Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

Etawah News: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने SSP संजय वर्मा सहित पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

ब्यूरो संवाददाता इटावा: इंडिया बुलियन एन्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी समेत कई पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया।  ज्वेलर्स पारस जैन की दुकान में दो महिलाओं द्वारा धोखे से जेवरात चुराने की घटना का खुलासा करने और माल बरामद करने पर पुलिस टीम को सम्मानित किया एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस महकमे द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तत्परता के साथ पुलिस की सारी टीम ने इस मामले की गहराई को समझते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है, वह काबिले तारीफ है। इस केस की पैरवी कर रहे सभी अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी, पीआरओ एसएसपी अनुभव चौधरी, उ. नि सौरभ सिंह, उ.नि दर्शन सिंह, उ नि यशोदा रानी, कांस्टेबल संजना जुरैल, कॉन्स्टेबल राधा ओझा को सम्मानित किया।

Etawah News: जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली एवं डायमंड ने जिलाध्यक्ष नियुक्त किये

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली डायमंड के वर्ष 2023के लिए निदेशक मंडल गठन हेतु, आमसभा की बैठक इटावा लोक निर्माण विभाग के संघ भवन में डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य विशेष समिति एवं श्रीमती ऊषा यादव अध्यक्ष फेडरेशन 5 की गरिमामय उपस्थित में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति निर्णयानुसार जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली के निदेशक मंडल में श्रीमती नीलम भदौरिया अध्यक्ष,अनीता यादव  उपाध्यक्ष आन्तरिक, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा उपाध्यक्ष बाह्य, सन्गीता तिवारी प्रशासनिक निदेशक, सुमिता श्रीवास्तव वित्त निदेशक, सतीश यादव संयुक्त प्रशासनिक निदेशक, सीमा सक्सैना संयुक्त वित्त निदेशक एवं विश्व विजय त्रिवेदी, राष्ट्रीय कवि कुमार मनोज यादव, आशा यादव,केशवती गोयल, डॉ मुकेश यादव सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, पूरन सिंह पाल प्रधानाचार्य , को निदेशक मनोनीत किया गया। इसी क्रम में जायण्ट्स ग्रुप आफ दतावली डायमंड के लिए  श्रीमती राखी मित्तल अध्यक्ष, स्नेह अग्रवाल उपाध्यक्ष आन्तरिक रीना यादव उपाध्यक्ष बाह्य , अंजली अग्रवाल प्रशासनिक निदेशक,  श्री राजकुमार मैहरोत्रा वित्त निदेशक, श्रृद्धा अवस्थी संयुक्त प्रशासनिक न

Etawah News: जिला अस्पताल में युवतियों के बीच जमकर मारपीट, रिश्वत के लेनदेन में हुई हाथापाई

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में सीटी स्कैन की निःशुल्क सुविधा के नाम पर 500 रुपये लिए गए। इस पर युवतियों के दो गुटों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद जमकर मारपीट हो गई। इससे इमरजेंसी वार्ड में मौजूद लोगों में हंगामा कट गया। ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों, स्टाफ व मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कराया। वहीं मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में नोएडा से आयी युवतियों ने सीएमएस से मिलकर इसकी शिकायत की। डॉक्टर व स्टाफ समेत युवतियों पर रुपये लेने का आरोप लगा है। नोएडा की रहने वाली युवती ममता ने बताया कि वह अपनी सहेली ज्योति के साथ गले में परेशानी होने के चलते जिला अस्पताल में सीटी स्कैन कराने के लिए पहुंची थी। ममता का आरोप है कि सीटी स्कैन सेंटर में बिना डाक्टर के लिखे सीटी स्कैन न किए जाने की बात स्टाफ द्वारा कहे जाने पर उसने इकदिल निवासी कीर्ति एवं सपना नाम की युवतियां जो कि उनके टच में थी, उनसे संपर्क कर सीटी स्कैन कराने के लिए डॉक्टर से लिखवाने के लिए कहा। ममता का आरोप है कि इस पर उन युवतियों ने डॉक्टर से लिखवाने एवं सीटी स्

Etawah News: द केयर सर्किल फाउंडेशन की निःशुल्क चाय व बिस्कुट सेवा महाअभियान का हुआ समापन

ब्यूरो संवाददाता इटावा: द केयर सर्किल फाउंडेशन द्वारा नववर्ष की शुरुआत में भीषण सर्दी व शीत लहर को देखते हुए शुरू किये गए महाअभियान का जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चाय व बिस्कुट वितरित कर समापन हुआ। द केयर फाउंडेशन द्वारा गत 01 जनवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक लगातार निर्धन लोगों को चाय व बिस्किट सेवा महाअभियान के समापन अवसर पर मंगलवार को सुबह 7 बजे से इटावा के जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को निःशुल्क चाय और बिस्कुट वितरित किए गए।इस दौरान संस्था के सभी सदस्य दृढ़ संकल्प के साथ सेवा में लगे रहे। द केयर सर्किल फाउंडेशन द्वारा दो माह तक लगातार जरूरतमंद लोगों को एक ही ध्येय नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प के साथ मदद की गयी।संस्था का लक्ष्य व उद्देश्य गरीब व असहाय लोगों की मदद करना ही है। समाजसेवी संस्था की फाउंडर ट्रस्टी श्रीमती किरन अग्रवाल द्वारा शुरू किये गए जन-कल्याणकारी महाअभियान की शहर वासियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की और गरीब असहाय लोगों ने दुआयें दीं।इस पुण्य कार्य में निरंतर निस्वार्थ सेवाभाव से लगे रहे सदस्यों का द केयर सर्किल फाउंडेशन परिवार ने हृदय से आभार प्रकट कि

Etawah News: प्रचंड गर्मियों में भी मिलेगी निर्वाध बिजली, ट्रांसफार्मर व लाइन की होने लगी मोनिटरिंग

ब्यूरो संवाददाता इटावा : गर्मियों के दौरान होने वाली बिजली कटौती और ओवर लोडिंग की समस्या से निपटने के लिए सरकार बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए तेजी से कार्य कर रही है। गर्मी में लोगों बिजली कटौती का सामना न करना पड़े इसके लिए जनपद को 66 करोड़ का मसौदा भी तैयार कर लिया गया है। जिसमें ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और नए सिरे निर्माण अंडरग्राउंड केबिलिंग, जर्जर केबलिंग बदलाव जैसे काम किए जायेंगे। जिले के बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से कह दिया गया है कि हर हाल में इस गर्मी से पहले जिले के सभी बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए मजबूत स्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए अभी से रणनीति बनाकर काम शुरू किया जा चुका है, जिससे इस साल में गर्मियों में व्याप्त स्थिति का सामना ना करना पड़े। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र में बिलिंग संबंधी कार्य नही होने के कारण बिजलीघर मैनपुरी फाटक के अंतर्गत जजर्र लाइनों व उपकरणों के सुधार हेतु कार्य शुरू किया जा चुका है, जिसमे मैनपुरी फाटक बिजलीघर अवर अभियंता विनोद कुमार यादव द्वारा भौतिकरूप से सर्वे किया जा रहा है जिससे ट्रांसफार्मर

Etawah News: खनन अधिकारी पर हमला करने वाला 15हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता इटावा: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 15 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश अशोक आगरा कमिश्नरेट से 15 हजार का इनामी घोषित है। राजस्थान के धौलपुर जनपद के थाना दिहौली का रहने वाले इनामी बदमाश अशोक पर आगरा के सैया थाने में अवैध खनन समेत कई मामले दर्ज हैं। अशोक के पास से 1 चोरी की मोटर साइकिल, एक अधिया 3 जिंदा कारतूस एक खोखा बरामद हुआ है। बिठौली थाना पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी की है। बताया जा है कि बीती रात थाना बिठौली पुलिस ग्राम मर्दानपुरा के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, जिसमें पुलिस टीम को बल्लो की गढिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने पर अशोक ने मोटर साइकिल को पीछे की ओर मोड़कर भागने का प्रयास किया। वांछित ईनामी का पीछा किया गया तो आरोपी ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर ग्राम मर्दानपुरा के पास से ईनामी गिरफ्तार किया। एसएसपी संजय कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी से उसने पूछताछ में बताया कि कमिश्नरेट आगरा में उसने खनन अधिकारी प

Etawah News: उमेश पाल हत्याकांड के विरोध में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

ब्यूरो संवाददाता इटावा: प्रयागराज में विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह और अधिवक्ता उमेश पाल की दिन दहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर अब पाल समाज में रोष देखने को मिल रहा है जिसके लिए आज सोमवार को जिले के पाल समाज के दर्जनों लोग व अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी अवनीश राय को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में पाल समाज के लोगों ने हत्यारों को फांसी, पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है। साथ ही कचहरी परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।  इस हत्याकांड को लेकर अधिवक्ताओं में रोष है और अधिवक्ता अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित है जिसके चलते अधिवक्ताओं ने भी आज जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजा, सुरक्षा देने की मांग की और आरोपियों को फांसी की मांग की। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव चंदन सिंह बघेल ने बताया कि सरकार लोगों की सुरक्षा नही दे पा रही है। हमारी मांग है कि उमेश पाल के हत्यारों फांसी दी जाए साथ ही एक करोड़ मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक व्यक्ति को ए क्लास की नौकरी दी जाए। जिला पंचायत सदस्य सचिन पाल ने बताया कि हमारे स

Etawah News: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी: आम आदमी पार्टी से पूरी तरह से डर गई है भाजपा: इक़रार अहमद

ब्यूरो संवाददाता इटावा: आम आदमी पार्टी देश की सबसे तेज आगे बढ़ने वाली पार्टी है, सबसे कम समय में आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से पूरे देश की जनता तेजी के साथ आम आदमी पार्टी से जुड़ रही है। जिससे भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है। इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाकर गिरफ्तार किया  जा रहा है। उपरोक्त बातें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता इक़रार अहमद ने  प्रेस नोट में कही है। जिले के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मनीष सिसोदिया ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने देश के लोगों का सरकारी स्कूलों में विश्वास जगाया है , जिन्होंने सरकारी स्कूलों को वर्ल्ड क्लास  बना कर दिखाया है जिसे यू एन अमेरिका के लोग आकर देख रहे हैं। जिन्होने पिछले 8 सालों में दिल्ली के 80 लाख गरीब बच्चों को वर्ल्ड क्लास की शिक्षा बिल्कुल फ्री में दी है, जिन्होंने दिल्ली के गरीब बच्चों को आईएएस, पीसीएस, इंजीनियर, डॉक्टर फ्री शिक्षा देकर बनाया है। ऐसे नेता की गिरफ्तारी इस बात का सबूत है कि देश में लोकतंत्र खतरे में आ चुका है। इक़रार अहमद ने कहा कि देश के सारे संवैधानिक इंस

Etawah News: आगामी 3 मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 150 जीवनसाथी थामेंगे एक दूसरे का हाथ

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 150 जीवनसाथी एक दूसरे का हाथ थामेंगे। यह कार्यक्रम तीन मार्च को होगा। यह जीवनसाथी भरथना, ताखा और महेवा ब्लॉक के हैं। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अभी फरवरी के महीने में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। अब एक बार फिर तीन मार्च को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हो रहा है। इसमें महेवा, भरथना और ताखा ब्लॉक के 150 जीवनसाथी एक-दूजे का हाथ थामेंगे।  जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। सामूहिक विवाह समारोह योजना के अंतर्गत विवाह करने वाले प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार का खर्चा सरकार की ओर से किया जाता है। इसमें 35000 खाते में भेजे जाते हैं, जबकि 10000 की सामग्री एक जोड़े को दी जाती है। 6000 का विवाह समारोह का खर्चा जोड़ा जाता है।

Etawah News: भाजपा सरकार अहंकार में डूबकर विपक्ष को बेइज्जत कर रही : आदित्य यादव

संवादाता : मनोज कुमार  इटावा/जसवंतनगर: अहंकार मे डूबी सूबे की भाजपा सरकार असभ्य तथा अमर्यादित भाषा का  का प्रयोग कर प्रदेश के लोगों का  जनसमस्याओ से ध्यान बता रही है और विपक्ष का सामना करने से डर रही है। समाजवादियो को नेता जी मुलायम सिंह यादव ने ने अच्छे संस्कार दिये थे और हम प्रदेश में तरक्की देखना चाहते हैं। रविवार को यह बात यहां एक एकेडमी के बार्षिकोत्सव समारोह को संम्बोधित करते हुये पीसीएफ के पूूर्व चेयरमेन आदित्य यादव अंकुर ने कही है।  श्री यादव ने कहा कि शनिवार को जिस तरह से विधानसभा सदन मे सूूबे के मुख्यमंत्री ने नेता जी को लेकर जो शब्द कहे वह निदंनीय है। समाजवादी पार्टी प्रदेश मे बढ रही वेरोजगारी ,महंगाई ,अराजकता आदि के विरोध मे सरकार ने डटकर मुकाबला कर रही है।इसी वजह।से भाजपा सरकार अपना संयम खो रही है । उन्हाने कहा कि आज प्रदेश के नौजवान ,किसान ,व्यापारी आदि सभी वर्ग परेशान है ,लेकिन सरकार अहंकार मे डूबी हुई है। भाजपा ने जो वादे चुनाव से पूर्व किये थे ,उनको पूरा नही कर रही है। जब समाजवादी पार्टी  आम जनो की बात सदन आदि के माध्यम से उठाती है, तो अभद्र अशोभनीय भाषा या फिर फर्जी म

Etawah News: कृष्ण जन्मभूमि पर तैनात पीएसी जवान की मौत, राजकीय संम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

संवाददाता: आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि पर सुरक्षा मे तैनात  क्षेत्र के नगला लायक निवासी 50 वर्षीय पीएसी जवान की मौत हो गयी। धीरज सिंह पुत्र मेहताब सिंह, जो 45 बटालियन अलीगढ मे कार्यरत थे, इन दिनों श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा मे सुरक्षा मे ड्यूटी लगी थी। डियूटी दौरान 22 फरवरी को अचानक तबीयत खराब हुई। एस एन हॉस्पिटल आगरा ले जाया गया, फिर भी सुधार न होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज को ले जाया गया, मगर बचाया न जा सका।  रविवार को जब उनका पार्थिव शरीर नगला लायक पहुंचा तो बडी संख्या मे लोग अंतिम दर्शन के लिये उमडे। देर शाम राजकीय संम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्व धीरज अपने पीछे अपनी पत्नी सुनीता देवी, पुत्री प्रियंका, मयंका तथा पुत्र रोहित को रोते बिलखते छोड़ गया है नगला लाइक और आसपास के गांव में शोक की लहर व्याप्त है।

Etawah News: भाविप समर्पण ने लगाया नेत्र शिविर, 200 मरीजों का हुआ परीक्षण

संवाददाता: आशीष कुमार  इटावा/जसवन्तनगर: कस्बा के छिमारा रोड स्थित एक मैरिज होम में भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने रविवार को एक नेत्र शिविर का आयोजन किया, जिसमें 2 सैकड़ा मरीजों का परीक्षण किया गया। इस शिविर का उद्घाटन परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश मल्होत्रा ने फीता काटकर किया। इस नेत्र शिविर के डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि शिविर में खुलजी, आंख में पानी, नाखूना, चश्मा, मोतियाबिंद  तथा अन्य आंखों के परेशानियों के मरीज अपना नेत्र परीक्षण कराने आये थे, जिनका नेत्र परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां प्रदान की गई। मोतियाबिंद के 20 मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी गई है ।इन लोगों का ऑपरेशन "सुधा आई एंड मल्टी केयर सेंटर इटावा"पर किया जाएगा । वहां रहने व खाने की मुफ्त व्यवस्था होगी। इस दौरान शिविर में डॉ ए के एस भदौरिया तथा परिषद के राजकमल जैन, उमाकांत श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता, पुनीत गुप्ता, धर्मेंद्र सोनी, चेतन जैन, गुंजन सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Etawah News: भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने कराया 21गरीब कन्याओं का विवाह

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर: भारत विकास परिषद "संस्कार" ने 21 कन्याओं के हाथ पीले किए।  हालांकि इस कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को मौजूद रहना था, मगर वह लखनऊ में व्यस्तता के कारण नहीं आ सके, मगर उनके पुत्र और पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ने इस सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेकर सभी 21 नव दंपतियों को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की। भाविप संस्कार शाखा जसवंतनगर पिछले 14 वर्षों से हर वर्ष सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करती आ रही है। पिछले वर्ष तक इस संस्था ने 205 निशुल्क विवाह संपन्न कराये थे। रविवार को 21 जोड़ों की और शादी कराकर इस संख्या को 226 तक पहुंचा लिया। वाकायदा वरमाला और भांवर पड़वा कर यहां मिडिल स्कूल के प्रांगण में शादियां हुईं और भरपूर दहेज हर-हर जोड़े को संस्था ने प्रदान की। इस अवसर पर समारोह स्थल खचाखच भीड़ से भरा हुआ था। कई जिलों से दूल्हे दुल्हन और उनके परिजन इस विवाह समारोह में भाग लेने आए थे। इससे पूर्व 21 दूल्हों की बारात घोड़ियो, बग्घियों पर सवार होकर, आधा दर्जन बैंडों के साथ नगर की सड़कों से निकली और समार

Etawah News: भैंस चोरी होने से ग्रामीणों में मचा हडकम्प, पिकअप गाडी व एक चोर ग्रामीणों ने पकड़ा

संवाददाता: दिलीप कुमार  इटावा/भरथना: क्षेत्र के ग्राम नगला खुलासी (पिल्हा) निवासी जगदीश यादव पुत्र जीतराम यादव के घर के बाहर खूंटे पर बंधी दो भैंस को बीती रात्रि अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। जिसकी जानकारी रात्रि में ही होने पर गांव में बुरी तरह हड़कम्प मच गया और ग्रामीण चोरी गई दोनो भैंस की तलाश में रात्रि में ही खोजबीन में जुट गए। इसी बीच रविवार की भोर होते ही ग्रामीणों को एक पिकअप गाड़ी संदिग्ध अवस्था में ग्राम नगला खुलासी से करीब 2 किमी0 दूर इटावा-कन्नौज हाईवे पर खड़ी मिली। ग्रामीणों ने उक्त संदिग्ध पिकअप गाड़ी की दूर से निगरानी की। जिस पर पता चला कि उक्त पिकअप ग्रामीण क्षेत्रों से भैंस चोरी कर पहले सूनसान जगह पर कई भैंस एकत्रित करते हैं। फिर चोरी की गई सभी भैंस को उक्त पिकअप गाड़ी में लादकर भाग जाते हैं। संदिग्ध पिकअप गाड़ी की निगरानी के दौरान उक्त पिकअप कुछ दूरी पर सूनसान जगह पर पहुंची, जहां ग्राम नगला खुलासी निवासी पशुपालक जगदीश यादव की चोरी की गई भैंस एक पेड़ से बंधी हुई थीं। जिन्हें पिकअप में लादा जाता, इससे पूर्व निगरानी कर रहे ग्रामीणों ने घेराबंदी कर चोरी की गई दोनों भैंस, एक चोर व भै

Etawah News: भारत विकास परिषद तुलसी ने वार्षिक परिवार मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया।

ब्यूरो संवाददाता इटावा: भारत विकास परिषद इटावा तुलसी का वार्षिक परिवार मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ  वृंदावन गार्डन में मनाया गया। यह आयोजन तुलसी की सदस्य नीतू भदौरिया के आवास स्थित वृंदावन गार्डन मे गोपाल जी के मंदिर के सम्मुख सुंदरकांड पाठ के साथ प्रारम्भ हुआ। इस आयोजन को रोचक बनाने के लिए उपस्थिति सदस्यों  ने परिजनों  के साथ मिलकर भजन भक्तिमय गीतों, चौपाई व छंदों की अंताक्षरी  का भी आयोजन किया । संगीत शिक्षिका करुणा बंसल ने कभी राम बनकर कभी श्याम बनकर चले आना तो शुची पांडे ने रात  श्याम सपने में आए भजन को अपने मधुर कंठ से गाकर सभी को मंत्रमुग्ध  कर दिया । गोस्वामी तुलसी दास जी द्वारा रचित जन जन की आस्था की केंद्र बिंदु रामचरितमानस की चौपाईयो के मध्य  नीलिमा चौधरी ने अन्य लोगों के सहयोग से दोहे एवं छंद रसपूर्ण अंदाज मे गाये जिस पर उपस्थित मातृशक्ति ने बारी-बारी से प्रभु के सम्मुख सुंदर नृत्य भी किया । सभी लोगों ने मिलकर देर तक चले इस आयोजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया । चन्द्रमुखी दुबे, राम नारायण वर्मा, डॉ अनुराग, अनीता सिंह एवं दिनेश कुमारी आदि इस आयोजन के समय  बाहर होने के कारण

Etawah News: संगठन अधिकारों की ताकत ने कराया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

संवाददाता: गुलशन कुमार  इटावा: क्षेत्र के ग्राम आराजी जादौपुर में संगठन "अधिकारों की ताकत" की टीम द्वारा विद्यार्थी प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार नामक विषय पर 'भाषण प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के कक्षा 1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थीयों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। भाषण प्रतियोगिता में दीया ने प्रथम, प्रवीन कुशवाहा ने द्वितीय व अंकित कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को उपहार के साथ-साथ ससम्मान प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। प्रदेश अध्यक्ष महाशक्ति ने कहा कि संस्था का उद्देश्य विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक करना है, उनको इस काबिल बनाना है कि वो अपने ऊपर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठा सकें। जिला अध्यक्ष फार्मेसी विंग विशाल बाबू जिला उपाध्यक्ष फार्मेसी विंग आशीष कुशवाहा जिला सचिव वंश अग्रवाल सदस्य शिवप्रसाद, नरोत्तम, रंजना कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Etawah News: शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर डीसीएम बनी आग का गोला, माल जलकर राख

ब्यूरो संवाददाता इटावा: नेशनल हाइवे पर माल लदी डीसीएम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे डीसीएम आग का गोला बन गई। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक डीसीएम में लदा माल जलकर राख हो गया। डीसीएम फिरोजाबाद से सब्बलपुर जा रही थी। बीती रात बकेवर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे कानपुर मार्ग पर हीरो एजेंसी के पास कांच की बोतलों से लदी डीसीएम में शॉर्ट सार्किट होने से आग लग गयी। हादसे में डीसीएम चालक झुलस गया। आग लगने की सूचना पर बकेवर थाना पुलिस पहुंची। फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डीसीएम चालक विवेक कुमार ने बताया कि वह फिरोजाबाद से कांच की बोतल को लाद कर छत्तीसगढ़ स्थित संभलपुर ले जा रहा था। इसी दौरान बैटरी में शॉर्ट सार्किट होने से इंजन में आग लग गयी। पलक छपकते ही आग ने भीषण रूप ले लिया, जिससे डीसीएम धू--धू कर जलने लगी।

Etawah News: जिला अस्पताल को विशेष दर्जा संग हो यमुना घाटों का सौन्दर्यीकरण: सरिता भदौरिया

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सदर विधायक सरिता भदौरिया ने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को विधानसभा में उठाया। उन्होने यमुना नदी के किनारे के घाटों का सौन्दर्यीकरण कराए जाने के लिए कहा। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जिला अस्पताल को विशेष दर्जा दिए जाने का मुद्दा उठाया। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी के घाटों के सौंदर्यीकरण किए जाने की बात की। उन्होने नगर में महेरा फाटक पर तीन विभागों नगर पालिका परिषद, रेलवे तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रस्ताव बनाए जाने के बाद भी लंबित होने की बात कही।  उन्होने जलभराव की समस्या सहित अपनी पुरानी मांगों का भी संज्ञान दिलाया, जिसमें पासपोर्ट कार्यालय का इटावा नगर में शुभारंभ किया जाना शामिल है। इसके साथ ही थाना बढ़पुरा, थाना पछाय़गांव को सीओ जसवंत नगर सर्किल से हटाकर इटावा सीओ सर्किल में जोड़ना की बात प्रमुखता से उठाई।

Etawah News: जुवेनाइल जस्टिस एक्ट को लेकर बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

आशीष कुमार  इटावा: जुवेनाइल जस्टिस एक्ट को लेकर बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें इस एक्ट की नियमावली के उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया।  जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि देखरेख व संरक्षण वाले बालकों को त्वरित संरक्षण प्रदान करें तथा विधि विरुद्ध कार्य करने वाले बालकों के प्रति पुलिस सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करे। उन्होंने यह भी बताया कि लावारिस मिले शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को 60 दिन पश्चात तथा 2 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को 120 दिन के पश्चात स्वतंत्र घोषित कर दत्तक ग्रहण की कार्रवाई शुरू करा दी जाती है। उन्होंने पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों को ऐसे लावारिश बच्चों के मिलने पर प्रारूप 17 भरने तथा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया भी समझाई। उन्होंने यह भी बताया कि लावारिस बच्चों के मिलने पर बाल कल्याण समिति को सूचित करते हुए बच्चा स्वस्थ है या नहीं इसके लिए

Etawah News: भाविप संस्कार के कार्यक्रम में 21 कन्याओं के हाथ पीले करेंगे शिवपाल यादव

आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर: क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव रविवार ,26 फरवरी को यहां भारत विकास परिषद "संस्कार" शाखा द्वारा आयोजित सामूहिक निशुल्क विवाह समारोह में 21 कन्याओं के हाथ पीले करेंगे। यह जानकारी भाविप संस्कार शाखा जसवंत नगर के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता, सचिव जवाहर लाल शाक्य, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता  ने देते हुए बताया है कि यह कार्यक्रम मंचीय रामलीला परिसर, मिडिल स्कूल जसवंत नगर में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित होगा। शिवपाल सिंह यादव के अलावा भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रमेश मेहरोत्रा तथा पूर्व प्रांतीय महासचिव मुन्ना लाल वर्मा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि संस्कार शाखा पिछले एक दर्जन वर्षों से नगर में सामूहिक विवाह के कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है। अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा कन्याओं का विवाह करवा चुकी है। इस सामूहिक विवाह समारोह का प्रभारी पवन कुमार गुप्ता,हरिमोहन राजपूत, गणेश यादव को बनाया गया है। प्रबंधन समिति में कमल कुमार गुप्ता,ओमकार यादव ,मोहित गुप्ता ,डा विश्राम सिंह शाक्य ,शशि भूषण यादव

Etawah News: मोहम्मद अहसान को "शुकराना ए हज" देने पहुंचे शिवपाल, भाजपा पर बरसे

आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा है कि वह कौमी एकता और आपसी सद्भाव के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज में  समाज में विघटन डालने का काम किया जा रहा है। श्री यादव  शुक्रवार शाम यहां फक्कड़ में पूरा मोहल्ला स्थित एक मैरिज होम में हाजी मोहम्मद अहसान द्वारा आयोजित शुकराना ए हज कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में हाजी, मौलाना, हाफिज, इमाम के अलाव बड़ी संख्या में नगर के हर वर्ग के लोग पधारे हुए थे। स्वयं शिवपाल सिंह यादव ने शॉल उड़ाकर और पुष्प मालाएं पहनाकर सभी हाजी मौलानाओं आदि का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने सारे विकास काम रोक दिए हैं और समाजवादियों तथा विरोधियों को सबक सिखाने के लिए उनका उत्पीड़न कर रही है ।उन्हें जेल भेज रही है। उनके घरों पर बुलडोजर चलवा रही है। पूरे प्रदेश में भय और आतंक मचा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मोहम्मद अहसान नगर पालिका जसवंत नगर के पूर्व उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ, विधायक प्रतिनिधि भी हैं। उनके हाल ह

Etawah News: रामलीला मैदान की पंचवटी में 'श्री रामोत्सव' पहली मार्च को होगा

आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर: रामायण कानक्लेव श्रंखला के तहत एक मार्च, बुधवार को रामलीला मैदान जसवंतनगर में श्री रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन,सायं5 बजे से किया गया है । इस आशय की जानकारी रामलीला समिति जसवन्तनगर के प्रबंधक राजीव गुप्ता"बबलू"और कार्यक्रम के शासन से मनोनीत संयोजक अजेंद्र सिंह गौर ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता में दी है।  नृत्य नाटिका, अवधी होली,              मंचीय रामलीला कार्यक्रम होंगे, उन्होंने बताया है कि जसवंतनगर की रामलीला विश्वधरोहर के रूप में यूनेस्को से अलंकृत है, इसी वजह से संस्कृति विभाग उ.प्र.के अयोध्या शोध संस्थान ने रामलीला समिति जसवंतनगर के संयोजन से यह कार्यक्रम यहां आयोजित कराया है। पर्यटन विभाग उ.प्र.तथा जिला प्रशासन इटावा इसमें सहयोग कर रहे है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ,राम भजन, राम भजनों पर नृत्य नाटिका,ब्रज कलाकारों द्वारा मंचीय रामलीला,  अवधी होली तथा जसवंतनगर की प्रसिद्ध मैदानी राम लीला का प्रसंग आदि कार्यक्रम रखे गए हैं।प्रदेश भर के कतिपय चुनिंदा स्थलों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित हैं,जसवंत नगर के रामलीला मैदान की पंचवटी

Etawah News: कृषि मशीनरी की दुकान से आलू खुदाई मशीन चोरी, दुकान में हुई तीसरी चोरी, किसी चोरी का खुलासा नहीं

आशीष कुमार  इटावा/जसवन्तनगर: हाइवे पर स्थित एक कृषि यंत्र विक्रेता की दुकान में तीसरी बार चोरों ने हाथ साफ करते अबकी बार 50 हजार रुपए की आलू खोदने की मशीन चोरी कर ली गई। कृषि यंत्र विक्रेता की दुकान कृष्णा टाकीज के पास 'सरस्वती एग्रीकल्चर कृषि यंत्र सर्विस सेंटर' नाम से है। इसके मालिक ग्राम चाँदनपुर ,बीबामऊ निवासी अवधेश कुमार हैं। वह शुक्रवार शाम को  अपनी दुकान बंद कर अपने गांव चले गए थे। शनिवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे, तो दुकान के सामने रखी मशीनों में सुरक्षा दृष्टि से लटका ताला टूटा था। मशीन गायब थी। यह देख दुकान मालिक के होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।दुकानदार के अनुसार उनकी इस दुकान से चोरों ने तीसरी बार समान साफ कियाहै, पिछली किसी चोरी का आज तक खुलासा नहीं हुआ। घटना की तहरीर दी गई है।

Etawah News: सास बहु सम्मेलन में बताए सीमित और नियोजित परिवार के लाभ

आशीष कुमार  इटावा/जसवन्तनगर: सास और बहुओं को एक साथ बुलाकर परिवार नियोजन और सीमित परिवार के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए यहां शनिवार को   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  जसवंतनगर पर सास- बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में परिवार नियोजन संबंधी अनुभवों को साझा किया गया और गांव की महिलाओं को परिवार नियोजन ज्यादा से ज्यादा अपनाने का प्रयास किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में इस सम्मेलन में पधारे उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बलराज सिंह ने गांव में रहने वाली सास बहूओ से चर्चा कर उन्हें छोटा परिवार रखने से क्या फायदे हो सकते हैं?... इसकी जानकारी दी।   विवाह की सही आयु , विवाह के 2 साल बाद पहला बच्चा,दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर , परिवार नियोजन के स्थाई अस्थाई साधनों के बारे में संपूर्ण जानकारी  भी  क्रमवार दी। परिवार कल्याण कार्यक्रमों के अंतर्गत दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि की भी। जानकारी दी गई।  सम्मेलन में ग्राम कैस्त, चक सलेमपुर, नगला अर्जुन, नगला इच्छा, महलई आदि गांव की सास बहूओ के अलावा एएनएम तथा आशा बहुएं भी शामिल रही। जिन लोगो ने पूर्व से नसबंदी करवायी है, उनको पुरु

Etawah News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जनजागरूक संगोष्ठी आयोजित

आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनजागरूक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नगर के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही जागरूकता टीम ने बड़े ही उत्साह के साथ लोगों को जागरूक कर मानसिक बीमारियों और स्वास्थ्य के प्रति सजग कर सुझाव दिए। संगोष्ठी में मानसिक रोग पर प्रकाश डालते हुए मानसिक रोग चिकित्सक दिलीप कुमार चौबे ने कहा कि अब मानसिक बीमारियों का उपचार संभव हो गया है जरूरत है लोगों को जागरूक होने की उन्होंने कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग झाड़-फूंक के चक्कर में समय और धन दोनों बर्बाद कर रहे हैं जबकि मानसिक बीमारी को दवाओं से ही ठीक किया जा सकता है हम लोगों ने अब तक कई लोगों को इस बीमारी से आसानी से निजात दिलाई है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी का मुख्य कारण आज की भागमभाग जिंदगी में तनावग्रस्त होना है इसके लक्षण कमजोर ही रहना चक्कर आना अकेले में बात करना आत्महत्या की सोचना सिर दर्द रहना गंदगी देख परेशान होना बार-बार हाथ धोना नींद कम आना खींचना यह सब मानसिक बीमारी के लक्षण हैं। अगर कोई इन समस्याओं से ग्रसित है त

Etawah News: पिकअप गाड़ी में बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर, पिकअप चालक की मौत, ट्रक रेलिंग तोड़ नीचे गिरा

ब्यूरो संवाददाता इटावा: बेकाबू ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, टक्कर के बाद ट्रक हाइवे से 30 फीट नीचे सर्विस लेन पर जाकर गिर गया। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। वहीं हेल्पर और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के शगुन वाटिका के पास नेशनल हाइवे की है। शुक्रवार को चकरनगर से दूध लेकर पिकअप का चालक 25 साल का संजय यादव पुत्र अखिलेश निवासी चकरनगर और परिचालक रविंद्र पुत्र तार बाबू सिंह नगला महानंद दूध लेकर जसवन्त नगर जा रहे थे, तभी नेशनल हाइवे पर पिछला टायर पंचर हो गया, जिसको बदलने के लिए दोनों नीचे उतरे थे। इसी दौरान कानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक 30 फीट नीचे सर्विस लेन पर गिर गया। ट्रक में लोहे की चादरों के तीन बंडल लदे हुए थे। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक और पिकअप का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।  घटना की जानकारी पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया, जिसको पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

Etawah News: बिजली विभाग में आठ दिन के लिए बिलिंग काउंटर और ऑनलाइन सिस्टम रहेंगे बंद

ब्यूरो संवाददाता इटावा: बिलिंग प्रणाली को उच्चीकृत किए जाने के चलते आठ दिन तक बिजली के बिल जमा नहीं होंगे। इसके साथ ही बिल बनाने, बिल संशोधित करने, नाम परिवर्तन करने और लोड बढ़ाने जैसे कार्य भी इन 8 दिनों में नहीं हो पाएंगे। इसके चलते शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं से 25 फरवरी तक अपने बिजली के बिल जमा करने के लिए कहा गया है। अधिशासी अभियंता श्री प्रकाश ने बताया है कि शहरों में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किया जा रहा है। इस तकनीकी उच्चीकरण के कारण 25 फरवरी को शाम 6 बजे से 4 मार्च को दोपहर 12 बजे तक बिल संबंधी कार्य बाधित रहेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है कि वे 25 फरवरी तक अपना इस महीने का बिजली का बिल जमा कर दें और परेशानी से बचें। उन्होंने बताया कि इस अवधि में बिल संशोधित करने, बिल बनाने और लोड बढ़ाने जैसे काम भी नहीं हो सकेंगे।

Etawah News: बिना सूचना के गायब होने पर वार्ड बॉय निलम्बित

ब्यूरो संवाददाता इटावा: जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात एक वार्ड बॉय को सीएमएस ने लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। वार्ड बॉय गोविंद कश्यप की तैनाती अस्पताल की इमरजेंसी में है। लगातार वह बिना सूचना के गायब हो जाता था और ड्यूटी पर समय से नहीं आता था। कई बार चेतावनी के बाद भी उसकी आदतों में सुधार नहीं हुआ इसी के चलते सीएमएस डॉ एमएम आर्या ने गोविंद को 10 दिनों के लिए निलंबित किया है।  डॉ आर्या ने बताया कि अभी तो सिर्फ 10 दिनों के लिए वार्ड बॉय को निलंबित किया है अगर उसकी आदतों में सुधार नहीं हुआ तो उसकी सेवा समाप्त करने के लिए जिस कंपनी से उसकी तैनाती है उसे लिखेंगे। सीएमएस की इस कार्रवाई से अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

Etawah News: डीजे बंद करने को लेकर बारातियों घरातियों में चले ईंट पत्थर, तीन घायल

ब्यूरो संवाददाता इटावा/भरथना: भरथना कोतवाली कस्बा के ऊसराहार रोड़ सरकारी अस्पताल के सामने बने एक नवीन समारोह स्थल में चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कुछ उत्पाती बारातियों ने घरातियों पर रात्रि साढ़े 12 बजे उस समय जोरदार ईंट पत्थर चलाकर एक बालिका, एक महिला और एक पुरुष सहित तीन घरातियों को घायल कर दिया, जब समारोह स्थल पर निर्धारित समय गुजर जाने के बाद नियम विरुद्ध बजे रहे डीजे साउंड को दुल्हन के ताऊ रिटायर्ड आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बन्द करा दिया। जिससे खफा हुए कुछ शराबी युवा बारातियों ने उत्पात मचाते हुए पहले डीजे साउंड की मशीनें पटकना व सामान तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। जिससे समारोह स्थल पर घराती महिला पुरुष बच्चों में अफरा तफरी के साथ भगदड़ मच गई। किसी तरह कुछ लोगों ने उत्पाती शराबियों को समारोह स्थल से जब बाहर कर दिया। इस पर उत्पाती शराबी बाराती युवक और ज्यादा क्रोधित हो गए और युवकों ने घरातियों सहित समारोह स्थल पर जमकर पथराव शुरू कर दिया। जिसमें घराती महिलाओं बच्चों और पुरूषों को जान बचाने पर मजबूर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची इससे पूर्व उत्पाती शराबी बाराती युवक मौके से

Etawah News: डीपीएस पहुंचे कोमेडियन जयविजय सचान ने बताये सफलता के राज

ब्यूरो संवाददाता इटावा: शहर के डीपीएस पहुंचे 130 कलाकारों की आवाज में मिमिक्री करने वाले बुंदेलखंड के जयविजय सचान ने मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी तरक्की का कोई राज नहीं है, बस बचपन से ही कॉमेडी करने का शौक था तो इस लाइन को ही फोकस करते हुए आगे बढ़ा। जिसके बाद कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा आगे बढ़ते गए। उन्होंने कहा कि अगर इंसान अपने अंदर छिपे कलाकार का पहचान ले तो वह कुछ भी कर सकता है।  उन्होंने बताया कि उनके अंदर भी एक कलाकार था जिससे उन्होंने अपनी पहचान बनाई। उन्होंने बताया कि उनकी तरक्की के पीछे फिल्ट स्टार शाहरुख खान का भी अहम रोल है जिन्होंने उनकी शख्यियत को पहचानकर उन्हें बुलंदियों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि माता-पिता उन्हें डाक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते थे। लेकिन बचपन से ही कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाना गुदगुदाना अच्छा लगता था जिस पर इसी को अपना लक्ष्य बना लिया।  युवाओं को तरक्की का मंत्र देतें हुए सचान ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में करियर बनाना कोई बड़ी चुनौती नहीं है। लेकिन क्या बनना है और किस क्षेत्र में करियर बनाना हैं यह सोचना और समझना महत्वपूर्ण है, तभी हम उस ल

Etawah News: बिजली विभाग के करोड़ों का बिल बकाया के चलते कांशीराम कॉलोनियों की बिजली ठप

ब्यूरो संवाददाता इटावा: करोड़ों की बकायदारी को लेकर आज बिजली विभाग की कार्यवाई अमल में लाई गई है। साथ ही कालोनी के पास रहने वाले एक परिवार की भी बिजली गुल हो गई जबकि वह समय से अपना बिल जमा कर रहा है।  बताते चलें आज गुरुवार को दोपहर के समय गरीबों के आसरे कांशीराम कॉलोनी में तब हड़कंप कट गया। जब कॉलोनी में बड़ी तादात में पुलिस कर्मियों के विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी पहुंचे और बिना किसी से बातचीत किए विद्युत विभाग के लाइन मैन बिजली के खंभों पर चढ़ गए। एकाएक पांचों कॉलोनियों से पोलों से ट्रांसफार्मर में जाने वाली मैन लाइन के जम्फर काट दिए। जिससे पांचों कांशीराम कालोनी के सभी ब्लॉकों में रहने वालों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। कांशीराम कॉलोनी निवासी रानू ने बताया कि गर्मी का समय शुरू हो गया है और आज विभाग के अधिकारी और पुलिस कॉलोनी में पहुंचे और बिना बातचीत के लाइन काट दी है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ हर बार कैंप लगते है और उसमे बिल भी जमा किया जाता है। लेकिन, इस बार बिना किसी सूचना के लाइट काट दी गई कॉलोनी में छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी रहते है बिना पानी और बिजली के यहां

Etawah News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाईं हत्या की आशंका

ब्यूरो संवाददाता इटावा: भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम रतहरी में ग्रामीणों ने खेत में एक पेड़ पर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा। घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 20 वर्षीय भजन लाल के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक भजनलाल रात को खेतों पर पानी लगाने गया था। सुबह खेत के समीप बबूल के पेड़ पर रस्सी से उसका शव लटका मिला है। इस घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। भरथना कोतवाली प्रभारी विद्या सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने फांसी लगाई है। हालांकि कोई सुसाइड नोट युवक के पास से बरामद नहीं हुआ है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

Etawah News: वैश्य समाज का सर्वाधिक आर्थिक शोषण व उत्पीड़न हो रहा : डॉ. सुमन्त गुप्ता

ब्यूरो संवाददाता इटावा : राष्ट्र के विकास में राजस्व के माध्यम से सर्वाधिक योगदान करने वाला वैश्य समाज है, रोजगार के साधन भी प्राथमिकता के आधार पर कराता है। यूपी में वैश्य समाज की आबादी 16 प्रतिशत है जिसमे वैश्य समाज के सात उपवर्ग विद्यमान हैं। सामाजिक सांस्कृतिक एंव धार्मिक क्षेत्र में वैश्य वन्धुओं के सशक्त हस्ताक्षर हैं लेकिन राजनैतिक क्षेत्र में सर्वाधिक उपेक्षित होने के कारण इसी वर्ग का आर्थिक शोषण व उत्पीड़न होता है। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमन्त गुप्ता ने लाइनपार स्थित व्यापारी नेता राम शरण गुप्ता के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का 18 व 19 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय एंव प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन व अभिनन्दन समारोह का आयोजन देव गार्डन वर्मा चौराहा बांदा रोड फतेहपुर में किया गया है।  सम्मेलन में देश ब प्रदेश के सक्रिय व महत्वपूर्ण कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने जनपद के समस्त वैश्य समाज के लोगों से कार्यकर्ता सम्मेलन व अभिनन्दन समारोह में भाग लेने की अपील की है। प्रेसवार्ता में अखि

Etawah News: कांग्रेस नेताओ ने की प्रेसवार्ता, बोले मोदी जी…अडानी आपके है कौन?

ब्यूरो संवाददाता इटावा: कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने मोदी जी…अडानी आपके है कौन ? सवाल का स्लोगन जारी किया है। देश भर में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के आह्वाहन पर प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर मोदी सरकार से सवाल किया जा रहा है। लोक गीत गायिका नेहा राठौर को नोटिस जारी करने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा देश में बढ़ती महंगाई, उच्चतम बेरोजगारी और शासन की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए सरकार के प्रायोजित एजेंडे का दंश पूरा देश झेल रहा है। एक जिम्मेदार विपक्षी दल होने के नाते हम घोटालों से चिंतित हैं। आज "हम अडानी के हैं कौन" को लेकर प्रेस वार्ता कर रहे हैं। उन्होंने कहा देश जानना चाहता है कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति बनाने से क्यों डर रही है। हम जानना चाहते हैं टैक्स हेवन देशों से संचालित होने वाली विदेशी शैल कंपनियों से भारत आने वाले काले धन का असली मालिक कौन है ? अडानी समूह बहुत ही कम समय में भारत के हवाई अड्डों का सबसे बड़ा संचालक कैसे बन ग

Etawah News: भाजपा राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने बजट को सराहा, आम जनता के लिए सर्वोत्तम बजट

ब्यूरो संवाददाता इटावा: रेल मार्ग से इटावा में पहुंचे केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। यूपी सरकार के बजट को आम जनता के लिए बेहतर बताया। केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सूबे में बेहतर काम कर रही है। इसी वजह से आए दिन विपक्ष सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा करता है। आज का बजट हर शख्स के लिए मुफीद है। इसी लिए बजट को लेकर विरोधी दल सरकार पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। यूपी में का....बा गाना गाकर सरकार पर सवाल उठाने वाली गायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस दिए जाने को लेकर भानु प्रताप वर्मा ने कहा उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसलिए वह अपनी कोई राय स्पष्ट नहीं करेंगे।

Etawah News: जन चेतना समिति के तृतीय निशुल्क शिक्षण केंद्र का शुभारंभ

ब्यूरो संवाददाता इटावा: रामलीला रोड शिवनारायण मड़ैया समुदायक केंद्र पर मुख्य अतिथि विश्वर अली  जी(आर. आई) साहब व माउंट लिट्रा जी. इंटर कॉलेज के संस्थापक अतिवीर सिंह यादव जी  द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर जन चेतना समिति के तृतीय निशुल्क शिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात आए हुए अतिथियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संस्थापक राघवेंद्र सिंह यादव जी व संचालन प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार चतुर्वेदी जी ने संयुक्त रूप से किया। आर. आई विषवर अली साहब ने अपने संबोधन में समिति की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये परोपकार का कार्य कर समिति के पदाधिकारी देश के एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का निर्वाह कर रहे हैं। इस अवसर पर आदरणीय अतिवीर सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को समर्पित,अनुशासित व निरंतरता के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ताकि देश के निर्माण में वो अहम भूमिका निभा सकें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष रूपेश भदौरिया जी,व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुरेश यादव जी, प्रदेश सचिव अजय राजपूत जी,जिला अध्यक्ष ब्रजेश प्

Etawah News: बदहाली के आंसू बहा रहा मिनी सचिवालय, गेट पर लटके ताले, भटक रहे लोग

ब्यूरो संवाददाता इटावा/बसरेहर: विकासखंड बसरेहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुहब्बतपुर लुधपुरा पंचायतघर को मिनी सचिवालय का स्वरुप नहीं दिया जा सका। स्थिति यह है कि 14 लाख से बने इस भवन में कोई बैठता नहीं हैं, यहां ताला लगा रहता है और गांव के लोगों को अपने कामकाज के लिए भटकना पड़ता है। यहां पंचायत सहायक भी नहीं आता। इस भवन में ताला जड़ा होने के कारण ग्रामीणों को मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार नकल, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि का लाभ लेने के लिए विकास खंड कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़ता है। गांव के लोगों को परेशानी ना हो इसलिए सरकार ने हर ग्राम पंचायत में पंचायत घर में एक पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई लेकिन यहां पर 4 माह से पंचायत सहायक की नियुक्ति न होने से गांव के लोग विकास खंड कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान हुन्डीलाल राजपूत ने बताया पंचायत घर में पंचायत सहायक की नियुक्ति न होने के कारण ग्रामीणों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। गांव के वेदराम जाटव ने बताया 8 माह पहले विकास खंड कार्यालय पर पेंशन के लिए कागजात जमा कर दिए तब से लेकर अब तक पंचायत घर से लेकर विकास खंड कार्यालय