Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

Etawah News: 9 से 21 मई तक पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप, 1857 के रणबांकुरों की स्मृति में आयोजन

संवाददाता: दिलीप कुमार  चकरनगर: चंबल परिवार के बैनर तले चंबल अंचल में 1857 के रणबांकुरों की स्मृति में ‘पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप’ का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 9 से 21 मई के बीच पांच नदियों के संगम के नजदीक हिम्मतपुर ग्राउंड पर औरैया, इटावा, जालौन, भिंड की टीमें अपना कौशल दिखाएंगी। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। हिम्मतपुर ग्राउंड पर ही ‘पंचनद क्रिकेट चैंपियनशिप’ का पोस्टर आयोजन समिति द्वारा रिलीज कर दिया गया है। चैपिंयनशिप का पोस्टर जारी करने के बाद चंबल परिवार प्रमुख डॉ. शाह आलम राना ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान युवाओं को इतिहास कालखंड से बिसार दिये गये स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों से परिचित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंबल विद्यापीठ द्वारा अप्रैल माह की शुरुआत में ‘चंबल क्रिक्रेट लीग-2’ का सफल आयोजन किया गया था। इसमें सिर्फ गांव- गांव के खिलाड़ी ही शामिल हो पाए थे। पलायन की वजह से बहुत सारे गांवों में युवा एक टीम तक नहीं बना पा रहे थे लेकिन इस बार वे किसी भी एक टीम से खिलाड़ी ड्रेस में खेल सकेंगे। कार्यक्रम संयोजक कपिल तिवारी ने बताया कि चैंपियनशिप

Etawah News: नगर निगम चुनाव बना त्रिकोणीय, सपा बसपा भाजपा ने झोकीं ताकत, सपा के बागियों से भाजपा को फायदा?

ब्यूरो संवाददाता इटावा: इस बार जिले में निकाय चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होता दिख रहा है जिसमे  जिसमें चार सीटों पर सपा अपने ही बागियों के कारण चुनावी मैदान में अधिक मेहनत करना पड़ रही है। सपा का कोर वोट कहलाए जाने वाले वोट बैंक में ही बसपा के प्रत्याशी सेंधमारी करते नजर आ रहे है। इसीलिए यह माना जा रहा है कि सपा के बागी ही निकाय चुनाव में सपा की राह में मुश्किलें पैदा करते नजर आ रहे है। सपा के गढ़ में सपा के बागियों से भाजपा को फायदा मिलता दिख रहा है। यही वजह है कि भाजपा भी इस बार सभी सीटों पर कब्ज़ा करने की बात कहती नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इटावा में निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी का लंबे अर्से से काबिज रही, इटावा में तीन नगरपालिका और तीन नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव होता है। इटावा नगर पालिका, भरथना और जसवंतनगर नगर पालिका में पूर्व से ही समाजवादी पार्टी के कई दशकों से चेयरमैन बनते चले आ रहे हैं। लेकिन इस बार निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए अध्यक्ष की सीट पर काबिज होना चुनौती बन चुका है। समाजवादी पार्टी ने इटावा नगर पालिका में शिवपाल सिंह यादव के करीबी माने जा

Etawah News: एक ही मंच पर संटू गुप्ता के समर्थन में एकत्र हुए शहर के कई मुस्लिम सपा नेता

ब्यूरो संवाददाता इटावा: निकाय चुनाव को लेकर आज एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में शहर के कई पुराने वरिष्ठ मुस्लिम नेता एक मंच पर एकत्र हुए और एक मत होकर सभी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ज्योति गुप्ता में अपनी गहरी आस्था जताई। हालांकि प्रेस वार्ता में पूर्व के टिकट बंटवारे को लेकर पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालो पर हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली लेकिन मंच पर सभी नेता संटू गुप्ता की वकालत और उनके अच्छे कार्यकाल की चर्चा करते ही करते नजर आए।  सपा नेता एवम पूर्व नगर पालिका चेयरमैन रहे जहीर अहमद अंसारी ने कहा कि, पहले समाजवादी पार्टी ने पहले एक ऐसे मुसलमान प्रत्याशी को टिकट दे दिया था जिनकी कुछ पुरानी बागी बातें आला कमान को पता ही नही थी। जिनके पता चलते ही उनका तुरंत टिकट काट दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि, इसी पार्टी के गलत निर्णय की वजह से मैंने भी सपा से बगावत कर दी थी लेकिन पार्टी के टिकट बदलने के निर्णय से अब संतुष्ट होकर में दोबारा पार्टी के साथ आ चुका हूं। अब सपा की लड़ाई सिर्फ भाजपा से ही रह गई है बसपा तो लड़ाई की रेस में ही नही है। इटावा नगर पालिका में संटू गुप्ता के कार

Etawah News: सेव दी फ्रॉग्स इंटरनेशनल इंडिया ने मेंढ़को को बचाने की अपील की

ब्यूरो संवाददाता इटावा: हम सभी यह जानते है कि पूरे भारत में सिर्फ मच्छर ही मलेरिया और डेंगू जैसी ही अन्य भी गंभीर बीमारीयों को फैलाते है और सिर्फ मात्र गेंबुसिया मछली के सिवा मेढक हो मच्छर के लार्वा को खाते है। एक मेढक एक दिन में लगभग 250 मच्छरों को ढूंढ ढूंढ कर शिकार कर खा जाते है और मनुष्य को डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचाते है। पूर्व में इन मच्छर जनित रोगों ने ही लाखों मनुष्यो की जान भी ली है। मेंढकों के प्रकृति में इसी महत्व को देखते हुए यूपीएस यासीनगर के कम्पोजिट विद्यालय में मेढकों को बचाने के लिए आयोजित किये गये एक दिवसीय जनजागृति कार्यक्रम सेव द फ्रॉग्स कार्यक्रम के संयोजक वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डा आशीष त्रिपाठी ने विद्यालय के सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, हमें हमारे पर्यावरण मित्र मेढकों का संरक्षण अवश्य ही करना चाहिए। विदित हो कि 15 वर्ष पूर्व अमेरिकी पर्यावरणविद डा केरी क्रिगर ने सेव दी फ्रॉग्स इंटरनेशनल की स्थापना की थी और भारत में महर्षि दयानंद सरस्वती अजमेर के पूर्व कुलपति रहे प्रो के के शर्मा को पिछले चार दशकों से किए जा रहे उनके मेढकों के स

Etawah News:कटखने बंदर ने सोते हुए व्यक्ति को काटकर किया लहूलुहान, चेहरे पर आए कई टांके

ब्यूरो संवाददाता इटवा: सुंदरपुर रेलवे फाटक के पास के इलाके सराय अर्जुन में एक कटखने बंदर के आतंक से सभी मोहल्ले वासी बेहद परेशान है और खौफ में जी रहे है। मोहल्ले  के निवासी विनीत कुमार ने बताया कि, वे गर्मी की वजह से रात में दरवाजा खोलकर अपने घर के बेडरूम में सो रहे थे तभी अचानक से देर रात्रि 12 बजे के आसपास घर में अचानक से घुस आए एक कटखने बंदर ने अचानक से सोते में उनपर हमला कर उन्हे बुरी तरह से घायल कर दिया जब तक वे मदद के लिए चिल्लाए तब तक वह बंदर उन्हे अपना निशाना बनाकर मौके से भाग चुका था। हमले के बाद विनीत के चेहरे पर कई टांके आए है और अब उन्हें रेबीज के इंजेक्शन भी लगवाने पड़ रहे है।  सभी मोहल्ले वालों की शिकायत है कि हमारी कहीं भी कोई भी सुनवाई ही नही हो रही सारे मोहल्ले वाले इस खतरनाक बंदर से बेहद ही परेशान है और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद ही डरे हुए है। इस मोहल्ले के सभी निवासियों ने जिला प्रशासन से इस खतरनाक बंदर को जल्द से जल्द पकड़वाने की अपील की है। जानकारी के अनुसार अब तक यह बंदर मोहल्ले के लगभग 50 से ज्यादा लोगों में बूढ़े, बच्चे ,पुरुष और महिलाओ को अपना निशाना

Etawah News: घर में बनी दुकान में घुसी थी खतरनाक नागिन सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लुहन्ना में एक घर में बनी दुकान में खतरनाक नागिन अचानक प्रवेश कर वहां रखी ईंटों के पीछे छुप कर बैठ गई तभी घर की बेटी काजल ने जैसे ही ईंट उठाई वह चीखी और दौड़कर घरवालों को बुलाया जिसके बाद उसके पिता जगनंदन ने डायल 112 से पुलिस को कॉल की तभी तत्काल पीआरवी 4606 से कांस्टेबल मो0 आरिफ और मोनू कुशवाहा मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को सूचना दी।  डॉ आशीष ने तत्काल ही मौके पर आकर 5 मिनट में ही स्पेक्टिकल कोबरा सर्प को सुरक्षित रेस्क्यू कर पूरे परिवार को भय मुक्त कर दिया। कॉलर जगनन्दन ने बताया कि, हम सभी काफी देर से परेशान थे हमारे घर में छोटे छोटे बच्चे भी है हमे बहुत डर भी लग रहा था लेकिन अब डॉ आशीष के द्वारा रेस्क्यू करने के बाद अब हमारा डर बिल्कुल ही खत्म हो चुका है। मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष ने बताया कि यह एक फीमेल स्पेक्टिकल कोबरा थी जिसमे खतरनाक न्यूरोटॉक्सिक वेनम मौजूद होता है जिसका इलाज सिर्फ एंटीवेनम से ही संभव होता है जो जिला अ

Etawah News: पंखे से टकराकर घायल हुए कबूतर की मलहम पट्टी कराकर बचाई जान

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जान किसी की भी हो बेहद अनमोल होती है चोट किसी को भी लगे दर्द तो सभी को होता है फिर चाहे वह कोई इंसान हो वन्यजीव हो या कोई पक्षी। आज सुबह जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय के कार्यालय के ठीक सामने बने शिकायती कक्ष में एक कबूतर अचानक से पंखे से टकराकर बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा ,उसका पंख बिलकुल टूट चुका था और वह काफी डरा और सहमा हुआ था  उसका काफी खून भी बह चुका था ।  इसकी सूचना शिकायत बाबू जितेंद्र बाथम ने कचहरी परिसर में मौके पर मौजूद पत्रकार विनय बाथम को दी जिसके बाद उन्होंने संस्था ओशन के महासचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को सूचित किया जिसके बाद डॉ आशीष त्रिपाठी मौके पर आए और विनय की मदद से उस घायल पक्षी का रूई से अच्छे से खून साफ किया साथ में शिकायत कक्ष में ड्यूटी पर तैनात यूपी पुलिस के कांस्टेबल बसंत चौधरी ने भी उसे पानी पिलाया। तत्पश्चात नॉर्मल होने पर उसे विनय बाथम की मदद से सुरक्षित पशु अस्पताल ले जाकर उसकी मलहम पट्टी करवाकर उसका जीवन बचा लिया गया और सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया। मौके पर मौजूद जितेंद्र बाथम, वीरेंद्र रा

Etawah News: बिजली चेकिंग करना पड़ा जेई साहब को महंगा, घरवालो ने लगाया चोरी का आरोप

संवाददाता: मनोज कुमार  इटावा/जसवंतनगर : कस्बा के अंतगर्त मोहल्ला सिद्धार्थपुरी में बिजली चेकिंग करने पहुँचे विभागीय टीम टी.जी.टू पर सुने मकान में रखे दो लाख बीस हजार रूपये चोरी करने का आरोप लगाया गया है एस डी ओ ने कहा जांच कर दोषी पर अवश्यक कार्यवाही करेंगे। पीड़ित के अनुसार कस्बा जसवंतनगर के मुहल्ला सिद्धार्थपुरी के रहने वाले महेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 26 तारीख को शाम 8बजे करीब घर पहुंचने पर पता चला कि उनके मुहल्ले के लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि सुबह करीब नौ बजे बिजली विभाग की टीम ने उनके घर में बिजली चेकिंग की है। उनके पांच मंजिला घर में सीडी रखकर प्रवेश कर गए जिस समय महेश शर्मा घर पर कोई मौजूद नही था मकान में ताला लगा हुआ था।  महेश शर्मा का आरोप है कि टी.जी.टू राजकुमार ने उनके दो लाख बीस हजार रूपये चोरी कर लिए है। जबकि इस संबध में पीड़ित ने थाना कोतवाली जसवंतनगर में न्याय की गुहार लगाई है। बिजली विभाग के एसडीओ एन के सिंह  ने कहा है कि पुलिस के सहयोग से निष्पक्ष जांच कर अवश्यक कार्यवाही करेंगे।

Etawah News: जिले में तीन सभासद हुए निर्विरोध, 30 प्रत्याशियों ने नामांकन लिए बापस

ब्यूरो संवाददाता इटावा: नगरीय निकाय चुनाव के तहत अभ्यर्थन वापसी के बाद नगर पालिका परिषद इटावा के अध्यक्ष पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में है। 40 वार्डों के सभासद पद के कुल 220 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से विभिन्न वार्डों से 15 अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। अब 205 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं करनपुरा वार्ड से नीलम दुबे निर्विरोध निर्वाचित हो गयीं है। दरअसल वार्ड में अन्य कोई नामांकन नहीं हुआ था।  इसके अलावा जसवंतनगर से दो वार्ड सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए है। ऐसे में पूरे जिले में केवल तीन सभासद पद पर ही निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। नगर पालिका परिषद जसवन्तनगर के अध्यक्ष पद के 9 नामांकन सही पाये गये, जिसमें से 5 विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी है और 4 प्रत्याशी निर्दलीय थे जिसमें से 3 निर्दलीय अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया। यहां 25 वार्डों के सभासद पद के कुल 107 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें से विभिन्न वार्डों से 10 अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया।  नगर पालिका परिषद भरथना के अध्यक्ष पद कुल 8 नामांकन सही पाये गये थे जिसमें

Etawah News: करनपुरा वार्ड से भाजपा प्रत्याशी हुई निर्विरोध निर्वाचित, दूसरी बार बनी निर्विरोध सभासद, मिला जीत का प्रमाणपत्र

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सोमवार तक नामांकन प्रक्रिया के बाद बीते गुरुवार तक नामांकन वापस होने की प्रक्रिया की गयी जिसके बाद शहर के करनपुरा वार्ड नम्बर 14 से नीलम दुबे पत्नी स्व अमरनाथ दुबे निर्विरोध सभासद चुनी गई हैं। बताते चले की नीलम दुबे पूर्व में भी इसी वार्ड से दो बार सभासद रह चुकी हैं। इस बार उनके खिलाफ किसी भी दल ने कोई प्रत्याशी नहीं दिया या यू कहें किसी भी व्यक्ति ने उनके सामने नामांकन नहीं किया। जिसके चलते नीलम दुबे निर्विरोध सभासद चुनी गईं। यह भी पढ़ें:- जिले में तीन सभासद हुए निर्विरोध, 30 प्रत्याशियों ने नामांकन लिए बापस इटावा कलेक्ट्रेट में करनपुरा वार्ड से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्यशी नीलम दुबे को अधिकारियों ने निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रमाण पत्र दिया। नीलम दुबे के साथ सदर विधायक और बीजेपी के नेता प्रमाण पत्र लेने पहुंचे थे। निर्विरोध निर्वाचित होने पर सदर विधायक सरिता भदौरिया, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजू चौधरी, हरिनारायण बाजपेई, मंडल अध्यक्ष सुशांत दीक्षित, मंडल महामंत्री विवेक गुप्ता, बढ़पुरा ब्लाक प्रमुख गणेश राजपूत, बीजेपी युवा नेता सागर दुबे, पारस दुबे, जि

Etawah News: जिला अस्पताल के निकट तालाब में लगी आग, मचा हड़कंप, कोई नुकसान व जनहानि नहीं

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिला अस्पताल परिसर के पास लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू इटावा जिला अस्पताल परिसर के पास झाड़ियों में गुरुवार की देर रात आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग किस वजह से लगी, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि आग लगने से अस्पताल में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। तालाब के आसपास बड़ी मात्रा में पेड़ और कचरे का ढेर लगा हुआ है, जिसमें आग लगने की बात सामने आ रही है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोतीझील की घटना है। आग लगने की घटना को लेकर के ऐसा कहा जा रहा है कि तालाब के आस पास सूखे पेड़ और कूड़े में आग लगी है लेकिन आग देखने से भीषण लग रही थी। जिस स्थान पर आग लगी है उसी के पास जिला अस्पताल की इमरजेंसी भी है। आग की सूचना पर अस्पताल कर्मचारी समेत सीएमएस मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी अस्पताल कर्मियों ने दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। || Etawah || नगर निकाय उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह, एसडीएम ने की बैठक, नाबालिगों से प्रचार पर होगी कड़ी कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता का पालन जरुरी जिला अ

Etawah News: शांती देवी इंटर कॉलेज की छात्रा ने यू.पी में टॉप कर जिले का नाम किया रोशन

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : यू. पी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके है जिसमें कस्बा के रेलमंडी स्थित शांती देवी इंटर कालेज की इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने यू. पी टॉपर की लिस्ट में छटा स्थान व जनपद इटावा में तीसरा स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है तथा हाईस्कूल की डोली ने जनपद में मेरिट लिस्ट में पहुँचकर कालेज व जनपद का नाम ऊँचा किया है।  स्कूल के प्रधानाचार्य प्रतीक यादव ने ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुशासित व मेधावी विद्यार्थियों का हर जगह सम्मान होता है। संस्कार व अनुशासन विद्यार्थियों को काफी ऊंचा उठाने में सहायक होते हैं ।बड़े-बड़े पदों पर पहुंचने वाले लोग इसी बल पर सफलता हासिल करते हैं। अपने कॉलेज में हम लोग विद्यार्थियों को यही शिक्षा देते हैं और उनके जीवन में बहुत ऊंचा उठने की कामना करते हैं। विद्यालय में हाईस्कूल परीक्षा में डोली पुत्री बालकराम ने 92% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अनुष्का पुत्री पंकज किशोर ने 91.5% प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं राजा पुत्र संतोष कुमार ने 90% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में दिव्या पुत्री उमाशंकर ने 96.

Etawah News: अवैध शस्त्र फैक्टरी का किया खुलासा, 3 बदमाश गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता इटावा: एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में सीओ भरथना विवेक जावला के नेतृत्व में बकेबर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह चौहान ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुए एक अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड किया। थाना बकेवर से टॉप-10 अपराधी सहित कुल 03 अभियुक्तों को अवैध असलहा, जिन्दा कारतूस व अवैध शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न उपकरणों सहित किया गया गिरफ्तार। थाना बकेवर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहकर  संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अहेरीपुर से निवाडीखर्द जाने वाले रोड़ के पास आम के बाग में कुछ लोग असलहा फैक्ट्री लगाकर तमंचा बनाने का काम कर रहे है। सूचना पर  तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर मौके से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पिंकी उर्फ सौरभ यादव उर्फ सत्यवीर पुत्र बलवीर यादव निवासी नगला पल्टू बकेवर, इरफान उर्फ टिर्रे पुत्र बशीर खां निवासी निवाडीखुर्द थाना बकेवर, व अंशुल यादव पुत्र

Etawah News: डीएम व एसएसपी ने परखी जिला जेल की व्यवस्थाए

ब्यूरो संवाददाता इटावा: डीएम व एसएसपी ने गुरुवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। 1 घंटे के निरीक्षण में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु जेल में नहीं मिली। अधिकारियों ने कैदियों की बैरकों को खंगलवाने के साथ ही बंदियों, कैदियों की समस्याओं को जान उनके शीघ्र निस्तारण को भी जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। दोपहर 1:30 बजे डीएम अवनीश कुमार राय व एसपी संजय कुमार जेल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सभी बैंरकों का निरीक्षण किया और बंदियों से भी उनकी समस्याएं पूछी। लेकिन किसी भी बंदी ने अपनी कोई विशेष समस्या नहीं बताई। जेल अस्पताल, भंडारा व महिला बैरक का भी निरीक्षण किया।  दोनों अधिकारियों ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ रामधनी से जेल की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी की। 1 घंटे बारीकी से निरीक्षण करने के बाद दोनों अधिकारी दोपहर 2:30 बजे वापस गए।

Etawah News: जिला अस्पताल में दलालों की सक्रियता पर डिप्टी सीएम ने दिए जाँच के आदेश

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लंबे समय से दलाल सक्रिय हैं और मरीजों को अस्पताल में दवा होने के बाद भी बाहर से दवा खरीदने के लिए दबाव डालते हैं। रविवार को ऐसा ही एक मामला हुआ था प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और दवा के खेल में शामिल डॉक्टर व कर्मचारियों को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश सीएमएस को दिए हैं। डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को जसवंतनगर क्षेत्र के मलाजनी गांव की रहने वाली एक महिला ने किसी बात से नाराज होकर चूहे मार दवा खा ली थी। आनन-फानन में उसका पति अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचा था। महिला का इलाज शुरू होने से पहले उसके पति को वहीं खड़े एक व्यक्ति के द्वारा बाहर से दवा लेकर आने की बात कही गई और वह दवा भी दिला कर लाया था। दवा महंगी होने पर जब उसने सवाल किया था लेकिन उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला इसके बाद उसने मीडिया कर्मियों को इसकी जानकारी दी थी। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही सीएमएस डॉ आर्या भी मौके पर आ गए थे। सोमवार को सीएमएस ने मामले को गंभीरता से लेत

Etawah News: जीमास इटावा सेंटर द्वारा आयोजित हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : इंडियन एजुकेशनल कंपनी द्वारा जीमास अबेकस की दशमी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कंपनी के 17 केंद्रों पर आयोजित किया गया जिसमें लगभग 750 छात्रों ने प्रतिभाग किया । जनपद इटावा से कुल 56 बच्चों ने भाग लिया था जिनमें से 8 बच्चों ने विभिन्न वर्गों में चैंपियनशिप प्राप्त की।  जीमास इटावा सेंटर द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आईएमए हॉल पक्का तालाब पर आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील दत्त अवस्थी प्रधानाचार्य जीसी जीनीयस स्कूल ,भास्कर शर्मा प्रधामाचार्य रेडवुड ग्लोबल स्कूल सहित जीमास अबेकस इंडिया की निदेशक श्रीमती निधि अतिथि के रूप में उपस्थित रही।  कंपनी के निदेशक अतुल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता मैं बच्चों को 8 मिनट मैं 200 अंक गणितीय सवालों को हल करने का कठिन लक्ष्य था उक्त चुनौती को स्वीकार कर बच्चों ने पुरस्कार जीते । कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में गौरव पोरवाल भी मौजूद रहे।

Etawah News: कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव, मचा हड़कंप, मोहल्ला छोड़ भागे महिलाएं और बच्चे, बा-मशक्कत पाया काबू

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शहर के पक्का बाग क्षेत्र के अंतर्गत गुरु नानक आलू कोल्ड स्टोर में जमा आलू को ठंडा करने के लिए जब कोल्ड के भीतर गैस छोड़ी गई तो लीकेज के चलते अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हुआ। रिसाव इतना बढ़ गया कि आसपास के मोहल्लों में लोगों को सांस लेने की दिक्कत और उल्टियों की शिकायत शुरू हो गई।  स्थानीय लोगों के द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस पहुंची और गैस रिसाव पर काबू पाया। वातावरण में गैस पर नियंत्रण के लिए दमकल की गाड़ियों ने हवा में पानी की बौछार शुरू कर दी। आसपास गाड़ियों ने बरसात शुरु कर दी, जिससे मोहल्ले वासियों को कुछ राहत महसूस हुई। दमकल के द्वारा लगातार इस प्रक्रिया को करते हुए लगभग चार घंटे का समय लगा। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी और एसपी सिटी ने कोल्ड स्टोर के तकनीकी इंजीनियर से बात की तो पता चला कि बाल्व ढीला होने से गैस रिसाव शुरू हो गया था, जिस कारण यह स्थिति बनी थी। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि गुरुनानक कोल्ड स्टोर से सूचना मिली कि यहां अमोनिया गैस रिसाव हुआ है, पुलिस बल आया है, इससे संबंधित

Etawah News: पांच नदियों के संगम पर तीन दिवसीय पंचनद कैम्पिंग फेस्टिवल, 20-23 मई तक होंगा आयोजन

संवाददाता: दिलीप कुमार  इटावा/चकरनगर: जालौन, औरैया, इटावा और भिन्ड जनपद मुख्यालयों से समान दूरी पर पंचनदा संगम है। जो कि विश्व का सबसे अनोखा स्थल माना जाता है। जहां चंबल, यमुना, सिंध, पहुंज और क्वारी नदियों का महासंगम होता है। चंबल अंचल के बीहड़ों में आध्यात्मिक और पर्यटन के नजरिये से यह अद्भुत स्थल है।  राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की 2,100 वर्ग मील दूरी तय करके राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य यहां विराम पाता है। इससे यहां चांदी की तरह चमकते विशाल रेतीले मैदान दिखते हैं। राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य में तमाम जलचरों और नभचरों का ठिकाना होने से रेत खनन पर प्रतिबंध है। ऊंट उत्सव का भी ले सकेंगे लुत्फ पांच नदियों के संगम पर चांदी की तरह चमकते विशाल रेतीले मैदान गोवा की खूबसूरती को मात देते हैं। चंबल अंचल में बड़े पैमाने पर रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंट पाले जाते थे लेकिन अब ऊंट पालको की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। एक दशक से अधिक समय से चंबल अंचल की बेहतरी के लिए कार्य करने वाले चंबल विद्यापीठ के संस्थापक डॉ. शाह आलम राना कहते हैं कि बीहड़वासियों को सामान उठाने के लिए ऊंट ए

Etawah News: ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर कोरोना वेरियर्स को किया सम्मानित

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवन्तनगर (इटावा): प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में बहन मंजुला जी की प्रथम पुण्य स्मृति दिवस पर कोरोना वेरियर्स को सम्मानित किया गया। विवरण के अनुसार कोरोना काल मे जिन लोगों ने मानवीय भगवान बनकर देश व  जन सामान्य की जो सेवा की उसको हम लोग यूं ही विस्म्रत नहीँ होने देंगे। जिसमें सभी डॉक्टर, सभी पत्रकार बंधु व सफाई कर्मी आदि शामिल है। ब्रह्मकुमारी तेजस्विनी ने श्रोताओं को बताया कि सत्य दिखाई नही देता और सत्य दिखता है सुहानी शान के रहने वाले कभी दुखी नही होते सभी परमात्मा के दरवार में एक सामान है पवित्रता सुख शांति की जननी है और अपवित्रता दुखो की जननी है दुःख का समय आने पर आत्मा को और दुःख ना दें हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलाकर बना है और आज के समय में कल्चर को देखते हुए मानसिकता की गंदगी बहुत बढ़ती जा रहीं है लोगों के पास अपने लिए समय नही रहा उसे योग साधना बहुत जरुरी है। ब्रह्मकुमारी निधि दीदी ने ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में एक सभा को सम्बोधित करते हुये कहीं। आगे उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी हरवर्ष एक थींम चलाता है।

Etawah News: कचहरी परिसर में घायल हुआ राष्ट्रीय पक्षी मोर, देखभाल से बची घायल पक्षी की जान

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : यदि समाज जागरूक हो तो वन्यजीवों की जान सभी जगह सुरक्षित रह सकती है। आज जनजागरुकता की ही वजह से ही एक घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान बच गई। घटना के अनुसार आज सुबह लगभग 8 बजे एक मोर कचहरी परिसर में हवालात के पास बने मंदिर के नजदीक घायल अवस्था में पार्क के किनारे पड़ा हुआ था। उसकी एक टांग ग्रिल में फंसने से टूट चुकी थी। तभी वही कार्य कर रहे जनपद के एक जागरूक नागरिक बंटी की नजर उस मोर पर पड़ी तब उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को मोर के घायल होने की सूचना दी। जिसके बाद  पीआरवी 4607 ने तत्काल मौके पर आकर लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचित किया जहां से उन्हें सर्पमित्र वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी का नंबर दिया गया।  सिविल लाइन्स थाने से पीआरवी 4607 पर तैनात डायल 112 से कांस्टेबल योगेश कुमार व राम भरोसे ने डॉ आशीष को तत्काल सूचना दी । सूचना मिलते ही डॉ आशीष ने 5 मिनट में ही मौके पर जाकर उस घायल मोर की सही तरीके से मलहम पट्टी कर उसे पानी  पिलाया जिसके बाद मोर की घबराहट काफी कम हो गई तत्पश्चात डॉ आशीष ने इस घटना की सूचना प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी इटावा अतुल कांत शुक्ला को

Etawah News: वेस्ट मेटेरियल का प्रयोग कर बनाया सजावट का सामान

ब्यूरो संवादाता  इटावा : बढ़ती जनसंख्या और अंधाधुंध शहरीकरण के रफ्तार में कचरा एक बड़ी समस्या के रूप में उभरी है। इसका प्रभाव पर्यावरण के साथ स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डाल रहा है। शहर के मानिकपुर मोड़ स्थित पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं ने कचरा प्रबंधन के तहत अपनी बुद्धिमता का प्रयोग करते हुए समाज के लिए उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं निदेशक कैलाश यादव ने बताया कि विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपने घरों से अनुपयोगी पदार्थों को लाकर विद्यालय प्रांगण में उपयोगी व्यावहारिक वस्तु बनाकर आश्चर्यचकित कर दिया। अनुपयोगी वस्तुओं के रूप में बच्चों द्वारा रद्दी कागज पुरानी ब्रिज टूटे हुए शीशे पुराना कपड़ा इत्यादि को लेकर तरह-तरह के घर की सजावट में दैनिक जीवन में आने वाली वस्तुओं को बनाया गया। इस पूरी रचनात्मक विधि का निर्देशन विद्यालय के शिक्षकों ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया।

Etawah News: यू.पी बोर्ड परीक्षा में माँ नारायणी इण्टर कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत रहा

संवाददाता: आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : विकासखंड क्षेत्र जसवंतनगर के माँ नारायणी इण्टर कॉलेज  का यूपी बोर्ड परीक्षाफल हाईस्कूल एवं इण्टरपरीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। कालेज के छात्र छात्राओं का जिला मेरिट में दबदबा बनाये रखा। माँ नारायणी कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र रोहित राठौर ने 95 प्रतिशत तथा दिव्यदृष्टी ने 94.8 प्रतिशत अंको के साथ जिला की टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त किया  है। इसके अलावा इंटरमीडिएट में दीप्ति 94.4 प्रतिशत, राहुल दिवाकर 85.6 प्रतिशत, जौनी 85.4 प्रतिशत तथा हाईस्कूल में कु० दीपिका भटेले 91 प्रतिशत, कु० संभावना 90 प्रतिशत व शिवम 89 प्रतिशत एवं अन्य 85 प्रतिशत से अधिक छात्र/छात्राओं ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। टॉपर रोहित राठौर सेना में अफसर बनना चाहता है और दिव्यदृष्टि आईएएस अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती हैं  विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट भुजवीर सिंह यादव, सदस्य जिला पंचायत इटावा व विद्यालय के डायरेक्टर मोहित यादव सनी  ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  प्रधानाचार्य व समस्त विद्यालय स्टाफ ने छात्रछात्रा

Etawah News: निकाय चुनाव में व्यापारियों के शस्त्र नहीं जमा कराए प्रशासन

ब्यूरो संवाददाता इटावा: शहर में निकाय चुनाव की प्रकिया चल रही है,आगामी माह में मतदान होगा।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के शहर अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने प्रशासन से अपील करते हुये कहा है कि चुनाव के दौरान व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस जमा नहीं कराये जाएं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिये ही प्रशासन ने व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस निर्गत किये हैं,व्यापारी अपनी एवं दुकान की सुरक्षा के लिये ही शस्त्र रखता है साथ ही दुकान की रोकड़ को घर एवं बैंक लेकर जाता है।इसलिये उसे ही सबसे अधिक सुरक्षा की आवश्यकता है। प्रशासन निकाय चुनाव के दरमियान व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस जमा न जमा करने की अनुमति दे।

Etawah News: प्रधानाध्यापक की मासिक समीक्षा बैठक हुई अयोजित

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा: ब्लॉक संसाधन केंद्र जसवंत नगर के सभागार में मासिक प्रधानाध्यापक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर अल्केश कुमार सकलेचा  ने की। बीईओ महोदय ने टाइम और मोशन, प्रिंट रिच वातावरण तथा विद्यालय परिवेश को बेहतर बनाने पर बल दिया। मीटिंग में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा एन एम एम एस की मेरिट में जसवंत नगर ब्लॉक का नाम रोशन करने वाले 11 छात्र छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों एवं बच्चों का उत्साह बढ़ाया।  आराध्या, शिखा, प्रशांत यूपीएस कंपोजिट नगलाछते, ईशु उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर, अंजलि उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला बाबा, निशू उच्च प्राथमिक विद्यालय रुकनपुर, रितिका निगम उच्च विद्यालय बलैयापुर ,शोभना झा यूपीएस कम्पोजिट सिरसा अंकित कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय बाउथ,प्रतीक पांडे यूपीएस नगला सलहदी, रिचा यूपीएस जाखन ने मेरिट में अपना स्थान बनाया। जसवन्त नगर ब्लॉक के 11 बच्चे एन एम एम एस परीक्षा की मेरिट में आए हैं।  उत्तर प्रदेश सरकार इन बच्चों को कक्षा नौ से कक्ष

Etawah News: बसपा नेता चांद वारसी ने थामा संटू का हाथ, समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल

ब्यूरो संवाददाता इटावा: वरिष्ठ बसपा नेता चांद वारसी ने आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में बसपा की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर चैयरमैन पद की प्रत्याशी ज्योति गुप्ता पत्नी संटू गुप्ता को अपना खुला समर्थन देते हुए सैकड़ों समर्थकों के साथ निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी की रिकॉर्ड मतों से जीत का दावा किया।  2024 तो क्या मैं तो 2050 में भी समाजवादी पार्टी में ही रहूंगा: संटू गुप्ता प्रेस वार्ता में बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व चेयरमैन नगर पालिका परिषद इटावा संटू गुप्ता ने कहा कि, मैं दिल से समाजवादी था हूं और रहूंगा उन्होंने चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि, इस बार मतदाता मेरे साथ है और मुझे शहर में पहले से ही जनता के हर वर्ग का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण मेरी पूर्व में निर्दलीय जीत भी रही है। में शहर की हर एक गली घूम चुका हूं। मुझे लोगों की परेशानियां मालूम है मैने अपने कार्यकाल में जनहित में कई कार्य किए है जो प्रमाण सहित आपके सामने है। अब मैं पूर्ण आश्वस्त हूं की जीत मेरी ही होगी। बीजेपी ने कहा है कि,अब स

Etawah News: जिले की होनहार बेटी अनामिका ने पाया प्रदेश मेरिट में दूसरा स्थान, शिवा यादव को मिला प्रदेश में चौथा स्थान

संवाददाता: आशीष कुमार  इटावा: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। जिले का नाम रोशन करते हुए अनामिका यादव ने 500 में से 486 नंबर पाकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि उनकी ही साथ पढ़ने वाली शिवा यादव ने 500 में से 484 अंक पाकर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है, सुघर सिंह कोलेज जसवंत नगर से पढ़ाई करने वाली अनामिका को 97.20 प्रतिशत मिले हैं, जबकि शिवा यादव को 96.80 प्रतिशत मिले है, अनामिका ने NDA में जाकर देश सेवा करना ही अपना सपना बताया तो शिवा यादव ने UPPCS में अपना करियर बनाने का सपना बताया, जसवंतनगर में अनामिका और शिवा यादव के घर और स्कूल में जश्न का माहौल है।  इंटर की परीक्षा में दूसरे नंबर पर रही अनामिका ने बताया कि "मुझे बहुत खुशी हो रही है। इतना ज्यादा मेहनत किया था, बस उसी का फल है। मैंने इंटर में अच्छे नंबर पाने क लिए 6 से 7 घंटे तक की पढ़ाई की है। इतना ज्यादा पढ़ती रहती थी। ये पता था कि परसेंट अच्छा आएगा, अब तो टॉप कर गए तो अच्छा लग रहा है।" उन्होंने कहा, "मैंने कोचिंग किया, स्कूल में पढ़ाई करती थ

Etawah News: नगर पंचायत बकेवर से भाजपा प्रत्याशी डा. संजय दीक्षित ने किया नामांकन

संवाददाता: दिलीप कुमार  इटावा/बकेवर : स्थानीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत बकेवर से भाजपा के प्रत्याशी डा. संजय दीक्षित ने भरथना तहसील के निर्वाचन कार्यालय पहुँचकर सादगीपूर्ण तरीके से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन कार्यालय के आसपास चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।  बताते चलें कि डा. संजय दीक्षित स्वच्छ-बेदाग व समाजसेवी छवि के हैं, और जनता से जमीनी स्तर पर जुडाव रखते हैं। जिस कारण भाजपा ने समीक्षा उपरांत टिकट दिया है। वहीं सूत्रों के अनुसार डा. संजय दीक्षित भाजपा की सीट जिताने की क्षमता रखते हैं, अब ये तो आने वाला समय बतायेगा कि किसे विजयश्री मिलेगी। डा. संजय दीक्षित ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है, उस विश्वास को वह कायम रखेंगी। लोगों की समस्याओं का प्राथमकिता के आधार पर समाधान किया जाएगा। सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चला जाएगा। पालिका में अभी विकास की बहुत आवश्यकता है, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। नामांकन के दौरान मुख्य रूप से भाजपा निकाय चुनाव के प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे, निकाय चुनाव संयोजक बृजेश शर्मा,

Etawah News: भरथना नगर पालिका से बीजेपी प्रत्याशी डॉ मनीषी गुप्ता ने किया नामांकन

ब्यूरो संवाददाता इटावा/भरथना: निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को नगर पालिका भरथना सीट से भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन पद की उच्च शिक्षित प्रत्याशी डॉ मनीषी गुप्ता ने आज अपना पर्चा पूरे लाव लश्कर के साथ दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने के बाद उनके समर्थकों में काफी जोश दिखाई दिया। ज्ञात हो कि डॉ मनीषी गुप्ता भरथना सीट से चैयरमैन पद का चुनाव लड़ रही एक मात्र उच्च शिक्षित प्रत्याशी है। प्रत्याशी डॉ मनीषी गुप्ता ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है, उस विश्वास को वह कायम रखेंगी। लोगों की समस्याओं का प्राथमकिता के आधार पर समाधान किया जाएगा। सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चला जाएगा। पालिका में अभी विकास की बहुत आवश्यकता है, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उनके नामांकन में आज उनके पति अमित गुप्ता, ससुर प्रभाकर गुप्ता सहित शिव महेश दुबे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, सत्यपाल सिंह चुनाव प्रभारी, भगवान पोरवाल, सांसद प्रतिनिधि, अनूप जाटव मंडल अध्यक्ष भरथना, राजेश तिवारी सहित पूर्व विधायक भाजपा सावित्री कठेरिया सहित बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Etawah News: भाजपा प्रत्याशी कुसुम दुबे ने समर्थकों के साथ किया नामांकन, विधायक सरिता भदौरिया रही मौजूद

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सदर नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से पूर्व विधायक स्व. अशोक दुबे की पत्नी कुसुम दुबे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बीजेपी ने आखिरी समय पर ब्राह्मण कार्ड खेलकर सपा की मुश्किलें कड़ी कर दी थी परन्तु सपा के ऐन वक्त पर पलटवार के बाद पूर्व में घोषित प्रत्याशी को बदलकर कुलदीप गुप्ता की पत्नी ज्योति गुप्ता को टिकट दे दिया जिसके बाद से सदर सीट पर कांटे की टक्कर नजर आ रही है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी कुसुम दुबे ने कहा कि विकास, शिक्षा व रोजगार के मुद्दो को लेकर वें चुनाव लड़ रही हैं। शहर में और अधिक विकास हो इसको लेकर जनता उन्हें वोट करेगी। जीतने के बाद वे नगर में विकास कार्यो को प्राथमिकता देंगी। आपको बताते चले कि पूर्व विधायक स्व. अशोक दुबे इटावा की भाजपा के भीष्म पितामह माने जाते थे। वे लगातार भाजपा के लिए विषम परिस्थितियों में भी कार्य करते रहे हैं। वर्ष 1989 में राम मंदिर आंदोलन में समाजवादी पार्टी की सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया। इसके बाद आने वाला चुनाव अशोक दुबे ने जेल से ही लड़ा। उस समय कुसुम दुबे ने ही घर घर जाकर लोगों से व

Etawah News: 26 अप्रेल को हज ट्रेनिंग कैंप का होगा आयोजन

ब्यूरो संवाददाता इटावा: अंजुमन-ए-हुसैनिया की ओर से हज ट्रेनिंग कैंप 2023 स्वयंवर मैरिज होम होटल चाणक्य के पीछे बुधवार 26 अप्रेल को लगेगा।उक्त जानकारी अंजुमन के सदर सरफ़राज़ मुस्तफा खान ने दी।  आगे उन्होंने बताया कि हज ट्रेनर शारिक अलवी कानपुरी सुबह 9 बजे से शाम 5 तक इटावा,औरैया, मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद, भिंड, ग्वालियर व जालौन जनपदों से हज पर जाने वाले हाजी साहिबान को हज की ट्रेनिंग देगें। अंजुमन के सदर श्री सरफ़राज़ ने हज पर जाने वाले हाजी साहिबान से ट्रेनिंग में समय से पहुँचने की अपील की है।

Etawah News : ऐन वक्त पर सपा ने बदला चेयरमैन उम्मीदवार, ज्योति गुप्ता को दिया टिकट, भाजपा की राह हुई कठिन

ब्यूरो संवाददाता इटावा: राजनीति में अनिश्चितता का माहौल हमेशा बना रहता है। खासकर सपा में इसका असर ज़्यादा दिखाई देता है। राजनीतिक गलियारे में लोकसभा चुनाव 2019 का परिदृश्य फिर से ताज़ा हो गया। जनपद में सियाशी उठापटक में आज समाजवादी पार्टी ने बड़ा फेरबदल करते हुए राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी। चार दिन पहले सपा की ओर से चेयरमैन पद के प्रत्याशी के रूप में शिवपाल यादव के बेहद करीबी कहे जाने वाले इदरीश अंसारी की पुत्रवधु गुलनाज बानो का नाम तय होने के बाद आज हाई कमान ने पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता (संटू) की पत्नी ज्योति गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष के पास इस बारे में कोई सूचना नहीं पहुंची है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से प्रत्याशी बदलने का पत्र जारी कर दिया है। पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता ( संटू) की पत्नी ज्योति गुप्ता आज 24 अप्रेल को अपना नामाकंन पत्र भरेंगे। सपा हाई कमान की ओर से टिकट बदलने के फैसले पर जिलाध्यक्ष गोअपल यादव अनभिज्ञता प्रकट की हैं।  राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बीएसपी के नेता को सपा द्वारा कुलदीप गुप्ता (संटू) की पत्नी ज्योति गुप्ता को प्रत्य

Etawah News: शिक्षाविद् कैलाश यादव को मिला पर्यावरण रत्न सम्मान

ब्यूरो संवाददाता इटावा: पर्यावरण संसद के संयोजक एवं प्रबंधक पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल डॉ. कैलाशचंद्र यादव को पर्यावरण रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।  बाराबंकी के प्रतिष्ठित संगठनों आंखें फाउंडेशन, ग्रीन गैंग व पर्यावरण सेना, प्रयास फाउंडेशन एवं गुलजार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि छात्र पर्यावरण संसद व ग्रीन गैंग पर्यावरण सेना के सहयोग से बाराबंकी में विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों में छात्र पर्यावरण संसद का गठन किया जाएगा।  सभी को पर्यावरण से जोड़कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य किया जाएगा। सम्मानित करने वालों में कार्यक्रम सयोंजक प्रदीप सारंग, सदानन्द वर्मा, अनिता शुक्ला, गुलजार बानो, वीरेंद्र वर्मा, नीता वर्मा उपस्थित रहे।

Etawah News: बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने बढाई किसानों की चिंता

ब्यूरो संवाददाता इटावा: पिछले तीन दिनों से बदलता हुआ मौसम किसानों को परेशान कर रहा है। बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल को चौपट कर दिया है। किसानों की छह महीने की मेहनत पर इस बेमौसम बरसात ने पानी फेर दिया है। हालांकि शहर के लोगों को इस बूंदाबांदी से गर्मी से राहत मिली पर बिजली ने परेशान किया। स्थिति यह है कि किसानों को अच्छे उत्पादन की उम्मीद थी पर बरसात और ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है। इससे किसान खासे परेशान हैं। उन्हें लग रहा है कि उनका आगे का खर्चा कैसे चलेगा, जिले में इस साल एक लाख हेक्टेयर गेहूं की फसल बोई थी। हालांकि मौसम शुरु से ही किसानों को परेशान करने लगा और जब पानी की जरूरत थी तब पानी नहीं बरसा अब जब गेहूं की फसल पककर तैयार है और कटाई चल रही है तब बरसात में काफी नुकसान पहुंचाया। शुक्रवार की रात को बकेवर महेवा तथा भरथना क्षेत्र में कई स्थानों पर हुई ओलावृष्टि ने गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है कटने के लिए तैयार गेहूं खेतों में बिछ गई। इसी तरह जो फसल कटी हुई रखी थी वह भी बीत चुकी है। शनिवार को सुबह के समय धूप निकली लेकिन दोपहर बाद मौसम फिर ब

Etawah News: भाजपा ने खेला बड़ा दांव, पूर्व विधायक अशोक दुबे की पत्नी को बनाया प्रत्याशी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: भाजपा ने इटावा की तीन नगर पालिकाओं के चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने सर्वाधिक प्रतिष्ठित इटावा सदर नगर पालिका चेयरमैन के पद पर कुसुम दुबे को प्रत्याशी घोषित किया है।  कुसुम दुबे भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व विधायक तथा पूर्व एमएलसी स्वर्गीय अशोक दुबे की पत्नी हैं। भाजपा ने कुसुम दुबे को इटावा नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने जिले के दो अन्य नगर पालिकाओं भरथना तथा जसवंत नगर के लिए भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने भरथना नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर मनीषी गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि जसवंत नगर नगर पालिका के चेयरमैन पद पर जय शिव बाल्मीकि को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।  भाजपा के जिला महामंत्री और निकाय चुनाव संयोजक शिवाकांत चौधरी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी पूरी दमदारी के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी और जिले की निकायों पर विजयश्री हासिल करेगी।

Etawah News: कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ने गोली मरकर की आत्महत्या, पिस्टल को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुटी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: चौबिया थाना क्षेत्र के भदामई गांव में हिस्ट्रीशीटर अपराधी प्रदीप उर्फ छोटे ने पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कुख्यात अपराधी के आत्महत्या करने से इलाके में सनसनी मच गई। 2012 में इसने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि रविवार को अचानक खराब हो रहे मौसम को देखकर किसान अपने-अपने खेतों में गेहूं की फसल को समेटने के लिए काम कर रहे थे। तभी थाना चौबिया से हिस्ट्रीशीटर प्रदीप उर्फ छोटे पुत्र भूरे सिंह निवासी भदामई ने अपने घर के बाहर गली में कुर्सी पर बैठकर पिस्टल से गोली मार ली। उसने पिस्टल से गोली सीधे सिर में मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पिस्टल हाथ से छूट कर दूर जा गिरी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने मामले की जानकारी ली।मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। चौबिया पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि आत्महत्या करने वाले अपराधी का नाम प्रदीप यादव उर्फ छोटे हैं। इस पर एक दर