।  इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार और ग्राम सचिव दुर्विजय जी भी मौजूद रहे। जूनियर वर्ग में बालिका वर्ग की 100मी दौड़ में रौनक ने प्रथम एवं राधा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर की बालिका वर्ग में नव्या ने प्रथम एवं खुशबू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में आयुष माथुर ने प्रथम एवं अजय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में अर्पित ने प्रथम एवं ऋषभ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में कृपालपुर की टीम विजेता रही। सब जूनियर वर्ग में बालक वर्ग की मन भावति कुँवरि जन सहयोगी इंटर कॉलेज बसरेहर की टीम ने जीत हासिल की। बालिका वर्ग की जूनियर कबड्डी में जन स

Etawah News : जैन आर्यिका माता का मंगल प्रवेश एवं सम्भवनाथ भगवान जन्म कल्याण के साथ अष्टनिका पर्व हुए समाप्त

ब्यूरो संवाददाता इटावा/जसवंतनगर : आर्यिका ज्ञानमती माता एवं आचार्य विद्यासागर महाराज की शिष्या आर्यिका दिव्यमति माता व आर्यिका पुराणमति माता का आज नगर में प्रातः कचौरा की ओर से लुधपुरा जैन मंदिर होते हुए जैन बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रवेश हुआ। तड़के ही उनका बिहार करने जैन युवा पहुंचे। उनका आगमन लेट होने के कारण आज तो उनका प्रवचन का लाभ नहीं मिला परंतु अगले तीन दिनों तक उनके प्रवचन का लाभ सभी जैन अनुयायियों को मिलने की पूरी उम्मीद है नगर में प्रवास के बाद उनका बिहार तीर्थराज सम्मेदशिखर की ओर हो जाएगा। आज जैन धर्म के तीसरे तीर्थंकर सम्भवनाथ भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर प्रातः जिन मंदिर में  तीर्थंकर भगवान का अभिषेक करते हुए उनका जन्म कल्याण उत्सव मनाया गया। जैन धर्म के प्रमुख पर्वो में से एक आठ दिवसीय अष्टानिका महापर्व के समापन पर भी आज जैन धर्माविलंबियों ने नंदीश्वर दीप की विशेष पूजा करते हुए अष्टानिका पर्व हर्षोल्लास से मनाया।

Etawah News: युवा कल्याण विभाग की तरफ से ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन।

संवाददाता रिषीपाल सिंह बसरेहर/ इटावा - युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25-11-2023 को ग्रामीण खेल कूद स्टेडियम चौबिया इटावा में 8:00 बजे से आयोजित की जाएगी।  युवा कल्याण अधिकारी धीरज यादव ने बताया कि जिसमे सब-जूनियर (अंडर-16), जूनियर(अंडर-20) एवं सीनियर वर्ग (20 वर्ष से अधिक) में बालक/ बालिका एथलेटिक्स (रनिंग, ऊंची कूद,लंबी कूद,गोलाफेंक आदि), कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती जैसे खेलो में प्रतिभाग कर सकेगे। विकास खंड बसरेहर से जो भी खिलाड़ी प्रतिभाग करना चाहते हैं वे समय से आकार प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें और अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लेकर आए। विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवम् सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।

Etawah News: एनसीसी प्रभारी सीटीओ रंजीत सिंह चौहान सम्मानित

संवाददाता रिषीपाल सिंह जसवंतनगर/इटावा - चौ० सुघर सिंह एजूकेशनल एकेडमी जसवंत नगर (इटावा), में शनिवार, 4 नवम्बर 2023 को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एस. पी.सिंह और सूवेदार मेजर साहब सिंह 4 यूपी बटालियन एनसीसी इटावा द्वारा दौरा किए जाने पर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी सीटीओ रंजीत सिंह चौहान को एनसीसी के अंतर्गत सभी प्रकार की गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया साथ ही सीनियर गर्ल्स एनसीसी कैडेट हनी उपाध्याय के पैराजंपिंग जैसी साहसिक गतिविधि में आगरा ग्रुप से एक मात्र सिलेक्शन होंने पर कैडेट को बधाई दी।  इस अवसर पर चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज (मोंटी) यादव , डायरेक्टर डॉ० संदीप पाण्डेय, प्रबंध कमेठी से अशांक (हनी) यादव एवं प्राचार्य डॉ० जितेन्द्र यादव ने जताया हर्ष, बटालियन प्रधान सहायक ममता शर्मा एवं वरिष्ठ सहायक आदित्य प्रकाश त्रिपाठी, मुकेश चन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Etawah News: नई मंडी में स्थित फल मंडी में लगी आग की मजिस्ट्रेट से जांच हो : व्यापार मण्डल

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : नई मंडी स्थित फल मंडी में लगी आग से फल के आढ़तियों का सब कुछ राख हो गया है।  भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने घटना स्थल पर जाकर फल के आढ़तियों के नुकसान को देखकर प्रशासन से माँग करते हुये कहा फल मंडी में लगी आग की मजिस्ट्रेट से जांच कराई जाये साथ ही आग से हुये नुकसान पर पीड़ितों को सरकार आर्थिक मदद प्रदान करे जिससे अग्नि पीड़ित आढ़ती अपना व्यापार पुनः चालू कर सके। उन्होंने कहा आये दिन नई मंडी में अग्नि कांड होता है प्रशासन को चाहिये वहाँ स्थाई तौर पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी 24 घण्टे वहां खड़ी की जाये जिससे हादसों पर लगाम लग सके साथ ही अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिये सीसीटीवी कैमरे पूरी मंडी में लगाये जाये।  माँग करने वालो में मण्डल उपाध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष डॉ.सुधीर गुप्ता, शहर अध्यक्ष रजत जैन, महिला जिलाध्यक्ष रीना जैन, महिला जिला महामंत्री दीपिका गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, राजेश अग्रवाल, हिमांशू सैनी जिला कोषाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित, शहर महामंत्री सर्वेश जोशी, शहर उपाध्यक्ष सुनील तोमर,

Etawah News :दामाद की पिटाई के बाद ससुरालियों ने पेड पर लटकाया शव, पुलिस ने आत्महत्या समझ कराया पोस्टमार्टम, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

ब्यूरो संवाददाता इटावा/ऊसराहार : ससुराल गए युवक की पिटाई कर ससुरालियों ने पेड पर लटका कर मार दिया लेकिन औरया पुलिस ने आत्महत्या मान शव का पोस्टमार्टम करा दिया हत्या का मुकदमा न लिखे जाने से नाराज ग्रामीणों ने जब म्रतक का शव गांव पहुचा तो उन्होंने शव ऊसराहार मे किशनी बिधूना मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया अधिकारीयों के हस्ताक्षेप के बाद औरैया पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया तब जाकर तीन घंटे बाद जाम खुल सका घटना के पीछे पत्नी के दूसरे व्यक्ति से अबैध संबध बताए जा रहे हैं ऊसराहार थाना क्षेत्र के आनंदपुर निवासी नीलेश पाल 22 वर्ष 17 नवंबर को अपनी ससुराल कटैया थाना इंदरगण जनपद कन्नौज गया था बताया जाता है ससुराल मे गोद भराई की रस्म के बाद नीलेश की पत्नी रूबी आनंदपुर निवासी देवेंद्र पाल व अपने भाइयो के साथ अपनी ससुराल पहुची और घर मे रखा जेबर व अन्य सामान व कुछ कागज लेकर वापस हो गयी जब नीलेश के पिता रविन्द ने रूबी से नीलेश की जानकारी ली तो रूबी ने कह दिया आता होगा मुझे पता नही इसके बाद रूबी अपने मायके वापस चली गई सोमबार को नीलेश का शव ससुराल कटैया गांव से कुछ दूर वेला थाना क्षेत्र के डगंरूआपुर के

Etawah News : कबड्डी ट्यूनामेंट में ब्रज क्लब ने बजरंग क्लब को 26, 14 से हराकर बाजी मारी।

ब्यूरो संवाददाता इटावा/बकेवर : बकेवर महोत्सव में हो रहे कबड्डी प्रतियोगिता में ब्रज क्लब भिंड ने क्यारीपुर की टीम को 26,14से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली फाइनल मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। इस ट्यूनामेंट में विभिन्न क्षेत्रों से आई 10टीमों ने भाग लिया जिसमे क्रमसा 5 मैच गॉड क्लव सुरपुरा शातिर क्लव उरेंग,जनता कालेज बकेवरइ टावा क्लव इटावा, इक्लव्य क्लव बागपत हनुमान क्लब फिरोजाबाद,बजरंग क्लव क्यारीपुरा शिव क्लब कुडरिया,और ब्रज क्लव भिंड बोरियार क्लब बकेवर की बीच हुआ सभी मैं बहुत ही रोमांचक और संघर्ष शील रहे।सेमी फाइनल में पहुंची टीमों का मैच इटावा भिंड तथा क्यारीपुरा और बागपत की टीम के वीच कराया गया जिसमे ब्रज क्लब भिंड ने इटावा क्लब 43,26 और बजरंग क्लब क्यारीपुरा ने इक्लव्य क्लव बागपत की टीम को,36,21से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। अंत में फाइनल मैच बजरंग क्लब क्यारीपुरा और ब्रज क्लब भिंड के बीच कराया गया जिसमे भिंड ने क्यारी पूरा को 26,16 से हराकर विजय प्राप्त की इस प्रकार ब्रज क्लब भिंड विजेता और बजरंग क्लब क्यारीपुरा उप विजेता घोषित हुई। दोनो टीमों को श्री अशोक चौबे मेला कमेटी के

Etawah News : पुरानी पेंशन बहाली, एनपीएस की जांच एवं तदर्थ शिक्षकों के वेतन रोके जाने को लेकर शिक्षकों ने जताया विरोध

ब्यूरो संवाददाता इटावा : पुरानी पेंशन की बहाली, एनपीएस की जांच एवं तदर्थ शिक्षकों के वेतन रोके जाने को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चन्देल गुट के आवाहन पर आज प्रदेश भर के समस्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों के वेतन रोकने एवं एनपीएस में घोटाले की संभावना को लेकर शिक्षको व कर्मचारियो के द्वारा संस्थाओ में विरोध प्रदर्शन किया गया।  जनपद इटावा के अधिकांश  विद्यालयो के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने अपने - अपने विद्यालय के गेट पर  एकत्रित होकर पुरानी पेंशन को बहाल करने की अपनी न्यायिक मांग दोराई साथ ही इकतीस दिसम्बर निन्यानवे से पूर्व के जनपद में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान को विनियमितीकरण के अभाव में  रोकने के आदेश की निंदा करते हुए प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान एवं मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रांतीय आवाहन पर आज  पुरानी पेंशन बहाली, एनपीएस के जनपद में चार सौ व्यासी प्राण नंबर संदेह के घेरे मे हैं जिसकी तत्काल सूचना निर्धारित प्रारूप पर दिये जाने की माँग जिला संगठन ने दस दिन पू

Etawah News : प्रमुख बाजारों में जाम की समस्या से निजात पाने व सर्दी के मौसम में पुलिस गस्त बढ़ाये जाने की मांग

ब्यूरो संवाददाता इटावा : पुलिस लाइन नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की गोष्ठी एस पी ग्रामीण सत्यपाल जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई गोष्ठी में एसपी सिटी कपिल देव, एस पी अपराधसुबोध गौतम, नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी  अमर मणि त्रिपाठी सहित समस्त थाना प्रभारी शामिल रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन  ने कहा शहर के प्रमुख बाजारों में चार पहिया वाहन आ जाने के कारण जाम की भयामक स्थिति बन रही है जाम के कारण व्यापार प्रभावित हो रहा है प्रशासन को इस पर उचित कदम उठाना चाहिए नो एंट्री के समय प्रमुख बाजारों में चार पहिया वाहनों पर रोक लगनी चाहिए। जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने सुंदरपुर तिराहे पर सड़क पर गहरे गड्ढ़ों और रोड़ पर पड़ी गिटटी के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाओं में लोग घायल हो रहे हैं सड़क को यतिशीघ् मरम्मत कराये जाने की मांग रखी साथ की सर्दी के मौसम में लोग रजाई ओढ़ कर सोते हैं रात्रि में ही सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं बढ़ती हैं अतः प्रशासन से मांग

Etawah News: नारी सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यक्रम

संवाददाता आशीष कुमार इटावा/जसवन्तनगर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा एवं सम्मान तथा स्वावलवन के तहत पुलिस द्वारा लड़कियों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बालिकाओं को पुलिस द्वारा चलाए गए महिला सशक्तिकरण अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने बताया कि यदि उन्हें कही आते जाते रास्ते , कार्य स्थल या उनके घर के आसपास कोई मनचला परेशान करे तो घवराये नही तुरंत पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 102, 108, 112, 1076, 1098 पर कॉल करके सूचना दें । उन्होंने छात्राओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा छात्राओं से उनकी समस्याओं को भी सुना एवं उनकी सुविधा हेतु पिंक कार्ड भी वितरण किए गए।

Etawah News: नेशनल हाईवे पर स्थित ढाबे पर दबंगो ने की तोड़फोड़ और मारे कर्मी

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा /जसवंतनगर : नेशनल हाईवे स्थित एक ढाबे पर बीती रात खाने को लेकर हुए विवाद के बाद दबंगों ने तोड़फोड़ कर स्टाफ के साथ मारपीट कर दी। जिससे चार लोगों को चोटें आईं हैं। उक्त ढाबा स्वामी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को पड़ोसी गांव के दबंग लोगो ने खाने को लेकर विवाद कर दिया था। उसके बाद मामला शांत था किंतु वह शुक्रवार रात को पुनः अपने अन्य दबंग साथियों के साथ हमला बोलकर ढाबे पर तोड़फोड़ शुरू कर दी जब स्टाफ ने मना किया तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। घटना में धर्मेंद्र, अंकुल, अनुज व रामनरेश को चोटें आईं हैं।  घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और मामले की जानकारी हासिल की है। देवेन्द सिंह के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद आरोपी मनीष और प्रशांत के अलावा छह अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 427 में मामला दर्ज कर लिया है।

Etawah News: रजवाहा सफाई में सड़क पर जमा मिट्टी और मूँज से रास्ता बंद

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : भोगनीपुर गंग नहर बलरई से निकले रजवाहा (बम्बा) में धीमी गति से हो रहे सफाई के काम को लेकर किसान काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि जब गेहूँ की बुबाई का समय चल रहा है और सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है तब सफाई की जा रही है उससे ज्यादा परेशानी सड़क पर एकत्रित मिट्टी व मूँज डाल दी गई है जिससे रोजाना दर्जनों बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं रजवाहा से निकाली गई मिट्टी और मूँज न हटाने के कारण रास्ता लगभग बंद सा हो गया है। इस सड़क मार्ग से बलरई होते हुए दर्जनों गाँव व भदान, फिरोजाबाद, के अलावा लखनऊ एक्सप्रेस वे के साथ आगरा जिले के बाह के लिए हजारों लोगों का मोटरसाइकिल व कार से आना जाना रहता है लेकिन सड़क पर पड़ी हुई मिट्टी और मूँज से हादसे हो रहे हैं जिसमें बाईक फिसलने से कई लोग चोटिल हो रहे हैं। मिट्टी और मूँज के कारण लोगों को राह निकलना दूभर हो रहा है। मिट्टी उड़ने से आँखों में भर जाती है कभी कभी धुंध छा जाती है मिट्टी उड़ने से रजवाहे की सफाई का जो काम किया जा रहा है। वो समुचित तरीके से काम न होने के कारण लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। काम कराने वाली कार्

Etawah News: नवोदय परीक्षा में चयन पर विद्यालय में खुशी का माहौल

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : एस.डी.कांवेंट पब्लिक स्कूल के 5 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए हुई प्रवेश परीक्षा को पास किया है। बच्चों के चयन पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। नगर के नहर पुल समीप बलरई मार्ग परस्थित एस.डी पब्लिक कांवेंट स्कूल के प्रधानाचार्य रामानन्द सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय के कक्षा पांच के 5 बच्चे प्रियांशी, सनी, सूर्यान्शी सिंह चौहान, अनमोल, चाहत यादव ने जारी तृतीय सूची के अनुसार  नवोदय  विद्यालय की परीक्षा पास कर कक्षा छह में प्रवेश के लिए चयन होने से उनके परिवार औऱ क्षेत्र के साथ सभी मार्गदर्शकों का नाम रोशन किया है। नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा गत 29 अप्रैल को हुई थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी प्रथम व द्वितीय सूची में इसी सत्र परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ था जब 20 बच्चे पास हुए थे।  इसके अलावा जनपद के स्कूलों से परीक्षार्थी प्रतीक्षा सूची में बचे हुए थे उन्हीं  में से एस.डी.कांवेंट स्कूल के फिर से 5 बच्चे का चयन हुआ इस तरह अभी तक 25 बच्चों का इस सत्र में हो चुका है। बताते चले कि जनपद के जवाहर नवोदय विद्

Etawah News: प्रतिभा सम्मान समारोह में 40 जैन मेधावियों का हुआ सम्मान

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : श्री दिगंबर जैन विकास समिति के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी के निर्माण महोत्सव पर श्री दिगंबर जैन धर्मस्थल पर प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के 40 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया अध्यक्षता समिति के प्रदेश परम संरक्षक पंडित महेंद्र कुमार जैन ने की समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता कृष्ण मुरारी गुप्ता ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। मंगलाचरण शारदा जैन ने किया अतिथियों ने वर्ष 2023 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जैन समाज के छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। जैन समाज अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार जय कुमार जैन लखना विमलेश जैन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल गुलाबचंद जैन प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन जैन प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र जैन महावीर जैन मास्टर रमेश जैन ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीकांत जैन संदीप जैन योगेंद्र जैन अजीत कुमार जैन श्रेयांश जैन नवनीत जैन सेन की जैन ऋषभ जैन पारस जैन मनोज जैन लाल

Etawah News: अनाथालय में बुजुर्गों संग मनाई जैन नव वर्ष की खुशियां, विश्व जैन संग़ठन ने मनाया जैन नव वर्ष

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : वीर विक्रम संवत 2550 जैन नव वर्ष के शुभारंभ पर विश्व जैन संग़ठन के पदाधिकारियों ने भर्थना स्थित वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच जाकर धूमधाम से मनाया। विश्व जैन सगंठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में संग़ठन के सदस्यो ने वृद्धावस्था में अनाथालय में रहे रहे पचास बुजुर्गों को भोजन,फल, मिठाई एवं दवा प्रदान कर उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित कर जैन नव वर्ष की शुरुआत कर विश्व शांति की कामना की।  इस मौके पर जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के सन्देश जिओ और जीने दो को बताया एवं उसका अनुशरण करने की शपथ दिलाई। संग़ठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने बताया जैन नववर्ष दीपावली से अगले दिन शुरू होता है, मान्यता के अनुसार भगवान महावीर स्वामी को दीपावली के दिन ही मोक्ष प्राप्ति हुई थी इसके अगले दिन ही जैन धर्म के अनुयायी नया साल मनाते हैं इसे वीर निर्वाण संवत कहते हैं वीर निर्वाण संवत (युग) एक कैलेंडर युग है जिसकी शुरुआत 15 अक्टूबर 527 ई.पू. से हुई थी। यह 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण का स्मरण करता है यह कालानुक्रमिक गणना की सबसे पुरानी प्रणाली

Etawah News: भगवान महावीर के समक्ष धूमधाम से चढ़ा निर्वाण लाडू

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : मन में आस्था, हाथ में निर्वाण लाडू और लबों पर भगवान महावीर के जयकारे। सोमवार को सुबह शहर के जैन मंदिरों में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। मौका था दीपावली के पावन पर्व पर आयोजित भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का। इस मौके पर भक्तों ने निर्वाण लाडू चढ़ाकर मुक्ति की कामना की। शहर से दो किलोमीटर दूर जमुना नदी के किनारे पर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नशिया जी पर जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर राजेश एंड पार्टी द्वारा संगीतमय अभिषेक के बाद महावीर भगवान का पूजन किया गया। वहीं श्रावक-श्राविकाओं ने नृत्य भजन के साथ सामूहिक निर्वाण लाडू चढ़ाया। इस अवसर पर नशिया जी कमेटी के अध्यक्ष संजीव जैन संजू ठेकेदार ने बताया भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें अंतिम तीर्थंकर हैं। महावीर स्वामी ने कार्तिक कृष्ण अमावस्या के दिन ही स्वाति नक्षत्र में कैवल्य ज्ञान प्राप्त करके निर्वाण प्राप्त किया था। जैन धर्म में धन-यश तथा वैभव लक्ष्मी के बजाय वैराग्य लक्ष्मी प्राप्ति पर बल दिया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू ने कहा भगवान

Etawah News: बिजली विभाग द्वारा चलाई गई एक मुश्त समाधान योजना, बिजली बकायेदारों को मिलेगा लाभ

संवाददाता: मनोज कुमार   इटावा : यूपी राज्य सरकार के बिजली विभाग द्वारा चलाए गए एक मुश्त समाधान योजना (OTS) 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलाई जा रही है जो लोग किन्ही कारणों से अपना घरेलू बिजली बिल, निजी नलकूप बिल, औद्योगिक बिल आदि समय से जमा नहीं कर पाए है। उनके लिए सरचार्ज मिला करके जो बहुत ज्यादा हो गया था इस लोगो के बिजली बिल का समाधान करने के लिए योजना चलाई चलाई जा रही है। यह योजना तीन चरणों में चलाई जा रही है। जसवंतनगर के सदर बाजार में स्थित आराध्य जनसेवा केंद्र पर विद्युत विभाग की ओर से सोमवार को कैंप लगाया गया। इसमें एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत क्षेत्र के विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं ने लाभ लिया। इस दौरान विद्युत बकायादारो ने करीब एक लाख रुपये जमा कराकर सरकार द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस योजना का लाभ उठाया। देर शाम नगर के मुहल्ला फक्कड़पुरा में विद्युत सरचार्ज कैंप लगाया गया यहां के स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना की जानकारी प्राप्त की। सरकार द्वारा दी जा रही इस छूट का लाभ आप आराध्य वन स्टॉप शॉप CSC जनसेवा केंद्र सदर बाजार पर ले सकते हैं व जुर्माना,

Etawah News: जिला जज ने राम सुंदर दुबे को किया गया सम्मानित

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा ): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश चवनप्रकाश के द्वारा समाज सेवा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्वयंसेवक को न्यायालय सभागार इटावा में प्रशस्ति-पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सर्वश्रेष्ठ छात्र के लिए सम्मानित किया गया। रामसुंदर दुबे जसवंत नगर के ग्राम राजपुर के निवासी है। इस दौरान कार्यक्रम में अपर जिला जज तथा विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जसवीर सिंह यादव, दिलीप सचान, सहित कई न्यायिक अधिकारी गण, अधिवक्ता तथा परा विधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे

Etawah News: आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : मौलाना आजाद सामाजिक एकता समिति के तत्वावधान में अंजुमन हिदायतुल इस्लाम हाईस्कूल के प्रांगण में आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मन्त्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्म दिवस राष्ट्रीयता शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। समिति के अध्यक्ष जमील कुरैशी ‘आजाद’ ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का फूल माला, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किया। उपस्थित अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन पर विस्तृत से रोशनी डालते हुए उनके जीवन को अपने जीवन में प्रेरणा बनाने की बात कही।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयचन्द्र भदौरिया ने मौलाना अबुल कलाम के बारे मे रोशनी डालते हुए कहा कि आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान अनुकरणीय रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा के साथ गंगा जमुनी संस्कृति को प्राथमिकता दी थी। कार्यक्रम की सदारत करते हुए नफीसुल हसन अंसारी ने कहा कि मौलाना साहब ने अपने कार्यकाल में शिक्षा के साथ संस्कृति को प्राथमिकता दी थी। उन सबके हम सदैव ऋणी रहेंगे।  कार्यक्रम के विशिष्ठ

Etawah News: भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर लॉर्ड वैडन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ गोष्ठी का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद इटावा के स्काउट भवन में भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस पर लॉर्ड वैडन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण कर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट और गाइड के उत्तरोत्तर विकास पर चर्चा की गई इस अवसर पर जिला सचिव श्री रविंद्र सिंह यादव ने जनपद में स्काउट गाइड के दलों का पंजीकरण बढाने पर विचार किया।  गोष्ठी में जनपद के स्काउटर /गाइडर ने अपने- अपने विचार व्यक्त किये ।तथा गोष्ठी में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट/ गाइड डॉक्टर सुनील कुमार आशीष गुप्ता डॉ विपिन कुमार विपिन मिश्रा पंकज चौहान संदीप यादव आदि उपस्थित रहे ।

Etawah News: समाजसेवी ने अपने जन्मदिन पर मरीजों में बांटे फल

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जनपद में स्थित जिला अस्पताल में सामाजिक सरोकार के प्रेरित होकर समाजसेवी पारस राजौरिया ने अस्पताल में फल वितरित किये। इस अवसर पर अस्पताल स्टाफ सहित वार्डस में मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरण किया। समाजसेवी पारस राजौरिया ने बताया कि अस्पताल के लिए वह हमेशा आगे रहे है और सामाजिक सरोकार निभाते रहे हैं। वहीं अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने कहा कि मरीजों के लिए सामाजिक सरोकार निभाने के समाजसेवी आगे आने लगे है जिससे अस्पताल की व्यवस्थाएं और भी बेहतर होने लगी है। 

Etawah News: जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया पैदल गश्त, आतिशबाजी लाइसेंस धारकों को किया निर्देशित

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर(इटावा): आगामी त्यौहार के मद्देनजर जनपदीय कानून व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी अवनीश राय इटावा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा थाना जसवंतनगर क्षेत्रांतर्गत पैदल गस्त कर चलाया गया संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत नाबालिक को गाड़ी चलाये पाए जाने पर गुस्साए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उक्त बच्चे की माँ को हिदायत देते हुए कि आगे से बच्चे को गाड़ी न दी जाए के साथ छोड़ा।        सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के चालान किये और आम जनमानस से संवाद कर सुरक्षा के प्रति आश्वत किया गया साथ ही दीपावली पर्व को लेकर जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा द्वारा जसवंतनगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में लगने वाले (पटाखा मैदान) को चेक किया गया इस दौरान महोदय द्वारा जनपद के विस्फोटक पदार्थ एवं आतिशबाजी लाइसेंस धारकों को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अलावा दुकानों पर आवश्यक अग्निशमन यंत्र एक्टिव रखने को कहा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना लाइसेंस कोई भी व्यक्ति पटाखों की दुकान न लगाये। किसी भी दुकान में त्रुटि पायी गय

Etawah News: शनि शोभा यात्रा का व्यापार मंडल ने किया पचराहे पर भव्य स्वागत

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ व्यापारी नेता सतीक मंसूरी  के प्रतिष्ठान पर शनि शोभा यात्रा का व्यापार मंडल के  पदाधिकारियों ने फूल बरसा के  भव्य स्वागत किया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल नगर अध्यक्ष सुदर्शन जैन ने शनि महाराज की  आरती करके प्रसाद का भोग लगाया। शोभा यात्रा के  संयोजक चंद्रभान सिंह जौहरी का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनकर  स्वागत किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जिला  प्रवक्ता इकरार अहमद जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संतोष राठौर  संतोष कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष सतीक मंसूरी  युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा युवा नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल इटावा विधानसभा अध्यक्ष विवेक अग्रवाल मुकुंद मित्तल सहित अन्य व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल रहे।

Etawah News : शिक्षकों संग प्रधानों ने भी सीखा आपदा में क्या करें,क्या न करें

ब्यूरो संवाददाता इटावा : भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु जनपद इटावा में दिनांक 02.11.2023 से 07.11.2023 तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कायर्क्रम में ग्राम पंचायत, प्रतिनिधि, सचिव, राजस्व कानूनगो, लेखपाल एवं प्राथमिक विद्यालय/ उच्च प्राथमिक विद्यालय/माध्यमिक/डिग्री कालेज के शिक्षकों को आपदा से बचाव के सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा सभी विकास खण्डों में विशेष आपदा न्यूनीकरण और प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसके अन्तगर्त जनपद इटावा के समस्त 08 विकास खण्डों में कुल 790 प्रतिभागियों को विभिन्न चयनित 11 मास्टर ट्रेनर द्वारा समस्त दैवीय आपदाओं जैसे-लू प्रकोप, वज्रपात, आंधी तूफान, भूकम्प,सर्पदंश, नाव दुर्घटना,सड़क दुर्घटना, आदि के सम्बन्ध में क्या करें/क्या न करें सहित बचाव एवम सावधानी के सम्बन्ध में विशेष जानकारी प्रदान की गई। इस विशेष प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदा से उत्पन्न खतरों पर बुनियादी समझ प्रदान करने के साथ साथ आपदा जोखिम के न्यूनीकरण पर जागरूकता प्रदान करना है।  इसी क्रम में आज विकास खण्ड बढ़पुरा इटावा क

Etawah News : आर्य कन्या इंटर कॉलेज विवाद में हाई कोर्ट ने कॉलेज के प्रबन्ध समिति के पक्ष में दिया निर्णय

ब्यूरो संवाददाता इटावा : आर्य कन्या इंटर कॉलेज विवाद में हाई कोर्ट ने कॉलेज के प्रबन्ध समिति के पक्ष में दिया निर्णय। प्रबंध समिति ने भ्रष्टाचार और अन्य आरोपो के चलते पूर्व में प्रधानाचार्या मनोरमा रानी को निलंबित कर दिया था और अग्रिम कार्यवाही के लिये फाइल को जिला विद्यालय निरीक्षक के पास भेज दिया था लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंध समिति के निलंबन आदेश को रद्द कर दिया था।  इसके बाद प्रबन्ध समिति ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया था। आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रबन्ध समिति के सचिव अमित सक्सेना ने बताया की प्रबन्ध समिति ने माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रधानाचार्या की अनियमितताओ से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत किये जिसके बाद उच्च न्यायालय ने जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश को रद्द करते हुए आदेश दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक 8 दिसम्बर को प्रबन्ध समिति के आरोपो पर सुनवाई कर बिंदुबार जबाब दाखिल करें।  इसके साथ प्रधानाचार्या मनोरमा रानी को निलंबित करने का प्रबंध समिति का आदेश अग्रिम निर्णय तक बहाल हो गया।

Etawah News : आचार्य श्री सौभाग्य सागर का अवतरण व आचार्य पदारोहण दिवस पर किया गया पूजन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : प्राचीन श्री  दिगंबर जैन पचायंती मंदिर पंसारी टोला कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक व केसर के जल से शांतिधारा पुजारियों द्वारा की गई इसके उपरांत तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर महाराज जी का पूजन किया गया। आचार्य श्री 108 सिद्वांत सागर महाराज जी के परमशिष्य बालयोगी आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर महाराज जी का 42 वां अवतरण दिवस 9 वां आचार्य पदरोहण दिवस मनाया गया अर्यिका श्री 105 सौभाग्य मति माता जी का द्वितीय दीक्षा दिवस व इटावा गौरव क्षुल्लक श्री 105 शुभलाभ सागर महाराज जी का द्वितीय  दीक्षा दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया आचार्य श्री के चरणों केसर पुजारियों द्वारा लगाई गई इसके फल फूल चढाये गये सभी भक्तों भक्ति के साथ दीपकों से महाआरती की गई सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया जिसमें अशोक जैन चौ स्वदेश जैन अमरजीत जैन पिंटू जैन कमलेश जैन मोनू जैन मीडिया प्रभारी चौ  अभिनंदन जैन नंदू आदि लोग मौजूद रहे।

Etawah News : नगरपालिका के पास नहीं है कूड़ा निस्तारण की जगह

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवन्तनगर : स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रही पालिका । यहां तो अभी तक कूड़ा निस्तारण का कोई इंतजाम ही नहीं हुआ है। नगर पालिका की आयु चालीस वर्ष से अधिक हो चुकी है। नगर का कचरा या तो  नगर में रह जा रहा है या फिर नगर से बाहर सड़कों पर पसरा है। नेशनल हाईवे को जोड़ता हुआ कचौरा बाईपास और भोगनीपुर गंग नहर के बीच में सड़क किनारे पड़ी नहर विभाग की खाली जमीन पर कचरा घर बना दिया है और उसमें आग लगा दी जाती है जिससे उठने वाले धुओं के गुब्बार से आम जनता को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।न पा पर निस्तारण की स्थाई व्यवस्था न होने से इधर-उधर कूड़ा, कचरा बिखरा है। संसाधन के नाम पर नगर पालिका अभी तक केवल वाहन जुटा पाई है। नगर क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग चारों दिशाओं को मिलाकर 10से 12 किमी की लंबाई चौड़ाई वाले इस नगर में गंदगी हर तरफ पसरी है। प्रतिदिन औसतन कई टन कूड़े की निकासी नगर क्षेत्र  से होती है। इसे अन्यत्र ले जाने की व्यवस्था नहीं है। नगर पालिका के वाहन नगर के बाहर कूड़े का ढेर लगा रहे हैं। महज तीन से चार किमी की दूरी पर कभी हाइवे, कभी किसी गांव के गडढ़े में कूड़ा गिर

Etawah News: अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन के साथ जसवंतनगर रामलीला का हुआ समापन, शिवपाल यादव व अंकुर यादव ने किया दीप प्रज्जलन

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): जसवंतनगर में विश्व प्रसिद्ध मैदानी रामलीला शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ समापन हो गया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर एवं आदित्य यादव अंकुर ने श्रद्धेय नेता जी और अजय लंबरदार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल सिंह यादव को भी अपने बेटे आदित्य यादव के साथ कवि सम्मलेन अंत तक रुके रहे। इनके अलावा प्रदीप गुप्ता एडवोकेट भी रचनाओं को सुनकर कवियों की रचनाओं की दाद देते रहे।       इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव को एक बड़ी पुष्प हार डालकर रामलीला समिति के सदस्यों ने सम्मान किया, एक ओर आदित्य यादव को पटका डालकर अश्वनी गुप्ता व जितेंद्र यादव मोना ने स्वागत अभिनंदन किया।       मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव ने उपस्थित सभी कवियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, उन्होंने अपने उदबोधन में शिवपाल सिंह ने कहा कि विश्व की सबसे उत्कृष्ट मैदानी रामलीला यहाँ जसवंतनगर में होती है। भगवान राम के आदर्शों पर हम समाजवादी लोग चल रहे है, साथ ह

