ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिला जेल में बंद युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। 15 माह से एसिड अटैक के मामले जिला कारागार में बंद था। परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उच्च अधिकारियों से जांच की मांग की है। युवक को नवम्बर में हाईकोर्ट से बेल मिल चुकी थी। मामले पर जेल प्रशासन बोलने पर बचता नजर आ रहा है। कैदी औरैया जिले के फफूंद का रहने वाला है। बताते चलें कि शनिवार को जिला कारागार में चेतन यादव (29 वर्ष) पुत्र निर्भय सिंह निवासी बम्हौरी थाना फफूंद जिला औरैया की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। चेतन जालौन जिले में एसिड अटैक के मामले में जिला कारागार में 15 माह से बंद था। जानकारी के मुताबिक चेतन की बेल स्वीकृत हो गई थी। जल्द जेल से रिहा होने वाला था। परिजनों ने बताया 4 दिन पूर्व जेल में मिलाई करने गए थे उसको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी। लेकिन आज उसको जिला अस्पताल लाया गया। इसकी सूचना जेल प्रशासन की तरफ से हम लोगों को भी नहीं दी गई। हमारे एक मिलने वाले जो कि जिला अस्पताल में उपचार कराने आए थे। उन्होंने इस बात की सूचना परिजनों को दी है। जब यहां आए तब देखा कि चेतन की मौत हो
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें