Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

Etawah News : नशा छोड़िए जिंदगी चुनिए : भारत विकास परिषद इटावा तुलसी नशा मुक्ति संगोष्ठी आयोजित

ब्यूरो संवाददाता इटावा : राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती  एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद इटावा तुलसी  एवं कौशल्या देवी उ० मा०  विद्यालय टिमरूआ के सहयोग से नगर के पक्का तालाब पर संचालित तीस बिस्तरीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र  में एक संगोष्ठी का आयोजन भारतवर्ष की प्रसिद्ध शासिका महिला सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति एवं अनन्य शिव भक्त रही भारत माँ की पुत्री अहिल्याबाई होल्कर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।  गोष्ठी में मुख्य वक्ता गोविंद माधव शुक्ला ने उपस्थिति लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि आज के पावन अवसर पर हमे अपने अंदर के  कम से कम एक विकार को दूर करने का संकल्प लेना होगा। मुख्य अतिथि जिला आबकारी अधिकारी विकास द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रति वर्ष सिर्फ नशे के कारण ही लाखों लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं। हमे इस प्रकार के केंद्रों से फिर से नया जीवन अपनाने की प्रेरणा लेनी होगी। स्वतंत्र पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी ने कहा कि हमें स्वयं नशे से दूर होकर दूसरों को भी इससे दूरी बनाने के लिए प्रेरित करना होगा। त

Etawah News : चार लाख की चोरी की घटना हुई सीसीटीवी में कैद

संवाददाता: मनोज कुमार  इटावा/जसवंतनगर: थाना कस्बा के मुहल्ला गुलाबबाड़ी में सुने पड़े मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है चोरी की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।  विवरण के अनुसार मालती देवी ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित है तथा उनके पति रामौतार दुबे जो कि रिटायर्ड शिक्षक है और फालिस से पीड़ित है जिनका इलाज गुरुग्राम के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है गुरुग्राम में अपने दामाद बेटी के पास पिछले एक हफ्ते से रहकर दोनों दंपत्ति अपना अपना इलाज करवा रहे है मालती देवी अपने कैंसर की ग्वालियर में हुई जाँच  रिपोर्ट के दस्तावेज लेने गुरुग्राम से अपने घर गुलाबाड़ी मंगलवार की सुबह करीब चार बजे आई तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है जिसको देख होश उड़ गए तभी मुहल्ले के लोगो ने बताया कि उनके घर पर चोरी हुई है. अपना सामान चैक करो,जिसमे मोटर बाइक यामा की एफजेड यूपी75 एएफ 8785 चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मालती देवी और उनका दामाद कौशल तिवारी ने घर में अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है भंडार गृह में अनाज फैला पड़ा है तथा अलमारी, बक्से का साम

Etawah News : पावर ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए लगाए गए कूलर

ब्यूरो संवाददाता इटावा : पूरे उत्तंर भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। दिन में लू की लपट रात में भी कम नहीं हो रही। तेज गर्मी की वजह से बिजली की मांग में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में ट्रांसफॉर्मर पर काफी लोड बढ़ा है। बढ़े हुए लोड और ऊंचे तापमान की वजह से ट्रांसफॉर्मर फुंक रहे हैं। ऐसे में जनपद के सभी पावर हाउस में बिजली अधिकारियों ने बड़े-बडे़ कूलर लगाकर उनका टेंपरेचर कंट्रोल में रखने की कोशिश की है। बिजली अधिकारियों ने बताया बिजली की मांग बढ़ने से ट्रांसफर पर लोड पड़ रहा है इसका नतीजा यह हो रहा है कि ट्रांसफॉर्मर ट्रिप हो जा रहे हैं। ऐसे में ट्रांसफॉर्मर को ट्रिप होने या ज्यालदा गर्म होकर फुंकने से बचाने के लिए यह तरीका अपनाया जा रहा है। इस पूरे मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखा जाए तो फॉल्ट की समस्या कम होती है। इसी वजह से ठंड के मौसम में कम फॉल्ट होता है। लोड बढ़ने और गर्मी से ट्रांसफॉर्मर ट्रिप कर रहे हैं। कूलर से उन्हें ठंडा रखने में मदद मिलेगी। इसी वजह से ट्रांसफॉर्मर के सामने कूलर लगाया गया है बता दें कि आगामी दो दिनों तक प्रदेश के अधिक

Etawah News: नेशनल हाईवे पर खड़े डंपर से टकराया ट्रक, चालक की मौत

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : थाना क्षेत्र में गांव पदमपुर के पास हाइवे पर खड़े डंपर में पीछे से ट्रक घुस गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। परिचालक हुआ घायल। घटना के बाद डंफर चालक फरार हो गया। रविवार दोपहर करीब एक बजे इटावा की ओर से ट्रक संख्या आर जे 05 जीसी 0301 का चालक श्रीकृष्ण निवासी ग्राम अच्छापुरा धौलपुर राजस्थान ने यहां ग्राम पदमपुर के पास टायर फटने के बजह से हाइवे पर खड़े डंफर संख्या यूपी 92 ए टी 5452 में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक 45 बर्षीय श्रीकृष्ण केविन में बुरी तरह फस गया। काफी देर तक नहीं निकला जा सका इस बजह से उसकी मौत हो गई। जबकि उसके साथी 50 वर्षीय जसवंत सिंह पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी ग्राम गढ़ी जाफर धौलपुर राजस्थान घायल हो गए। बताया गया है कि वह हादसा होने से पहले ही चलते ट्रक से कूद गया जिससे उसके सिर में चोटे व पैरं टूट गए।  घायल को पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजकर ट्रक के केविन में फंसे चालक को करीब 3 घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। डंफर चालक मौका पाकर फरार हो गया। बताया गया है कि उक्त डंफर में मौरंग लदी हुई थी जिसका

Etawah News : बेटे के जन्मदिन पर वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को कराया भोजन

संवाददाता : दिलीप कुमार  इटावा : भरथना नगर में स्थित वृद्धाश्रम पर गुरुवार को दहेज निवारण एवं समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष बाबा हर नारायण यादव द्वारा अपने पुत्र डा. अभिषेक यादव के जन्म दिन पर आश्रम में रह रहे वृद्धजनों को पूरे सम्मान के साथ भोजन कराया गया। बाबा हर नारायण ने बताया कि वे अपने बच्चों के जन्मदिन पर इस वृद्धाश्रम में आकर वृद्धजनों को भोजन कराकर बहुत ही आत्मीय सुख और संतोष अनुभव करते हैं और उन्हें भोजन कराकर ऐसा लगता है कि जैसे हमने अपने ही माता पिता को भोजन कराया हो।  उन्होंने कहा कि वर्ष के बीच में वे अपने तीनों डॉक्टर बच्चों (दो पुत्रियों एवं पुत्र) के साथ यहां आकर सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराते हैं क्योंकि नर सेवा भी नारायण सेवा है। भोजन करने के बाद सभी वृद्ध पुरुष महिलाओं ने बाबा हरनारायण, उनके परिजनों एवं साथ आए सहयोगियों को प्रसन्न होकर खूब आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के प्रबंधक दिनेश कुमार, गौरीशंकर के अलावा संध्या देवी, आरती, छवि सहयोगी रहे।

Etawah News : अर्चना मेमोरियल में पांच दिवसीय समर कैम्प सम्पन्न

ब्यूरो संवाददाता  इटावा :  अर्चना मेमोरियल सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर कॉलेज, इटावा में 21 मई से 25 मई तक पांच दिवसीय समर कैम्प आयोजित किया गया जो बेहद ही शानदार रहा। शुरूवात से समर कैम्प में प्रतिभाग करने वाले बच्चे बेहद ही उत्साहित और ऊर्जा से भरपूर नजर आये। समर कैम्प में प्रतिभाग करने वाले बच्चों ने मोबाइल इलेक्ट्रानिक गेजेट, को छोड़कर प्रतिदिन योगाभ्यास भी किया। इसके साथ ही क्राफट इन्डोर आउटडोर गेम जैसे खो-खो, क्रिकेट, बास्टेकबाल, कैरम, डांस, आर्ट एवं क्राफट म्यूजिक कराटे के साथ-साथ योगा, संस्कारशाला, आत्मरक्षा हेतु जूडो, कराटे का विशेष प्रशिक्षण भी लिया तथा व्यक्तिगत विकास जैसी अलग-अलग र्स्पधाओं में भी बच्चों ने खूब आनन्दित होकर प्रतिभाग किया।  नन्हें मुन्हें बच्चोें के लिए विद्यालय में एक छोटा स्वीमिंग पूल लगवाया गया। जिसका बच्चों ने भरपूर आनन्द उठाया। पांचवें दिन पर्यावरण की महत्ता एवं प्राकृतिक अवलोकन के लिए बच्चों को इटावा के डा. राममनोहर लोहिया उघान पार्क (कम्पनी गार्डन) ले जाया गया। जहां पहुंचकर बच्चे खुशी से झूम उठे। पांचवें दिन विद्यालय में कुम्हार द्वारा देसी तकनीक से बच्चों

Etawah News : सफारी पार्क में पर्यटक बब्बर शेर, शेरनी के कर सकेंगे दीदार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने किया शुभारंभ

ब्यूरो संवाददाता इटावा : प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश संजय श्रीवास्तव द्वारा आज लाॅयन सफारी क्षेत्र के द्वितीय भाग का शुभारम्भ किया गया तथा झण्डी दिखाकर पर्यटक बस को सफारी क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। लाॅयन सफारी के द्वितीय भाग में अब पर्यटक इटावा सफारी के सबसे वृद्ध बब्बर शेर गीगो, शेरनी जैसिका एवं हीर को देख सकेंगे।  प्रधान मुख्य वन संरक्षक  ने ‘‘सफारी की कहानी, कीपर्स की जुबानी’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘विश्वा की कहानी, मंजुल की जुबानी’’ नामक कहानी का भी विमोचन किया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा इटावा सफारी पार्क की समस्त व्यवस्थाओं को देखा पार्क के लेपर्ड सफारी, एंटीलोप सफारी, डियर सफारी, भालू सफारी, ब्रीडिंग सेंटर, चिकित्सालय व लाॅयन सफारी का भी निरीक्षण किया एवं वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर चर्चा की  साथ ही साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Etawah News : सीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान आयोजित किया गया

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर: सीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत शुक्रवार को केंद्र अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार के देख रेख में विशेष कैंप का आयोजन किया गया, ताकि गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच की जा सके। जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। इसी को लेकर प्रत्येक माह की 1,9, 16 और 24 तारीख को विशेष कैंप का आयोजन किया जाता है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं को फोलिक एसिड, आयरन फल व पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया। केंद्र अधीक्षक ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। गर्भावस्था के दौरान चार प्रसव पूर्व जांच प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लाता है। उन्होंने बताया इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है। जिससे प्रसव के द

ETAWAH NEWS : पुलिस सभागार में जे जे एक्ट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा: पुलिस लाइन सभागार में एसपी क्राइम सुबोध गौतम की अध्यक्षता में जे जे एक्ट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें एक्ट से जुड़े विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई।             एसपी क्राइम सुबोध गौतम ने कहा कि जुवेनाइल मामलों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना वरती जाए। पुलिस बाल कल्याण अधिकारी इस संबंध में नियमित ज्ञानार्जन करते रहें तथा ग्रुप डिस्कशन भी अवश्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में नियमित अंतराल पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी शामिल अवश्य हों। इस संबंध में उन्होंने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।            जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपराध में संलिप्त बच्चों के साथ सामान्य व्यवहार करना चाहिए उन्हें बिना वर्दी पहने ही बाल कल्याण समिति अथवा बाल न्याय बोर्ड कै समक्ष पेश करना चाहिए। पेश करने से पूर्व चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाना आवश्यक है यदि आयु संबंधित कोई प्रपत्र नहीं है तो बाल न्याय बो

Etawah News : गोरख ढाबा पर दबंगों ने मारपीट एक को गंभीर रूप से किया घायल, इलाज जारी

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर: थाना अंतर्गत ग्राम डुढहा मोड़ पर हाइवे किनारे उक्त ग्राम निवासी दयाशंकर का गोरखनाथ नाम से एक ढाबा स्थित है। यहां पर दबंगों ने धावा बोलकर ढाबा मालिक दयाशंकर के पुत्र अजय बाबू को घायल करके तोड़फोड़ की है। बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर को जब वह ट्रक चालकों-परिचालकों को खाना परोसे जाने की व्यवस्था पर नजर रख रहे थे तभी दो लोग आए और दबंगई के अंदाज में कुर्सियों पर बैठ गए।  अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए खाना का आर्डर दिया तो अजय ने अभद्र शब्दों के प्रयोग पर एतराज किया। इस पर दोनो दबंग भड़क गए और कुर्सियां, चारपाईयों को पटकते हुए निकल गए. उसके बाद करीब दो घन्टे बाद पहले वाले दोनों दबंग अन्य लोंगो के साथ चार बाइकों पर सवार 8 लोगों के साथ दुबारा आ धमके और ढाबा के स्वामी दयाशंकर के पुत्र अजय बाबू पर ढावा में रखीं लकड़ी की तख्तियों से हमला किया। जिससे अजय बुरी तरह से घायल हो गया। आरोप है कि दबंग लोग नशे में थे औऱ गोलक में रखी नगदी भी निकालकर ले गए।  ढावा कर्मियों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी वह भी घटना के एक घंटे वाद पहुंची सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अजय को इ

Etawah News: कांग्रेसियों ने मनाई स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : कांग्रेस कार्यालय इटावा पर आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। पुष्प अर्पित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि युवा सोच वाले राजीव गांधी को 21वीं सदी के भारत का निर्माता कहा जाता है राजीव गांधी जी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया उन्हें सूचना तकनीकी और दूर संचार क्रांति का जनक भी कहा जाता है उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की।  पंचायती राज से जुड़ी संस्थाएं मजबूती से विकास कार्य कर सकें इस सोच के साथ राजीव जी ने देश में पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त किया गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इस सोच के साथ उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय की नींव रखी तथा उनकी सरकार में देश में उच्च शिक्षा व्यवस्था का आधुनिकरण और विस्तार हुआ।

Etawah News: लोटस टी एम टी मेडिकल बस निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच कैंप में 300 मरीजों का हुआ परीक्षण

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : रोडवेज़ बस स्टैण्ड पर लोटस टी एम टी मेडिकल बस कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों की कुशल चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच के साथ दवा वितरण की गई। निशुल्क कैंप वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता द्वारा लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों की जांच के साथ दवा दी गई डॉ० शफीकुल आलम नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ० शाहवनराय डेंटिस्, डॉ०हरदीक गिलानी फिजिशियन ने मरीजों का परीक्षण किया और परामर्श दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी रामशरण गुप्ता, वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष हरिओम गुप्त, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन एडवोकेट, युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा, जिलाउपाध्यक्ष लल्लू वारसी, जिला प्रवक्ता इक़रार अहमद, महिला जिलाध्यक्ष मीना सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से कैंप की व्यवस्था की देखरेख की।

Etawah News: शिक्षा जगत में टॉपर रहने वाले आईएएस अक्षय त्रिपाठी ने कर्तव्यनिष्ठा में बनाया कीर्तिमान

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उ०प्र० के ललितपुर जनपद के जिलाधिकारी एवं अपने शैक्षिक कैरियर में सदैव टॉपर रहने वाले आईएएस श्री अक्षय त्रिपाठी ने ललितपुर के एक गांव के बूथ में 357 वोटों को एड़ी से चोटी तक का जोर लगाते हुए तन मन और धन की बिना परवाह किये 100% मतदान करवाकर बनाया नया कीर्तिमान।  ऐसे कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी को सम्मानित करेगी " समाज उत्थान समिति" यह बात समिति के अध्यक्ष डा०हरीशंकर पटेल ने बताते हुए कहा कि श्री अक्षय त्रिपाठी जनपद- इटावा में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में रहकर  समाज उत्थान समिति के जनहितकारी कार्यो में जाकर हमें प्रोत्साहित करने के साथ साथ मार्गदर्शन भी करते थे। श्री अक्षय त्रिपाठी (आईएएस) की उन्नति एवं दीर्घायु होने की कामना करने वालो में मुख्य रूप से समाज उत्थान समिति के संस्थापक / महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित - डा० हरीशंकर पटेल , डा० केके सक्सेना चेयरमैन - इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी, इटावा , राज्य शिक्षक पुरुष्कार से सम्मानित -रमेश चन्द्र , अखिल भारतीय व्यपार मण्डल के जिलाध्यक्ष -जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल एवं महामंत्री- धर्मेन्द्र जैन , समाज सेवी -वृजे

Etawah News: 22 व 23 मई को होगा नामांकन, इस बार 57 अधिवक्ता मैदान में

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन इटावा का वार्षिक चुनाव 2024 के पहले दिन 27 नामांकन तथा दूसरे दिन 30 नामांकन कुल मिलाकर 57 नामांकन पत्र एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन योगेन्द्र किशोर तिवारी सदस्यगण शांति स्वरूप पाठक, प्रेमशंकर शर्मा, रविन्द्र सिंह दुबे, रमाशंकर चौधरी की मौजूदगी में बिक्रय हुये।   एल्डर्स कमेटी के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित एवं रूपेन्द्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि, अध्यक्ष पद पर 6 नामांकन पत्र महामंत्री के लिये 6 नामांकन पत्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 3 नामांकन पत्र, कोषाध्यक्ष पद पर 4 नामांकन पत्र, संयुक्त मंत्री पद पर 6 नामांकन, मध्यम उपाध्यक्ष पर 4 नामांकन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 4 नामांकन पत्र, वरिष्ठ सदस्य पर 12 व कनिष्ठ सदस्य पद पर 12 नामांकन खरीदे गये अध्यक्ष/महामंत्री 1 पद वरिष्ठ उपाध्यक्ष 1 पद कोषाध्यक्ष 1 पद मध्यम उपाध्यक्ष 2 पद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष 2 पद, संयुक्त मंत्री 3 पद, वरिष्ठ सदस्य 6 पद व कनिष्ठ सदस्य 6 पद होंगे। चुनाव 31 मई को होगा और उसी दिन परिणाम देर रात्रि तक घोषित कर दिया जायेगा।  कल एवम परसों 22 मई एवम 23 मई को अधिवक्ताग

Etawah News: एसएमजीआई के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : विद्यार्थियों के कार्य कौशल में वृद्वि एवं व्यवसायिक शिक्षा की फार्मास्युटिकल उद्योग में उपयोगिता को समझाने के उद्देश्य से सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के डी0 फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र -छात्राओं को एल्मास बायोटेक प्रा0 लि0 भरथना इटावा में एक शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर एसएमजीआई, इटावा के निर्देशक डा0 यू0 एस0 शर्मा, संस्था की असिसटेन्ट प्रोफेसर श्वेता सिंह सहित प्रवक्ता सुबोध बाबू छात्रों के मार्ग दर्शक के रुप में उपस्थित रहे। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप पोरवाल ने विद्यार्थियों एवं सभी शिक्षकों का उनकी कम्पनी में स्वागत किया एवं सभी छात्रों को कम्पनी द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों के निर्माण, वितरण से लेकर उपयोग इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने संस्था के विभिन्न विभागों, उत्पादों,उनके निर्माण विधि उपकरण जैसे टेबलट, कैप्सूल, फिलिंग मशीन एवं पंचिंग मशीन, कैप सीलिंग मशीन, बेच, उत्पाद, समाप्ति तिथि लेजर प्रिंटिंग मशीन, सीरप फिलिंग मशीन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।  संस्था क

Etawah News: अन्तिम वर्ष के छात्रों का विदाई समारोह सम्पन्न

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि अभियंत्रण संकाय, मत्स्य महाविद्यालय एवं दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने अपने अन्तिम वर्ष के वरिष्ठ छात्रों के सम्मान में ’विदाई समारोह-2024’ का आयोजन बड़ी ही भव्यता के साथ किया । इस अवसर पर विदाई समारोह के अध्यक्ष रहे इटावा जनपद के सुप्रसिद्ध कवि डॉ कमलेश शर्मा द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवल कर समारोह का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात मंच से कविता पाठ करते हुये अन्तिम वर्ष के छात्रों को विदाई प्रेषित कर उन्होंने अपने प्रमुख काव्य रचनाओं राम हुए है कितने और प्रमाण दें से छात्रों को आशीर्वाद दिया और खूब प्रोत्साहित किया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा0 एन0के0शर्मा ने विदाई समारोह में अपनी मिश्रित भावनाओं के द्वारा, छात्रों द्वारा किये गये विकास एवं उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुये अपने आशीर्वचन में कहा कि, हमारे एवं विद्यार्थियों के बीच बिताए गए पल अब समाप्ति की ओर है और आज में आपको विदा करते हुए बेहद भावुक भी हूं लेकिन इसके साथ ही आ

Etawah News: डीबीए चुनाव नामांकन फार्म लेने की अंतिम तिथि कल, अब तक बिके 27 नामांकन पत्र

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन इटावा का वार्षिक चुनाव 2024 एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र किशोर तिवारी, सदस्य शान्ती स्वरूप पाठक, प्रेम शंकर शर्मा, रविन्द्र सिंह दुबे, रमाशंकर चौधरी की मौजूदगी में 27 नामांकन पत्रों की बिक्री हुयी।  उक्त जानकारी एल्डर्स कमेटी के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित एवं रूपेन्द्र सिंह चौहान ने प्रेस को संयुक्त रूप से देते हुये बताया कि अध्यक्ष पद पर 4 नामांकन पत्र, महामंत्री पद पर 5 नामंकन पत्र, कोषाध्यक्ष पद पर 2 नामांकन पत्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु 3 नामांकन पत्र, मध्यम उपाध्यक्ष हेतु 1 नामांकन पत्र, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 1 नामांकन, संयुक्त मंत्री पद हेतु 04 नामांकन पत्र, वरिष्ठ सदस्य पद पर 6 नामांकन पत्र, कनिष्ठ सदस्य 1 नामांकन पत्र इस प्रकार से कुल 27 फार्म बिक्रय हुये। नामांकन फार्म कल दिनांक-21.05.2024 दोपहर 12ः30 बजे तक ही बिक्रय किये जायेंगे।

Etawah News: दी लाइट एनीमेशन मूवी का किया गया शुभारंभ

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : प्रजापति ब्रहाकुमारी ईशवरीय विश्व विघालय तत्वाधान मे दी लाइट एक एनीमेशन मूवी जो कि माउंट आबू राजस्थान के गोडलीवुड स्टूडियो के द्वारा बनायी गई यह मूवी तीन शो यनि 10.30 बजे से 12 बजे से शाम 4 बजे तक दिखाई गई । शास्त्री चौराहे बाब माँल थियेटर मे यह शो दिखाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सैफई ब्लाक प्रमुख मृदुला यादव व पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक की पत्नी रशमी यादव ने किया। हेबरा डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार भी सम्मिलित रहे कार्यक्रम में इटावा सेवा केंद्र से नम्रता बहन, करहल सेवा केंद्र से निधि बहन, अनिता बहन दीक्षित बहन किरण बहन तेजस्वी बहन शकुंतला बहन आदि अपने भाई बहनों द्वारा कार्यक्रम का आनंद उठाया गया।

Etawah News: आग से हो रही दुघर्टना को रोकने के लिये बाजार में दमकल की गाड़ी स्थाई रूप से खड़ी की जाये

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : भारतीय उधोग व्यापार मंडल की बैठक जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में शहर के होटल लीला पैलेस में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के संयोजन में सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर विचार कर उनका निदान कराने के लिये सभी पदाधिकारियों की एकमत राय हुई।  बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी में दुकानों एवं नई मंडी आदि में आग लगने की घटना को देखते हुये बाजारो, नई मंडी एवं कस्बो में अग्निशमन विभाग दमकल की गाड़ी खड़ी करे जिससे आग लगने की घटना पर तुंरन्त काबू पाया जा सके।  अंकित जैन बने शहर व्यापार मंडल के सचिव शहर अध्यक्ष रजत जैन ने कहा बाजार में बीच सड़क पर अनाधिकृत रूप से दो पहिया वाहन खड़े होते हैं जिससे जाम की समस्या के साथ आपात स्थित में फायर बिर्गेड एम्बुलेंस आदि गाड़ी में निकलने में काफी दिक्कत आती है प्रशासन मिड वे पार्किंग समाप्त करा कर छोटे वाहन चिन्हित स्थान पर खड़े कराये। व्यापार मण्डल ने सभी दुकानदारों से अपील की है वह अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करे। भारतीय उधोग व्यापार मण्डल ने शहर कमेटी क

Etawah News: मेन केबल जलने से मैनपुरी फाटक बिजली घर की सप्लाई ठप, लोग पानी को भी तरसे

ब्यूरो संवाददाता इटावा : ओवरलोडिंग और फाल्ट से रविवार रात शहर का बिजली नेटवर्क लड़खड़ा गया। मैनपुरी फाटक के पास शांति कोलोनी में फीडर न. 4 में रात्रि 11 बजे जम्पर में खराबी के साथ केबल जलने से मैनपुरी फाटक विद्युत उपकेंद्र से आधी सप्लाई ठप हो गई। भीषण गर्मी में बिजली गुल होने से लोग परेशान हो गए। रविवार रात करीब 11 बजे शांति कॉलोनी के फीडर के जम्पर में खराबी आने के कारण सप्लाई बाधित रही जिसमे देर रात्री बिजली कर्मचारियों ने जैसे तैसे सुचारू कराई उसके एक घंटे बाद ही तक़रीबन रात 12 बजे फीडर 4 की सप्लाई शुरू कर ही पाई थी की ओवरलोडिंग की वजह से मेन केबल जलने के कारण फिर से बिजली गुल हो गयी जिस से लोग परेशान हो गए। जेई विनोद कुमार ने इंटरकनेक्ट सिस्टम के तहत सप्लाई देने का प्रयास किया, लेकिन ओवरलोड होने के कारण लाइन बंद हो गई। इसके बाद जेई विनोद कुमार ने लाइन पर गश्त शुरू कराई। तब उन्हें मेन केबल जली मिली जिस पर केबल सही करवाने का कार्य शुरू कराया गया। जेई विनोद कुमार ने बताया की जली हुई केबल को बदलने का कार्य लगभग पूर्ण हो चूका हे जल्दी ही तक़रीबन शाम 5:45 बजे तक विद्युत सप्लाई बहांल कर द

Etawah News: नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटका मिला

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : कस्बा के एक मोहल्ला में रविवार की रात को 27 वर्षीय एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के ससुरालियों का कहना है कि विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है, जबकि मायके पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी की अतिरिक्त दहेज के लिए हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया है।  नगर के मोहल्ला लोहा मंडी निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र अजीत चौहान का विवाह 2 दिसंबर वर्ष 2022 में कन्नौज के ग्राम उदैतापुर निवासी बीरेंद्र की पुत्री रीतू सिंह के साथ हुआ था। 27 वर्षीया रीतू सिंह ने रविवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान के दूसरे मंजिल पर स्थित एक कमरे की छत के पंखे में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना के समय मृतिका अपने कमरे में अकेली लेटी हुई थी। सुबह उठने पर आत्महत्या का पता चला।  सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच टीम बुलाकर जांच की। मायके व ससुराल पक्ष के लोगों के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने मायके पक्ष के ओर से मिली तहरीर के अनुसार ससुराल पक्ष के 4 लोगों के ख

Etawah News: जैन संस्कार शिक्षण शिविर आयोजन की तैयारियां प्रारंभ

  ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : विगत 18 वर्षों से लगातार नगर में आयोजित हो रहे जैन संस्कार शिक्षण शिविर की तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से पधारे विद्वानो ने आज नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पहुंचकर आयोजकों को शिविर से संबंधित दिशा निर्देश दिए एवं उनके सुझावों को सुना।  उन्होंने कहा जीवन में संस्कारों का बहुत महत्व है हम अपने बच्चों के लिए क्या छोड़ कर जा रहे हैं यह बहुत जरूरी है। छोटे बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण होना बहुत जरूरी है। क्योंकि इससे भविष्य में बच्चे अन्याय, अनीति, अभक्ष्य आदि चीजों से बचकर सही रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे। संस्कारित बच्चे ही समाज की पूंजी हैं। जैन पाठशालाओं का आयोजन भी इसी कड़ी में सकारात्मक पहल है। नगर के जैन मंदिर में प्रतिदिन चल रही जैन पाठशाला की भी तारीफ करते हुए उनने आयोजकों के साथ-साथ पढ़ने वाले सभी बच्चों की प्रशंसा भी की। आगंतुक विद्वानों ने शिविर की विशेषताओं को किया साझा शिविर प्रभारी निकेतन जैन व शिविर संयोजक आराध्य जैन ने बताया सर्व जैन समाज के सहयोग से आगामी 7 जून से 15

Etawah News: निःशुल्क शीतल जल वितरण में महिलाओ ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा लगभग 35 वर्षों से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2-3 पर पैदल पुल के नीचे निःशुल्क शीतल जल वितरण का कार्यक्रम 01 मई से 30 जून तक आयोजित करती आ रही है। यह सेवा दिल्ली से हावड़ा तक के बीच अति प्रसिद्ध है। परिषद् के सेवा प्रकल्प का यह कार्यक्रम स्व. श्री धर्म नारायण त्रिपाठी पी. सी. एस. और स्व. श्री शिव सेवक तिवारी पूर्व प्राचार्य बकेवर के प्रयास से प्रारम्भ किया गया था।यह सेवा कार्य परिषद् के सदस्यों और समाज सेवियों के आर्थिक सहयोग से निरन्तर जारी है।सत्र 2024-2025 में डी. डी. मिश्रा एडवोकेट, संजय कुमार दुबे पप्पन एडवोकेट, हरी शंकर त्रिपाठी, इन्द्र नारायण पाण्डेय, राजीव लोचन दीक्षित, बृजेश कुमार कुलश्रेष्ठ, डॉ. अमित भदौरिया, नन्द कुमार यादव, श्रीमती मीना सक्सेना, श्रीमती निशा गुप्ता आदि 24 लोगों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। परिषद् के सदस्य प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक स्टेशन पर उपस्थित रहकर पूर्ण समर्पण के साथ इस सेवा में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Etawah News: यश इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई बोर्ड ने दी बारहवीं तक की मान्यता

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जिले के कचौरा रोड स्थित यश इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा 12वीं तक की मान्यता प्रदान की गई है।विद्यालय को मान्यता मिलने के बाद विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों के बीच खुशी का माहौल है। स्कूल के चेयरमैन हर्षवर्धन सिंह भदौरिया ने बताया कि सिर्फ एक साल में विद्यालय ने अपने एकेडमिक फैसिलिटी व उच्च स्तरीय शिक्षा के आधार पर सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं तक की मान्यता प्राप्त की है।विद्यालय का सीबीएसई नई दिल्ली से एफीलिएशन नंबर 2134094 है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि अब विद्यालय में कला,विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की 12वीं कक्षा तक पढ़ाई होगी।इससे क्षेत्र के आसपास के बच्चों को कम खर्च में अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी और साथ ही अगले सत्र से बच्चे कक्षा एक से कक्षा 11 तक प्रवेश ले सकेंगे।विद्यालय का प्रयास रहेगा कि बच्चों की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जाए।विद्यालय के चेयरमैन हर्षवर्धन सिंह भदौरिया ने प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य

Etawah News : दिनदहाड़े चल रहा है अवैध खनन, जिम्मेदार चुप बैठे

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवन्तनगर : योगी सरकार भले ही प्रदेश में मिट्टी खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने की बात करती हो, मगर सच तो यह है कि मिट्टी का अवैध खनन आज भी बदस्तूर जारी है। पुलिस की सांठगांठ के चलते दिन-रात अवैध मिट्टी खनन का काम आज भी खुलेआम हो रहा है। खुलेआम दिन दहाड़े अवैध मिट्टी से लदे ट्रैक्टर पिंक बूथ के सामने वाली सड़क पर फर्राटे भरते देखे जा सकते हैं। अवैध खनन का कार्य क्षेत्र में तेजी से चल रहा है। मिट्टी का अवैध खनन कराया जा रहा है।  रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक में अवैध खनन से निकलने वाली मिट्टी भरकर ट्रैक्टर ट्राली यमदूत बनकर सड़क पर दौड़ते हैं। क्षेत्रीय लोग बताते हैं कि कई गांव के पास स्थित खेतों से दिन रात मिट्टी का अवैध खनन होता है। दिन दहाड़े नेशनल हाईवे पर स्थित पिंक बूथ के सामने हाईवे चौराहे की सड़क से मिट्टी लदे ट्रैक्टर निकलना शुरू हो जाते हैं। यह सिलसिला दिन भर जारी रहता है। अधिक से अधिक मिट्टी डालने की होड़ में ट्रैक्टर चालक फर्राटा भरते हैं। इसके अलावा कचौरा मार्ग बलरई मार्ग, नगला अर्जुन जमुना बाग, छिमारा मार्ग से भी मिट्टी खनन की जाती है। क्षेत्र में

Etawah News: फरिश्ता बनकर पहुंचा पुलिसकर्मी, गर्भवती महिला को दिया ब्लड

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा : इटावा में पुलिस का एक जवान एक महिला के लिए फरिश्ता बनकर पहुंच गया। यहां एक महिला को डिलीवरी के दौरान ब्लड की जरूरत थी। जैसे ही पुलिसकर्मी को इस मामले की जानकारी हुई वैसे ही वह मौके पर अस्पताल पहुंचा और महिला को अपना ब्लड दिया।         अक्सर देखा जाता है कि पुलिस को लोग गलत नजर से देखते हैं और पुलिस के ऊपर ना जाने क्या-क्या इल्जाम लगाते हैं। लेकिन पुलिस वाले इन इल्जामों को नकारते हुए जनता की मदद के लिए फिर भी पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ इटावा में देखने को मिला जहां ललित चौधरी नाम के एक व्यक्ति को पता चला कि एक महिला को डिलीवरी के लिए ब्लड की जरूरत है। जानकारी मिलने के बाद ललित चौधरी अस्पताल में पहुंच गया और वहां पहुंचकर महिला को अपना ब्लड दिया। ब्लड देने के बाद महिला के परिवार के लोगों ने पुलिसकर्मी का तहे दिल से धन्यवाद किया। पहले भी जरूरतमंदों की ब्लड देकर कर चुके मदद आपको बता दें कि इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चित भवन चौकी पर तैनात ललित चौधरी हमेशा लोगों की मदद के लिए सामने आते दिखाई देते रहते हैं। आज ललित को पता चला कि वैशवी भदौरिया नाम की एक महिला अस्

Etawah News: अज्ञात युवक का शव नदी में तैरता मिला, शिनाख्त में जुटी पुलिस

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : कस्बा जसवंतनगर में से गुजरने वाली सिरसा नदी के पानी में एक अज्ञात युवक का शव करीब उम्र 30 वर्षीय पड़ा हुआ राहगीरों को दिखाई दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।        विवरण के अनुसार नगर क्षेत्र के बीचों बीच स्थित सिरसा नदी पुल के पश्चिम दिशा में नदी के अन्दर पानी में राहगीरों ने पानी मे उतराता हुआ एक अज्ञात युवक के शव को पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। जिसकी पुलिस को सूचना मिली तो कस्बा इंचार्ज इमरान फरीद आदि ने पहुंचकर नदी के पानी से युवक के शव को बाहर निकलवाया। उसके बाद शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि यहां पर देर शाम को आकर नव युवकों का जमावड़ा लगाकर बैठते है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात युवक नशे की हालत में नदी में गिर गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई।   उसकी जेब से कुछ भी न मिलना अन्य घटना की तरफ भी इशारा कर रहा है. फिलहाल इस मामले में कस्बा इंचार्ज इमरान ने बताया कि मृतक की शि

Etawah News: राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य का विद्यालय स्टाफ ने मनाया अभिनंदन व विदाई समारोह

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव के सेवानिवृत होने पर उनका अभिनंदन एवं विदाई समारोह का आयोजन कॉलेज के सभागार में प्रबंध समिति और कॉलेज स्टाफ द्वारा किया गया। अभिनंदन एवं विदाई समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार विशिष्ट अतिथि एडीआईओएस डॉ मुकेश कुमार यादव प्रबंधक राहुल गुप्ता सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति से हुई।तदुपरांत मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,प्रबंध समिति और कॉलेज स्टाफ ने सेवानिवृत्ति राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव को रामचरितमानस,राधा कृष्ण की मूर्ति,शाल उड़ा माल्यार्पण कर उनके भावी जीवन में स्वस्थ रहने हेतु शुभकामनाएं दी गई। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव एक आदर्श प्रधानाचार्य के रूप में जाने जाते हैं। शिक्षा

Etawah News: यूपीयूएमएस की एलपीए लाइन-2 लैब को मिला भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र

संवाददाता: मनोज कुमार  इटावा (सैफई) : उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई में टीबी रोगियों की बेहतर जांच के लिए एलपीए लाइन-2 लैब को मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है। कुलपति प्रो. डॉ प्रभात कुमार सिंह ने एलपीए सेकंड लाइन लैब को भारत सरकार द्वारा मिले प्रमाण पत्र के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग की टीम को बधाई दी। उत्तर प्रदेश टास्क फोर्स वाइस चेयरमैन व संकायाध्यक्ष व रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. आदेश कुमार ने बताया कि टीबी संक्रमित गंभीर मरीज जिन पर टीबी के इलाज से जुड़ी अधिकतर दवाइयां बेअसर साबित होती हैं उन मरीजों को एक्स्ट्रा ड्रग रेजिडेंस टीबी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि एलपीए लैब में ही फर्स्ट लाइन द्वारा टीबी रोगियों की पहले से ही जांच की जा रही थी अब सेकंड लाइन लैब का भी प्रमाणीकरण हो गया है इससे अब टीबी रोगियों को शहर के बाहर इलाज और जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। रोगियों की बेहतर जांच के लिए लैब में इन मरीजों की बलगम से बैक्टीरिया का जीन निकालकर परीक्षण किया जाएगा फिर दवाइयां की सेंसिटिविटी देख

Etawah News: मॉडल तहसील में पानी की किल्लत, अधिवक्ताओं में रोष

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : मॉडल तहसील में ग्रामीण और अधिवक्ताओं से लेकर वादकारी भी पेयजल को तरस रहे हैं।तहसील परिसर में लगे हैण्डपम्प व वॉटर कूलर खराब पडे हैं, जिससे अधिवक्ता व वादकारी और फरियादी पानी खरीदकर पी रहे हैं।  मॉडल तहसील परिसर में यहां पर उपजिलाधिकारी व सम्बंधित कर्मचारियों की लापरवाही से यहां के कर्मचारी समेत फरियादियो और अधिवक्ता व वादकारी पेयजल संकट से जूझने को मजबूर हैं। यहां कुल दो हैण्डपम्प व एक वॉटर कूलर अधिवक्ताओं व तहसील आने वाले किसानों व अन्य लोगों व वादकारियों की प्यास बुझाने के लिये लगवाये गए थे, लेकिन बीते कई वर्षों से तहसील पानी की सेवा ठप्प है।   परिसर में स्थित एक हैण्डपम्प शुद्ध पानी के बजाए बदबूदार गंदा पानी उगल रहा है। दूसरा वर्षो से बंद पड़ा हुआ है। तहसील भवन में लगा वॉटर कूलर भी खराब पड़ा है। जिससे रोजाना ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों को पेयजल के लिये भटकना पड़ता है। सप्लाई के लिए भवन के ऊपर रखी पानी की टँकी में बंदर स्थान घर बनाकर रोज उसमे नहाते है। दूषित पानी होने के कारण लोग पानी पीने में परहेज करते हैं। उसके बाद उन्हें पानी का पाउच या फि

Etawah News: मैनपुरी फाटक बीजलीघर पर अनुक्षरण कार्य हेतु 6घंटे बाधित रहेगी सप्लाई

ब्यूरो संवाददाता इटावा : शहरी क्षेत्र के बिजलीघर मैनपुरी फाटक से फीडर नं 3 और 4 पर आरडीएसएस अनुक्षरण संबंधी कार्य हेतु सप्लाई होने वाली विद्युत की आपूर्ती सुबह 10बजे से शाम 4बजे तक ठप रहेगी। जानकारी देते हुए जेई विनोद यादव ने बताया की बिजलीघर के दोनो फीडर 3 व 4 पर आरडीएसएस अनुक्षरण संबंधी कार्य किया जाएगा।  शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शहरी क्षेत्र के मोहल्ला कमला कॉलोनी, शिवा कॉलोनी, मुन्नी का अड्डा, वसुंधरा कॉलोनी, निकट आदर्श कॉलोनी ,राहतपुरा ,शांति कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10बजे से शाम 4बजे तक पूर्णतः अथवा आंशिक रूप से बाधित रहेगी । अनुरक्षण माह के अंर्तगत लाइन एवम ट्रांसफार्मर का अनुरक्षण कार्य किया जाएगा जिस कारण उक्त अवधि में विद्युत उपकेंद्र मैनपुरी फाटक से संबंधित क्षेत्रों में पूर्णतः अथवा आंशिक रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित होगी। उन्होनें कहा की विद्युत उपभोक्ताओं को भविष्य में कोई दिक्कत का सामना नही करना पड़े इसके लिए जर्जर केवल को हटाकर नए केबल को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

Etawah News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सडक सुरक्षा समिति की तृतीय बैठक सम्पन्न।

संवादादाता रिषीपाल सिंह इटावा- ‘‘जिला सड़क सुरक्षा समिति’’ वर्ष 2024 की तृतीय बैठक जिलाधिकारी श्री अविनाश राय की अध्यक्षता में एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री अभिनव रंजन श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभय नाथ त्रिपाठी, एस0डी0एम0 श्री विक्रम राघव, की उपस्थिति में कलैक्टेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित करते हुये कहा गया कि नेशनल हाइवे पर जो नये ब्लैक स्पाॅट बन रहे है जहाॅ सड़क दुर्घटनाये हो रही है उनको चिन्हित कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की जाये तथा नेशनल हाइवे के दोनों तरफ अवैध दुकानों को पी0डब्लू0डी0 एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर उन्हे हटाया जाये एवं जहां पर भी कट है एवं जनपद में चिन्हित किये गये नवीन दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों, ब्लैक स्पाॅटो के दोनों तरफ नियमानुसार निर्धारित दूरी से पहले चेतावनी बोर्ड लगाये जाए एवं अन्य सुधारात्मक कार्य भी किये जाये। जिससे चालक सावधानी पूर्वक वाहन चला सकें, जनपद में जितने भी अवैध कट है, अभियान चलाकर ऐसे कटों को बन्द किया जाये। सर्विस रोड पर कोई भी वाहन खडा न होने दे,जरूरत पडने पर प्रवर्तन कार्यवाही भ

Etawah News: बड़े भाई पर तमंचे से फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता: मनोज कुमार  इटावा/जसवंतनगर : कोतवाली थाना क्षेत्र जसवंतनगर के ग्राम सराय भूपत निवासी पीड़िता रामा देवी पत्नी योगेंद्र यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके देवर संदीप उर्फ़ बाबा से जमीनी विवाद है जिसमें बटवारे को लेकर पंचायत होनी थी।  देवर संदीप उर्फ़ बाबा ने जमीनी विवाद को लेकर योगेंद्र यादव व उसकी पत्नी रामा देवी तथा बच्चों के साथ घर पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा और तमंचे से फायर की लेकिन मिस हो गया। पुलिस को शिकायत मिलने पर 286, 323, 504, 506 समेत आर्म्स एक्ट से सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को संदीप उर्फ बाबा को ग्राम मोहम्मदपुर मार्ग से गिरफ्तार कर आरोपी से पुलिस ने एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

Etawah News: जेबकतरों ने उड़ाए तेईस हजार पांच सौ रूपए

संवाददाता: मनोज कुमार  इटावा/जसवंतनगर : बाइक सवार जेबकतरों ने एक व्यक्ति की जेब काटकर 23 हजार 5 सौ रुपये पार कर दिए। पीड़ित जेबर गिरमी रखकर ब्याज पर लाये रुपयों सेजसवंतनगर: बाइक सवार जेबकतरों ने एक व्यक्ति की जेब काटकर 23 हजार 5 सौ रुपये पार कर दिए। पीड़ित जेबर गिरमी रखकर ब्याज पर लाये रुपयों से उधारी चुकाने जा रहा था।  सैफई थाना क्षेत्र के बमूरी कुम्हाबर निवासी यशपाल के मुताबिक वह जसवंतनगर के सीएचसी के सामने सड़क पर खड़े होकर बनारस गोपी गंज जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहा था उसी समय एक बाइक लेकर आए दो युवकों ने आगे जाने की बात कहकर उनको बिठा लिया। तीनों लोग इटावा की ओर चल दिये। वह मॉडल तहसील के सामने पहुंचे ही थे उसी समय यशपाल ने बाइक रोकने को कहा तो बाइक चालक ने बाइक तेजरफ्तार व लहरा कर चलाने लगा। इसी बीच पीछे बैठे युवक ने रामपाल की जेब काट ली। जिस पर यशपाल ने शोर शराबा शुरू कर दिया। जिस पर बाइक सवार युवक ने यशपाल को बाइक से उतारकर भाग गए। युवकों के जाने के बाद यशपाल ने देखा उनके पेंट की जेब कटी व उसमें रखे 23 हजार 5 सौ रुपये गायब थे। यह सब देखकर यशपाल के होश उड़ गए। यशपाल जेबर गिर

Etawah News : बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर एक की मौत, दूसरा घायल

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): नेशनल हाईवे पर निमंत्रण खाकर बाइक से अपने घर बापस लौट रहे दो बाइक सवारो को अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे को सैफई पीजीआई भर्ती कराया है। बताते है कि 60वर्षीय सूबेदार सिंह यादव पुत्र बदन सिंह अपने 40 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र  नगला हरज्ञान टिमरूआ थाना सैफई के रहने वाले के साथ नगला कन्हई के समीप गाँव बुढेला से निमंत्रण खाकर बापस लौट रहे थे जैसे ही हाईवे पर स्थित गाँव मलाजनी के पास स्थित मेवात ढाबा के सामने नदी के पुल पार करने के दौरान के मंगलवार की देर शाम 8 बजे के करीब किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे सूबेदार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाइक चला रहे उनके पुत्र धर्मेन्द्र गंभीर घायल हो गया जिसे मौके पर पहुँचे108 एम्बुलेंस के ईएमटी अनूप सिंह ने पायलट सतेन्द्र सिंह के साथ घायल धर्मेन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ पर हालत गंभीर देखते हुए उसे सैफई पीजीआई के लिए रैफर कर दिया गया वहाँ पर ईएमटी अनूप सिंह ने भर्ती कराया है।

Etawah News: ट्रैन से गिरकर हुई युवक की मौत

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर दिल्ली से घर लौट रहे युवक ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मृतक 27 वर्ष प्रदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार नगला भगत सराय भूपत का निवासी बताया गया जो कि दिल्ली में किसी प्राइबेट फैक्ट्री में काम करता था। जो दिल्ली से हाबड़ा सुपर फ़ास्ट ट्रेन से घर वापस आ रहा था। जैसे ही ट्रैन सराय भूपत पर पहुंची तो ट्रैन स्लो हो होने लगी तभी मृतक प्रदीप ने सराय भूपत पर उतरने प्रयास किया तो पैर फिसल गया और चलती ट्रैन के नीचे आकर दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक का गांव सराय भूपत स्टेशन से कुछ दूरी पर बताया गया। अज्ञात व्यक्ति की ट्रैन से गिरकर मौत होने की सूचना पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए जेब में मिले आधार कार्ड से प्रदीप के मृत होने की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मैच गया और परिजन समेत ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँच गए। मृतक प्रदीप के पिता कमलेश कुमार ने बताया कि प्रदीप दो भाइयों में छोटा भाई था जिसकी शादी पांच साल पूर्व जसवंतनगर के गांव नगला हरे की प्रीति से हुई थी मृतक अपने पीछे चार साल के बेटे डुग्गु को छोड़ गया। घटना की सूचना पर जी आर पी था

Etawah News: जहरीला पदार्थ खाने वाले युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

सवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : कस्बा जसवंतनगर में मानसिक तनाव के चलते एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत से पीजीआई में भर्ती कराया। जहां पर तीसरे दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। लुधपुरा निवासी करीब 43 वर्षीय बृजेश कुमार शाक्य पुत्र लाखन शाक्य पिछले काफी समय से मानसिक रूप से तनाव में रहता था। शनिवार देर शाम को उसने अपने खेत के पास जाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी की तबीयत बिगड़ गई। पता चलने पर परिजनों ने आननफानन में उसे सैफई पीजीआई में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। समाजिक कार्यकर्ता सतीश शाक्य ने बताया है कि मृतक गरीब परिवार से था। वह अपने पीछे पत्नी समेत पुत्र 20 वर्षीय विवेक शाक्य, 18 वर्षीय अनुज शाक्य, 13 वर्षीय हिमांशु शाक्य , 16 वर्षीया पुत्री पल्लवी शाक्य और परिजनों का रोते बिलखते छोड़ गया।

Etawah News: डीपीएस के तेजस मिश्रा ने किया जिला टॉप, इन होनहारों ने किया जिले का नाम रोशन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा हमेशा से ही अपने उत्कृष्ट शैक्षिक परिणाम और अनुशासन के लिए जाना जाता है। आज इसी क्रम में विद्यालय के कक्षा 12 के (PCM) के होनहार छात्र तेजस मिश्रा ने सीबीएसई के घोषित परिणाम में बाजी मारते हुए शानदार 97.20% अंको के साथ विद्यालय सहित जनपद भी टॉप कर दिया । इससे पूर्व भी इसी मेधावी छात्र तेजस मिश्रा ने जेईई मैंस में भी 99.64 पर्सेंटाईल के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया था । इसी क्रम में डीपीएस के सोहम लूथरा (PCM ग्रुप) ने 93.20% अंको के साथ दूसरे नंबर पर सफलता प्राप्त की। छात्र रोहित यादव (PCM ग्रुप) ने 92.40 % अंकों के साथ तीसरे नंबर पर सफल रहे। वहीं कृष्णा वर्मा (PCB ग्रुप) ने 90.80% अंकों के साथ शानदार अंक अर्जित किए तो वहीं अन्य छात्र आयुष यादव (PCM ग्रुप) ने 90.60% अंको के साथ शानदार सफलता प्राप्त की। अन्य छात्र छात्राओं में सौम्या धनगर,अंबालिका सिंह (कॉमर्स) ,हर्ष कुमार,गर्व चौबे आदि ने शानदार अंक प्राप्त किए।  सेंट मेरी इंटर कालेज के इक्षित ने 12 वीं में किया स्कूल टॉप  होनहार छात्र इक्षित वर्मा ने कॉमर्स स्ट्रीम में 97% अंकों के सा

Etawah News: जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया कट्टे से हमला

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : थाना जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत मुहब्बतपुर सराय भूपत में जमीनी विवाद के बटवारे को लेकर पंचायत के चलते छोटे भाई ने कट्टा से बड़े भाई पर हमला कर दिया कट्टा मिस होने के कारण बड़ा भाई बाल बाल बच गया फिर उसने सिर पर कुल्हाड़ी मार कर  घायल  कर दिया।  जसवंतनगर के मुहब्बतपुर सराय भूपत निवासी योगेंद्र यादव पुत्र बेसन सिंह ने बताया कि उसके छोटे भाई संदीप उर्फ बाबा से जमीनी विवाद है जिसमें  बटवारे को लेकर पंचायत होनी थी रेखा देवी पत्नी संदीप उर्फ बाबा ने रविवार की सुबह करीब 11:30बजे जमीनी विवाद को लेकर योगेंद्र यादव पत्नी रामा देवी तथा बच्चों के साथ घर पर कर गली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा और तमंचे से दो बार फायर की लेकिन गोली नही चली लेकिन तीसरी बार संदीप उर्फ बाबा ने तमंचे से योगेंद्र के ऊपर फायर कर दी जिसमे योगेंद्र बाल बाल बच गया बाद में योगेंद्र व रामा देवी व बच्चों के साथ मारपीट  की.  रामा देवी ने बताया कि संदीप उर्फ़ बाबा ब उसकी पत्नी रेखा देवी ने बाल पकड़कर हमको जमीन पर गिराकर मारने लगे तब हमारे पति हमको बचाने आये इतने में इन दोनों ने योगेंद्र के सिर

Etawah News: निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच कैंप में 280 मरीजों का हुआ परीक्षण

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : रामलीला रोड पर लोटस टी एम टी मेडिकल बस कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों की कुशल चिकित्सकों द्वारा निशुल्क जांच की गई और दवा वितरण की।  निशुल्क कैंप वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण गुप्ता द्वारा लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों की निशुल्क जांच के साथ दवा भी दी गई डॉ० शफीकुल आलम नेत्र रोग विशेषज्ञ,डॉ० शाहवनराय डेंटिस्,हरदीक गिलानी फिजिशियन ने मरीजों का परीक्षण किया।  इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी रामशरण गुप्ता एवं वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष हरिओम गुप्त जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन एडवोकेट अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कैंप की व्यवस्था संमाली।