Etawah News: शांती कॉलोनी फीडर की बिजली आपूर्ति रहेगी 5 घंटे बाधित

ब्यूरो संवाददाता इटावा: शहरी क्षेत्र के 33 केवी मैनपुरी फाटक विद्युत उपकेन्द्र के 33 केवी शांती कॉलोनी  फीडर पर अनुरक्षण एवं मरम्मत का कार्य होना है जिसके कारण सम्बंधित क्षेत्र के फीडर नं 1 , 2 , 3 एवं 4 की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से 3 बजे  तक पूर्णतः या आंशिक रूप से बाधित रहेगी। जानकारी देते हुए जेई विनोद यादव ने बताया की फीडर पर जर्जर हो चुकी केबल बदलने का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहरी क्षेत्र के मोहल्ला शांति कॉलोनी के फीडर नं 1 , 2 , 3 एवं 4  के अंर्तगत लाइन एवम ट्रांसफार्मर का अनुरक्षण कार्य किया जाएगा जिस कारण उक्त अवधि में विद्युत उपकेंद्र मैनपुरी फाटक से संबंधित क्षेत्रों में पूर्णतः अथवा आंशिक रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित होगी।  उन्होनें कहा की विद्युत उपभोक्ताओं को भविष्य में कोई दिक्कत का सामना नही करना पड़े इसके लिए जर्जर केवल को हटाकर नए केबल को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

Etawah News : बच्चों को बचपन से ही तालीम व तेहज़ीब सिखाना चाहिए : नवाज़ अख्तर चिश्ती

ब्यूरो संवाददाता इटावा : हाफिजे़ बुखारी फाउंडेशन के ज़ेरे एहतिमाम  मस्जिद शाह क़मर में (जल्सा) जश्ने मशाइखे चिश्त मनाया गया जिसमें हाफ़िज़ अली हसन ने कुरान शरीफ की तिलावत से जलसे का आग़ाज़ किया सदारत हज़रत मौलाना सैय्यद नवाज़ अख्तर चिश्ती ( चिश्ती मियां ) साहब अस्ताना आलिया समदया दारूल खैर फफूंद शरीफ ने फ़रमाई। हज़रत ने खिताब के दौरान फरमाया कि इंसान को किसी भी हाल में झूठ नहीं बोलना चाहिए और अपने बच्चों को बचपन ही से तालीम व तेहज़ीब सिखाना चाहिए।  मौलाना इरफान चिश्ती साहब ने तक़रीर में कहा कि इंसान को अपने बुज़ुर्गाने दीन के नक्शे क़दम पर चलना चाहिए उनकी बातों पर अमल करना चाहिए तभी आप कामयाब इंसान कहलाए जाएंगे। इस मौक़े पर मौलाना कमालुद्दीन अशरफी साहब, डॉक्टर शोएब अहमद चिश्ती नईमी साहब, मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी साहब, हाफ़िज़ मोहम्मद अहमद चिश्ती साहब, मौलाना शराफत हुसैन अशरफी साहब, कारी उमर बरकाती, हाफ़िज़ अहमद अकबरी, हाफ़िज़ आक़िब चिश्ती, हाफ़िज़ कफील चिश्ती, हाफ़िज़ राशिद चिश्ती, हाफ़िज़ ज़ुबेर चिश्ती व दीगर उल्माऐ किराम व अवामें अहले सुन्नत ने शिरकत फरमाई।

Etawah News : सम्पूर्ण समाधान दिवस, आई 24 शिकायतों में सिर्फ 1 का निस्तारण मौके पर

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : मॉडल तहसील सभागार में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, आई 24 शिकायतों में 1 का निस्तारण मौके पर किया गया। शनिवार को मॉडल तहसील सभागार में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह समेत एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। उन्होंने शिकायतों से जुड़े अधिकारियों से शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा में करने के निर्देश दिए। कुल 24 शिकायतों में से सिर्फ एक का मौके पर निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की एक-एक कर शिकायतों को सुना। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से जमीन पर कब्जा, मेड बंदी, जमीनी पैमाइश आदि की थी।  अधिकारियों ने शिकायतों से जुड़े अधिकारियों से शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा में करने के निर्देश दिए।  इस अवसर पर तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, सीओ अतुल प्रधान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Etawah News : बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत और एक गंभीर घायल

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम कुरसेना के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में एक 30 वर्षीय बाइक सवार छिटककर दूर गिरा , पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद डाला जिससे  उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। ग्राम चंद्रपुरा थाना बकेवर निवासी सौरभ उम्र 30 वर्ष पुत्र फूलचंद जो शनिवार की सुबह आगरा की तरफ से अपने घर जा रहा था , जसवंतनगर की तरफ से भटपुरा सैफई निवासी उदय प्रताप पुत्र लाल सिंह की बाइक सामने सामने टकरा गई।  इस घटना में सौरभ सड़क पर गिर गया तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार उदय बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद कुछ समय तक यातायात बाधित रहा।