Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

Etawah News : नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में गरबा-रास का जलवा

संवाददाता आशीष कुमार इटावा   जसवंतनगर: चौ. सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में सोमवार की शाम रंगारंग गरबा-रास और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। कॉलेज कैंपस उत्साह, उमंग और परंपरा की खुशबू से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव, प्रबंधन सदस्य आरती यादव और स्वधा हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. अंजली यादव मौजूद रहीं। मंच पर छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, नाटक और पारंपरिक गरबा प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे युवा कलाकारों की प्रस्तुतियों ने तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी। अनुज मोंटी यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना का विकास करते हैं। डॉ. रीमा शर्मा ने इसे विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने का माध्यम बताया। इस अवसर पर प्रबंधन सदस्य अशांक हनी यादव, संस्था के डायरेक्टर डॉ. संदीप पांडेय, सुरेंद्र शर्मा, गौरव भदौरिया और मनीष चौधरी भी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में उत्सव जैसा माहौल...

Etawah News: रामलीला में संजीवनी प्रसंग ने बांधा समा

संवाददाता आशीष कुमार इटावा  जसवंतनगर। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मैदानी रामलीला में सोमवार की रात मेघनाथ के शक्ति प्रहार से लक्ष्मण के मूर्छित होने और हनुमान द्वारा संजीवनी लाने का प्रसंग मंचित किया गया। इस भावुक दृश्य ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। लीला की शुरुआत वानर सेना द्वारा नल-नील के सहयोग से समुद्र पर सेतु निर्माण और लंका की सीमा में प्रवेश से हुई। इसी बीच रावण दरबार में विभीषण ने भाई को समझाने का प्रयास किया कि वह प्रभु श्रीराम से बैर न करे और माता सीता को लौटा दे। किन्तु अहंकारी रावण ने उसकी बात को ठुकरा कर अपमानित किया। इसके बाद विभीषण प्रभु श्रीराम की शरण में पहुंचते हैं। फिर रामदूत अंगद रावण दरबार में पहुंचे और उसे माता सीता को लौटाने का संदेश दिया। रावण और अंगद के बीच लंबा संवाद हुआ। अंगद ने दरबार में पैर जमाकर चुनौती दी कि यदि कोई उसका पैर हटा देगा तो श्रीराम बिना युद्ध किए लौट जाएंगे। रावण सहित उसके पराक्रमी योद्धा भी असफल रहे। अंत में अंगद का संवाद—“मेरा चरण मत पकड़ो, यदि कल्याण चाहिए तो प्रभु श्रीराम का चरण पकड़ो”—सुनकर पूरा पंडाल जयघोष से गूंज उठा। उधर रावण न...

Etawah News : धू-धू कर जली रावण की सोने की लंका, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा रामलीला मैदान

संवाददाता आशीष कुमार इटावा  जसवंतनगर । विश्व प्रसिद्ध प्रथम मैदानी रामलीला के अंतर्गत रविवार की रात दर्शकों ने लंका दहन, वालि वध, रावण-हनुमान संवाद और अक्षय कुमार वध जैसी लोमहर्षक लीलाओं का सजीव मंचन देखा। मैदान में उपस्थित हज़ारों दर्शकों ने जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से आसमान गूंजा दिया। जैसे ही लंका जलती हुई दिखाई दी, दर्शकगण भावविभोर हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। हनुमानजी द्वारा रावण की सोने की लंका में आग लगाए जाने का दृश्य अत्यंत रोमांचक रहा। मंचन में यह दिखाया गया कि किस प्रकार हनुमानजी ने रावण के दरबार में सीता माता की वापसी के लिए आग्रह किया, किन्तु जब रावण ने अपमान करते हुए पूंछ में आग लगवाई, तो हनुमान जी ने समूची लंका को धू-धू कर जला दिया। प्रमुख लीलाएं:वालि वध एवं सुग्रीव का राज्याभिषेक हनुमान का समुद्र पार कर लंका पहुंचना अशोक वाटिका में माता सीता से भेंट अक्षय कुमार वध रावण-हनुमान संवाद लंका दहन संवाद में दर्शन और नीति का अद्भुत समागम लीला के दौरान जब रावण ने हनुमान जी से पूछा, "कवन तें कीसा..." तो हनुमानजी ने उत्तर दिया क...

Etawah News: जसवंतनगर में अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का भव्य स्वागत

संवाददाता आशीष कुमार इटावा  जसवंतनगर । शनिवार सांय काल नगर स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का आगमन हुआ। यह पवित्र रथ जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्मस्थान अयोध्या से चलकर आया है। गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के सानिध्य में मंदिर निर्माण कार्य की प्रेरणा लेकर पहुँचे इस रथ का नगर में भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धांलुओं ने रथ पर विराजित भगवान आदिनाथ के दर्शन व आरती की रथ में चार इंद्र—राजकमल जैन, अमीर जैन,मनोज जैन,विनोद विनीत जैन, विराजमान रहे। इस दौरान अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर हेतु श्रद्धालुओं ने जिनमूर्ति प्रदान की। जिनमें अमीर चंद्र शोभा जैन, हेमचंद अंकित जैन और नितिन जैन बैंक का विशेष योगदान रहा। रथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों—पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से कैला मइया रोड, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा होते हुए पिंक बूथ तक सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु “अयोध्या तीर्थ” के नारे और “भगवान आदिनाथ” के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। कार्यक्रम का संचालन अकलंक शास्त्री जी द्वारा किया गया।गौरतलब है कि अयोध्या जैन समाज का शाश्वत तीर्...

Etawah News : तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, सैफई पीजीआई रेफर,

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा / जसवंतनगर : शनिवार देर शाम लगभग 7 बजे जसवंतनगर क्लब के पास हाईवे स्थित सर्विस रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक मारुति ईको कार का अचानक टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार विकास यादव पुत्र प्रेम सिंह निवासी गढ़ी जालिम, जो स्वधा हॉस्पिटल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत हैं और ड्यूटी पर जा रहे थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विकास यादव का दाहिना पैर और दाहिना हाथ टूट गया, साथ ही सिर में भी गंभीर चोट आई। राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर लाया गया। यहाँ डॉ. वीरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई पीजीआई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की तेज रफ्तार और विपरीत दिशा से आना हादसे का मुख्य कारण था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Etawah News : मर्यादा रेखा की पार,साधू भेष धारण कर रावण ने किया माता सीता का किया हरण।

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा / जसवंतनगर: जसवंतनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला महोत्सव में मारीच वध, सीता हरण की लीला का मंचन किया गया। राामलीला में सीता हरण की लीला को देखने के लिए पूरा लीला ग्राउंड खचाखच भरा हुआ था रामलीला मैदान में जैसे ही भगवान श्रीराम का रथ पहुँचा वैसे ही लीला का मंचन शुरू हो गया। पंचवटी में सीता सोने का मृग देखकर उसको लाने के लिए राम से कहती है। राम सोने के मृग के पीछे जाते है। जैसे ही राम मृग मारीच पर बार छोड़ते है, तो वह राम-राम कहकर पुकारता है। अनहोनी की आशंका से सीता लक्ष्मण से राम की खोज करने के लिए भेजती है। लक्ष्मण सीता की रक्षा हेतु एक लक्ष्मण रेखा खींचते है और सीता की आज्ञा से श्रीराम की खोज में चले जाते है। रावण साधु का वेश बनाकर सीता से भिक्षा मांगता है माता सीता अंदर से ही रावण को भिक्षा देती है, लेकिन रावण अंदर से भिक्षा लेने की मना कर देता है रावण कहता है।भिक्षा देनी हो तो बाहर आकर दो, घर आये साधु को नीच की भांति साधु का अपमान कर रही हो में त्रिकाल दर्शी हूँ और अभी तुम्हारे पति हिरण के पीछे भाग रहे थे इतना सुन सीता माता मर्यादा की सीमा को लांघ देती ...

Etawah News : तुलसी की वाद विवाद प्रतियोगिता पानकुंवर में आयोजित हुई।

ब्यूरो संवाददाता   इटावा : स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत बनाने को संकल्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज पानकुंवर इण्टरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड पर "सोशल मीडिया का विद्यार्थी जीवन में महत्व" इसके प्रभाव/दुष्प्रभाव नामक विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता" का आयोजन इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों के मध्य हिन्दी में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कैलाश चन्द्र यादव ने विद्यार्थियों को राष्ट्र भाषा हिन्दी का महत्व समझाते हुए कहा कि  "हिन्दी हमारे देश की माथे की बिन्दी  हैं। हिन्दी हमारी शान, हिन्दी है अभिमान"  हम सभी को मातृभाषा का सम्मान तो करना ही चाहिए साथ ही इसके व्याकरण को भी विद्यार्थियों को समझना चाहिए। आज आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के चेयरमैन सुरेश चन्द्र यादव ने परिषद सदस्यों के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनसे आग्रह किया कि विद्यालय में  समय - समय पर विद्यार्थियों के लिए शिक्षाप्रद कार्यक्रम अवश्य ही आयोजित कराते रहें ताकि व...

Etawah News : कर्मचारियों के हितों की आवाज उठाने वाला खुद बना सिस्टम के उत्पीड़न का शिकार

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : सिस्टम के खिलाफ लड़ने वालों को मशहूर शायर हबीब जालिब की चंद लाइन जरूर पढ़ना चाहिये कि हुक्मरां हो गये कमीने लोग,खाक में मिल गये नगीने लोग कल कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और पिछले कई वर्षों से नगर पालिका परिषद इटावा के कर्मचारियों की लड़ाई लड़ने वाले नेता व लिपिक राजीव यादव अपने ही विभाग के    सिस्टम के उत्पीड़न से तंग आकर तड़के सुबह यमुना नदी में छलाँग लगाकर हमेशा के लिये सो कर कह गये,तेरी दुनियाँ से होके मजबूर चला में बहोत दूर बहोत दूर बहोत दूर चला राजीव यादव राजनीति सिस्टम और प्रशासनिक सिस्टम के गठजोड़ के उत्पीड़न को झेल ना पाये और मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित लिखित सुसाइड नोट छोड़ कर लिख गये शायद उनका आखिरी हो ये सितम,हर सितम यह सोच कर हम सह गये, हम वफा करके भी तन्हा रह गये। नगरपालिका परिषद बनती जा रही है शोषण और उत्पीड़न का केंद्र 7 जुलाई 2025 को नगर पालिका परिषद इटावा में कार्यरत मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार ने भी उत्पीड़न से तंग आकर मैनपुरी फाटक रेलवे लाइन पर मालगाड़ी से कट कर अपनी जान दे दी थी,आजतक इस केस की फाइल का ...

Etawah News : स्वामी शरण श्रीवास्तव सर्वसम्मति से चुने गए भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष

ब्यूरो संवाददाता  लखना /इटावा : पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक आर एस पब्लिक स्कूल लखनl मैं वर्ष पत्रकार करुणा शंकर दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें खचाखच भरे सभागार में सर्वसम्मति से स्वामी शरण श्रीवास्तव को प्रदेश अध्यक्ष भारतीय पत्रकार एसोसिएशन का चुनावगया l इस बैठक में यह सुनिश्चित किया गया की श्री श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाकर भारतीय पत्रकार एसोसिएशन का गठन सुनिश्चित करें तथा शीघ्र ही प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की गठन की औपचारिकता पूरी करें तथा इस संगठन का प्रदेश कार्यालय भी लखनऊ में ही रखा जाए तथा इस संगठन में शहरी और ग्रामीण दोनों ही प्रकार की पत्रकारों को सम्मिलित किया जाए l इस संगठन का उद्देश्य पत्रकारों को एकजुट करके उनकी समस्याओं का निधन करना हो तथा संगठन में जाति और धर्म से ऊपर उठकर विशुद्ध पत्रकारों का संगठन बनाया जाए तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रशासन स्तर तक कार्य किया जाए l पत्रकारों ने इस बात पर भी हर्ष व्यक्त किया कि हमारे संगठन का कोई भी पदाधिकारी या सदस्य किसी दूसरे संगठन में नह...

Etawah News : सीओ आयुषी सिंह ने पुलिस दल के साथ किया सड़कों पर पैदल मार्च

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा / जसवंतनगर : त्योहारों और यहाँ चल रहे रामलीला महोत्सव के मद्देनजर  क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर को स्थानीय पुलिस ने नगर की सड़कों और बाजार में पैदल मार्च कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया साथ ही पैदल मार्च के दौरान यहां बाजार में खरीदारी करने आई सड़क पर दिखी महिलाओं से स्वयं क्षेत्राधिकारी ने रूबरू होकर मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिला आपातकालीन सहायता नंबरों के बारे में जानकारी दी। दुकानदारों से सीधा संवाद स्थापित किया और कहा कि कहीं भी कोई संदिग्ध या अराजक प्रतीत हो तो तुरंत थाने को सूचित करें वहीं दुकानदारों से अपील की कि  आप सभी लोग सहयोग करें और किसी भी तरीके से सड़क पर अतिक्रमण न होने दें अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।वहीं यातायात नियमों का पालन न करते पाए गए वाहन चालक और वाहनों का चालान भी किया गया।पैदल मार्च में थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर संजय सिंह, इंस्पेक्टर बलरई दिवाकर सरोज, इंस्पेक्टर बढ़पुरा के के मिश्रा,उoनिo ललित चतुर्वेदी उoनिo जितेंद्र चौधरी उoनिo शिवशंकर सिंह उoनिo उमेश पटेल आदि पुलिस अध...

Etawah News : श्री हरि रिसोर्ट का भव्य शुभारंभ, बुजुर्ग सम्मान समारोह ने बढ़ाई शोभा

संवाददाता आशीष कुमार  इटावा : स्थानीय समाज के लिए खुशियों और सेवा का प्रतीक बनकर उभरे श्री हरि रिसोर्ट का भव्य शुभारंभ समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। समारोह के मुख्य अतिथि पिलुआ महावीर मंदिर के महंत हरभजन दास महाराज और केदारेश्वर मंदिर के महंत विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों संतों ने समाजसेवा और धार्मिक मूल्यों को प्रोत्साहित करते हुए उपस्थित बुजुर्गों एवं गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में पूर्व फौजी राजकिशोर ने जानकारी दी कि समाज सेवा को ध्यान में रखते हुए निशुल्क मैरिज होम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसमें विवाह, जन्मदिन, रिंग सेरेमनी, मुंह दिखाई सहित अन्य धार्मिक व सामाजिक आयोजनों का आयोजन गरीब और असहाय लोगों के लिए बिना किसी शुल्क के किया जा सकेगा। लगभग 500 से 700 लोगों के बैठने की सुविधा वाले श्री हरि रिसोर्ट को स्थानीय लोग सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए आदर्श स्थल मान रहे हैं। मुख्य अतिथियों ने दूर-दराज से आए अतिथियों का फूल-मालाओं और सॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। स्थानीय...

Etawah News : विश्वप्रसिद्ध रामलीला में शूर्पणखा का नाक-कान कटना और खर-दूषण वध का मंचन

  संवाददाता आशीष कुमार  इटावा / जसवंतनगर : विश्वप्रसिद्ध मैदानी रामलीला में शूर्पणखा नाक-कान कटना एवं खर-दूषण वध की लीला का अद्भुत लीला संपादित की गयी लीला का आरंभ पंचवटी के दृश्य से हुआ, जहाँ भगवान राम, लक्ष्मण और सीता विराजमान थे। तभी रावण की बहन शूर्पणखा भगवान राम पर मोहित होकर विवाह का प्रस्ताव रखती है।  राम के मना करने पर वह लक्ष्मण से विवाह की जिद करने लगती है।बार-बार इंकार किए जाने पर शूर्पणखा सीता को अपशब्द कहती है और लक्ष्मण को रिझाने का प्रयास करती है। यह सुनकर क्रोधित लक्ष्मण अपनी कटार निकालते हैं और शूर्पणखा की नाक-कान काट देते हैं। इस प्रसंग पर मैदान गगनभेदी “जय श्रीराम” के नारों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।अपमानित शूर्पणखा अपने भाइयों खर-दूषण के पास जाकर राम-लक्ष्मण से बदला लेने की गुहार लगाती है। क्रोधित होकर खर-दूषण युद्ध के लिए पंचवटी पहुँचते हैं। दोनों ओर से बाणों की वर्षा होती है और अंततः भगवान श्रीराम अपने बाणों से खर-दूषण का वध कर देते हैं।लीला में आगे दिखाया गया कि अपमानित शूर्पणखा रोते-चिल्लाते रावण के दरबार में पहुँचकर सारी घटना सुनाती...

Etawah News : सुरक्षा सम्मान एवं जागरूकता को समर्पित मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनजागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : समाजसेवा को समर्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के सांस्कृतिक कार्यक्रम पखवाड़ा के अन्तर्गत नारी, सुरक्षा सम्मान एवं जागरूकता को समर्पित "मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनजागरूकता गोष्ठी" का आयोजन शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इण्टर कॉलेज में किया गया।  इसकार्यक्रम में बालिकाओं एवं अन्य उपस्थित सभी मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी इटावा नगर अभय नारायण राय ने कहा कि  "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता:" आज बेटियां शक्ति पुंज बनकर अपनी प्रतिभा समाज में बिखेर रही हैं।  शासन का उद्देश्य हैं कि "मातृशक्ति को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सुरक्षित एवं स्वावलंबी बनाए जाने का हर सम्भव प्रयास हो" इसी दिशा में यह आयोजन बेटियों के लिए निश्चित ही मील का पत्थर साबित हो सकता हैं। यदि बेटियां जागरूक रहते हुए, एकाग्रचित्त होकर अपनी शिक्षा गृहण करें और बिना किसी वाह्य आकर्षण में अटके, भटके अपने माता पिता के मान, सम्मान को सदैव ध्यान में रखते हुए अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल करें। "चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो" ...

Etawah News: भरत मनभावन लीला में भावुक हुए दर्शक श्रीराम की खड़ाऊ लेकर अयोध्या लौटे भरत।

आशीष कुमार इटावा :  विश्वविख्यात जसवंतनगर की मैदानी रामलीला में बुधवार देर शाम भरत मनावन लीला का भावपूर्ण मंचन हुआ। मैदान में हजारों दर्शक उपस्थित रहे।मंचन के दौरान जब भरत को ज्ञात होता है कि श्रीराम को चौदह वर्ष का वनवास मिला है और महाराज दशरथ का देहावसान हो चुका है, तो वे व्याकुल होकर वन की ओर प्रस्थान करते हैं। वहां पहुंचकर भरत श्रीराम से अयोध्या लौटने की प्रार्थना करते हैं, लेकिन श्रीराम धर्म और प्रतिज्ञा का स्मरण कराते हुए मना कर देते हैं। भावुक प्रसंग तब आया जब भरत ने श्रीराम की चरण पादुका अपने सिर पर धारण की और प्रण किया कि वे स्वयं को केवल उनका सेवक मानकर राज्य का संचालन करेंगे। इस दृश्य से पूरा मैदान भावनाओं से सराबोर हो उठा। दर्शकों की आँखें नम हो गईं और “जय श्रीराम” व “भरत जी की जय” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।लीला में राम की भूमिका अभय चौधरी, सीता की गोपाल पारासर, लक्ष्मण की गोपाल बाजपेई,भरत पार्थ अग्निहोत्री,और व्यास रामकृष्ण दुबे ने द्वारा लीला सम्पन्न कराई जा रही है श्री राम दल कार्य मे प्रण दुबे और श्रेयश मिश्रा अपनी महत्वपूर्ण समय प्रमुखता दे रहे है.

Etawah News: शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मिले टैबलेट

ब्यूरो संवाददाता  इटावा / जसवंतनगर : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बी.ए. एवं बी.एड. सत्र 2023-24 में पास छात्र/छात्राओं को प्रदेश सरकार की डिजिशक्ति योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत् युवाओं के तकनीकि कौशन विकास हेतु स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण अभियान के तहत टैबलेट वितरित किए गए।  कार्यक्रम का शुभारम्भ शिवपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव उर्फ सोनू यादव जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के डिजिशक्ति प्रोग्राम के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि, यह टेबलेट आपके जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस है जिसकी सहायता से आप पढाई के साथ रोजगार की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है और देश दुनिया की तकनीकी की सूचनाएं घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक वस्तु का उपयोग दुरूप्रयोग भी होता है अतः यह आप पर निर्भर है कि आप इस टैबलेट का क्या और कितना उपयोग अपने भविष्य निर्माण में करेंगे। कालेज के 80 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। ...

Etawah News: प्रात काल उठ के रघुनाथा, मातु पिता गुरु नावहिं माथा

ब्यू रो संवाददाता  इटावा : स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत बनाने को संकल्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के सांस्कृतिक कार्यक्रम पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज गाड़ीपुरा स्थित सी. डी. पब्लिक स्कूल पर नन्हें मुन्ने बच्चों के मध्य काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं हस्तशिल्प कला में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त कवियित्री मीरा पोरवाल ने विद्यार्थियों के काव्य, गीतों की प्रशंसा करते हुए उन्हें रामचरित मानस की चौपाई  "प्रात काल उठ के रघुनाथा, मातु पिता गुरु नावहिं माथा" का अर्थ समझाया और इसे कंठस्थ कर अपने जीवन में आत्मसात करने की उनको सीख सिखाई। विशिष्ट अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने परिषद सदस्यों के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनसे आग्रह किया कि विद्यालय में समय - समय पर अवश्य ही इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराते रहें ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। आज आयोजित हुई इस काव्य पाठ प्रतियोगिता में सूर्यांश को प्रथम, शिवमोहन को द्वितीय, अफान को तृतीय स्थान मिला एवं स...

Etawah News : स्वदेशी के समर्थन में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इटावा के जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद अग्रवाल, जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैंड तिराहे पर युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास शाक्य के प्रतिष्ठान पर स्वदेशी और एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने इस पक्ष में अपने हस्ताक्षर किये। जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन कहा मौजूदा परिस्थितियों में देशवासियों को ताकतवर बनाने के लिए अमेरिका और चीन के उत्पादों को टक्कर देने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करना पड़ेगा हस्ताक्षर अभियान में व्यापारियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए हस्ताक्षर किए जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० हरिशंकर पटेल ने स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ का लोगों को संकल्प दिलाया। जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा यह अभियान राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री संदीप बंसल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है व्यापार मंडल जनपद के प्रत्येक कस्बा एवं बाजारों में यह अभियान निरंतर चला कर लोगों को जागर...

Etawah News : डॉ शिव गौर के क्लीनिक पर लगाया गलत इंजेक्शन, महिला की मौत

सवाददाता आशीष कुमार  जसवंतनगर/इटावा : डॉक्टर शिव गौर के क्लीनिक पर रविवार को एक महिला की इलाज के दौरान हुई मौत से हड़कंप मच गया। एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के ग्राम खेरियाब निवासी रंजना (42) पत्नी सुनील कुमार अपने बीमार भाई को देखने मायके ग्राम केस्त आई थीं, जहां अचानक उनकी मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार, रविवार शाम रंजना अपने पति संग मायके आ रही थीं। रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गड्ढे में बाइक फिसलने से वे घायल हो गईं। चोट लगने के बाद उपचार के लिए नगर स्थित डॉ शिव गौर के क्लीनिक पर पहुंचीं। वहां मरहम-पट्टी के दौरान जैसे ही इंजेक्शन लगाया गया,वो अचानक जमीन पर गिर गईं। डॉ शिव गौर और उसके दबंग स्टाफ ने महिला के साथ आए लोगों को डरा धमकाकर वहां से भगा दिया और कहा कि अगर डॉक्टर साहब का नाम लिया तो जान से मार देगे। डरे सहमे घरवाले उस महिला को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर ले गए ।जहां सीएचसी में तैनात डॉ. विकास अग्निहोत्री ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।   घटना की सूचना अस्पताल से मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टम...

Etawah News: नगर में धूम धाम से निकाली गयी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात।

आशीष कुमार इटावा  जसवंतनगर श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य बारात रविवार देर शाम निकाली गई। जिसका मुख्य अतिथि सपा महासचिव शिवपाल यादव के सुपुत्र एवं सांसद आदित्य यादव द्वारा प्रथम आरती कर प्रारंभ किया गया, रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने अंकुर यादव का तिलक लगाकर पटका डालकर स्वागत किया, विश्व प्रसिद्ध रामलीला मैदान से प्रारम्भ हुई श्री राम जी की बारात जीजीआईसी, बस स्टैंड चौराहा, छोटा चौराहा व नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बलैया मठ पर आकर सम्पन्न हुई, बारात में शामिल सैकड़ों लोग गाजे-बाजे के साथ जहां नाचते थिरकते रहें तो जमकर जयकारे भी लगाए गए। जगह जगह भक्तगणों ने रथ रोककर प्रभु श्रीराम की आरती के साथ पुष्पवर्षा की। एक रथ पर भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न, एक रथ पर दशरत विश्वामित्र,वसिष्ठ थे बरात मे बिहारी जी की झाकी,शंकर जी की झाकी,मेरा नाम जोकर का रोड शो,बग्गी पर सवार मा दुर्गा की झांकी,काली अखाड़ा,राधा कृष्ण रोड शो लगभग दर्जन भर झांकिया रही। घोड़ा बैंड सहित 5 बैंड से अनोखी राम जी की बारात निकाली गयी जसवंतनगर में विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ने वाल...

Etawah News: लायंस क्लब ने आयोजित किया रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

ब्यूरो संवाददाता  संवाददाता आशीष कुमार इटावा  रविवार को नगर स्थित एक मैरिज होम में लायंस क्लब संस्था की ओर से भव्य रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों एवं नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 16 यूनिट रक्तदान किया गया, वहीं 50 से अधिक लायंस सदस्यों का पंजीकरण भी हुआ।शिविर का संचालन आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय सैफई ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ. आदित्य शिवहरे, डॉ. अनिकेत, डॉ. राकेश मीणा, नर्सिंग अधिकारी प्रेमलाल, दीपक, देवेश, रामस्वरूप, काउंसलर प्रियंका, कपिल दुबे व सुशांत सक्रिय रूप से मौजूद रहे और रक्तदान की पूरी प्रक्रिया का सफलतापूर्वक संचालन किया।  कार्यक्रम में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसमें बीपी, शुगर, वजन, ऑर्थोपेडिक, जनरल फिजिशियन व कार्डियोलॉजी संबंधी जांचें की गईं। 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।डॉक्टरों ने गंभीर रोगियों को विशेष परामर्श दिया और आवश्यक इलाज कराने की सलाह भी दी।टीम ने PFT (फेफड़ों की जांच), BMD (हड्डिय...

Etawah News: नगर पालिका ईओ श्याम बचन सरोज ने सुनीं जनता की समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

संवाददाता: मनोज कुमार  जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर के मोहल्ला सिसहाट के वार्ड 1 और 20  में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान दोनों वार्ड के सभासद शोभा देवी और गीता देवी समेत के राम खिलाडी और सुनील कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान वार्डवासियों ने नालियों की सफाई और समय पर कूड़ा न उठाए जाने को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं। अधिशासी अधिकारी ने मौके पर ही कर्मचारियों को समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में सफाई इंचार्ज लाल कुमार, बरिष्ठ लिपिक नवनीत कुमार और अन्य पालिका कर्मचारी आदि लोग उपस्थित थे।

Etawah News : भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम पखवाड़ा आयोजित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : भारतविकास परिषद इटावा तुलसी के सांस्कृतिक कार्यक्रम पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज स्वच्छता एवं दीपावली पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रामलीला रोड स्थित बी.एम. पब्लिक स्कूल पर किया गया। इस अवसर पर पांचाल प्रान्त के गतिविधि संयोजक संस्कार के. के. त्रिपाठी ने विद्यार्थियों की बनाई चित्रकला की प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटे छोटे बच्चों में स्वच्छता की आदत बचपन से ही संस्कारों के माध्यम से उनके जीवन में शामिल हो सके इसी उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन भारत विकास परिषद समय समय पर कराती हैं। विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमारी ने कहा कि बच्चे हमें जो भी करते देखते हैं उसी से वह प्रेरित होते हैं इसलिए हमें कोई भी ऐसा काम जिसके लिए हमारी आत्मा अनुमति नहीं देती हरगिज नहीं करना चाहिए। इस प्रतियोगिता के अवसर पर तुलसी शाखा के समाजसेवी कार्यों से प्रभावित होकर अनीता वर्मा ने तुलसी शाखा में सदस्यता गृहण करने की इच्छा व्यक्त की उन्हें मुख्य अतिथि ने सदस्यता गृहण कराई और उनका सभी ने स्वागत किया। आज आयोजित प्रतियोगिता में काव्या...

Etawah News : विश्व प्रसिद्ध रामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी संग बैठक संपन्न।

ब्यूरो संवाददाता  संवाददाता आशीष कुमार   इटावा / जसवंतनगर आगामी विश्व प्रसिद्ध रामलीला महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को लंका भवन स्थित मंच पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एडीएम अभिनव रंजन, एसपी सिटी अभिनव त्रिपाठी, एसडीएम कुमार सत्यमजीत, सीओ आयुषी सिंह, थाना प्रभारी संजय सिंह, एसडीओ आनंदपाल सिंह और जेई कौशल पांडे सहित कई पलिका अध्यक्ष सत्य नारायण शंख बार प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में रामलीला समिति के अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, उपप्रबंधक ठाकुर राजेंद्र सिंह गौर सहित समिति के पदाधिकारीगण, व्यापारी प्रतिनिधि और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। रामलीला मंचन की रूपरेखा, कलाकारों की तैयारी, झांकियों और धार्मिक कार्यक्रमों के क्रम निर्धारण पर विस्तार से चर्चा हुई।मंच सज्जा, ध्वनि व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और दर्शकों के बैठने की सुविधाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका को समय रहते मैदान की साफ-सफाई और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश मिले। एसडीएम कुमार सत्यमजीत ने निर्देश दिया कि पुलिस विभाग र...

Etawah News : भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कस्वे मे भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।

ब्यूरो संवाददाता  संवाददाता आशीष कुमार   इटावा/जसवतंनगर : भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर कस्वे मे भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा धार्मिक झांकिया शामिल रही शोभायात्रा का शुभारम्भ हिंदू सेवा समिति अध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा व भानु विश्वकर्मा औरैया ने फीता काटकर व भगवान विश्वकर्मा जी की प्रथम आरती शेषबिंदु शर्मा ,समिति के संरक्षक जलधारी लाल ओझा व अध्यक्ष सुमित अज्जू शर्मा ने की । बुधवार की शाम विश्वकर्मा शोभायात्रा रामलीला तिराहे के समीप से प्रारम्भ हुई वैण्ड वाजो से सुसज्जित इस शोभायात्रा मे दर्जन भर से अधिक मनमोहक धार्मिक झांकिया थी इन झांकियो मे भगवान श्री बिश्वकर्मा झाकि, राधा कृष्ण की झाकि, गणेश रथ, शंकर पार्वती की झांकी, वीणा वादिनी सरस्वती झांकी नंदी झांकी बैंड बाजा आदि थी सबसे अंत मे भगवान विश्वकर्मा की झांकी थी इस झांकी के साथ चल रहा वैण्ड धार्मिक धुन व भजन गाता हुआ चल रहा था इस दौरान कई युवक भी नृत्य करते हुये चल रहे थे यह शोभायात्रा वस स्टेण्ड चौराहा होते हुये पालिका वाजार, श्री कृष्ण वाजार, वडा चौराहा, सदर वाजार , छोटा चौराहा, सिरस...

Etawah News : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 74वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, इटावा में किया गया। इस अवसर को यादगार और प्रेरणादायक बनाने के उद्देश्य से शिविर को “जनसेवा ही जन्मदिन का सबसे बड़ा उत्सव” की भावना के साथ जोड़ा गया। शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य/उप निदेशक प्रेम पाल सिंह (P.E.S.) ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है, जो न केवल जीवन बचाता है बल्कि समाज में मानवता और करुणा की भावना को भी सशक्त करता है। उन्होंने उपस्थित टीम और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए इसे एक सराहनीय प्रयास बताया। इस शिविर में सैफ़ई मेडिकल विश्वविधालय के चिकित्सक, तकनीकी अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ तथा विद्यार्थी सक्रिय रूप से शामिल हुए। प्रमुख रूप से डॉ0 आदित्य शिवहरे, डॉ0 अनिकेत सचान, डॉ0 राकेश कुमार मीणा, टेक्निकल ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर मारूफ एवं मुकेश चाहर, ब्लड बैंक काउंसलर प्रि...

Etawah News: अल्हाना को मिला प्रोफेसर जादौन सिंह स्मृति स्वर्ण पदक

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के वर्ष 2025 के दीक्षांत समारोह में 17 सितंबर को के.के.डिग्री कॉलेज इटावा के प्रोफेसर रहे जादौन सिंह की स्मृति में रसायन विज्ञान में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोफेसर जादौन सिंह स्मृति स्वर्ण पदक राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने पी.पी.एन. कॉलेज कानपुर की छात्रा अल्हाना को प्रदान किया। अल्हाना ने एमएससी में विश्वविद्यालय परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।यह पुरस्कार विश्वविद्यालय में अकार्बनिक रसायन विज्ञान के स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने लिए प्रदान किया जाता है। प्रोफेसर जादौन सिंह इटावा के कर्म क्षेत्र महाविद्यालय में रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष थे।एक शिक्षाविद और समाज सुधारक के रूप में वह आजीवन सक्रिय रहे,उनकी स्मृति में दिया जाने वाला यह स्वर्ण पदक विद्यार्थियों को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता है।  इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक,उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी एवं पी.पी.एन. कालेज कानपुर के प्राचा...

Etawah News: थाने स्तर पर व्यापारियों के साथ हो नियमित बैठक

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी सिटी मजिस्ट्रेट,सी.ओ. सिटी अभय नारायण राय नगर पालिका के अधिकारी, यातायात प्रभारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल( बंसल गुठ) के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा थाने स्तर पर व्यापारियों के साथ नियमित बैठक हो और व्यापारियों के साथ अत्यंत सम्मान जनक व्यवहार किया जाए।  जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा भरथना चौराहे से भरथना रोड पर सड़क एवं नाली पर अस्थाई अतिक्रमण किया हुआ है इसको हटाया जाए  युवा जिला महामंत्री रंजीत कुशवाहा ने कहा कबीरगंज बाजार की सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं और गिट्टी पड़ी है इसकी मरम्मत करायी जाये।  महिला जिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा ने कहा रोडवेज की बसों को दुकानों के सामने खड़ी ना की जाए जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है रोडवेज परिसर से ही सवारियों को बैठाया जाए है। महिला जिला महामंत्री वर्षा दुबे ने कहा न...

Etawah News: सांस्कृतिक कार्यक्रम पखवाड़ा रामचरित मानस की दोहा, चौपाई गायन प्रतियोगिता हुई आयोजित

ब्यूरो संवाददाता  इटावा: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विदिशा शुक्ला वस्तु एवं सेवा कर "जीएसटी" की सहायक आयुक्त ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज समाज की युवा पीढ़ी को रामचरित मानस को सिर्फ प्रतिदिन पढ़ना ही नहीं बल्कि उसे जीवन में उतारने की भी महती आवश्यकता हैं।  विशेष अतिथि शोभाराम तिवारी ने कहा कि परिषद द्वारा इनमें संस्कारों के जो बीज आज रोपित किए जा रहे है वह निश्चय ही भविष्य में एक अच्छे नागरिक बनकर इस राष्ट्र का गौरव बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। इस दोहा,चौपाई गायन प्रतियोगिता में विद्यालय के असंख्य विद्यार्थी सम्मिलित रहे, जिसमें प्रथम पुरस्कार सिद्धार्थ, द्वितीय शाश्वती, तृतीय शिखा को एवं सांत्वना सुप्रिया, संस्कार और हर्षिता को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए। निर्णायक की भूमिका आशा अग्निहोत्री एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन नीलिमा चौधरी द्वारा किया गया। समापन अवसर पर आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक कराने में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष मौसमी पाल, संगीता सिंह, अशोक अग्निहोत्री, अरुण कुमार, नील...

Etawah News: भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक सम्पन्न हुई ।

संवाददाता आशीष कुमार इटावा  ब्लाक जसवन्त नगर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें ब्लाक के अन्दर आने वाली समस्याओं के बारे में सभी किसानों ने समस्याओ को अवगत कराया ततपश्चात उन समस्याओं को खण्ड विकास अधिकारी को संयुक्त रूप से सभी पदाधिकारियों ने सौपा   पिछली ट्रेक्टर रैली में आये किसानों को ट्रेक्टर प्रमाढ़ पत्र दिये शामिल नेताओं में सर्व श्री संजीव यादव किसान जिला बरिस्ट उपाध्यक्ष डॉ सुनील यादब तहसील अध्यक्ष रामौतार यादव व्लाक अध्यक्ष शिव कुमार यादव तहसील उपाध्यक्ष मनोज यादव एवं महासचिव मुंनेश जी जिला उपाध्यक्ष पवन जी युवा जिला अध्यक्ष शेलम सिंह नगर अध्यक्ष जोजी यादव ब्लाक सचिव कर्मवीर सिंह महिला नेत्री श्यामा यादवग्याप्रसाद यादव आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Etawah News: कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भाजपा और कांग्रेस नेताओं में हुआ पथराव

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज़ भाजपा के विरोध प्रदर्शन जुलूस पर कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा विधायक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पथराव, बवाल के बाद जमकर चले दोनों पार्टियों के बीच पत्थर, भाजपा सदर विधायक हुई चोटिल। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां पर बिहार में अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने सोमवार को पहुंचे भाजपाइयों पर कांग्रेसियों ने अपने कार्यालय से पथराव कर दिया। जिसके बाद भगदड़ मच गई। खबर मिलते ही शासन के आला अधिकारी ए.डी.एम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एस.पी.सिटी अभयनाथ त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। बवाल के दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया के कंधे में और भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता की टांग में पत्थर लगा। एक दर्जन भाजपाइयों के भी पत्थर लगे। पथराव से गुस्साए भाजपाई नगर पालिका चौराहे पर धरने पर बैठ गए और कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे।  हंगामे के बीच अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श...