Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

त्योहारों की तैयारी वर्ष भर, उसकी रस्मअदायगी की तैयारी जेब पर, समन्वय बिठाने के लिए सोच और संकल्प

लेखक : डॉ धर्मेंद्र कुमार प्राचीन काल में पेट भरने के लिए जरूरी था कि खाद्य पदार्थों को कैसे जुटाया जाय जिससे पेट की भूख शांत शरीर को एनर्जी मिल सके। तब प्रकृति में पल रहे जीव जंतु और कृषि ही व्यक्ति का एकमात्र सहारा रही होगी । यह सर्व विदित है उद्योग धंधो से पहले कृषि और कृषि पर निर्भर मानव जाति पशु, पक्षी दीर्घकाल तक कृषि पर निर्भर रहे हैं ।यही शाश्वत है ,और सत्य है तथा वैज्ञानिक भी ।  इसी कारण प्रत्येक त्यौहार को खुशियां मनाने हेतु  फसल का आगमन या फसल बुवाई के समयमनाया गया। त्योहारों का यही वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रतीत होता है ।  सत्य आधारित मानक से जरा सोचो होली पर गन्ना ,गेहूं की बाली, जौ की बाली का प्रयोग किया जाना, दीपावली के शुभ अवसर पर धान की खील, मिठाई निर्मित खांड का प्रयोग , देवोत्थान पर गन्ना का पूजन जिसमें तिल के लड्डू ,बाजरे की टिकिया , संक्रान्ति पर चावल की खिचड़ी का बनना,लोहड़ी पर मक्का की खील का प्रयोग तथा रक्षाबंधन पर फसल बुवाई के लिए भुजरियां  प्रत्येक किसान अपने प्रत्येक खेत की मिट्टी में घर पर छोटे पात्र में बुवाई कर यह चेक करता है कि उक्त खेत में फसल कैसी होगी , अर

Etawah News : यमुना तट पर भारत विकास परिषद इटावा तुलसी ने की यमुना आरती

ब्यूरो संवाददाता इटावा : भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज शाम यमुना जल संरक्षण एवं घाटों की स्वच्छता हेतु यमुना समग्र इकाई इटावा के संयोजक अवनीन्द्र जादौन के संयोजन में चलाई जा रही जन जागरूकता मुहिम के अंतर्गत प्रत्येक पूर्णमासी को यमुना आरती का आयोजन यमुना तलहटी स्थिति ग्यारह रुद्रीय शिव, व पीतांबरा माता मन्दिर पर किया जाता है, इसमें श्रावण मास की पूर्णिमा को आज शाम तुलसी शाखा ने दीपदान कार्यक्रम में सहयोग किया।  इस कार्यक्रम में सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं लगभग  एक सैकड़ा से अधिक गणमान्य नागरिक व समाज के  सेवा कार्य से जुड़े  लोगों की उपस्थित रही। आज की आरती के समय तुलसी की वरिष्ठ सदस्य प्रीतम खन्ना, संगठन सचिव अंजू चौधरी, सचिव मंजू सिंह, अरुण कुमार  एवं पंकज कुमार सिंह चौहान सहित अन्य तुलसी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। Advertising Section: 

Etawah News: खेत में लगे कटीले तार के करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

संवाददाता: आशीष कुमार  इटावा/जसवन्तनगर : थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नरिया में खेत में मक्का की फसल की रखवाली के लिए रात में सो रहे युवक की बिजली करंट लगने से दर्द नाक मौत हो गई। विवरण के अनुसार बुधवार की तड़के करीब चार बजे पानी की बरसा तो युवक 31वर्षीय निलेश राठौर पुत्र स्व. रामनरायन राठौर घर के लिए  जैसे ही मक्के के खेत से बाहर निकला ही था कि खेत में लगे जानवरों से सुरक्षा के लिए खेतों के चारों तरफ लोहे के कटीले तारों में बिजली करंट की चपेट में आ गया और कुछ ही समय बाद युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक निलेश राठौर दो भाईयों में बडा भाई है जिसकी शादी छः वर्ष पूर्व नीलम से हुई थी मृतक के दो पुत्र पांच वर्षीय ऋतिक व तीन वर्ष का कार्तिक हैं मां अमृतश्री भाई अमर बाबू पत्नी नीलम समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Etawah News: 250 यूनिट बिजली मुफ्त मांग पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल देगा ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में 1 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे  माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को दिया जाएगा। जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए अन्य प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान पंजाब दिल्ली आदि प्रदेशों में बिजली उपभोक्ताओं को राज्य सरकारों द्वारा मुफ़्त बिजली दी जा रही है उत्तर प्रदेश में बिजली के नाम पर जनता और व्यापारियों से बिजली दरों के नाम पर अधिक रकम वसूल की जा रही है। 1 सितंबर को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल आम जनता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगा भेजेगा।युवा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाहा  युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा ने अपील करते हुए कहा है ज्ञापन में अधिक से अधिक व्यापारी शामिल हो।

Etawah News: गैस सिलेंडर सस्ते करने पर सरकार का व्यापार मण्डल ने जताया आभार

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : केंद्रीय कैबिनेट के घरेलू गैस सिलिंडर 200 रुपये सस्ता किए जाने से यूपी के 4.61 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। एक मोटे अनुमान के तहत उन्हें साल में 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा सब्सिडी मिलेगी।  भारतीय उधोग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि रक्षाबंधन के पर्व पर यह बहनों के लिए उनका बड़ा उपहार है। महिला जिलाध्यक्ष रीना जैन ने कहा इससे गृहस्थी चलाना आसान हो जाएगा करोड़ों माताओं-बहनों को स्नेह पर्व रक्षाबंधन का उपहार देने के लिए मातृशक्ति की ओर से भी प्रधानमंत्री का आभार जताया।  महिला जिला महामंत्री दीपिका गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का निर्णय किया है मोदी सरकार का प्रत्येक निर्णय गरीब कल्याण तथा जनमानस की बेहतरी के लिए समर्पित है। भारतीय उधोग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने सरकार का आभार जताते हुये कहा कि आम जन के जीवन को सुखद बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलिंडर को 200 रुपये सस्ता

Etawah News : गन्ना मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक, सपा कांग्रेस पर कसा तंज

ब्यूरो संवाददाता इटावा : उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया। साथ ही किसानों, बिजली व्यवस्था, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना, डेंगू, मलेरिया जैसी स्वास्थ्य संबंधी मामलों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। रामनगर फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। मिडिया से बात करते हुए मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म धोखा वाले बयान पर कहा कि, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष उनको बरेली और आगरा कुछ दिन के लिए भर्ती करवा दें तो शायद वह ठीक हो जाएं। प्रियंका गांधी बनारस से चुनाव लड़ सकती हैं इस सवाल पर कहा कि, पूरी दुनियां जान चुकी है मोदी जी वो हिंदुस्तान के नहीं पूरी दुनियां के नेता हैं। चुनाव तो किसी के समक्ष कोई भी लड़ सकता है, लेकिन मोदी जी के सामने चुनाव लड़ना सूर्य को दिया दिखाने जैसा है, कोई भी चुनाव लड़ सकता है। पंजाब में एक व्यक्ति ने देश के सभी चुनाव लड़ें चुनाव कोई भी लड़ सकता है। घोसी उपचुनाव को ले

Etawah News : एसएसपी आवास मे निकला 5 फ़ीट लम्बा सांप, सर्पमित्र डॉ आशीष ने किया रेसक्यू

ब्यूरो संवाददाता इटावा : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आवास में एक लगभग 5 फ़ीट लम्बा घोड़ा पछाड़ सर्प आवासीय परिसर में गार्डन के किनारे की दीवार से लगे बिजली के बोर्ड के पीछे छुपा बैठा था तभी किसी सुरक्षा गार्ड की नजर उस सर्प पर पड़ी। जिसकी सूचना वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को पीआरओ सेल प्रभारी द्वारा दी गई जिसके बाद डॉ आशीष 5 मिनट में ही मौके पर पहुंचे और उस घोड़ा पछाड़ सर्प को काबू में कर सुरक्षित तरीके से पकड़ कर बिना नुकसान पहुंचाए ही प्राकृतवास में ले जाकर छोड़ दिया।  एसएसपी संजय वर्मा ने लोगों से की सांपों को बेवजह न मारने की अपील सर्प के सुरक्षित रेस्क्यू करने पर एसएसपी संजय वर्मा ने डॉ आशीष का विशेष आभार प्रकट करने के साथ उन्हे प्रोत्साहित किया । रेस्क्यू के मौके पर मौजूद सभी सुरक्षा गार्डों को डॉ आशीष द्वारा जहरीले सर्प दंश के इलाज के बारे में जागरूक किया गया। एसएसपी संजय वर्मा ने कहा कि,ये सभी बेजुबान वन्यजीव हमारी राष्ट्रीय धरोहर है और ये सर्प भी हम सभी के मित्र ही होते है धरती पर ये वन्यजीव ही है जो चूहों को खाकर हमारे पर्याव

Etawah News : सफारी पार्क में जानवरो की मौत पर सपा नेताओं ने ज्ञापन दिया

ब्यूरो संवाददाता इटावा: इटावा सफारी पार्क में लगातार जानवरो की मौत को लेकर सपा नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश सरकार में इतना बड़ा प्रोजेक्ट इटावा सफारी पार्क के रूप में जनपद को मिला था।  गोपाल यादव ने कहा जानवरो की मौत सरासर लापरवाही का मामला है। गोपाल यादव ने कहा कि इतने बड़े प्रोजेक्ट को संरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इसको ठीक से चलाया जाए तो जो पर्यटक आगरा आएंगे वो इटावा सफारी पार्क भी आएंगे इससे इटावा का विकास होगा और विश्व स्तरीय सफारी से पूरे प्रदेश का दुनिया भर में नाम होगा और राजस्व भी मिलेगा। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू ने कहा कि यदि सफारी का विकास होगा और यहां पर्यटक आएंगे तो इटावा के निवासियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और यहां की बेरोजगारी दूर होगी।

Etawah News : संत विवेकानंद स्कूल में आयोजित हुई राखी बनाओ प्रतियोगिता, चंद्रयान राखी रही आकर्षण का केंद्र

ब्यूरो संवाददाता इटावा : रक्षा बंधन पर्व को लेकर शहर के आलमपुर हौज स्तिथ संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, राखी बनाने को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जहां स्कूल के येलो रेड ब्लू एवं ग्रीन हाउस के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए बेहद ही आकर्षित दिखने वाली राखी बनाई, इनमें सबसे आकर्षण का केंद्र चंद्रयान की कला कृति वाली राखी रहीं जिसको कक्षा 7 G की छात्रा श्यामली बंसल के द्वारा बनाया गया  राखी प्रतियोगिता के समापन पर बच्चो का उत्साहवर्धन करने पहुंचे  संस्था के प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने बच्चों के द्वारा हाथ से बनाई गई विभिन्न प्रकार की राखियां जिसमें फूल पत्तियों, रंग बिरंगे रेशम के धागे, चमकीले धागे, मोती सितारे स्पंज आदि से बनी राखियो को सराहा उन्होंने बच्चो की इस प्रतिभा की जमकर तारीफ की साथ ही प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने बच्चो को रक्षा बंधन के पर्व के महत्व को भी बताया राखी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए स्कूल के यलो हाउस के प्रमुख निर्देश सर, रे

Etawah News : बिजली चोरी मे 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

ब्यूरो संवाददाता इटावा : सुबह सुबह बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ जमकर छापेमारी की गई  अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल अधिशाषी अभियन्ता प्रथम श्रीप्रकाश के निर्देश मे उपखंड अधिकारी  पीयूष मौर्य और अवर अभियंता तथा प्रवर्तन दल  की संयुक्त टीम द्वारा पर 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र काली वाहन  से संबंधित क्षेत्र करनपुरा  पंसारी टोला आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया विघुत चोरी में वैभव श्रीवास्तव साधना गुप्ता सुशीला देवी अनीता अजीत सिंह विजय कुमार द्विवेदी सहित 06 लोग चोरी करते पाए गये  सभी की धारा 135 में प्राथमिकी एफआईआर दर्ज की जा गयी है। अधिशाषी अभियंता श्रीप्रकाश ने कहा कि बिजली चोरी और मीटर में छेड़छाड़ न करे अगर ऐसा करते पाये गये तो विघुत विभाग टीम द्वारा एफआईआर दर्ज की जायेगी चेकिंग के दौरान एसडीओ विवेक कुमार जेई शिवम् सहित फीडर के लाइन मैन मौजूद रहे।

रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए निशुल्क बस यात्रा।

संवाददाता रिषीपाल सिंह भाई-बहिन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त को सम्पूर्ण भारत में मनाया जायेगा। बिगत बर्ष की भांति इस बर्ष भी माता बहिनों व बेटियों के लिए बस यात्रा निशुल्क रहेगी।  जिसमे 29 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की मध्यरात्रि के 12 बजे तक माता बहिनें उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की सारकारी बसों में निशुल्क यात्रा कर सकती है। यह जानकारी योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हेंडिल से प्रेषित की है साथ ही सभी को रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।

Etawah News: परशुपुरा पशु मेला मालिक के पुत्र अनुराग पांडे नें ली उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता, बनें जिला कमेटी में सचिव

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : इटावा के प्रमुख व्यवसायी रहे परशुपुरा मेला मालिक स्व राजवीर पांडे (राजू पांडे) के पुत्र श्री अनुराग पांडे नें आज उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता ग्रहण कर सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया,व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अखिलेश वर्मा की उपस्थिति में उन्हें व्यापार मंडल की जिला कमेटी का सचिव नियुक्त किया। साथ ही उनसे आशा की कि वे अपनें पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए क्षेत्रीय व्यापारियों एंव किसानों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेंगे, तथा व्यापार मंडल को नयी ऊचाईयों तक पहुंचाये, इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष बंटी मंसूरी, प्रदेश मंत्री महिला सभा श्रीमती सुशीला राजावत, महिला जिलाध्यक्ष अर्चंना कुशवाहा, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

Etawah News: तीन दिवसीय प्रदर्शनी का नगर मजिस्ट्रेट ने किया शुभारंभ

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन नुमाइश ग्राउंड मैं किया जा रहा है। प्रदर्शनी में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया जाएगा। प्रदर्शनी में आम जनमानस के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा की गईं। विभिन्न कल्याणकारी कार्य एवं संचालित योजनाओं , मुफ्त इलाज, युवाओ को नौकरी, मिशन रोजगार, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, महिला सशक्तिकरण, कृषि आदि से सम्बंधित आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कराया जाएगा। प्रदर्शनी के माध्यम से वर्तमान सरकार के बहुत सारे कीर्तिमान स्थापित हुए हैं वह जनता तक पहुंचाये जाएंगे। उसकी थोड़ी-थोड़ी झलकियां इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम नागरिकों के दिखाने के लिए यहां पर व्यवस्था की गई है। प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव,अशोक कुमार यतेंद्र पाल कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Etawah News: मानिकपुर मोड पर गहरा गढ्ढा होने से आवागमन बाधित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : मानिकपुर मोड पर गहरा जानलेवा गड्ढा लोक निर्माण विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दिखता जबकि यह स्थान आवागमन के हिसाब से अत्यंत व्यस्त रहता है जो नेशनल हाईवे जैसे व्यस्त मार्ग और भिंड ग्वालियर बाईपास का जॉइंट पॉइंट है यहीं से ग्वालियर भिंड के लिए छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है और इस गड्ढे के कारण कई दुर्घटना यहां पर हो चुकी हैं।  लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है यह गड्ढा भाजपा सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को पलीता लगा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने इस गड्ढे को तुरंत भरने की मांग संबंधित अधिकारियों से की है  जिससे कोई बड़ी घटना ना हो सके। मांग करने वाले में मुकेश बाबू चौधरी, डॉ सुशील सम्राट समाजसेवी, अनिल चौधरी, गौरव पंडित, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रशांत बरुआ, संदीप तिवारी, नरेश नायक, रितेश कठेरिया, रवि पाल, मनोज तिवारी, अतेंद्र चौधरी, रोहित चतुर्वेदी आदि शामिल है।

Etawah News: कवर बिज्जू मिलने से मुहल्ले में मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : करमगंज कालोनी के एक घर मे अद्भुत जानवर निकलने से हड़कंप मच गया। लोग अद्भुत जानवर को देखने के लिए पहुंचने लगे। जानवर की सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर विक्रम सिंह चौहान ने सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान एवं वन क्षेत्राधिकारी बढ़पुरा अशोक कुमार शर्मा को सूचना दी। सभासद करमगंज वार्ड अभिषेक त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर अद्भुत जानवर को स्थानीय लोगो के साथ घेरे रहे। वन विभाग एवं स्कॉन रेस्क्यू टीम ने कबर बिज्जू को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ लिया। डीएफओ अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन में जाचोपरान्त प्राकृतिक वास में छोड़ा गया। वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने बताया कि कबर बिज्जू है और इसे कॉमन पाम सिविट के नाम से भी जाना जाता है। यह पुराने घर एवं खंडहरो मे रहता है यह सर्वाहारी जीव है। बचाव अभियान मे वन दरोगा रविंद्र मिश्रा, ताबिश अहमद, सार्थक व सोरभ सिंह आदि का सहयोग रहा।

Etawah News: मदन हॉस्पिटल मे डॉ विकास यादव ने किया कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : एसएमजीआई द्वारा संचालित मदन मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल इटावा में नगला ढ़काऊ निवासी सुधीर कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष का कूल्हा किन्हीं कारणों से खराब हो गया था जिसे परिजनों ने कई जगह दिखाया लेकिन जब सुधीर को कहीं आराम नही मिला तब अंततः परिजन सुधीर कुमार को मदन हॉस्पिटल लेकर आये जिसके बाद ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ विकास यादव व उनकी सहयोगी टीम की देखरेख में सफलता से सुधीर का ऑपरेशन कर उनका कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि सुधीर का यह ऑपरेशन बिल्कुल सफल रहा है सुधीर जल्द ही अपने पैरों पर खड़े होकर चलेंगे। इससे पूर्व सुधीर न तो पैदल चल पा रहे थे और न ही ठीक से खड़े हो पा रहे थे।  उन्होंने कहा कि शुरू से ही मदन हॉस्पिटल का सस्ती दरों पर इलाज मुहैया कराने का जो दृढ़ संकल्प के तहत आज भी मात्र 1 रुपये का ही पर्चा बनाया जा रहा है। मदन हॉस्पिटल में कूल्हा एवं घुटने का खराब होना सभी प्रकार के फ्रेक्चर, ट्रामा, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, पेट संबंधी, पेशाब संबंधी रोग, एपेंडिक्स, हर्निया, हाइड्रोसील, बबासीर, फिश्चुला, पित्त की थैली, गुर्दे की प

Etawah News: करंट लगने से मासूम की मौत।

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा/बसरेहर : थाना क्षेत्र बसरेहर के अन्तर्गत कस्बा की मस्जिद बाली गली के पास आज की सुबह लगभग 9 बजे घर में खेल रहे तीन वर्षीय मासूम बालक विनायक उर्फ बसु पुत्र अंकुर दुबे की कूलर से करंट लगने से मौत हो गई। घटना के समय बसु छत पर बने कमरे के बाहर खेल रहा था वही पर एक कूलर भी लगा था जिसमे करंट आ रहा था जिससे परिजन अनजान थे। मासूम ने खेलते समय कूलर को छू लिया जिससे वह करंट की चपेट मे आ गया और झटपटाता हुआ वहीं गिर कर बेहोश हो गया, उसके साथ खेल रहे चचेरे भाई ने नीचे चिल्ला कर बताया कि विनायक को कुछ हो गया है इसके बाद उसे तत्काल बसरेहर अस्पताल लाया गया जहाँ से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। जर्जर सड़क भी बसु की मौत की जिम्मेदार ? इटावा बरेली हाइवे की स्थिति कई वर्षो से जर्ज़र है सडक पर बड़े बड़े गड्डे चीख-चीख कर शासन व प्रशासन को कोसते है, खराब सडक होने से हादसे भी होते रहते है जिसमे कई लोग अपनी जान भी गवा चुके है। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब बसु को करंट लगने के बाद बसरेहर अस्पताल से तत्काल मासूम को एंबुलेंस के माध्यम से

Etawah News: नई मंडी के व्यापारियों ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री संदीप बंसल के निर्देशन पर जिला संरक्षक गणेश प्रसाद अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान के नेतृत्व में नई मंडी इटावा पर आज व्यापारी जोड़ो अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की नई मंडी अध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा जिला प्रवक्ता इकरार अहमद की संस्तुति पर जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा ने व्यापारी सौरभ कुमार मोहम्मद साजिद अब्दुल मन्नान मोहम्मद नाजिम  मोहम्मद उवैस मोहम्मद नदीम सहित बड़ी संख्या में नई मंडी के व्यापारियों ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की सदस्यता ग्रहण की सभी सदस्यों को व्यापार मंडल का प्रमाण पत्र सदस्यता रसीद फूलमाला पट्टा पहनकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ संतोष राठौर जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी नगर मंत्री अनिसुद्दीन मोनू ने कहां मंडी में गंदगी रहती है  एवं समुचित लाइट की व्यवस्था नहीं है इसको ल

Etawah News:लायन सफारी इटावा के कुनबे में बढ़ा एक और सदस्य, बिजनौर से लाया गया एक और तेंदुआ

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : सामाजिक वानिकी प्रभाग, बिजनौर के नगीना रेंज के ग्राम दयालपुरा से रेस्क्यू कर तेन्दुआ इटावा सफारी पार्क लाया गया। यह तेन्दुआ दिनांक 26/27 अगस्त की रात्रि लगभग 02.00 बजे इटावा सफारी पार्क में लाया गया।  रेस्क्यू किया गया तेन्दुआ पूर्ण वयस्क है तथा पूर्ण रूप से स्वस्थ है। उक्त रेस्क्यू कर लाये गये तेन्दुआ की सघन निगरानी एवं देखभाल पशु चिकित्सक इटावा सफारी पार्क, इटावा द्वारा की जा रही है।

Etawah News: सी.बी.एस.ई मैथ वर्कशाप का दो दिवसीय आयोजन संत विवेकानंद में हुआ आयोजित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : सी बी एस ई सेकेंड्री लेवल मैथ वर्कशॉप ( कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) का दो दिवसीय आयोजन आज से आलमपुर हौज स्तिथ संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री स्कूल इटावा में शुरू हुआ। वर्कशॉप में पहुंचे मुख्य अतिथि के के पी जी इटावा के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता का स्वागत संस्था के प्रधानाचार्य सिटी कोर्डिनेटर डॉक्टर आनंद के द्वारा माल्यार्पण कर किया गया साथ ही कार्यक्रम में जौनपुर से पधारे रिसोर्स पर्सन श्री प्रमेंद्र सिंह का स्वागत भी माल्यार्पण कर संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। मैथ वर्कशॉप की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के   प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष गणित विभाग प्रोफेसर डॉक्टर मनोज गुप्ता का कार्यक्रम में आने पर विशेष आभार प्रकट करते हुए वर्कशॉप में इटावा एवं अन्य जनपदों से पधारे शिक्षको का भी आभार प्रकट किया। इस मौके पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर मनोज गुप्ता ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए

Etawah News: डॉ भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के मिशन को गति देने को इटावा लोकसभा क्षेत्र से डॉ.धर्मेंद्र लड़ सकते हैं चुनाव

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी हर दल ने शुरू कर दी है लेकिन उन्होंने अपने प्रत्याशियों को हरी झंडी नहीं दी है । किंतु इन सब बातों से हटकर बसपा सुप्रीमो मान्यवर कांशीराम को इटावा संसदीय क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने के समय युवा विंग की कमान संभालने वाले उस समय के छात्र नेता रहे डॉ. धर्मेंद्र ने बसपा सुप्रीमो को चुनाव जिताने के लिए अपनी टोली के साथ जसवंत नगर विधानसभा से लेकर इटावा, लखना ,अजीतमल और औरैया विधानसभाओ तक नीली झंडा लगी साइकिलों से गांव गली खेत और खलिहानों तक को दो पैर और दो पहियों से साइकिल यात्रा कर ,उन्होंने अपनी छात्र मंडली के साथ मिलकर तथा सैकड़ो मील चलकर अपनी महत्वपूर्ण  भूमिका  मान्यवर कांशीराम को जिताने में निभाई थी ।  गुदड़ी के लाल डॉ.धर्मेंद्र कुमार की मारक क्षमता है 'सादा जीवन उच्च विचार'  डॉ.धर्मेंद्र की सामाजिक ,राजनीतिक क्षेत्र में अलग पहचान बन गई थी। उस समय डॉ. धर्मेंद्र मान्यवर कांशीराम के चुनाव इंचार्ज रहे खादिम अब्बास के सानिध्य में आए थे । उस समय खादिम का मान्यवर कांशीराम के चुनाव लड़ने के लिए उन्हें घर-घर तक पहु

Etawah News प्रधानाध्यापक को अगवा कर रंगदारी वसूलने वाला दबोचा, अवैध हथियार मोबाइल नगदी व इको कार बरामद

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : थाना पुलिस द्वारा उतरई विद्यालय के प्रधानाध्यापक का अपहरण कर 50,हजार- रुपये की रंगदारी वसूलने वाले एक अभियुक्त को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से अपहरण कर वसूले गये 10,200/- रुपये, घटना में प्रयुक्त ईको वैन, मोबाइल तथा तमंचा व कारतूस  बरामद किये गए। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की। वादी अवनीश कुमार मधुर पुत्र श्रीराम निवासी निलोई (प्राथमिक विद्यालय उतरई के प्रधानाध्यापक) द्वारा थाना जसवंतनगर पर तहरीर दी गयी कि  22 अगस्त को जब वह विद्यालय से ग्राम कुंजपुरा में संकुल मीटिंग हेतु जा रहे थे तो छिमारा रोड  के पास कार तथा मोटर साइकिल पर सवार कुछ लोगो ने मुझे जबरन गाडी में बैठा लिया तथा उसके परिजनों से 50000/- रुपये की रंगदारी वसूल ली गयी । तहरीर के आधार पर थाना जसवंतनगर पर तत्काल धारा 364/386/511 भादवि पंजीकृत किया गया।  अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर से पुलिस टीम का गठन किया गया ।  बीती रात

Etawah News: आपदा प्रबंधन द्वारा जारी किये गए बार कोड से तुरंत मिलेगी जनकारी

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अनूठी पहल भूकंप, आकाशीय बिजली, बाढ़ एवं सर्पदंश से बचाव के उपाय आपदाओं से होने वाली जनहानि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से इस बारकोड को तैयार कराया गया है, जिसे किसी भी मोबाइल में स्कैन करते ही आपदाओं, सर्पदंश से बचाव की जानकारी तुरंत मिलेगी बार कोड को सोशल मीडिया के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जानकारियों के अभाव एवं समय पर उपचार के न मिलने पर अनगिनत लोग अपनी जान गंवा देते है। इस बारकोड के माध्यम से आपदाओं से निपटने की जानकारी मिल सकेगी, इसके अलावा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनअभियान चलाकर भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है। जिला आपदा विशेषज्ञ अवनीश दुबे ने बताया कि सांप काटने की जगह को साफ व सूखे कपड़े से ढ़क दें, उन्हें शांत और स्थिर रहने के लिये कहें, घाव को तुरन्त साबुन या गर्म पानी से साफ करें, सांप के काटने पर पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले जायें। सर्पदंश के तंत्रिका तंत्र जैसे मस्तिष्क पर असर होना, बेहोशी आना, नींद आना, पलकों का भारी होना, सांस लेने में तकलीफ होना, डंक लगने

Etawah News: पी डब्लू डी मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के क्षेत्रीय मंत्री बने प्रीतम भारद्वाज

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : आगरा में दिनांक 24 एवं 25 अगस्त को संपन्न हुए पी०डब्लू०डी० मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय अधिवेशन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद इटावा के प्रमुख उपाध्यक्ष प्रीतम भारद्वाज निर्विरोध क्षेत्रीय मंत्री निर्वाचित हुए है। प्रीतम भारद्वाज के निर्विरोध क्षेत्रीय मंत्री निर्वाचित होने पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद इटावा की ओर से उनका भव्य स्वागत कर बधाइयां दी गई।  इटावा आगमन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद इटावा के संरक्षक राजीव यादव, जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह धनगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, जिला मंत्री डॉ धर्मेंद्र यादव, संप्रेक्षक राकेश सक्सेना, कोषाध्यक्ष राजीव वाल्मीकि, अध्यक्ष संघर्ष समिति धर्मेंद्र कुमार, अटेवा अध्यक्ष अजय यादव, अटेवा पर्यवेक्षक राजेश जादौन, अनिल बाजपेई , श्याम प्रकाश यादव,मनोज कुमार, राम कुमार शाक्य, अरुण कुमार, प्रवीण पांडे, अंशुल चौहान, शिवराम सिंह, विकेश यादव, रजनीश राठौर, सिंटू शर्मा, सुदीप त्रिपाठी, विनोद कुमार पाल सहित दर्जनों कर्मचारी ने अपने संगठन के पदाधिकारी का भव्य स्वागत किया।

Etawah News: पानकुंवर इंटरनेशनल में मनाया गया महिला समानता दिवस

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में महिला समानता दिवस के कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव ने अपने विचार रखते हुए सभी को बताया कि समाज में महिलाओं का विशेष एवं अतुलनीय योगदान है।  इसी क्रम में आज छात्र-छात्राओं के बीच राखी बनाओ एवं थाल सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राखी बनाने के लिए बच्चों ने मोतियों, रेशमी धागों ,वेलवेट पेपर एवं अन्य सामग्रियों का इस्तेमाल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक राखियां बनाई। सभी कक्षाओं से प्रथम ,द्वितीय एवं द्वितीय छात्र-छात्राओं की राखियों को पुरस्कृत करने हेतु चयनित किया गया।  समस्त प्रतियोगिताओं को आयोजित करने में विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रबंधक ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अपने संकल्प को दोहराया।

Etawah News: गौ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अन्तर्जनपदीय 15,000/- रुपये के इनामिया वांछित गौ तस्कर को पुलिस मुठभेड के दौरान अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार। एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में  एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस और चौबिया पुलिस ने एक गौतस्कर कानपुर देहात के चाँदपुर निवासी कल्लू खा को नगला पछाय की पुलिया से अवैध तमंचा और कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार। इससे पूर्व 8 अगस्त को ऊसराहार पुलिस ने कल्लू खा के साथी दिलशाद अहमद व मौहम्मद सैफ को गौतस्करी के लिये कंटेनर में भर कर ले जाये जा रहे 34 गोवंश सहित गिरफ्तार किया था। 12 अगस्त को वांछित अभियुक्त आबिद पुत्र अबू सलेम को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया था। उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ0नि0 मंसूर अहमद थानाध्यक्ष चौबिया, उ0नि0 मंगल सिंह की संयुक्त टीम ने पुलिया बल के साथ कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार।

Etawah News: भारत विकास परिषद इटावा तुलसी ने कराया राखी बनाओ व पूर्व सैनिकों को बांधो कार्यक्रम

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : स्वस्थ, समर्थ, संस्कारित व आत्मनिर्भर भारत बनाने को संकल्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा सांस्कृतिक मास के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज महिला समानता दिवस के अवसर पर इटावा नगर के पक्का बाग स्थित रिनैसा एकेडमी मे राखी बनाओ व पूर्व सैनिकों को बांधो नामक प्रतियोगिता विद्यालय की प्रधानाचार्य व कार्यक्रम संयोजिका सुशीला राजावत के संयोजन में आयोजित की गई।  इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही सुंदर राखियां बनाई जिसमें नीर, क्षीर, विवेकी निर्णायक की भूमिका व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा ने पूर्ण की।  तुलसी शाखा की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शमीम बेगम एवं नवीन सदस्य मौसमी ने परिणाम घोषित करते हुए संयुक्त रूप से बताया कि आज की प्रतियोगिता में लगभग सात दर्जन  विधार्थियो ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान हेतु कृति, द्वितीय स्थान को प्राची एवं तृतीय स्थान को गुंजन यादव का चयन किया गया है, जबकि सांत्वना पुरस्कार हेतु मुस्कान एवं प्रतीक्षा चयनित हुई है। प्रतियोगिता के उपरांत विद्यालय में अतिथि रूप में आये भूतपूर्व सैनिकों  में  जितेंद्र सिंह भदौरिया,

Etawah News: व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में उठाई ठेले और ऑटो से लगने वाले जाम की समस्या

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : प्रदेश सरकार द्रारा व्यापारियों की समस्याओ को दृष्टिगत रखते हुये व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक वैठक पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी कपिल देव सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन करते हुये सीओ सिटी अमित कुमार ने  पिछली बैठक में आई व्यापारियों की समस्याओ के निस्तारण के सन्दर्भ में सदन को अवगत कराया।  भारतीय उधोग व्यापार मंडल जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा स्टेशन बजरिया पर चौराहे से लेकर जेल गेट तक हाथ ठेले स्थाई रूप से लगते हैं शाम के समय इसमें और इजाफा हो जाता है जिससे जाम की समस्या दिन भर रहती है और अराजक तत्वो का भी जमाबड़ा रहता है हाथठेलो को जेल के मेन गेट से आगे चौड़ी सड़क पर लगवाया जाये। शहर अध्यक्ष रजत जैन ने कहा शाम के समय पुरविया टोला रोड और नौरंगाबाद चौराहा पर ऑटो और ई रिक्शा वालो की बजह से भीषण जाम लगता है इसलिये वनवे ट्रैफिक का समय रात 9 बजे तक किया जाये।  जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा छोटे एवं गरीब व्यापारियों के राशनकार्ड कार्यालय में नही बनाये जा रहे हैं जबकि जनसेवा केंद्र पर अधिक पैसा लेकर बनाये जाते हैं। बैठक

Etawah News: बहुजन समाज पार्टी से सर्व समाज के व्यक्तियों को जोड़ने का आह्वान।

सवाददाता : आशीष कुमार  इटावा : बहुजन समाज पार्टी के आदेश अनुसार आज शनिवार 2023 को जसवंत नगर में एक मीटिंग  आयोजित की गई जिसमें बहुजन समाज पार्टी की नवयुक्त जिला अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जाटव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारी चर्चा हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष ने आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सांसद जीतने का आह्वान किया एवं सब समाज सर्व समाज के व्यक्तियों को जोड़ने का आह्वान किया जिसमें सुरजन सिंह जाटव जाटव कोऑर्डिनेटर जितेंद्र सिंह कोऑर्डिनेटर अनुराग जाटव विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद हाशिम खान एवं पूर्व सेक्टर प्रभारी रविंद्र सिंह सोनू हरिओम शाक्य सोनू आदि लोग रहे।

Etawah News: गौ तस्करी में फरार आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत एक गौ-तस्कर आरोपी को मुठभेड़ को दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड़ में गौ-तस्कर गोली लगने से घायल हो गया है। आरोपी ने अपने आप को पुलिस से घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग पुलिस की गोली से गौ-तस्कर घायल हुआ। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद की है। बता दें कि शुक्रवार सुबह तड़के मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करने वाला फरार गौ-तस्कर आरोपी जफर उर्फ जफरुद्दीन मोटर साइकिल से मध्य प्रदेश के भिंड जा रहा है। इस सूचना के आधार पर सीओ नगर अमित कुमार सिंह की अगुवाई में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान अपनी टीम के साथ सुनवारा बाईपास पर घेराबंदी की। अपने आप को घिरा हुआ देखकर आरोपी जफर ने इटावा की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने जफर को आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी, लेकिन जफर ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से च

Etawah News: अजगर ने चीतल पर किया हमला, रेस्क्यू टीम की कड़ी मसक्कत के बाद अजगर पकड़ा

ब्यूरो संवाददाता इटावा : सफारी पार्क में अजगर ने चीतल पर किया हमला, सफारी रेस्क्यू टीम ने कड़ी मसक्कत के बाद अजगर को पकड़ा। सफारी पार्क के डियर सफारी पार्क में आज शाम चीतल व सांभर को आहार डालने के पश्चात गस्त के दौरान एक अजगर एक मादा चीतल पर हमला करता हुआ पाया गया। वायरलैस से सूचना प्रसारित होने पर तत्काल सफारी की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची तथा अजगर को पकड़ने में सफल रही। पकड़े गये अजगर का वजन लगभग 45 किग्रा तथा लम्बाई लगभग 10 फीट है। चीतल व सांभर की सुरक्षा के दृष्टि से अजगर को पकड़कर डियर सफारी के बाहर बफर जोन में उसके प्राकृतवास में छोड़ा गया।  इस मौके पर सफारी पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेष श्रीवास्तव पशु चिकित्सक डा० राबिन सिंह यादव, बायोलाॅजिस्ट बी०एन० सिंह, वन दरोगा जवाहर लाल व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। अजगर को पकड़ने में कीपर श्री सुधीर कुमार, विनोद कुमार का योगदान उल्लेखनीय रहा।

Etawah News : महोत्सव की संचालन कमेटी के विस्तार के लिए दिया ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : इटावा महोत्सव की संचालन कमेटी में कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र के अधिवक्ताओं, पत्रकारों, समाजसेवियों, अध्यापकों, पूर्व वर्तमान प्रधानों, बीडीसी सदस्य व्यापारियों, जागरूक किसानों, व युवाओं की आजीवंन सदस्यता में भागीदारी के संबंध में समाजसेवी दीपक राज ने अपने साथियों के साथ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोंपा।          ज्ञापन में कहा गया है कि इटावा महोत्सव में पशु मेला एवं प्रदर्शनी का संचालन करने वाली कमेटी की आजीवन सदस्यता का विस्तार शहर के साथ-साथ कस्बे गांव व मजरे तक होना चाहिए जैसा कि विदित है लगभग 100 वर्ष से अधिक पुराने इटावा महोत्सव कमेटी में बने लगभग साड़े तीन सौ आजीवन सदस्यों की संख्या वर्तमान में घटकर अब नब्बे रह गई है इसमें भी काफी सदस्य इतने उम्र दराज एवं बृद्ध हो गए हैं कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं साथ ही काफी सदस्यों का कोई अता-पता भी नहीं है।            आगे बताया कि महोत्सव में आने वाले लोगों में ग्रामीण वासियों का प्रतिशत 90 से भी ऊपर रहता है जनपद का ग्रामीण तबका इटावा महोत्सव का बेसब्री से इंतजार करता है एवं महोत्सव में सबसे अध

Etawah News: स्ट्रीट वेंडर्स को पाँच लाख का दुघर्टना बीमा देने की घोषणा पर व्यापार मण्डल ने खुशी जताई

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : पीएम स्वनिधि योजना से जुड़कर काम कर रहे स्ट्रीट वेंडर्स को मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर देने पर भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने खुशी जताते हुये कहा सीएम योगी ने पीएम स्वनिधि योजना के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विकसित किए गए एंड टू एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म ई-पीएम स्वनिधि की प्रदेश में शुरुआत की है। ज‍िससे रेहड़ी-पटरी दुकानदारों आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकेगा।  उन्होंने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को घोषणा कि प्रदेश में जितने भी स्ट्रीट वेंडर्स पीएम स्वनिधि योजना से जुड़कर काम कर रहे हैं और इसके तहत पंजीकृत हैं, उन्हें राज्य सरकार 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध कराएगी। कोरोना काल में रेहड़ी पटरी दुकानदारों की आजीविका पर आए संकट से उन्हें बचाने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई है जिसकी माँग भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं व्यापारी कल्याण आयोग के चेयरमैन रविकांत गर्ग द्रारा विगत वर्षों से की जा रही थी।  इस योजना ने रेहड़ी पटरी दुकानदारो

Etawah News: सीडीओ की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या 'आई.ए.एस' की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न, सरकारी योजनाओं के लोन देने हेतु लाभार्थियों को न लगाने पड़े बैंको व ऑफिसों के अनावश्यक चक्कर, सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने सभी बैंकर्स को बैठक में रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के दिए निर्देश। सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता, सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत एस.बी.आई बैंक की अधिक पेंडेसी पाए जाने पर की नाराजगी व्यक्त। समस्त बैंकर्स को 'एनआरएलएम' की पेंडेंसी जल्द से जल्द निस्तारण कराने के सीडीओ ने दिए शख्त निर्देश, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधन को सीडीओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन बैंकों का प्रतिशत कम है उनसे लिया जाये लिखित में जवाब, मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बैठक में समस्त डाटा के साथ उपस्थित हो अन्यथा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Etawah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया थाना जसवंतनगर में औचक निरीक्षण

संवाददाता: मनोज कुमार जसवन्तनगर (इटावा) : बीती रात्रि देर शाम इटावा के बरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय वर्मा ने थाना जसवंतनगर का औचक निरीक्षण किया जिसमे करीब एक घंटे की बैठक में क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर अन्य मुख्य बिदुओ पर चर्चा।  एस एस पी संजय वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि हमारे आने का मुख्य मतलब तो जो प्रधानाध्यापक उतरई के साथ जो दिन दहाड़े बदमाशों ने कृत्य किया है उसको हमने एक चुनौती के रूप में लिया है वैसे तो हर घटना हमारे लिये हर समय चुनौती ही होती है पर इस घटना को हमने पहली प्राथमिकता के रूप में लिया है बदमाश कितने भी शातिर हों पुलिस से बच नहीं पायेंगे, पुलिस ने टीम गठित कर दी है घटना के खुलासे के लिये सक्रिय कर दिया गया है। अपराधियों के लिए केवल अड़तालिस घंटे में पकड़ लिया जाएगा।        इसी दौरान फील्ड में एकत्रित हुये सभी पुलिस कर्मियों को बारी बारी से कानून के नियमों के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि तुम पुलिस वाले गवाहों को उनकी गवाही से अवगत कराते हो या नहीं कौन सी कोर्ट में हो ऐसी तमाम विभागीय उच्च अधिकारियों के विषयों में जानकारी की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सामूहि

Etawah News : 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया, भगवान पार्श्वनाथ की निकली पालकी

ब्यूरो संवाददाता इटावा : जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी पर उल्लास से मनाया गया बुधवार सुबह से ही पुजारियों और जैन धर्म के अनुयायी वहां पहुंचने लगे थे भगवान पार्श्वनाथ को 23 विशेष लाडू सहित 23 किलो के लाडू  समर्पित किए गए हैं प्रथम लाडू समर्पित करने का सौभाग्य सोधर्म इंद्र श्री बंटी जैन इशान इंद्र श्री सुभाष चंद्र जैन नवनीत जैन पक्का बाग सनतइंद्र श्री गुलाब चंद जैन अजीत बाबू जैन को सौभाग्य प्राप्त हुआ। अतिशय क्षेत्र नशियां जी के अध्यक्ष संजीव जैन ठेकेदार महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद जैन मेजर  ने बताया कि जैन धर्म के अनुसार मोक्ष सप्तमी के दिन तीर्थंकर पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया जाता है पीत वस्त्र पहने  पुजारी नवनीत जैन बबुआ कामोद जैन जय कुमार जैन नेताजी सुबोध जैन प्रदीप जैन पीडी जैन आकाशदीप जैन आदि ने श्री जी की शांति धारा जलाभिषेक किया तत्पश्चात राजेश एंड पार्टी  प्रवीणा जैन लवली जैन संगीता जैन ने भक्ति भाव से श्री जी की पूजा अर्चना की सैकड़ो की संख्या में महिलाओं

Etawah News : गोस्वामी तुलसी की जयंती पर उन्हें नमन कर तुलसी ने गोष्ठी व अंत्याक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की।

ब्यूरो संवाददाता इटावा : स्वस्थ्य, समर्थ, संस्कारित भारत की परिकल्पना  को पूर्ण करने को संकल्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा आज शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज इटावा में महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के अवसर पर उनके द्वारा रचित साहित्य पर अंत्याक्षरी प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय मे आयोजित हुई गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साहित्य प्रेमी वरिष्ठ साहित्यकार देवेश शास्त्री  ने कहा कि यदि हमें प्रभु राम को पाना है तो उनके मानव रूपी जीवन से प्रेरणा लेकर  उनके आदर्श चरित्र को अपने जीवन में उतारना होगा इस भौतिकवादी  युग में राजपाठ को खुशी से त्यागने की सीख हमें रामचरितमानस से ही मिलती है क्योकि विश्व में कोई ऐसा अन्य उदाहरण नहीं जहां चौदह वर्ष तक शासन सिर्फ खड़ाऊ से चला हो।  विशिष्ट अतिथि व रामचरित मानस के प्रेमी एवं मर्मज्ञ  लालजी रामायणी ने मानस की अपने मधुर कंठ से चौपाई काव्य शैली में सुनाकर  सभी उपस्थिति लोगों को प्रेरित व मंत्रमुग्ध कर दिया साथ ही  संदेश दिया कि त्याग व समर्पण की शिक्षा हमें मानस से ही मिलती है इसलिए यदि हमें