Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

Etawah News: जल निकासी के प्रबंध नहीं, गलियां कीचड़ से लबा लब।

आशीष कुमार  इटावा,विकास खण्ड जसवंतनगर क्षेत्र के गांव नगला कुआ की गलियां आजकल कीचड़ में तबदील हैं। गांव में न तो साफ-सफाई की व्यवस्था है और न ही जल निकासी के प्रबंध। गलियों में जगह-जगह जलभराव व गन्दगी से ग्रामीणों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं। समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में रोष है। दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया है कि अधिकारियों व सम्बंधित लोगो से कई बार शिकायत की गई फिर भी समस्या बनी हुई है। बताया गया कि गांव में जल निकासी के प्रबंध नहीं हैं। इसके चलते लाखन सिंह के घर के सामने व महेश कुमार औऱ रामसिंह दरवाजे पर गलियां कीचड़ से लबालब हैं। गलियों की हालत तो इस समय बद से बदतर हो रही है। साफ-सफाई का प्रबंध नहीं है। सफाईकर्मी देखे महीनों गुजर गए अब भी आता नहीं है। सर्वेश कुमार के घर के पास खाली प्लाट में जलभराव होने से मकान की नींव में पानी मर  रहा है वह कभी भी धराशायी हो सकता है।

Etawah News: फार्मेसी कॉलेज के बच्चों ने एक बार फिर मारी बाजी।

आशीष कुमार  इटावा ,विकास खण्ड जसवंतनगर में चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के बी फार्मा प्रथम सेमेस्टर के घोषित हुए परीक्षाफल में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कॉलेज को जिले में सर्वोच्च स्थान दिलाया। कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश कुमार सैनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन के परीक्षाफल में बी फार्मा प्रथम सेमेस्टर के प्रियांशू ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में सबसे अधिक अंक प्राप्त करके कॉलेज के साथ साथ जिला टॉप भी किया।उन्होंने जानकारी दी कि इस परीक्षाफल में जिले की टॉप तीन बच्चों में सभी बच्चे उनके ही संस्थान के हैं तथा जिले के टॉप टेन बच्चों की सूची में कॉलेज के आठ बच्चों ने अपनी जगह बनाई है। यह कॉलेज के लिए बहुत गर्व का समय है कि बच्चों ने अपनी मेहनत से कॉलेज को आज यह क्षण दिया। इस परीक्षाफल में किशन 83.33 प्रतिशत, अमन कुमार 82.48 प्रतिशत , अमन सिंह  81.6 प्रतिशत, रूबी 81.4 प्रतिशत, लक्ष्मी 81.3 प्रतिशत, अभय प्रताप सिंह 80.8 प्रतिशत, प्रियल वर्मा 79.7 प्रतिशत आदि ने उत्कृष्ट परीक्षाफल दिया।  इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी बच्चों

Etawah News: बारात घर पर दंबगो का कब्जा

आशीष कुमार  इटावा ,विकास खण्ड जसवंतनगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत आलई के मजरा नगला पसी में विधायक निधि से बारात घर तो बना दिया गया था लेकिन ग्रामीणों को बारात घर का 14 साल से कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस बरात घर पर दंबगो का कब्जा है। ग्रामीण इसकी शिकायत कर थक चुके हैं लेकिन आज तक बारात घर से कब्जा नहीं हट पाया। जसवंतनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत आलई में वर्ष 2006-07 में ग्रामीणों के लिए विधायक निधि से बारात घर बनाया था। 14 साल बीत जाने के बावजूद भी ग्रामीणों को बारात घर का लाभ नहीं मिल पाया है। ग्रामीण शयामसुंदर पुत्र  जिगुलकिसोर, महाबीर पुत्र वृंदावन, प्रधान प्रतिनिधि संदेश कुमार पुत्र मुकुट सिंह निवासी गढ़ नगला पसी आदि का कहना है कि गांव के दबंग किस्म के अजय यादव पुत्र रछपाल सिंह, संदीप व अजीत पुत्र रामबीर सिंह ने बारात पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। आरोप है कि आरोपियों ने बारात घर के दरवाजों पर ताला लगाकर भूसा व अपना सामान भर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले की शिकायत वह कई बार अफसरों से कर चुके हैं लेकिन आज तक बारात घर को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया है। ग्रामीणों का कह

Etawah News: प्रेस क्लब इटावा के सभागार में गोष्ठी आयोजित

आशीष कुमार  इटावा : हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब इटावा के सभागार में हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया। इन दौरान एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पत्रकार गोष्ठी में वक्ताओं ने पत्रकारिता को लेकर अपने विचार प्रकट किए। वरिष्ठ पत्रकारों  ने नवोदित पत्रकारों को धैर्य के साथ समाचारों का संकलन करने व गरीबों असहायों के लिए एक छत्रछाया के रूप में काम करने के प्रेरित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रेस क्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार की लेखनी स्वतंत्र होती है अपनी लेखनी के माध्यम से समाज के अच्छाइयों और बुराइयों को प्रकाशित करता रहता है। पीड़ित शोषित लोगों की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करना अर्थात उनकी आवाज को बुलंद करना ही पत्रकारिता है। प्रेस क्लब इटावा के महामंत्री विशुन चौधरी ने हिंदी पत्रकारिता के इतिहास पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि पत्रकारों का जीवन अब बहुत ही संघर्षशील व कांटों से भरा हुआ है। आए दिन पत्रकारों को कहीं ना कहीं सत्य को प्रकाशित करने के विरोध का सामना करना पड़ता है। फिर भी हम सभी पत्रकार साथी अपने जीवन का परवा

Etawah News: पंछी मेरा मित्र अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया

संवाददाता: मनोज कुमार जसवन्तनगर (इटावा) पंछी मेरा मित्र अभियान के तहत राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जसवंतनगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने ग्रीष्म काल में बेजुबान पक्षियों की प्यास को महसूस करते हुए  उनको जीवन रक्षा प्रदान करने के लिए संकल्प लेते हुए क्षेत्र में कई जगह सकोरों को पेड़ों पर टांगा। क्षेत्र में इस अभियान का शुभारंभ जसवंतनगर की उप जिलाधिकारी नम्रता सिंह को सकोरा में पानी भरकर भेंट किया गया। उन्होंने अभियान की जागरूकता एवं उसकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इसी दौरान तहसीलदार  जसवंतनगर यदुवीर सिंह को भी पानी भरा सकोरा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भेंट किया गया। विदित हो कि विद्यार्थी  परिषद एक छात्र संगठन होने के साथ-साथ समाज एवं जीवन में चल रहे सभी सम सामयिक विषयों पर अपनी संवेदना एवं अपने क्रियाकलाप प्रस्तुत करता रहता है। विद्यार्थी परिषद ने इस अभियान में सभी से सहयोग की अपील की है कि पक्षियों के जीवन की रक्षा के लिए संकल्प लें।    इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  विभाग संगठन मंत्री विद्यासागर, जिला सह संयोजक दीपक वर्मा, तहसील संयोज

Etawah News: नासवी इरशाद अहमद स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) नगर पालिका परिषद की ओर से नगर के मोहल्ला न्यू गुलाबबाड़ी निवासी समाजसेवी व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नासवी इरशाद अहमद को पीएम स्वानिधि व स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजनाओं के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। नगर पालिका परिषद के कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने यह जिम्मेदारी सौंपते हुए बताया है कि नगर के रेहड़ी पटरी वाले आदि स्ट्रीट वेंडर्स को शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना पीएम स्वनिधि एवं इनसे संबंधित अन्य योजनाओं के प्रति जागरूकता हेतु इरशाद अहमद पुत्र शफी को नगर के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है।  इरशाद नगर के स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन प्रदान करने में सहयोग करेंगे। इससे संबंधित बैठकों में शामिल होकर वह बैंक से समन्वय स्थापित कर स्ट्रीट वेंडर्स के हित में कार्य करेंगे। इसके साथ ही उन्हें नगर की विक्रय समिति टीवीसी का सदस्य भी नामित किया गया है।श्री अहमद ने सभी को इस बात से आश्वस्त किया है कि वह दी गई जिम्मेदारी का ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ सफलतापूर्वक निर्वहन

Etawah News: धरवार में आधा दर्जन गौवंश बेहाल, एक की मौत

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) विकासखण्ड क्षेत्र के अज्ञात विषाक्त पदार्थ के सेवन से धरबार गांव में करीब आधा दर्जन गौवंश बेहाल हो गए जिनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक धरबार गांव में प्राथमिक विद्यालय के निकट करीब दो दर्जन गौवंश विचरण करते रहते हैं जिन्होंने कहीं किसी तरह कोई विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया तो उनकी हालत बिगड़ने लगी थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी तो तहसीलदार यदुवीर सिंह के साथ क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और जानकारी हासिल की।  तहसीलदार ने पीड़ित गौवंश के उचित उपचार हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि गौवंश ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कैसे किया इसकी जांच की जाएगी हरे चारे वाले नजदीकी खेतों की मिट्टी के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे। सूचना मिलते ही स्थानीय पशु चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज शुक्ला की अगुवाई में डॉ. विमल कुमार, राजहंस, शिवराज, मानसिंह पशु चिकित्सकों की टीम ने उपचार शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव की गौशाला का संचालन व्यवस्थित तरीके से शुरू कर दिया जाए तो गौवंश हादसों का शिकार नहीं हों

Etawah News: मटर से भरा गायब ट्रक ढाबे पर खड़ा मिला, चालक गायब

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) जालौन से दिल्ली के लिए 250 कट्टों में 9 टन मटर बीज लादकर चला एक ट्रक यहां एक ढाबे पर खड़ा मिला है। उससे करीब डेढ़ टन बीज भरे कट्टों के साथ ट्रक चालक भी गायब है। नई दिल्ली निवासी ट्रक मालिक अनिल कुमार पुत्र प्रेम किशन के ट्रक नम्बर एच आर 38 ए बी 4990 से जालौन मंडी के एक बीज विक्रेता की 9 टन मटर लादकर ट्रक चालक कैलाश चन्द्र पुत्र बंधुलाल निवासी ग्राम बेंदुआ, फत्तेपुरा गाजी, जनपद हरदोई 23 मई की रात दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। दूसरे दिन जब ट्रक गन्तव्य स्थान पर नही पहुंचा और मालिक ने चालक के नम्बर पर उसकी कुशल क्षेम के लिए फोन लगाया तो बराबर बंद मिला। गाड़ी की लोकेशन न मिलने पर ट्रक मालिक ने तलाश शुरू की। तलाशी के दौरान ट्रक के 24 मई की दोपहर हाइवे पर अनन्त राम टोल से गुजरने और फिर जसवंतनगर के आगे कठफोरी टोल से आगे न गुजरने की पता पड़ी।  ट्रक मालिक ने रास्ते के होटल और ढाबों पर तलाश शुरू की तो बुधवार शाम ट्रक मलाजनी के पास नहर पुल निकट स्थित गंगा सागर ढाबे पर खड़ा मिला। उसमें से लादी गयी मटर बीज के 23 कट्टे गायब थे। चालक का भी अता पता नहीं चला। ट्रक मालिक

Etawah News: रेहड़ी पटरी संगठन ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर रेहड़ी पटरी दुकानदारों के संगठन नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग की है। उक्त ज्ञापन में मांग की गई है कि पथ विक्रेता जीविका संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग यानी बिक्रिय प्रमाण पत्र की वैधानिक तिथि घोषित की जाए तथा स्ट्रीट वेंडर को गैरकानूनी उत्पीड़न व शोषण से बचाया जाए और जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं उन्हें प्रमाण पत्र जारी किए जाएं।  ज्ञापन में कहा गया है कि वैधानिक प्रमाण पत्र के बावजूद भी स्थानीय निकाय निकायों में गठित वेंडर्स कमेटियों की बैठक निर्धारित समय पर कराई जाएं। निकाय एवं पुलिस द्वारा पथ विक्रेताओं को अतिक्रमण के नाम पर ध्वस्तीकरण, बेदखली एवं अर्थदंड की घटनाओं का सामना करना पड़ता है जबकि स्ट्रीट वेंडर्स वैश्विक महामारी कोविड-19 से बेहाल हैं और सरकारी उत्पीड़न एवं शोषण का शिकार हैं उन्हें इन समस्याओं से निजात दिलाई जाए। इस दौरान हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे उड़ रही धूल

Etawah News: सात वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या, दुष्कर्म की आशंका

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/चौबिया : जनपद के चौबिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कबूली गांव में एक 7 वर्षीय दलित मासूम बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। थाना क्षेत्र के उक्त गांव में एक धान मिल के पीछे एक सात मासूम लड़की का शव जिस हालत में बरामद किया गया है, उसे देख कर के ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लड़की के साथ में दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया गया है जिस मासूम दलित लड़की का शव बरामद किया गया है वह कल शाम 7 बजे के करीब अपने घर से लापता थी। चौबिया थाना प्रभारी जय प्रकाश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंच गए हैं फिलहाल गांव के लोग मासूम लड़की के शव को उठने नहीं दे रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का ऐसा कहना है कि देर शाम जब यह मासूम लड़की गायब हुई थी उसके बाद चौबिया थाना को भी सूचना दी गई थी। लापता लड़की को खोजने की रात भर लड़की के घर वालो के साथ साथ गांव वालो ने कोशिश की लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चल सका है। लेकिन बुधवार की सुबह 7 बजे के आसपास जब खोजबीन की जा रही थी तभी एस एस धान मिल के पीछे लड़की का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। शव मिलने के बाद गांव के लोगों के ज

Etawah News: पुराना बस स्टैंड पर चला बुलडोजर

संवाददाता: गुलशन कुमार इटावा : प्रशासन द्वारा नौरंगाबाद पुराना बस स्टैंड रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जिला उपाध्यक्ष लल्लू बार्शी जिला मंत्री इकरार अहमद युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा नगर महामंत्री उपदेश मिश्रा ने सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद सीओ सिटी अमित कुमार एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी से अभियान के दौरान वार्ता की और व्यापारियों के द्वारा नाले के ऊपर स्थाई रूप से अतिक्रमण को स्वयं व्यापारी द्वारा हटाए जाने का आश्वासन दिलाया। प्रशासन ने सहमति प्रकट करते हुए कहा व्यापार मंडल सहयोग करें और स्वयं व्यापारी नाले के ऊपर से अतिक्रमण को हटा ले। जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के आश्वासन पर प्रशासन व्यापारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा सड़क के अतिक्रमण को स्वयं व्यापारी हटा ले उस पर व्यापार मंडल किसी भी प्रकार की व्यापारी की मदद नहीं करेगा और स्वयं व्यापारी

Etawah News: ट्रक ड्राइवरों का निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा ) स्वैच्छिक संस्था नेचर कंजर्वेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हाईवे स्थित प्रधान ढाबा में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाते हुए ट्रक ड्राइवरों को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। स्थित उक्त ढाबे पर स्वैच्छिक संस्था नेचर कंजर्वेशन एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ट्रक ड्राइवरों को यातायात के नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरूक किया गया। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सभी ट्रक ड्राइवरों और परिचालकों की आंखों का परीक्षण ऑपटोमेट्रिक्स के द्वारा किया गया और उन्हें नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए लगभग 75 लोगों को नि:शुल्क आंखों के चश्मे दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि प्रदीप शाक्य ने एवं पूर्व प्रधान राम अवतार यादव ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर समाजसेवी जगत सिंह राजपूत, समाजसेवी उमाशंकर, राजीव यादव, सोनिया सिंह चक, समन्वयक सचिन चक, सुपरवाइजर दानिश

Etawah News: एसडीएम ने मंडी समिति परिसर का किया निरीक्षण

ब्यूरो संवाददाता भरथना/इटावा : एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में टेम्पो से उतरे 15 सरकारी बोरियों में भरे 9 कुंतल 71 किलोग्राम चावल पकड़ा, आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार को मौके पर बुलाकर चावल, कांटा व टेम्पो जब्त कर जांच कर कार्यवाई करने की कड़े निर्देश दिए। अचानक हुई कार्यवाई से आढ़तियों में हड़कंप मचा रहा। मंगलवार की दोपहर एसडीएम विजय शंकर तिवारी कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में संचालित गेंहू खरीद केंद्र का निरीक्षण करने जाने के दौरान अचानक उनकी नजर परिसर में एक फड़ पर टेम्पो से उतरी सरकारी बोरियों से उतरते चावल पर पड़ी, जिस पर उन्होंने गाड़ी रोककर मौके पर मौजूद नौधना (बकेबर) निवासी टेम्पो चालक व अन्य लोगो से पडताल की,संतुष्टि नही होने व सरकारी चावल होने का अंदेशा होने पर उन्होंने आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार को मौके पर बुलाया। इस दौरान टेम्पो चालक ने बताया कि अलियापुरा (बकेबर) स्थित एक दुकानदार ने चावल व सरसो की बोरियां लादकर भाड़े पर टेम्पो से भरथना मंडी में पहुचाने की बात कही थी। इधर आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार के मौके पर पहुचने पर पास ह

Etawah News: पुनः अतिक्रमण न होने की भी जिम्मेदारी ले प्रशासन : व्यापार मण्डल

ब्यूरो संवाददाता इटावा : जनपद ही नही पूरे प्रदेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र. के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा अतिक्रमण हटाओ अभियान की वह सराहना करते हैं साथ ही उन्होंने कहा शहर के फुटपाथों से अतिक्रमण तो हटवाया जाता है, लेकिन दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की जिम्मेदारी तय नहीं की जाती है और न ही इस बाबत संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाती है जिससे पुनः अतिक्रमण हो जाता है। प्रशासन और पुलिस को चाहिए कि अतिक्रमण हटवाने के बाद में जिम्मेदारी भी तय करे कि यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है अथवा करवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाये, यदि ऐसा हो तो दोबारा अतिक्रमण की समस्या सामने नहीं आएगी। प्रशासन दुकानदार को सस्ता चारा समझकर उसके द्रारा किया अतिक्रमण हटाने के नाम पर सामान भी जब्त कर रहा है जबकि प्रसाशन द्रारा जो अतिक्रमण किया गया है उस अतिक्रमण को नही हटा रहा है।  छोटे दुकानदार, ठेले वालो और थ्री व्हीलर वालो के लिये प्रशासन स्थान निर्धारित करें जिससे

Etawah News: भूसे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, परिचालक की मौत

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा ) हाईवे पर बिहार से भूसा लेकर मेरठ जा रहा एक ट्रक हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें परिचालक की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों रिश्ते में जीजा साले बताए गए जिसमें साले की मौत हो गई। घटना सुबह से 6 बजे करीब की है जब ट्रक संख्या एचआर 55 एक्स 7770 में भूसा लादकर ट्रक चालक मोहम्मद इम्तियाज 20 वर्ष निवासी ग्राम शतरुपट्टी थाना गोड़िया जिला मधुबनी बिहार के औरंगाबाद से भूसा लेकर मेरठ जा रहा था उसके साथ परिचालक के रूप में साला फैजुर्रहमान 18 वर्ष पुत्र अतीक उर्रहमान निवासी उपरोक्त था।  हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर आगरा की ओर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के निकट चालक को नींद की झपकी आ गई और ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिसमें चालक व परिचालक दोनों फंस गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों व राहगीरों ने जब उन्हें ट्रक से निकलवाया तो चालक घायल हुआ था और परिचालक साले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल चालक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर भिजवाया और मृतक परिचालक के शव का पंचनामा

Etawah News: अमृत सरोवर तालाब का भूमि पूजन कर शुभारंभ

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा ) अमृत सरोवर तालाब के सुंदरीकरण की शुरूआत मंगलवार को भूमि पूजन के साथ हुआ। विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, खंड विकास अधिकारी मुन्नालाल ने फावड़ा चलाकर तालाब सुंदरीकरण की शुरूआत की। ब्लाक क्षेत्र की पंचायत बहोरीपुर गांव में स्थित अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब को अमृत सरोवर तालाब के सुंदरीकरण के लिए चयनित किया गया है।  इसी कड़ी में मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह की देख-रेख में विधायक शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी ने खंड विकास अधिकारी मनुलाल यादव की मौजूदगी में भूमि का विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ शुरू किया गया। इसके साथ ही मनरेगा मजदूरों ने कार्य शुरू किया। मोंटी ने बताया कि तालाब के चारों तरफ रैंप, सीढ़ी, लाइट, पौधरोपण और मार्ग निर्माण होगा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दिया कि समय से तालाब की खुदाई सुचारू रूप से पूर्ण कराया जाए। ताकि जनमानस को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि प्रदेश सरकार सरोवरों और तालाबों के सुंदरीकरण को लेकर पूरी तरह से गंभीर ह

Etawah News: संदिग्ध परिस्थिति कंज के पेड़ से लटका मिला युवक शव

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा ) थाना क्षेत्र के महलई गांव में मक्के के खेत में कंज के पेड़ से 32 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में लटका पाया गया। पुलिस के अनुसार यह हत्या है या आत्महत्या है या पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। थाना कोतवाली क्षेत्र के महलई गांव के पास मक्के के खेत मे कुंज के पेड़ से 32 वर्षीय युवक दीपक उर्फ छोटू पुत्र मान सिंह कठेरिया का शव  गांव के ही रामबाबू दुबे के खेतों पर खड़े कंज के पेड़ पर एक पतली डाली के सहारे मंगवार की दोपहर 2 बजे लटका मिला तथा वह 9 बजे घर से निकला था बताते है कि गांव की महिलाएं जब चारा लेने खेत पर गई तो उन्होंने फांसी के फंदे पर एक व्यक्ति को लटका देखा तब इसकी सूचना गांव में दी कुछ ही देर बाद आस पास के ग्रामीण खेत पर आ गए। परिजन के अनुसार मृतक के भाई प्रदीप ने बताया कि दीपक उसका बड़ा भाई है जो कि पल्लेदारी का काम करता था दीपक अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का भाई था बाकी दो भाई तीसरे नंबर भाई कुलदीप तथा चौथे नंबर का भाई शिवम बाहर रहते है। एक भाई व एक बहन माता पिता के साथ घर पर गांव में रहकर मजदूरी का काम करके परिवार  का भरण

Etawah news: पॉलीथिन बिक्री रोक पर प्रशासन ने अभियान चलाया

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा ) प्रतिबंधित पॉलीथिन की बिक्री पर रोक लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अभियान चलाया। अस्थाई रूप से किए गए कुछ अतिक्रमण भी हटाए गए। कस्बे में मंगलवार की दोपहर बाद उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह आदि ने सदर बाजार के प्रमुख मार्ग पर दुकानों को चेक किया। छापामार कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।  टीम ने शिव शंकर गुप्ता, जैन ट्रेडर्स आदि मिलाकर 12 दुकानों पर छापेमारी कर 20 किलो 5 सौ ग्राम पॉलीथिन जब्त करने के साथ ही 6 हजार का जुर्माना भी लगाया। टीम जब बजरिया फैंसी मार्केट पहुंची तो गली में लगी प्लास्टिक तिरपाल व दुकानों के बाहर गली में डाले गए स्टूल बेंच आदि हटवा दिए। कुएं की तरफ जाने वाली गली को एक दुकानदार ने अवरूद्ध कर रखा था उसे तत्काल हटवाए जाने के आदेश दिए साथ ही गली में सब्जी की दुकान लगाए बैठे दुकानदार को हटाने को कहा। उन्होंने कई दुकानदारों को चेतावनी दी है वे दोबारा अतिक्रमण की कोशिश ना करें अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।           उपजिलाधि

Etawah News: 26 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मनाएगा प्रेरणा दिवस

ब्यूरो संवाददाता  इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल  के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा 26 मई को व्यापार मंडल पक्का बाग स्थित  पुलिस चौकी के पास युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह के प्रतिष्ठान पर समय दोपहर 1:00 बजे प्रेरणा दिवस मनाएगा ।    जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने कहा 26 मई 1979 को बिक्रीकर के  सर्वे छापे के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान अमीनाबाद लखनऊ के व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल जी की पुलिस की गोली से अमीनाबाद थाने के सामने शहादत हो गई थी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पिछले 22 वर्षों से प्रदेश के सभी जनपदों में उनकी शहादत को प्रेरणा दिवस के रूप में आयोजित करता रहा ।     प्रेरणा दिवस पर व्यापारियों को व्यापारी के लिए तन मन धन से कार्य करने एवं संगठन के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई जाएगी एवं शहीद व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन करेगें ।   जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश  चौहान युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह महिला जिला अध्यक

Etawah News: सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) के तत्वाधान में जागरूकता गोष्ठी आयोजित

ब्यूरो संवाददाता इटावा: विश्व कछुआ दिवस 2022 के अवसर पर का सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग रेंज चकरनगर इटावा के संयुक्त तत्वाधान में रेंज चकरनगर परिसर में  जागरूकता गोष्ठी आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि कछुए नदियों के पानी को साफ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। प्राया कछुए दो प्रकार के होते है। कठोर कवच कछुए एवम मुलायम कवच। कछुए जहाँ एक ओर सड़ी-गली लाशो को खाकर खत्म करते है। वही दूसरी ओर कठोर कवच वाले कछुए पानी मे पैदा होने वाले हरित शैवाल को खाकर नदियों के जल प्रदूषण को कम कर देते है। वन क्षेत्राधिकारी चकरनगर शिव कुमार ने कहा कि विश्व कछुआ दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों का ध्यान कछुओं की तरफ आकर्षित करने और उन्हें बचाने के लिए किए जाने वाले मानवीय प्रयासों को प्रोत्साहित करना है। वन दरोगा संदीप कुमार ने कहा कि कछुओं की प्रजाति लगभग 200 मिलियन वर्ष पूर्व से पृथ्वी पर पाई जाती है। इन्हें  विश्व की सबसे पुरानी जीवित प्रजातियों में से एक माना जाता है। आज कछुआ धीरे–धीरे विलुप्त होने की कगार पर है, यदि उनक

Etawah News: पहली आंधी ने बिगाड़ा जनपद का मिजाज, लोग हुये परेशान

ब्यूरो संवाददाता इटावा : आज तेज हवाओं के साथ आज सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच आई बे मौसम तेज आंधी ने जनता को परेशान कर दिया । स्टेशन बजरिया में उत्तर मध्य रेलवे का बोर्ड टूटकर जनता के ऊपर गिरा वही दूसरी ओर एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहे मजदूर के ऊपर ईंटो का चट्टा गिर पड़ा जिससे उसका सर फट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत ही जिला अस्पताल भी भेजा गया। वहीं स्टेशन बजरिया में ठेले वाले नाश्ते वालों के पॉलीथिन के टट्टर उड़ गये वहीं समाचार पत्र विक्रेता प्रशांत जैन के कई अखबार तेज हवा के साथ अचानक हवा हो गये। उनका कहना था कि अचानक से इतनी तेज हवा चली कि, मैं सम्भल भी नहीं पाया और मेरे कई अखबार हवा के साथ दूर तक उड़ गये।  सुहाना हुआ मौसम मौसम ठंडा होने से राहगीर व आम जनता गर्मी कम होने से खुश नजर आई।  ठंडी हवाएं चलने और बूंदाबांदी होने से तापमान में गिरावट गई और मौसम सुहाना हो गया। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है।

Etawah News: सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर इटावा की ओर से सवारी लेकर जसवंतनगर की तरफ आ रहा ऑटो ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटना ग्रस्त हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायलों को पीजीआई सैफई रेफर किया गया थाना कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर इटावा की ओर से सवारी लेकर जसवंतनगर की तरफ आ रहा ऑटो चाँद अलवर मेवाती ढाबा के सामने ट्रक की चपेट में आ गया जिसमें ऑटो चालक व महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। सांय 4:30 बजे करीब ऑटो संख्या यूपी 75 बीटी 1611 सवारियां लेकर इटावा से नगर की ओर हाईवे पर आ रहा था तभी किसी ढाबे की ओर से निकल कर आ रहे ट्रक संख्या एन एल 01 ए ई 2068 ने ऑटो में टक्कर मार दी जिससे ऑटो छतिग्रस्त होकर पलट गया। चालक 35 वर्षीय अनार सिंह पुत्र गुलजारी लाल निवासी तमेरी जसवंतनगर, सवारी कैलाश पुत्र श्यामलाल निवासी उग्गपुरा लखना के अलावा खेड़ा बुजुर्ग गांव निवासी ईश्वर दयाल व उनकी पत्नी बेबी और साड़ू रविदास निवासी इकहरा बरनाहल मैनपुरी घायल हो गए।  घटना को देख एक ढाबे पर मौजूद डुढ़हा गांव निवासी स

Etawah News: अतिक्रमण हटाओ अभियान: आनन फानन में दुकानदारों ने समेटा सामान

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): कस्बे स्थानीय प्रशासन ने नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों पर दुकानदारों व मकान मालिकों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। नायब तहसीलदार अवनीश सिंह व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान से पूर्व ही जानकारी होने पर तमाम व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर लगाई गई टीन टट्टर पैरदान इत्यादि हटा लिए थे फिर भी यह प्रशासनिक अधिकारी जैसे ही अपना बुलडोजर, डंफर, डीसीएम, ट्रैक्टर व लोडर आदि लेकर पहुंचे वैसे ही अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।  उक्त अधिकारी द्वय केनिर्देशों पर नगर पालिका परिषद के तमाम कर्मचारी अतिक्रमण हटाने में जुट गए। इस दौरान कई दुकानों पर बने सीमेंटेड पक्के चबूतरे पटिया आदि भी तोड़ दिए गए जबकि होर्डिंग, कट आउट, ग्रिल, लोहे और स्टील के पैरदान आदि को जब्त कर लिया गया। अभियान के दौरान कई स्थानों पर लोगों ने नगर पालिका की टीम पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप भी लगाया और कहा कि जिनकी सिफारिश व पहुंच नहीं हैं उनके अतिक्रमण ध्वस्त हो रहे और जिनकी सिफारिश है उनक

Etawah News: भूसे से भरा लोडर पलटा, हादसा टला

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): नेशनल हाईवे पर मॉडल तहसील पास हाइवे पर गोवंश को बचाने में भूसे से लदा लोडर बीच हाईवे पर पलटा गया। माडर्न तहसील के समीप हाईवे पर गोवंश को बचाने में एक लोडर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। जिससे लोडर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।  सोमवार को इटावा की ओर से आ रहे लोडर का चालक मुकेश निवासी जिबौरा जालौन अपने साथी के साथ जालौन से फतेहाबाद भूसा लाद कर जा रहा था। उसी समय वह माडर्न तहसील के पास  निकट पहुंचा, तभी उसके सामने अचानक गोवंश आ गया। इससे लोडर असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। इस दौरान चालक किशन व उसका साथी दोनों ही किसी तरह बाल-बाल बच गए। इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। बाद में लोडर को सीधा कराकर यातायात सुचारु कराया।

Etawah News: राशन व्यवस्था को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष इटावा ने सरकार को घेरा।

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार लगभग 15 दिन से लगातार राशन व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रही है जिसके तहत राशन कार्ड जमा करना है उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के निवाले छीनने का जो प्रयास कर रही है यह घिनौनी हरकत प्रदेश की जनता के पेट में छोरा भागने का प्रयास किया जा रहा है यह वही सरकार है जो चुनाव के वक्त झोले छपवा कर उसमें अपना फोटो लगाकर योगी और मोदी फ्री राशन की व्यवस्था करने की बात कर रहे थे इन्होंने चना का पैकेट पर भी नमक के पैकेट पर भी रिफाइंड के पैकेट पर भी अपना फोटो छपवाया था और जनता को भ्रमित करके फ्री राशन की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाने की बात कही थी उक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेस के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष ने कड़े शब्दों से निंदा करते हुए कहा यह सरकार की झूठ अब सामने आ चुकी है अगर आपने राशन लिया और उस राशन के अनुरुप कार्ड धारक है तो रिकवरी करने का भी आदेश सरकार ने किया है 2013 में कांग्रेस की सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य गारंटी योजना के अंतर्गत उक्त राशन उपलब्ध कराया था क्या सरकार राष्ट्रीय खाद्य गारंटी योजना को समाप्त करना चाहती है मैं पूछना चाहता हूं जो फर्जी

Etawah News: साप्ताहिक अवकाश में भी खुला बाजार

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) विकासखंड जसवंतनगर में साप्ताहिक बंदी के दिन भी बाजार खुलता है और अधिकारी अनजान बने हुये है। श्रम नियमों के तहत सप्ताह में एक दिन रविवार के दिन बाजार बंदी के लिए तय रहता है। बावजूद इसके कस्बा में रविवार को अधिकतर बाजार खुला रहता है। इस बार भी खुला है। इससे दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों का शोषण और श्रम नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है।  हालांकि एक-दो दुकानों के ही शटर गिरे मिले। लेकिन कई दुकानदारों ने तो पूरा सामान बाहर भी लगाया था।  विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए हैं। अगर छापामार कार्रवाई भी करते हैं तो सांठ-गांठ रखने वाले दुकानदारों को भनक लग जाती है। नगर के बड़ा चौक, पालिका बाजार, गुड़ व सब्जी मंडी, छोटा चौक, सदर बाजार, नदी पुल व रामलीला सड़क बाजार में इक्का दुक्का दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें खुली रहती हैं। ऐसे में बंदी दिवस पर काम करने के एवज में कर्मियों को अतिरिक्त रुपये भी नहीं दिए जाते हैं।  श्रमिकों के अधिकारों का हो रहा हनन, बाजार खुलने से सबसे अधिक उत्पीड़न उन श्रमिकों का होता है। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार दुकानदारों को

Etawah News: विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने छापेमारी में सात बिजली चोर पकडे

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) क्षेत्र में चल रही विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने यमुना नदी की तलहटी में स्थित क्षेत्र के बीहड़ी गांव खंदिया और फकीरे की मड़ैयां में छापेमारी करते हुए 7 घरों में विद्युत चोरी पकड़ी। उन सब के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम के साथ स्थानीय विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने जैसे ही आगरा बॉर्डर स्थित इस गांव में पहुंचकर छापेमारी शुरू की तो विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया। अवैध रूप से लगीं हुईं कटियां उतरना शुरू हो गईं किंतु फिर भी टीम ने सात घरों में अवैध रूप से विद्युत सप्लाई होते हुए पकड़ी और वीडियो फोटोग्राफी भी की।  विजिलेंस टीम की ओर से अवर अभियंता नीरज कुमार, हेड कांस्टेबल देव सिंह, कांस्टेबल कृष्णा बाबू, अजीत सिंह के साथ स्थानीय अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, लाइनमैन राजपाल सिंह, पूरन सिंह, अनूप कुमार आदि विद्युत कर्मी शामिल रहे। उपखंड अधिकारी ए के सिंह ने बताया कि जिन घरों में विद्युत चोरी होते हुए पकड़ी गई है उनके खिलाफ विद्युत थाना इकदिल में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

प्रदेश में राशन कार्ड सरेंडर करने का कोई आदेश जारी नहीं: खाद्य आयुक्त सौरव बाबू

ब्यूरो संवाददाता    बीते दिनों से उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड को लेकर अलग अलग तरह की भ्रान्तिया पैदा की जा रही थी जिसके चलते आज खाद्य आयुक्त सौरव बाबू ने साफ़ किया की प्रदेश में राशन कार्ड सरेंडर करने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है उन्होंने इस संबंध में प्रसारित खबरों को आधारहीन तथा भ्रामक बताया। खाद्य आयुक्त सौरव बाबू ने कहा की राशनकार्ड सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया हे। उत्तर प्रदेश सरकार ने निरस्तीकरण अथवा रिकवरी के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया है। इसके लिए वर्ष 2014 के पात्रता के मानकों में कोई नया बदलाव नही किया गया है। मीडिया पर इस संबंध में प्रसारित भ्रामक व तथ्यों से परे खबरों का खण्डन करते हुए राज्य के खाद्य आयुक्त सौरव बाबू ने कहा कि राशनकार्ड सत्यापन एक सामान्य प्रक्रिया है जो समय समय पर चलती है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड सरेंडर करने और पात्रता की नई शर्तों के संबंध में आधारहीन प्रचार हो रहा है। सत्यता यह है कि पात्र गृहस्थी राशनकार्डों की पात्रता / अपात्रता के सम्बन्ध में   07 अक्टूबर , 2014 के शासनादेश के मानक निर्धारित किए गए थे जिसमें वर्तमान में कोई परिवर्तन न

Etawah News: विश्व कछुआ दिवस पर सैकड़ों नन्हें कछुओं को चंबल नदी में छोड़ा गया

ब्यूरो संवाददाता इटावा: प्रमुख मेन्सवियर ब्रांड टर्टल लिमिटेड (लि.) ने टर्टल सर्वाइवल एलायंस (टीएसए) के साथ साझेदारी में विश्व कछुआ दिवस मनाते हुए गंभीर रूप से प्रलुप्त हो रहे रेड क्राउंड रूफड टर्टल (बटागुर कचुगा ) और थ्री इसट्राईपड रूफड टर्टल  (तीन-धारियों वाला रूफड कछुआ ) के सैकड़ों हैचलिंग (अंडे से निकले बच्चे) रविवार को चम्बल नदी क्षेत्र में छोड़े। बता दें कि विश्व टर्टल (कछुआ) दिवस पूरे विश्व में 23 मई को मनाया जाता है । इस अवसर पर टर्टल लिमिटेड और टीएसए के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी साइन किया गया। टीएसए एक अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण संगठन है जो साफ़ पानी वाले कछुओं को विलुप्त होने से बचाता है। भारत और दुनिया भर में साफ़ पानी के कछुए की आबादी बहुत ही तेज़ दर से कम हो रही है जिसने कोलकाता स्थित परिधान  ब्रांड, टर्टल को इटावा के चंबल में कछुआ संरक्षण परियोजना में भाग लेने और इसे अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व प्रयास के हिस्से के रूप में लेने के लिए प्रेरित किया। टर्टल लिमिटेड की ओर से हेड मार्केटिंग, सुश्री नरिंदर कौर और टीएसए की ओर से, देश में कछुआ संरक्षण के अग्रणी डॉ शैलेंद्र

Etawah News: स्वजन से नाराज़ युवती ने ट्रेन से कटकर जान दी

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): थाना क्षेत्र के अंर्तगत अज्ञात कारणों से घर से नाराज होकर निकली 16 वर्षीय किशोरी ने फ्रेट कॉरिडोर रेलवे ट्रैक पर किसी मालगाड़ी की सामने आकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। क्षेत्र के नींदनपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह यादव की 16 वर्षीय पुत्री कु. मोहिनी यादव जो रात में अपनी मां के साथ घर में बाहरी ओर चारपाई पर लेटी हुई थी, सुबह जागने पर देखा गया कि पुत्री चारपाई से गायब थी। इधर-उधर काफी देर तक तलाश की गई पुलिस को भी सूचना दी गई। काफी देर बाद उसका शव भैंसरई गांव के निकट फ्रेट कॉरिडोर रेलवे ट्रैक उसका शव सुबह 6 बजे करीब रेलवे ट्रैक पर पाया गया जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखकर अनुमान लगाया गया है कि किसी मालगाड़ी की टक्कर से उसकी मौत हो गई।  मृतका कक्षा 9 की छात्रा थी मृतका के बड़े भाई रत्नेश कुमार यादव ने बताया कि घर में किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं था कोई छोटी मोटी नाराजगी रही होगी जिसके चलते ही उसने आत्महत्या कर ली। उसके पिता नरेंद्र सिंह यादव किसी प्राइवेट कंपनी में बाहर नौकरी करते है

Etawah News: भीषण गर्मी में राहत के लिए व्यापार मंडल ने किया शरबत वितरण

ब्यूरो संवाददाता इटावा: भीषण गर्मी से राहत के लिए उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.की उधोग मंच इकाई द्रारा शहर के साबितगंज बाजार में शनिवार को शर्बत वितरण किया गया। जिसमें व्यापारियों, ग्राहकों एवं आम जनमानस को मीठा शरबत एवं ठंडा पानी स्टॉल लगाकर कर पिलाया गया।  व्यापार मण्डल उधोग मंच के अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है, दो माह तक आम जनमानस की ठंडे पानी की स्टॉल लगाकर सेवा की जाएगी। शर्बत वितरण कार्यक्रम में व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिला महामंत्री आकाशदीप जैन बेटू, क़ामिल कुरैशी, मोटर यूनियन अध्यक्ष रफत अली खान सहित व्यापारी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Etawah News: समाधान दिवस में 22 शिकायते आयी, निराकरण करने के दिए सख्त निर्देश

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा): एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील में आयोजित समाधान दिवस में 22 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ। जिनमें 10 शिकायतें जमीनों पर कब्जे को लेकर आई। उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ने सभी शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। ग्राम खेड़ा बुजुर्ग के रामचंद्र ने बताया कि उन्हें भूमि प्रबंध समिति द्वारा आवासीय पट्टा दिया गया था मगर उस पर विपक्षी सूबेदार तथा सुखरानी का कब्जा है इस कब्जे को हटाने की मांग की, ग्राम ईश्वरपुरा की संगीता देवी ने शिकायत की कि उनकी भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है तथा उस पर बाउंड्री बना ली है जब उनको हटाने के लिए बोला गया तो वह लड़ाई पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी दी, ग्राम भीखनपुर सलवीर सिंह ने शिकायत की कि खेल के मैदान की सुरक्षित जगह पर गांव के लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है उन्होंने अवैध कब्जा हटाने की मांग की, ग्राम महलई के अतर सिंह ने शिकायत की कि मोहब्बत नगला भगत में चकरोड के गाटा संख्या 80 पर नाला खोद दिया गया है जिससे वहां जलभराव रहता है, ग्राम

Etawah News: चौ. सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में लगा चार दिवसीय समर कैम्प सम्पन्न

संवाददाता रिषीपाल सिंह जसवंतनगर: चौ0 सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में बच्चों की छुट्टियों से पहले समर कैम्प का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने देते हुए बताया कि स्कूल में नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी बच्चों के लिए छुट्टी करने से पहले चार दिन के लिए समर कैम्प लगाया गया। जिसमें बच्चों ने आर्ट क्राफ्ट, योगा, संगीत, डांस, जूनियर मास्टर सेफ, जी के क्विज, स्टोरी टेलिंग, इंडोर, आउटडोर, पूल पार्टी जैसी कई और गतिविधियों में जोश और उत्साह से भाग लिया । जिसमें चार दिन भिन्न भिन्न गतिविधियों में बच्चे ने भरपूर आनंद लेने के साथ विभिन्न कलाओं में पारंगत भी हुए ।  इस कैम्प में न सिर्फ स्कूल के बच्चों को भाग लेने का मौका मिला बल्कि जो भी बच्चा इस कैम्प में शामिल होना चाहता था उन्होंने भी इसमें फ्री रेजिस्ट्रेशन पाकर खूब आनंद लिया । चार से पंद्रह साल तक के इन बच्चों ने इस कैम्प में आनंद लेने के साथ साथ एक्टिविटी के माध्यम से कई अच्छी चीजें भी सीखी। शनिवार को कैम्प में सर्टीफ़िकेट देने के बाद सफलता पूर्वक समापन किया गया। कैम्प के बाद बच्चों का हॉलिडे होमवर्क दिया गया। इस

Etawah News: अवैध वाहन स्टैंड के खिलाफ चला प्रशासन का चाबुक

संवाददाता: दिलीप कुमार इटावा/भरथना: शासन व उच्चाधिकारियो के दिशा निर्देश पर भरथना नगर पालिका प्रशासन द्वारा ईओ रामआसरे कमल के नेतृत्व में पालिका- पुलिस टीम ने जवाहर रोड स्थित इटावा-बिधूना की ओर आने-जाने वाली बसों के ठहराव स्थल पर पहुचकर बस चालको सहित इसी मार्ग किनारे खड़े रहने वाले ऑटो व टेम्पो के चालको को तत्काल  हटाए जाने की हिदायत दी गई, इसके बाद मोहल्ला मोतीगंज में रेलवे फाटक के पास खड़े रहने वाले बस,ऑटो आदि वाहन चालकों को सड़क किनारे वाहन नही खड़े करने की चेतावनी दी।अभियान के दौरान पालिककर्मी अरविंद रावत,राजेन्द्र कुमार,आनंद श्रीवास्तव,संतोष यादव,पूरन सिंह आदि के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद रहे। नगर पालिका द्वारा चिंहित किए गए स्थान ईओ राम आसरे कमल ने बताया कि नगर क्षेत्र अंतर्गत जवाहर रोड पर  इटावा-बिधूना की ओर आने जाने वाली बसों को पास ही स्थित पुराने अस्पताल परिसर का स्थान चिन्हित किया गया,जब कि इसी मार्ग पर मिडिल स्कूल का मैदान  ऑटो, टेम्पो के लिए चिन्हित किया गया है,  इसके अलावा मोतीगंज में बकेबर की ओर आने जाने वाले टेम्पो व ऑटो आदि के लिए समीप ही स्थित रेलवे की खाली पड़ी भूमि पर खड़े

Etawah News: 23 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराई

संवाददाता: दिलीप कुमार इटावा/भरथना: शासन द्वारा सरकारी व सार्वजनिक भूमि पर कब्जा हटाये जाने की मुहिम के तहत उच्चाधिकारी के दिशा निर्देश पर नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ ने राजस्व-पुलिस टीम व जेसीबी मशीन के साथ क्षेत्र के विरौधी ग्राम पंचायत के अंतर्गत वृक्षारोपण व चारागाह की भूमि कब्जा मुक्त कराई गई।  इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कृष्ण लाल पटेल, लेखपाल सुंदर सिंह चौहान,कृष्ण कुमार आदि द्वारा भूमि की नाप जौख कर कब्जा मुक्त कराई गई। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ ने बताया कि वृक्षारोपण की भूमि पर पूर्व में किए पट्टा निरस्त होने के बाद लगभग 23 बीघा भूमि कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाई की गई।

Etawah News: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा का आयोजन।

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा: कस्बा बसरेहर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर निवर्तमान उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी इटावा ने श्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और अपने विचार भी रखें श्री राजीव गांधी देश की अभूतपूर्व हस्ती थे उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में हमें वह सब कुछ दिया सो जनता के हित की पर्याप्त था उन्होंने संचार क्रांति के अवसर खोले उन्होंने युवाओं को मताधिकार का अधिकार दिया श्री राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में तमाम ऐसी योजनाएं लागू की जो आज जनता के सुख दुख में काम आ रही है भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके बताए रास्ते हमें सदैव उनकी याद दिलाते रहेंगे पंचायती राज व्यवस्था मेरे लिए एक वरदान साबित हुई राजीव जी की पुण्यतिथि पर तमाम कांग्रेस के साथियों ने भी उन्हें याद किया माल्यार्पण पुष्पांजलि देते हुए राजीव जी को याद करते हुए आदेश कुमार यादव उर्फ छोटू ने भी अपने विचार रखे विकास कुमार उर्फ शक्ति के अलावा स्वामी कमलेश मुकेश सैनी मेहरबान सिंह पाल अच्छे लाल शाक्य कृष्णा स

Etawah News: पेड़ पर लटका मिला 10 वर्षीय बालक का शव, परिवार में कोहराम

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर: थाना कोतवाली क्षेत्र के केवाला गांव में 10 वर्षीय यश कुमार उर्फ शिवा यादव का शव पेड़ पर लटका मिला। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुँची पुलिस घटना की जानकारी में जुट गई। रनवीर का बेटा घर से शौच के लिए लगभग 12 बजे खेतों की ओर गया था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन तथा उसकी माँ खोज रहे थे तभी गांव का ही एक युवक मनोज कुमार गौशाला की और से आ रहा था तो उसने मृतक बालक के परिजनों को इसकी खबर दी और बताया एक बालक का शव कंज के पेड़ मे लगे फंदे से लटक रहा है।  यह खबर जैसे ही आसपास फैली लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और बालक को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। बताते हैं कि मृतक जूनियर विद्यालय कक्षा 6का छात्र था इसका बड़ा भाई आशीष कुमार और है। इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर को मिली वह मय फ़ोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए और इस घटना की परिजनों की जानकारी ली। कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य एकत्रित किए। इस घटना से माता रूबी देवी व पिता रनवीर सदमे में हैं तथा कुछ भी बताने की स्थित में नही थे। प्रभारी

Etawah News: वृद्ध की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत

संवाददाता: मनोज कुमार जसवंतनगर (इटावा) : कस्बा के राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस रोड पर जसवंतनगर क्लब के सामने किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत होना बताया गया है। राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायल को लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस जाँच में जुटी गई। थाना क्षेत्र के अंर्तगत (60वर्ष) उमेश मिश्रा पुत्र मुंशीलाल मिश्रा ग्राम डुढहा निवासी की सुबह 6 बजे करीब राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड के पास जसवंतनगर क्लब के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत बताई गई है। राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर पहुँची। डॉक्टरों ने घायल को मृत बताया परिजनों के अनुसार रोज की तरह शुक्रवार तड़के साइकिल से वह किसी काम के लिए निकले थे। वह अपने गांव से तीन किलोमीटर दूर यहां जसवंतनगर हाईवे बस स्टैंड के पास जसवंतनगर क्लब के समीप सुबह 6 बजे पहुंचे ही थे कि तभी आगरा की ओर से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद डाला। लोगों ने घटना देख एम्बुलेंस बुलायी जो उन्हें लेकर जब तक सीएचसी जसवंतनगर पहुंच

Etawah News: केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल का बकेवर में हुआ भव्य स्वागत

संवाददाता: दिलीप कुमार  बकेवर (इटावा): भारत सरकार के केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह सिंह बघेल, कल बकेवर स्थित भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा पं0 गोपाल मोहन शर्मा के आवास पर पहुंचे,जहां उन्होंने सभी का कुशलक्षेम जाना व संगठनात्मक चर्चा भी की। इससे पूर्व उन्होंने लखना स्थित मां कालिका देवी मंदिर पर जाकर दर्शन कर पूजा अर्चना भी की। वे इटावा सांसद डा रामशंकर कठेरिया के गांव नगरिया सरावा में चल रहे भागवत में शामिल होने के बाद ,देरशाम बकेवर पहुंचे थे जहां बकेवर के प्रमुख चौराहे पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा  द्वारा कानून राज्य मंत्री को पगड़ी व माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया, स्वागत में लगभग 200 भाजपा कार्यकर्त्ता, क्षेत्रीयजन, छात्र एवम युवाजन, नगरवासियों ने मिलकर जोरदार नारो के साथ पुष्प वर्षा कर संयुक्त रूप से अभिवादन किया। मीडिया वार्ता में श्री शर्मा के बकेवर स्थित आवास पर उन्होंने कार्यकताओं व नेताजनो से हालचाल जाना, और जनसुनवाई भी की जहां भाजपा कार्यकताओं से उनकी समस्या से संबधित अधिकारीयों को पत्र लिखकर तुरंत उनकी समस्या के निदान का आश्वाशन भी दिया ।

Etawah News: ग्वालियर बस स्टैंड पर चला बुलडोजर, नया बस स्टैंड टैक्सी टेंपल चौराहे पर स्थापित

ब्यूरो संवाददाता इटावा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को 24 घंटे में सभी अवैध वाहन अड्डे हटवाने के निर्देश दिए थे। जिले में उनके इस आदेश का असर आज दिखाई भी दिया। जिले के सिंचाई विभाग भवन के पास संचालित अवैध ग्वालियर बस स्टैंड पर बुलडोजर चला कर ख़त्म कर दिया गया, नगर मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्वालियर बस स्टैंड को खत्म कर टैक्सी टेंपल चौराहे पर स्थापित किया जा रहा है। आपको बताते चले की शहर के गुरुतेग बहादुर पुल के नीचे बना टेंपो बस स्टैंड भी लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। यहां सड़क तक घेरकर टेंपो चालक सवारियां भरते हैं। यह सभी टेंपो भरथना , जसवंतनगर , सैफई और बसरेहर की सवारियां भरते हैं। यहां से डग्गामार बस चालक भी आगरा , मैनपुरी की सवारियां सड़क पर रोककर ही भरते हैं। इसके आगे फर्रुखाबाद को चढ़ने वाले पुल के पास भी टेंपो चालकों का जमावड़ा रहता है। बस आते ही टेंपो संचालक सड़क तक घेर लेते हैं। बस स्टैंड तिराहे पर भी मनमाने तरीके से ऑटो संचालक खड़े होकर जाम तक लगा देते हैं। यहां शाम को ट्रैवल्स की बसें सड़क पर ह