Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

Etawah News: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहुति की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु आम जनमानस से अपील की। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि विपरीत दिशा में वाहन चालक पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करने की योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को सड़क दुर्घटना पर होने वाली घटनाओं पर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में घटित हो रही दुर्घटनाओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने कर्तव्यो का गम्भीरता पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया करें जिससे कि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके, उन्होंने यह भी निर्देश दिए  कि अनाधिकृत वाहन संचालन के विरूद्ध पूरे जनपद में संय

Etawah News: क्षतिग्रस्त चंबल पुल का एसडीएम ने क्षेत्राधिकारी संग किया निरीक्षण

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : जनपद व मध्यप्रदेश की सीमा पर ग्राम उदी के समीप स्थित क्षतिग्रस्त चंबल नदी के पुल का आज वुधवार को सदर एसडीएम विक्रम सिंह राघव के साथ क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान द्वारा निरीक्षण किया गया।  बढपुरा थानां क्षेत्र इटावा -ग्वालियर मार्ग स्थित उक्त चंबल पुल की पिछले पंद्रह दिन पूर्व पिलर संख्या छठवें की रोलर बियरिंग  क्षतिग्रस्त हो गयी थी। विभागीय अधिकारियों द्वारा पूर्व में मरम्मत का कार्य कर चुकी कंपनी को बुलाया गया तो 24 मई को ए एम बिल्डर्स पूर्व में कार्य करने वाली कंपनी की टीम चंबल पुल पर पहुंच कर डेरा डाल लिया था। लेकिन उनकी मांग के अनुसार पुल से भारी वाहनों का आवागमन बंद न हो पाने के कारण टीम वापस लौट गई।  विभागीय अधिकारियों की मांग पर आज वुधवार देर शाम को सदर एसडीएम द्वारा एनएच 92 के अधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर, और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ चंबल पुल का पैदल चलकर पुल का निरीक्षण किया गया। साथ ही क्षतिग्रस्त हिस्से का भी अवलोकन किया गया।सदर एसडीएम ने बताया कि आज हमारे द्वारा चंबल पुल का निरीक्षण किया गया है जिसकी  डीएम सर को रिपोर्ट दी

Etawah News: दुष्कर्म के बाद महिला के आपत्ति जनक फोटो वायरल करने बाला व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : थानां बढ़पुरा पुलिस द्वारा महिला से दुष्कर्म कर उसके आपत्तिजनक फोटो वायरल करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु अभियान के तहत जनपदीय थाना बढ़पुरा पुलिस द्वारा उपरोक्त कार्यवाही की गयी है। थानां क्षेत्र के एक गांव पीड़िता द्वारा दिनांक 24 मई 2023 थानां पर उसके साथ हुए दुष्कर्म  एवं  आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के सम्बन्ध में थाना बढ़पुरा पर तहरीरी सूचना दी गयी थी।सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना बढ़पुरा पर मु0अ0सं0 36/2023 धारा 376/323/506 भादवि व 67A IT Act पंजीकृत किया गया । मंगलवार की देर रात्रि को थाना बढ़पुरा प्रभारी अमित कुमार मिश्रा द्वारा उप निरीक्षक संजय कुमार, मुख्य आरक्षी श्याम बाबू,आरक्षी मो0जावेद,एवं आरक्षी सुनील कुमार आदि को साथ लेकर थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि तभी  मुखबिर की सूचना के आधार पर  कसवा उदी चौराहा से उपरोक्त अपराध संख्या 36/2023 धारासमय  376/323/506 भादवि एवं 67 ए आई टी

Etawah News: समलैंगिक कानून पर आर्य समाज ने मीटिंग कर जताया विरोध

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : आर्य समाज जसवंतनगर की मासिक बैठक दिनांक 30/5/23 दिन मंगलवार शाम के समय हुई जिसमें डॉक्टर स्वराज प्रकाश आर्य प्रधान जी कीअध्यक्षता में कोरम पूर्ति के पश्चात प्रारंभ हुई, जिसमें प्रस्ताव संख्या द्वितीय के अनुसार विचार विमर्श हुआ जिसमें की माननीय उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन समलैंगिक विवाह के फैसले पर कानूनी मान्यता दिए जाने वाली याचिका का हमारी समाज पुर जोर विरोध करती है। व मांग करती है कि माननीय उच्च न्यायालय ये एक ऐसा निर्णय है जिससे कि यह हमारी सामाजिक धार्मिक संस्कृति पर प्रहार है कृपया करके इस विषय पर पुनः विचार करें, समलैंगिक विवाह एक वास्तविक रूप से एक मानसिक विक्रति है कुछ लोगो मे यह शारीरिक विकृति भी हो सकती है। परन्तु उनकी समस्या को समाधान सामाजिक, धार्मिक रूप से मान्यता प्रदान करना यह  एक  सभ्य समाज व धर्म के लिए कुठारघात है।इसलिए हम आर्य समाज के लोग इसका विरोध करते है। वहाँ  बैठक में उपस्थित जन में डॉ व समाज सेवी कार्यकर्ता स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव, पवन वर्मा, राजीव पाठक, विजय सिंह, अमर चंद शर्मा, राकेश सक्सेना, डॉ विनोद प्रकाश श्रीवास्तव, सुधीर

Etawah News: महारानी अहिल्याबाई होल्कर के जन्मदिवस के अवसर पर शिवपाल यादव ने किया दीप प्रज्वलित

सवाददाता आशीष कुमार  इटावा/जसवन्तनगर : क्षेत्र के बलरई नहर पुल पर स्थित एक इंटर कॉलेज में महारानी अहिल्याबाई होल्कर जयंती के अवसर पर पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव धनगर समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डा. राम कुमार पाल ने किया। बलरई क्षेत्र के बीएसटी इंटर कॉलेज में धनगर जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में 298 वां अहिल्या बाई होल्कर जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में धनगर पाल बघेल समाज के प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव व जसवंतनगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित कर की।  इस दौरान कई अन्य वक्ताओं ने धनगर समाज को आगे बढ़ने के लिए अपने अपने वक्तव्य दिए वहीं अहीर गड़रिया भाई भाई का नारा एक बार फिर से ताजा किया गया और यादव जाति को बड़े भाई का दर्जा व बघेल समाज को छोटे भाई का दर्जा भी दिया गया। इस पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यदि मुझे बड़ा भाई माना गया है तो मेरा भी कर्तव्य ह

Etawah News: तहसील सभागार में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

संवाददाता, आशीष कुमार इटावा/जसवंतनगर : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें तंबाकू निषेध की शपथ भी दिलई गई। सभागर में हुए कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध किया गया है।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नायब तहसीलदार अवनीश सिंह ने की। उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन हानिकारक होने के साथ जानलेवा भी है। आज की युवा पीढ़ी तंबाकू के खतरों के बारे में जागरूक नहीं है इसी जागरूकता अभियान के तहत 31मई को राष्ट्रीय तंबाकू दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों के कारण कैंसर और दूसरी बीमारियों से दम तोड़ देते हैं,उन्होंने मौजूद लोगों को तंबाकू सेवन से दूर रह कर व नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पीएलबी ऋषभ पाठक ने बताया कि तंबाकू के बजाय भोजन संबंधी फसलें उगाने का किसान चयन करके, हम स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे सकते हैं, पारिस्थितिकी तंत्र को संरक्षित कर सकते हैं और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा को मजबूत कर सकते हैं। दुनिया भर में 30

Etawah News: जैन मुनि प्रतीक सागर का नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

संवाददाता: आशीष कुमार  इटावा : महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में क्रांतिवीर संत मुनि श्री 108 प्रतीक सागर जी महाराज का आगमन हुआ महाराज जी  मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे महावीर वेयर हाउस पर शाम के समय इटावा की तरफ से विहार करते हुए आये सुबह 7:00 बजे से उनका विहार महावीर वेयर हाउस नेशनल हाइवे से जसवंत नगर के महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा की ऒर हुआ, बिहार में बच्चे महिलाएं  पुरुष सभी उत्साह के साथ नजर आए, नगर आगमन में छोटे चौराहे पर राजकुमार जैन वीना जैन ने गुरुदेव का पाद प्रक्षालन व मंगल आरती की, मंदिर में पहुँचते ही गुरु देव का प्रक्षालन हुआ  तत्पश्चात प्रवचन हुए प्रवचन के दौरान महाराज जी ने बताया वर्तमान में युवा ही धर्म को आगे बढ़ा रहे है। धमालंबियो को नैतिक जीवन के सूत्र बताये, पेर में मोच ओर छोटी सोच से कभी आगे नही बड़ा जा सकता इसलिए उत्कृष्ट सोच रखे, हमेशा सकारात्मक ही स्वभाव रखे, निगेटिविटी कभी हावी न होने दे।महाराज जी के प्रवास के दौरान दैनिक कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेंगे,सुबह 8 बजे प्रवचन 9.15 पर आहार चर्या, दोपहर 3 बजे क्लास शाम 6.30बजे से आंनद यात्रा, गुरु भक्ति. प्रश्न मंच महाव

Etawah News: व्यापार मंडल नें जिलाधिकारी से की इकदिल शहरी क्षेत्र में स्थिति गैस बोटलिंग प्लांट हटानें की मांग

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, एंव व्यापार मंडल के इकदिल नगर अध्यक्ष अनिल दिवाकर के नेतृत्व में इकदिल क्षेत्र के व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज जिलाधिकारी अवनीश राय से मिलकर इकदिल टाऊन एरिया के वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर में सिस्थत हिन्दुस्तान पैट्रोलियम के गैस बोटलिंग प्लांट को आबादी से दूर विस्थापित करनें की मांग की। जिलाधिकारी इटावा को दिये गये एक मांग पत्र में क्षेत्र के व्यापारियों ने बताया जब यह प्लांट स्थापित किया गया था तब ग्रामीण क्षेत्र में आता था। अब ये नगर पंचायत इकदिल के वार्ड नं दो अम्बेडकर नगर में आ गया है, आबादी वाले क्षेत्र में आनें के कारण कभी भी भारी जनहानि की आशंका है, यहां आनें वाले गैस के टैंकर पांच पांच दिन तक रोड पर खड़े रहते हैं। जिलाधिकारी अवनीश राय नें व्यापारी नेताओं को आश्वासन दिया कि इसकी जांच करवाकर, और जो सरकार के नियम हैं उनको दिखवा कर उचित कार्यवाही की जायेगी। अगर ये नियम विरुद्ध होगा तो हटवाया जायेगा। इस अवसर पर जिलाउपाध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बड़ पुरा मनोज दिवाकर, याशीन अंसारी,अफ

Etawah News: आम आदमी पार्टी ने समीक्षा बैठक कर पुरानी कार्यकारिणी की भंग, नयी की जल्द होगी घोषणा

ब्यूरो संवाददाता    इटावा : आईटीआ‌ई चौराहे के समीप स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी बनाई गयी। इस मौके पर प्रमुख रुप से ब्रज प्रान्त अध्यक्ष डां हृदेश चौधरी व आम आदमी पार्टी के नेता संग कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पर उपस्थित रहे। आम आदमी पार्टी कार्यालय पर ब्रज प्रान्त अध्यक्ष डां हृदेश चौधरी की उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें इटावा से जिलाध्यक्ष मनोज देश प्रेमी व नगर निकाय चुनाव के प्रत्याशी रहे अशोक कुमार तिवारी, प्रवीण तिवारी, मृदुल सहित आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक रणनीति बनाई गई। वही आम आदमी पार्टी की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश जिलाध्यक्ष को दिऐ। वही आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज देश प्रेमी द्वारा ब्रज प्रान्त अध्यक्ष हृदेश चौधरी सहित आम आदमी पार्टी के नेताओं का पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज दे

Etawah News: तेज आंधी ने तोड़े बिजली पोल।

संवाददाता रिषीपाल सिंह इटावा - आज आयी तेज आंधी ने विद्युत व्यवस्था को उखाड़कर फेंक दिया, जनपद में कई स्थानों पर पेड़ टूटने से विद्युत पोल व लाइंस टूट गयी। जिससे जनपद के सैकड़ों ग्रामो में एक दो दिन बिजली नहीं आएगी।  बसरेहर के छोटे बम्बे के किनारे ३ विद्युत पोल एक पेड़ के टूटने से टूट गये। ऐसे ही कई स्थानों पर विद्युत व्यवस्था चरमारा गयी। विद्युत कर्मचारी क्षेत्र की जांच कर रहे है कि कहाँ-कहाँ और कितना काम करना पड़ेगा। लेकिन आप अपने मोबाइल की बैटरी बचा कर रखें। कितना समय लगेगा विद्युत व्यवस्था को दुरस्त होने मे अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता है।

Etawah News : तेज आंधी से उखड़ा पेड़,भैंस की दबकर मौत।

संवाददाता: रिषीपाल सिंह इटावा/बसरेहर  : आज अचानक आयी तेज आंधी व बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इतनी तेज थी की किसी भी सभलने का मौका नहीं मिला।  जनपद में कई जगह भारी भरकम पेड़ उखड़ व टूट कर धरसाई हो गये। वहीं कस्बा बसरेहर में एक पेड़ के नीचे दबने से एक गर्भवती भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी।  भैंस मालिक देवेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी बसरेहर ने बताया कि उन्होंने अपनी भैंस को गर्मी से राहत पाने के लिए आम के पेड़ के पास बाँध दिया था । अचानक आयी तेज आंधी पानी ने उन्हे भैंस खोलने तक का मौका नहीं दिया और एक ही झटके में एक भारी भरकम आम का पेड़ जड़ से उखड़  कर भैंस के ऊपर गिर गया, भैंस आठ माह की गर्भवती थी जब तक पेड़ को काट कर अलग करते तब तक पेड़ के नीचे दबे रहने से भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। देवेश का परिवार मेहनत मजदूरी कर के परिवार का भरण पोषण करता है, एक भैंस का सहारा था कि कुछ दिन बाद घर में घी दूध हो जायेगा। लेकिन उनका ये सपना पूरा न हो सका।  मौसम के बिगड़े मिजाज ने उनसे उनकी उम्मीद छीन ली। भैंस की कीमत लगभग 75000 रुपये बताई गयी है। परिवार गरीव होने के कारण यह उनके लिए एक बहुत बड़ी छत

Etawah News: एसएमजीआई में आयोजित हुआ इटावा का स्टार ऑडिशन, 89.6 रेडियो डमरू ने कराया आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : सर मदनलाल कालेज ऑफ फार्मेसी में कौन बनेगा इटावा का स्टार कार्यक्रम का क्म्यूनिटी रेडियो डमरू (हल्ला हर दिल में) द्वारा मेगा ऑडिशन आयोजित किया गया जिसमे कालेज के कई सैकड़ा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं ने ऑडिशन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  यह ऑडिशन जनपद इटावा के एक निजी क्म्यूनिटी रेडियो स्टेशन 89.6 रेडियो डमरू( हल्ला हर दिल में) के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे रेडियो जॉकी एवम स्क्रिप्ट राइटर के लिए ऑडिशन लिए गए थे जिसके अंतर्गत दो दिवसीय ऑडिशन में लगभग 400 छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिसमे बाहर के अन्य विद्यालयों से भी लगभग 40 प्रतिशत छात्र छात्राएं शामिल रहे। इस ऑडिशन के निर्णायक मंडल में मुख्य भूमिका में आर जे सौहार्द दीक्षित,आर जे रोहित,आर जे कपिल सहित आर जे मान्या शर्मा शामिल रही। प्रतिभागियों को अपने प्रदर्शन में पहले अपने मनोरंजक तरीके से बोलकर दिखाना था फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर एक से दो मिनट का एक शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड कर दिखाना था। सफल हुए अभियर्थियो का चयन रेडियो जॉकी एवम स्क्रिप्ट राइटर के लिए किया जायेगा।

Etawah News: बाइक सवार युवक हुआ सड़क दुर्घटना में घायल

आशीष कुमार इटावा/जसवंतनगर: पिलुआ महावीर मंदिर के दर्शन कर घर लौट रहे बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। जसवन्तनगर बलरई थाना क्षेत्र के नगला तौर गांव के रहने वाले राजवीर सिंह तोमर का 19 वर्षीय पुत्र प्रशांत तोमर बाइक से जसवंतनगर बाजार जा रहा था भोगनीपुर नहर पुल क्रॉस करके कचौरा बाईपास पर जैसे ही मुड़ा वैसे ही अचानक सामने से अन्ना गोवंश आ गए जिससे उक्त युवक अन्ना गोवंश से टकरा गया जिससे वह गंभीर घायल हो गया।  राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी 1622 के हैड कांस्टेबल तेज सिंह, कांस्टेबल बोबी कुमार ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टर विकास अग्निहोत्री ने बताया उक्त युवक के सिर में गहरा घाव है और दाहिनी तरफ का जबड़ा टूटा हुआ है। उसकी हालत गंभीर होने के कारण सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया।

Etawah News: गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

संवाददाता: आशीष कुमार  इटावा/जसवंतनगर : साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा की पूजा-अर्चना की जाती है। इस तिथि को गंगा दशहरा को गंगावतरण भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं। इसी दिन मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था. भागीरथ अपने पूर्वजों की आत्मा का उद्धार करने के लिए गंगा को पृथ्वी पर लेकर आए थे। इसी कारण गंगा को भागीरथी भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में गंगा को मां का दर्जा दिया गया है। गंगाजल बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है। आज के इस दिन गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती है।  इस दिन गंगा के घाट पर भव्य गंगा आरती भी होती है। गंगा दशहरे के दिन श्रद्धालु जन जिस भी वस्तु का दान करें उनकी संख्या दस होनी चाहिए और जिस वस्तु से भी पूजन करें उनकी संख्या भी दस ही होनी चाहिए। ऎसा करने से शुभ फलों में और अधिक वृद्धि होती है। गंगा दशहरे का फल ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन गंगा स्नान करने से व्यक्ति के दस प्रकार के पापों का नाश होता है। इस बार जसवंतनगर मे भोगनीपुर गंग नहर मे श्रद्धालुओं की भीड़ कम दिखाई दी एक दुक्क

Etawah News: साइकिल से 14राज्यों को घूम, सम्पूर्ण भारत के धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे

संवाददाता: आशीष कुमार इटावा/जसवंतनगर : झारखण्ड के युवक ने देश के सम्पूर्ण धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का साइकिल से भ्रमण करने की ठान चुका है और अब तक चौदह राज्यों का भ्रमण कर चुका है। झारखंड राज्य के चितरउआ जिले रहने वाले जयंत कुमार नाम का युवक अपने घर से सात माह पूर्व साइकिल से देश के धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक स्थलों को घूमने की ठान कर निकल चुका है। उसने बताया है कि अब वह देश 14 राज्यों का भ्रमण कर चुका है और आगे भी देश के सभी राज्यों के दस माह तक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल भवनों तक साइकिल से ही पहुँचेगे।  भारत के सुप्रसिद्ध चार धाम यात्रा पर भी साइकिल से करेंगे उसने बताया कि जिस जिस राज्य मे जाना हुआ वहाँ के स्थानीय लोगों फूल मालाओं से स्वागत किया। जयंत कुमार यूट्यूब पर भी अपनी विडिओ को डालते रहते है तथा रास्ते भूख लगने पर स्वंम खाना पकाकर खाते है।

Etawah News: मोहम्मद आमिर बने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के युवा नगर उपाध्यक्ष

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष सतीक मंसूरी की संस्तुति पर युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाह ने वरिष्ठ उधमी मोहम्मद आमिर को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा नगर का उपाध्यक्ष मनोनीत किया  इस मौके पर जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन ने व्यापार मंडल की आजीवन सदस्यता ग्रहण कराई और फूल माला पट्टा पहना कर व्यापार मंडल का प्रमाण पत्र सदस्यता रसीद देकर सम्मानित किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी व्यापारी सत्य शील मोहम्मद कलाम चौधरी रईसुद्दीन बॉर्बी आदि व्यापारी उपस्थित रहे जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा छोटे बड़े सभी व्यापारियों का व्यापार मंडल सम्मान करता है और व्यापारियों के शोषण उत्पीड़न के खिलाफ संगठन हमेशा व्यापारियों के साथ रहकर लड़ाई लड़ता है जनपद के किसी भी व्यापारी को किसी भी विभाग द्वारा व्यापारी का शोषण उत्पीड़न किया जाता है तो व्यापार मंडल उसके साथ खड़ा होगा जीएसटी विभाग के जनरल सर्वे छाप

Etawah News: संस्कार विकास समिति ने कराया 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह, सुंदरकांड पाठ से हुआ शुभारंभ

संवाददाता: मनोज कुमार इटावा/जसवंतनगर : संस्कार विकास समिति ने 11 निर्धन कन्या सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न कराया गया। संस्कार विकास समिति ने 11 निर्धन कन्या सामूहिक विवाह नगर के एक मैरिज होम में आयोजित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संघ चालक राम नरेश शर्मा रहे। विवाह समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ सुन्दरकाण्ड संगीत पाठ से प्रारम्भ हुआ। शाम 5बजे 11 दुल्हाओं की बारात नगर भ्रमण रेलमंडी रामसीता मंदिर से नदी का पुल होते हुए बड़ा चौराहा, हाईवे चौराहे से मैरिज होम कार्यक्रम स्थल पहुंची। विवाह जोड़ों में भावना संग अंशुल, प्रिया संग अजीत, पूजा संग रूप सिंह, डोली संग रोहन सिंह, मनोरमा संग हरी मोहन, आरती संग सोनू, उपासना संग सचिन, सरोजनी संग बंटी, जशोदा कुमारी संग गौरव कुमार, आकांक्षा संग राजीव, सीमा संग गोविन्द विवाह परिणय सूत्र बंधन में बंधे। संस्कार विकास समिति के द्वारा फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन, अलमारी, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, कुर्सी सेट, बरोठे के बर्तन के डबल सेट, सिलाई मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, मोबाइल फोन, सीलिंग पंखा, लेडी पर्श, बड़ा बक्सा, छोटा बक्सा, आटा टंकी, गैस चूल्हा सिलेंडर, बर्तन, हीटर,

Etawah News: पल्स पोलियो अभियान शुरू, मुख्य विकास अधिकारी ने पिलाई 'दो बूंद जिंदगी की', 2 जून तक चलेगा अभियान

सवाददाता: आशीष कुमार  इटावा : जिला महिला चिकित्सालय पर रविवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रणता ऐश्वर्या ने नवजात बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर महिला वार्ड के 16 नवजात बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। सीडीओ ने सभी अभिभावकों से अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को हर हाल में पोलियो की खुराक अवश्य पिलाने की अपील की। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएम आर्या,डॉ राम बिहारी ,डॉ प्रभात, यूएनडीपी से वीसीसीपीएम प्रवेश मिश्रा, यूनिसेफ से अनिल तोमर और सहायक नर्सिंग अधीक्षका सरोज पाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ श्रीनिवास ने बताया कि जनपद में 2 लाख 89 हज़ार 453 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को जनपद के रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,सार्वजनिक स्थान, मेलो,ईंट भट्टे, प्रमुख चौराहों पर बने 1045 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गयी है। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट गए हैं उन्हें  29 मई से 2 जून (सोमवार से  शुक्रवा

Etawah News : एसएमजीआई के बी फार्मा के विदाई समारोह में बेहद भावुक हुए छात्र छात्राएं

ब्यूरो संवाददाता इटावा : सर मदनलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी इटावा के बी फार्मा के चतुर्थ वर्ष का विदाई समारोह आयोजित हुआ ,जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे कॉलेज के डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा एवम विशिष्ट अतिथि रहे रजिस्ट्रार परविंदर सिंह ने विदाई समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया।  डॉ उमाशंकर शर्मा ने छात्र छात्राओं की विदाई बेला पर उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि, परिवर्तन तो संसार का नियम ही है आप जीवन में आगे बढ़ते रहिए और जीवन में आगे आने वाली चुनौतियों से मुकाबला करते हुए आगे बढ़कर अपनी सेवाये देते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान अवश्य ही देते रहना मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है। छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रजिस्ट्रार परविंदर सिंह ने छात्र छात्राओं को विदाई बेला पर अपना आशीर्वाद दिया। समारोह में छात्र एवं छात्राओ ने गीत नृत्य कविता चुटकुले प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बी फार्मा तृतीय के सभी छात्रों ने बी फार्मा के चतुर्थ वर्ष के सभी छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर उनकी भावभीनी विदाई की। सभी छात्रों के बीच पर्ची द्वारा एक प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें

Etawah News: सेवा सुरक्षा एवं सकून की 2 जून की रोटी पाने को शिक्षकों ने चुना संघर्ष का पथ, धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की आपातकालीन आवश्यक बैठक आज शिव नारायण इंटर कॉलेज इटावा में संपन्न हुई। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयो से आये पीड़ित शिक्षकों की समस्याओं को बिंदुवार क्रम से सुना गया।  प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण दुबे ने समस्याओं को सुनने के बाद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के डाटा संबंधी फीडिंग के नाम पर विद्यालय स्तर पर ₹1000 प्रति शिक्षक/ कर्मचारी के नाम से मांगा जा रहा है जिसकी जिला प्रशासन द्वारा तत्काल जांच कराई जाए। उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की रीत नीति पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए एवं सभी की सहमति के आधार पर संगठन ने निर्णय लिया है कि शिक्षकों की सेवा सुरक्षा एवं उनके अधिकार दिलाने के लिए 2 जून से अनिश्चितकालीन धरना, अनशन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रारंभ किया जाएगा।  प्रदेशीय मंत्री अरुण कुमार दुबे ने कहा कि वातानुकूलित कक्ष में बैठने वाले विभागीय कार्यालय के कार्मिक शासन के आदेशों के बाद भी श

Etawah News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि मनाई

संवाददाता दिलीप कुमार  इटावा/लखना : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संस्थापक स्वर्गीय श्री बालेश्वर लाल जी की 36 वी पुण्यतिथि आर एस पब्लिक स्कूल लखना के सभागार में पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बोलते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव ने कहा कि आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रदेश का पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है और जो पत्रकारों की लड़ाई लड़ने में हर तरीके से सक्षम है। विगत दिनों बलिया के पत्रकारों का उदाहरण सभी के सामने हैं जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने प्रशासन द्वारा तीन पत्रकारों को जेल भेजने के विरोध में पूरे प्रदेश के पत्रकारों द्वारा आंदोलन कर उन्हें जेल से निकलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की स्थापना स्वर्गीय श्री बालेश्वर लाल जी द्वारा ही की गई थी जो आज एक विशाल वटवृक्ष बन गया है और उत्तर प्रदेश सहित उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार में भी शीघ्र ही इसका प्रसार हो जाएगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आ

Etawah News: व्यापारी बंधुओ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को किया सम्मानित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनपद के व्यापार मंडल के पदाधिकारी/व्यापारी बन्धुओं के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के व्यापारी बंधुओं एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ जनपद में बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें व्यापारी बंधुओं से वार्ता कर बाजारों में रहने वाली भीड़ तथा सड़कों पर दुकानदारों द्वारा सामान रखने के कारण यातायात में उत्पन्न होने वाली बाधा एवं उसके निस्तारण के संबंध में वार्ता कर आपसी समन्वय से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने की अपील की गई।  गोष्ठी में महोदय द्वारा सभी व्यापारियों की समस्या सुनी गई व उनके निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, व्यापारियों एवं उनके प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिष्ठानों/ दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में वार्ता कर व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल संबंध

Etawah News: नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव ने ली शपथ, विकास कार्यों पर होगा जोर

संवाददाता: दिलीप कुमार  इटावा/बकेवर : बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बकेवर के प्रांगण में उप जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार वर्मा द्वारा नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी व सदस्यों की शपथ ग्रहण समारोह में शनिवार की सुबह शपथ दिलाई गयी। जहाँ उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा द्वारा नवनिर्वाचित नगर पंचायत बकेवर चेयरमैन विवेक यादव सन्नी तथा सभासद रोहित कुमार आदर्श नगर अध्यक्ष श्री निर्मला देवी आदर्श नगर उत्तरी विकास रमन अंबेडकरनगर तारावती देवी विद्या विहार अमर सिंह पटेल नगर महेंद्र प्रताप सिंह शास्त्री नगर उर्मिला देवी सुभाष नगर नजमुल खान हाफिज नगर कांति देवी किदवई नगर दीपक राजपूत लोहिया नगर पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी गांधीनगर मोहम्मद कामिल आजाद नगर ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भरथना से शिव प्रसाद यादव तथा विशिष्ट अतिथि गोपाल मोहन शर्मा, बसपा जिलाध्यक्ष मनोज दोहरे, प्रोफेसर एमपी सिंह, ने उपस्थित नगर के लोगों के समक्ष सम्बोधित करते हुये अपने संबोधन दिए। समारोह के दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी ने अपने संबोधन

Etawah News: भरथना के अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाए जाने की मांग पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में आयोजित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया।  ज्ञापन में मांग करते हुए कहा भरथना के प्रमुख बाजारों में अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाए जाने की मांग की वहीं मुख्य मार्ग पर अवैध ऑटो स्टैंड मोतीगंज रेलवे फाटक के पास बालूगंज पर दिन भर ऑटो खड़े रहते हैं बालूगंज क्रय विक्रय समिति के पास ऑटो का जमावड़ा बना रहता है जिससे जाम की समस्या और व्यापार प्रभावित होता है। रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर रोडवेज की बसें दुकानों के आगे खड़ी हो जाने से व्यापारियों के व्यापार प्रभावित हो रहे हैं रोडवेज किराए पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र

Etawah News: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मनाई गई पुण्यतिथि।

सवाददाता: आशीष कुमार  इटावा : कांग्रेस कार्यालय पर आधुनिक भारत के निर्माता एवं पूर्व प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए तथा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी का संचालन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आसिफ जादरान ने किया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा पंडित नेहरू ने देश को आधुनिक भारत बनाने के लिए जो काम किए हैं उन्हें भुलाया नहीं जा सकता उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है उन्होंने शिक्षा से लेकर उद्योग जगत को बेहतर बनाने के लिए कई काम किए उन्होंने आईआईटी,आई आई एम और अन्य विश्वविद्यालयों की स्थापना के साथ साथ उद्योग धंधों की भी शुरुआत की उन्होंने भाखड़ा नांगल,बांध रिहंद बांध तथा बोकारो इस्पात कारखाना की स्थापना की तथा पंचवर्षीय योजनाओं की भी शुरुआत की। नेहरू जी ने मजबूत लोकतंत्र में अटूट आस्था थी रखते थे वे विपक्ष के नेताओं द्वारा की गई आलोचनाओं का बुरा नहीं मानते थे उनका सम्मान करते थे विपक्ष के द्वारा अपनी सरकार के खिलाफ लाए गए प्रस्तावों पर सदन में चर्चा करवा

Etawah News: प्रेरणा दिवस पर शहीद व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल को दी व्यापारियों ने श्रद्धांजलि

ब्यूरो संवाददाता इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा द्वारा पक्का बाग स्थित युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह के प्रतिष्ठान पर आज 26 मई को प्रेरणा दिवस मनाया गया। जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शहीद व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल के चित्र पर माला फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।  जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने चित्र के समक्ष दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा व्यापारियों का शोषण एवं सर्वे छापे के खिलाफ हरिश्चंद्र अग्रवाल ने संघर्ष करते हुए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए थे। जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन कहां कहा शहीद व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल  का 1979 में लखनऊ स्थित अमीनाबाद थाने के सामने पुलिस की गोली लग जाने से मृत्यु हो गई थी। आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में उनको याद करते हुए प्रेरणा दिवस मनाता है। इसी क्रम में आज इटावा जनपद में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हरिश्चंद्र अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी।  इस अवसर पर ज

Etawah News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता और सभासदों ने ली पद व गोपनीयता शपथ

ब्यूरो संवाददाता इटावा : जनपद के नगर पालिका परिषद के प्रांगण में शुक्रवार को नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष और 40 सभासदों ने शपथ ली। जिसमे विशिष्ठ अतिथि सपा के राम सेवक यादव, अजन्ट सिंह यादव व आदित्य यादव की मौजूदगी में नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद सभी ने विकास करने का वादा किया। जनपद के मुख्य बाजार में स्थित नगर पालिका परिषद के प्रांगण में शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमे विशिष्ठ अतिथि सपा के राम सेवक यादव, अजन्ट सिंह यादव व आदित्य यादव की मौजूदगी रहे। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव को शामिल होना था, लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। समर्थकों और पदाधिकारियों की मौजूदगी में सपा की नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने शपथ ली। इसके बाद नगर पालिका परिषद में आने वाले वार्ड के 40 सभासदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। ज्योति गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों और कार्यक्रम में शामिल लोगों का आभार व्यक्त किया। शपथ लेने के बाद पालिका

Etawah News: विद्युत कर्मी की हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत

संवाददाता: रिषीपाल सिंह इटावा/भरथना :  कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कार्य कर रहे विद्युत संविदाकर्मी लाइनमैन राजेश कुमार उर्फ वंटू (33) पुत्र महेश चन्द्र निवासी सीपुरा की विद्युत पोल पर चढ़कर  लाइन चैक करते समय अचानक हाईटेंशन (11000) लाइन की चपेट में आने से पोल से जमीन पर गिरकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वंटू परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे।  लाइनमैन की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। हादसा होते ही सहकर्मी आनन-फानन में राजेश को  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुँचे। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना पर थाना पुलिस ने अस्पताल जाकर शव का पंचनामा भरकर, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।  मृतक राजेश कुमार संविदाकर्मी के रूप में लाइनमैन का कार्य करते थे इनके बाद घर में कोई और कमाने वाला सदस्य नहीं है। मृतक अपने पीछे पत्नी पूजा देवी सहित 9 वर्षीय पुत्र जसवीर कुमार को बिलखता छोड गया है।

Etawah News: सिसहाट में साप्ताहिक भागवत कथा का आयोजन, निकाली गई कलश यात्रा

संवाददाता: आशीष कुमार इटावा/जसवंतनगर  : नगर के माधव श्री जी सेवा संस्थान सिसहाट धाम में 251 कलश यात्रा निकालकर साप्ताहिक भागवत कथा आयोजन का शुभारंभ किया गया। नगर के पिपरादी रोड सिसहाट धाम जसवंत नगर में  गुरुवार को माधव श्री जी सेवा संस्थान सिसहाट धाम जसवंतनगर में 251 कलश यात्रा निकाली गई। यह कथा 25 मई से प्रारम्भ होकर 31 मार्च को समापन होगा कथा का समय प्रातः 10बजे दोपहर एक बजे तक तथा एक बजे से सांय 5बजे तक होगा। 31 जून दिन बुधवार को श्रीमद भागवत कथा का समापन होगा। एक जून दिन गुरुवार सुबह 10 बजे बाबा खाटू श्याम जी व श्री बांके बिहारी जी मंदिर व वृद्ध आश्रम भूमि पूजन एवं भंडारा का होगा। कथा का आयोजन ददरौआ धाम मध्यप्रदेश से पधारे श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री राम दास जी महाराज के कर कमलों के द्वारा तथा सरस कथावाचक पूज्य देवी गुंजन किशोरी जी के द्वारा कथा का आयोजन व भजन गीतों के माध्यम से रसमय रसोपान कराया जायेगा। श्रीमद भागवत कथा के मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव, सरक्षक एवं स्वागतकर्ता भारत सिंह यादव, कथा के यज्ञपति श्रीदेवी एवं नरेंद्र सिंह, परीक्षत में सिसहाट से बेजन्ति देवी व अब्बल स

Etawah News: 26 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मनाएगा प्रेरणा दिवस

ब्यूरो संवाददाता इटावा: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अगवाल, जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा  26 मई को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पक्का बाग स्थित युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा के प्रतिष्ठान पर दोपहर 12:00 बजे हरिश्चंद्र अग्रवाल की श्रद्धांजलि सभा को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाएंगे।  जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा 26 मई 1979 को विक्रीकर के सर्वे छापे के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान अमीनाबाद लखनऊ के व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल जी की पुलिस की गोली से अमीनाबाद थाने के सामने शहादत हो गई थी, व्यापार मंडल के जिला प्रवक्ता इक़रार अहमद ने जानकारी देते हुये कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पिछले 23 वर्षों से लगातार प्रदेश के सभी जनपदों में उनकी शहादत को प्रेरणा दिवस के रूप में आयोजित करता रहा है, प्रेरणा दिवस पर सभी व्यापारी सादर आमंत्रित हैं।

Etawah News: छापे के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में व्यापारियों ने भरी हुंकार, जीएसटी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भर में सर्वे छापे के नाम पर व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न के विरोध में भारत सरकार की वित्त मंत्री श्री मती निर्मला सीतारमण को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन इटावा जीएसटी कार्यालय पर कमिश्नर व्यापार कर को सोंपा।  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित, महामंत्री रिषी पोरवाल, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी सहित सभी प्रमुख व्यापारी नेताओं ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी 16 मई से 15 जून तक की जाने वाली जांच सर्वे आदि में जीएसटी में छापेमारी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है,कुछ समय पूर्व संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जीएसटी अधिकारियों द्वारा लगातार सर्वे और छापे की कार्रवाई की जा चुकी है,फिर भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को फोन कर जीएसटी जांच के नाम पर धमका कर अवैध वसूली की जा रही है।उन्होंने कहा कि चन्द  फर्जी फर्मों को रोकने के लिए सभी व्यापारियों के यहां जांच सर्वे में छापेमारी की कार्रवाई करने का कोई औचित्य नहीं है।फर्जी बिलिंग व फर्जी आधार कार्ड

Etawah News: पं.टोडरमल स्नातक परिषद ने युवा शोधकर्ता अच्युतकांत शास्त्री को प्रतिभा सम्मान से नवाजा

संवाददाता: मनोज कुमार  इटावा/जसवंतनगर: नगर के युवा शोधकर्ता पं. अच्युत कांत शास्त्री को वीतराग तत्वज्ञान के प्रचार प्रसार एवं जैन समाज की उन्नति और विश्व पटल पर जैन धर्म की पताका फहराने हेतु किए गए योगदान के लिए पंडित टोडरमल स्नातक परिषद ने ग्वालियर में आयोजित शिक्षण प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत प्रतिभा सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित किया। सम्मान समारोह में किसी कारणवश अच्युत कांत जैनसम्मान समारोह में सम्मिलित नहीं हो सके लेकिन उनकी अनुपस्थिति में उनके पिता शिव कांत जैन ने यह सम्मान ग्रहण किया। जैसे ही उन्हें सम्मान दिया मंच व पंडाल में उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनके द्वारा किए गए योगदान की बहुत प्रशंसा की एवं जैन धर्म के प्रति उनके लगाव की सराहना भी की। उन्हें सम्मान दिए जाने पर जैन समाज के साथ-साथ नगर के प्रबुद्ध जनों ने भी उनके बड़े भाई व्यवसाई आराध्य जैन व परिवारी जनों को बधाई दी।  बधाई देने वालों में जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, अमित जैन, तन्मय जैन, मनोज जैन, चेतन जैन, अतुल जैन,संजय जैन, मोहित जैन, आशीष जैन, निकेतन जैन के अलावा राहुल गुप्ता, डॉ स्वराज्य श्रीवास्

Etawah News: एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ दहेज़ एक्ट का मुकदमा

ब्यूरो संवाददाता इटावा/बकेवर : क्षेत्र के ग्राम चंदपुरा मे अतिरिक्त दहेज मे 5 लाख रूपये की मांग पूरी न करने पर ससुरालिजनो ने महिला को मार पीटकर घर से निकाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति सहित तीन लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। शीलम पत्नी सोनू यादव ग्राम चंदपुरा हाल पता सराय एसर थाना सिविल लाइन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र मे बताया है कि उसके पिता गम्भीर सिंह ने बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदपुरा के सहदेव यादव के पुत्र सोनू के साथ 14 मई 2015 को दान दहेज देकर शादी की थी। शादी से कुछ दिनो बाद ससुरालीजन 5 लाख रूपये की अतिरिक्त मांग करने लगे जब पिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नही की तो ससुराली जन शारीरिक मानसिक उत्पीड़न प्रताड़ित करने लगे। 19 मई को पिता व भाई गौरव उसकी ससुराल पहुँचे तो पिता व भाई के ही सामने मारपीट करने लगा। आरोप है कि ससुरालीजनों ने शीलम से कपड़े स्वर्ण आभूषण छीनकर घर से निकाल दिया।  पुलिस ने शीलम के प्रार्थनापत्र पर पति सोनू, ससुर सहदेव यादव, सास मिथिलेश निवासी ग्राम चंदपुरा थाना बकेवर इटावा के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Etawah News: निजी बचत कंपनियों में जमा रकम वापसी की उम्मीद पर दूसरे दिन भी रही आवेदकों की भीड़

ब्यूरो संवाददाता इटावा: निजी बचत कंपनियों में जमा की गई रकम की वापसी की उम्मीद के साथ रकम वापसी के लिए आवेदन जमा करने के लिए दूसरे दिन भी तहसील सदर में काफी भीड़ रही। मंगलवार की तरह बुधवार को भी तहसील मेें काफी भीड़ रही। सुबह से लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया और दोपहर बाद तक लोग तहसील पहुंचते रहे। लोगों ने विभिन्न बचत कंपनियों में लोगों ने निवेश किया था और उसके बाद कई कंपनियां विलुप्त हो गई। अब उन कंपनियों में जमा रकम की वापसी के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए गए हैं और निवेशकों से कागजात जमा कराए जा रहे हैं। मंगलवार की तरह बुधवार को भी तहसील परिसर में इटावा शहर के लोगों को आवेदन जमा करना था। इसके लिए सुबह से ही लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।  तहसील परिसर में कागजात जमा करने के लिए दो कांउटर बनाए गए थे। एक काउंटर पुरुषों के लिए और दूसरा काउंटर महिलाओं के लिए बनाया गया था। पूरे दिन दोनों ही काउंटरों पर लंबी लाइन लगी रही इसके अलावा तहसील परिसर में लोग इधर-उधर घूमते रहे। तेज धूप में भी लोग आवेदन जमा करने को लोग डटे रहे।

Etawah News: सैफई मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी CM, गंदगी मिलने पर हुए नाराज, अधिकारियों को दिए सुधार के निर्देश

ब्यूरो संवाददाता इटावा: सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज सैफई मेडिकल कॉलेज व निर्माणाधीन 500 बेड सुपरस्पेसिलिटी भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के इमरजेंसी वार्ड और ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। जंहा बिल्डिंग के रखरखाव, सफाई व्यवस्था, टूटे टाइल्स, सीलिंग में धूल मिट्टी देखकर नाराजगी व्यक्त की और स्वास्थ्य अधिकारियों को मेंटिनेंस के निर्देश दे दिए।  डिप्टी सीएम सबसे पहले सैफई एयर स्ट्रिप पर पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं ने उनको पुष्प भेंट करके स्वागत किया। शस्त्र पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी मंत्री को दी। जंहा से वे सैफई मेडिकल कॉलेज व निर्माणाधीन 500 बेड सुपरस्पेसिलिटी भवन का निरिक्षण करने पहुचे। यही से शिवपुरी टीमरूआ में जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी के कार्य की गुणवत्ता व प्रगति का निरीक्षण करने पहुचे।  जिसके बाद उप मुख्यमंत्री ने इटावा जिला अस्पताल मोतीझील में भर्ती मरीजों का हालचाल व सुविधाओं का जयज लिया, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्