Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

Etawah News: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

संवाददाता: आशीष कुमार जसवंतनगर (इटावा): जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिरहौल निवासी एक युवक की ट्रेन की चपेट आकर मौत हो गई । सिरहौल गाँव के राजेंद्र सिंह का 32 वर्षीय पुत्र परवेश कुमार सुबह 8बजे करीब जसवंतनगर से घर सिरहौल लौट रहा था तभी दुर्गापुरा गाँव के पास से रेलवे लाइन पार करते समय किसी रेलगाड़ी की चपेट में आ गया मौके पर ही कई टुकडों में मौत हो गई।  घटना की सूचना जब परवेश के पिता को  लगी तो मौके पर पहुँचे मृत बेटे का शव देखकर बेहोश हो गया। मृतक के पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि उसके चार लड़कों में सबसे छोटा लड़का है इससे पूर्व उसके तीन भाइयों दो वर्ष अंतर में मृत्यु हो चुकी है माँ भी नहीं रहीं। अब घर में केवल मृतक के पिता 67 वर्ष राजेंद्र सिंह रह गया है जोकि भूमिहीन मजदूर है। मृतक परवेश कुमार अविवाहित था जो नगर के किसी सेलून की दुकान पर काम करता था। मौके पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Etawah News: सूतमिल भूमि विवाद: किसान मजदूरों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, आत्मदाह की दी चेतावनी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: आवास विकास परिषद गेट पर बीते 15 दिन से आधा सैंकड़ा किसान, मजदूर अपनी मांगों को लेकर हिन्द किसान मजदूर पार्टी के बैनर तले अनिश्चिकालीन धरने पर बैठे है। लेकिन कोई अधिकारी उनसे मिलने उनका हाल जानने अब तक नही पहुंच रहा। जिससे किसानों की नाराजगी सरकार और प्रशासन के लिए बढ़ गई है। जिससे नाराज किसान और उनके परिवार के सैंकड़ों लोग हाथों में काली पट्टी बांधकर व नारेबाजी करते हुए फिर से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गये। किसानों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की और अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।  किसानों का कहना है सूत मिल में ली गई भूमि का अब तक किसानों को मुआवजा नही मिला। जिस कारण पीड़ित किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। उनकी मांग है पुरानी सूत मिल की भूमि किसानों से ली गई थी। उस पर गलत तरह से आवास विकास परिषद का कब्जा है। उसको और यहां हाल ही में निर्मित इटावा कॉपरेटिव बैंक को भी हटाया जाये। सूत मिल की भूमि के मुआवजे को लेकर भू स्वामी काफी लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे है। लेकिन अधिकारी व विभाग एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी डालकर पल्ला झा

Etawah News: तिब्बती शरणाथियो को दी जाये बाजार लगाने की अनुमति: उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल

ब्यूरो संवाददाता इटावा: तिब्बती शरणाथियो द्रारा शहर में कई वर्षों से लगाये जा रहे रेडीमेड कपड़े के बाजार को लगाने की अनुमति को लेकर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में तिब्बती शरणाथियो का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद से मिला।उन्होंने गर्म ऊनी रेडीमेड कपड़ो का बाजार लगाने की अनुमति माँगी। जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा पूर्व में जिस स्थान पर तिब्बती शरणाथियो द्रारा बाजार लगाया जाता रहा है। उस स्थान पर इस वर्ष भी बाजार लगवाया जाएगा क्योंकि देश एवं प्रदेश की सरकार द्रारा तिब्बती शरणाथियो को रोजगार करने का अवसर प्रदान करने का निर्देश दिया गया।  व्यापारी नेताओ ने बताया कुछ तथाकथित व्यापारी नेता अपने निजी आर्थिक लाभ के लिये तिब्बती शरणाथियो के बाजार का अनावश्यक विरोध कर रहे हैं जबकि तिब्बती शरणाथियो द्रारा सस्ते दामो में बढ़िया कपड़ा बेचा जाता है जिसका लाभ गरीब एवं अमीर सहित आम जनता को मिलता है। इस दौरान व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष क़ामिल कुरैशी, तिब्बती शरणाथी तो

Etawah News: नगरपालिका पाइप लाइन लीक होने से मकान की जमीन और गली धसकी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: शहर में नगरपालिका की लापरवाही के चलते पानी की पाइप लाइन लीक होने से मकान की जमीन और गली धसक गयी। थाना कोतवाली क्षेत्र के पचराहा कस्साब खाना मौहल्ले में नगरपालिका परिषद की पाइप लाइन लीक होने के चलते शुक्रवार की सुबह मकान और गली धसक गई। जिसको देख घर में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में घर मे रह रहे लोग घर से बाहर निकल आये। जिसके बाद मौहल्ले में अगल बगल के मकान स्वामियों में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी पर नगरपालिका के जल कल अधिकारी नवीला खान मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर निरीक्षण करने के बाद पलिका कर्मियों को तत्काल लाइन सही करके धसकी हुई जमीन का भराव करने के निर्देश दिए है।  नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और जल्द ही लाइन को ठीक करा दिया जाएगा।

Etawah News: कच्चे मकान की छत गिरने से महिला समेत दो पशुओं की मौत

संवाददाता: दिलीप कुमार चकरनगर/इटावा: तहसील चकरनगर के गांव नगला चौप में गुरुवार की देर रात एक कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। साथ ही साथ मलबे में दबकर 2 मवेशियों की भी मौत हो गई।  अनिल कुमार के मुताबिक उनकी 28 वर्षीय पत्नी मिथलेश देवी देर रात पशुओं को खोल रहीं थीं। इस दौरान कच्चे मकान की छत भर-भराकर गिर गई। मलबे में वह और 2 पशु दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर महिला को बाहर निकाला। पहले महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इसके बाद एंबलुेंस से उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान घायल महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं मलबे में दबे 2 पशुओं को पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला। चकरनगर प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह ने बताया कि मलबे में दबकर एक महिला की मौत हुई है,

Etawah News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश संग आलाअधिकारीयों ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिला जेल का निरीक्षण करने जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनय कुमार द्विवेदी के साथ जिलाधिकारी श्री अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश सिंह करीब 02 बजे जिला जेल पहुंचे। जंहा उन्होंने कैदियों की बैरकों को खंगलवाने के साथ ही बंदियों, कैदियों की समस्याओं को जान उनके शीघ्र निस्तारण को भी जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी ने महिला कारागार, कैदियों की बैरक, भोजनालय कक्ष में जाकर वहां की स्थिति को देखा और जेल में जो खामियां नजर आईं उसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी, जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, एसएसपी जय प्रकाश सिंह, वरिष्ठ जेल अधीक्षक राम धनी के साथ जेल प्रशासन के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Etawah News: नवजात बच्चे के परिजनों की लापरवाही से हुयी बच्चे की मौत: डॉ डीके सिंह

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सुशीला देवी हॉस्पिटल में डिस्चार्ज के बाद हुई नवजात शिशु की मौत की घटना को लेकर अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर डी के सिंह ने दी जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरीके से नवजात बच्चे के पिता एवं परिजनों द्वारा उसको डिस्चार्ज करके जबरदस्ती अपने घर पर ले गए थे, उसके कुछ घंटों बाद ऑक्सीजन ना मिलने पर उसकी मौत हो गई थी । उसके बाद यह हॉस्पिटल में नवजात बच्चे के शव को लेकर आए और कई अपने साथ दबंग एवं लोग लेकर आए और हंगामा काटने लगे। इसी को देखते हुए डॉक्टर के स्टाफ एवं लोगों को धमकाया गाली गलौज की । डॉ डीके सिंह ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और मौके पर इटावा सीओ सिटी अमित कुमार सिंह आए और मीडिया से बात करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद जांच में जो भी प्रकरण आएगा । उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।  मामले को शांत कराते नजर आए इटावा सीओ अमित कुमार सिंह ने परिजनों को शांत करा कर समझा कर उनको अपने घर जाने के लिए कहा आईएमए अध्यक्ष पालीवाल को भी मृतक के परिजन ने धक्का देकर बदतमीजी की वहीं डॉ डीके सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हमने मृतक बच्चे के परिजनों को कहा था

Etawah News: अमृत सरोवर के किनारे होमगार्डों ने किया पौधरोपण

संवाददाता: दिलीप कुमार इटावा: भरथना क्षेत्र के तिलिया कटाहरा गांव में स्थित अमृत सरोवर किनारे होमगार्ड अधिकारियों व जवानों ने वृहद पौधरोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया।  बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश होमगार्ड कंपनी के जिला कमांडेंट होमगार्ड रविशंकर त्रिवेदी ने आंवला एवं अर्जुन का वृक्ष लगाते पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की, कंपनी कमांडर भरथना प्रताप नारायण मिश्रा ने पीपल, बरगद, पातर का वृक्ष लगाकर पर्यावरण को शुद्ध व हरा भरा बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान लगभग 108 विभिन्न प्रजाति के फल व छायादार पौधे रोपित किए। पीपीपी शिवेंद्र सिंह सीसी उमाकांत, बीओ प्रेम शंकर जिला कार्यालय आलोक कुमार शाक्य एवं प्रधान प्रतिनिधि संजीव यादव तथा कंपनी होमगार्ड भरथना के समस्त जवानों ने पौधरोपण में सहभागिता की।इस दौरान कई ग्रामीणवासी भी मौजूद रहे।

Etawah News: जिला जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत

ब्यूरो संवाददाता इटावा: एक साल से जिला जेल में बंद हत्यारोपी बंदी की बुधवार शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। बंदी एचआईवी से ग्रसित था और जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।कोतवाली क्षेत्र के अलकापुरी मौहल्ला निवासी 36 वर्षीय प्रतीक उर्फ लाले को मई 2021 में सदर कोतवाली पुलिस ने हत्या के आरोपी में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था। जुलाई 2021 में जुलाई काफी ‌बीमार हो गया था। डॉक्टर ने जब उसकी जांच की ‌थी तो वह एचआईवी पोस्टिव मिला था। इसके बाद से लगातार जेल के और जिला अस्पताल के डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे। चार पांच दिन पहले हालत बिगड़ने पर बंदी को जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार शाम साढ़े पांच बजे इलाज के दौरान बंदी हो गई। जेल प्रशासन की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम ‌कराया। जेल अधीक्षक डॉ रामधनी सिंह ने बताया कि कई दिनों से हालत खराब थी जिसके चलते उसको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड दिया।

Etawah News: राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

ब्यूरो संवाददाता इटावा: भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा आज राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में स्मार्टफोन हमारी  आज की जरूरत अथवा लत  नामक विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित कराई गईl इस प्रतियोगिता की आज की मुख्य अतिथि बबिता सैफई राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि निसंदेह स्मार्टफोन आज की हमारी जरूरत बन गया है किंतु इसका उपयोग दिन प्रतिदिन अपना आदी बनाता जा रहा है, हमें इससे बचना होगा किसी भी चीज की लत बहुत बुरी होती है l  विद्यालय में बच्चों को स्मार्टफोन लाने या इसके प्रयोग की कोई आवश्यकता नहीं है यदि हम उसके गुलाम हो जाएंगे तो हम किताबों के पठन-पाठन से तो दूर होंगे ही साथ ही हमारी स्मरण शक्ति भी दिन-प्रतिदिन घटती जाएगीl आज की प्रतियोगिता में पक्ष में बोलते हुए यशपाल ने प्रथम, मोहम्मद अल बख्श ने द्वितीय व जीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही विपक्ष में बोलते हुए बच्चों ने इसके दुरुपयोग से सभी उपस्थित लोगों को आगाह करने का संदेश दियाl वाद विवाद प्रतियोगिता में  मुख्य रूप से बोलते हुए अमन रानी ने प्रथम, साक्ष्य गिर

Etawah News: विधायक शिवपाल यादव ने मॉडल तहसील का दौरा कर अफसरों की कार्यशैली परखी।

आशीष कुमार  इटावा/जसवन्तनगर: विधायक जसवतनगर और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बुधवार को यहां तहसील में औचक रूप से आ धमके और आनन फानन में  तहसील,भूलेख,राजस्व,निबंधक और पुलिस क्षेत्राधिकारी दफ्तरों की कार्यशैली का  जायजा लिया। तहसील में आए ग्रामीणों से उनकी समस्याएं व शिकायतें जानी।पौन घंटे तक तहसील में रहे शिवपाल हालांकि संतुष्ट होकर निकले, मगर वह यहां को लेकर जिलाधिकारी तथा शासन को क्या अपनी रिपोर्ट भेजेंगे ?.इसके पत्ते  उन्होंने नहीं खोले। उपजिलाधिकारी रितुप्रिया के दफ्तर में  वह काफी देर बैठे। उन्होंने  अपने पास आईं कई  शिकायतें उन्हे सौंपायीं  और निलोई गांव की एक पैमायिस के मामले एसडीएम को निष्पक्ष टीम बनाकर मामला निस्तारण को कहा। एसडीएम से उनके क्षेत्र में जनशिकायतों को वरीयता और निष्पक्षता से निस्तारण को कहा।  तहसीलदार कक्ष में  पहले उन्हे कोई नही मिला। बाद में प्रभारी  तहसीलदार अवनीश कुमार आ गए और उनसे क्षेत्र के हाल चाल लेकर संतुष्ट हुए। रजिस्ट्रार ऑफिस देखने भी पंहुचे और प्रभारी सब रजिस्ट्रार   देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव से कार्यशैली का जायजा लेने के उ

Etawah News: जसवन्तनगर रामलीला को विश्व स्तरीय पहचान दिलाने वाले अजय लंबरदार का निधन

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर(इटावा): रामलीला समिति जसवंतनगर के कार्यकारी अध्यक्ष और नगर के समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता लंबरदार का मंगलवार मध्य रात्रि लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया वह 77 वर्ष के थे। इन्ही के अथक प्रयासों से जसवन्तनगर की रामलीला को विश्व स्तरीय पहचान मिली थी। उनके निधन की खबर मिलते ही नगर में शोक की लहर फैल गई और उनके प्रिय उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे वही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी सुबह ही उनके कटरा पुख्ता स्थित आवास पर उन्हे श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया और कहा कि लंबरदार एक धनी सोच के व्यक्तित्व थे वह   सदैव जसवंतनगर के राजनैतिक एवं सामाजिक उत्थान की सोच में डूबे रहते थे उनके निधन से हुई क्षति अपूर्णनीय है। ईश्वर उन्हे अपने श्री चरणों में स्थान दे। उनके निधन की वजह से नगर में चल रहे रामलीला महोत्सव के तृतीय दिवस बुधवार के भरत मिलाप कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया अब यह कार्यक्रम गुरुवार को किया जायेगा। स्वर्गीय लंबरदार की अंत्येष्टि मे नगर के समाजसेवी, राजनीतिक, व्या

Etawah News: राष्ट्रव्यापी सामाजिक समरसता रथ यात्रा इटावा पहुची

संवाददाता: दिलीप कुमार  इटावा: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण सामाजिक समरसता वा क्षत्रिय महापुरुषों के इतिहास के संरक्षण को लेकर जम्मू से लेकर दिल्ली तक निकाली जा रही तीसरी राष्ट्रव्यापी रथ यात्रा का स्वागत भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री सर्वेश चौहान के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर का जोरदार स्वागत किया गया वही चकरनगर के राजगढ़ी में कुलदेवी आशापुरा वाली माता के मंदिर में भूमि पूजन के कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर ने माता का आशीर्वाद लिया वही इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सर्वेश चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनकी समस्त टीम को पगड़ी पहनाकर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को तलवार भेट कर स्वागत किया वही इस मौके पर सर्वेश चौहान ने माता के भव्य मंदिर के निर्माण हर संभव मदद देने की बात कही वही इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने मीडिया से बात करते हुए कहां की कुछ एक राजनीतिक रूप से शक्तिशाली जातियों के दबाव के कारण संविधान के मौलिक स्वरूप संविधान की प्रस्तावना के विपरीत सरकार द्वारा जातिगत

Etawah News: भूमाफिया के आतंक से परेशान वृद्धा खा रही दर-दर की ठोकरें

ब्यूरो संवाददाता इटावा: आखिरकार भूमाफिया के आतंक से परेशान 70 वर्षीय वृद्धा रामवेटी को कौन न्याय देगा? जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो ऐसी उम्मीद बेईमानी लगती है।जी हाँ हम बात कर रहे हैं उस वृद्धा की जिसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इंसाफ के लिए आवाज उठाई थी।लेकिन उलटे उसके खिलाफ ही पुलिस ने कार्यवाही कर दी है।पूर्व में तहसील दिवस में शिकायती पत्र दे चुकी वृद्धा ने बुधवार को फिर कलेक्ट्रेट पहुँचकर जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। आज हम मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल की सच्चाई सामने ला रहे हैं।इस पर लोग जन समस्याओं के निस्तारण के लिए शिकायतें दर्ज कराते हैं।मगर इसके निस्तारण में खूब मनमानी की जा रही है।इसमें अफसर दफ्तर में बैठे-बैठे मनचाही रिपोर्ट लगा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला थाना ऊसराहार में सामने आया है।जिसमें न्याय के लिए दर-दर भटक रही वृद्धा के आवेदन के खिलाफ ही रिपोर्ट भेज दी गई है।  ताखा ब्लॉक के भूटा निवासी 70 वर्षीय रामवेटी पत्नी दिलासराम ने पूर्व में 17 सितम्बर को आयोजित तहसील दिवस में जिला अधिकारी अविनाश राय से खुद की जमीन पर भूमाफिया द्वारा जबरन लेखपाल से मिलीभगत करके चकरोड डलव

Etawah News: मासूम के साथ प्रधान के बेटे ने की दरिंदगी

ब्यूरो संवाददाता इटावा : बसरेहर क्षेत्र में कक्षा-2 की छात्रा के साथ प्रधान के बेटे ने मारपीट कर दुष्कर्म किया। देर शाम दर्द होने पर उसने मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित परिवार बच्ची को लेकर थाने पहुंचा। करीब तीन घंटे की जांच पड़ताल के बाद रात करीब 12 बजे पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धारा में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।  बसरेहर के एक गांव निवासी बच्ची की मां ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे छह साल की बेटी गांव के प्राथमिक स्कूल में थी। जहां मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने उसे चाय लेने के लिए अपने घर भेज दिया। रास्ते में प्रधान महावीर यादव के 18 वर्षीय बेटे सनी यादव ने उसे रोक लिया। टॉफी का लालच देकर कुछ दूर एक झोपड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मासूम ने जब शोर मचाया तो उसको जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। बेटी के सिर में चोट भी लगी। बेटी जब घर आई तो वह गुमशुम थी, पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया। शाम करीब सात बजे दर्द से वह छटपटाने लगी। पूछने पर उसने घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में परिजनों के साथ बेटी को लेकर थाने पहुंची और पुलिस को मामले से अ

Etawah News: पेड़ में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

ब्यूरो संवाददाता भरथना/इटावा: मोहल्ला श्रेष्ठ नगर निवासी शिशुपाल यादव का पुत्र अनिरुद्ध उर्फ निक्की 25 वर्ष मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे घर के सामने बिजली के खम्भे के पास लगे जामुन के पेड़ से बार बार घर की बिजली खराब होने पर पेड़ पर चढ़कर टहनी को काटने लगा, उसी दौरान पेड़ की ऊपरी हिस्से की टहनी बिजली खंभे के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन से छू जाने से और पेड़ में करंट दौड़ गया, करंट लगने से अनिरुद्ध पेड़ से नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना देखकर परिजन व आसपास के लोग घायल अनिरुद्ध को आनन-फानन में इटावा स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अनिरुद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, मृतक खेती बाड़ी का कार्य करता था,वह अपने पीछे पत्नी ज्योति एक पुत्री मनु 3 वर्ष व डेढ़ वर्षीय पुत्र युग को रोता बिलखता छोड़ गया। घटना की सूचना पुलिस को नही दी गई।

Etawah News: पूर्व सचिव भारत सरकार ने किया सर्पदंश जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन

ब्यूरो संवाददाता इटावा : प्रसिद्ध अर्थशास्त्री व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं पूर्व सचिव भारत सरकार रहे डॉ विश्वपति त्रिवेदी ने सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी के द्वारा जनपद इटावा में चलाये जा रहे सर्पदंश जागरूकता अभियान के विशेष पोस्टर का इटावा आगमन पर विमोचन किया।  जनपद में अपने स्वजनों की पुण्य स्मृति में निज निवास पर इटावा फाउंडेशन द्वारा आयोजित पच्चीसीवें भंडारा कार्यक्रम में पधारे थे।  सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने उन्हें जनपद में चलाये जा रहे सर्पदंश जागरूकता अभियान की विस्तार से जानकारी भी दी जिसकी उन्होंने विशेष रूप से सराहना व प्रशंसा की व कहा कि, लोकहित जनहित के इस नेक व महत्वपूर्ण अभियान को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में ओशन संस्था को मेरी जो भी मदद चाहिये वह हमारी इटावा फाउंडेशन करेगी । विदित हो कि, इटावा फाउंडेशन के संस्थापक व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहे डॉ विश्वपति वर्तमान में प्रधानमंत्री, भारत सरकार के बीई ईएसी कमेटी के सलाहकार व गृह मंत्रालय भारत सरकार की इंक्वायरी अथॉरिटी के सदस्य होने के साथ राष्ट्रीय मेरीटाइम कमेटी नीति आयोग के को चेयर के पद पर सुशोभित है साथ ही वे

Etawah News : डीएम-एसएसपी ने किया जिला जेल का निरीक्षण

ब्यूरो संवाददाता इटावा: मंगलवार की दोपहर अचानक जिला कारागार पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने कैदियों की बैरकों को खंगलवाने के साथ ही बंदियों, कैदियों की समस्याओं को जान उनके शीघ्र निस्तारण को भी जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए। मंगलवार की दोपहर जिला अधिकारी अवनीश राय, एसएसपी जय प्रकाश सिंह पूरे अमले को साथ लेकर जैसे ही जिला कारागार के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आमद करा अधिकारियों को जेल परिसर के भीतर ले जाया गया। यहां पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बंदियों की बैंरकों को खंगलवाने के साथ ही बंदियों, कैदियों की समस्याओं को जानकर उनके शीघ्र निस्तारण को जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इसके अलावा महिला सेल और बाल बंदी गृह की व्यवस्थाओं को भी जांचा परखा गया। जेल में बंद बन्दियों की समय से पूर्व रिहाई के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सचिव जेल अधीक्षक ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि शासन द्वारा में कारागार में बन्द बन्दियो

Etawah News: दिल्ली मेट्रो में तैनात सुरक्षा कर्मी की गला रेत कर हत्या

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जसवंतनगर थाना क्षेत्र के विलैयामठ के पास दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में तैनात सुरक्षा कर्मी 24 वर्षीय यतेंद्र कुमार का शव नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर वाले हत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यतेंद्र (25) जसवंतगर के कैस्त गांव का रहने वाला था। रविवार यतेंद्र उर्फ सीटू को नगला कुआं गांव के अश्वनी कुमार और कालू बुलाकर अपने साथ ले गए थे। सोमवार रात तक युवक के वापस नहीं आया। इसके बाद बड़ा भाई रिंकू ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अश्वनी कुमार और कालू के खिलाफ अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस युवक की तलाश में जुट गई थी। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया, "धारदार हथियार से युवक का गला रेत कर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। यतेंद्र दिल्ली में मेट्रो में नौकरी करता था। 13 सितंबर को वापस आया था। दो महीने पहले आरोपियों से मृतक से किसी बात को लेकर विव

Etawah News: उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में इटावा का परचम लहराया

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : दिनांक 16 से 19 सितंबर तक बुलंदशहर में माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन में कानपुर मंडल की ओर से शिक्षिका आशा वशिष्ठ के नेतृत्व में तिवारी ज्वाला प्रसाद आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया कानपुर मंडल की टीम मैं इटावा की ही 20 छात्राएं थी 14 वर्ष आयु वर्ग की 16 टीमों में से तृतीय स्थान प्राप्त कर बालिका हॉकी टीम ने कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे जनपद को गौरवान्वित किया। इस उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, प्रबंधक सुरेंद्र बहादुर सक्सेना, प्रधानाचार्य मनोरमा रानी ने विद्यालय आगमन पर शारीरिक शिक्षिका आशा वशिष्ठ एवं खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिला कर सम्मानित एवं प्रोत्साहन किया। हॉकी कोच मोहम्मद साकिब और परमजीत ने छात्राओं को खेलो इंडिया के तहत प्रशिक्षण देने का सराहनीय कार्य किया था जिसमे प्रतिभागी लक्ष्मी ,सलोनी, अनुष्का ,गौरी, नंदनी, आकांक्षा, प्रिया सागर, सौम्या, स्वाति, रिद्धिमा, अर्चना ,माही, किरण वैष्णवी, जनपद इटावा के समस्त प्रधानाचार्य एवं खेल प्रेमियों एवं विद्यालय

Etawah News: फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर पर जताई आपत्ति, कार्यवाही की मांग

ब्यूरो संवाददाता इटावा: फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने आपत्ति जताई है। महासभा के जिलाध्यक्ष ने भगवान चित्रगुप्त के अपमान का आरोप लगाकर अभिनेता अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा व अभिनेत्री रकुल प्रीत पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र रायजादा ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त हिंदू समाज के आराध्य देवता हैं। फिल्म थैंक गॉड में चित्रगुप्त का अभिनय करने वाले अजय देवगन ने सूट पहन रखा है। ऐसा कर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। अगर ये फिल्म रिलीज होती है तो लोगों में आक्रोश फैल सकता है। नरेंद्र रायजादा, ललित सक्सेना और डीके श्रीवास्तव ने यूपी कॉप एप के माध्यम से फिल्म के कलाकारों पर मुकदमा दर्ज कराया है। एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि ऑनलाइन एफआईआर की गई है। इसकी कॉपी मिलने पर जांच शुरू कराई जाएगी।

Etawah News: माता-पिता की लड़ाई से क्षुब्ध होकर 21 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

ब्यूरो संवाददाता इटावा : ताखा में 21 वर्षीय युवक ने पंखे पर गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पुराना गांव में सोमवार शाम हुई। युवक के आत्महत्या करने के कारण का पता चला कि माता-पिता के आपसी कलह के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। युवक के खुदकुशी किए जाने की घटना से गांव में सनसनी फैल गई तथा परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची उसराहार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। य़ुवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

Etawah News: सूतमिल आवास अवैध भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसानों ने घेरा डीएम कार्यालय

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सूत मिल पर आवास विकास और को ऑपरेटिव बैंक के कब्जा खाली कराने की मांग जोर पकड़ गई है। आवास विकास परिषद गेट पर आधा सैंकड़ा किसान , मजदूर अपनी मांगों को लेकर हिन्द किसान मजदूर पार्टी के बैनर तले अनिश्चिकालीन धरने पर पिछले दस दिन से बैठे है। लेकिन कोई अधिकारी उनसे मिलने उनका हाल जानने अब तक नही पहुंचा। जिससे किसानों की नाराजगी सरकार और प्रशासन के लिए बढ़ गई है। जिससे नाराज किसान और उनके परिवार के सैंकड़ों लोग हाथो में काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट पहुंच गये। और डीएम कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की। और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। बताते चलें सूत मिल में ली गई भूमि का अब तक किसानों को मुआवजा नही मिला। जिस कारण पीड़ित किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। उनकी मांग है पुरानी सूत मिल की भूमि जोकि किसानों से ली गई थी। उस पर गलत तरह से आवास विकास परिषद का कब्जा है। उसको और यहां हाल ही में निर्मित इटावा कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड को भी हटाया जाये। गौर तलब है इस भूमि के कब्जे , मुआवजे को लेकर भू स्वामी काफी लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे है। लेकिन अधिकारी , विभाग एक दूसरे के ऊपर ज

Etawah News: अटेवा पेंशन बचाओ मंच की समीक्षा बैठक आयोजित

रिपोर्टर: मनोज कुमार इटावा : देश और प्रदेश में पेंशन बहाली कैसे हो, इस विषय पर प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश यादव ने बहुत ऐतिहासिक वक्तव्य दिया, उन्होंने कहा अब तक तीन राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। छत्तीसगढ़, राजस्थान और झारखंड में पुरानी पेंशन में बहुत कुछ अच्छा ही है। एनपीएस में जिंदा रहने पर पेंशन नहीं मिलेगी सिर्फ मरने पर पेंशन मिलेगी। पुरानी पेंशन से पूरे परिवार का खर्च चलता है, 17 लाख पेंशन विहीन यदि एक साथ आ जाए तो पेंशन बहाल हो जाएगी। जिला अध्यक्ष अजय यादव ने आज अटेवा जिला संरक्षक की घोषणा की। राज्य कर्मचारी संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष रहे अशोक दुबे ने अटेवा के समान ही जिले में एक संघर्ष समिति गठन का ऐलान किया। प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप सैनी जी ने कहा सोशल मीडिया एक ऐसा अस्त्र है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ना है और एक दिन ऐसा होगा कि आप कर्मचारियों को बैठाने के लिए हॉल में और सड़क पर आंदोलन करने के लिए जगह नहीं मिलेगी। सब संगठित हो जाएंगे। कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा संगठन को कैसे मजबूत बनाया जाए ब्लॉक स्त

Etawah News: बाजारों में खूब हुयी नवरात्री पूजन सामग्री की खरीदारी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: नवरात्र की खरीदारी करने के लिए रविवार को बाजारों में जमकर भीड़ रही। जिन लोगों ने पितृपक्ष के चलते पूजन अर्चन के सामान की खरीदारी नहीं की उन लोगों ने पितरों की विदाई के बाद बाजारों में जाकर खरीदारी की। लोगों ने माता के श्रृंगार, पूजा, वस्त्र, फल, मेबा, नारियल, मिट्टी से बने हवन कुंड आदि की खरीदारी की।  शहर के राजागंज, गुदड़ी, बजाजा लाइन, तहसील चौराहा, नौरंगाबाद चौकी, विजय नगर, भरथना चौराहा, गाड़ीपुरा, लालपुरा आदि बाजारों में देर शाम तक खरीदारी चली। इसके अलावा माता की मूर्तियों को भी श्रद्धालुओं खरीदा। प्लास्टर ऑफ़ पेरिस से बनी मूर्तियों की काफी डिमांड रही। वही पीतल की मूर्तियों के साथ कॉच के फ्रेम में तैयार माता की फोटो भी खूब खरीदीं गयी।

Etawah News: नगर पालिका ने कालीबांह मंदिर पर चलाया सफाई अभियान

ब्यूरो संवाददाता इटावा: शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे हैं नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद और अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी की मौजूदगी में रविवार को नवरात्र को लेकर कालीबांह मंदिर पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद और अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी की देखरेख में नवरात्र में भक्तों की सुविधा हेतु टिक्सी मंदिर चौराहे से कालीबांह मंदिर तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद के करीब पांच दर्जन सफाई कर्मियों ने बरसात में सड़कों पर एकत्र हुए मिट्टी को साफ किया गया और मंदिर परिसर को भी साफ सुथरा किया ताकि मंदिर आने वाले भक्तों को कोई दिक्कत न हो। नगर पालिका परिषद इटावा के चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने बताया कि नवरात्र में कालीबांह मंदिर सहित सभी मंदिरों के आसपास प्रत्येक दिन सफाई करने के लिए सफाई कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। मंदिरों पर सफाई के साथ साथ लाइट और पानी की पूर्व व्यवस्था रहेगी। सफाई अभियान के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक एनएल कुशवाह , सफाई नायक शेखर , जयराज , रवि प्रकाश , सहदेव मौजूद रहे।  

Etawah News: एसएसपी जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में व्यापारी प्रकोष्ठ की मासिक बैठक संपन्न

ब्यूरो संवाददाता इटावा: व्यापारी प्रकोष्ठ की मासिक बैठक पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद, नगर क्षेत्र अधिकारी अमित कुमार,ई.ओ नगरपालिका अमरमणि त्रिपाठी सहित सभी थानों के थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे। बैठक में व्यापारियों ने साफ सफाई की मांग की, एसडी फील्ड वाली गली के निर्माण की मांग उठाई,किरतपुर प्राइमरी स्कूल से यमुना पुल तक सड़क का निर्माण किए जाने की मांग व्यापारियों ने की।  बाइस ख्वाजा से नुमाइश चौराहे तक बने नाले पर गंदगी का प्रकोप है मच्छरों की संख्या अधिक होने पर छिड़काव की मांग उठाई, जसवंत नगर में काशीराम कॉलोनी में पानी की समस्या की मांग रखी गई। होम गंज,गुदरी बाजार, सब्जी मंडी में पुलिस व्यवस्था रात्रि में गस्त की मांग की गई। चकरनगर में हुई घटना भरथना में हुई हत्या में अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग उठी। होटल व्यवसाइयों ने अग्निशमन विभाग द्वारा एनओसी की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की। शहर में कुछ स्थानों पर बिजली के तार बहुत नीचे लटक रहे हैं इनको सुधारने की बात रखी गई साथ ह

Etawah News: फार्मासिस्ट जागरूकता अभियान के अंतर्गत "सही दवा सही उपचार" अभियान चला

ब्यूरो संवाददाता इटावा: विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में फार्मासिस्ट जागरूकता अभियान के अंतर्गत अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा इटावा जिले में "सही दवा सही उपचार जागरूकता अभियान(जहां दवा वहां फार्मासिस्ट)" का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता को फार्मासिस्ट की उपलब्धि के बारे जागरूक करना था। जागरूकता अभियान का शुभारंभ औषधि निरीक्षक रजत पांडे जी के द्वारा किया गया। जागरूकता अभियान के अंतर्गत सभी फार्मासिस्ट लोगों ने पंपलेट के माध्यम से आम जनता को समाज में फार्मासिस्ट की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया और यह संदेश दिया जहां दवा वहां फार्मासिस्ट। प्रदेश उपाध्यक्ष महाशक्ति ने बताया कि फार्मासिस्ट मेडिकल के क्षेत्र में एक अहम भूमिका अदा करता है। एक सही स्वास्थ्य संबंधित सलाह और सही दवा के चयन में फार्मासिस्ट अपने आप में सक्षम होता है। फार्मासिस्ट सूर्यभान सिंह,जयवीर सिंह, विशाल बाबू, शिवम गुप्ता, गणेश कुमार, दीपांशु गुप्ता,अभिषेक यादव, अमित राजपूत, कार्तिक, अनिकेत यादव, हिमांशु राठौर,वैभव सोनी, शाहरुख, आदि लोगों ने उ

Etawah News: पेट्रोल पंप संचालक ने डबल बैरल बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या

ब्यूरो संवाददाता इटावा: पेट्रोल पंप संचालक ने पेट्रोल पंप के कमरे में गोली मारकर आत्महत्या की। सूचना पर एसपी, सीओ, एसओ सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल डबल बैरल बंदूक कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मेहरा चुंगी पर लालाराम पेट्रोल पंप है। इसके मालिक राजेश गुप्ता थे। राजेश गुप्ता ने डबल बैरल बंदूक से पेट्रोल पंप के कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आनन-फानन में परिजनों ने शव को इमरजेंसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने परिजनों व पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल से डबल बैरल बंदूक भी मिली है। उसको जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया मामला आत्महत्या का लगा रहा है। पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया है। जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता लगेगा। पेट्रोल पंप के सेल्समैन आलोक ने बताया, "सेठ जी यहां पर बैठे हुए थे। पेट्रोल की मशीन खराब थी। इंजीनियर काम

Etawah News: मकान गिरने से मारे गए मृतकों के घर पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश के बाद इटावा में कच्चे मकान गिरने से मारे गए मृतक बच्चो के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल। जहां अखिलेश यादव के चचेरे भाई एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने सरकार की आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया। आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर गरीब जनता को पक्के मकान देने के झूठे वादे किए गए। उन्होंने आगे कहा किअगर कच्चे मकानों में रहने वाले वास्तविक पात्र लोगो को आवास योजना का लाभ मिल जाता तो जनपद में इतना बड़ा हादसा नही होता ही नहीं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आवास योजना में आवंटन पर सवाल उठाते हुए इसकी जांच कराने की मांग करते हुए मृतक परिजनो को 50 लाख एवं घायलों को 20 लाख ₹ देने की मांग की। पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को जल्द ही भेजी जाएगी आपको बताते चले कि इटावा में बीते दिनों मूसलाधार बारिश के चलते मकान गिरने की घटनाओं में 10 लोगो की मौत हुई थी जिसमे 7 मासूम बच्चों की जान गई थी। सपा के प्रतिनिधि मंडल में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल याद

Etawah News: 'वोकल फार लोकल' ओडीओपी एंव हस्त निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन।

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिला उघोग प्रोत्साहन एंव उघमिता विकास केन्द्र जनपद इटावा द्वारा आज इटावा क्लब में ओडीओपी एंव हस्त निर्मित उत्पादों की की प्रदर्शनी का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद, भाजपा जिलाअध्यक्ष संजीव राजपूत, उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाअध्यक्ष आलोक दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित एंव फीता काटकर किया गया।आज 23 सितंबर से 25 सितंबर तक तीन दिन चलनें वाली इस प्रदर्शनी में जिले के ओडीओपी उत्पादों, हैन्डलूम,मूर्ति,अचार,फर्नीचर, बैल्डिंग रोड,आर्युवैदिक दवाओं आदि के उत्पादकों ने हिस्सा लिया, इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर जिले में वहां के स्थानीय कारीगरों एंव उत्पादों का विकास हो,जिससे अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में हम प्रतिस्पर्धा कर सकें। उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि हमारे कुटीर और लघु उद्योगों का बड़ावा दिया जाना चाहिए,चाइना के उत्पादों का हम तभी मुकाबला कर पायेंगे, जिला उघोग आयुक्त सुधीर कुमार ने प्रदर्शनी में आये सभी उघमीयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उघोग विभाग जिले के उत्प

Etawah News: फार्मासिस्ट एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

ब्यूरो संवाददाता  इटावा: 25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले होने वाले कार्यक्रम से संबंधित चर्चा करने हेतु रखी गई बैठक इटावा जिले में रेलवे स्टेशन स्थित घोड़ा चाय टी स्टॉल पर भविष्य में होने वाले सक्रिय कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष महाशक्ति ने की । अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष महाशक्ति ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वाहन करेंगे। उन्होने कहा कि फार्मासिस्टों की 2002 के बाद से नियुक्ति नहीं की गई, कोरोना संकट काल में एसोसिएशन ने सहयोग का आग्रह प्रदेश सरकार से किया था किन्तु शासन स्तर पर कोई पहल नहीं की गई।  उन्होंने आगे कहा की  व्यापक जनहित और स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये शीघ्र फार्मासिस्ट नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया जाय। अन्यथा की स्थिति में एसोसिएशन संघर्ष को बाध्य होगा। कहा कि जनपद स्तर पर फार्मासिस्टों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान

Etawah News: इटावा हेल्प डेस्क ने चंद्रपुर की शारदा देवी के रहने ,खानें व राशन की व्यवस्था की

संवाददाता: विकास यादव  इटावा: दिन शुक्रवार को इटावा हेल्प डेस्क ने  शारदा देवी के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनके गांव चंद्रपुर जाकर उन्हें जब तक सरकारी मदद नही मिल जाती, उनके 15 दिनों के रहने ,खानें के राशन की व्यवस्था की, और उन्हें हर प्रकार की मदद का वादा किया। इस सेवा कार्य में सहयोग इटावा हेल्प डेस्क के सदस्य और  प्ले वे स्कूल शांति कॉलोनी के संचालक आदित्य शर्मा  मयंक भदौरिया,  विशाल चौहान रहे जिन्होंने दादी की पूरी मदद की गई। राशन में 10kg आटा, 2 बॉटल तेल, 2 तरह की दाल, सोयाबीन, मसाले ,नमक, टोस्ट, बिस्कुट, 4 किलो आलू, प्याज ,टमाटर और अन्य सब्जियों रही दादी को अभी अपनी 2 गौ माता हेतु भूसे की और आवश्यकता है जिसको हम पूरा करेगे इटावा के हर गरीब और जरूरमंद की सेवा में मयंक भदौरिया 9411868600 को फोन मिलाइए और मदद लीजिये

Etawah News: के.के. कालेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

संवाददाता: गुलशन कुमार  इटावा: के०के० कालेज में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 22 व 23 सितंबर 2022 को स्नातक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं हेतु प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट हेतु आई सी आई सी आई बैंक में रिलेशनशिप अफसर व रिलेशनशिप मैनेजर पद हेतु प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।  महाविद्यालय में पहली बार आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में 30 से अधिक योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयन की पूरी प्रक्रिया में सोमेंद्र मिश्रा ब्रांच मैनेजर आईआईसी बैंक इटावा एवं मनीष मिश्रा ब्रांच सेल्स मैनेजर ने अहम भूमिका निभाई। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय शंकर वर्मा, प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र सिंह, प्लेसमेंट संयोजक प्रोफेसर आर. एस. यादव ने के0के0 कॉलेज में प्लेसमेन्ट ड्राइव में प्लेसमेन्ट के लिए चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।

Etawah News: 10 दिवसीय कल्पद्रुम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ हुआ प्रारंभ

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर (इटावा): जसवंतनगर के प्रमुख जैन मंदिर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जैन बाजार में चातुर्मासीय महोत्सव के अंतर्गत 10 दिवसीय कल्पद्रुम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ आज अध्यात्म योगी आचार्य आदित्य सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में प्रारंभ हुआ। जैन धर्म के सर्वोच्च विधानो में से एक कल्पद्रुम महामंडल विधान का आयोजन चातुर्मास समिति द्वारा बहुत ही धूमधाम से प्रारंभ कराया गया। सर्वप्रथम प्रातः कलशों के साथ अष्ट कुमारी एवं इंद्राणीयाँ कलश लेकर नगर के प्रमुख मार्गो से धूमधाम एवं भगवान के जय घोष के नारों के साथ भ्रमण करते हुए जैन मंदिर पहुंचे जहां पर बेदी शुद्धि आदि मंत्र उच्चारण से प्रतिष्ठाचार्य रवि कीर्ति शास्त्री जी ने संपन्न कराएं। उसके बाद भव्य उन्नत ध्वजारोहण अनीता जैन, एकांश जैन, मणिकांत जैन परिवार द्वारा किया गया। इसके उपरांत भव्य शमवशरण एवं मंडप का उद्घाटन इंद्रजीत जैन, शिवकांत जैन, आराध्य जैन, अमिता जैन, द्वारा आचार्य श्री के पावन सानिध्य मैं किया गया। इस विशाल शमवशरण की महिमा देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्

Etawah News: युवती ने दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर, पंखे से झूली

संवाददाता: आशीष कुमार  जसवंतनगर (इटावा) : धरवार इलाके  के राजपुर गांव में मायके में रह रही एक 25 वर्षीया युवती ने छत के पंखे में दोपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर और उससे लटककर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली।  रमेश कुमार जाटव की पुत्री खुशबू फांसी पर दोपहर 3 बजे उस समय लटकी गई, जब मां ममता देवी और अन्य परिजन घर पर नही थे। मृतका के चाचा रामौतार द्वारा घटना की तहरीर दिए जाने के उपरांत थाना प्रभारी ए एस सिद्दीकी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। सूत्रों ने बताया कि मृतिका की एक शादी कटेखेड़ा तथा दूसरी शादी कुम्हेरी मीठेपुर से हुईं थीं। मगर उसे दोनो ही जगह निराशा हात लगी उसके एक 3 वर्ष की पुत्री अनन्या बताई गई है। घटना के समय मृतिका की मामता देवी तथा उसका भाई दीपक घर के बाहर गांव में थे मृतिका के चाचा रामौतार के अनुसार वह  अपने जीवन तथा बीमारी से परेशान थी वह 4 महीने से मायके में रह रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

Etawah News: विद्युत विभाग की टीम ने की बिजली चोरों पर छापे मारी, मचा हड़कंप

संवाददाता: आशीष कुमार  जसवंतनगर (इटावा):   विजिलेंस और बिजली विभाग की टीम ने नगर में बिजली चोरों के घर छापमारी की। विजिलेंस टीम व बिजली विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कस्बा में छापा मारा।  मंडी रोड स्थित एक घर में बिजली चोरी की सूचना पर टीम द्वारा छापेमारी करने से हड़कंप मच गया। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अमित किशोर आईएएस ने कस्बे में सायंकाल कई बकायेदारों के मीटर उखड़बाये तथा केविलें कटवाई। दरअसल एक मकान में एक शिक्षिका का निवास बताया गया है जिसके पति अन्य जनपद में नायब तहसीलदार हैं। विद्युत विभाग की उच्च स्तरीय टीम जैसे ही उस घर के दरवाजे पर पहुंची उस समय शिक्षिका घर में अकेली थी। टीम ने दरवाजा खोलने का दवाब बनाया तो उसने दरबाजा नहीं खोला और दरवाजा न खोलने की जिद पकड़ ली और बोली कि सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर लूंगी। अगर बिल बकाया है तो कनेक्शन काट दो जुर्माना कर दो चाहे एफआईआर दर्ज करा दो। घर मे अकेली हूं दरवाजा किसी भी कीमत पर नहीं खोलूंगी। आत्महत्या की बात सुनकर टीम में अधिकारियों के होश उड़ गये। उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। एसडीएम ऋतु प्रिया तथा भारी पु

Etawah News: बारिश के चलते डीएम की अपील के साथ हेल्पलाइन नंबर जारी

ब्यूरो संवाददाता इटावा: भारी बारिश के चलते कच्चे मकानों के गिरने से अलग अलग इलाकों में 10 लोगो की मौत और दर्जनभर घायल होने के बाद और कई मकान छतिग्रस्त होने के चलते जिलाधिकारी प्रशासनिक अमले के साथ शहर की घनी बस्तियों में पुराने जर्जर भवनों का जायज़ा लेने निकले। साथ में एसएसपी , एडीएम , सदर एसडीएम , नगरपालिका ईओ कई अधिकारी मौजूद रहे। वही पुलिस ने भी अलग अलग थाना क्षेत्रों में लाउडस्पीकर से मुनादी करवाई। और पुलिस प्रशासन ने कंट्रोल नंबर भी जारी किए है। डीएम अवनीश राय ने जनपद के ऐसे लोगो से अपील करते हुए अगले दो दिन जब तक खराब मौसम की आशंका है। तब तक जर्जर एवं गिराऊ कच्चे मकानों को खाली करने की अपील करते हुए कहा जो लोग जर्जर कच्चे मकानों में रह रहे है। वो सरकारी भवन , सरकारी स्कूल , शहर के डिग्री कॉलेज , ग्रामीण इलाको में डूडा के सरकारी भवनों का इस्तेमाल करे। वहां उनके रहने एवं खाने की व्यवस्था की गई है। वही पुलिस प्रशासन के द्वारा भी लाउडस्पीकर के द्वारा शहर में लोगो से कच्चे जर्जर मकान छोड़कर दो दिन के लिए सरकारी भवनों में रहने की अपील की जा रही है। पिछले 24 घंटे से जनपद में हो रही आफ