संवाददाता: दिलीप कुमार चकरनगर: चंबल परिवार के बैनर तले चंबल अंचल में 1857 के रणबांकुरों की स्मृति में ‘पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप’ का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 9 से 21 मई के बीच पांच नदियों के संगम के नजदीक हिम्मतपुर ग्राउंड पर औरैया, इटावा, जालौन, भिंड की टीमें अपना कौशल दिखाएंगी। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। हिम्मतपुर ग्राउंड पर ही ‘पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप’ का पोस्टर आयोजन समिति द्वारा रिलीज कर दिया गया है। चैपिंयनशिप का पोस्टर जारी करने के बाद चंबल परिवार प्रमुख डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान युवाओं को इतिहास कालखंड से बिसार दिये गये स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों से परिचित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंबल विद्यापीठ द्वारा अप्रैल माह की शुरुआत में ‘चंबल क्रिक्रेट लीग-2’ का सफल आयोजन किया गया था। इसमें सिर्फ गांव- गांव के खिलाड़ी ही शामिल हो पाए थे। पलायन की वजह से बहुत सारे गांवों में युवा एक टीम तक नहीं बना पा रहे थे लेकिन इस बार वे किसी भी एक टीम से खिलाड़ी ड्रेस में खेल सकेंगे। कार्यक्रम संयोजक कपिल तिवारी ने बताया कि चैंपिय...
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें