Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

Etawah News: सेनानी आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर सीएम से मिलेंगे: आकाशदीप

ब्यूरो संवाददाता इटावा: राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं कानपुर मण्डल प्रभारी आकाश दीप जैन बेटू ने कहा कि प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिलकर समस्याओं का निस्तारण एवं सुविधाएं प्रदान करने की मांग की जाएगी, मुख्यमंत्री से वार्ता करने के लिये उन्होंने सीएम कार्यालय से समय माँगते हुये बताया सेनानियों के आश्रित कई वर्षों से केंद्र एवं प्रदेश सरकार के समक्ष समस्याएं रख रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, देश एवं प्रदेश की सरकारें स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके आश्रितों को दरकिनार करते पॉलिटिकल मूवमेंट में शामिल रहे सत्याग्रहियों पर मेहरबान हैं। उन्होंने कहा प्रदेश भर में स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी पत्नियों की संख्या काफी कम हो चुकी है। सेनानी परिवार संगठन की मांग है कि उक्त दोनों के निधन के बाद सेनानी परिवार के अन्य आश्रित सदस्यों को भी आर्थिक मदद जारी रखी जाए साथ ही राजकीय परिवहन निगम की बसों समेत रेलवे में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाए तथा

Etawah News: वाहन चेकिंग के दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी से मिला 21 लाख रुपयों का जखीरा

ब्यूरो संवाददाता इटावा: थाना क्षेत्र जसवंतनगर ग्राम जौनई के पास हाइवे की सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक फार्च्यूनर कार से 21 लाख रुपये जब्त किए हैं। रुपयों के साथ कार में मौजूद लोगों का कहना था कि रकम कानपुर से टूंडला में पीके पैकवेल कम्पनी को देने जा रहे थे। लेकिन पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। रूपए जब्त करने के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है। बताया गया है कि शाम करीब 5 बजे उक्त हाइवे सीमा पर पुलिस और अधिकारियों की टीम जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तो कानपुर की ओर से आ रही एक फॉर्च्यूनर कार की चेकिंग की गई तो उसमें रुपयों का ये जखीरा बरामद हुआ। गाड़ी के ड्राइवर अनुपम सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी बिल्हौर, जनपद कानपुर ने यह राशि कानपुर से टूंडला ले जाया जाना बताया। उसके साथ चल रहे एक अन्य व्यक्ति राकेश शर्मा निवासी प्रतापगढ़ ने अफसरों को जानकारी दी कि यह रुपया कानपुर की त्रिपाल, टेंट बनाने वाली फार्म पीके पैकवेल कंपनी का है, जो वह टूंडला किसी पार्टी को देने जा रहा है। एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद में 5 दिसंबर को मैनपुरी लोक

Etawah News: अधिवक्ता भवन अब नेता जी मुलायम सिंह यादव के नाम से जाना जायेगा

ब्यूरो संवाददाता इटावा: नेता जी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए जिला बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने नेता जी के नाम पर अधिवक्ता भवन का नाम रखा है। यह कार्य जिला बार एसोसिएशन के प्रस्ताव पर किया गया है। अब अधिवक्ता भवन का नाम नेताजी मुलायम सिंह यादव अधिवक्ता कक्ष हो गया है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार गौर और महामंत्री देवेंद्र पाल सिंह ने बताया है कि अधिवक्ता कक्ष का नाम नेता जी के नाम पर रख दिया गया है। उन्होने बताया कि वैसे तो नेता जी की मूर्ति स्थापित करने का प्रस्ताव पारित कर लिया गया है लेकिन समय की अवधि के मुताबिक ऐसा संभव नहीं हो सका है। आने वाले दिनों में नेताजी की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा।  जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने बताया कि पहले अधिवक्ता गण टीन सेट के नीचे बैठते थे लेकिन नेताजी ने करोड़ो रूपये खर्च करके अधिवक्ताओं के लिये पक्के निर्माण करवाये और अधिवक्ता भवन का निर्माण कराया था इस लिये उनको श्रद्धांजलि स्वरूप भवन का नाम नेताजी के नाम पर रखा गया है। इस दौरान रामशरण यादव, राजेश वर्मा, मनमोहन यादव मौजूद रहे।

Etawah News: रेलवे अनाउंसमेंट मामला: रेलवे ने टीसी पर की निलंबन की कार्यवाही

ब्यूरो संवाददाता इटावा: रेलवे इंक्वायरी से हुए अनाउंसमेंट के मामले में रेलवे ने वरिष्ठ टिकट परीक्षक मनसा मुंडा को इंक्वायरी ऑफिस का दरवाजा बंद न रखने और लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया है। जब इंक्वायरी ऑफिस के मुख्य गेट में काफी पहले से कुंडी की व्यवस्था नहीं थी तो फिर गेट बंद कैसे हो सकता था अगर गेट दुरुस्त होता तो फिर मंगलवार को रेलवे को द्वारा गेट को दुरुस्त क्यों कराया गया। जंक्शन पर इस मामले को लेकर पूरे दिन तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। शनिवार की रात रेलवे इंक्वायरी के अनाउंसमेंट सिस्टम से मैनपुरी संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को जिताने की अपील के साथ जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए थे। इसके बाद से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ था। इस मामले में जो जांच की गई उसमें वरिष्ठ टिकट परीक्षक मनसा मुंडा जो इंक्वायरी ड्यूटी कर रहे थे उन्हें निलंबित किया गया।  लोगों में इस बात की चर्चा है कि जब एक कर्मचारी रात के समय अकेला ड्यूटी कर रहा था और मेंस यूनियन के कई लोग गेट में धक्का मारकर इंक्वायरी में घुस आए थे और अनाउंसमेंट से नारेबाजी की थी तो एक अकेला कर्मचारी इतने लोगों को कैसे रोक सकता थ

Etawah News: स्कूल प्रवन्धक के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सराय दयानंद में आरडी पब्लिक स्कूल के संचालक कैलाश बाबू के पुत्र गोलू राजपूत ने आत्महत्या को अंजाम दिया। मृतक का चयन हाल ही में एमबीबीएस में हुआ था। मेडिकल के पढ़ाई के लिए जल्द ही मुज्जफरनगर जाने वाला था। संचालक कैलाश बाबू का यह दूसरे नंबर का पुत्र था। अज्ञात कारणों के चलते स्कूल के अंदर ही बने आवास में गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।  घटना की जानकारी तब हुई जब विशाल का छोटा भाई सौम्य स्कूल के पीछे बने हुए रास्ते से बाहर निकल कर जा रहा था, तभी उसने देखा कि एक कमरे के अंदर भाई द्वारा पंखे में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। घटना के संबंध में बड़े भाई प्रभात ने बताया कि हम दोनों भाई बिजनेस किया करते थे, अचानक छोटे भाई द्वारा इस प्रकार का कदम क्यों उठाया है, यह उन्हें जानकारी नहीं है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद घर में मातम का माहौल बना हुआ है। वहीं सिविल लाइन पुलिस पूरे प्रकरण में जांच पड़ताल में जुटी हुई है। एसओ मो. कामिल ने बत

Etawah News: योगी सरकार पर शिवपाल का पलटवार: डिंपल करेंगी गोल, जनता करेगी मेरी सुरक्षा

ब्यूरो संवाददाता इटावा: राज्य सरकार का शिवपाल की सुरक्षा में कटौती का फैसला शिवपाल और अखिलेश के बीच मतभेद समाप्त होने और एक बार फिर हाथ मिलाने के बाद सामने आया है। अखिलेश व शिवपाल की नजदीकियों के बाद योगी सरकार ने शिवपाल यादव की सुरक्षा घटाई तो सपा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पहले अखिलेश यादव ने फिर चाचा शिवपाल ने भी योगी सरकार को आड़े हाथ लिया। डिंपल के लिए प्रचार कर रहे शिवपाल यादव से जब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा कम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, भाजपा से इसकी उम्मीद थी और अब जनता और पार्टी के कार्यकर्ता मेरी सुरक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, डिंपल यादव की जीत का अंतर अब और बढ़ेगा। चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिवपाल की तुलना फुटबॉल और पेंडुलम से करने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, अखिलेश पहले ही पेंडुलम टिप्पणी पर जवाब दे चुके हैं। जहां तक फुटबॉल का सवाल है, एक अच्छा खिलाड़ी जानता है कि गोल कैसे करना है। अब डिंपल उपचुनाव में एक गोल करेंगी।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनसभा में कहा था, मैं एक दिन बयान पढ़ रहा था चाचा शि

Etawah News: स्कूल संचालक की छत से गिरकर मौत

संवाददाता: दिलीप कुमार  इटावा/भरथना : प्राइवेट स्कूल संचालक की घर की छत से गिरकर मौत हुई। राजबाला मिल कॉलोनी में मंगलवार की सुबह करीब सवा 6 बजे घर की छत पर टहलने के दौरान पैर फिसलने से अनिल कुमार नीचे गिर पड़े।  घटना की जानकारी होने पर परिजन व आसपास के लोग अनिल कुमार को आनन फानन में प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए जहां अनिल को मृत घोषित कर दिया गया।  मृतक अपने पीछे पत्नी राधिका दो बच्चे आईना 13 वर्ष व दर्पण 11 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गया। अनिल कुमार पैतृक गांव सुजीपुरा में निजी स्कूल संचालित कर परिवार का भरण पोषण करता था।

Etawah News: मांगे पूरी ना होने पर बिजली विभाग की बेमियादी हड़ताल शुरू

ब्यूरो संवाददाता इटावा: बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने मंगलवार से बेमियादी हड़ताल शुरु कर दी। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर प्रबंधन से बातचीत कर रहे थे उनकी समस्याओं का निदान ना होने और मांगे पूरी ना होने के कारण अब बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर बैठ गये। बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों ने आज से कार्य बहिष्कार करते हुए अधीक्षण अभियंता के कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गये। बिजली विभाग के कर्मचारी पिछले दिनों से अपनी मांगों को लेकर नियमानुसार कार्य करने का अभियान चला रहे थे। इस अभियान के बाद कर्मचारी संगठनों ने कहा था कि यदि उनकी मांगे पूरी ना हो तो फिर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।  समिति के इटावा के संयोजक एसडीओ विवेक कुमार सिंह ने बताया कर्मचारियों की मांगे ना माने जाने के कारण तथा प्रबंधन के रवैए के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर तक नियमानुसार कार्य किया गया था और 29 नवंबर कार्य बहिष्कार आंदोलन शुरू हो गया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंध तंत्र का रवैया व्यवहारिक है तथा तानाशाही पू

Etawah News: प्रसपा जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख ने थामा भाजपा का दामन, 4 दिन पहले ही गेस्ट हाउस गिराने का मिला था नोटिस

ब्यूरो संवाददाता इटावा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेहद करीबी लोग बीजेपी में शामिल हो गए। हालांकि इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। चर्चा है कि सत्ता पक्ष के दबाव के चलते प्रसपा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए। इनमें से एक पूर्व ब्लाक प्रमुख भी हैं, जिनके गेस्ट हाउस को गिराने का नोटिस 4 दिन पहले ही जारी हुआ था।  मैनपुरी उप चुनाव में बीजेपी ने अपने पडले को भरी करते हुए समाजवादी पार्टी और शिवपाल यादव को एक और बड़ा झटका दिया है जिसमें इटावा जिले के प्रसपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव, बसरेहर ब्लॉक प्रमुख बबलू यादव समेत एक दर्जन लोग भाजपा में शामिल हो गए। जिससे सपा को बहुत ज्यादा नुकसान की संभावना तो नही जताई जा रही लेकिन इसके पीछे दवाब और शिवपाल से नाराजगी की बात जरूर सामने आ रही है। गौरतलब है 4 दिन पूर्व बसरेहर ब्लॉक प्रमुख बबलू यादव को एडीएम विनियमित क्षेत्र कार्यालय से एक नोटिस जारी हुआ, जिसमें ब्लॉक बबलू यादव का कानपुर आगरा हाईवे व फर्रुखाबाद रोड के मिलान बिन्दु पर कस्बा इटावा में अवधेश यादव, राजीव यादव व दिलीप यादव उर्फ बब्लू, ब्लाक प्रमुख बसरेहर, द्

Etawah News: खड़े ट्रक में घुसा ट्राला, चालक और परिचालक की मौत

ब्यूरो संवाददाता इटावा: मंगलवार सुबह एक ट्राला कानपुर की ओर से जा रहा था तभी थाना बकेवर के क्षेत्र सिक्सलेन हाइवे पर टिलिटीला गांव के पास दुकान के सामने खड़े ट्रक मे पीछे से ट्राला जा घुसा।  ट्राला के चालक परिचालक की जिसमें 30 वर्षीय चालक अनिल कुमार निवासी बहरपुर थाना नौबस्ता व परिचालक 50 वर्षीय प्रेम नारायण निवासी जमरई तरनपुर थाना बिधुनू कानपुर नगर की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक का चालक ट्रक को भगा ले गया। घटना की जानकारी पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर महेवा चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवाया गया। जानकारी देते हुए विद्या सागर सिंह ने बताया कि सुबह के समय एक ट्रक सिक्सलेन पर खड़ा था तभी तेज गति से एक ट्रॉला आगरा की ओर से आरहा था और कानपुर की ओर जा रहा था, तभी ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसे में दोनो ट्रॉला सवार चालक परिचालक की मौके पर मौत हो गई है दोनो की पहचान हो गई है शव का पंचनामा भरवाकर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Etawah News: योगी सरकार ने शिवपाल की 'जेड' सिक्योरिटी हटाई

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव की जेड  सुरक्षा व्यवस्था हटाए जाने को लेकर जबरदस्त आक्रोश उमड़ पड़ा है। कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार उन्हें खतरे में डाल रही है। बताते चलें कि शिवपाल सिंह यादव, स्व मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं। वह करीब 30 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं।प्रदेश सरकार में दो बार कैबिनेट मंत्री और एक बार विपक्ष के नेता रह चुके हैं। साथ ही वह एक पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष भी हैं। इसी भाजपा सरकार ने उन्हें सुरक्षा दे रखी थी। अब क्योंकि शिवपाल सिंह यादव भाजपा नीतियों का खुलकर विरोध कर रहे हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा हटा कर योगी सरकार उन्हें असुरक्षित करके और उन्हे दबाव में लेना चाह रही है। हाल ही में घटे राजनीतिक घटनाक्रम में शिवपाल सिंह यादव मतभेद भुलाकर अपने भतीजे और प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव के साथ एक हो गए। वह अपने परिवार की मैनपुरी लोकसभा चुनाव में लड़ रहीं डिंपल यादव के प्रचार में भी इन दिनों जुटे हैं। चूंकि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव भारती

Etawah News: डीएम एसएसपी ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ किया फ्लैग मार्च

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर (इटावा):  मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर जिलाधिकारी अविनाश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश की अगुआई में यहां नगर में सुरक्षा बलों को जोरदार फ्लैग मार्च निकाला गया। इन अफसरों ने नागरिकों खासतौर से  राह चलती महिलाओं से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। उन्हें  निर्भीक होकर अधिकाधिक मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया। यह फ्लैग मार्च सोमवार दोपहर लधुपुरा तिराहे से शुरू हुआ। नदी का पुल, छोटा चौराहे, जैन मोहल्ला, विलैयामठ, फक्कड़पुरा, कटरापुख्ता, बड़ा चौराहा होते हुए बस स्टैंड तक चला, नगर की सड़कें सुरक्षाबलों के बूटों और धमक से गूंज उठी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर मौजूद रहे। इसी प्रकार एसएसपी जयप्रकाश सिंह के निर्देशन में बलरई थाना निरीक्षक अल्मा अहिरवार के नेतृत्व में पुलिस व महिला अर्धसैनिक बल द्वारा बलरई थाना क्षेत्र के आगरा, फिरोजाबाद बॉर्डर पर स्थित बाऊथ, खंदिया, फकीरे की मड़ैयां, तुलसीनगर, तिजौरा, नगला विशुन आदि बीहड़ी गांव में  फ्लैग मार्च किया। इस दौरान क्राइम इंस्पेक्टर रजनीश कुमार भी

Etawah News: वरिष्ठ उद्यमी राम शरण गुप्ता का व्यापार मंडल ने केक काटकर मनाया जन्मदिन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल (बंसल गुठ) द्वारा पचराहा स्थित जिला मंत्री इकरार अहमद के आवास पर वरिष्ठ समाजसेवी उधमी राम शरण गुप्ता का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया  इस मौके पर व्यापार मंडल के  पदाधिकारियों ने फूल माला पगड़ी पट्टा एवं गुलदस्ता भेंट करके जन्मदिन की बधाई दी इस मौके पर जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि शंकर पटेल जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी जिला मंत्री इकरार अहमद जिला मंत्री संजीव राजपूत युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा महिला नगर महामंत्री पूर्वी सक्सेना नगर मंत्री सलमान राईन सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Etawah News: सेब से भरा ट्रक पलटा, चालक हुआ घायल

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर (इटावा):  जसवंतनगर से इटावा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरसा नदी के पुल से कुछ दूरी पर सेबों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे के बीचो-बीच पलट गया जिससे एक साइड का यातायात पूरी तरह काफी देर तक रुका रहा तथा पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर यातायात को एक साइड की सिरसा नदी के पुल के सर्विस रोड से ही निकलवाया। इस दुर्घटना में ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल से सैफई पीजीआई में रेफर किया गया। बताते है कि रविवार को लगभग साढे 11बजे आगरा की ओर से ट्रोला ट्रक में लगभग 500 से ज्यादा सेब की पेटिया भरी थी जिसका एक्सिल अचानक टूट गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डुढहा गांव के समीप हाईवे पर पलट गया।  इसी दौरान सडक से क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान गुजर रहे थे वे तुरंत वहाँ रूक गये इसी बीच आसपास के गांव के लोग मौके पर आ गये और उन्होने ट्रक मे फसें ड्राईवर अनिल कुमार पुत्र भोला सिंह निवासी हरियाणा को बडी मुश्किल से निकाला और घायल ड्राईवर को एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया। बाद मे जेसीबी को मगाकर ट्रक को हाईवे से हटव

Etawah News: शिवपाल सिंह ने घर घर जाकर मांगा बहू के लिए समर्थन ।

आशीष कुमार  इटावा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने गृह क्षेत्र जसवंतनगर में आज कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर मुलाकात की और मैनपुरी में हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए समर्थन मांगा उन्होंने यह भी कहा कि अब परिवार एकजुट है और हम सब लोग साथ मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे। सुबह से ही शिवपाल सिंह यादव ने नगर में कई जगह नुक्कड़ सभाएं भी इसी दौरान वह एक कार्यक्रम के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता के घर भी पहुंचे जहां पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान श्री यादव ने कहा की हमने अखिलेश को अपना नेता मान लिया है अब हमेशा सपा के लिये काम करेंगे और आप सब भी पूरी ताकत से डिंपल को जिताने में जुट जाए। डिम्पल हमारी बहु है उनको सांसद बनाने के लिये पूरा परिवार और सभी समाजवादी एक हो चुके है। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी राजीव माथुर ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया और कहा कि जसवंतनगर के समस्त व्यापारी आपके साथ है और डिंपल यादव को ऐतिहासिक विजय दिलाने में अपना भरपूर योगद

Etawah News: कोई भी सीट किसी की परम्परागत सीट नही होती है: नितिन अग्रवाल

संवाददाता: आशीष कुमार  जसवंतनगर (इटावा): प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा है कि सपा सरकार ने अपराधियों को बढ़ावा देने का कार्य किया था। उस समय कानून व्यवस्था ध्वस्त थी, गुंडे माफियाओं का राज था। उन्होंने मैनपुरी लोक सभा उपचुनाव को लेकर यह बात नगर के रामलीला तिराहा पर उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि बरसों बाद भाजपा सरकार  में प्रदेश में कानून का राज वापस लौटा है। प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं चल रही है उनका लाभ पात्रों को मिल रहा है। जबकि पिछली सपा सरकार में प्रदेश की 24 करोड़ जनता को लाभ नहीं मिलता था। कुछ ही लोगों के लिए उत्थान किया गया था। उस समय प्रदेश में दंगों का माहौल था 2017 से योगी सरकार आई है, तभी से कानून व्यवस्था मजबूत हुई है भाजपा सरकार बनाने में व्यापारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। समाजवादी पार्टी जसवंतनगर विधानसभा में हमेशा से कामयाब रही है लेकिन इस बार सत्ता परिवर्तन लाना जरूरी है।  इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला, प्रदेश मंत्री आदेश चौधरी, जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेश चंद्र कुशवा

Etawah News: भारत विकास परिषद तुलसी द्वारा प्रांतीय महिला सम्मान समारोह आयोजित

ब्यूरो संवाददाता इटावा : भारत विकास परिषद ब्रह्मावर्त प्रांत का प्रांतीय महिला सम्मेलन नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स में भारत माता व विवेकानंद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर  तुलसी शाखा के आतिथ्य में आयोजित किया गयाl  प्रांतीय संयोजिका सुशीला राजावत एवं तुलसी शाखा की अध्यक्ष अंजू चौधरी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत, वंदन रोली चावल एवं पटका पहनाकर कियाl  इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास की सभापति विधायक सदर सरिता भदौरिया ने कहा कि शासन कोई कार्य बिना समाज के नहीं कर सकता आज परिषद विभिन्न शाखाओं के माध्यम से समाज को संस्कारित करने का जो कार्य कर रहा है वह वाकई प्रेरणादाई है इन कार्यों की हम  प्रशंसा करते हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज समाज को इस तरह की संस्थाओं की अधिक आवश्यकता है हम अपने स्तर से परिषद का हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार हैंl संगठन सचिव एनके चतुर्वेदी ने भारत विकास परिषद के कार्यों को अतिथियों के सम्मुख  सूक्ष्म रूप में  बताते हुए कहा कि परिषद अपनी पूरे राष्ट्र में 1600 से अधिक शाखाओ के माध्यम से  समाज के बच्चों को संस्कारित करने

Etawah News: पचनद दीप महापर्वः 151 फीट तिरंगे से चंबल अंचल के रणबांकुरों को दी गई सलामी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: आजादी के बड़े आंदोलन में क्रांतिकारियों और बुद्धिजीवियों की सरजमीन रही चंबल वैली और पंचनद घाटी में चंबल परिवार ने ऐतिहासिक आयोजन कर अपने लड़ाका पुरखों का स्मरण किया, सिंध, पहुंज, क्वांरी,चंबल और यमुना के पवित्र और अनोखे संगम पर पर ‘पंचनद दीप महापर्व’ के तीसरे संस्करण का यादगार आयोजन किया गया। चंबल घाटी के क्रांतियोद्धाओं को 151 फिट राष्ट्रीय झंडा तिंरगे से सलामी दी गई। जिसमें इटावा, जालौन, औरैया, भिन्ड, बाह, ग्वालियर के निवासी बड़े पैमाने पर श्रद्धा सुमन देने पहुंचे।  पंचनद दीप महापर्व में अतिथि के तौर पर चंबल घाटी के सरदार भगत सिंह के नाम से सुविख्यात शहीद डॉ. महेश सिंह चौहान के अनुज इतिहासकार देवेन्द्र सिंह चौहान, सामाजिक विचारक और पूर्व आईपीएस अधिकारी चेतराम सिंह भदौरिया, क्रांतिकारी लेखक डॉ. शाह आलम राना, रिटायर्ड डीएसपी हाकिम सिंह यादव रहे। संचालन चंबल पर्यटन नोडल अधिकारी डॉ. कमल कुमार कुशवाहा ने किया। स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों की शरण स्थली रही महाकालेश्वर धाम से 151 फिट तिरंगे के साथ क्रांतिवीरों को सलामी देने बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बड़े-बुज

Etawah News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, डिंपल भाभी को जिताएं, रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट से हड़कंप

ब्यूरो संवाददाता इटावा: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं। इटावा जंक्शन पर शनिवार रात करीब 11 बजे अचानक यह अनाउंसमेंट होने लगा। ऐसा 15 से 20 बार हुआ। स्टेशन पर मौजुद यात्रियों को पहले तो लगा कि कहीं स्टेशन पर चुनाव प्रचार तो नहीं हो रहा। लेकिन कई बार सुनने के बाद वे समझ गए कि इन्क्वायरी ऑफिस के माइक से ही ये अनाउंसमेंट हो रहा है। घटना के दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने कहा कि पहली बार हम लोगों ने रेलवे के अनाउंसमेंट माइक से चुनाव प्रचार की आवाज सुनी। 15-20 बार डिंपल यादव के नारे लगे हैं। कई यात्रियों ने कहा कि क्या अब स्टेशन पर भी चुनाव प्रचार होगा? पुलिस उल्टा हम लोगों से पूछताछ कर रही है। मौके पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि रात के समय पूछताछ केंद्र खाली था। तभी कुछ लोगों ने वहां जाकर ये हरकत की है। हालांकि, उन लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। यात्रियों ने मामले की पूछताछ खिड़की पर पहुंचकर शिकायत भी की है। मामला सामने आने के बाद रेलवे अधिकारी जांच में जुट गए। GRP भी अपने स्तर से पड़ताल कर रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि ये हरकत किसने की

Etawah News: विद्यालयों के समय कोचिंग संचालन पर रोक, जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया निर्देश

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल टाइम में कोचिंग पढ़ाने वाले कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। जनपद में अब सुबह 8:50 से लेकर दोपहर 3 बजे तक कोचिंग चलाने वाले कोचिंग संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा छापा मार कार्रवाई की जायेगी। जिसमें मानक के विरुद्ध कोचिंग संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के कड़े निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक ने दे दिए है। बच्चे स्कूल टाइम में चलने वाली कोचिंग की वजह से समय से विद्यालय जाने में कम रुचि ले रहे है जिससे विद्यालयों का पठन पाठन कार्य व छात्र छात्राओं की उपस्थिति प्रभावित हो रही है। जिस कारण यह इस नियम बनाया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही है कि स्कूल, कालेज के समय कुछ कोचिंग संचालक अपनी कोचिंग चला रहे है। जिसको लेकर पत्र जारी करके मीडिया के माध्यम से सभी को चेतावनी दी जा रही है। सुबह 9 से 3 बजे के बीच कोचिंग संचालित पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी साथ ही लगातार तीन बनाकर इसकी निगरानी भी की

Etawah News: नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, कारण तलाश रही पुलिस

ब्यूरो संवाददाता इटावा : सिविल लाइन के शिव नगर अड्डा जालिम निवासी 22 साल की शिल्पी कुशवाहा एक निजी कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार रात खाना खा कर अपने कमरे में सोने गई थी। इस दौरान उसने पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सिविल लाइन थाना प्रभारी मोहम्मद कामिल ने बताया कि छात्रा की आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं है। परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं युवती के परिजनों ने बताया, दो दिन पहले ही जीएनएम का रिजल्ट आया था। घर में किसी प्रकार का कोई वाद विवाद नहीं हुआ था। न कभी उसने कोई बात बताई। जब आत्महत्या की थी तब मां घर में अकेली थी। पिता मेडिकल स्टोर पर थे। चार बहन-भाइयों में शिल्पी सबसे छोटी थी।

Etawah News: रेप व पोस्को केस में दोषी को डेढ़ लाख के जुर्माने के साथ उम्रकैद

ब्यूरो संवाददाता इटावा : अपर जनपद न्यायाधीश ट्राइंग रेप केसिस एंड पॉक्सो एक्ट अजय कुमार सिंह द्वितीय ने तीन साल पुराने नौ साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या के एक मामले की सुनवाई करते हुए एक युवक को दोषी पाया। दोषी पाए जाने पर कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके अलावा कोर्ट ने उस पर डेढ़ लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना अदा न करने पर उसे दो साल का अतिरिक्त कारावास भोगना पडे़गा। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि जुर्माने की रकम से आधी रकम पीड़िता के परिवारी जनों को दी जाएगी। शिवकुमार शुक्ला जिला शासकीय अधिवक्ता, अजीत प्रताप सिंह तोमर सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि जसवंत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची के परिवार में 7 नवम्बर 2019 को शादी का कार्यक्रम चल रहा था। उसमें डीजे लगाया गया था, जहां पर परिवार के अलावा रिश्तेदारों के बच्चे भी डांस कर रहे थे। नौ साल की बच्ची भी अन्य लोगों के साथ डीजे देख रही थी। साढे़ आठ बजे के करीब डीजे बंद हो गया। सभी लोग घर चले गए लेकिन नौ साल की बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू

Etawah News: सीएनजी ऑटो में लगी आग, सवारियों की बची जान, चालक फरार

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर(इटावा): हाईवे जसवंतनगर ओवरब्रिज पर सवारियां लेकर आ रहे एक ऑटो में अचानक आग लग गई और ऑटो जलकर राख हो गया। ऑटो में बैठी सवारियां व चालक मौका पाते ही गायब हो गए। घटना सांय 4:30 बजे करीब की है जब एक ऑटो शिकोहाबाद की ओर से सवारियां लेकर इटावा की ओर जा रहा था जैसे ही वह यहां नगर के हाईवे ओवर ब्रिज को पार कर रहा था वैसे ही उसमें अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते ऑटो धू-धू कर जलने लगा। सवारियों ने इससे पहले ही उतर कर अपनी जान बचाई मौका पाते ही चालक भी फरार हो गया।  सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने नजदीक से निकलने वाले वाहनों को रुकवाया ताकि कहीं ऑटो का सिलेंडर न फट जाए और कहीं बड़ा हादसा न हो जाए। कुछ देर बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी भी पहुंच चुकी थी और बाधित हुए यातायात को पुलिस ने सुचारू कराया।

Etawah News: सुदिति ग्लोबल अकादमी के बाल विज्ञानियों ने "एक उड़ान उजाले की ओर" परियोजना पर जिलाधिकारी से की मुलाक़ात

ब्यूरो संवाददाता इटावा: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम( एनसीएससी) के अंतर्गत मुख्य विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना के परियोजना शीर्षक एक उड़ान उजाले की ओर(प्रकाश प्रदूषण) पर सुदिति ग्लोबल एकेडमी के बाल विज्ञानी छात्रों द्वारा जिलाधिकारी अवनीश राय से साक्षात्कार हेतु मुलाक़ात की गयी। इसमें समूह प्रमुख विनायक कश्यप एवं उनके अन्य साथी मौलिक प्रताप सिंह ने मुलाक़ात की जिलाधिकारी द्वारा बाल विज्ञानियों के इस साहसिक कार्य योजना हेतु उन्हें सुभकामनाएँ दीं गयी तथा उनके इस उद्देश्य परक कार्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया इन छात्रों के विशेष सहयोगी विकेश यादव व इस कार्य योजना एवं जागरूकता कार्यक्रम मैं गाइड अध्यापक अरविन्द कुमार एवं सह अध्यापक नारायण चौधरी कुलदीप कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Etawah News: मैनपुरी की जीत होगी नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि: डिंपल यादव

ब्यूरो संवाददाता इटावा: मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने करीब दर्जन भर ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ सभाएं कीं। मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। नेता जी मुलायम सिंह यादव की लोकसभा सीट मैनपुरी में आगामी 5 दिसंबर को मतदान होना है। जिसके लिए समाजवादी पार्टी की ओर डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। डिंपल यादव की जीत के लिए सैफई परिवार एक मंच पर आकार मुलायम सिंह यादव की पैतृक सीट मानी जाने वाली मैनपुरी लोकसभा से किसी भी सूरत में जीत दर्ज करने के भरपूर प्रयास कर रही है। डिंपल यादव ने आज शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभाएं कीं। जिसमें डिंपल यादव के साथ प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव भी मौजूद रहे। बताते चलें कि समाजवादी पार्टी जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दे रही है। सपा नेताओं के मुताबिक इतनी जद्दोजहद जीत का मार्जन बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। डिंपल यादव की सैफई, हैंवरा, नगला बरी, परासना, नगला सेवा, टिमरुआ, नगला मठिया,समेत पूरे सैफई ब्लॉक क्षेत्र में हो सभाएं दिन भर जारी रहेंगी। डिंपल यादव ने मंच से लोगो से अपील की। उन्होंने कहा मेरा

Etawah News: बीजेपी व सपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

ब्यूरो संवाददाता इटावा: कांग्रेस कार्यालय पर बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ तथा समाजवादी पार्टी छोड़कर दर्जनों लोगों ने मो. अनीस सिद्दीकी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। यह सभी लोग शहर कांग्रेस महासचिव अवनीश वर्मा के प्रयास से शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के समक्ष पार्टी में शामिल हुए। बताते चलें कि आने वाले निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी ने पहले से ही कमर कस ली है। जिले भर में नगर पालिका, नगर पंचायत, वार्डों में दावेदारों की भी सूची तैयार की जा चुकी है। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय पर सपा और भाजपा छोड़कर आए लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि आने वाले नगरपालिका चुनावों में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी। जिस प्रकार आज इतने लोग बैरून टोला वार्ड से शामिल हुए हैं, उससे इस वार्ड में तथा नगर पालिका इटावा में जीत सुनिश्चित होगी। नगरपालिका चुनाव आने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, जिसमें कांग्रेस पार्टी जीत सुनिश्चित करेगी। नगर महासचिव अवनीश वर्मा ने कहा कि आने वाले समय में शहर के सभी वार्डों से लोग कांग्रेस पार्टी से जोडे़ जाएंग

Etawah News: सिपाही पर कैदी को आलपिन खिलाने का लगा आरोप

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सिपाही पर बंदी को लोहे की आलपिन खिलाने का आरोप लगाया है। बंदी आज कोर्ट में पेशी आया था जिसके बाद हवालात में बंदी को जबरन पिन खिलाने का आरोप लगा है। जेल में तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में लाया गया। बंदी डॉक्टरों ने हालत खराब और एक्सरे रिपोर्ट देखने के बाद पेट में पिन होने की पुष्टि की है और सैफई रेफर किया। बंदी ने बताया पहले भी पिन और कांच खिलाई गई थी जिसके बाद यहां से लखनऊ के लिए रेफर किया गया था। बताते चलें हत्या के प्रयास और दुष्कर्म के मामले में 15 माह से जेल में बंद बंदी को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बंदी का आरोप है कि पेशी के दौरान सिपाही ने जबरदस्ती उसे पिन खिला दिया है। भरथना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी आशू हत्या के प्रयास, दुष्कर्म और लूट के आरोप में 15 माह से जेल में बंद है। आशू ने बताया‌ कि दूसरे पक्ष के लोग जेल में ही उसकी हत्या करवाने चाहते है। दुसरे पक्ष के लोगों ने सिपाही के साथ सांठ-गांठ कर रखी थी। बुधवार को पेशी के दौरान सिपाही ने जबरदस्ती पिन खिला दिया और जेल लेकर चला गया। जेल में पेट में दर्द होने पर मामले की जानकारी

Etawah News: ओएचई मालगाड़ी से टकराकर हुई बेपटरी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: गुरुवार को मालगोदाम की लूप लाइन पर मालगाड़ी की शंटिंग की जा रही थी। इस दौरान मालगाड़ी में पिछला गार्ड कोच समेत वैगन पटरी से उतर गए। हालांकि मालगाड़ी की गति बिल्कुल धीमी होने की वजह से नुकसान नहीं हुआ। रेलवे स्टेशन से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के साथ तीसरी फ्रेट कॉरीडोर रेलवे लाइन भी गुजरी है। इस लाइन पर मालगाड़ियों का आवागमन होता है।  कंट्रोल में सूचना के बाद मौके पर तकनीकी टीम पहुंची और मालगाड़ी के उतरे पहियों को दोबारा पटरी पर शिफ्ट करना शुरू किया। टीआरडी मशीन क्रेन लाकर मालगाड़ी के उतरे डिब्बे को ट्रैक पर शिफ्ट किया गया। रेलवे के अफसर मौके पर मौजूद रहे। हादसे की वजह पर रेलवे अधिकारी बचते नजर आए। दबी जुबान से कुछ लोगों का कहना है कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने मालगाड़ी को ज्यादा आगे बढ़ाकर कैचियो के समीप खड़ा कर दिया। जिस कारण हादसा हुआ होगा।

Etawah News: संविधान बचाने के लिए संप्रदायकतावादी शक्तियों को करें परास्त :आदित्य यादव

संवाददाता: आशीष कुमार  इटावा : जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव उर्फ अंकुर ने सराय भूपत (कटेखेरा ) टकपुरा में मैनपुरी लोकसभा के प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में चौपाल सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के अंदर अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए तथा संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए सांप्रदायकतावादी शक्तियों को परास्त करे।और संविधान बचाने की ताक़त अगर किसी में है तो वो समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी  में है जो लगातार संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।उन्होंने कहा भाजपा सरकार में बिजली की वसूली जबरदस्ती की जा रही है। जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में कोई भी अधिकारी बिल वसूलने की बात तो छोड़ो बिल चेक करने तक नहीं आते थे। आदित्य यादव ने कहा कि इस समय देश एवं प्रदेश के हालात बिगड़ रहें है हिंदू मुस्लिम भाई चारे को खत्म करने की साजिश  चल रही है ।प्रदेश में बहन, बहू बेटियो की इज्जत भी सुरक्षित नहीं है कानून का गुंडाराज चरम पर है अब समय आ गया हम सबको आने वाली 5 तारीक को उप लोकसभा की प्रत्याशी डिंपल यादव को अपना अनमोल वोट देकर विजयी

Etawah News: सिपाही के बेटे ने मां की हत्या का दर्ज कराया मुकदमा

ब्यूरो संवाददाता इटावा: बीते मंगलवार को सिपाही ने अपनी पत्नी की देसी तमंचे से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। खुद भी अपने आप को गोली मार ली थी। पत्नी उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। लेकिन हेड कांस्टेबल को गंभीर हालत में सैफई मे‌डिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया था। हेड कांस्टेबल हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। पुलिस देसी तमंचे की जांच पड़ताल कर रही है। जिसको लेकर आज बेटे ने पिता पर अपनी मां की हत्या करने के आरोप में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैं।  सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के मुताबिक, हेड कांस्टेबल की हालत स्थिर है और अभी भी वह आईसीयू में है। वहीं, बुधवार को उर्मिला देवी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। गोली उर्मिला के सिर में फंसी मिली है। परिजनों ने पैतृक गांव चौबिया के नगला हरजू मंजू में अंतिम संस्कार कर दिया। फ्रेंड्स कॉलोनी के ओमपुरम कॉलोनी निवासी ‌बृजेश कुमार यादव औरैया के एरवाकटरा थाने में डायल 112 में चालक के पद तैनात थे। बुधवार रात हेड कांस्टेबल ने गृह क्लेश से परेशान होकर पत्नी उर्मिला देवी की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी और खुद को भी गोली मार ली थी। सैफई म

Etawah News: डीएपी एवं यूरिया खाद की कमी को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जनपद में रवि की फसल की बुवाई के लिए डीएपी एवं यूरिया खाद की भारी कमी और नहरों में पानी न आने से किसानों को को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिलेभर की समितियों पर खाद्य की किल्लत से किसान जूझ रहा है। केंद्रों पर लम्बी लम्बी कतारें देखने को मिल रही है, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और डीएम कार्यालय के गेट पर धरना दिया। प्रदेश सचिव मोहम्मद राशिद ने कहा सरकारी समितियों की गोदामों पर मात्र एक बोरी खाद पाने के लिए किसानों को लंबी कतार में लगना पड़ रहा है। स्थानीय स्तर पर सरकारी अधिकारी का समस्या के शीघ्र समाधान का कोरा आश्वासन दे रहे हैं । पीसीसी सदस्य कोमल सिंह कुशवाहा ने कहा केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय के द्वारा दावा किया जाता है कि देश और प्रदेश में चालू रबी की फसल के लिए उर्वरक डीएपी, यूरिया की बहुतायत भंडारण है ऐसे में स्पष्ट है की किसान के लिए खाद की कमी जानबूझकर कर पैदा की गई है जिससे बिचौलियों को लाभ पहुं

Etawah News: बीच सडक कार के बोनट पर काटा केक और की हर्ष फायरिंग विडियो वायरल

ब्यूरो संवाददाता इटावा: हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक अपने परिवार के साथ सड़क पर जन्मदिन मना रहा है और उसके साथी फायरिंग कर रहे हैं। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के नवीन मंडी क्षेत्र का मामला है। कार के बोनट पर केक रखकर युवक केक काटता नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर लिया है पुलिस गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है। बताते चलें शहर में हर्ष फायरिंग का करते हुए युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है, कानून व्यवस्था को धता बताते हुए युवक खुलेआम सड़क पर परिवार और दोस्तों के साथ केक काटकर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस उदासीनता तब और सामने नजर आती है कि 15 घंटे पहले इस बात की शिकायत पुलिस से की जाती है और पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार भी नहीं कर सकी। हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ, लेकिन इटावा शहर के पॉश इलाके के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में सड़क पर युवक गाड़ी में साउंड बजाकर केक काटरकर जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं और केक काटने वाले युवक के साथी पिस्टल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। साथ ही जश्न में शामिल महिला से भी पिस्टल पकड़ाकर फायर

Etawah News: PAC के फायरिंग प्रशिक्षण में चली गोली से किसान घायल, नाजुक हालात में सैफई रेफर

ब्यूरो संवाददाता इटावा : बाहुरी में पीएसी के जवानों का फायरिंग प्रशिक्षण में चली गोली धमना पछार गांव में खेत पर काम कर रहे किसान के पेट से हुई आर-पार। गोली लगने से किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे नाजुक हालात में सैफई मेडिकल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। थाना बढ़पुरा क्षेत्र में पुलिस व पीएसी प्रशिक्षण केंद्र पर पीएसी 15वीं वाहिनी आगरा के जवानों के प्रशिक्षण के दौरान 50 वर्षीय किसान को खेत में काम करते समय गोली लग गई। जिससे किसान खेत में ही गिर पड़ा। घायल अवस्था में किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर हालत में होने के कारण उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। घायल किसान के बेटे ने बताया कि पीएसी के जवान सुबह से ही राइफल चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। करीब दोपहर प्रशिक्षण केंद्र बाहुरी जो कि यमुना के किनारे स्थित है यहां से करीब 800 मीटर की दूरी पर पर उसके पता सरनाम सिंह निवासी अपने खेत में पानी लगा रहे थे। तभी अचानक उनके पेट में गोली लग गई और पेट को पार करते हुए निकल गई। जिसके बाद वह वहीं पर गिर पड़े। खेत पर काम कर रहे

Etawah News: कुलपति के निर्देशन में महाविद्यालय निरंतर प्रगति व उपलब्धि की ओर अग्रसर

ब्यूरो संवाददाता इटावा: चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय,कानपुर के कुलपति प्रो0 डॉ डी आर सिंह के संरक्षण में पुष्पित पल्लवित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर कृषि एवम प्रौद्योगिकी महाविद्यालय इटावा निरंतर उपलब्धियों की ओर प्रगतिशील हो रहा है। महाविद्यालय के नवनियुक्त अधिष्ठाता प्रो0 एन के शर्मा व उपकुलसचिव प्रदीप कुमार भदौरिया ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि, महाविद्यालय में संचालित बीटेक इन एग्रिक्लचरल इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स को अब आईसीएआर -इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रिक्लचर रिसर्च से भी अनुमोदन मिल गया है। जो कि बीच में कुछ समय तक बाधित था।  इसके साथ ही विश्विद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन परिषद NAAC से भी मान्यता मिल गई है जिसके बाद अब बाबा साहब भीम राव अंबेडकर कृषि एवम प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा नेक द्वारा मूल्यांकनकृत देश भर में पहला एग्रीकल्चर  महाविद्यालय भी बन गया है। इसी के साथ उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, इस समय हमारे महाविद्यालय में बीटेक एग्रिक्लचरल इंजीनियरिंग के  साथ तीन अन्य कोर्स भी संचालित हो रहे है। जिनमे मेकेनिकल इंजीनियरिंग,कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरि

Etawah News: आगामी 24 नवंबर को जिला स्तरीय हॉकी व क्रिकेट प्रतियोगिता

ब्यूरो संवाददाता इटावा: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर जिला खेल कार्यालय द्वारा 24 नवंबर को जनपद स्तरीय हॉकी व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले की कोई भी टीम प्रतिभाग कर सकती है। ऐसे में विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।  इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए हॉकी खेल के लिए साकिब मेवाती व क्रिकेट के लिए विजेंद्र सिंह से संपर्क किया जा सकता है। प्रतिभाग के लिए टीम अपनी प्रविष्टि प्रतियोगिता के एक दिन पहले निशुल्क जमा करा सकती है।

Etawah News: बूथ सम्मेलन में पहुचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सपा पर हुए हमलावर, सैफई परिवार की राजनीती के ताबूत में होगी आखरी कील

ब्यूरो संवाददाता इटावा: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जनपद में भाजपा के बूथ सम्मेलन में पहुंचे। यहां भूपेंद्र चौधरी ने सपा परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी तो गली-गली घूमेंगे। यहां की जनता ने यह दिखा दिया।  बताते चलें कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव दिन प्रतिदिन दिलचस्प होता जा रहा है। यह उपचुनाव समाजवादी पार्टी के लिए आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के भविष्य से जोड़कर देखा जा रहा है। जसवंतनगर क्षेत्र के नेशनल हाइवे के पास मलाजनी क्षेत्र में उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए बीजेपी की ओर से बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे थे। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मैनपुरी सीट जीतने के लिये सपा के लोग कहते थे कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष कहीं प्रचार करने नहीं जाते। अब देखो रामपुर और आजमगढ़ हारने के बाद उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष गली-गली में घूम रहे हैं और चाचा की ठोड़ी खुजला रहे हैं। बीजेपी ने जो पूर्व में विकास किया और जो वर्तमान में चल रहा है, उस रिपोर्ट कार्ड को लेकर हम सभी घर-घर जाकर जनता से वोट की अपील करेंगे। और जो

Etawah News: स्कूली वैन और बाइक की भिड़ंत में दो घायल

ब्यूरो संवाददाता इटावा : इकदिल थाना क्षेत्र में स्कूली वैन और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। उनको पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे में स्कूली वैन में सवार दो बच्चे भी मामूली चोटिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इकदिल थाना क्षेत्र मुरैथा चौराहे पर छात्रों को ले जा रही स्कूली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसको इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। जिसमें एक युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इसके बाद घायल को आनन-फानन में गांव वालों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। इसमें गोविंद की गंभीर हालत होने की वजह जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उसके साथी को जिला अस्पताल में उपचार किया गया। गौरतलब है कि स्कूली वैन बिना परमिट और गैस वाली गाड़ी धड़ल्ले से क्षेत्र में चल रही है। प्रशासन की

Etawah News: परिवारिक विवाद में सिपाही ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली

ब्यूरो संवाददाता इटावा : यूपी पुलिस के सिपाही ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली। घायल अवस्था में सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया। पत्नी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के ओम पुरम कॉलोनी में रहने वाले 52 वर्षीय बृजेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय भरजोर सिंह यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, उनकी वर्तमान में पोस्टिंग औरैया जिले के थाना एरवाकटरा मे ड्राइवर के पद पर है। बृजेश मंगलवार को अपने घर आए हुए थे। पड़ोसियों के मुताबिक, यहां किसी बात पर उनका पत्नी उर्मिला (48) से विवाद हो गया। उसके बाद दोपहर में गोली चलने की आवाज आई। गोली चलने की आवाज जब बेटे विकास(21) ने सुनी तो आनन-फानन में घर पहुंचा। वहां देखा तो मम्मी आंगन में लहूलुहान हालत में पड़ी थी। जबकि पिता की सासें चल रही थी। उनके सिर पर गोली लगने का घाव था। बेटा तत्काल पिता को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए सैफई मेडिकल के लिए रेफर