ब्यूरो संवाददाता इटावा : राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद इटावा तुलसी एवं कौशल्या देवी उ० मा० विद्यालय टिमरूआ के सहयोग से नगर के पक्का तालाब पर संचालित तीस बिस्तरीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में एक संगोष्ठी का आयोजन भारतवर्ष की प्रसिद्ध शासिका महिला सशक्तिकरण की प्रतिमूर्ति एवं अनन्य शिव भक्त रही भारत माँ की पुत्री अहिल्याबाई होल्कर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता गोविंद माधव शुक्ला ने उपस्थिति लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि आज के पावन अवसर पर हमे अपने अंदर के कम से कम एक विकार को दूर करने का संकल्प लेना होगा। मुख्य अतिथि जिला आबकारी अधिकारी विकास द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रति वर्ष सिर्फ नशे के कारण ही लाखों लोग असमय काल के गाल में समा जाते हैं। हमे इस प्रकार के केंद्रों से फिर से नया जीवन अपनाने की प्रेरणा लेनी होगी। स्वतंत्र पत्रकार गणेश ज्ञानार्थी ने कहा कि हमें स्वयं नशे से दूर होकर दूसरों को भी इससे दूरी बनाने के लिए प्रेरित करना होगा। त
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें