आशीष कुमार इटावा,विकास खण्ड जसवंतनगर क्षेत्र के गांव नगला कुआ की गलियां आजकल कीचड़ में तबदील हैं। गांव में न तो साफ-सफाई की व्यवस्था है और न ही जल निकासी के प्रबंध। गलियों में जगह-जगह जलभराव व गन्दगी से ग्रामीणों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं। समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में रोष है। दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया है कि अधिकारियों व सम्बंधित लोगो से कई बार शिकायत की गई फिर भी समस्या बनी हुई है। बताया गया कि गांव में जल निकासी के प्रबंध नहीं हैं। इसके चलते लाखन सिंह के घर के सामने व महेश कुमार औऱ रामसिंह दरवाजे पर गलियां कीचड़ से लबालब हैं। गलियों की हालत तो इस समय बद से बदतर हो रही है। साफ-सफाई का प्रबंध नहीं है। सफाईकर्मी देखे महीनों गुजर गए अब भी आता नहीं है। सर्वेश कुमार के घर के पास खाली प्लाट में जलभराव होने से मकान की नींव में पानी मर रहा है वह कभी भी धराशायी हो सकता है।
Janvad Times Etawah (जनवाद टाइम्स इटावा): Latest, Breaking, Current & Live News की हर खबर से जुड़े रहने के लिए पढ़ते रहें