ब्यूरो संवाददाता इटावा: राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं कानपुर मण्डल प्रभारी आकाश दीप जैन बेटू ने कहा कि प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिलकर समस्याओं का निस्तारण एवं सुविधाएं प्रदान करने की मांग की जाएगी, मुख्यमंत्री से वार्ता करने के लिये उन्होंने सीएम कार्यालय से समय माँगते हुये बताया सेनानियों के आश्रित कई वर्षों से केंद्र एवं प्रदेश सरकार के समक्ष समस्याएं रख रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, देश एवं प्रदेश की सरकारें स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके आश्रितों को दरकिनार करते पॉलिटिकल मूवमेंट में शामिल रहे सत्याग्रहियों पर मेहरबान हैं। उन्होंने कहा प्रदेश भर में स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी पत्नियों की संख्या काफी कम हो चुकी है। सेनानी परिवार संगठन की मांग है कि उक्त दोनों के निधन के बाद सेनानी परिवार के अन्य आश्रित सदस्यों को भी आर्थिक मदद जारी रखी जाए साथ ही राजकीय परिवहन निगम की बसों समेत रेलवे में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाए तथा
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें